“love is in the air “ और हो भी क्यों न ,valentine day जो करीब आ रहा है.valentine day के बारे में तो हम  सब जानते ही है लेकिन उससे पहले सेलिब्रेट किये जाने वाले valentine week के बारे में कुछ ही लोग जानते है.

valentine week की शुरुवात 7 february से होती है और 13 february को kiss day के साथ valentine week ख़त्म हो जाता है.तो आइये जानते हैं की valentine week  का ये  स्पेशल दिन कौन सा है और ये कैसे सेलिब्रेट किया जाता  हैं.

Rose Day

वैलेंटाइन week , 7 february को rose day के साथ शुरू होता है .उस दिन lovers एक दूसरे को rose गिफ्ट करते है .अगर आज के दिन आप किसी को rose यानि गुलाब देने जा रहे है तो ये ध्यान रखे की हर गुलाब का अपने अलग-अलग रंग के साथ अपना अलग-अलग मतलब भी होता है .

yellow rose –yellow rose का मतलब है ‘you are my best friend ‘.

white rose – white rose का मतलब है ‘i am sorry ‘.

pink rose –pink rose का मतलब है ‘i like you ‘.

red rose –और अगर आप किसी को red rose देते है तो उसका मतलब है की आप उससे कह रहे हैं ‘i love you’.

अब तो आप समझ गए होंगे की valentine week का फर्स्ट day ,rose day क्यूँ कहलाता है. बस आपको अपने साथी को यह feel कराना है की आपके के लिए वो पूरी दुनिया है .

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर सोच-समझ कर बनाएं दोस्त

अपने पार्टनर के साथ rose day कैसे celebrate करें-

अनमोल गुलाब देकर अपने प्यार को अनमोल बनाइये -: आप जानते हैं कि आपका प्यार अनमोल है, तो क्यों न आप उसे  व्यक्त करें? यदि आप वास्तव में उससे प्यार करते हैं और उसे अपने प्यार का एहसास दिलाना चाहते हैं और इस पल को उसके लिए खास बनाना चाहते हैं तो पहली चीज जो आपको करने की जरूरत है वह है उसके लिए बहुत सारे गुलाब. आप उसे दिल के आकार का गुलाब का गुलदस्ता खरीद कर दे सकते हैं . मैं ऐसा इसलिए कह रही हूँ क्योंकि मुझे विश्वास है इस दुनिया में ऐसा कोई भी शख्स नहीं है जो फूलों से प्यार नहीं करता .

आप चाहे तो अपने रिश्ते की असली कीमत का एहसास कराने के लिए अपने साथी को एक सुनहरा (गोल्डन) गुलाब भी भेंट कर सकते  है. यह आप किसी भी ऑनलाइन गिफ्ट स्टोर आसानी से खरीद  सकते हैं.

‘i love you’ ग्रीटिंग देकर भी आप अपनी feeling को SHOW कर सकती हैं-ये आपको सुनने में थोड़ा बेसिक लगा होगा .चलिए इसे समझते है.

ये ग्रीटिंग ‘do it yourself ‘ होगा .इसे आपको घर पर ही बनाना होगा. अगर आप अपने साथी को अपने हाथों से बनाकर ये ग्रीटिंग देंगे तो ये आपके साथी को स्पेशल feel कराएगा .

एक बात ध्यान रखिये की ग्रीटिंग कार्ड में आपको ‘i love you ‘ नहीं लिखना है .आपको i love you रिप्लेस  करके उसकी जगह लिखना है ‘i AM YOURS’. ये आपके साथी को एहसास कराएगा की वो आपके जीवन में क्या मायने रखता है.

स्वादिष्ट गुलाब के आकार के चॉकलेट के साथ-  चॉकलेट हर किसी को ,उनके मीठे अनूठे स्वाद के कारण पसंद आते हैं. शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा जिसे चॉकलेट नापसंद हो .इसलिए यदि आप चाहते हैं कि यह रोज़ डे आपके और आपके साथी  के लिए वास्तव में मीठा और रोमांचक हो, तो चॉकलेट day का इंतज़ार किये बिना  अपने साथी को  स्वादिष्ट चॉकलेट उपहार में दें.

अपने पार्टनर को एक खूबसूरत सी DRESS गिफ्ट करें –ये किसी से छिपा नहीं है की लड़कियों या महिलाओं को gift लेना बहुत पसंद  हैं . यदि आप चाहे तो अपने साथी को  गुलाब के प्यारे गुलदस्ते के साथ एक सुंदर सी ड्रेस गिफ्ट कर सकते हैं.

लेकिन ध्यान रहे की आप उसे वो ड्रेस गिफ्ट करें जो वह आमतौर पर नहीं पहनती .आप चाहे तो अपने साथी को एक सुंदर लाल साड़ी गिफ्ट कर सकते हैं.

rose day पर आपका out fit कैसा हो

अगर आप इस बार के ‘happy valentine day’ को हैप्पी बनाना चाहती हैं तो क्यूँ न हर दिन एक नए outfit के साथ एक नया लुक अपनाया जाये .

आज हम आपको बताएँगे की आप इस  rose day कैसे एक नए ऑउटफिट लुक से अपने पार्टनर को सरप्राइज कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- ई मेल और व्हाट्सअप के युग में क्यों तड़पाती है चिट्ठियों की याद 

इस दिन आप floral प्रिंट की dress पहन सकती है .या तो आप एक floral print का गाउन पहन सकती है या जीन्स के साथ कोई भी floral print वाला टॉप carry कर सकती हैं .

अगर आप चाहे तो एक red साड़ी के out fit से भी अपने पार्टनर को सरप्राइज कर सकती हैं. बस एक छोटी सी हाँ हर दो ,मेरे नाम अपना सारा जहाँ कर दो.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...