Hindi Stories Online : तुम सही थी निशा

Hindi Stories Online :  ‘अभी तुम 10-15 मिनट हो न यहां?’’ वैभव ने गार्डन में निशा के करीब जा कर पूछा.

‘‘कुछ काम है?’’ निशा ने पलट कर सवाल किया.

निशा का यह औपचारिक व्यवहार वैभव को अजीब लगा. वह झेंपता हुआ बोला, ‘‘कोई काम नहीं है. बस, तुम्हें न्यू ईयर का गिफ्ट देना है. तुम्हारे लिए एक डायरी खरीद कर रखी है. तुम पहली जनवरी को तो आई नहीं, 10 को आई हो. मैं कई दिन डायरी ले कर गार्डन आया, लेकिन आज नहीं ले कर आया. रुकना, मैं डायरी ले कर आ रहा हूं.’’

‘‘तुम डायरी लेने घर जाओगे? रहने दो, मुझे नहीं चाहिए. कई डायरियां हैं घर में,’’ निशा बोली.

‘‘यह मैं ने कब कहा कि तुम्हारे पास डायरी नहीं है. तुम्हारे पास सबकुछ है. बस, मेरी खुशी के लिए ले लो. मैं ने बड़े प्रेम से उसे तुम्हारे लिए रखा है. मैं लेने जा रहा हूं,’’ निशा के जवाब को सुने बिना वैभव वहां से चला गया.

कुछ देर बाद वह बतौर गिफ्ट डायरी ले कर गार्डन में वापस आया. तब तक निशा के आसपास काफी लोग आ गए थे. वहां उस ने गिफ्ट देना उचित नहीं समझा, लेकिन जब निशा गार्डन से जाने लगी तो वैभव रास्ते में उस से मिला.

‘‘लो,’’ वैभव ने डायरी आगे बढ़ाते हुए बड़े प्रेम से कहा.

लेकिन निशा ने डायरी लेने के लिए हाथ आगे नहीं बढ़ाया. वह चुपचाप खड़ी रही.

‘‘लो,’’ वैभव ने दोबारा कहा.

‘‘नहीं, मैं इसे नहीं ले सकती,’’ निशा ने सीधे शब्दों में इनकार कर दिया.

‘‘आखिर क्यों?’’ वैभव ने खुद को अपमानित महसूस करते हुए जानना चाहा.

‘‘मैं घरपरिवार वाली हूं, मैं इसे किसी भी हालत में नहीं ले सकती,’’ निशा यह कह कर आगे बढ़ गई.

इस बार वैभव ने भी कुछ नहीं कहा. उस के दिल को जबरदस्त धक्का लगा. वह डायरी को अपनी कमीज के नीचे छिपाते हुए विपरीत दिशा की ओर चल पड़ा. उस की आंखों में आंसू उमड़ आए थे. कुछ दूर चलने के बाद वह एकांत में बैठ गया और सोचने लगा कि वह उस डायरी का क्या करे?

तभी उस के मन में आया कि डायरी को वह योग सिखाने वाले गुरुजी को दे देगा. तत्काल उस ने उस पृष्ठ को फाड़ा, जिस पर बड़े प्यार से निशा को संबोधित करते हुए नववर्ष की शुभकामना लिखी थी. उस ने जा कर गुरुजी को डायरी दे दी. गुरुजी ने गिफ्ट सहर्ष स्वीकार कर लिया और उसे आशीर्वाद दिया, लेकिन उसे वह खुशी नहीं मिली, जो निशा से मिलती. अभी भी उस का मन अशांत था और वह यकीन ही नहीं कर पा रहा था कि एक छोटी सी डायरी स्वीकार करने में निशा ने इतनी हठ क्यों दिखाई.

वह तरहतरह की बातें सोच रहा था, ‘चलो, इस गिफ्ट के बहाने हकीकत पता लग गई. जिस निशा को मैं जीजान से चाहता हूं, उस के मन में मेरे प्रति इतनी भी भावना नहीं है कि वह मेरा गिफ्ट तक ले सके. मैं भ्रम में जी रहा था.

‘अब उस से कोई संबंध नहीं रखूंगा. आज से सारा रिश्ता खत्म…नहीं…नहीं, लेकिन क्या मैं ऐसा कर पाऊंगा? क्या मैं उस से दूर रह कर जी पाऊंगा…शायद नहीं…क्यों नहीं जी पाऊंगा? उस से दूरी तो बना ही सकता हूं. दूर से देख लिया करूंगा, लेकिन मिलूंगा नहीं और न ही बात करूंगा. वह यही तो चाहती है. कब उस ने मुझ से मन से बात की? मैं ही तो उस से बात करता था. 10 शब्द बोलता था तो ‘हांहूं’ वह भी कर देती थी. कोई लगाव थोड़े ही था. लगाव तो मेरा था कि उस के बिना रातदिन बेचैन रहा करता था. उस के लिए तड़पता रहा, जिस ने आज मेरा इतना बड़ा अपमान कर दिया.

‘अगर ऐसा मालूम होता तो मैं उसे गिफ्ट देने का विचार ही मन में न लाता. ऐसी बेइज्जती मेरी इस से पहले कभी नहीं हुई. अब मैं उस से नजरें मिलाने लायक भी नहीं रहा. क्या मुंह ले कर उस के सामने जाऊंगा? अब तो दूरी ही ठीक है.’

लेकिन क्या ऐसा सोचने से मन बदल सकता था वैभव का? उस का प्यार बारबार उस पर हावी हो जाता और वह निशा से दूर रहने का निर्णय ले पाने में असफल हो जाता.

दिनभर उस का मन किसी काम में नहीं लगा. वह बेचैन रहा. उसे रात को ठीक से नींद भी नहीं आई. तरहतरह के विचार उस के मन में आते रहे.

वह उस बात को अपनी पत्नी सरिता से भी शेयर नहीं कर सकता था. हालांकि निशा के बारे में वह सरिता को बताया करता था, लेकिन यह बताने की उस की हिम्मत न थी. उसे डर था कि सरिता उस का मजाक उड़ाएगी. अंदर ही अंदर वह घुट रहा था.

अगले दिन सुबह 5 बजे वह जागा. रात को उस ने निश्चय किया था कि कुछ दिन तक वह गार्डन नहीं जाएगा, लेकिन सुबह खुद को रोक नहीं सका. निशा की एक झलक पाने के लिए वह बेचैन हो उठा और घर से चल पड़ा.

रास्ते में तरहतरह के विचार उस के मन में आते रहे, ‘आज निशा मिलेगी तो उस से बात नहीं करूंगा. अभिवादन भी नहीं. वह अपनेआप को समझती क्या है? उसे खुद पर घमंड है, तो मैं भी किसी मामले में उस से कम नहीं हूं. उस से मेरा कोई स्वार्थ नहीं है. बस, एक लगाव है, अपनापन है, जिसे वह गलत समझती है.’

लेकिन जब गार्डन आती हुई निशा अचानक दिखी, तो वैभव खुद को रोक नहीं पाया. वह उसे देखने लगा. निशा भी उसी की ओर देख रही थी. वैभव के मन में आया कि वह रास्ता बदल ले, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सका.

निशा वैभव के करीब आ गई, लेकिन वह उस की ओर न देख कर सामने देख रही थी. वैभव की निगाहें उसी पर थीं. वह सोच रहा था, ‘देखो न, आज इस ने एक बार भी पलट कर नहीं देखा. जाओजाओ, मैं ही कौन सा मरा जा रहा हूं, तुम से बात करने के लिए. मैं आज निशा की तरफ बिलकुल नहीं देखूंगा आखिर वह अपनेआप को समझती क्या है और ऐसे ही कब तक अपनी मनमरजी चलाती है.‘

तभी निशा उस की ओर पलटी. वैभव के हाथ तत्काल अभिवादन की मुद्रा में जुड़ गए. निशा ने भी अभिवादन का जवाब दिया, लेकिन आगे उन दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई.

इस के बाद गार्डन में दोनों अपनेअपने क्रियाकलाप में लग गए, लेकिन वैभव का मन बारबार निशा की ओर भाग रहा था.

ऐसे ही कई दिन गुजर गए. वैभव को निशा के बिना चैन नहीं था, लेकिन वह ऊपर से खुद को ऐसा दिखाने की कोशिश करता कि जैसे उस का निशा से कोई सरोकार ही नहीं है.

निशा सबकुछ समझ रही थी. एक दिन उस ने वैभव को रोका और मुसकराते हुए पूछा, ‘‘नाराज हो क्या?’’

‘‘नहीं. नाराज उन से हुआ जाता है, जो अपने हों. आप से मैं क्यों नाराज होने लगा?’’

निशा मुसकराते हुए बोली, ‘‘कुछ भी कहो, लेकिन नाराज तो हो. तुम्हारा चेहरा, दिल का हाल बयान कर रहा है, लेकिन तुम ने मेरी मजबूरी नहीं समझी.’’

‘‘एक छोटा सा गिफ्ट लेने में क्या मजबूरी थी?’’ वैभव ने तल्खी के साथ पूछा.

‘‘मजबूरी थी, वैभव. तुम ने समझने की कोशिश नहीं की,’’ निशा ने कहा.

‘‘मैं भी जानूं कि क्या मजबूरी थी?’’ वैभव ने जानना चाहा.

‘‘वैभव, सिर्फ भावनाओं से ही काम नहीं चलता. आगेपीछे भी सोचना पड़ता है. मैं ने कहा था न कि मैं घरपरिवार वाली हूं. तुम ने इस पर तो विचार नहीं किया और नाराज हो कर बैठ गए,’’ निशा ने कहा, ‘‘मैं अगर तुम्हारा गिफ्ट ले कर घर जाती तो घर के लोगपूछते कि किस ने दिया? सोचो, मैं क्या जवाब देती?

‘‘डायरी में तुम ने अपना नाम तो जरूर लिखा होगा. तुम्हारा नाम देख कर घर वाले क्या सोचते? इस बारे में तो तुम ने कुछ सोचा नहीं. बस, मुंह फुला लिया. बेवजह शक पैदा होता और मेरे लिए परेशानी खड़ी हो जाती. ऐसा भी हो सकता था कि मेरा गार्डन में आना हमेशा के लिए बंद हो जाता. तब हम दोनों मिल भी न पाते.’’

यह सुन कर वैभव को अपनी गलती का एहसास हुआ. उस के सारे गिलेशिकवे दूर हो गए और वह बोला, ‘‘तुम अपनी जगह सही थी, निशा.

‘‘तुम ने तो बड़ी समझदारी का काम किया. मुझे माफ कर दो. तुम्हारा फैसला ठीक था.

