लेखक- सुनील पुरी

पैदल घूमना वैसे तो सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है, लेकिन चोरी का डर और पौल्यूशन हमें साफ और खुली हवा में पैदल चलने की इजाजत नही देता. मगर अमेरिका के ये पांच शहरों में पैदल घुमक्कड़ी का अलग ही आनंद है:

फिलाडेल्फिया (पेन्सिल्वेनिया)

इसे अमेरिका के टौप 10 पैदल घूमने वाले शहरों में पहले नंबर पर रखा गया है. फिलाडेल्फिया शहर में जाना और घूमना-फिरना आसान है. अमेरिका के सबसे ज्यादा पैदल घूमने लायक शहरों में से एक के रूप में इसका लगातार जिक्र किया जाता है. जब आप फिलाडेल्फिया में हों, तो आप को कई बड़े शहर वाले अनुभव मिलेंगे, जिन में आप रेस्तरां, पार्कों और कैफों में से अपनी पसंद का चुन सकेंगे, जिस से आप को इस शहर से लगाव हो जाएगा. यहां 4 मिनट पैदल चलने पर 6,109 होटल के कमरे, 10 मिनट पैदल चलने के भीतर 9,863 होटल के कमरे और पेन्सिल्वेनिया कन्वैंशन सैंटर से 15 मिनट पैदल चलने पर 11,460 होटल के कमरे हैं. फिलाडेल्फिया में कोई भी व्यक्ति 685 किलोमीटर लंबे साइकिल मार्ग का उपयोग कर कई स्थानों पर पहुंच सकता है, जो सेलैक्ट ग्रेटर फिलाडेल्फिया के अनुसार किसी भी अमेरिकी शहर में प्रति वर्ग मील सब से अधिक है.

सिंगापुर नहीं देखा तो क्या देखा

सिएटल (वाशिंगटन)

चाहे आप काम करने के लिए या फिर मौज मस्ती के लिए जाना चाहते हों, पैसिफिक नौर्थवैस्ट में बसा सिएटल एक गतिशील और पैदल घूमने लायक शहर है, जहां अनेक फुटपाथ और पगडंडियां हैं जिन पर चल कर आप वहां जा सकते हैं. सिएटल में सबसे अधिक पैदल घूमने लायक कुछ आसपास की जगहों में बैलार्ड शामिल है. बैलार्ड के निवासी रोजाना किराने की दुकानों, पार्कों और स्कूलों में आने जाने के लिए कार चलाना पसंद नहीं करते हैं. कैपिटल हिल की सड़कें, मूवी थिएटर कैफे, बार, रेस्तरां और संगीत कार्यक्रम स्थल पर भीड़ से भरी रहती हैं. इस शहर के निवासी कैफीन के बहुत शौकीन हैं. यहां प्रति 1,000 नागरिकों पर 2.5 कौफी की दुकानें मौजूद हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...