हर कोई चाहता है कि कोई लड़का या लड़की उसे चाहने वाला हो और उसे प्रपोज करें. हालांकि लड़कियां प्रपोज करने में पीछे रहती हैं, लेकिन लड़के किसी भी खूबसूरत लड़की को प्रपोज करने में आगे रहते हैं. और यह लड़कियों के लिए समस्या का कारण बनती हैं क्योंकि इस सिचुएशन को संभाल पाना कोई आसान काम नहीं होता हैं.

ऐसे में लड़कियां इस बात को वहीं खतम करने और प्रपोजल को टालने के लिए कुछ बहानों का सहारा लेती हैं. आज हम आपको लड़कियों के उन्हीं बहानों के बारे में बताने जा रहे हैं.

तुम मेरे भाई जैसे हो

लड़की अगर लड़के को पसंद नहीं करती तो वह बहाना बनाती है कि मै तो तुम्हें भाई समझती हूं. मैंने तुम्हें कभी इस नजर से नहीं देखा. यह सुनकर लड़की आगे कुछ कहने की हिम्मत नहीं रखता और लड़की का काम भी बन जाता है.

मैं पहले से ही कमिटेड हूं

लड़के से पीछा छुड़ाने के लिए लड़की को जब कोई आसान रास्ता नहीं मिलता तो वह बहाना लगाती है कि मैं पहले से ही कमिडेट हूं. इस तरह लड़के की उसमें दिलचस्पी खत्म हो जाती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...