समुद्री तटों की खूबसूरती व आकर्षण हमेशा ही खास है और पर्यटकों को अपनी ओर खिंचता है. लहरों की वो मधुर आवाज, सूर्यास्त का मनोरम दृश्य और नरम रेत का वो एहसास, कुछ अलग ही एहसास दिलाते हैं बीच के ये मनमोहक आकर्षण, बाकी अन्य पर्यटक स्थलों से बिलकुल ही अलग. समुद्र के किनारे बैठ उसकी असीमता को देखते हुए हम कभी भी बोर नहीं होते. इसी खूबसूरती के साथ पूर्वोत्तर राज्य, पश्चिम बंगाल भी समृद्ध है, जिनका दृश्य जादू कर देता है.

मांदरमोनी बीच

मांदरमोनी, एक तटीय गांव है जो कोलकाता के समीप ही स्थित है व वीकेंड पर छुट्टियों का मजा उठाने के लिए लोगों में इसकी प्रसिद्धि तेजी से बढ़ रही है. यह पूर्वी मिदनापुर जिले में बसा भारत के अन्य विकसित होते समुद्री तटों में से एक है. मांदरमोनी बीच के आसपास का पर्यावरण ट्रेवेलर्स को अपनी ओर आकर्षित करता है. इसे दीघा बीच का साफ सुथरा रूप भी कहा जाता है, इसलिए यह पश्चिम बंगाल के पसंदीदा पर्यटक स्थलों में एक है.

कोलकाता से दूरी: 172 किलोमीटर

मांदरमोनी पहुंचें कैसे?

मांदरमोनी, सड़क मार्ग से अच्छी तरह कनेक्टेड है. कोलकाता से मांदरमोनी के लिए रोजाना कई बस सुविधाएं उपलब्ध हैं. कोंटाई व दीघा इसके नजदीकी रेलवे स्टेशन हैं.

दीघा बीच

एक और तटीय संस्करण पश्चिम बंगाल में नए दीघा के रूप में विकसित किया गया था और अब यह पुराने दीघा बीच से कहीं ज्यादा प्रसिद्ध है. पर्यटक पूरे साल यहां हैं. अभी हाल ही के दिनों में ये कोलकाता व अन्य आसपास के क्षेत्रों के पर्यटकों के लिए सबसे पसंदीदा पर्यटक स्थल बन गया है.

कोलकाता से दूरी: 185 किलोमीटर

दीघा पहुंचें कैसे?

दीघा, पश्चिम बंगाल में स्थित प्रसिद्ध समुद्र तटीय रिसॉर्टों में से एक है. यहां आप रेल मार्ग व सड़क मार्ग, दोनों साधनों से पहुंच सकते हैं. रोजाना राज्य सरकार द्वारा यहां तक के लिए बस सुविधाएं उपलब्ध हैं. आप दीघा बीच पहुंचने के लिए कोई निजी गाड़ी या कैब भी कोलकाता से बुक करा के पहुँच सकते हैं.

बक्खाली बीच

बक्खाली, नामखाना में स्थित एक छोटा सा द्वीप है जो दो जुड़वा बीचों, बक्खाली और फ्रेसरगंज के लिए जाना जाता है. इस समुद्री तट की सबसे खास बात है, यहां लाइन से लगे विलायती सरु(कैसुरिना) के पेड़. बक्खाली के पास ही स्थित अन्य द्वीप सुंदरबन के भाग हैं. समुद्र पर उठने वाली मनमोहक लहरें व अद्वितीय किस्म की वनस्पतियां इस जगह को पश्चिम बंगाल के वांछनीय असामान्य स्थलों में से एक बनाती हैं.

कोलकाता से दूरी: 128 किलोमीटर

बक्खाली बीच पहुंचें कैसे?

बक्खाली बीच रेल मार्ग व सड़क मार्ग से गमनीय है. कई राज्य संचालित बसों की सुविधा कोलकाता से रोजाना उपलब्ध हैं. आप कोलकाता से लोकल ट्रेन से बक्खाली रेलवे स्टेशन तक पहुंच कर भी यहां पहुंच सकते हैं.

ताजपुर बीच

ताजपुर बीच समुद्री तट का एक खंड है, जो मांदरमोनी व शंकरपुर के बीच स्थित है. हालांकि यह वह बीच है जिसके बारे में अभी लोगों को उतना पता नहीं है. आपको अगर समुद्र के किनारे शांति का अनुभव करना है तो यह आपके लिए बिल्कुल ही सही जगह होगी क्योंकि यह बाकि बीचों जैसे कि दीघा बीच की तरह भीड़ भरा नहीं होता है. शांत व स्वच्छ ताजपुर बीच विकास के रास्ते पर बढ़ता हुआ पर्यटक स्थल है. निश्चित ही रूप से यह पश्चिम बंगाल में एक प्रसिद्द जगह बनने के लिए सबसे उत्तम संभावित क्षेत्र है.

कोलकाता से दूरी: 173 किलोमीटर

ताजपुर पहुंचें कैसे?

ताजपुर बीच कोलकाता से दीघा जाने के मार्ग पर पड़ता है. ताजपुर बीच सड़क मार्ग से बहुत अच्छी तरह जुड़ा हुआ है व कोलकाता से कई बसों की सुविधा भी उपलब्ध है. हालांकि ताजपुर का कोई अपना रेलवे स्टेशन नहीं है इसलिए आपको पहले दीघा रेलवे स्टेशन पर पहुंचना होगा फिर वहां से सड़क मार्ग द्वारा ताजपुर बीच की ओर आप बढ़ेंगे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...