आप रोजाना कितने काम करती हैं. सुबह सबसे पहले उठती हैं और रात को सबको सुलाकर ही सोती हैं. सारा दिन दूसरों की जिन्दगी को आसान बनाने और संवारने में बिता देती हैं. जब भी खुद की बात आए तो कोई न कोई बहाना और फिर दोबारा बस दूसरों के लिए ही जीना. आपके रोजमर्रा के कामकाज को आसान करने के लिए बहुत सारी मशीनें हैं. वाशिंग मशीन से पूरे घर के कपड़ों को धोना काफी आसान हो जाता है. पर क्या आप जानती हैं कि वाशिंग मशीन में कपड़ों के अलावा भी बहुत कुछ धोया जा सकता है.

इन चीजों को भी धो सकते हैं वाशिंग मशीन में-

1. स्नीकर्स

स्नीकर्स पहनने में आरामदायक होने के साथ ही ट्रेंडी लुक भी देते हैं. रनिंग शूज तो हमारी जिन्दगी का जरूरी हिस्सा हैं. पर स्नीकर्स और रनिंग शूज को साफ करने में काफी मेहनत लगती है. अगर स्नीकर्स व्हाइट हो तो डबल मेहनत लगती है. पर आप अपने स्नीकर्स और रनिंग शूज को वाशिंग मशीन में भी धो सकती हैं. स्नीकर्स और शूज के लेस और सोल को हटा दें. अब इन्हें, टावल और रैग्स के साथ वाशिंग मशीन में डाल दें. स्नीकर्स को ड्रायर में नहीं बल्कि हवा में ही सुखाएं.

2. लंच बॉक्स

लंच बॉक्स को आप हाथों से या फिर डिशवाशर में धोती होंगी. लंच बॉक्स पर रोजाना क्या कुछ नहीं बीतता. पर आप वाशिंग मशीन में भी इन्हें आसानी से धो सकती हैं. लंच बॉक्स को टावल के साथ ही कोल्ड वाटर साइकल में डालें. लंच बॉक्स को भी ड्रायर में न सुखाएं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...