अगर छुट्टियों में जीव जंतुओं के दुर्लभ नजारों का दीदार करना हो तो देश के नेशनल पार्क यानी राष्ट्रीय उद्यान भी कम रोमांचक नहीं हैं. यहां के विभिन्न राष्ट्रीय उद्यानों की अपनी एक अलग विषेशता है. जो प्रकृति प्रेमी वाइल्डलाइफ का रोमांच लेना चाहते हैं उनके लिए यह अच्छा समय है क्योंकि देश के कई नेशनल पार्क मानसून के दौरान बंद हो जाते हैं.

जिम कार्बेट नेशनल पार्क, उत्तराखंड

बाघ, हाथी, तेंदुआ जैसे वन्य जीवों को करीब से देखने की चाहत रखने वाले प्रकृति प्रेमियों के लिए जिम कार्बेट एक अच्छी जगह हो सकती है. यह भारत के सबसे पुराने राष्ट्रीय उद्यानों में से एक है. दिल्ली से इसकी दूरी भी ज्यादा नहीं है. उत्तराखंड में नैनीताल के पास हिमालय की पहाड़ियों पर स्थित इस पार्क की दिल्ली से दूरी करीब 260 किमी. है. यह रामनगर रेलवे स्टेशन से करीब 15 किमी. की दूरी पर है. करीब 520 वर्ग किमी. क्षेत्र में फैला यह पार्क दुर्लभ वन्य जीवों और वनस्पतियों के लिए मशहूर है. वर्ष 1936 में इसे हैली नेशनल पार्क के रूप में स्थापित किया गया था. 1957 में इसका नाम बदल कर जिम कार्बेट नेशनल पार्क कर दिया गया. यहीं पर सबसे पहले 1973 में प्रोजेक्ट टाइगर की शुरुआत हुई थी. यहां बाघ का दीदार करने के साथ साथ हाथी, पैंथर, जंगली बिल्ली, फिशिंग कैट्स, पैंगोलिन, भेड़िए आदि पशुओं को देखा जा सकता है. कार्बेट में लगभग 650 पक्षियों की प्रजातियां भी पाई जाती हैं. यहां वाइल्डलाइफ सफारी के लिए अलग अलग जोन बनाए गए हैं.

काजीरंगा नेशनल पार्क, असम

शहर की भीड़भाड़ से दूर प्रकृति के बीच कुछ दिन की सैर आपको तरोताजा कर देती है. इस लिहाज से असम में स्थित विश्व विरासत काजीरंगा नेशनल पार्क अनुकूल जगह साबित हो सकता है. यह एक सींग वाले गैंडे के लिए लोकप्रिय है. अगर यहां की सैर करनी हो तो 30 अप्रैल से पहले का प्लान बना लें, क्योंकि 30 अप्रैल के बाद बारिश के कारण यह पार्क छह महीने के लिए बंद हो जाता है. करीब 430 वर्ग किलोमीटर में फैला यह पार्क ‘बिग फाइव’ के प्राकृतिक आवास के रूप में भी लोकप्रिय है. बिग फाइव यानी गैंडा, हाथी, बाघ, स्वाम्प हिरण और जंगली भैंस इसके अलावा, काजीरंगा में विभिन्न प्रजातियों के पक्षी भी पाएं जाते हैं. यहां हाथी पर बैठकर पार्क की सैर और जंगली जानवरों को करीब से देखने का रोमांच ही कुछ और है. यह गुवाहाटी से करीब 217 किलोमीटर की दूरी पर है. यहां का निकटतम एयरपोर्ट जोरहाट है जबकि निकटतम रेलवे स्टेशन दीमापुर है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...