Women’s Day 2025 : आंखें दिल का आईना होती हैं इसलिए लबों से ज्यादा आंखें बोलती हैं और कहते हैं कि दिल से निकली बात जब आंखों के जरीए बयां होती है तो वह सौ प्रतिशत सच होती है. खूबसूरत और बोलती हुई आंखें दिल की बात आंखों के जरीए बयां कर देती है.
तभी तो शायरों ने कहा है कि अगर किसी हसीना की खूबसूरत आंखें किसी आशिक को जिंदगी दे सकती है, तो वहीं कातिलाना आंखें बिना औजार के सिर्फ आंखों से कत्ल भी कर सकती हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि दिग्गज शायरों का कहना है.
यही वजह है कि खूबसूरत आंखों को कई नाम से पुकारा जाता है, जैसे कजरारी आंखें, नशीली आंखें , बोलती हुई आंखें, मस्तानी आंखें.
एक औरत की खूबसूरती में उस की आंखों का बहुत बड़ा योगदान होता है और इसीलिए आंखों पर कई सारे गाने भी बने हैं, जैसे ‘गुलाबी आंखें जो तेरी देखी शराबी ये दिल हो गया…’ कजरारे कजरारे तेरे नैना… ‘आंखों में बसे हो तुम….’ ‘अखियां मिलाऊं कभी अखियां चुराऊं क्या तुम ने किया जादू… ‘तेरे नैना दगाबाज रे…’ ‘अंखियों के झरोखों से…’ ‘आंखों ही आंखों में इशारा हो गया…’ ‘आंखें खुली हो या हो बंद….’ वगैरा। इतना ही नहीं, बौलीवुड की लेडी शहंशाह कहलाने वाली रेखा की आंखों पर खासतौर पर फिल्म ‘उमराव जान’ में गाना लिखा गया था, ‘इन आंखों की मस्ती के मस्ताने हजारों हैं…’
कहने का मतलब यह है कि अगर किसी लड़की की खूबसूरती में चार चांद लगाने हैं तो उस के चेहरे पर उस की आंखो का खूबसूरत और कातिलाना होना बहुत जरूरी है, भले ही आंखें कितनी ही खूबसूरत हों लेकिन अगर उस को सही तरीके से प्रस्तुत नहीं किया गया तो आंखों की खूबसूरती कमतर नजर आती है। तभी तो आंखों को और ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए मेकअप का इस्तेमाल किया जाता है जिस के बाद आंखों का लुक कुछ और ही होता है.
बौलीवुड में भी कई हीरोइनें हैं जो अपनी खूबसूरत आंखों की वजह से आज तक याद की जाती हैं. जैसे- ऐश्वर्या राय, मधुबाला, मीना कुमारी, रेखा, श्रीदेवी, बिपाशा बसु, रानी मुखर्जी, माधुरी दीक्षित, हेमा मालिनी आदि.
बौलीवुड की कई हीरोइनें हैं जिन की आंखों की तारीफ हमेशा होती है. लेकिन ये आंखें और ज्यादा कैसे खूबसूरत बनती हैं, आंखों को खूबसूरत बनाने के लिए कौनकौन से प्रोडक्ट का इस्तेमाल होता है, जिस के बाद साधारण दिखने वाली आंखें बेहद खूबसूरत नजर आने लगती हैं, पेश हैं, कुछ ऐसे टिप्स और जानकारी जो सिर्फ हीरोइनों के लिए नहीं बल्कि आम लड़कियों की आंखों को भी खूबसूरत बनाने में कारगर सिद्ध हो सकती हैं :
जब बात मेकअप की होती है तो आंखों का जिक्र न आए ऐसा कभी नहीं होता। आई मेकअप हमेशा से ही खूबसूरती का अहम हिस्सा रहा है. आप को हमेशा अपनी आंखों पर ऐसा मेकअप करना चाहिए जो लोगों को आंखों की तारीफ करने पर मजबूर कर दें.
वैसे तो आई मेकअप को ले कर कई सारे ट्रैंड सामने आए हैं जैसे आईशैडो, आईलाइनर, मसकारा, क्लासिक मैटेलिक शेड्स आदि. लेकिन अगर बौलीवुड हीरोइनों की बात करें तो फैशन के मामले में सोनम कपूर आंखों का मेकअप ड्रैमेटिक तरीके से कैरी करने को ले कर जानी जाती हैं। वे अपनी आंखों पर डार्क कलर के आईशैडो जैसे ग्रीन पिंक मेहरून, आदि ड्रैस के साथ मैच करते हुए आंखों पर अप्लाई करती हैं. इस के साथी हाइलाइटर से अपनी आंखों को सैक्सी लुक दे कर आंखों को खूबसूरत अंदाज में मसकारा और ऐक्स्ट्रा डोज देख कर अपनी आंखों को बहुत ही खूबसूरत तरीके से पेश करने का अंदाज रखती हैं.
