डांस से पहले पाखी को छोड़ गायब हो जाएगी काव्या, क्या करेगी अनुपमा

टीवी सीरियल अनुपमा इन दिनों दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. हालांकि कई लोग पाखी की अपनी मां की तरफ बेरुखी और बेइज्जती को पसंद नही कर रहे हैं. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा, पाखी का दिल जीतने में कामयाब होने वाली हैं. वहीं पाखी को काव्या की असलियत भी पता चल जाएगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे….

अनुपमा का छाया डांस

अब तक आपने देखा कि एनुअल फंक्शन में पाखी, अनुपमा के साथ कॉम्पिटिशन करती है. वहीं वह अपनी डांस पार्टनर काव्या को बनाती है, जिसके चलते शाह परिवार में काफी बबाल भी देखने को मिलता है. वहीं डांस से पहले अनुपमा, बेटी पाखी से मिलने की कोशिश करती है. लेकिन कामयाब नही होती. वहीं अनुपमा अपना डांस परफौर्मेंस खूबसूरती से देती है. क्योंकि वहां उसका पूरा परिवार सपोर्ट करने के लिए आया होता है.

ये भी पढ़ें- कौम्पीटिशन में पाखी होगी Oops मूमेंट का शिकार, अनुपमा करेगी मदद

फिर टूटा अनुपमा का दिल

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा जब घर जा रही होती है तो पाखी उसके सामने आ जाती है, जिसके बाद अनुपमा उससे अपने डांस को लेकर सवाल पूछती है. लेकिन पाखी बेरूखी से कहती है कि हां मुझे आपका डांस अच्छा लगा. लेकिन वह अनुपमा को उसका डांस शुरु होने से पहले जाने के लिए कह देती है, जिसे देखकर काव्या बेहद खुश होती है. हालांकि अनुपमा का दिल टूट जाता है.

काव्या ने छोड़ा पाखी का साथ

अपकमिंग एपिसोड में आपको बड़ा ड्रामा देखने को मिलेगा. दरअसल, पाखी का डांस शुरु होने की अनाउंसमेंट होगी. लेकिन काव्या गायब हो जाएगी, जिसे ढूंढने के लिए पाखी पूरी कोशिश करेगी. लेकिन वह उसे नही मिलेगी. दूसरी तरफ बार बार फंक्शन के लिए टीचर पाखी और काव्या का नाम अनाउंस होने के बावजूद पाखी के ना आने पर अनुपमा परेशान हो जाएगी. अब देखना है कि क्या काव्या वापस आएगी या पाखी को मिलेगा अनुपमा का साथ.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: काव्या के बर्ताव से परेशान होगी पाखी, वनराज की तरह अफेयर करेगा परितोष!

कौम्पीटिशन में पाखी होगी Oops मूमेंट का शिकार, अनुपमा करेगी मदद

स्टार प्लस की अनुपमा की जिंदगी में आए दिन मुश्किलें देखने को मिल रही हैं. जहां एक तरफ उसे अपना घर बचाना है तो दूसरी तरफ अपने रिश्ते, जिसके चलते शाह हाउस में आए दिन हंगामे हो रहा हैं. वहीं पाखी की बढ़ती बदतमीजियां खत्म होने का नाम ही नही ले रही हैं. हालांकि अपकमिंग एपिसोड में दोनों के बीच सब ठीक होने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे….

अनुपमा से बदसलूकी करनी पड़ी पाखी को भारी

अब तक आपने देखा कि अनुपमा जहां अपने क्लास के बच्चों के साथ तैयार होती है तो वहीं काव्या अपनी परफौर्मेंस की तैयारी करने में लग जाती है. हालांकि पाखी उससे मेकअप और हेयरस्टाइल के लिए मदद मांगती है. लेकिन वह उसकी मदद नही करती, जिसके कारण वह खुद ही तैयार होती है. हालांकि अनुपमा चोरी छिपे पाखी की मदद करने की कोशिश जरुर करती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ayisha (@love.u.anupmaa)

ये भी पढ़ें- Anupamaa: काव्या के बिहेवियर से परेशान होगी पाखी, वनराज की तरफ अफेयर करेगा परिताष!

