नया साल आने को है ऐसे में हर किसी का मन करता है कि आने वाले साल को एक अलग तरीके से सेलिब्रेट किया जाए. अगर आप भी अपने नए साल को खास बनाना चाहती हैं, तो कुछ एडवेंचर्स स्पोर्ट्स का मजा ले सकती हैं. आज हम आपको ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां आप स्काई डाइविंग कर सकती हैं.
मैसूर, कर्नाटक
बंगलुरु से कुछ दूरी पर चामुंडी हिल्स के तल में स्थित मैसूर में पहले से कई स्काई डाइविंग शिविर का आयोजन किया गया है. दिल्ली की कंपनी ड्रौप जोन, काकिनी इंटरप्राइजेज द्वारा आयोजित इन शिविर में पर्यटक भूदृश्य का अद्भुत नजारा देखते हुए स्टैटिक जंप, टैंडम जंप और त्वरित फ्री फौल का मजा ले सकती हैं.
मैसूर में चामुंडी हिल्स स्काई डाइविंग के लिए मशहूर है. सबसे पहले यहां आपको स्काई डाइविंग की ट्रेनिंग दी जाएगी उसके बाद आपको सुरक्षा के साथ डाइविंग पर भेजा जाएगा. यहां आप 7 से 9 सुबह के वक्त डाइविंग कर सकती हैं.
दीसा, गुजरात
गुजरात खेल प्राधिकारी पहली ऐसी खेल सम्बन्धी संस्था थी जिसने स्काई डाइविंग को एडवेंचर स्पोर्ट की तरह देखा. इसकी मदद से गुजरात भारत का पहला ऐसा राज्य बना और दीसा में प्रमाणित ड्रौप जोन बनाया गया. इस झील के किनारे बसे शहर ने कई स्काई डाइविंग टूर और शिविर का आयोजन किया गया है जिसे भारतीय पैराशूटिंग संघ ने 2012 में चालू किया था. इस साल और भी शिविर के आयोजन की योजना है. दीसा टाउन और उसके आस पास के लोग यहां जुटकर पैराशूट स्काई डाइवर्स को आसमान से छलांग लगाते देखते हैं. नये साल पर आप भी यहां जाकर आसमान से छलांग लगा सकती है और स्काई डाइविंग का मजा ले सकती हैं.
पुड्डुचेरी, तमिलनाडु
पुड्डुचेरी सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है, जहां जाकर आपको न सिर्फ स्काई डाइविंग का मजा आएगा, बल्कि यहां की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी. स्काई डाइविंग के लिए आपको प्रात: 7 से 9 बजे के बीच यहां आना पड़ेगा.
एम्बी वैली, महाराष्ट्र
महाराष्ट्र का एम्बी वैली पुणे से काफी नजदीक है और यह भारत का सबसे अच्छा स्काई डाइविंग स्पौट माना जाता है. अगर आप एम्बी वैली से छलांग लगाती हैं तो यह आपके जीवन का सबसे यादगार जंप होगा. फिलहाल एम्बी वैली में केवल 10,000 फीट तक ही टैंडम जंप लिया जा सकता है. जब स्काई डाइविंग के दौरान इंस्ट्रक्टर से एक हार्नेस बंधा होता है तो टैंडम जंप कहते हैं. जो पर्यटक एम्बी वैली में स्काई डाइविंग करना चाहती हैं उनके लिए ये जगह एक अच्छा विकल्प है.
धाना, मध्य प्रदेश
भारत के केंद्र में बसा और भोपाल से 186 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है मध्य प्रदेश का धाना. इस जगह पर एडवेंचर पसंद लोगों के लिए कई स्काई डाइविंग शिविर लगते हैं. 4000 फीट की जंप में आपको ज्यादा फ्री फौल टाइम नहीं मिलता पर उस विशाल खालीपन को देखने का अनुभव बिना सहायता की उड़ान वाले अनुभव से कम नहीं है.
यहां पर सहभागी दो तरह के जंप के बीच चुनाव कर सकते हैं- स्टैटिक लाइन जंप और टैंडम जंप. पहले जंप में सहभागी 4000 फीट की ऊंचाई से अकेले कूदता है और हवाई जहाज से जुड़े स्टैटिक लाइन की मदद से पैराशूट अपने आप खुल जाता है. जिन पर्यटकों को जोखिम भरा कार्य करना पसंद है उनके लिए स्काई डाइविंग सबसे उचित विकल्प है.