आमतौर पर देखा गया है कि लड़कियां और महिलाएं अपनी क्लोज फ्रैंड के समक्ष खुली किताब की भांति पेश आती हैं. यानी अपनी निजी, गोपनीय बातें तक उन के साथ शेयर करती हैं. फ्रैंड चाहे कितनी ही करीब हो, कुछ बातें ऐसी हैं जो उन्हें भी नहीं बतानी चाहिए.

अपनी फ्रैंड के साथ आप खूब हंसीठिठोली करें, बतियाएं, लेकिन यह बात सदैव ध्यान रखें कि अपनी निजी जिंदगी के पन्ने खासकर सैक्सलाइफ उस के सामने उजागर न करें. माना कि आज वह आप की खास सहेली है लेकिन हो सकता है कल किसी कारण से आप की दोस्ती में दरार आ जाए, सहेली सहेली ही न रहे. ऐसे में वह आप की निजी और गोपनीय बातों का गलत फायदा उठा सकती है.

लड़कियां अपनी सहेली को अपने बौयफ्रैंड से जुड़ी हर बात बताती हैं, उन के और अपने संबंधों के बारे में पलपल की जानकारी उसे देती हैं. यहां तक तो ठीक है लेकिन शादी से पहले बौयफ्रैंड के साथ यौनसंबंध रखने की बात बताना क्या जरूरी है? किसी कारण से यदि उस लड़के से शादी नहीं हुई तो इस बात को ले कर वह आप की बदनामी भी कर सकती है. कुछ लड़कियां तो अपने और अपने बौयफ्रैंड के अति निजी और इंटीमेट क्षणों के फोटोग्राफ्स या वीडियो भी अपनी खास सहेली को भेजती हैं. ऐसा कर के वे अपने पैरों पर खुद ही कुल्हाड़ी मारती हैं.

खुल कर चर्चा न करें

विवाहित महिलाओं की भी कोई न कोई ऐसी सहेली अवश्य होती है, जिस के साथ वे सबकुछ सा झा करती हैं. कई बार यही सहेली पीठ पीछे आप को हंसी का पात्र या आप का मजाक बनाती है. अपनी घरगृहस्थी की सामान्य बातें बताने में कोई हर्ज नहीं है, लेकिन निहायत व्यक्तिगत, गोपनीय खासकर पतिपत्नी के यौनसंबंधों की खुल कर चर्चा करना ठीक नहीं है. यह आप के और आप के पति के बीच निजता का उल्लंघन है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...