पाखी को भड़काती है काव्या

इसी दौरान पाखी को तैयार होता देख काव्या खुश होती है क्योंकि उसे पाखी को तैयार करने की जरुरत नही पड़ी, जिसके बाद वह पाखी को भड़काने के लिए कहती है कि अनुपमा चाहती तो बाबू जी को माना सकती थी, जैसे तोषू और समर-नंदिनी के लिए उसने ऐसा किया था. लेकिन नही उसने ऐसा नही किया. इसी बीच समर ये सब बातें सुन लेता है. लेकिन पाखी के कौम्पीटिशन का सोचकर औल द बेस्ट कहकर निकल जाता है.

पाखी होगी हादसे का शिकार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama 💖 (@anupama_starplus_1)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा अपने डांस परफोर्मेंस के लिए स्टेज पर नर्वस हो जाएगी. लेकिन पूरा शाह परिवार वहां आकर उसे हौंसला देगा, जिसके बाद वह खूबसूरत डांस करेगी. लेकिन काव्या ये बात जाकर पाखी को बताएगी, जिसके बाद वह गुस्से में नजर आएगी. हालांकि वह अपना डांस परफौर्मेंस देगी और इस दौरान उसके साथ हादसा हो जाएगा. दरअसल, डांस के दौरान पाखी की ड्रैस फट जाएगी, जिसके कारण वह उप्स मोमेंट का शिकार होगी. हालांकि अनुपमा उसकी मदद करेगी.

ये भी पढ़ें- 20 लाख का लोन चुकाने के लिए अनुपमा बेचेगी गहने तो पाखी को सबक सिखाएंगे बापूजी

Anupamaa: काव्या के बर्ताव से परेशान होगी पाखी, वनराज की तरह अफेयर करेगा परितोष!

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में इन दिनों फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है, जिसके चलते शो की टीआरपी पहले नंबर पर बनी हुई है. इसी बीच अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा की जिंदगी में नए तूफान आने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

बापूजी सिखाते हैं सबक

अब तक आपने देखा कि पाखी, अनुपमा की बेइज्जती करती है, जिसे देखकर बाबू जी कहते हैं कि जब बाहर का कोई शख्स ऐसी हरकत करता है तो कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन जब घर का ही बच्चा ऐसा करे तो दिल टूट जाता है. बाबू जी पाखी को सजा देते हुए कहते हैं कि आज शाह हाउस में एक बेटी ने मां की ममता का अपमान किया है, जिसके चलते उसे सजा मिलेगी कि अगर कोई घर का सदस्य फंक्शन में जाएगा तो वो कसम खाते हैं कि वो कभी भी उसे बात नहीं करेंगे, जिसे सुनकर पाखी गुस्सा हो जाती है.

ये भी पढ़ें- 20 लाख का लोन चुकाने के लिए अनुपमा बेचेगी गहने तो पाखी को सबक सिखाएंगे बापूजी

काव्या से परेशान होगी पाखी

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा, पाखी के कौम्पीटिशन में जाएगी और वहां जाकर खूबसूरती से तैयार होगी, जिसे देखकर किंजल उनकी तारीफ करेगी. वहीं पाखी, काव्या से कहेगी कि उसकी ड्रेस काफी अनकंफरटेबल है, जिसके चलते काव्या उसेआखिरी मिनट में ड्रेस बदलने के लिए मना कर देगी. साथ ही काव्या पाखी का मेकअप करने के लिए भी मना कर देगी. दूसरी तरफ अनुपमा पाखी को परेशान होते हुए देख लेगी.

