वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है. ऐसे में सभी कपल्स किसी रोमांटिक जगह की तलाश में होंगे, जहां जाकर वो पार्टनर से अपने प्यार का इजहार कर सके, अगर आप भी ऐसी किसी खूबसूरत जगह की तलाश में हैं, तो हम आपको ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं. मुन्नार एक ऐसी जगह है, जहां पर आप अपने प्यार भरे लम्हों को और भी खूबसूरत बना सकती हैं. सबसे खास बात ये है कि फरवरी के महीने में यहां स्नोफौल भी हो रही है. आइए, जानते हैं क्या है खास है यहां.

टी म्यूजियम

ये म्यूजियम टाटा टी का म्यूजियम है. इस संग्रहालय में 1880 में मुन्नार में चाय उत्पादन की शुरुआत से जुड़े मूमेंटो रखे गए हैं. यहां कई ऐतिहासिक तस्वीरें भी लगी हुई हैं. इसके पास ही स्थित टी प्रोसेसिंग ईकाई में चाय बनने की पूरी प्रक्रिया को करीब से देखा व समझा जा सकता है.

travel in hindi

इराविकुलम नेशनल पार्क

यह उद्दान मुन्नार से 15 किलोमीटर दूर है. यह जगह देवीकुलम में पड़ता है. पार्क के दक्षिणी क्षेत्र में अनामुडी चोटी है. मूल रूप से इस पार्क का निर्माण नीलगिरी जंगली बकरों की रक्षा करने के लिए किया गया था. 1975 में इसे सेंचुरी घोषित किया गया था. वनस्पति और जंतु के पर्यावरण जगत में इसके महत्व को देखते हुए 1978 में इसे नेशनल पार्क घोषित कर दिया गया. 97 वर्ग किमी में फैला यह पार्क प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर है.

पल्लईवसल

मुन्नार के चित्रापुरम इलाके से तीन किमी दूर है पल्लहईवसल. यह वही जगह है जो केरल के पहले हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के लिए जाना जाता है. यह जगह काफी खूबसूरत है और पर्यटकों का फेवरेट पिकनिक स्पौट भी है.

travel in hindi

कैसे पहुंचे

मुन्नार, केरल और तमिलनाडु दोनों राज्यों से आसानी से पहुंचा जा सकता है. दक्षिण भारत के सभी भागों से इस बेहतरीन गंतव्यो स्थल के लिए कई टूरिस्ट पैकेज भी उपलब्ध हैं. अगर आप उत्तर भारत में रहती हैं, तो दक्षिण भारत जाने के लिए आप फ्लाइट से जा सकती हैं.

घूमने के लिए बेस्ट जगह

आप साल के किसी भी महीने यहां घूम सकती हैं.

यहां करें शौपिंग 

आप मट्टूपेथी डैम मार्केट, मुन्नार टाउन लोकल मार्केट में शौपिंग कर सकती हैं.

VIDEO : अगर प्रमोशन देने के लिए बौस करे “सैक्स” की मांग तो…

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...