कोरोना काल के बाद से बच्चों से कुछ हद तक दूर रहने वाला इंटरनेट अब उनकी जरूरत बन गया है. आज उनकी एकेडमिक क्लास से लेकर समर कैम्प और हॉबी क्लासेज सभी ऑनलाइन ही हो रहीं हैं ऐसे में अब इंटरनेट, लेपटॉप और मोबाइल उनकी जिंदगी का एक आवश्यक हिस्सा बन चुका है. यूं तो तकनीक के मामले में बच्चे बड़ो से काफी आगे होते हैं परन्तु इंटरनेट के खतरों और उसे यूज करते समय बरतने वाली सावधानियों से वे अनजान रहते हैं इसलिए उन्हें इंटरनेट एटिकेट्स का बताया जाना अत्यंत आवश्यक है-

-बच्चों के द्वारा प्रयोग में लाये जा रहे गजेट्स में पेरेंटल फीचर का उपयोग अवश्य करें  ताकि एडल्ट कंटेंट से वे बचे रहें.

-उन्हें बताएं कि नेट पर किसी से भी घर का पता, मोबाइल नम्बर, ईमेल एड्रेस तथा व्यक्तिगत जानकारी  न शेयर करें.

-गेम खेलते समय आने वाले पॉप अप, एड या साइट पर क्लिक न करें.

ये भी पढें- जानें रिटायरमेंट के लिए उम्र के किस पड़ाव पर करनी चाहिए सेविंग

-स्क्रीन पर दिखने वाले किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करने के स्थान पर केवल परिचित लोगों को ही कॉन्टेक्ट करें.

-किसी भी प्रकार की सेल्फी आदि को पोस्ट न करें क्योंकि आजकल नेट से किसी भी फोटो को लेकर उसका दुरुपयोग किया जाना कठिन कार्य नहीं है.

-अक्सर अभिभावक स्वयम तो टी वी और मोबाइल में लगे रहते हैं परन्तु बच्चों से उनसे दूर रहने को कहते हैं इसके स्थान पर खुद को भी स्क्रीन से दूर रखकर उनके साथ समय व्यतीत करें.

-ऑनलाइन क्लास के समय बच्चों से अटेंटिव और प्रजेंटबल रहने को कहें क्योंकि आगे आने वाले समय में अधिकांश कार्य ऑनलाइन ही होंगे इसलिए उनमें अभी से इसकी आदत डाल दें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...