वनराज के नक्शेकदम पर चलेगा पारितोष!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priya (@rupsxshines)

खबरों की मानें तो अपकमिंग एपिसोड में पारितोष , वनराज की तरह अफेयर करता हुआ नजर आएगा. दरअसल, बीते कुछ समय से पारितोष, किंजल पर पेंट हाउस में रहने का दवाब बनाता नजर आ रहा है. साथ ही सभी घरवालों के साथ बहस करता दिख रहा है, जिसके चलते अनुपमा, पारितोष को घर से जाने के लिए कहेगी. वहीं कहा जा रहा है कि पारितोष का बदले व्यवहार की वजह अफेयर होगी, जिसके चलते किंजल और पारितोष के रिश्ते में दरार आ जाएगी. इसी कारण शाह हाउस में दर्शकों को हंगामा देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: 1 साल बाद हुई सम्राट की वापसी, क्या हमेशा के लिए अलग हो जाएंगे विराट और सई?

20 लाख का लोन चुकाने के लिए अनुपमा बेचेगी गहने तो पाखी को सबक सिखाएंगे बापूजी

एक्ट्रेस रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल अनुपमा में इन दिनों हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. दरअसल, पाखी की बढ़ती बदतमीजियां और 20 लाख के लोन में फंसी अनुपमा परेशान नजर आ रही हैं. इसी के चलते अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा और बापूजी बड़ा कदम उठाते नजर आने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

पाखी की बढ़ी बद्तमीजी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ayisha (@love.u.anupmaa)

अब तक आपने देखा कि काव्या के सपोर्ट के चलते पाखी, अनुपमा की कदम-कदम पर बेइज्जती करती नजर आ रही है. जहां अनुपमा अपनी बेटी के कौम्पिटिशन के लिए खुश नजर आती है तो वहीं अनुपमा, पाखी को कहती है कि कल सब उसका डांस देखने जाएगें. तभी पाखी कहती है कि हां सब आएंगे लेकिन आप नहीं. पाखी कहती है कि वो उसका चेहरा भी नहीं देखना चाहती हैं, जिसे सुनकर अनुपमा का दिल टूट जाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ayisha (@love.u.anupmaa)

ये भी पढ़ें- GHKKPM: 1 साल बाद हुई सम्राट की वापसी, क्या हमेशा के लिए अलग हो जाएंगे विराट और सई?

बापूजी लेंगे ये फैसला

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa’s Fanpage (@anupamaafp_)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी की हरकतों से परेशान बापूजी घरवालों को पाखी के कौम्पीटिशन में जाने से मना करते हैं और सभी को कसम देते हुए कहते हैं कि पाखी के साथ केवल काव्या और अनुपमा जाएंगे. क्योंकि काव्या, पाखी की डांस पार्ट्नर है और अनुपमा डांस टीचर. इसीलिए ये दोनों ही कौम्पीटिशन में जाएंगे, जिसे सुनकर पाखी रोने लगेगी.

अनुपमा बेचेगी गहने

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

हाल ही अनुपमा और वनराज के सामने फैक्ट्री की जमीन के लिए 20 लाख रुपये टैक्स के रूप में चुकाने का नोटिस आया था, जिसके चलते घर में तनाव का माहौल था. वहीं मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें अनुपमा अपने गहनों को बड़े ही ध्यान से निहार रही है और उन्हें पैक करती हुई नजर आ रही है. फैंस मान रहे हैं कि 20 लाख रुपए का लोन चुकाने के लिए अनुपमा अपने गहने बेच देगी.

ये भी पढ़ें- अनुपमा की शक्ल देखने से इंकार करेगी पाखी, क्या पूरा हो जाएगा काव्या का प्लान

अनुपमा की शक्ल देखने से इंकार करेगी पाखी, क्या पूरा हो जाएगा काव्या का प्लान

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में पाखी का गुस्सा और बदतमीजी बढती जा रही है, जिसके चलते काव्या बेहद खुश है. वहीं अपकमिंग एपिसोड में पाखी, अनुपमा को भला बुरा कहेगी. साथ ही उसकी शक्ल तक देखने को मना कर देगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