‘‘अब मुझे तुम से कोई शिकायत नहीं है. एक छोटा सा गिफ्ट तुम्हें वाकई परेशानी में डाल सकता था.’’

Grihshobha Inspire : इंफोसिस की कोफाउंडर सुधा मूर्ति से इंस्‍पायर हैं स्‍नेह गुप्‍ता

Grihshobha Inspire : वूमंस डे 2025 के खास मौके पर यह सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि सशक्‍त महिलाओं की परिभाषा गढ़ने वाली पत्रिका गृहशोभा की ओर से 20 मार्च को ‘Grihshobha Inspire Awards’ इवेंट का नई दिल्‍ली में आयोजन हो रहा है. यहां उन महिलाओं को सम्‍मानित किया जाएगा, जिनके उल्‍लेखनीय योगदान लाखों लड़कियों और महिलाओं को Inspire कर रहे हैं. एक सर्वे के माध्‍यम से हमने सैकड़ों महिलाओं से बातचीत कर यह जानने की कोशिश की है कि वे ‘किस महिला से इंस्‍पायर होती हैं’?, ‘सरकार से महिलाओं को लेकर उनकी क्‍या उम्‍मीदें हैं’ और ‘एक आम महिला को इंस्‍पायरिंंग वुमन बनने की राह में क्‍या बाधाएं आती हैं ’? स्‍नेह गुप्‍ता एक रिटायर्ड टीचर हैं. वह सुधा कृष्‍णमूर्ति से बेहद इंस्‍पायर हैं. पेश है उनसे की गई बातचीत –

क्‍यों सुधा मूर्ति से इंस्‍पायर हैं स्‍नेह गुप्‍ता

उन्‍हें लगता है कि सुधा मूर्ति ने प्रोफेशन के साथसाथ अपने पर्सनल फ्रंट को भी बहुत मजबूती के साथ संभाला है. उनके बच्‍चे इस बात के उदाहरण हैं. साथ ही स्‍नेह यह भी मानती हैं कि आज बहुत सारी आम महिलाएं, किसी भी लड़की को इंस्‍पायर करने को काफी है. उन्‍होंने बताया कि आज कार चलाती हुई महिला को देखकर अंदर तक खुशी महसूस होती हैं, यह लगता है कि आज की समाज में महिलाओं ने मजबूती के साथ अपनी जगह बनाने की कोशिश की है और वह इसमें सफल भी हो रही हैं.

ऑटोरिक्‍शा चालक महिला भी इंस्‍पिरेशन

स्‍नेह कहती हैं कि किसी भी वजह से ऑटोरिक्‍शा चला रही महिलाएं भी आज प्रेरणा बन चुकी हैं. एक जमाने में लड़कियों के पास टीचर, डॉक्‍टर या इंजीनियर बनने का ऑप्‍शन था आज ऐसा नहीं है. मेरी अपनी बेटी ही बैंकर रही है. स्‍नेह इस बात को स्‍वीकारने से गुरेज नहीं करती कि हर लड़की या उनके पेरेंट्स, सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते हैं. कुछ घटनाओं की वजह से वह घर से बाहर निकलने से सहमत हैं.

लोन की सुविधाओं को आसान बनाए सरकार

जहां तक लड़कियों की उन्‍नति में की बात हैं तो सरकार को शिक्षा संबंधी लोन को लेकर मदद करने की जरूरत है क्‍योंकि यह आसानी से नहीं मिलता. फाइनेंशियल अस्टिटेंस मिले तो घर के लोग बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देंगे. सरकार की ओर से कोचिंग जैसी सुविधाएं दी जाए तो भी गर्ल स्‍टूडेंट्स को काफी मदद मिलेगी.

स्‍नेह इस बात से इनकार नहीं करती कि परिवार और समाज को भी लड़कियों को प्रोत्‍साहित करना चाहिए, उनका कहना है कि उनकी मदद के लिए उनके इन लॉज सामने आए. उन्‍होंने स्‍नेह के 8 महीने के बच्‍चे की देखभाल की और स्‍नेह को पढ़ाई कंप्‍लीट कराई.

‘गृहशोभा इंस्‍पायर अवार्ड्स’ इवेंट में रजिस्‍टर करने के लिए लिंक क्लिक करें
https://www.grihshobha.in/inspire/register

IIFA 2025 : एक्ट्रेस श्रेया चौधरी ने बंदिश बैंडिंटस सीजन 2 के लिए जीता आईफा अवार्ड

IIFA 2025 :  श्रेया चौधरी ने “बंदिश बैंडिट्स सीजन 2” के लिए IIFA डिजिटल अवार्ड्स 2025 में जीता बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड, जिस वजह से वह बेहद खुश है. श्रेया ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा ये अवार्ड पाकर मैं बेहद खुश हूं इसके बाद ‘यह पहचान मुझे और बेहतरीन काम दिलाएगी’.

युवा अभिनेत्री श्रेया चौधरी इन दिनों अपनी शानदार अदाकारी को लेकर चर्चा में हैं. “बंदिश बैंडिट्स सीजन 2” में उनके दमदार अभिनय ने सभी का दिल जीत लिया, और आज IIFA डिजिटल अवार्ड्स 2025 में उन्होंने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (मुख्य भूमिका) – वेब सीरीज का पुरस्कार अपने नाम कर लिया.

श्रेया चौधरी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “मैं इस पहचान के लिए बेहद आभारी और विनम्र महसूस कर रही हूं. इससे मुझे और भी अच्छे किरदार निभाने का मौका मिलेगा, जिससे मैं इस इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना सकूं . ‘बंदिश बैंडिट्स सीजन 2′ मेरे लिए एक अद्भुत अनुभव रहा है.”

संगीत, भावनाओं और कहानी को खूबसूरती से जोड़ने वाली इस सीरीज का हिस्सा बनना मेरे लिए हमेशा खास रहेगा.’तमन्ना’ के किरदार से मेरा एक गहरा जुड़ाव है और यह हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा . मैं इस शो के निर्माताओं – अमृतपाल सिंह बिंद्रा, आनंद तिवारी और साहिरा नायर का दिल से धन्यवाद करना चाहती हूं. यह अवार्ड मेरे मेहनत और समर्पण की बहुत बड़ी पुष्टि है. मैंने हमेशा अपनी एक्टिंग के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. मेरे लिए अभिनय केवल एक पेशा नहीं बल्कि एक आध्यात्मिक और शुद्ध जुड़ाव है, और मैं चाहती हूं कि मैं इस कला में और निखरती रहूं.”

यह श्रेया चौधरी का “बंदिश बैंडिट्स सीजन 2” के लिए दूसरा बेस्ट एक्टर अवार्ड है.उनकी शानदार अदाकारी लगातार दर्शकों का दिल जीत रही है. हाल ही में, श्रेया चौधरी ने बोमन ईरानी द्वारा निर्देशित फिल्म “द मेहता बौयज़” में अविनाश तिवारी के साथ स्क्रीन शेयर की, और उनके अभिनय को दर्शकों से खूब सराहना मिली.

