वेलेंटाइन वीक का किसको नहीं इंतजार होता है अधिकतर प्रेमी जोड़े इस सप्ताह का पूरे साल इंतजार करते हैं. वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को मनाया जाता है लेकिन वेलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी से ही हो जाती हैं. आइए जानते हैं इन 7 दिनों के बारे में क्या है विशेषता.

रोज डे

वेलेंटाइन वीक का पहला दिन यानी 7 फरवरी को प्रेमी युगल रोज डे के रूप में मनाता है. रोज डे के साथ हो जाती है. इस दिन यदि आपको भी अपने प्यार का इजहार करना है तो आप रेड रोज देखकर अपने प्रेमी से कीजिए अपने प्यार का इजहार.

प्रपोज डे

वेलेंटाइन वीक का दूसरा दिन प्रपोज डे के रूप में प्रेमी युगल सेलिब्रेट करते हैं. यानी कि 8 फरवरी .यह दिन प्रेमी युगल के लिए इसलिए खास होता है क्योंकि इस दिन वे अपने पार्टनर को प्रपोज कर उसकी भावनाओं को जानना चाहते हैं. तो आप क्यों हिचक रही हैं आप भी अपने प्रेमी को अपनी भावनाओं के बारे में बताएं और उसे प्रपोज करें.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: ऐसे मनाएं अपने वैलेंटाइन के साथ Rose Day

चॉकलेट डे

वेलेंटाइन वीक का तीसरा दिन है चॉकलेट डे यानी कि 9 फरवरी को युगल चॉकलेट डे के रूप में सेलिब्रेट करते हैं.इस दिन मार्केट में सुंदर-सुंदर व तरह-तरह के चॉकलेट पैक और हर रेंज में दिखाई देते हैं.आप भी चाकलेट डे मनाये अपने खास के साथ.

टेडी डे

वेलेंटाइन वीक का चौथा दिन है टेडी डे.10 फरवरी को प्रेमी युगल टेडी डे के रूप में मनाते हैं क्योंकि लड़कीयों को बचपन से ही साफ्ट टायज़ से बहुत प्यार होता है. उनकी इन टायज़ के साथ बहुत  मीठी यादें भी जुड़ी  होती हैं. टेडी बियर खास व्यक्ति के लिए अपनी भावनाओं और प्यार को व्यक्त करने का सही तरीका होता है.

प्रॉमिस डे

11फरवरी यानी वेलेंटाइन वीक का पांचवा दिन इस दिन प्रेमी युगल प्रॉमिस डे मनाते हैं.प्यार के पौधे को पनपने के लिए हमेशा ही एक नाम ,एक वादे और  केयर की जरूरत होती है.  शायद इसलिए ही कह दे सेलिब्रेट किया जाता है. आप भी अपने जीवन में इस दिन को और खास बना सकते हैं नवीनता और संतुष्टि से महका सकते हैं .प्रॉमिस यानी वादा .वादा जीवन भर साथ निभाने का .वादा एक दूसरे के प्रति प्रतिबद्धता का. वादा एक दूसरे की जिम्मेदारी का वादा एक दूसरे के साथ प्यार का. आप भी बना सकती हैं इसे यादगार.

हग डे

वैलेंटाइन डे का छठा दिन यानी हग डे जोकि 12 फरवरी को मनाया जाता है, कई मायनों में खास होता है. आजकल ये वाक्य काफी प्रसिद्ध है ‘जादू की झप्पी’. जी हां यह वही जादू की झप्पी है जिसे हम हग डे बोलते हैं इसके पीछे उद्देश्य अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवाना है. जब प्रेमी युगल एक दूसरे को गले लगाते हैं तो उनका यह प्यार भरा टच उन्हें जादू की झप्पी का काम करता है और उनका आत्मविश्वास एकदम बढ़ जाता है. साथ ही वह अपने पार्टनर को गले लगाकर बोलना चाहते हैं कि यह रिश्ता हमेशा ऐसा ही बना रहेगा ईमानदारी के साथ.

किस डे

13 फरवरी यानी वेलेंटाइन वीक का सातवां दिन जो बहुत खास और रोमांटिक है. जिसका इंतजार हर प्रेमी युगल को  सालभर रहता है. वैसे तो चुंबन की अपनी अलग अलग परिभाषा है . जब एक मां अपने  बच्चे को किस करती हैं तो वह ममता का प्रतीक है . एक बच्चे के लिए उसके पिता की किस  , किसी पुरस्कार से कम नहीं होती. लेकिन इस किड डे  की अहमियत अन्य दिनों और अन्य पलों  से ज्यादा होती है.”चुंबन एक एहसास है , अपने प्यार करने वाले को एहसास दिलाने के लिए.   एक चुंबन प्रकृति द्वारा बनाई गई एक बेहद प्यारी  चीज है, जिसे शब्दों की कोई जरूरत नहीं “! कहना है स्वीडिश अभिनेत्री  बर्गमैन का.

ये भी पढ़ें- ई मेल और व्हाट्सअप के युग में क्यों तड़पाती है चिट्ठियों की याद 

वैलेंटाइन डे

अब हम बात करते हैं उस खास दिन की जिसकी वजह से यह पूरा वीक सुर्खियों में रहता है. जी हां 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे. वैलेंटाइन डे  संत वैलेंटाइन के नाम पर पड़ा. रोम के एक अत्याचारी राजा क्लाउडियस द्वितीय, प्रेम संबंधों और शादी के सख्त खिलाफ था. उस ने  घोषणा करवाई थी कि राज्य का कोई भी सिपाही शादी नहीं करेगा वरना कड़ी सजा दी जाएगी. लेकिन रोम के इस संत जिसका नाम वैलेंटाइन था,उसने राजा से छुपकर सिपाहियों की शादी करवाना शुरू कर दिया और जब  राजा  को पता चला  तो उसने इस संत को 14 फरवरी के दिन  सजा-ए-मौत  दी .तभी से उनकी याद में यह दिन यूरोपीय देशों में मनाया जाता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...