कई बार ऐसा होता है कि हम विदेश घूमने की प्लानिंग करते हैं, लेकिन आपको उस जगह के बारे में ज्यादा पता नहीं होता और आप कई खूबसूरत जगहों को मिस कर देते हैं. ऐसे में अगर आप कभी फ्रांस जाने की प्लानिंग करें, तो यहां की सबसे खूबसूरत 5 जगहों पर घूमना न भूलें. फ्रांस जो कि एक ऐतिहासिक जगह होने के साथ साथ पर्यटन के लिहाज से भी विश्व भर में जाना जाता है. फ्रास के पर्यटन स्थलों की खूबसूरती के अलग ही मायने हैं.

पेरिस

फ्रांस की राजधानी पेरिस देखने में बहुत ही खूबसूरत बेस्ट डेस्टिनेशन्स है. इसे सिटी औफ लव, सिटी औफ लाइट्स, कैपिटल औफ फैशन नाम दिए गए हैं. इस शहर में  विश्व प्रसिद्ध संग्रहालय भी हैं. यहां हर साल दुनियाभर के कपल्स हनीमून मनाने पहुंचते हैं. इस शहर में देखने वाली ट्रायोमफे, नौट्रे डेम कैथेड्रल, एफिल टौवर, आर्क डी आदि खास जगहें हैं.

travel in hindi

फ्रेंच रिवेरा

फ्रेंच रिवेरा फ्रांस के भूमध्य सागर के तट पर स्थित है. फ्रांस जाने वाले सभी पर्यटक यहां जरूर पहुंचते हैं. यहां पर बहुत बड़ा प्ले ग्राउंड है. यह जगह मोनाको या कान फिल्म फेस्टीवल, सेंट ट्रोपेज के लिए काफी मशहूर है. इसके अलावा यहां पर एजे और सेंट-पौल डे वेंस के गढ़े गांव और ग्रास के पेर्फियमस बेहद मशहूर है.

travel in hindi

दौरदाग्ने

यह जगह फ्रांस के दक्षिण-पश्चिम में स्थित है. यहां पर नेचुरल दृश्य देखने को मिलता है और यहां पर दौरडोन नदी भी है. इस जगह पर चैटाऊ डी बायनाक नाम की एक पहाड़ी भी है जो काफी खूबसूरत है.

travel in hindi

मौन्ट सेंट-मिशेल

मौन्ट सेंट-मिशेल एक द्वीप की तरह है. इसका निर्माण 708 ईस्वी में एवरेश के बिशप और मोन्क्स ने करवाया था. यह फ्रांस के नौर्थेंडी के उत्तर-पश्चिमी में स्थित है. यह फ्रांस घूमने के शौकीन लोगों के लिए मनपसंद जगहों में से एक है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...