अनुपमा की बेइज्जती करती है पाखी

अब तक आपने देखा कि पाखी, नंदिनी और किंजल से लड़ती नजर आती है. क्योंकि वह अनुपमा का साथ देते हैं. लेकिन इस बात पर वह रात में बा-बापूजी के सामने ड्रामा शुरु कर देती है, जिसके चलते काफी हंगामा होता है. दरअसल, पाखी बा-बापूजी से अनुपमा के उसकी ड्रैस छेड़ने की बात कहती है, जिसके बाद बा उसे समझाती है कि वह बेहद ज्यादा बोल रही है. वहीं पाखी भड़क जाती है और अपनी मां अनुपमा को काफी सुनाती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamastar (@anupamaastar)

ये भी पढ़ें- अनुपमा: वनराज पर भड़केगी काव्या, पाखी पार करेगी बदतमीजी की सारी हदें

काव्या को खरी खोटी सुनाती हैं बा

दूसरी तरफ काव्या यह बात सुनकर आग में घी डालने का काम करती है, जिसे सुनकर बा कहती है कि वह घी डालने की बजाय उसे पी लिया करे. वहीं बा पाखी को मां और मास्टर का फर्क समझाने की कोशिश करती है, जिसके चलते पाखी और भी ज्यादा भड़क जाती है. इसी बीच पाखी और अनुपमा से कहता है कि अगर उनका ड्रामा खत्म हो गया है तो वह अपने कमरे में सोने जा रहे हैं, जिसे सुनकर अनुपमा और पूरा परिवार हैरान रह जाता है.

अनुपमा का चेहरा देखने से मना करेगी पाखी


अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी अपने कौम्पीटिशन के लिए तैयार होगी, जिसे लेकर अनुपमा खुश होगी और कौम्पीटिशन देखने की बात कहेगी लेकिन वह अनुपमा से कहेगी कि वह उसकी शक्ल भी नही देखना चाहती और ना ही उसे उसकी जरुरत है. क्योंकि उसके साथ काव्या है, जिसे सुनकर वनराज और अनुपमा का दिल टूट जाता है.

ये भी पढ़ें- Raj Kundra Pornography Case: Shilpa Shetty ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं ‘हमें बख्श दीजिए’

काव्या से कम नही हैं ‘वनराज’ की बहन ‘डौली’, फैशन के मामले में देती हैं मात

रूपाली गांगुली और सुधांशू पांडे का सीरियल ‘अनुपमा’ इन दिनों टीआरपी चार्ट्स में धमाल मचा रहा है. वहीं सीरियल के सितारे घर-घर में फेमस हो गए हैं. काव्या से लेकर पाखी तक हर कोई सीरियल के सितारों की एक्टिंग से लेकर फैशन तक हर कोई कायल है. इसी बीच आज हम आपको वनराज की बहन डौली के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस एकता सरइया के बारे में बताएंगे. अनुपमा में डौली यानी एकता एक से बढ़कर एक लुक में नजर आती हैं, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं. वहीं इन लुक्स में वह मदालसा शर्मा यानी काव्या को टक्कर देती नजर आती हैं. आइए आपको दिखाते हैं वनराज की बहन डौली के लुक्स…

साड़ी में दिखाईं अदाएं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ekta Saraiya (@ektasaraiyamehta)

वनराज की बहन डौली यानी एकता सरइया सीरियल अनुपमा में नए-नए लुक्स में नजर आती हैं. वहीं हाल ही में एक सीन में वह रेड कलर की प्लेन साड़ी में जलवे बिखेरती नजर आईं, जिसे देखकर फैंस उनकी तारीफें करते नही थक रहे थे.

ये भी पढ़ें- देसी लुक में भी कहर ढाती है ‘उड़ारियां’ की ‘तेजो’, साड़ी और लहंगे में भी लगती हैं HOT

एकता लगती हैं कमाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ekta Saraiya (@ektasaraiyamehta)

अगर डौली यानी एकता सरइया के साड़ी लुक्स की बात करें तो वह नई-नई साड़ियों में बेहद खूबसूरत लगती हैं. एकता की ये वाइट नेट साड़ी बेहद खूबसूरत है. वहीं इस पर की गई कारीगरी और कौंट्रास्ट में रेड ब्लाउज उनके लुक पर चार चांद लगा रहा है. फैंस को उनका ये लुक काफी पसंद आ रहा है.