कब कोई लङकी बन जाती है बिगड़ैल, यहां जानिए

मुंबई की बीच सड़क पर एक लड़के को एक लड़की चप्पलों से पीट रही थी और कह रही थी कि तूने मुझे छुआ क्यों? तेरी इतनी हिम्मत कैसे हुई? आज मैं तुझे बताती हूं. इसे देख आसपास के लोग भी उसे पीटने लग गए। उस के नाक और मुंह से खून निकल रहा था और वह हाथ जोड़े कह रहा था कि मुझे माफ कर दो, मत मारो मैं पांव पकड़ता हूं. तुम जो कहेगी मैं करने के लिए तैयार हूं.
लेकिन लड़की मान नहीं रही थी और लगातार लातघूंसे से मारे जा रही थी। पुलिस के आने से पहले उस की पहचान का एक बुजुर्ग व्यक्ति वहां आया, बीचबचाव कर उस लड़के को उस लड़की के चंगुल से बाहर निकाला है और अस्पताल ले कर गया.
बाद में पता चलता कि वह लड़की उस लड़के को पिछले 3 साल से डेट कर रही थी। लड़के को वह बौयफ्रैंड कहती है. लड़का थोड़ा सरल स्वभाव का है. इस का फायदा उठा कर लड़की उस के साथ होटलों और रेस्तरां में हमेशा जाती थी और खुद खाना खाने के बाद अपनी मां के लिए भी खाना पैक कर ले जाती थी. इस के अलावा उसे जब भी पैसे की जरूरत होती तो उस लड़के से पैसे मांगती और वह उसे दे भी देता था.
व्यवसायी परिवार का पैसे वाला यह लड़का उस लड़की की हर चाहत को पूरा करने की जीतोड़ कोशिश करता रहा, लेकिन गलती यह हुई कि लड़के ने उस लड़की को रेस्तरां में जबरदस्ती किस कर लिया, इस से उस का गुस्सा भड़क गया और रास्ते में उस ने उस की पिटाई कर दी.
दरअसल, कुछ लड़कियां बचपन से ही बिगड़ैल स्वभाव की होती हैं. रश्मि का स्वभाव भी बिगड़ैल है, क्योंकि स्कूल के समय से वह किसी न किसी लड़के या लड़की की टिफिन खा जाती थी। पूछने पर कुछ बहाना बना कर मना कर देती थी। लेकिन एक दिन एक लड़की ने उसे किसी लड़के का टिफिन उठाते देखा और टीचर से शिकायत की। उस के पेरैंट्स को बुलाया गया, तो उस ने भोली सूरत बना कर सब के सामने कह दिया कि उसे उस के पेरैंट्स टिफिन कम मात्रा में देते हैं, जिस से उस का पेट नहीं भरता, इसलिए वह दूसरे का टिफिन चुपके से ले कर खा जाती है. पेरैंट्स और टीचर सभी एकदूसरे का मुंह ताकने लगे और रश्मि को डांट कर वहां से निकल जाने को कहा.
असल में रश्मि की झूठ बोलने की आदत बचपन से ही थी. इस के बाद बड़ी हो कर उस ने कई बौयफ्रैंड बना लिए, जिस के साथ वह मौजमस्ती करना पसंद करती थी. जब नौकरी करने लगी, तो औफिस के किसी लड़के से प्रेम कर उस ने अंत में शादी कर ली और एक बच्चे की मां बन सैटल हो गई.
रश्मि की अच्छी बात यह रही कि उसे अंत में समझ आ गया था कि उसे हर थोड़े दिनों बाद बौयफ्रैंड बदलने की आदत को सुधार लेनी चाहिए और इस के बाद उस ने खुद को संभाल लिया. मगर लड़कियां ऐसी नहीं होतीं. सुमन ने भी कई बौयफ्रैंड बनाए और सभी के साथसाथ लाइफ को ऐंजौय किया, लेकिन अंत में सभी लड़के उस की नियत समझ कर धीरेधीरे खिसक लिए और अब सुमन अकेली अपनी मां के साथ रहती है. उसे अब शादी करने की इच्छा नहीं है. वह आजाद रहना पसंद करने लगी है.
आजाद रहने की इच्छा
असल में अभी तक आप ने लड़कों के बिगड़ने की कहानी सुनी और देखी होगी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि लड़कियां भी बिगड़ैल होती हैं और कई बार अपने पेरैंट्स और दोस्तों की नाक में दम कर देती हैं. अगर कोई उन्हें इस की वजह के बारे में जानना भी चाहते हैं, तो मुंह बना लेती हैं या फिर टका सा जवाब दे कर निकल लेती हैं.
दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों में ऐसी मनमानी करने वाली लड़कियों की कमी नहीं है. ऐक्सपर्ट मानते हैं कि ऐसी लड़कियां अधिकतर परिवार की रोकटोक से परेशान हो कर आजाद खयालात अपना लेती हैं. कुछ हद तक इन्हें विद्रोही स्वभाव भी कहा जा सकता है, जबकि कुछ का स्वभाव बचपन से ही ऐसा होता है. कई बार किसी लड़के से धोखा खाने के बाद भी लड़कियां बिगड़ैल बन जाती हैं और कई लड़कों के साथ दोस्ती करतीं और अपना गुस्सा निकालती रहती हैं. इस के अलावा परिवार में कम उम्र में कुछ गलत हालात का सामना कर चुकी लड़कियां भी ऐसी हो सकती हैं.
परिवार है जिम्मेदार
मनोवैज्ञानिक राशिदा कपाड़िया कहती हैं कि ऐसी बिगड़ैल लड़कियों की संख्या आज अधिक है, क्योंकि आजकल सभी के 1 या 2 बच्चे होते हैं, ऐसे में पेरैंट्स का ध्यान उन पर बहुत अधिक होता है. उन्हें किसी भी काम को करने की आजादी नहीं मिलती. पेरैंट्स भी बहुत प्रोटैक्टिव होते हैं. वे लड़कियों को कहीं आनेजाने, मन मुताबिक ड्रैस पहनने या दोस्त बनाने आदि किसी भी बात को करने से मना करते रहते हैं. जब ये लड़कियां टीनएज में होती हैं, तो पियर प्रेशर इन पर बनता है, दोस्त उन का मजाक उड़ाते हैं. ऐसे में वे खुद को प्रूव करने के लिए कई लड़कों से प्यार का नाटक करती हैं और बिगड़ैल जानबूझ कर बनती हैं.
बिगड़ैल लड़कियां बनने के पीछे कई कारण हो सकते हैं :
● पेरैंट्स का अधिक स्ट्रिक्ट होना.
● गलत संगत में पड़ जाना.
● लड़की का खुद को इंफीरियर समझना.
● बौयफ्रैंड से धोखा मिलना आदि.
ऐसे में उन का मानसिक स्तर बिगड़ने लगता है. धोखा या खुद को इंफीरियर समझना अधिकतर लड़कियों के बिगड़ैल होने की वजह देखी जाती है. कुछ लड़कियां खुद को अधिक अट्रैक्टिव दिखाने के लिए भी बहुत सारे बौयफ्रैंड बनाती हैं, ताकि दोस्तों में उन की तारीफ हो. इसलिए जो भी लड़का उन्हें मिले, उस के साथ दोस्ती कर लेती हैं, साथ ही वे अधिक बातूनी भी होती हैं. लड़के भी इस का फायदा उठा कर दोस्ती कर लेते हैं.
राशिदा अपने अनुभव के बारे में कहती हैं कि एक सीधीसादी लड़की इसलिए बिगड़ैल बनी, क्योंकि वह बहुत अधिक सुंदर नहीं थी। उसे लगता था कि कोई लड़का उसे पसंद नहीं करेगा, इसलिए वह सभी लड़कों से बहुत बातें करती और दोस्ती करती थी. इसे देख बाकी लड़कियां उसे भलाबुरा कहने लगीं. धीरेधीरे लड़की में हीनभावना हीने लगी और उसे लगने लगा कि उस का यह व्यवहार ठीक नहीं। उस ने सब से दोस्ती तोड़ डाली और वह डिप्रैशन में चली गई.
एक दिन वह मेरे पास आई और कई सेशन के बाद उसे समझ में आया कि उसे क्या करना चाहिए और तब जा कर वह नौर्मल हुई.
सोशल मीडिया की पोपुलैरिटी
इतना ही नहीं ऐसी कई लड़कियों के रील्स भी सोशल मीडिया पर देखने को मिलते हैं, जहां वे कुछ भी उटपटांग हरकतें कर रील शेयर करती हैं और लोगों के लाइक्स उन्हें अच्छा फील कराती हैं और यह सब उन के लिए गलत नहीं होता. इसे वे ऐंजौय करती हैं.
अभिनेत्री उर्फी जावेद भी बिगड़ैल लड़की की श्रेणी में शामिल हैं, लेकिन इस का असर उन पर नहीं पड़ता. छोटे शहर में जन्मी और बड़ी हुई उर्फी परिवार की रोकटोक से तंग आ कर मुंबई भाग आई और ऐक्टिंग करने लगी. उस की अतरंगी पोशाक और रहनसहन को ले कर लोग तरहतरह की बातें करते हैं, पर इस का असर उर्फी पर कभी नहीं पड़ा. वह अपने लाइफ को ऐंजौय कर रही है. उस ने कहा भी है कि वह अटेंशन चाहती है और इसलिए इस तरह के कपड़े पहनती है. उसे पहचान और पैसा सब इस से मिल रहा है, जो टीवी से कभी नहीं मिला.
बिगड़ैल लड़की का कौंसेप्ट पसंद
बौलीवुड ऐक्ट्रैस हुमा कुरैशी ने भी एक इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें बिगड़ैल लड़कियों का कौंसेप्ट बहुत पसंद है और उन्होंने इस पर एक किताब भी लिख डाली है. वे खुद को भी एक बिगड़ैल और बदतमीज लड़की की श्रेणी में रखती हैं. वे कहती हैं कि मैं लड़कियों को इस बात के बताए जाने से थक चुकी हूं
कि लड़कियों को कैसे कपड़े पहनने चाहिए या फिर कैसे चलना चाहिए, कैसा व्यवहार करना चाहिए. बिगड़ैल लड़कियों वाला कौंसेप्ट मुझे हमेशा से पसंदीदा रहा है, क्योंकि मैं ने हमेशा अपने मन का किया है और मैं खुद एक बिगड़ैल लड़की हूं.
बिगड़ैल बन कमाया पैसा
पिछले दिनों ब्लेयर रिचर्ड्स नाम की एक विदेशी लड़की पेशेवर बिगड़ैल लड़की के रूप में वायरल हुई, क्योंकि उस ने अपनी खूबसूरती का उपयोग कर फिन सब में शामिल हुई, जिस में लोग स्वेच्छा से खुद पैसा देते हैं. उस ने लोगों को आकर्षित कर 4 सालों में लगभग ₹5 करोड़ कमाए हैं. फिन सब वह व्यक्ति होता है, जो किसी प्रभावशाली व्यक्ति को अपने खर्च पर नियंत्रण करने देना पसंद करता है. ब्लेयर का काम ऐसे अनुयायियों को आकर्षित करने के लिए सोशल मीडिया पेज बनाना है. हाल ही में इंस्टाग्राम वीडियो में उन्होंने स्क्रीनशौट शेयर किए, जिस में दिखाया गया कि कैसे एक व्यक्ति ने उन्हें सिर्फ 1 घंटे में सैकड़ों डौलर भेजे. उन्होंने बताया है कि वह इन लोगों से डेट या मुलाकात नहीं करती हैं. ब्लेयर ने यह भी लिखा है कि इस काम की कोई सीमा नहीं, आप वास्तव में आजीविका के लिए एक पेशेवर बिगड़ैल लड़की की तरह
काम कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 4 सालों में मैं ने एक उपनाम के तहत सोशल
मीडिया पेजों और फैन साइट्स से लगभग ₹5 करोड़ कमाए हैं.
फिल्म इंडस्ट्री की बिगड़ैल लड़कियां
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी ऐसी बिगड़ैल लड़कियों की कमी नहीं. बहुत सारी लड़कियां अक्खड़ और बिगड़ैल स्वभाव की हैं, जिस में परिणिती चोपड़ा का नाम सब से पहले आता है. उन का व्यवहार अपने प्रसंशकों और क्रू टीम के साथ बहुत असभ्य रहता है. अभिनेत्री कंगना रनौत भी एक बिगड़ैल लड़की है.
कम उम्र में
घर से भाग कर अभिनय के क्षेत्र में आईं और अभिनय के बल पर खुद को स्टैब्लिश किया, लेकिन इस के बावजूद वे अपने बिगड़ैल स्वभाव की वजह से कई निर्माता निर्देशक की सूची से बाहर हैं.
सुंदर और आकर्षक अभिनेत्री कैटरीना कैफ को सभी जानते हैं कि अच्छी अभिनेत्री नहीं होने के बावजूद वे फिल्मों में टिकी हुई हैं क्योंकि वे दिखने में सुंदर हैं और उन के संबंध बड़े स्टार्स यानि सारे खान के साथ बहुत मधुर हैं. मगर उन पर भी अपने सहकर्मियों के साथ नखरे दिखाने के आरोप लगते रहते हैं और वे अपने प्रशंसकों और फिल्मों के कर्मचारियों के साथ भी अच्छा व्यवहार नहीं करतीं.
अनुष्का शर्मा भी कम बिगड़ैल नहीं. उन को अपने प्रसंसकों और फिल्मी कर्मीदल के साथ असभ्य बरताव करते हुए कई बार कैमरे पर देखा गया है. उन को मीडिया के साथ भी अशिष्ट व्यवहार करते हुए देखा गया है. उन्होंने कुछ फैशन शो में भी बदतमीजी की है जहां पर उन का यह बरताव डिजाइनर को बहुत महंगा पड़ा.
फिल्म ‘आशिकी 2’ में सरल स्वभाव के रोल के लिए जानी जाने वाली श्रद्धा कपूर रियल लाइफ में ऐसी बिलकुल नहीं हैं. वे अपने प्रशंसकों के साथ अकसर असभ्य हो जाती हैं और उन को मीडिया और फोटोग्राफरों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए देखा गया है. श्रद्धा के इस व्यवहार पर स्वयं उन के पिता शक्ति कपूर ने भी जिक्र किया है.
इस प्रकार बिगड़ैल लड़की कहलाना आज की तारीख में कोई गलत बात नहीं होती, क्योंकि हर लड़की आजादी और चर्चा में बने रहने के लिए ही ऐसा करती है और वह कामयाबी और पैसे भी कुछ हद तक इस के जरीए पा भी लेती है. लेकिन इस में हमेशा सावधानी बरतने की जरूरत लड़की को होती है, ताकि
किसी फ्रौड इंसान के पल्ले वह न पड़ जाए.

