लेखिका- सुचित्रा अग्रहरी

 रसोई घर किसी भी घर का एक खास हिस्सा होता है, जहाँ हमारी भारतीय महिलाओं का आधा से ज्यादा समय  बितता है. वो हर वक्त रसोई को सुव्यवस्थित, स्वच्छ और सुंदर रखने की कोशिश करती रहती है, ताकि घर के किसी सदस्य पर नकारात्मक प्रभाव ना पड़े खास कर त्योहारों के सीज़न में जैसे ही त्यौहारी सीजन की शुरुआत होती है रसोई का महत्व और भी बढ़ जाता है, लेकिन अगर किचन छोटा हो तो सामानों को सुव्यवस्थित तरीके से करने और रखने में बहुत परेशानीओं का सामना करना होता है. अगर आपका भी रसोइघर छोटा है और आप सामानों को सही से तरीके से  व्यवस्थित नहीं कर पा रही हैं, तो हम आपको कुछ खास तरीके बताने जा रहे हैं, जिसके मदद से आप अपने छोटे से रसोई घर को भी करीने से सजाकर  व्यवस्थित कर सकती हैं और वो भी बहुत ही स्मार्ट तरीकों के साथ. तो आइए चलते है और जानते है, की हम अपने छोटे से रसोई घर को किस तरीके से व्यवस्थित कर सकते है.

किचन कैबिनेट

छोटे से रसोई घर में सामानों को ढंग से सुव्यवस्थित तरीके से रखने के लिए किचन कैबिनेट का होना बहुत आवश्यक है.

किचन कैबिनेट में आप फूड आइटम्स, कुकवेयर और बर्तनों को आसानी से रख सकती हैं, साथ ही रोज इस्तेमाल होने वाले सामानों को भी आप रख सकती हैं.

जिससे रसोई प्लेटफार्म पर गैस चूल्हे के आसपास की जगहें खाली दिखे और स्वच्छ भी. जिससे आपका रसोई घर फ्रेश भी दिखेगा और ज्यादा भरा-भरा भी नही.

ये भी पढ़ें- वीकैंड मस्ती: अब कल की बात

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...