लेखक- राजेश गुप्ता

वैसे तो सिंगापुर के बाजार,  सैंटोसा आइलैंड्स, नाइट सफारी, भव्य मौल, पर्यटन पौइंट आदि के बारे में बहुत कुछ लिखा जाता है पर डाउनटाउन ईस्ट अछूता सा है. किसी जमाने में सिंगापुर के कर्मचारियों के लिए बनाया गया क्लब अब पूरी तरह एक रिजौर्ट बन गया है जिसमें वाटर गेम हैं, खाने-पीने की कईं सुविधाएं हैं, मनमोहक वातावरण है और सिंगापुर का स्ट्रिक्ट अनुशासन भी नहीं है.

अपने आप में एक स्वतंत्र छोटा सा शहर आप को कहीं और जाने की जरूरत ही नहीं देता. इसके बीच से न सड़कें गुजरती हैं न ट्रैफिक का शोर है. रहने की कई लेवल की सुविधाएं हैं और भारतीय पर्यटकों के लिए देशी खाना भी आसानी से मिल जाता है.

यह भी पढ़ें- गरमी में नेचर का लेना है मजा, तो केरल है बेस्ट औप्शन

कई सौ एकड़ में फैला नदी किनारे हरा-भरा डाउनटाउन ईस्ट मेन सिंगापुर से अलग लगता है. यह छंगी एअरपोर्ट से बहुत ज्यादा दूर नहीं है और रहने की सुविधाएं सस्ती हैं. एक बार इस में आकर कोई भी पर्यटक अपने 2-3 दिन आराम से बिना बाहर निकले निकाल सकता है.

ये देखना न भूलें...

डाउनटाउन ईस्ट का मुख्य आकर्षण उस का वाइल्डवाइल्ड वैट वाटर पार्क है जिस में ट्यूब से निकलने वाला वोर्टेक्स है, पानी में खासी ऊंचाई से फिसलने वाले ब्रोकन रेसर्स है. वोर्टेक्स की ऊंचाई 18.5 मीटर तक है और स्लाइड 134 मीटर की है जिस में फिलसते हुए स्पीड 600 मीटर प्रति मिनट तक हो जाती है. आप का वजन थोड़ा ज्यादा हो तो चिंता न करें, 136 किलोग्राम तक के पर्यटकों को अनुमति है. ब्रोकन रेसर्स 13 मीटर के हैं और स्लाइड 91 मीटर की है. वाटर पार्क में रौयन फ्लश भी है जिस में चक्कर लेते पानी में नया थ्रिल पैदा होता है. यह भी 16 मीटर ऊंचा है. फ्री फाल एकदम सीधा पानी के साथ हिम्मती को बहा कर लाता है और 55 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से एक बड़े पौंड में पटक देता है. अगर इन थोड़े डरावने वाटर गेम्स से बच्चों को डर लगे तो उन के लिए किड्स जोन, वैट एंड वाइल्ड फौउंटेन, स्प्लैश प्ले भी हैं. आराम करने के लिए टैंट टाइप कबाना भी मिल जाते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...