सूट में कुछ ऐसा है चार्म

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ekta Saraiya (@ektasaraiyamehta)

टीवी सीरियल्स में एक से बढ़कर एक लुक्स देखने को मिलते हैं. वहीं सूट्स की वैरायटी देखी जाए तो अनारकली से लेकर सिंपल सूट भी बेहद खूबसूरत लगते हैं. ऐसे ही एक सीन में एकता वाइट कलर की पैंट के साथ यैलो कुर्ते में नजर आईं. वहीं इसके साथ नेट की प्रिंटेड चुन्नी एकता के लुक पर चार चांद लगा रही थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ekta Saraiya (@ektasaraiyamehta)

ये भी पढ़ें- सीरियल बंद होने की खबरों के बीच छाया रुबीना दिलैक का नया फोटोशूट लुक, फोटोज वायरल

अनुपमा: वनराज पर भड़केगी काव्या, पाखी पार करेगी बदतमीजी की सारी हदें

सीरियल अनुपमा में इन दिनों फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ काव्या शाह परिवार में आए दिन ड्रामा करती है तो वहीं पाखी भी अनुपमा को सताने का एक भी मौका नही छोड़ रही है. इसी बीच शाह परिवार में पाखी के कारण एक बार फिर बवाल देखने को मिलने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

टूटने लगा अनुपमा का परिवार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ayisha (@love.u.anupmaa)

अब तक आपने देखा कि 20 लाख प्रौपर्टी टैक्स भरने को लेकर शाह परिवार में काफी हंगामा होता है. जिसके चलते राखी दवे अपने दामाद यानी परितोष को भड़काती है. हालांकि किंजल उसे समझाने कि कोशिश करती है. लेकिन तोषू शाह हाउस से निकलने की बात कहता है, जिसे अनुपमा सुन लेती है. दूसरी तरफ काव्या के डांस सिखाने के लिए मना करने पर पाखी अपना गुस्सा किंजल और नंदिनी पर निकालती नजर आती है, जिसके चलते अनुपमा के सामने उसकी बहूएं और बेटी लड़ती नजर आती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Star Plus (@star_plus_official)

ये भी पढ़ें- तेरा मेरा साथ रहे: गोपी से लेकर कोकिला बेन तक, 7 सालों में इतना बदल गया सबका लुक

अनुपमा का टूटेगा दिल

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज, काव्या के दोस्तों को लोन लेने की बात बता देता है, जिसके चलते जब काव्या और वनराज वापस आ रहे होते हैं तो  काव्या, वनराज से कहती है कि उसे क्या जरूरत थी उसके दोस्त से लोन की बात करने की और कहती है कि उसने उसे ले जाकर ही बड़ी गलती कर दी, जिसके बाद  वनराज, काव्या पर चिल्लाने लगता है. लेकिन काव्या कहती है कि वह उससे ऊंची आवाज में बात ना करे. वहीं वनराज कहता है कि उसने अभी तक उसकी आवाज़ नहीं सुनी है. दूसरी तरफ पाखी से अनुपमा की दूरी बढ़ती जा रही है. दरअसल, अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा, पाखी की ड्रेस को ठीक करेगी. लेकिन तभी पाखी आकर अनुपमा से अपनी ड्रेस छीन लेगी और कहेगी कि वह बड़ी हो गई है और उसे अब अनुपमा की जरुरत नही है, जिसे सुनकर अनुपमा का दिल टूट जाएगा.