कृति सेनन : इंजीनियर से ऐक्ट्रैस बनी कृति सेनन अपने ग्लैमरस लुक को ले कर हमेशा चर्चा में रहती हैं. खासतौर पर उन के आई मेकअप को ले कर फैशन जगत में हमेशा तारीफ मिलती है. कृति सेनन आंखों पर बोल्ड आई मेकअप अप्लाई करती हैं. वे आंखों के लिए इंटेंस ब्लैक और ग्रे शेड्स का ज्यादा इस्तेमाल करती हैं, वह भी तब जब उन का खासतौर पर पार्टी मेकअप लुक होता है.
आलिया भट्ट : बौलीवुड की सब से कम उम्र हिट ऐक्ट्रैस आलिया भट्ट नैचुरल मेकअप पर ज्यादा ध्यान देती हैं लेकिन साथ ही वह इस बात को भी अच्छे से जानती हैं कि आंखों की खूबसूरती चेहरे की खूबसूरती में अहम भूमिका पेश करती हैं.
इसीलिए आलिया भट्ट अपनी आंखों में काजल और वाटर लाइनर हलके शेड्स के साथ फ्लोलेस लुक कैरी करती हैं.
कंगना रनौत : बौलीवुड में स्टाइल क्वीन के नाम से मशहूर कंगना रनौत रियल लाइफ में भी अपना फैशन स्टाइल और मेकअप स्टाइल ऐक्सीलैंट तरीके से कैरी करती हैं क्योंकि कंगना की आंखें ब्राउन शेड की हैं इसलिए वह ज्यादातर सौफ्ट ब्राउन शेड और शायनी आईशैडो, डार्क ब्राउन आईलैशेस और ब्राउन शेड में आई मेकअप कर के सेंसेशनल लुक में नजर आती हैं.
दीपिका पादुकोण : दीपिका पादुकोण हर लुक में स्टनिंग नजर आती हैं। खासतौर पर उन की आंखों पर विंग्ड आईलाइनर और न्यूड आईशैडो दीपिका की आंखों को खूबसूरत बनाने में चार चांद लगा देता है. दीपिका अपनी आंखों में हलके काजल का जरूर इस्तेमाल करती हैं, जो उन के लुक को और ग्रेसफुल बना देता है.
आंखों को खूबसूरत बनाने के लिए खास टिप्स
आंखों का मेकअप चेहरे की खूबसूरती को निखारने के लिए अहम भूमिका अदा करता है. लेकिन वहीं दूसरी तरफ आई मेकअप सही तरीके से होना भी बहुत जरूरी है क्योंकि गलत तरीके से किया गया आई मेकअप न सिर्फ आंखों को खराब कर सकता है बल्कि पूरी चेहरे की खूबसूरती को भी बदसूरती में बदल सकता है. ऐसे में आंखों का मेकअप करने के दौरान खास बातों का ध्यान रखें.
जैसे आंखों के मेकअप की शुरुआत में आई शैडो या आई लाइनर लगाने से पहले प्राइमर जरूर लगाएं। आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स को छिपाने के लिए सही शेड कंसीलर का इस्तेमाल करें. आंखों को बड़ा और खूबसूरत दिखने के लिए खूबसूरत कलरफुल कौंटैक्ट लैंस लगाए जा सकते हैं. पूरा दिन आंखों का मेकअप टिका रहे, इसलिए बहुत जरूरी है कि वाटरप्रूफ आईलाइनर और वाटर प्रूफ मसकारे का इस्तेमाल करें।
आंखों पर ज्यादा ग्लिटर का इस्तेमाल न करें इस से आंखें खूबसूरत होने के बजाय डरावनी दिखती हैं. आंखों पर बाबार मसकारा न लगे क्योंकि इस से आगे चिपचिपी हो जाती हैं और पलकें भी खराब हो जाती हैं. इस के अलावा आइब्रो सही शेप में बनाएं क्योंकि पूरे चेहरे पर आइब्रो का गहरा प्रभाव पड़ता है, लिहाजा चेहरे के हिसाब से आइब्रो मोटे या पतले रखें और आइब्रोज पर ज्यादा डार्क पेंसिल का इस्तेमाल न करें बल्कि हलके शेड्स लगाएं.