अनुपमा: ‘किंजल-समर’ से लेकर ‘बा-मामा जी’ तक, बेहद पॉपुलर है भाई-बहन की ये 5 जोड़ियां

स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ TRP चार्ट्स में धमाल मचा रहा है. वहीं सीरियल में रिश्तों में दिखने वाली बौंडिग के भी सभी कायल हैं. इसी बीच रक्षाबंधन के मौके पर हम आपको अनुपमा के सितारों की रियल और रील लाइफ बौंडिग की झलक दिखाएंगे, जिसके फैंस कायल हैं. आइए आपको दिखाते हैं सीरियल अनुपमा के पौपुलर भाई बहन की जोड़ी…

बा-मामा जी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alpana Buch (@alpanabuch19)

अनुपमा सीरियल में बा और मामाजी की भाई-बहन की जोड़ी काफी मजेदार है. दोनों हर कदम पर एक-दूसरे का साथ देते हैं और मजाक मस्ती की ये जोड़ी फैंस को काफी एंटरटेन भी करती है, जिसके कारण दर्शक इस जोड़ी को देखना पसंद करते हैं.

किंजल-समर

देवर और भाई की ये जोड़ी फैंस के बीच काफी पौपुलर है. अनुपमा में समर हर कदम पर किंजल का साथ देता है, जिसके कारण फैंस इस जोड़ी को देखना पसंद करते हैं. वहीं सोशलमीडिया पर भी रियल लाइफ में काफी अच्छे दोस्त हैं, जिसके चलते यह अपनी काफी फोटोज मस्ती करते हुए फैंस के साथ शेयर करते हैं.

ये भी पढ़ें- तोषू मांगेगा अनुपमा से माफी तो काव्या के साथ मिलकर राखी चलेगी नई चाल

तोषू-समर-स्वीटी

तोषू और समर अपनी छोटी बहन स्वीटी यानी पाखी पर जान छिड़कते हैं. हां कभी-कभी तीनों की लड़ाई भी फैंस को देखने को मिलती हैं. लेकिन वह बाद में फिर एक साथ हो जाते हैं. भाई बहन की यह तिगड़ी साथ में अक्सर मस्ती करती हुई नजर आती है, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं.

वनराज- डॉली

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ekta Saraiya (@ektasaraiyamehta)

सीरियल अनुपमा में भाई-बहन की जोड़ी में नजर आ रहे वनराज और डौली की जोड़ी भी काफी पौपुलर है. सोशलमीडिया पर दोनों की फोटोज साथ में अक्सर वायरल होती है, जिसके चलते शो में भी इनकी जोड़ी काफी दर्शकों को पसंद आती है.

अनुपमा-डॉली के पति

 

View this post on Instagram

 

A post shared by PARESH BHATT (@pareshbhatt.official)

सीरियल में अनुपमा की जिंदगी में कई परेशानियां आती हैं. हालांकि डौली के पति एक भाई की तरह उनका हर कदम पर साथ देते हैं, जिसके चलते फैंस इस जोड़ी को देखना पसंद करते हैं. हालांकि कुछ दिनों से दोनों की जोड़ी को काफी मिस कर रहे हैं. लेकिन जल्द ये जोड़ी फैंस को देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पाखी ने उड़ाए विराट के होश, देखें funny वीडियो

सेलिब्रेशन पर छाया अनुपमा की हसीनाओं का लुक, फोटोज वायरल

सीरियल अनुपमा के हाल ही में एक एपिसोड में किंजल की परेशानी दूर करने के बाद पूरा शाह परिवार 15 अगस्त के सेलिब्रेशन के साथ मामा जी का बर्थडे मनाता नजर आया. इस दौरान अनुपमा और पूरी शाह फैमिली का नया अंदाज भी देखने को मिलता है. भारत के अलग-अलग हिस्सों की वेशभूषा पहने अनुपमा की हसीनाओं का लुक सोशलमीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. अनुपमा से लेकर किंजल तक. हर किसी का लुक सोशलमीडिया पर छाया हुआ है. आइए आपको दिखाते हैं अनुपमा सीरियल की हसीनाओं के स्वतंत्रता दिवस के लुक्स की झलक…

