दुनिया भर में सिक्किम अपनी साफ-सफाई के लिए मशहूर है. यहां पर सड़क, ईमारतें दूसरी जगहों के मुकाबले साफ दिखती है. वहीं पर्यटन के लिहाज से यहां सिक्किम की राजधानी गंगटोक घूमने-फिरने के लिहाज से बहुत खूबसूरत कहा जाता है.

अगर आप भी घूमने-फिरने की शौकीन हैं, तो गैंगटोक जरूर जाएं. गैंगटोक की खूबसूरती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे कश्मीर के बाद धरती का दूसरा स्वर्ग कहा जाता है.

100 साल पुरानी धरोहर

यहां पर आप कई 100 साल पुरानी विश्वप्रसिद्ध मोनेस्ट्रीज है. यहां पर बौद्ध धर्म सीखने का सबसे बड़ा सेंटर भी मौजूद है. जिसे देखने और यहां से शिक्षा प्राप्त करने के लिए लोग दूर-दूर से आते है. इसके अलावा यहां पर आप हिमालयन जूलौजिकल पार्क में आप जंगल जैसा महसूस करेंगी. शांति के साथ-साथ यह जगहें पूरी तरह से पोल्यूशन फ्री है.

एडवेंचर स्पोर्ट्स का लें मजा

पहाड़ों के शहर गैंगटोक में आप पहाड़ों का नजारा रोप वे से भी ले सकती हैं. यहां पर ट्रैकिंग, माउनटेनियरिंग, रिवर रौफ्टिंग और दूसरे खेलों का भी मजा लिया जा सकता है. वहीं ताशी न्यू पौइंट से लगभग 7 किलोमीटर दूर भगवान गणेश का मंदिर है. जिसे गणेश टोक कहा जाता है.

सैर-सपाटे के साथ शौपिंग का मजा

अगर आपको सिक्किम के स्थानीय कपड़े और दूसरे सामाना खरीदने हैं, तो आप मोनेस्ट्रीज के पास लगने वाले बाजार में जमकर खरीदारी कर सकती हैं. यहां आपको कलाकृतियों वाली मूर्तियां, तस्वीर और सजावटी सामान आसानी से मिल जाएगा.

वाइल्ड लाइफ का नजारा

गैंगटोक फंब्रोंग वन्यजीव अभयारण्य गंगटोक से 25 किलोमीटर दूर है. यहां रोडोड्रेडोन, ओक किंबू, फर्न, बांस आदि का घना जंगल तो है ही साथ ही यह दर्जनों पशुओं का आवास भी है. इस अभयारण्य में पक्षियों और तितलियों की कई प्रजातियां मौजूद हैं. गंगटोक से 24 किलोमीटर की दूरी पर रूमटेक मठ है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...