Holographic Eyeliner : टीनएजर्स का फेवरिट है यह आईलाइनर, आप भी जरूर करें ट्राई

Holographic Eyeliner : होलोग्राफिक आईलाइनर एक नया और ट्रैंडी मेकअप प्रोडक्ट है, जो खासतौर पर टीनएजर्स के बीच काफी पौपुलर हो रहा है. यह आईलाइनर आम आईलाइनर से बिलकुल अलग होता है क्योंकि इस में चमकदार, रंगबिरंगे शेड्स होते हैं जिस से आप की आंखों में एक शानदार और ग्लैमरस लुक आता है. अगर आप भी स्टाइलिश लुक चाहती हैं, तो होलोग्राफिक आईलाइनर को अपनी मेकअप किट में जरूर रखें.

क्या है होलोग्राफिक आईलाइनर

होलोग्राफिक आईलाइनर में शाइनी और मल्टी डाइमैंशनल पिगमैंट्स होते हैं, जो अलगअलग लाइट और एंगल के हिसाब से चमकते हैं. यह खासतौर पर नाइट पार्टीज और इवेंट्स के लिए परफैक्ट है, क्योंकि यह आप के लुक को एकदम अलग और यूनिक बना देता है.

टीनएजर्स के लिए है बैस्ट

क्रिएटिविटी दिखाए भरपूर : होलोग्राफिक आईलाइनर टीनएजर्स को अपनी क्रिएटिविटी दिखाने का एक बेहतरीन मौका देता है. आप इसे एक साधारण आईलाइनर के रूप में लगा सकती हैं या फिर इसे एक फंकी और स्टाइलिश लुक के लिए कस्टमाइज कर सकती हैं.

आसान ऐप्लिकेशन : होलोग्राफिक आईलाइनर को लगाने में ज्यादा मेहनत नहीं लगती. इस के लिए आप को एक बुनियादी आईलाइनर की तरह सिर्फ अपनी आंखों के ऊपर एक पतली लाइन खींचनी होती है.

वैरायटी है बहुत सारी : होलोग्राफिक आईलाइनर में अलगअलग रंग और शेड्स होते हैं, जैसे- नीला, गुलाबी, हरा, बैंगनी, और गोल्डन. इन्हें आप अपनी पसंद और पर्सनैलिटी के हिसाब से चुन सकती हैं.

हाई स्कूल और कालेज लुक के लिए परफैक्ट : यह मेकअप लुक टीनएजर्स के लिए बहुत अच्छा है, क्योंकि यह उन्हें एक फैंसी और शानदार लुक देता है, बिना ज्यादा मेकअप किए. यह लुक स्कूल या कालेज के लिए एकदम सही है.

कैसे लगाएं होलोग्राफिक आईलाइनर

● सब से पहले अपनी आंखों के चारों ओर हलका बेस लगाएं.

● एक अच्छे क्वालिटी के होलोग्राफिक आईलाइनर से अपनी आंखों के ऊपर एक पतली लाइन खींचें.

● अगर आप चाहें, तो इसे और गहरा करने के लिए एक और लेयर लगा सकती हैं.

● अंत में, मस्कारा लगा कर अपनी आंखों को पूरा करें और आप का ग्लैम लुक तैयार हो जाएगा.

● रिफाइंड लुक के लिए ब्लेंड करें और अगर आप को ज्यादा शाइनी लुक चाहिए, तो आप इसे एक हलकी सी स्मजिंग के साथ और खूबसूरत बना सकती हैं.

होलोग्राफिक आईलाइनर ट्रैंड में क्यों है

नया और यूनिक लुक : होलोग्राफिक आईलाइनर एक नया और इनोवेटिव लुक देता है जो आप को भीड़ से अलग करता है. यह साधारण आईलाइनर से कहीं ज्यादा दिलचस्प और आकर्षक होता है.

मल्टी डाइमैंशनल इफैक्ट : इस की सब से खास बात है कि यह लाइट के अलगअलग एंगल्स पर रंग बदलता है, जिस से यह आईलाइनर 3D जैसा इफैक्ट देता है. यह आप के मेकअप को एक और डाइमैंशन में ले आता है.

पार्टी और इवेंट्स के लिए परफैक्ट : होलोग्राफिक आईलाइनर का सब से बड़ा फायदा यह है कि यह नाइट पार्टीज और इवेंट्स के लिए बिलकुल परफैक्ट है. इस की चमक और रंग आप के चेहरे को ग्लैमरस लुक देते हैं, जिस से आप किसी भी इवेंट में सैंटर औफ अट्रैक्शन बन सकती हैं.

स्मूद और लाइट ऐप्लिकेशन : होलोग्राफिक आईलाइनर का टैक्सचर बेहद स्मूद होता है और इसे लगाना भी आसान होता है. यह आईलाइनर जल्दी ड्राई हो जाता है और आंखों के आसपास कोई गड़बड़ी नहीं होती.

होलोग्राफिक आईलाइनर के फायदे :

स्टाइलिश और ट्रैंडी : यह एक ऐसा आईलाइनर है जो आप को इंस्टेंटली स्टाइलिश बना देता है और आप की आंखों को ध्यान आकर्षित करने वाला बनाता है.

लाइट और प्रिटी : यह आप के लुक को हलका और आकर्षक बनाता है, बिना ज्यादा मेकअप के.

मल्टीयूज : इसे आप दिन में हलका लगा कर या रात को पार्टी लुक के लिए गहरा और बोल्ड बना सकती हैं.

Health Tips : जानें गाउट की समस्या का क्या है कारण

Health Tips : कई बार ऐसा हुआ कि सुरेश रात को सोते सोते नींद से जाग जाते और अचानक से अंगूठे में असहनीय दर्द की तकलीफ के बारे में बोलने लगते. शुरुआत में तो जब दर्द होता तो आराम के लिए पैन किलर खा लेते थे लेकिन धीरेधीरे यह जब रोजरोज का दर्द होने लगा तब उन्होंने डाक्टर को दिखाया. पता चला की यह मामूली नहीं बल्कि गाउट का दर्द है.

क्या होता है गाउट

गाउट का दर्द शरीर में यूरिक एसिड के बढ़ने से होता है. इस से जोड़ों, तरल पदार्थो व उत्तकों में क्रिस्टल एकत्रित हो जाते हैं. यह दर्द शरीर के एक हिस्से से शुरू होता है. दर्द अधिकतर रात को सोते समय ही होता है. ऐसा इसलिए कि सोते समय शरीर का तापमान कम हो जाता है, शरीर में पानी की कमी व सांसों की गति में गिरावट आने के कारण फेफड़े पर्याप्त मात्रा में कार्बन डाइऔक्साइड बाहर नहीं निकाल पाते, जिस कारण जोड़ों में यूरिक एसिड के क्रिस्टल जमा हो जाते हैं. यही दर्द गाउट का दर्द कहलाता है.

लक्षण जानें

यह आमतौर पर अंगूठे से शुरू होता है और यदि इलाज में देरी की जाए तो यह दर्द घुटने, टखने सहित पैरों के सभी जोड़ो में परेशानी होने लगती है. अचानक तेज दर्द, लालिमा, जलन और गांठ की समस्या होने लगती है.

कारण

● उच्च प्यूरिनयुक्त भोजन व शराब, मीठे पदार्थ, रैड मीट, सी फूड का अधिक सेवन.

● अगर परिवार में गाउट का इतिहास है, तो अनुवांशिक भी इस की संभावना होती है.

● मधुमेह के रोगियों में इस का खतरा ज्यादा होता है.

● शरीर में पानी की कमी से भी जोड़ो में क्रिस्टल जमा हो जाते हैं.

● हाई बीपी की दवाएं भी यूरिक स्तर को बढ़ाती हैं.

● किडनी द्वारा यूरिक एसिड का कम या अधिक निष्कासन होना.

निदान

बर्फ की सिंकाई, प्रोटीन, शराब व रैड मीट का सेवन कम करें. रोजाना व्यायाम करें, वजन नियंत्रित रखें.
समस्या होने पर रक्त जांच व अंगूठे का अल्ट्रासाउंड अवश्य कराएं व बिना डाक्टर से परामर्श लिए दवा के सेवन से बचें.

Breakup के कारण मैं पूरी तरह टूट चुका हूं, मैं क्या करूं?

Breakup : अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है, तो ये लेख अंत तक जरूर पढ़ें…

सवाल

मैं 23 वर्षीय युवक हूं. कालेज में मैं एक लड़की से प्यार करता था. लगता था कि वह भी हमारे रिश्ते को ले कर गंभीर है. पर कालेज की पढ़ाई पूरी होते ही उस ने अपने घर वालों की पसंद के लड़के से शादी कर ली. उस की बेवफाई से मैं पूरी तरह टूट गया. बहुत चाहता हूं कि उस की यादों को दिल से निकाल दूं पर ऐसा हो नहीं पा रहा. जब भी उस की याद आती है मेरा किसी काम में दिल नहीं लगता. बताएं मैं क्या करूं?

जवाब

जब किसी से प्यार करते हैं, तो उस की यादों को एकाएक भुला पाना बहुत ही मुश्किल होता है. पर जैसेजैसे समय बीतता है यादें भी धूमिल पड़ने लगती हैं. किसी को दिल से निकालना कठिन जरूर है पर नामुमकिन नहीं खासकर उस स्थिति में जब दूसरा शख्स बेवफा हो.

अपने को व्यस्त रखेंगे तो ऐसा करना आसान होगा. फिर कल को आप की भी शादी होगी. तब अतीत की यादें स्वत: विस्मृत हो जाएंगी.

समझें इशारे ताकि न मिले धोखा

भले ही आप एक नया रिश्ता शुरू कर रही हैं या फिर पहले से ही किसी रिश्ते में हैं और अपने प्रेमी को बहुत प्यार करती हैं, उस पर भरोसा करती हैं तो उसी भरोसे, प्यार और विश्वास की अपेक्षा आप उस से भी अवश्य करती होंगी. जब दो लोग एकदूसरे को पूरी ईमानदारी से चाहें तो जिंदगी बहुत खुशनुमा हो जाती है, लेकिन अगर दोनों में से एक भी स्वार्थपूर्ति और धोखा देने की राह पर चल निकलता है तो दूसरे साथी को समझने में देर नहीं करनी चाहिए.

