गर्मियों का मौसम शुरू होते ही मच्छरों की भिन-भिन भी शुरू हो जाती है और बरसात के मौसम में तो इनकी तादात बहुत ज्यादा बढ़ जाती है. शाम होते ही मच्छरों का आतंक सबकी परेशानी का सबब बनने लगता है. इन्हें भगाने के लिए कहीं नीम की पत्तियां सुलगायी जाती हैं, कहीं हिट मारी जाती है तो कहीं मस्कीटो कौयल जलाये जाते हैं. सरकार भी मच्छरों से शहर को निजात दिलाने के लिए तमाम उपक्रम करती है. गली गली मच्छर मार दवा का छिड़काव या धुएं वाली गाड़ी दौड़ायी जाती है, नालियां, गड्ढे और जलभराव की जगहें साफ करवायी जाती हैं. मगर फिर भी मच्छरों का आतंक कम नहीं होता. मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से लोग परेशान रहते हैं.

कछुआछाप, हिट या औलआउट जैसे प्रौडक्ट आपके बच्चों की सेहत के लिए कितने सुरक्षित हैं, यह कहा नहीं जा सकता. घर के अन्दर हर वक्त इनको जलाये रखना भी सम्भव नहीं है. पर टेंशन न लें. अगर आप अपने घर को मच्छरों के प्रकोप से बचाये रखना चाहते हैं तो बस कुछ पौधे खरीद लाएं और अपनी बालकनी, आंगन, बगीचे और ड्राइंग रूम को इन पौधों से सजा दें. देखिएगा कि किस चमत्कारी ढंग से मच्छर-मक्खी आपके घर से छूमंतर हो जाते हैं. यह पौधे न सिर्फ आपके घर में मच्छरों की एंट्री को रोकेंगे, बल्कि इनसे फैलने वाली बीमारियों से भी आपके परिवार को बचाये रखेंगे. आइये जानते हैं इन जादुई खुशबूदार पौधों के बारे में.

1. जड़ी-बूटी है लेमन ग्रास

lemon-grass

लेमन ग्रास एक जड़ी-बूटी है जिसका वैज्ञानिक नाम सिम्बेपोगोन साइट्रेटस है. इसमें मौजूद नींबू की सुगन्ध के कारण इसका व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है. यह एक बारहमासी घास है जो भारत और एशिया के उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में पैदा होती है. हर घर में लेमन ग्रास का इस्तेमाल उसकी सुगंध की वजह से किया जाता है. इसको चाय के रूप में खूब पीते हैं. गौरतलब है कि लेमन ग्रास के पौधे का इस्तेमाल खुशबू के साथ मच्छर भगानेवाली कई दवाओं में भी किया जाता है. इसकी मनमोहक और ताजगीभरी खुशबू एक तरफ जहां तनाव दूर कर आपके मूड को फ्रेश करने का काम करती है, वहीं मच्छर इसकी खुशबू से दूर भागते हैं. तो आज ही लेमन ग्रास का पौधा अपने घर की बालकनी और ड्राइंगरूम में लाकर रख दीजिए और देखिये कैसे मच्छर आपके घर में झांकने से भी डरेंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...