मराठी लुक में दिखी अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

सीरियल अनुपमा में लीड एक्ट्रेस के रोल में नजर आने वाली रुपाली गांगुली स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेशन में मराठी मुलगी बने नजर आईं. हरे कलर की ट्रैडिशनल साड़ी के साथ मैचिंग महाराष्ट्र की ट्रैडिशनल ज्वैलरी में रुपाली गांगुली फोटोज के लिए पोज देती नजर आईं. वहीं सोशलमीडिया पर फैंस उनके इस लुक की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tassnim sheikh (@tassnim_nerurkar)

ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT में हौट लुक्स से फैंस का दिल जीत रही हैं नेहा भसीन, देखें फोटोज

शरारा में काव्या का था अलग अंदाज

काव्या का सीरियल अनुपमा में आए दिन नया अंदाज देखने को मिलता है. वहीं हाल ही में हुए सेलिब्रेशन में काव्या यानी मदालसा शर्मा शरारा पहने नजर आईं, जिसके साथ मैचिंग ज्वैलरी उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहा था.

बंगाली बाला बनी किंजल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

किंजल इस सेलिब्रेशन में बंगाली ट्रैडिशनल लुक में नजर आईं. वाइट और रेड कलर के कौम्बिनेशन वाली साड़ी को बंगाली अंदाज में पहनकर किंजल यानी निधि शाह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. फैंस उनके इस लुक की फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल कर रहे हैं.

बा भी नही रही पीछें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alpana Buch (@alpanabuch19)

अनुपमा में बा सिंपल गुजराती अंदाज में नजर आती हैं. लेकिन सेलिब्रेशन में वह राजस्थानी अंदाज में नजर आईं. राजस्थानी लहंगे के साथ बा यानी अल्पना बुच ने ट्रैडिशनल ज्वैलरी भी कैरी की थी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT: पौलीथिन ड्रैस में उर्फी जावेद का लुक हुआ वायरल, एक से बढ़कर हैं लुक्स

कश्मीर की कली बनीं नंदिनी

नंदिनी के लुक की बात करें तो वह कश्मीर की कली की बनी नजर आईं. ट्रैडिशनल ज्वैलरी और कपड़ों के साथ नंदिनी यानी अनघा भोसले बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

तोषू मांगेगा अनुपमा से माफी तो काव्या के साथ मिलकर राखी चलेगी नई चाल

स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ में परेशानियों के बाद जश्न का माहौल देखने क मिला है. दरअसल, किंजल के साथ औफिस में हुए हादसे से पूरा परिवार बीते दिनों परेशान नजर आया. हालांकि अनुपमा के साहस ने एक बार फिर शाह परिवार की खुशियां वापस ला दी है. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में एक बार फिर अनुपमा की जिंदगी में परेशानियों का दौर शुरु हो जाएगा. आइए आपको बताते हैं शो की आगे की कहानी…

शाह परिवार ने मनाया जश्न

अब तक आपने देखा कि किंजल की परेशानी दूर करने के बाद पूरा शाह परिवार 15 अगस्त के सेलिब्रेशन के साथ मामा जी का बर्थडे मनाने का प्लान बनाता है, जिसकी तैयारियों में पूरा शाह परिवार साथ में नजर आता है. इसी के साथ अनुपमा और पूरी फैमिली का नया अंदाज देखने को मिलता है. अलग-अलग अवतार में पूरा परिवार जश्न मनाते हुए नजर आता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ayisha (@love.u.anupmaa)

ये भी पढ़ें- FILM REVIEW: जानें कैसी हैं अक्षय कुमार की फिल्म ‘Bellbottom’

काव्या करती है अनुपमा की तारीफ

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज काम में काव्या की मदद करेगा और उसे समझाएगा कि नौकरी मिल जाएगी, जिसके जवाब में वनराज को समझाते हुए काव्या कहेगी कि जरूरी नहीं है कि हर लड़की हाउसवाइफ बने. साथ ही अनुपमा की तारीफ करते हुए काव्या कहेगी कि उसने अनुपमा को घर का काम करते हुए देखा है. वो कितना मुश्किल है. वो जानती है. कुछ लड़कियां घर के लिए होती हैं और कुछ घर के बाहर के कामों के लिए होती है, जिसे सुनकर वनराज, काव्या को हिम्मत देगा कि उसे जल्द ही उसे एक अच्छी नौकरी मिल जाएगी.