अगर आप को भी पिछले कुछ दिनों से अपने साथी पर शक हो रहा है तो इन इशारों को समझें और सही निर्णय लें :

इग्नोर करना

कालेज में नजर पड़ने पर भी जब वह आप को इग्नोर करे और खाली पीरियड में आप के साथ टाइम स्पैंड करने के बजाय अपने दोस्तों के साथ हंसीमजाक में व्यस्त रहने लगे. आप के बारबार पास आने पर चिपकू कहे, तो समझ लीजिए अब बात आप की सैल्फ रिस्पैक्ट पर आ गई है. अब आप उस के पीछे भागना छोड़ दें और साथी के इग्नोरैंस को समझने की कोशिश करें तथा उस से थोड़ी दूरी बना लें, तब खुद ब खुद यह पता चल जाएगा कि आप का रिश्ता कितना मजबूत है.

डेट पर इंतजार करवाना

डेट फिक्स होने पर जो पहले आप का घंटों इंतजार करता था, आज आप के एक मिनट भी लेट होने पर झल्लाना शुरू कर दे. सिर्फ यही नहीं बल्कि जब पूरी सिचुएशन ही बदलने लगे और वह आप का नहीं बल्कि आप उस का इंतजार करने लगें तो समझ जाएं कि मामला गड़बड़ है.

झूठ बोलना

सच्चा प्यार विश्वास की नींव पर टिका होता है और वहां झूठ का कोई स्थान नहीं होता, लेकिन अगर आप का प्रेमी आप से छोटीछोटी बातों में झूठ बोलता है, तो समझ लीजिए कि वह आप के और अपने रिश्ते के बारे में भी झूठ बोल रहा है. इस बारे में उस से खुल कर बात करें ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके.

फोन करना कम कर देना

जहां पहले प्रेमी आप को दिन में कई बार कौल करता था और मना करने पर भी उसे आप की चिंता या आप से बात करने का मन होता था, वह अब कौल ही नहीं करता या बहुत कम करता है और बिजी होने का बहाना बनाता है. अगर आप कौल करती हैं तो घंटों उस का फोन बिजी रहता है, तो समझ लीजिए कि दाल में कुछ काला है.

डिमांड पूरी न करना

अब यह डिमांड फिजिकली भी हो सकती है और जनरल किसी बात को ले कर भी जैसे कि मूवी दिखाना, कोई नई ड्रैस दिलाना, किसी रैस्टोरैंट में खाना खिलाना आदि. पहले मुंह से बात निकलते ही बौयफ्रैंड उसे पूरा करने की कोशिश करता था, लेकिन अब चिढ़ कर वह साफ इनकार कर देता है.

पैसे की तरफ भागना

अगर प्रेमी पैसे को प्यार से ज्यादा अहमियत देने लगे और बातबात पर पैसे की बात करे, यहां तक कि अमीर युवतियों पर लाइन मारने लगे तो समझ लीजिए कि आप का नाता ज्यादा दिन टिकने वाला नहीं है.

मिलने से कतराना

पहले आप से रोज मिलने की जिद करने वाला पार्टनर जब खुद से मिलने की बात करने से भी कतराने लगे और आप के कहने पर भी मिलने की इच्छा न जताए तो यह समझें कि उसे अब आप में इंट्रस्ट नहीं है.

किसी और युवती के साथ घूमना

अगर आप ने अपने बौयफ्रैंड को कई बार किसी और युवती के साथ घूमते देखा है, तो उसे हलके में न लें. भले ही वह लाख दलीलें दे कि वह सिर्फ उस की अच्छी दोस्त है और उस से किसी काम से मिला था, लेकिन आप उस पर पूरी तरह से विश्वास न करें, बल्कि उस पर नजर रखें. अगर शक सही निकले तो समय रहते बौयफ्रैंड के धोखे और उस की हरकतों से आप को सचेत होना होगा.

फोन हिस्टरी डिलीट होना

अगर प्रेमी के कौल रिकौर्ड, मैसेज रिकौर्ड आदि बिलकुल क्लीन रहते हैं और वह आप को अपना फोन देने से भी हिचकिचाने लगा है, तो समझ लें कुछ गड़बड़ जरूर है.

खर्च करने से बचें

पहले आप पर हजारों रुपए लुटा देने वाला प्रेमी अब हर बार छुट्टे न होने के बहाने बना कर बिल आप से भरवाए, आप पर खर्च करना भी बंद कर दे. तो समझ लें कि वह आप को अपनी लाइफ का इतना अहम हिस्सा नहीं समझता.

तारीफ करना बंद कर दे

क्या वह पहले हमेशा आप की तारीफ किया करता था और अब अचानक उस ने आप की तारीफ करना बंद कर दिया, बल्कि अब उसे आप के हर काम में नुक्स नजर आने लगा है? वह आप की किसी भी बात की तारीफ न करता हो, तो समझ लीजिए कि उस ने ये बातें किसी और के लिए बचा कर रख ली हैं.

शादी के बारे में बात करने से बचे

जब भी आप प्रेमी से अपनी और उस की शादी के बारे में बात करें तो उस का टालमटोल करना और नाराज होना यह दर्शाता है कि वह आप को सीरियसली नहीं ले रहा है.

धोखे की आशंका हो तो…

जैसे ही आप को पता चले कि आप का प्रेमी आप को धोखा दे रहा है या फिर चीटिंग कर रहा है तो उसे छोड़ने में ज्यादा वक्त न लगाएं. वह आप को छोड़े इस से पहले ही आप उसे छोड़ दें ताकि आप की सैल्फ  रिस्पैक्ट बनी रहे.

–       ऐसा करने से पहले अपने लव लैटर्स, कार्ड्स और जरूरी सामान उस से वापस ले लें.

–       प्रेमी का साथ छूटने पर डिप्रैशन में जाने के बजाय इस बात की खुशी मनाएं कि चलो, अच्छा है ऐसे गलत युवक से आप का पीछा जल्दी ही छूट गया.

–       अब अपना मन पढ़ाई में लगाएं और उसे भूलने की कोशिश करें. इस से अच्छे युवक आप को मिल जाएंगे.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

Insurance में हो रहे बदलाव नई पीढ़ी की महिलाओं की जरूरतों को कैसे पूरा कर रहे हैं ?

Insurance : भारत में बीमा क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन इसकी पहुंच अब भी काफी सीमित है, खासकर महिलाओं के बीच. भारत में महिलाओं की आबादी लगभग आधी है, लेकिन पुरूषों की तुलना में इंश्योरर्ड महिलाओं की संख्या बहुत ही कम है. हालांकि महिलाएं अब ज्यादा आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो रही हैं, लेकिन उन्हें अभी भी पूरी वित्तीय सुरक्षा पाने के लिए लंबा सफर तय करना है. परंपरागत रूप से, बीमा क्षेत्र एक पुरुष-प्रधान क्षेत्र रहा है, इसलिए महिलाओं के लिए खास योजनाओं की कमी, जागरूकता की कमी और महंगे प्रीमियम जैसी दिक्कतों ने उन्हें बीमा लेने से पीछे रखा है.

मैटरनिटी बेनिफिट और क्रिटिकल इलनेस कवर सुविधाए-

सिद्धार्थ सिंघल, हेड-हेल्थ इंश्योरेंस, पौलिसीबाजार डौट कौम का कहना है कि अब स्थिति बदल रही है क्योंकि इंश्योरेंस इंडस्ट्री अब ऐसे नए उत्पादों को पेश कर रही है जो महिला ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए डिजाइन किए गए हैं. इंश्योरेंस कंपनी द्वारा महिलाओं की खास स्वास्थ्य जरूरतों को पूरा करने के लिए मैटरनिटी बेनिफिट और क्रिटिकल इलनेस कवर जैसी सुविधाओं को पेश किया जा रहा है. इन सुविधाओं से बीमा महिलाओं के लिए और अधिक सुलभ, फ्लेक्सिबल और फायदेमंद बन रहा है. यहां बताया गया है कि नए उत्पाद कैसे महिलाओं के लिए बीमा को और अधिक उपयोगी बना रहे हैं. होने वाले माता-पिता के लिए सबसे कम वेटिंग पीरियड वाला मैटरनिटी इंश्योरेंस अधिकांश उपभोक्ताओं के लिए मैटरनिटी इंश्योरेसं लंबे समय से एक महत्वपूर्ण विषय रहा है. पहले, हेल्थ इंश्योरेंस में मैटरनिटी कवरेज 2-4 साल तक के वेटिंग पीरियड के साथ आता था. जिससे यह परिवार की योजना बना रहे जोड़ों के लिए उपयोगी नहीं था. पौलिसी बाजार के आंकड़ों से पता चलता है कि 60% से अधिक जोड़े गर्भवती होने के बाद ही मैटरनिटी कवरेज खरीदते हैं. जिससे लंबे वेटिंग पीरियड की कोई गुंजाइश नहीं रह जाती है. इसे ध्यान में रखते हुए, बीमाकर्ता अब कम से कम 3 महीने की वेटिंग पीरियड वाली मैटरनिटी पौलिसी पेश कर रहे हैं.

मैटरनिटी कवरेज का विकल्प-

इसका मतलब यह है कि गर्भवती जोड़े भी पता चलते ही मैटरनिटी कवरेज का विकल्प चुन सकते हैं. इन पॉलिसी में डिलीवरी के पहले और डिलीवरी के बाद का खर्च और नए बच्चे की देखभाल भी शामिल होती है, जिससे मां और बच्चे दोनों को पूरी सुरक्षा मिलती है. कम वेटिंग पीरियड होने से अब ज्यादा लोग अपने परिवार को आसानी से सुरक्षित कर सकते हैं, चाहे उन्होंने पहले इस बारे में न सोचा हो.

विशेष वित्तीय सुरक्षा 

महिलाओं की विशेष स्वास्थ्य जरूरतों के लिए क्रिटिकल इलनेस कवर महिलाओं को कई स्वास्थ्य जोखिमों का सामना करना पड़ता है जिसके लिए विशेष वित्तीय सुरक्षा की आवश्यकता होती है. ब्रेस्ट, ओवेरियन और सर्वाइकल कैंसर की बढ़ती घटनाओं के साथ-साथ कई ऑटोइम्यून बीमारियां भी महिलाओं को ज्यादा प्रभावित करती हैं. इसे ध्यान में रखते हुए, बीमा कंपनियां अब अपनी गंभीर बीमारी कवर योजनाओं का विस्तार कर रही हैं, जिससे जेंडर स्पेसिफिक बीमारियों को कवर किया जा सके और सुनिश्चित किया जा सके की गंभीर बीमारियों के इलाज के स्थिति में भी महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत हो.

