वैलेंटाइन वीक आने ही वाला है. ऐसे में कोई अपनी पार्टनर को बेस्ट गिफ्ट देने की तैयारी में है , तो कोई अपने दिल में बस जाने वाली को प्रपोज करने की तैयारी में. सब अपने अपने तरीके से वैलेंटाइन वीक व वैलेंटाइन डे को यादगार बनाना चाहते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने प्यार का इजहार करने के लिए इन 5 तरीकों को अपनाने की सोच रहे हैं तो जरा संभल जाएं , वरना बात बनने की जगह बिगड़ भी सकती हैं. तो आइए जानते हैं -

प्रपोज मिस्टेक 1 - फ्रेंड के सामने करें प्रपोज 

अकसर हम खुद को ज्यादा बोल्ड दिखाने या फिर फ्रेंड के सामने ज्यादा टशन दिखाने के चक्कर में अकसर लड़की को दोस्त के सामने प्रपोज करने की भूल कर बैठते हैं , जो लड़की को गवारा नहीं होता. उसे लगता है कि जिसमें अकेले अपने प्यार का इजहार करने की हिम्मत नहीं है वह प्यार क्या करेगा. साथ ही अगर लड़की ज्यादा शर्मीली टाइप की है तो वह चाहा कर भी आपके इस प्रपोजल को हां में मंजूरी नहीं देगी. इसलिए उसे दोस्त के सामने नहीं बल्कि अकेले में प्रपोज करें. ताकि आप दोनों अपने मन की कह सके और आपको पोजिटिव जवाब मिलने के ज्यादा चांसेस हो.

प्रपोज मिस्टेक 2  -  सिर्फ गिफ्ट्स से करें इंप्रेस 

भले ही लड़कियां गिफ्ट्स की दीवानी होती हैं , लेकिन हर बात को गिफ्ट से आंककर उसके मतलब को खत्म करना ठीक नहीं होता. इससे हो सकता है कि आप उससे सच्चा प्यार करते हो, लेकिन वह गिफ्ट के लालच में आकर आपके सामने हां तो कर दे , लेकिन उसके दिल में आपके लिए कुछ भी न हो. या फिर हो सकता है कि गिफ्ट से प्रपोज करने का तरीका उसे पसंद ही न आए और वह आपको न कह दे. क्योंकि इससे उसे आपके पैसों की या फिर लालच का आभास होता हो. इसलिए प्यार का इजहार जब भी करें तो उसमें सच्चे भाव के साथ आपके मन में उसके लिए क्या फीलिंग्स हैं ये भी अच्छे से व्यक्त करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...