ये भी पढ़ें- नंदिनी और किंजल की बेइज्जती करेगी पाखी, अनुपमा का टूटेगा दिल

परिवार के लिए राखी दवे के सामने झुकेंगे अनुपमा-वनराज! आएगा नया ट्विस्ट

स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा (Anupamaa) बीते कई हफ्तों से टीआरपी चार्ट्स में पहले नंबर पर बना हुआ है. वहीं सीरियल में नए ट्विस्ट लाने के लिए मेकर्स कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसी बीच सीरियल की कहानी में जल्द नया मोड़ दिखेगा, जिसके चलते अनुपमा और वनराज मुसीबत में नजर आएंगे. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

वनराज को आया काव्या पर गुस्सा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anupama_fam_anuraj)

अब तक आपने देखा कि वनराज के कैफे को चलाने के लिए अनुपमा (Rupali Ganguly) मदद करती हुई नजर आती है. वहीं इस दौरान वनराज के कैफे में फूड क्रिटिक आते हैं, जो कि उन्हें केवल 2 स्टार देती है. वहीं 2 स्टार मिलने पर जहां काव्या अनुपमा को खरी-खोटी सुनाती है. तो दूसरी तरफ वनराज, काव्या को बीच में चुप कराते हुए कहता है कि 2 स्टार की रेटिंग अनुपमा की वजह से नहीं बल्कि काव्या की वजह से मिली है. वहीं एक ब्लौगर अनुपमा की तारीफ करते हुए कैफे को 5 स्टार देती है, जिससे काव्या जलन के मारे गुस्से में नजर आती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anupama_fam_anuraj)

ये भी पढ़ें- रुबीना दिलैक के सीरियल समेत इन 5 टीवी सीरियल्स पर लगेगा ताला! पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anupama_fam_anuraj)

अनुपमा-वनराज को मिला झटका

 

View this post on Instagram

 

A post shared by TV Show (@indianserial96)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि शाह परिवार को बड़ा झटका लगेगा. दरअसल, अनुपमा और वनराज को एक नोटिस मिलेगा, जिसमें 20 लाख रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स चुकाने की बात लिखी होगी और इस कारण दोनों परेशान नजर आएंगे. क्योंकि प्रॉपर्टी टैक्स न चुका पाने की वजह से अनुपमा (Anupama) का परिवार बैंकरप्ट हो जाएगा, जिसके चलते अनुपमा और वनराज पैसों का इंतजाम करते नजर आएंगे.

राखी दवे कहेगी ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @serials.s0

दूसरी तरफ काव्या को 20 लाख की बात पता चल जाएगी और वह शाह परिवार में बड़ा बवाल कर देगी. इसी बीच राखी दवे आग में घी डालने का काम करेगी. वह कहेगी कि बाहर भीख मांगने की बजाय उससे पैसे ले लें. लेकिन अनुपमा -वनराज कहेंगे कि वह इंतजाम कर लेंगे औऱ बैंक से लोन लेंगे, जिसके कारण शाह परिवार में बवाल देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- सई को बदनाम करने की साजिश का पर्दाफाश करेगा विराट, खुलेगी पाखी की पोल!

Anupamaa में खराब हुई वनराज की हालत! बेटे समर से कही भीख मांगने की बात

टीवी के नंबर वन शो अनुपमा में इन दिनों गंभीर माहौल देखने को मिल रहा है. हालांकि शो के सेट पर रूपाली गांगुली से लेकर सुधांशू पांडे तक मस्ती करते नजर आते हैं, जिसे वह अपने फैंस के लिए सोशलमीडिया पर शेयर करते रहते हैं. इसी बीच वनराज यानी सुधांशू पांडे ने समर यानी पारस कलनावत संग एक वीडियो शेयर की है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं वायरल वीडियो…

वनराज की हालत हुई खराब

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

इन दिनों सीरियल अनुपमा में वनराज के कैफे के कारण उसकी हालत खराब नजर आ रही है, जिसके कारण उसका गुस्सा भी देखने को मिल रहा है. वहीं वायरल वीडियो की मानें तो अब वनराज, समर को भीख मांगने की बात करता नजर आ रहा है. दरअसल, समर के रोल में नजर आने वाले एक्टर पारस कलनावत ने इंस्ट्रागाम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके साथ पिता वनराज यानी एक्टर सुधांशु पांडे नजर आ रहे हैं. वीडियो में समर जहां गिटार लेकर गाना गाता नजर आ रहा है तो वहीं वनराज उसका गाना सुनकर भीख मांगने की बात कहता दिख रहा है. दोनों की इस वीडियो पर फैंस मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.