परितोष मांगेगा माफी

दूसरी तरफ आप देखेंगे कि तोषू को अपनी गलतियों का पछतावा होगा और वह अनुपमा और वनराज से अपनी गलती के लिए माफी मांगेगा. ये देखकर राखी दवे गुस्से में नजर आएगी. इसी के साथ वह नया प्लान बनाएगी. दरअसल, राखी दवे अपनी कंपनी में काव्या को एक नौकरी ऑफर देगी, जिसमें काम का लोड कम और सैलरी ज्यादा होगी, जिसे सुनकर काव्या चौंक जाएगी. वहीं राखी दवे काव्या से वनराज को मनाने के लिए भी कहेगी. हालांकि काव्या उसके साथ नौकरी करने के लिए तैयार हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- किंजल के बॉस ने दिया One Night Stand को औफर तो Anupamaa ने मारा जोरदार थप्पड़

किंजल के बॉस ने दिया One Night Stand को औफर तो Anupamaa ने मारा जोरदार थप्पड़

सीरियल अनुपमा में इन दिनों कई उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं, जिसके चलते दर्शकों को शो की कहानी बेहद पसंद आ रही हैं. हालांकि अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा की जिंदगी में नई मुश्किलें आने वाली हैं, जिसके चलते सीरियल की कहानी नया मोड़ लेती नजर आएगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

काव्या ने कही ये बात

अब तक आपने देखा कि किंजल, सास अनुपमा को औफिस में बौस द्वारा हुई छेड़छाड़ की बात बताती है, जिसके बाद अनुपमा किंजल का साथ देने के लिए उनके बौस को सबक सिखाने का फैसला करती है. वहीं ये बात जब वनराज को पता चलती है तो वह गुस्से में ढ़ोलकिया, जो कि किंजल का बौस है. उसे मारने के लिए तैयार हो जाता है. हालांकि अनुपमा उसे रोककर कहती है कि वह इसके खिलाफ आवाज उठाएगी, जिसके जवाब में काव्या कहती है कि जो इन्सान 25 सालों में खुद के लिए आवाज नही उठा पाया तो अब क्या उठाएगी. हालांकि अनुपमा उसे करारा जवाब देती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa’s Fanpage (@anupamaafp_)

ये भी पढ़ें- खीरे-टमाटर खाने पर मजबूर हुईं Anupamaa, रो रोकर बताया अपना दर्द

ढोलकिया को फंसाती है किंजल

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा के कहे अनुसार किंजल, ढोलकिया के पास जाकर माफी मांगेगी, जिसके बाद ढोलकिया उसके पास जाकर रात को साथ कहीं जानें के लिए कहेगा, जिसे पूरा परिवार रिकौर्ड कर लेगा और उसका पूरा सच औफिस वालों के सामने रख देगा.

अनुपमा मारेगी तमाचा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Star Plus (@star_plus_official)

दूसरी तरफ अनुपमा, ढोलकिया को पूरे परिवार के साथ मिलकर सबक सिखाएगी.  वहीं ढोलकिया, वनराज को उसके अतीत के बारे में बताएगा, जिसे सुनकर वनराज कहेगा कि वह काव्या से प्यार करता था और एक रिश्ते में लड़की और लड़के दोनों की मर्जी होनी चाहिए. इसी बीच ढोलकिया किंजल को धमकी देगा कि वो उसे नहीं छोड़ेगा, जिसे सुनकर अनुपमा ढोलकिया को जोरदार थप्पड़ मारेगी. इस दौरान पूरा शाह परिवार साथ नजर आएगा.  हालांकि इन सब के बाद अनुपमा की जिंदगी में दुश्मनों की संख्या में ढोलकिया का नाम भी शामिल हो गया है, जिससे सीरियल की कहानी में नए ट्विस्ट आएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Star Plus (@star_plus_official)

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पाखी ने उड़ाए विराट के होश, देखें funny वीडियो

किंजल के बौस के खिलाफ आवाज उठाएगी अनुपमा तो काव्या मारेगी ये ताना

स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा में इन दिनों काफी नए ट्विस्ट आ रहे हैं. जहां एक तरफ तोषू घर छोड़ कर चला गया है तो वहीं किंजल के बौस ने उसे Molest किया है, जिसके चलते उनके जौब छोड़ दी हैं. वहीं अब अपकमिंग एपिसोड में रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में नए ट्विस्ट एंड टर्न्स फैंस को एंटरटेन करने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

किंजल के बजाय काव्या को मिलेगी नौकरी

अब तक आपने देखा कि किंजल औफिस से रोते हुए अनुपमा के गले लग जाती है, जिसके बाद अनुपमा को कुछ गलत होने का एहसास होता है. वहीं उसे पता चल जाता है कि किंजल का बौस ढोलकिया ने उसके साथ छेड़छाड़ की है, जिसके चलते अनुपमा उसे सबक सिखाने का फैसला करती है. दूसरी तरफ किंजल के नौकरी छोड़ने के बाद ढोलकिया काव्या को दोबारा नौकरी पर बुला देता है.

ये भी पढें- GHKKPM: विराट-सई के साथ चव्हाण हाइस पहुंचेगा सम्राट, पाखी को लगेगा झटका

वनराज को पता चलेगा सच

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि किंजल के बिहेवियर को देखकर पूरा परिवार परेशान होगा. वहीं अनुपमा ये देखने के बाद वनराज को सब सच बता देगी, जिसके बाद वह गुस्से में ढ़ोलकिया को मारने के लिए जाएगा. हालांकि अनुपमा उसे रोकते हुए कहेगी कि वह किंजल को इंसाफ दिलाएगी और उसके लिए आवाज उठाएगी, जिसे सुनते ही काव्या हंसेगी और कहेगी कि 25 सालों में आज तक आवाज नहीं उठाई तो अब क्या किसी के लिए खड़ी होगी.

आएंगे नए ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ayisha (@love.u.anupmaa)

दूसरी तरफ खबरों की मानें तो किंजल के बाद काव्या की ऑफिस में वापसी के चलते ढ़ोलकिया उसे भी देर तक काम करने के लिए रोकेगा और उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश करेगा. वहीं अनुपमा के छोटे बेटे समर को विदेश से नौकरी का अच्छा औफर मिलेगा. लेकिन वह इसके लिए मना कर देगा क्योंकि वह अपनी फैमिली को नही छोड़ना चाहेगा. हालांकि पूरा परिवार उसे मना लेगा. क्योंकि ये उसके करियर के लिए अच्छा मौका है.

ये भी पढ़ें- किंजल के साथ बद्तमीजी करेगा बौस! अनुपमा-वनराज के सामने निकलेंगे आंसू

किंजल के साथ बद्तमीजी करेगा बौस! अनुपमा-वनराज के सामने निकलेंगे आंसू

सीरियल अनुपमा टीआरपी चार्ट में इस हफ्ते भी धमाल मचाता नजर आया है. वहीं मेकर्स अगले हफ्ते भी शो की कहानी में नए ट्विस्ट के चलते दर्शकों का दिल जीतने की तैयारी करके बैठे हैं. इसी बीच शो के अपकमिंग एपिसोड में किंजल के साथ कुछ ऐसा होगा कि वह जौब छोड़ने पर मजबूर हो जाएगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

किंजल ने किया घर ना छोड़ने का फैसला

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Roshni (@serials.s0)

अब तक आपने देखा कि जहां इन दिनों पर पूरा परिवार लोन और बच्चों की वजह से परेशान है. तो वहीं परितोष घर छोड़ कर चला गया है. हालांकि किंजल ने तोषू के साथ जाने से मना कर दिया था. दरअसल, किंजल के तोषू के साथ घर छोड़कर ना जाने के फैसले से अनुपमा और वनराज परेशान हो जाते हैं. वह दोनों उसे समझाते हैं कि  वो दोनों अलग ना हो. वहीं पूरा परिवार किंजल को समझाता है. लेकिन वह नही मानेगी. दूसरी तरफ किंजल का फैसला सुनकर तोषू हैरान हो जाता है. वहीं इस दौरान अनुपमा को एक्टर अजय देवगन से बात करने का भी मौका मिलता है.

