Monsoon Fashion: बरसात का मौसम जितना सुकून देने वाला होता है, उतनी ही परेशानी भी ले कर आता है. स्टाइलिश दिखने की चाहत में गीले कपड़े, फिसलन भरी सड़कें और छतरी संभालने की मशक्कत के बीच भी फैशनेबल दिखना एक चुनौती से कम नहीं. लेकिन कुछ वाटरफ्रूफ फैशन ऐक्सैसरीज ऐसी हैं, जो न केवल आप को बारिश से बचाएंगी बल्कि आप को स्टाइलिश लुक भी देंगी.

आइए, जानते हैं ऐसी ही कुछ जरूरी और ट्रैंडी ऐक्सैसरीज के बारे में:

वाटरप्रूफ जैकेट्स और रेनकोट्स

अब रेनकोट्स का मतलब केवल प्लास्टिक की सादी परतें नहीं रह गया है. आजकल मार्केट में ट्रैंडी, हलकी और रंगबिरंगी वाटरप्रूफ जैकेट्स उपलब्ध हैं, जो आप को बारिश से बचाती हैं और फैशन स्टेटमैंट भी बनती हैं.

ट्रांसपेरैंट या प्रिंटेड अंब्रेला

छाते अब स्टाइल ऐक्सप्रैशन का हिस्सा बन चुके हैं. फूलों वाले प्रिंट, पोल्का डौट्स या ट्रांसपेरैंट अंब्रेला आप के लुक में चार चांद लगा सकता है. इसे अपने आउटफिट के साथ मैच कर के पहन लेना एक नया ट्रैंड बन गया है.

वाटरप्रूफ बैग्स और बैकपैक्स

चाहे औफिस जा रही हों या कालेज, आप का बैग अगर वाटरप्रूफ नहीं है तो बारिश में आप की सारी चीजें खराब हो सकती हैं. इसीलिए अब ऐसे बैग्स का चलन है जो वाटरप्रूफ भी हैं और डिजाइनर भी. इन पर रंगीन जिप, लैदर फिनिश और क्वर्की प्रिंट इन्हें खास बनाते हैं.

रबड़ गमबूट्स और वाटरप्रूफ फुटवियर

बारिश में स्लिपर पहनना परेशानी का सबब बन सकता है, ऐसे में रबड़ गमबूट्स या वाटरपू्रफ सैंडल्स बहुत उपयोगी होते हैं. आजकल फ्लोरल प्रिंटेड, ट्रांसपेरैंट और नेऔन रंगों में ये बूट्स आ रहे हैं जो बेहद आकर्षक लगते हैं.

वाटरप्रूफ स्मार्ट वाच और ऐक्सैसरीज

जो लोग टेक सेवी हैं, उन के लिए वाटरप्रूफ स्मार्ट वाच एक बैस्ट चौइस है. इस के अलावा रबड़ या सिलिकौन ब्रेसलेट, वाटरप्रूफ हेयरबैंड्स और क्लिप्स भी बरसात में स्टाइल को बरकरार रखते हैं.

वाटर रिजिस्टैंट मेकअप

अगर आप बरसात में खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो वाटरप्रूफ मेकअप प्रोडक्ट्स जैसे मसकारा, काजल और लिपस्टिक का उपयोग करें. ये बहते नहीं हैं और लंबे समय तक टिकते हैं.  Monsoon Fashion

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...