रौशनी, मिठाइयां, नए-नए कपड़ें, रंगोली के रंगों का त्यौहार दिवाली सबके मन में एक नई उमंग लेकर आता है. घर की सफाई और ढेर सारी शॉपिंग के साथ त्यौहार का स्वागत किया जाता है. इन्हीं सारी तैयारियों को सुविधाजनक बनाने के लिए हर साल जगह-जगह पर दिवाली मेलों का आयोजन किया जाता है, जहां आपको एक ही जगह पर त्यौहार के सारे सामान एक साथ मिल जाते हैं.

दिल्ली इसी रंग-बिरंगे रौशन दिवाली मेलों के लिए भी प्रसिद्ध है. कई अलग-अलग जगहों में दिवाली के मेले लगाए जाते हैं, जहाँ लोग शॉपिंग के साथ वहां आयोजित होने वाले मजेदार क्रियायों में भी हिस्सा लेते हैं, लजीज व्यंजनों का लुफ्त उठाते हैं, आदि.

चलिए आज हम ऐसे ही कुछ खास मेलों की सैर पर चलते हैं जहां जाकर आपकी दिवाली और भी रौशन हो जाएगी.

1. डिफेन्स कॉलोनी दिवाली मेला

डिफेन्स कॉलोनी दिवाली मेला साउथ दिल्ली में आयोजित किया जाने वाला सबसे प्रसिद्ध मेला है, जिसे साउथ दिल्ली दिवाली मेले के नाम से भी जाना जाता है. हर साल इस मेले का आयोजन डिफेन्स कॉलोनी रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा किया जाता है. मेले के मुख्य आकर्षण यहां मिलने वाले लजीज व्यंजन, म्यूजिक प्रोग्राम और कई तरह की प्रतियोगोताएं होती हैं.

2. दस्तकार रौशनी का त्यौहार

छत्तरपुर, देसु कॉलोनी के नेचर बाजार में हफ्ते भर पहले से शुरू हो जाने वाले दिवाली का कार्यक्रम दिल्ली के सबसे प्रसिद्ध मेलों में से एक है. यहां के हस्तशिल्प के सामान देश भर में मौजूद बेहतरीन शिल्पकारों द्वारा तैयार किये जाते हैं. मेले में लगी दुकानें रंग-बिरंगे परिधानों, गहनों, घरों को सजाने वाले सामानों आदि से भरे होते हैं. यह कार्यक्रम वास्तव में त्यौहार, संस्कृति और खुशहाली का उत्सव है.

3. सुंदर नगर दिवाली मेला

सुन्दर नगर दिवाली मेला दिल्ली का सबसे बड़ा मेला है जो लगभग 52 सालों से यहां आयोजित किया जा रहा है. यह यहां का सबसे ऑथेंटिक मेला है, जिसे हर साल सुन्दर नगर कॉलोनी पार्क दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने आयोजित किया जाता है. मेले में कई सारी दुकानें सजती हैं, झूले लगते हैं, जादू के खेल दिखाए जाते हैं और कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं. यह शहर का सबसे भीड़भाड़ वाला मेला होता है

4. सेलेक्ट सिटी वॉक दिवाली मेला

अगर आप कुछ महंगे और ब्रांडेड दिवाली तोहफों की तलाश में हैं, तो सोचिये मत निकल पड़िये सेलेक्ट सिटी वॉक दिवाली मेले की ओर. यहां फर्स्ट फ्लोर के बालकनी और बाहरी गलियारे में मेले का आयोजन किया जाता है. मेले में ब्रांडेड कपड़ों से लेकर आर्टिफिशियल गहनों और हाथ से की गई चित्रकारी की भरमार होती है.

5. ब्लाइंड स्कूल मेला

ब्लाइंड स्कूल मेला दिल्ली के सबसे प्रसिद्ध और प्रतिभा से भरे मेलों में से एक है, जहां नेत्रहीन बच्चों की कौशल को निखारने का पूरा मौका दिया जाता है. यहां मिलने वाले दिवाली के सामानों से कई सारी भावनाएं भी जुड़ी होती हैं जो चीजों को और भी खूबसूरत बना देती हैं. आपके त्यौहार को और खुशहाल और रौशन बनाने के लिए जरूरत पड़ने वाले हर तरह के सामान यहां आपको आराम से मिल जायेंगे. नेत्रहीन बच्चों द्वारा बनाई गई यहां मिलने वाली मोमबत्तियां, दीये, हाथ से बने चॉकलेट, मिठाइयां, घरों को सजाने वाले सामान जैसे बेशकीमती चीजें बिल्कुल ही सस्ते दरो पर मिलती हैं. ब्लाइंड स्कूल रिलीफ एसोसिएशन द्वारा आयोजित किये जाने वाले इस मेले में हर किसी का स्वागत होता है.

6. दिल्ली हाट दिवाली मेला

दिल्ली हाट दिवाली मेला कार्निवाल की तरह आयोजित किया जाता है, जहां कई अलग-अलग तरह के खेल, प्रतियोगिताएं, झूलें, नाटक आदि का आयोजन होता है. यहां आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में देश की अलग-अलग संस्कृतियों और परंपराओं की झलक दिखती है. यह मेला देश की विविध संस्कृतियों को बखूबी दर्शाता है. अलग-अलग राज्यों में किस तरह दिवाली के त्यौहारों का आयोजन होता है, सारी झलकियां आपको यहां देखने को मिलेंगी.

7. एपिक सेंटर दिवाली मेला

दिल्ली एनसीआर, गुड़गांव में आयोजित किया जाने वाला यह मेला दिवाली शॉपिंग सबसे बड़ा का केंद्र है. मेले में मजेदार और रंग बिरंगे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. दुकानों में सांस्कृतिक परिधान, दीए, लाइट्स, घरों को सजाने वाले सामान सजे होते हैं. यहां फूड कोर्ट भी बनाया जाता है.

तो इस दिवाली इन मेलों में जायें और अपने त्यौहार को और खास बनाइये और इसके साथ ही साथ प्रतिभाशील बच्चों और जरूरतमंद लोगों की भी जिन्दगी में खुशियों के नए रंग भरिए.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...