ये भी पढ़ें- पहली बार कैमरे में कैद हुआ करीना के बेटे Jeh Ali Khan का चेहरा, वीडियो वायरल

काव्या पर बरसेगी किंजल

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि तोषू के अलावा लोन चुकाने को लेकर अनुपमा परेशान नजर आएगी. वहीं समर उसे और वनराज को बताएगा कि उसके दोस्त के पापा बैंक में है, जो कि नया बिजनेस खोलने वालों को लोन देते हैं, जिसे सुनकर सभी खुश हो जाएंगे. दूसरी तरफ काव्या, किंजल से अपनी नौकरी की बात बौस से कहने के लिए कहेगी, जिसे सुनकर किंजल भड़क जाती है और उस पर चिल्ला पड़ेगी. वहीं इस पर काव्या कहेगी कि आज की बहुओं में सास से बात करने की तमीज नहीं है. ये बात बा सुन लेगी और उसे सबक सिखाने के लिए तरकीब निकालेंगी.

किंजल छोड़ेगी जौब

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa’s Fanpage (@anupamaafp_)

तोषू की परेशानी के बीच अनुपमा को बैंक से फोन आएगा कि वह बैंक में प्रौपर्टी के पेपर गिरवी रख दें तो उन्हें लोन मिल जाएगा, जिसे सुनकर वह हैरान रह जाएगी. इसी बीच अपकमिंग एपिसोड में किंजल के ऑफिस से घर नहीं लौटने के कारण पूरा परिवार परेशान होगा. तो वहीं दफ्तर में किंजल का बॉस उसके साथ बदतमीजी करेगा, जिसके कारण किंजल नौकरी छोड़ देती है औऱ रोते हुए किंजल घर आकर अनुपमा के गले लग जाएगी, जिसे देखकर वनराज और वह परेशान हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: आखिर क्यों काव्या ने दी वनराज को गाली, देखें वीडियो

Anupamaa: आखिर क्यों काव्या ने दी वनराज को गाली, देखें वीडियो

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में इन दिनों फैमिली ड्रामा देखने को मिलता है, जिसके चलते सीरियल की कहानी में तनाव का माहौल है. दरअसल, जहां अनुपमा अपने परिवार के टूटने से परेशान है तो वहीं काव्या अपना प्लान फेल होने से गुस्से में नजर आ रही है. इस दौरान सीरियल अनुपमा के सेट से एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें काव्या,  वनराज पर गुस्सा करती नजर आ रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं वायरल वीडियो…

काव्या ने दी वनराज को गाली

हाल ही में मदालसा शर्मा ने अनुपमा के सेट से एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वह गाना गाने की तैयारी करती नजर आ रही हैं. दरअसल, काव्या यानी मदालसा शर्मा को फनी वीडियो में वनराज यानी सुधांशू पांडे गाना गाने के लिए कहते नजर आ रहे हैं, जिसके जवाब में मदलासा कहती हैं कि वह लग जा गले गाना गाएंगे. लेकिन वनराज का जवाब सुनकर फैंस अपनी हंसी नही रोक पा रहे हैं. वहीं सोशलमीडिया पर इस फनी वीडियो पर मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.

बेइज्जती तो सासू मां ने भरी महफिल में लगाई क्लास, प्रोमो वायरल

सेट पर होती है मस्ती

सीरियल में भले ही सीरियस माहौल हो लेकिन मदालसा शर्मा की फनी वीडियो देखकर लगता है कि सेट पर काफी मस्ती होती है. हाल ही में एक वीडियो में मदालसा शर्मा और सुधांशू पांडे डिजनी कैरेक्टर के फेस एप शेयर करते नजर आए थे. वहीं मदालसा शर्मा ने एक वीडियो में समर यानी पारस कलनावत संग डांस भी किया था, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था.

बता दें, मदालसा शर्मा ने एक वीडियो के जरिए फैंस को अपने काव्या के रोल से जुड़े सवालों के जवाब भी दिए थे, जिसे जानकर काफी फैंस खुश हुए थे. इसी के चलते सोशलमीडिया पर मदालसा शर्मा की फैन फौलोइंग काफी बढ़ भी गई है.

ये भी पढ़ें- तोषू के कारण वनराज-अनुपमा लेंगे बड़ा फैसला, क्या किंजल भी छोड़ेगी घर?

तोषू के कारण वनराज-अनुपमा लेंगे बड़ा फैसला, क्या किंजल भी छोड़ेगी घर?

रुपाली गांगुली और सुधांशू पांडे स्टारर सीरियल अनुपमा की टीआरपी पहले नंबर से हट गई है, जिसके चलते मेकर्स सीरियल की कहानी को नया मोड़ देने की तैयारी में जुट गए हैं. हालांकि इन दिनों सीरियल में फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा टूटती हुई नजर आने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

परितोष पर बरसा वनराज


अब तक आपने देखा कि अनुपमा के परिवार में धीरे-धीरे फूट पड़ना शुरु हो गई है. जहां बीते दिनों पाखी, अनुपमा के खिलाफ खड़ी हुई थी तो वहीं अब परितोष उसकी बेइज्जती करता नजर आ रहा है. इसी बीच परितोष अपने अपने पूरे परिवार से बदतमीजी करते हुए अपनी सारी हदें पार करता नजर आता है. दरअसल, अपनी सास के पेंट हाउस में शिफ्ट होने के चलते परितोष अपनी मां अनुपमा और दादी को भला बुरा कहता नजर आता है, जिसके कारण वनराज का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है.

ये भी पढ़ें- दिवंगत पति के बर्थडे पर इमोशनल हुईं Mayuri deshmukh, ‘इमली’की ‘मालिनी’ ने शेयर किया पोस्ट

किंजल लेगी फैसला

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज, परितोष को घर से जाने के लिए कहेगा, जिसके बाद किंजल परिवार से परितोष के लिए मांफी मांगती है. वहीं परितोष को समझाएगी कि वह गलती कर रहा है. लेकिन परितोष कहेगा कि वह उसे फोर्स नही करेगा उसके साथ जाने के लिए. हालांकि अनुपमा उसे समझाएगी कि उसे परितोष के साथ जाना चाहिए. लेकिन अब किंजल क्या फैसला लेगी ये देखना होगा.

अनुपमा करेगी बेटे-बहू को विदा

दूसरी तरफ परितोष के बर्ताव को लेकर बा, बापूजी वनराज के परिवार को साथ में रखने के लिए घर से दूर जाने की बात कहते हैं, जिसे सुनकर वनराज और अनुपमा हैरान रह जाते हैं. इसी कारण अनुपमा और वनराज फैसला लेंगे कि परितोष और किंजल को खुशी-खुशी घर से विदा कर दें ताकि घर टूटे ना, जिसके चलते अनुपमा, परितोष और किंजल की आरती करके उन्हें घर से विदा करेगा. हालांकि इस दौरान  अनुपमा टूटती हुई नजर आएगी.

ये भी पढ़ें- वनराज-पारितोष की लड़ाई में टूटेगा Anupamaa का परिवार, घर छोड़ेगे बा-बापूजी!

वनराज-पारितोष की लड़ाई में टूटेगा Anupamaa का परिवार, घर छोड़ेगे बा-बापूजी!

सीरियल अनुपमा में काव्या का शाह परिवार को तोड़ने का सपना पूरा होता नजर आ रहा है. हालांकि पाखी उसके जाल से निकल गई है. लेकिन अनुपमा का बेटा परितोष अपनी सास राखी दवे के बहकावे में आकर पेंट हाउस में शिफ्ट होने का सपना देख रहा है, जिसके चलते वह शाह परिवार में बात-बात पर बहस करता नजर आ रहा है. वहीं अपकमिंग एपिसोड में यह बहस, लड़ाई में बदलने वाली है, जिसके चलते बेहद हंगामा होने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

काव्या का सपना हुआ पूरा

अब तक आपने देखा कि काव्या का पाखी को अनुपमा से दूर करने का सपना टूट जाता है. वहीं पूरा शाह परिवार और वनराज उसे पाखी को कौम्पिटिशन में अकेला छोड़ने के लिए खूब खरी खोटी सुनाता है. वहीं दूसरी तरफ परितोष, पूरे परिवार के सामने वनराज से घर में किसी को भी उड़ने की आजादी ना होने की बात कहता है, जिसे सुनकर वनराज कहता है कि उसे पर और आसमान उन्होंने ही दिए हैं. वहीं परितोष कहता है वो उन्हें बता दें कि कितना खर्चा हुआ वो ब्याज के साथ सारे पैसे वापस दे देंगे.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सम्राट के लिए पाखी बनी पारो! दिया जलाकर गाया ये गाना