ये भी पढें- वनराज का कैफे बंद करने के लिए राखी ने चली नई चाल, क्या करेगी अनुपमा

शो में हो सकती है री एंट्री

अनुपमा में हाल ही में एक एक्ट्रेस की एंट्री हुई है, जिसके कारण शो में बवाल देखने को मिल रहा है. वहीं खबरे हैं कि डौक्टर अद्वैत के रोल में नजर आ चुके अपूर्वा अग्निहोत्री एक बार फिर शो में नजर आने वाले हैं. वहीं कहा जा रहा है कि शो में वह अनुपमा संग नजदीकियां बढ़ाते नजर आएंगे. हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नही हुई है. लेकिन समर यानी पारस कलनावत की एक वीडियो को देखकर फैंस इस बात का अंदाजा लगाते नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa’s Fanpage (@anupamaafp_)

सीरियल के अपकमिंग ट्रैक की बात करें तो वनराज के कैफे में आई फूड क्रिटिक उसे 2 स्टार देने वाली है, जिसके चलते वह काव्या पर भड़कता नजर आएगा और बा के साथ-साथ अनुपमा का साथ देगा.

ये भी पढ़ें- अनुपमा से लेकर पाखी तक, टीवी सेलेब्स पर चढ़ा इस बच्चे का बुखार

वनराज का कैफे बंद करने के लिए राखी ने चली नई चाल, क्या करेगी अनुपमा

रुपाली गांगुली और सुधांशू पांडे स्टारर अनुपमा (Anupamaa) में नए-नए मोड़ आ रहे हैं. जहां एक तरफ पाखी के कारण शाह परिवार परेशान है तो वहीं अनुपमा की समधन और किंजल की मां राखी दवे, वनराज के कैफे को बंद करवाने के लिए नई चाले चल रही है. इसी बीच सीरियल की कहानी में नया ट्विस्ट आने वाला है. आइए आफको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

वनराज के पीछे पड़ी राखी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Starplus serials (@starplusserials_x)

अब तक आपने देखा कि किंजल की मां राखी दवे वनराज को परेशान करने का एक भी मौका नही छोड़ रही. राखी दवे अपनी बेटी किंजल को पेंट हाउस में शिफ्ट करने के चलते वह उसे शाह परिवार से दूर करने में लगी हुई है. हालांकि किंजल अपने परिवार के साथ रहना चाहती है. वहीं राखी, वनराज (Sudhanshu Pandey) के कैफे में आकर उसकी खूब बेइज्जती भी करती है, जिसका वह करारा जवाब देता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by muzna shaikh 💕 (@muzna_shaikh_786)

राखी करेगी ये काम

अपकमिंग एपिसोड (Anupamaa Upcoming Episode) में देखेंगे कि वनराज के कैफे में एक जानी-मानी फूड क्रिटिक (Sarita Rai) आएगी, जो कि सीरियल में आने वाले ट्विस्ट के लिए नई एंट्री होगी. इस फूड क्रिटिक को अगर खाना पसंद आ गया तो वनराज का कैफे टॉप में शामिल हो जाएगा लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो वो बंद भी हो जाएगा. वहीं राखी वनराज का कैफे बंद करने के लिए फूड क्रिटिक के साथ हाथ मिलाने की कोशिश करती नजर आएगी.

काव्या मांगेगी मदद

फूड क्रिटिक के आने से काव्या की वनराज के कैफे से उम्मीदें बढ़ जाएगी औऱ वह उसे बढ़ाने के लिए अनुपमा की मदद मांगती नजर आएगी. हालांकि अनुपमा उसे इंकार कर देगी. लेकिन वनराज की मदद के लिए वह आगे आएगी.  दूसरी तरफ मदद के बावजूद काव्या, वनराज को उसके परिवार से दूर रखने की कोशिश करेगी.

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें