भारत के उत्तर क्षेत्र में स्थित चंडीगढ़ शहर देश का सबसे सुनियोजित क्षेत्र भी कहलाता है. शहर में प्रवेश करते ही आपको इसकी खूबसूरती का अंदाजा लग जायेगा.

यह खूबसूरत और नियोजित शहर, बुनियादी सुविधाओं के लिए डिजाइन किए गए रचनाओं और इमारतों के लिए प्रसिद्ध है. इन नियोजित रचनाओं के साथ प्रकृति को भी शहर से अच्छी तरह जोड़ा गया है, जिससे शहर की खूबसूरती में बढ़ जाती है.

1. द सिटी ब्यूटीफुल

शहर में पर्यारवण के अनुकूल शहरी परिदृश्य और सुनियोजित बुनियादी ढांचे के कारण इसे ‘द सिटी ब्यूटीफुल’ के नाम से भी जाना जाता है.

2. शहर का नाम

चंडीगढ़ शहर का नाम चंडी देवी मंदिर के नाम पर पड़ा, जो शहर में स्थापित एक हिन्दू मंदिर है.

3. शहर की दो अलग-अलग भूमिका

चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा दोनों ही राज्यों की राजधानी है. दो राज्यों की राजधानी होने के साथ-साथ यह दोहरी भूमिका में एक केंद्र शासित प्रदेश भी है.

4. ट्राइसिटी(त्रिशहर)

चंडीगढ़, हरियाणा के पंचकुला और पंजाब के मोहाली के साथ ट्राइसिटी(त्रिशहर) का निर्माण करता है.

5. फ्रेंच शैली

शहर का मुख्य डिजाइन फ्रेंच आर्किटेक्ट ली कॉर्बुसिएर द्वारा तैयार किया गया था. हालांकि, कई लोगों द्वारा यह भी कहा जाता है कि यह पहले के ही डिजाइन का विस्तारित रूप है, जिसे अमेरिकन आर्किटेक्ट अल्बर्ट मेयर द्वारा तैयार किया गया था.

6. रास्तों में बने रॉउंडबाउट्स

चंडीगढ़ की सड़कों पर बहुत सारे रॉउंडबाउट्स बने हुए हैं जो यहां के यातयात की प्रवाह में मदद करते हैं. ये रॉउंडबाउट्स शहर की खूबसूरती को भी बढ़ाते हैं.

7. सदाबहार शहर

चंडीगढ़ भारत के सबसे हरे-भरे शहर के रूप में सम्मानित है. शहर के विकास के दौरान वृक्षारोपण यहां की एक महत्वपूर्ण योजना थी. यहां पेड़-पौधों की कई प्रजातियां हैं.

8. द ओपन हैण्ड

शहर का द ओपन हैण्ड, चंडीगढ़ सरकार का प्रतीक है. यह स्मारकीय रचना ली कॉर्बुसिएर द्वारा बनाई गई थी. यह रचना यह दर्शाता है कि ‘यह हाथ शांति, समृद्धि और मानव जाति की एकता को देने और लेने के लिए है.

9. अशुभ नंबर 13

चंडीगढ़ के किसी भी सेक्टर में 13 नंबर नहीं है. यहां के विश्वास के मुताबिक 13 नंबर शुभ नहीं होता.

10. इतिहास के समीप

चंडीगढ़ से लगभग 43 किलोमीटर की दूरी पर ही स्थित संघोल गांव यहां का सबसे नजदीकी पुरातात्विक स्थल है. प्राचीन हड़प्पा संस्कृति के कई अवशेष भी यहां पाए गए हैं. कई प्राचीन बौद्धिक स्तूप भी यहां की खुदाई के दौरान मिले हैं.

11. सेक्टर के अनुसार योजित

चंडीगढ़ शहर को सेक्टर्स के अनुसार योजित किया गया है. इन सेक्टर्स में ही आवासीय क्षेत्र, वाणिज्यिक क्षेत्र आदि बसे हुए हैं.

12. अस्थिर जलवायु

चंडीगढ़ शहर शिवालिक पर्वत श्रेणी के तलहटी के पास बसा हुआ है, इसलिए यहां बहुत गर्मी, रुक-रुक कर बारिश और हलकी ठण्ड का अनुभव होता है.

13. सेक्टर 17

सेक्टर 17 यहां का प्रमुख कमर्शियल केंद्र है. यहां के सेंट्रल प्लाजा में बड़े-बड़े स्टोर, रेस्टोरेंट आदि बने हुए हैं. इसे ‘पेडेस्ट्रिन्स पैराडाइस(पैदल चलने वालों का स्वर्ग)’ भी कहा जाता है, क्योंकि यहां लोग बिना ट्रैफिक के सैर का मजा ले सकते हैं.

14. साइकिल मार्ग

यहां के कई रास्तों में साइकिल चलाने के लिए अलग से रास्ते बने गए हैं जिससे की साइकिल चलाने वालों को सुविधा हो.

15. पेंशनियर्स पैराडाइस(पेंशनभोगियों का स्वर्ग)

चंडीगढ़ तीन सरकारों का मुख्य केंद्र है, इसलिए यहां के ज्यादातर लोग या तो सरकारी नौकरी में होते हैं या फिर सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्त नागरिक. इसलिए इसे पेंशनभोगियों का स्वर्ग भी कहा जाता है.

16. साफ सुथरा शहर

राष्ट्रीय सरकार के अनुसार यह सबसे साफ सुथरे शहरों में से एक है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...