परितोष ने कही अनुपमा के लिए ये बात

अपकमिंग एपिसोड में परितोष और वनराज की ये बहस लड़ाई में तब्दील हो जाएगी. दरअसल, राखी दवे के बहकावे में आकर पारितोष अनुपमा और वनराज के ऊपर उंगली उठाएगा और वनराज की तरह वो भी अपनी मां अनुपमा को मसालेदानी कहने लगेगा, जिसे सुनकर वनराज उसे थप्पड़ मारेगा और कहेगा कि उसकी गलतियों से वह कुछ सिख लेता. वहीं परितोष ये भी कहेगा कि उसे उसकी दादी और मां अनुपमा पर शर्म आती है.

बा-बापूजी करेंगे फैसला

दूसरी तरफ, वनराज और पारितोष की बढ़ती तकरार को देखकर बा-बापूजी एक बड़ा फैसला लेंगे. दरअसल, परिवार की खुशियों के लिए दोनों शाह निवास छोड़ने की बात कहेंगे, जिसे अनुपमा और वनराज सुन लेंगे. वहीं खबरों की माने तो जहां अनुपमा, परितोष और किंजल को घर से जाने के लिए कहेगी.

ये भी पढ़ें- पाखी के बाद परितोष हुआ अनुपमा और परिवार के खिलाफ, कही ये बात

पाखी के बाद परितोष हुआ अनुपमा और परिवार के खिलाफ, कही ये बात

सीरियल अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां काव्या, अनुपमा को पाखी से दूर करने की कोशिश कर रही है तो वहीं परितोष का बदला व्यवहार पूरे शाह परिवार को हैरान कर रहा है. इसी बीच अपकमिंग एपिसोड में परितोष अनुपमा और वनराज को उनकी परवरिश का कर्ज चुकाने की बात कहेगा. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

काव्या के पास जाती है अनुपमा

अब तक आपने देखा कि काव्या डांस कौम्पिटिशन में पाखी का साथ छोड़कर चली जाती है, जिसके बाद अनुपमा पाखी का साथ देकर उसके साथ डांस करती है. शाह परिवार मां-बेटी को साथ देखकर खुश हो जाता है. इस दौरान काव्या दोनों को साथ देखकर गुस्से में नजर आती है. वहीं डांस खत्म होने के बाद पाखी सभी के सामने अनुपमा से माफी मांगती है तो दूसरी तरफ अनुपमा काव्या को हाथ पकड़कर स्टेज पर ले जाती है, जिसे देखकर पूरा शाह परिवार डर जाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupaamaa fanpage (@anupma_fanpage_)

ये भी पढ़ें- पाखी ने अनुपमा से मांगी माफी तो गुस्से से लाल हुई काव्या

परितोष कहेगा ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa’s Fanpage (@anupamaafp_)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा, काव्या और पाखी के साथ कौम्पिटिशन की ट्रौफी शेयर करती है तो वहीं घर आकर पूरा परिवार काव्या को खरी खोटी सुनाता है. दूसरी तरफ दिन प्रतिदिन परितोष का बदला व्यव्हार अनुपमा और वनराज को हैरान कर देगा. दरअसल, परितोष, पूरे परिवार के सामने वनराज से कहेगा कि इस घर में किसी भी उड़ने की आजादी नहीं है, जिसे सुनकर वनराज कहेगा कि उसे पर और आसमान उन्होंने ही दिए हैं. वहीं ये बात सुनकर परितोष कहेगा कि वो उन्हें बता दें कि कितना खर्चा हुआ वो ब्याज के साथ सारे पैसे वापस दे देंगे, जिसके बाद अनुपमा उसे शांत रहने को कहेगी लेकिन वनराज गुस्से में कहेगा है कि वो पैसे वापस लौटाना चाहता है तो वो अपनी मां के आंसुओं, उसके पसीनों और बॉ-बाबू जी की दुआओं का कर्ज चुकाए, जिसके बाद अनुपमा बड़ा फैसला लेते हुए परितोष और किंजल को घर से जाने के लिए कहेगी.

ये भी पढ़ें- ‘मन की आवाज- प्रतिज्ञा’ के ‘सज्जन सिंह’ का निधन, आखिरी समय में झेला था आर्थिक मंदी का दर्द

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें