दोस्ती नाम है सुख-दुख की कहानी का, दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का, ये कोई पल भर की जान पहचान नहीं. दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का. जी हां, दोस्ती एक एसा रिश्ता है जो हम अपने आप से बनाते है. मां-बाप,भाई-बहन, जैसे रिश्ते हमे जन्म से ही मिल जाते है पर दोस्ती एकमात्र ऐसा रिश्ता है जो बिना किसी शर्त या बिना किसी स्वार्थ के बनाया जाता है शायद तभी दोस्ती के रिश्ते को दिल का रिश्ता बताया जाता है. हम अपने दोस्तों से हर तरह की बात कर अपना मन हल्का कर लेते है जो हम कभी-कभी अपने घरवालो से भी नही कर पाते.

अगस्त महीना शुरू होने से पहले ही हम सब के दिल मे एक अलग सी खुशी जाग उठती है और वो खुशी अगस्त महीना के आने वाले पहले इतवार की होती है. हर साल अगस्त महीने के पहले इतवार को फ्रेंडशिप-डे मनाया जाता है. चाहे आम इंसान हो या बौलीवुड सेलेब्स, हर किसी का कोई न कोई एसा दोस्त जरूर होता है जिस पर वे बेइंतहा विश्वास और प्यार करता है.

ये भी पढ़ें- Friendship Day Selfie: तेरे जैसा यार कहां

नैना सूदान (दिल्ली)

स्कूल जाने वाले छात्र फ्रेंडशिप-डे पर एक दूसरे को बडे मन से फ्रेंडशिप बैंड पहना कर अपनी दोस्ती ओर गहरी करते है तो वही दूसरी तरफ जो अपने दोस्तो से नही मिल पाते वे इस दिन अपने दोस्तो को फोन कर एक दूसरे का हाल चाल पूछ फ्रेंडशिप-डे विश कर देते है. कुछ लोग इस दिन का आनंद अपने दोस्तो के साथ पार्टी कर के भी उठाते है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...