जरूरी मेडिकल टेस्ट और एक पर्सनल हेल्थकेयर मैनेजर जैसी सुविधाएं 

अब बीमा कंपनियां महिलाओं को खास फायदे दे रही हैं. वे महिला पौलिसी धारकों को विशेष छूट और पॉलिसी में गर्ल चाइल्ड को शामिल करने वालों को अतिरिक्त बचत का लाभ दे रही हैं.  कुछ योजनाएं सिर्फ सामान्य कवरेज तक सीमित नहीं हैं, बल्कि इनमें महिलाओं की सेहत से जुड़ी खास जरूरतों का भी ध्यान रखा गया है. इनमें गायनोकौलोजिस्ट कंसल्टेशन, कैंसर की जांच, जरूरी मेडिकल टेस्ट और एक पर्सनल हेल्थकेयर मैनेजर जैसी सुविधाएं शामिल हैं, ताकि महिलाओं को पूरी तरह से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें.

इलाज के लिए एकमुश्त राशि

भारतीय महिलाओं में होने वाले सभी कैंसरों में से 25% से अधिक का कारण ब्रेस्ट कैंसर हैं. बेस्ट कैंसर के स्टेज एवं परेशानी के आधार पर इलाज की लागत ₹5 लाख से ₹20 लाख तक हो सकती है. इसी तरह का वित्तीय बोझ का सामना ओवेरियन और सर्वाइकल  कैंसर होने पर भी होता है, जिसके लिए सर्जरी, कीमोथेरेपी और टार्गेटिड थेरेपी सहित लंबे समय तक इलाज की आवश्यकता होती है. क्रिटिकल इलनेस पॉलिसी इन बीमारियों को कवर करती है, जिससे पॉलिसीधारकों को इलाज के लिए एकमुश्त राशि मिलती है. इससे वे बढ़ते मेडिकल खर्च की चिंता किए बिना अपनी सेहत पर ध्यान दे सकते हैं.

मौड्युलर प्लान्स और अधिक सामर्थ्य

हेल्थ इंश्योरेंस सभी के लिए एक जैसे नहीं हो सकता, खासकर जब बात महिलाओं की अलग-अलग जरूरतों की हो. आज की महिलाएं अपने निजी और प्रोफेशनल दोनो लाइफ को संभाल रही हैं, इसलिए उन्हें ऐसी इंश्योरेंस पौलिसी की आवश्यकता है जो उनकी विशिष्ट जरूरतों को पूरा करे. इन जरूरतों को पूरा करने के लिए मौड्यूलर इंश्योरेंस पौलिसी है- ये योजनाएं फ्लेक्सिबल हैं और महिलाओं को उनकी जीवनशैली और वित्तीय स्थिति के आधार पर बीमा कवरेज चुनने की सुविधा प्रदान करती है. इसमे कवरेज को व्यक्ति की प्रीमियम भुगतान क्षमता के अनुसार बदला जा सकता है. उदाहरण के लिए, कोई व्यक्ति शेयर्ड कमरे का विकल्प चुन सकता है या पसंदीदा नेटवर्क अस्पतालों को चुन सकता है या प्रीमियम को कम करने के अधिक डिडक्टिबल राशि का विकल्प भी चुन सकता है.

रिनुअल्स पर 100% तक का डिस्काउंट

मेडिकल खर्चो को कवर करने के अलावा, इंश्योरेंस पौलिसियां अब वेलनेस बेनिफिट भी प्रदान करती हैं जिससे रिनुअल्स पर 100% तक का डिस्काउंट मिल सकता है.  जो लोग अपने स्वास्थ्य का अच्छे से ध्यान रखते हैं, वे सिर्फ रिस्क कवरेज ही नहीं बल्कि लंबे समय तक कम प्रीमियम का लाभ भी उठा सकते हैं. यह न सिर्फ बीमाधारकों बल्कि बीमा कंपनियों के लिए भी फायदेमंद साबित होता है.

कस्टमाइज्ड कवरेज

बीमा तेजी से एक व्यक्तिगत वित्तीय सुरक्षा कवच के रूप में विकसित हो रहा है. महिलाओं के लिए, यह बदलाव महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे लंबी उम्र, मैटरिनिटी और अलगअलग स्वास्थ्य मुश्किलों का सामना करती हैं. बीमा कंपनियों द्वारा कस्टमाइज्ड कवरेज की पेशकश, महिलाओं की वित्तीय सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में एक अच्छा कदम है. जैसे-जैसे जागरूकता और नवाचार बढ़ रहा है, आने वाले समय में भारत में महिलाएं न केवल आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होंगी, बल्कि पूरी तरह से वित्तीय रूप से सुरक्षित भी रहेंगी.

Hindi Kahaniyan : क्या यही प्यार है – क्यों दीपाली की खुशहाल गृहस्थी हुई बर्बाद?

Hindi Kahaniyan : दीपाली की शादी में कोई अड़चन नहीं हो सकती थी, क्योंकि वह बहुत सुंदर थी. किंतु उस के मातापिता को न जाने क्यों कोई लड़का जाति, समाज में जंचता नहीं था. खूबसूरत दीपाली की शादी की उम्र निकलती जा रही थी. पिता कालेज में प्रिंसिपल थे. किसी भी रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रहे थे. अंतत: हार कर दीपाली ने एक गुजराती युवक अरुण के साथ अपने प्रेम की पींगें बढ़ानी शुरू कर दीं. दीपाली और अरुण का प्रेम 3-4 साल चला. मृत्युशैया पर पड़े प्रिंसिपल साहब ने मजबूरन अपनी सुंदर बेटी को प्रेम विवाह की इजाजत दे दी.

cookery

दीपाली के विवाह बाद उस के पिता की मौत हो गई. उधर अरुण एक सच्चे प्रेमी की तरह दीपाली को पत्नी का सम्मान देते हुए अपने परिवार में अपनी मां के पास ले गया. घर का व्यवसाय था. आर्थिक स्थिति मजबूत थी. अरुण दीपाली को जीजान से चाहता था. किंतु दीपाली को अरुण की मां कांतिबेन का स्वभाव नहीं सुहाता था.  कांतिबेन अपनी पारिवारिक परंपराओं का पालन करती थीं जैसे सिर पर पल्लू डालना आदि. वे दीपाली को जबतब टोक देतीं कि वह हाथपांव ढक कर रखे, सिर पर आंचल डाले आदि. यह सब गुजराती परिवार में बहू का सामान्य आचरण था. किंतु दीपाली को यह कतई पसंद नहीं था.

इसी वजह से इस अंतर्जातीय विवाह में दरार पड़ने लगी. शुरू में अरुण ने दीपाली को समझाबुझा कर शांत रखने की मनुहार की. किंतु अरुण की मानमनौअल तब बेकार हो गई जब दीपाली इस टोकाटाकी से बेहद चिढ़ गई और अरुण के बहुत समझाने पर भी मायके चली गई. दीपाली मायके गई तो उस की मां माया ने उसे समझाने के बदले अपनी दूसरी बेटियों संग भड़काना शुरू कर दिया.

दीपाली की बहन राजश्री ने तो आग में घी डालने का काम कर दिया. वैसे भी राजश्री की आदत सब के घर मीनमेख निकाल कर कलह कराने की थी. दीपाली के विवाह को भी उस ने नहीं छोड़ा. सभी बहनों को वह सास के प्रति कठोरता बरतने की शिक्षा देने लगी.  मां और बहन के बहकावे में आ कर दीपाली ने अपने पति अरुण के प्यार से मुख मोड़ लिया. बेचारा अरुण कितनी बार आता, रूठी पत्नी को मनाता पर न तो दीपाली टस से मस हुई, न उस की मां माया. मायके में भाभी सारा काम कर लेती, दीपाली मां के साथ घूमतीफिरती रहती. रात को खापी कर सो जाती.

घरेलू कामकाज न होने तथा खाने और बेफिक्री से सोने से दीपाली का शरीर  काफी भर गया. अब वह सुकोमल की जगह मोटी सी बन गई. हालांकि आकर्षक वह अब भी थी. पर पति के प्रेम को ठुकराने से उस के सौंदर्य में वह मासूमियत नहीं छलकती.  दीपाली अपने मायके में खानेसोने में दिन गुजारने में मस्त थी तो दूसरी तरफ अरुण अपनी पत्नी के लिए हमेशा उदास रहता. कांतिबेन भी चाहती थीं कि उन की बहू घर लौट आए तो बेटे का परिवार आगे बढ़े और वे भी बच्चों को खेलाएं.  मगर फिर दीपाली अपनी ससुराल नहीं गई. अरुण उस से पहले मिलने आता रहा, पर बाद में फोन तक ही शादी सिमट गई. अकेले रहते हुए भी अरुण ने न कहीं चक्कर चलाया और न ही दीपाली ने उसे तलाक दिया. वह अरुण की जिंदगी को अधर में लटकाए रही.

अरुण मनातेमनाते थक गया. दिल में दीपाली के लिए सच्ची चाहत थी. जिंदगी ऐसे ही खाली व अकेले कटने लगी. वह नहीं सोच सका कि दीपाली से अलग भी दुनिया हो सकती है. पत्नी से दूर रह कर वह खोयाखोया सा रहता था. एक दिन न जाने बाइक चलाते किन खयालों में गुम था कि एक ट्रक से टकरा गया. माथे पर गहरी चोट लगी.  कांतिबेन व उस के पति ने दीपाली को खबर भेजी. मगर न दीपाली ने और न ही उसकी मां ने अस्पताल जा कर अरुण को देखना उचित समझा. उलटे इस नाजुक मौके पर दीपाली की मां ने अरुण के पिता से सौदेबाजी शुरू कर दी.  उधर अरुण अस्पताल में इलाज करा रहा था, इधर दीपाली की मां ने कहला भेजा कि दीपाली अब उस की सास के संग हरगिज नहीं रहेगी. उसे एक नई जगह, नए क्वार्टर में बसाया जाए.

अपने घायल बेटे के सुख के लिए उस के पिता नारायण ने यह शर्त भी कबूल कर ली. किंतु जख्मी बेटे की तीमारदारी में वे ऐसे व्यस्त रहे कि अलग से घरगृहस्थी से मुक्त सजासजाया कमरा बेटे के लिए अरेंज नहीं कर सके.  इसी तरह कुछ दिन और निकल गए, पर अपने कमजोर हो चुके जख्मी पति को देखने दीपाली अस्पताल नहीं आई. वह बस नए कमरे की मांग पर अड़ी रही. मानो उसे अपने पति से ज्यादा परवाह अपने लिए अलग कमरे की थी.  अरुण को अस्पताल से डिस्चार्ज करा कर उस के पिता घर ले आए. फिर बेटे की नई गृहस्थी बसाने के लिए नए कमरे की व्यवस्था में जुट गए.  किंतु घायल अरुण के दिल पर दीपाली की इस स्वार्थी शर्त का और बुरा प्रभाव पड़ा. वह अब और ज्यादा गुमसुम रहने लगा. पहले की भांति वह रूठी पत्नी को मनाने के लिए अब फोन भी नहीं करता. न ही दीपाली अपनी अकड़ छोड़ कर पति से बात करती.

