Wedding Season: आजकल शादियों का सीजन चल रहा है और इस मौके पर हम सभी बहुत फैशनेबल और स्टाइलिश दिखना चाहते हैं. अनारकली जैकेट एक लंबा फ्लेयर्ड और कोट स्टाइल जैकेट होता है, जिसे सूट, ब्लाउज, पेंट या फिर टीशर्ट व पेंट पर बहुत आराम से पहना जा सकता है. यह आप की साधारण सी ड्रैस को फैशनेबल बना देता है.

रेशमी और सिल्क जैसे हैवी फैब्रिक से बना यह जैकेट आगे से खुला और काफी घेरदार होता है. कई बार इस पर स्टोन और जरी से कढ़ाई भी की जाती है. इस की लंबाई घुटनों से नीचे तक होती है जिस से यह आप की ड्रैस को अट्रैक्टिव बना देता है.

सामान्यतौर पर जैकेट सीधी होती है पर अनारकली जैकेट में फैब्रिक से कलियों में काट कर व अस्तर लगा कर अनारकली स्टाइल में सिलाई की जाती है. स्टाइलिश बनाने के लिए केवल ऊपरी हिस्से में चैन लगाई जाती है. नीचे के भाग को खुला रखा जाता है जिस से अनारकली का लुक बरकरार रहता है.

इसे कैरी करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद आवश्यक होता है :

-अनारकली जैकेट को बनाने के लिए कढ़ाईदार, सीक्वैंस या टैक्सचर्ड फैब्रिक चुनें. इस से फाल अच्छा आता है और जैकेट का डिजाइन निखर कर आता है.

-क्लासिक लुक के लिए हैवी अनारकली जैकेट के साथ कंट्रास या मैचिंग रंग के सिल्क या कढ़ाई के ब्लाउज के साथ एक सादा फिटेड चूड़ीदार सूट/ या लेगी पेंट पहनें.

-बेस यानी जैकट के अंदर पहनने के लिए हमेशा कंट्रास या मैचिंग कलर को चुनें, जिस से बेस और जैकेट दोनों का लुक निखर सके. पेस्टल शेड अनारकली के साथ डार्क जैकेट या डार्क बेस के साथ हलके रंग का जैकेट कैरी कर सकते हैं.

-अनारकाली जैकेट के साथ हलकीफुलकी ज्वैलरी कैरी करें, ताकि जैकेट का लुक बना रहे. भारीभरकम हार पहनने की जगह केवल सिंगल लेयर की चैन चुनें.

-कानों में आप हैवी झुमके पहन सकतीं हैं. इस से आप की अनारकली जैकेट का ग्रेस बना रहेगा.

-अनारकली के साथ हलकाफुलका मेकअप रखें. बालों को खुला छोड़ें या फिर सौफ्ट सा बन बनाएं ताकि आप की अनरकली हाइलाइट हो सके.

-फुटवेयर में आप पारंपरिक जूती या हील के सैंडल्स कैरी कर सकती हैं.

-जैकेट की फिटिंग पर विशेष ध्यान दें. जैकेट कंधे, बाजुओं और कमर पर एकदम फिट रहे और कमर के नीचे अच्छाखासा घेर रहे.

-यदि जैकेट का फैब्रिक बहुत अधिक डिटेल्ड है तो अंदर के ब्लाउज और पेंट का फैब्रिक एकदम सादा ही रखें.

–इसे पहनने के बाद आप अपनेआप में आत्मविश्वास बनायें रखें. सीधे खड़े हों और सीना तान कर चलें, जिस से आप की अनारकली जैकेट की लेयर्स खुल कर अपना जादू बिखेर सकें.

Wedding Season

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...