इसी निराशा ने अरुण को भीतर से तोड़ दिया. वह जैसे समझ गया कि जिसे उस ने इतना जीजान से चाहा, वह गर ब्याहता हो कर भी उसे जख्मी हालत में देखने नहीं आई, तो उस के संग आगे की जिंदगी व्यतीत करने की क्या अपेक्षा करनी. अरुण के सारे स्वप्न झुलस गए. जो प्रेम का भाव उसे जीवन जीने की ऊर्जा देता था, वह अब लुप्त हो गया था. वह खाली सा महसूस करता.  इसी हालत में एक रात अरुण उठा. सिर पर अभी भी पट्टी बंधी थी. मां दूसरे कमरे में सोई थीं. पत्नी से फोन पर बात होती नहीं थी. दीपाली से अब उसे प्रेम की आशा नहीं थी. उस ने देख लिया था कि जिसे वह अभी तक चाह रहा था, वह तो पत्थर की एक मूर्त भर थी.  बेखयाली में, बेचैनी में अरुण उठा और जीने की तरफ बढ़ा और फिर चंद सैकंडों में सीढि़यां लुढ़कता चला गया. सीढि़यों के नीचे पहुंचने तक उस के प्राणपखेरू उड़ चुके थे. जिस जख्मी पति को दीपाली देखने नहीं आई थी, वही पति की मौत पर उस के मांबाप से पति का हिस्सा मांगने अपनी मां, बहन, भाई व जीजा को ले कर आ गई.

जिस ने भी दीपाली को देखा वह समझ गया कि इस मतलबपरस्त लड़की ने एक विजातीय लड़के को झूठे प्रेमजाल में फंसा उस का जीवन बरबाद कर उसे मरने को मजबूर कर दिया. वही अब सासससुर से अपने पति का हिस्सा मांग रही है. तो क्या यही है प्यार? क्या यही विवाह का हश्र है?

Hindi Moral Tales : सिर्फ अफसोस – सीरत की जगह सूरत देखने वाले शैलेश का क्या हुआ अंजाम?

Hindi Moral Tales : शैलेश यही कुछ 4 दिन के लिए मसूरी में अपनी कंपनी के काम के लिए आया था. काम 3 दिन में ही निबट गया तो सोचा कि क्यों न आखिरी दिन मसूरी की हसीन वादियों को आंखों में समेट लिया जाए और निकल पड़ा अपने होटल से. होटल से निकल कर उस ने फोन से औनलाइन ही कैब बुक कर दी और निकल गया मसूरी की सुंदरता को निहारने. कैब का ड्राइवर मसूरी का ही निवासी था, ऐसा उस की भाषा से लग रहा था. शायद इसीलिए उसे शैलेश को मसूरी घुमाने में किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा था.

cookery

वह उन रास्तों से अच्छी तरह परिचित था जो उस की यात्रा को तीव्र और आरामदायक बनाएंगे. कैब का ड्राइवर पहाड़ों में रहने वाला सीधासाधा पहाड़ी व्यक्ति था. वह बिना अपना फायदा या नुकसान देखे खुद भी शैलेश के साथ निकल पड़ा और शैलेश को हर जगह की जानकारी पूरे विस्तार से देने लगा था. अब शैलेश भी ड्राइवर के साथ खुल चुका था. शैलेश ने पूछा, ‘‘भाईसाहब, आप का नाम क्या है?’’

‘‘मेरा नाम महिंदर,’’ ड्राइवर ने बताया.

अब दोनों मानो अच्छे मित्र बन गए हों. महिंदर ने शैलेश को सारी जानीमानी जगहों पर घुमाया. समय कम था, इसीलिए शैलेश हर जगह नहीं घूम सका. मौसम काफी खुशनुमा था पर शैलेश को नहीं पता था कि मसूरी में मौसम को करवट बदलते देर नहीं लगती. देखते ही देखते  झमा झम बारिश होने लगी. महिंदर को इन सब की आदत थी, उस ने शैलेश से कहा, ’’घबराइए मत साहब, यहां आइए इस होटल में.’’

शैलेश ने देखा कि महिंदर जिस को होटल बोल रहा था वह असल में एक ढाबा था. शैलेश को महिंदर के इस भोलेपन पर थोड़ी हंसी आई पर उस ने अपनी हंसी को होंठों पर नहीं आने दिया क्योंकि वह ढाबा भी प्रकृति की गोद में इतना सुंदर लग रहा था कि पूछो मत.

शैलेश ने महिंदर से कहा, ’’सच में भाईसाहब, इस के आगे तो हमारी दिल्ली के बड़ेबड़े पांचसितारा वाले होटल भी फीके हैं.’’

ठंडा मौसम था. शैलेश थोड़ा सिकुड़ सा रहा था. महिंदर सम झ गया था कि शैलेश को इस ठंड की आदत नहीं है. उस ने अपने और शैलेश के लिए 2 गरमागरम कौफी का आर्डर दे दिया.

महिंदर ने अब शैलेश की चुटकी लेना शुरू कर दिया, ‘‘और भाईसाहब, शादीवादी हुई कि नहीं अभी तक?’’

‘‘क्या लगता है?’’ शैलेश ने प्रश्न के बदले प्रश्न किया.

‘‘लगते तो धोखा खाए आशिक हो.’’

शैलेश ने महिंदर की बात का बुरा नहीं माना, बल्कि धीरे से हंस दिया.

शैलेश के चेहरे पर हंसी देख महिंदर तपाक से उस की तरफ उंगली दिखाता हुआ बोला, ‘‘है ना? सही बोला ना साब?’’

ढाबे के कर्मचारी ने उन के सामने उन की कौफियों के कप रख दिए और चलता बना.

महिंदर ने फिर उसी बात को छेड़ते हुए पूछा, ‘‘बताओ न साब, क्या किस्सा था वह.’’

शैलेश पहले तो थोड़ा  िझ झका, फिर अपना किस्सा सुनाने को तैयार हो गया.

शैलेश ने बताना शुरू किया, ‘‘उस वक्त मैं 11वीं जमात में दाखिल हुआ था. मैट्रिक पास करने के बाद 11वीं जमात में वह मेरा पहला दिन था. उस दिन कई न्यूकमर्स भी पहली बार स्कूल आए थे. उन्हीं में से एक थी रबीना. रबीना को पहली बार देख कर मेरे दिल में उस के लिए किसी प्रकार की कोई भावना तो नहीं उमड़ी पर धीरेधीरे हम दोनों में दोस्ती होनी शुरू हो गई और वह मु झे अपने बाकी दोस्तों से ज्यादा प्यारी भी हो गई. रबीना का बदन काफी गोरा था जो धूप में जाने से और गुलाबी हो उठता. उस के हाथों पर छोटेछोटे भूरे रंग के रोएं, बाल भी कहींकहीं से भूरे, भराकसा जिस्म, ऊपर से सजसंवर के उस का स्कूल में आना मु झे बड़ा आकर्षित करता था. रबीना के प्रति मेरी नजदीकियां बढ़ती चली जा रही थीं पर एक लड़की थी जो अकसर मेरे और रबीना के बीच आ जाती, वह थी संजना.’’

‘‘संजना कौन हैं साब?’’ जिज्ञासु महिंदर ने शैलेश से पूछा.

‘‘संजना तो वह थी जिस की बात मैं ने मानी होती तो आज पछताना नहीं पड़ता.’’

महिंदर अब और सतर्क हो कर किस्सा सुनने लगा.

‘‘रबीना तो अभी कुछ ही दिनों पहले मेरी जिंदगी में आई थी पर संजना तो बचपन से ही मेरे दिल में बसती थी. संजना और मैं ने जब से पढ़ना शुरू किया तब से हम साथ ही थे. हमारे घर वाले भी एकदूसरे को अच्छी तरह से जानते थे. संजना मेरा पहला प्यार थी और मैं उस का. पर जब से रबीना मेरी जिंदगी में आई, मैं हर दिन रबीना के थोड़ा और पास आता गया और संजना से दूर होता गया. मु झे रबीना के नजदीक देख कक्षा के तमाम छात्र जलते थे. लड़कियों को रबीना से जलन होती और लड़कों को मु झ से. पर सब से ज्यादा कोई जलता था तो वह थी मेरी संजना. उस का जलना मु झे जब फुजूल का लगता था पर अब वाजिब लगता है. भला आप जिसे चाहते हों अगर वह आप के सामने ही किसी और का होने लगे तो इंसान का खून तो वैसे ही जल जाए. संजना मु झ से हमेशा कहती थी.’’

शैलेश की नजर बाहर गई, बारिश थम चुकी थी पर उस का किस्सा और उन की कौफी अभी आधी बची थी.

महिंदर ने पूछा, ‘‘क्या कहती थी?’’

शैलेश ने किस्सा चालू रखा, ‘‘संजना जब भी मु झ से ज्यादा चिढ़ जाती तो बोलती, ‘तुम भूलो मत वह एक मुसलमान है. तुम्हारा आगे एकसाथ कोई भविष्य नहीं है, काम तो मैं ही आऊंगी, इसीलिए संभल जाओ वरना बाद में बहुत पछताना पड़ेगा.’ पर रबीना के इश्क में मैं ने अपनी आंखों पर पट्टी बांध ली थी, कुछ और दिखता ही नहीं था. देखतेदेखते 2 साल गुजर गए. मैं ने और रबीना ने एक ही कालेज में दाखिला लेने की पूरी तैयारी भी कर ली. पर 12वीं जमात के बाद संजना आगे क्या करेगी, न तो मैं ने कभी जानने की कोशिश की और न उस ने कभी बताने की.

देखते ही देखते समय बीतता गया. संजना का नंबर भी अब उस की यादों की तरह मेरे फोन से मिट गया. अब मेरी फोन की कौल हिस्ट्री में सिर्फ रबीना के नाम की ही एक लंबी लिस्ट होती और उस से घंटों बात करने का रिकौर्ड. हमारे इश्क के चर्चे पूरे कालेज में होने लगे और रबीना भी मु झे उतना ही पसंद करती थी जितना मैं उसे.

‘‘न तो मैं ने कभी सोचा कि वह पराए धर्म की है और न उस ने. स्कूल के समय में तो मैं रबीना के जिस्म की तरफ आकर्षित था. उस की खूबसूरती के लिए उसे चाहता था पर अब मैं उसे दिल से चाहने लगा था. मैं ने कालेज में होस्टल में रहने के बावजूद कभी रबीना से जिस्मानी रिश्ता नहीं बनाना चाहा. अब मु झे पता चला दिल से प्यार करना किसे कहते हैं. मु झे अब रबीना कैसे भी स्वीकार थी. चाहे वह पराए धर्म की हो या कभी उस की सुंदरता चली भी जाए तो भी मैं उसे छोड़ना नहीं चाहता था.’’

शैलेश किस्सा बीच में रोक बाहर देखने लगा. मौसम फिर करवट बदल रहा था. हलकीहलकी बूंदाबांदी फिर शुरू हो गई.

शैलेश फिर अपने अधूरे किस्से पर वापस आया और महिंदर से पूछा, ‘‘हां, तो मैं कहां पर था.’’

‘‘आप रबीना को दिल से चाहने लगे थे,’’ महिंदर ने याद दिलाया.

‘‘हां, अब हम एकदूसरे को अपना जीवनसाथी बनाना चाहते थे, पर अब एक सब से बड़ी अड़चन थी जिसे हम हमेशा से नजरअंदाज करते रहे थे. वह थी हमारी अलगअलग कौमें. चलो और कोई बिरादरी या जात होती तो चलता पर एक हिंदू और मुसलिम की जात को हमारा समाज हमेशा से एकदूसरे का दुश्मन सम झता है. हमें अच्छी तरह से मालूम था कि न तो मेरे घर वाले इस शादी के लिए मानेंगे और न ही रबीना के. मैं ने रबीना से कहा था कि ‘तुम हिंदू हो जाओ न.’

‘‘तब उस ने मु झ से धीरे से कहा, ‘तुम मुसलमान हो जाओ. मैं अपने अम्मीअब्बा की इकलौती हूं. मैं हिंदू हो गई तो उन का क्या होगा.’

‘‘मैं ने कहा, ‘ऐसे तो मैं भी इकलौता हूं अपने मांबाप का और तुम सम झती क्यों नहीं, हिंदू धर्म एक शुद्ध और सात्विक धर्म है और तुम एक बार हिंदू बन गई तो मैं अपने मांबाप को मना ही लूंगा.’

‘‘‘और मेरे अम्मीअब्बा का क्या? अरे, इकलौती बेटी के लिए कितने सपने देखते हैं. उस के वालिद पता है? एक वालिद उस के लिए अच्छा शौहर ढूंढ़ने के सपने देखते हैं, उस के निकाह के सपने देखते हैं, उस के लिए अपनी सारी जमापूंजी लगा देते हैं और बदले में सिर्फ समाज के सामने इज्जत से उठी नाक चाहते हैं जो मेरे हिंदू बनने पर शर्म से कट जाएगी,’ रबीना ने भी अपना पक्ष साफसाफ मेरे सामने रख दिया.

‘‘‘और अगर मैं मुसलमान बन गया तो मेरे मांबाप का तो सिर गर्व से उठ जाएगा न?’ मैं ने भी गरम दिमाग में बोल दिया पर अगले ही पल लगा कि ऐसा नहीं बोलना चाहिए था.

‘‘वह उठ कर चली गई. मु झे लगा कि अभी गुस्सा है, जब शांत हो जाएगी, फिर आ जाएगी मेरे पास. पर मु झे क्या पता था कि वह मु झ से वास्ता ही छोड़ देगी और इतनी आसानी से मु झे भुला देगी. स्कूल के समय में जिस तरह रबीना के पीछे मरने वालों की कोई कमी नहीं थी उसी प्रकार कालेज में भी लड़के रबीना के प्रति आकर्षित रहते. मु झ से मनमुटाव होने के बाद उस ने अपना नया साथी ढूंढ़ लिया जो उसी की कौम का था और हमारे ही कालेज का था. कालेज भी अब खत्म हो चुका था और हमारा एकदूसरे से वास्ता भी. मैं ने कई महीनों तक उस को सोशल मीडिया पर मैसेज करने की कोशिश की पर हर जगह से खुद को ब्लौक पाया. मेरा नंबर उस ने ब्लैक लिस्ट में डाल दिया. अब मेरे कानों में संजना की उस दिन वाली बात गूंजने लगी, ‘काम तो मैं ही आऊंगी.’ कुछ दिन उदास रहा और खुद को यही तसल्ली देता रहा कि वह तो वैसे भी मुसलिम थी, चली गई तो क्या हुआ, पर मैं ने अपने मांबाप को तो नहीं छोड़ा न.

‘‘मु झे आज सम झ में आया कि जिसे तुम चाहो अगर वह तुम्हारे सामने ही किसी और की हो जाए तो कैसा लगता है, और कुछ ऐसा ही लगता होगा मेरी संजना को उस वक्त. मैं ने तय किया कि फिर संजना का हाथ पकड़ं ूगा. पर मन में ही विचार किया कि किस मुहं से जाऊंगा उस के पास? क्या कहूंगा उस से कि क्या हुआ मेरे साथ और मान लो कह भी दिया तो क्या वह फिर से स्वीकार करेगी मु झे?

‘‘मैं ने अपना स्वाभिमान छोड़ कर सोच लिया कि जो कुछ हुआ सब बता दूंगा उसे, उसे ही जीत जाने दूंगा. अगर अपनेआप को गलत साबित कर के मैं फिर उस का हो जाऊं तो क्या बुराई है? पर उसे ढूंढ़ने पर पता चला कि अब वह दिल्ली में नहीं रहती. सारे सोशल मीडिया को छान मारा पर वह वहां पर भी कहीं नहीं मिली. फिर हताश हो कर अपनी जिंदगी को रुकने नहीं दिया बल्कि एक कंपनी में जौब कर लिया. और संजना का मिलना न मिलना प्रकृति के ऊपर छोड़ दिया.’’

‘‘फिर क्या हुआ साब?’’ महिंदर सुनना चाहता था कि आगे क्या हुआ.

‘‘फिर क्या होगा? जिंदगी चल ही रही है. आज नहीं तो कल वह मिल जाएगी, अगर न भी मिली तो भी सम झ लूंगा कि मेरी ही गलती की सजा है जो उस वक्त उस की कद्र नहीं कर पाया.’’

शैलेश ने बाहर देखा, मौसम की मार और जोर से पड़ने लगी और जिस तरह से वह और महिंदर मौसम की मार से बचने के लिए ढाबे में घुसे थे उसी तरह और पर्यटक भी ढाबे के अंदर पनाह लेने लगे. ढाबे का कर्मचारी फटाफट अपनी सारी टेबलों पर कपड़ा मारने लगा और उन से बैठने को कहने लगा.

तभी शैलेश की नजर एक नौजवान औरत पर पड़ी जो उसी बरसात से बचते हुए ढाबे में आई थी. उस औरत को देख शैलेश की आंखें उस पर गड़ी की गड़़ी रह गईं. मानो दिमाग पर जोर दे कर कुछ याद करने की कोशिश कर रहा हो.

शैलेश को पराई औरत को ऐसे घूरते देख महिंदर बोला, ‘‘अरे साब, ऐसे मत देखो वरना बिना बात में दोनों को खुराक मिल जाएगी अभी.’’

‘‘क्यों?’’ शैलेश ने आश्चर्य से पूछा.

‘‘दिखता नहीं क्या, नईनई शादी हुई है.’’

‘‘तुम्हें कैसे पता?’’

‘‘अरे साब, आधे हाथ चूडि़यों से भरे हैं और माथे पे सिंदूर नहीं दिखता क्या?’’ महिंदर भोलेपन में फिर से बोला, ‘‘कोई बात नहीं साब, आप को कैसे पता होगा, पर मु झे सब पता है नईनई शादी के बाद लड़कियां ऐसे ही फैशन करती हैं. मेरी वाली भी करती थी न,’’ कह कर महिंदर शरमा गया.

शैलेश अनबना सा रह गया मानो महिंदर की बात वह मानना नहीं चाहता था.

‘‘अरे क्या हुआ साब? जानते हो क्या इसे?’’ महिंदर ने पूछा.

‘‘अरे यही तो मेरी संजना है. पर यह शादी और मसूरी का क्या चक्कर?’’ संजना अब पहले से ज्यादा खूबसूरत दिखने लगी थी. उस का जिस्म भी भर गया था, चेहरे पर ऐसी चमक मानो जिंदगी में कोई चिंता ही न हो. पर संजना के माथे का सिंदूर और कलाइयों पर चूडि़यां शैलेश को अंदर से खाए जा रही थीं. कुछ सम झ में भी नहीं आ रहा था कि वह यहां कैसे.

शैलेश अपनी टेबल से उठ खड़ा हुआ और जा कर संजना के सामने अचानक से प्रकट हो गया. दोनों एकदूसरे को मसूरी में देख चौंक गए. उन्होंने ऐसा इत्तफाक सिर्फ कहानियों और फिल्मों में ही देखा था.

संजना ने आश्चर्य से पूछा, ‘‘तुम? और यहां?’’

‘‘मैं तो काम से आया था कल निकल जाऊंगा, लेकिन तुम यहां कैसे?’’ शैलेश ने पूछा.

‘‘मेरी कुछ दिनों पहले ही शादी हुई है,’’ संजना ने एक नौजवान की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘इन्होंने ही प्लान बनाया था हमारा हनीमून मसूरी में ही मनेगा.’’

संजना ने आगे बड़े ही मजाकिया लहजे में पूछा मानो उसे सब पता हो, ‘‘और अपना सुनाओ कैसी चल रही है तुम्हारी और रबीना की जिंदगी, शादीवादी हुई?’’ यह कह कर संजना मुसकरा गई.

बरसात फिर से थम गई. शैलेश इस से पहले कुछ बोलता, संजना के पति ने उसे इशारा कर जल्दी से चलने को कहा. संजना ने भी जवाब सुने बिना ही शैलेश को अलविदा कर दिया और आगे बढ़ गई. संजना ने पीछे मुड़ कर शैलेश को देखा और बड़ी ही बेरहमी से कहा, ‘‘क्यों, आना पड़ा न मेरे ही पास.’’

भोले महिंदर ने शैलेश को दिलासा दिलाते हुए उस के कंधे पर हाथ रखा और कहा, ‘‘चलो साब, वरना फिर बारिश शुरू हो जाएगी, वापस भी तो जाना है न.’’

शैलेश दूर जाती संजना को देख रहा था. वक्त उस के हाथ से निकल चुका था. अब कभी वापस नहीं आएगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें