GHKKPM: पाखी को जेल जाते देख विराट ने दिया ये रिएक्शन, फूटा सई के फैंस का गुस्सा

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)  इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है, जिसका कारण मेकर्स का कहानी में आया नया ट्विस्ट है. जहां बीते दिनों सरोगेसी ट्रैक के चलते सीरियल के मेकर्स ट्रोल हुए थे तो वहीं अब अपकमिंग प्रोमो के चलते विराट पर सई फैंस का गुस्सा फूट गया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

पाखी को जेल भेजेगी सई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Eshu🤗😘❤ (@sairatxeshaa)

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ के मेकर्स ने शो का हाल ही में नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें सई को पाखी के सरोगेसी की चाल का पता चल गया है और वह उसे जेल भेजती दिख रही है. दरअसल, प्रोमो में सई ने घर में पुलिस को बुलाकर पाखी को गिरफ्तार करवा दिया है. वहीं पाखी को जेल जाते देख विराट, सई को रोकने की कोशिश कर रहा है. हालांकि इस बार सई पूरे परिवार के साथ विराट को धमकी देती हुई दिख रही है कि अगर किसी ने भी पाखी का साथ दिया तो वह अपने बच्चे को लेकर विराट की जिंदगी से बहुत दूर चली जाएगी, जिसे सुनकर सभी हैरान दिख रहे हैं.

विराट पर फूटा फैंस का गुस्सा

शो का प्रोमो देखने के बाद जहां फैंस अपकमिंग ट्विस्ट के लिए एक्साइटेड हैं तो वहीं सई के फैंस विराट को ट्रोल करते दिख रहे हैं. प्रोमो में पाखी के जेल जाने पर विराट का रिएक्शन देखकर फैंस का गुस्सा बढ़ गया है. दरअसल, ट्रोलर्स का कहना है कि सई को विराट ने जब खुद जेल भेजा था तब उसका कुछ और रिएक्शन था. वहीं पाखी के लिए प्यार उमड़ता देख फैंस विराट की क्लास लगा रहे हैं. दूसरी तरफ कुछ ट्रोलर्स का कहना है कि प्रैग्नेंट औरत को जेल कैसे भेजा जा सकता है. मेकर्स को इस ट्रैक पर शर्म आनी चाहिए.

बता दें, सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक में पाखी की डिलीवरी होते हुए दिखने वाली है, जिसके चलते विराट और सई उसकी मदद करते हुए नजर आएंगे.

रिजैक्शन को लेकर क्या कहती हैं ‘दिया और बाती हम’ एक्ट्रेस दीपिका सिंह

दिल्ली के मध्यवर्गीय परिवार में जन्मी दीपिका सिंह को घर के आर्थिक हालात के चलते बीच में पढ़ाई छोड़ कर मातापिता की मदद के लिए नौकरी करते हुए पत्राचार से पढ़ाई पूरी करनी पड़ी. उन्होंने एक तरफ एमबीए की पढ़ाई पूरी की, तो दूसरी तरफ इवेंट का काम व थिएटर वगैरह करती रहीं. अंतत: उन्हें 2011 में टीवी सीरियल ‘दिया और बाती हम’ में अभिनय करने का अवसर मिला. पूरे 5 वर्ष तक यह सीरियल प्रसारित होता रहा. इस की शूटिंग के दौरान ही इसी सीरियल के निर्देशक रोहित राज गोयल से 2 मई, 2014 को विवाह रचा लिया.

शादी के बाद भी दीपिका सिंह अपने मातापिता की मदद करने के लिए तैयार रहती हैं. उस के बाद मई, 2017 में वे एक बेटे की मां भी बन गईं. 2018 में उन्होंने एक वैब सीरीज ‘द रीयल सोलमेट’ की. फिर 2019 में सीरियल ‘कवच’ में अभिनय किया और अब वह अपने पति रोहित राज गोयल के ही निर्देशन में एक संदेश देने वाली फिल्म ‘टीटू अंबानी’ में मौसमी का किरदार निभाया है, जिस की सोच यह है कि शादी के बाद भी लड़की को अपने मातापिता की मदद करनी चाहिए. यह फिल्म 8 जुलाई को सिनेमाघरों में पहुंच चुकी है. प्रस्तुत हैं, दीपिका सिंह से हुई बातचीत के अंश:

जब आप अभिनय में कैरियर बनाना चाहती थीं, तो फिर एमबीए करने की क्यों जरूरत महसूस की?

वास्तव में मैं एक इवेंट कंपनी में काम कर रही थी. इसी वजह से एक फैशन शो में हम गए थे, जहां एक लड़की के न आने से मुझे उस का हिस्सा बनना पड़ा और मैं विजेता भी बन गई. उस के बाद कुछ न कुछ काम मिलता गया और मैं करती रही. मैं ने दिल्ली में ही रहते हुए थिएटर भी किया और फिर सीरियल ‘दीया और बाती हम’ में अभिनय करने का अवसर मिला.

तो यह माना जाए कि आप को बिना संघर्ष किए ही सीरियल ‘दीया और बाती हम’ का हिस्सा बनने का अवसर मिल गया था?

इस संसार में बिना संघर्ष किए कुछ नहीं मिलता पर औडिशन देने के बाद 1 माह के अंदर ही मेरा चयन संध्या राठी के किरदार के लिए हो गया. मैं इसे अपनी डैस्टिनी मानती हूं पर पहले मैं ने दिल्ली में इस सीरियल के लिए औडिशन दिया था. फिर मुंबई आ कर 1 माह तक औडिशन व लुक टैस्ट वगैरह होते रहे.

‘दिया और बाती हम’ के समय औडिशन की जो प्रक्रिया थी और अब औडिशन की जैसी प्रक्रिया है उस में कितना अंतर आ गया है?

कोई बदलाव नहीं आया. बाद में मैं ने ‘कवच’ के लिए भी औडिशन दिया था. पहले लोग जानते नहीं थे, अब लोग जानते हैं, इसलिए फर्क आ गया है क्योंकि किरदार के अनुरूप चेहरा होने पर ही चयन होता है.

अब लोग जानते हैं तो जब किरदार के अनुरूप मैं नजर आती हूं, तभी बुलाते हैं. पहले हम लाइन में लग कर हर औडिशन देते थे. अब लोग मेरे चेहरे व मेरी प्रतिभा से वाकिफ हैं, तो उपयुक्त किरदार के लिए ही बुलावा आता है. अब लाइन में लग कर औडिशन देने की जरूरत नहीं पड़ती. तब मुझे लोगों को बताना पड़ता था कि मैं अभिनय कर सकती हूं. पहले भी मेरे अंदर टैलेंट था, मगर तब आत्मविश्वास की कमी थी. अब आत्मविश्वास भी बढ़ चुका है. फिर भी औडिशन हमेशा टफ होते हैं.

औडिशन में रिजैक्शन को किस तरह से लेती रहीं?

मजे से. जिंदगी में स्वीकार्यता कम मिलती है, रिजैक्शन ज्यादा मिलते हैं. इसलिए मैं कभी निराश नहीं होती. मैं हमेशा मान लेती थी कि औडिशन अच्छा नहीं हुआ होगा, इसलिए रिजैक्शन आया.

सीरियल ‘दिया और बाती हम’ व इस के संध्या राठी के किरदार को जबरदस्त सफलता मिली. आप को स्टारडम मिला. पर फिर इसे आप भुना नहीं पाईं? कहां गड़बड़ी हुई?

गड़बड़ी कहीं नहीं हुई. मैं ने बहुत मेहनत की थी, तब जा कर वह स्टारडम मिला. देखिए, डैस्टिनी आप को एक दरवाजे पर ला कर खड़ा कर देती है. उस के बाद आप की कठिन मेहनत, आप का इंटैशन, आप की विलिंग पावर ही काम आती है. इसी आधार पर आप खुद को टिकाए रख पाते हैं. पर मुझे जो स्टारडम मिला, उसे मैं सिर्फ डैस्टिनी नहीं कहूंगी बल्कि मेरी कठिन मेहनत व लगन से मिला.

2016 के बाद कोई बड़ा सीरियल नहीं किया?

जी हां, मैं अपनी निजी जिंदगी में आगे बढ़ रही थी. मैं ने विवाह रचाया. मेरा परिवार बना. पारिवारिक जीवन को ऐंजौय कर रही थी. मेरे परिवार का हर सदस्य बहुत ही ज्यादा सहयोगी है. इसलिए वहां से मुझे मेरे काम पर रुकावट डालने के बजाय हमेशा बढ़ावा ही मिला. पर मैं खुद को अपने दर्शकों के प्रति जिम्मेदार मानती हूं. ‘दीया और बाती हम’ के बाद मुझे बेहतरीन व चुनौतीपूर्ण पटकथा नहीं मिली. जब भी अच्छी पटकथा मिली, मैं ने की.

फिल्म ‘टीटू अंबानी’ में क्या खास बात पसंद आई कि आप ने इसे करना चाहा?

इस की कई वजहें रहीं. इस में कई बड़ेबड़े कलाकार हैं. इस की पटकथा व कहानी जबरदस्त है. इस के संवाद हर किसी को मोह लेने वाले हैं. गीत भी अच्छे हैं. जब मैं ने पटकथा पढ़ी, तो जिस तरह से इस कहानी में एक अच्छा संदेश पिरोया गया है, उस ने मुझे फिल्म को करने के लिए उकसाया. यह फिल्म हंसते व गुदगुदाते हुए अपनी बात कह जाती है. इस में मैं ही एकमात्र टीवी की कलाकार है, बाकी सभी तो फिल्मों से जुड़े कलाकार हैं.

मुझे तो मौसमी का किरदार जीवंत करना था. फिल्म के निर्देशक रोहित को बहुत कुछ पता था. सभी सह कलाकार काफी सपोर्टिब रहे. बीच में कोविड के बढ़ने से हमें शूटिंग में जरूर कुछ तकलीफें हुईं. यह फिल्म महज नारीप्रधान फिल्म नहीं है. इस में एक लड़के यानी टीटू का अपना संघर्ष है. टीटू के भी अपने सपने व महत्त्वाकांक्षाएं हैं तो मौसमी के भी अपने सपने व महत्त्वाकांक्षाएं हैं.

अपने मौसमी के किरदार को ले कर क्या कहेंगी?

मौसमी बहुत ही ज्यादा जिम्मेदार लड़की है. वह अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभाती है. मौसमी अपने मातापिता की इकलौटी बेटी है, तो वह उन के प्रति अपने कर्तव्य व जिम्मेदारी का पूरी तरह से निर्वाह करती है. उस की सोच यह है कि जिस तरह लड़के से उस की शादी के बाद नहीं पूछा जाता कि वह अपने मातापिता की सेवा क्यों कर रहा है, उसी तरह उस से यानी लड़की से भी न पूछा जाए. मौसमी चाहती है कि वह अपने मातापिता की मदद करे और उन के मातापिता को डिग्नीफाइड रूप में देखा जाए. इस में टीटू किस तरह से मौसमी की मदद करता है या नहीं करता है, यह तो फिल्म देखने पर ही पता चलेगा.

समाज काफी बदला है. नारी स्वतंत्रता व नारी उत्थान को ले कर पिछले कुछ वर्षों में बहुत कुछ कहा गया. इस का समाज में क्या असर पड़ा और यह मुद्दा आप की फिल्म ‘टीटू अंबानी’ में किस तरह से है?

समाज में काफी बदलाव हुआ है. अभी भी मेरी राय में मानवीय रिश्तों में भी समानता होनी चाहिए. अब लगभग हर दूसरे परिवार में नारी कामकाजी है. पहले ऐसा नहीं था. पहले औरत की जिम्मेदारी घर में खाना पकाना, बच्चे पैदा करना और उन्हें पालना ही होती थी. जब बच्चे 8-10 साल की उम्र के हो जाएं, तब उन्हें अपने शौक को पूरा करने या काम करने की छूट मिलती थी. लेकिन उस उम्र में कामकाजी महिला के लिए पुन: वापसी करना मुश्किल हो जाता था. अब औरतें बराबरी पर चल रही हैं.

जब आप ने ‘दिया और बाती हम’ से कैरियर शुरू किया था, उस वक्त टीवी के कलाकारों को फिल्मों में काम नहीं मिल पाता था. पर अब ऐसा नही है. ऐसे में आप खुद को कहां पाती हैं?

मुझे प्राइम टाइम 9 बजे के सीरियल में अभिनय करने का मौका मिल गया था. वह भी लीड किरदार मिला था, जिस की मैं ने उम्मीद भी नहीं की थी. मैं तो सोचती थी कि मुझे बहन वगैरह के किरदार मिलेंगे पर लीड किरदार मिला. मैं ने इस सीरियल में अपने बालों में सफेदी पोत कर भी किरदार निभाया. मेरे लिए अभिनय करना अमेजिंग होता है. मैं अभिनेत्री इसीलिए बनी कि एक ही जिंदगी में कई अलगअलग जिंदगियां जीने का अवसर मिलेगा. मुझे अभिनय से प्यार है. जब तक सीरियल का प्रसारण शुरू नहीं हुआ, तब तक तो मुझे यकीन ही नहीं हो रहा था कि मैं लीड किरदार निभा रही हूं. तो मेरा सोचने का नजरिया अलग है.

लेकिन तब से अब तक टीवी व फिल्म इंडस्ट्री में काफी बड़ा बदलाव आ चुका है. इस बदलाव में अहम भूमिका ओटीटी ने निभाई है. आज यह बंदिश नहीं रही कि टीवी कर रहे हैं, तो फिल्म या वैब सीरीज नहीं कर पाएंगे. अब तो दिग्गज सुपर स्टार भी ओटीटी व टीवी पर आ रहे हैं. अब सिर्फ नाम का फर्क रह गया अन्यथा टीवी, ओटीटी व फिल्म सब एक ही हैं. मैं भी फिल्म का हिस्सा बन चुकी हूं. अब कलाकार को टाइप कास्ट नहीं किया जाता. दर्शक के लिए कलाकार सिर्फ कलाकार है.

दीपिका सिंह के कई रूप हैं. आप औरत, मां, पत्नी, बहू और अभिनेत्री हैं. किसे कितना समय देती हैं?

जिस वक्त जिसे जरूरत होती है, उसे उतना समय देने का प्रयास करती हूं. अपनी तरफ से पूरा तालमेल बैठाने का प्रयास करती हूं. सब से ज्यादा समय मैं खुद को देती हूं. मेरी ससुराल में सभी कोऔपरेटिव हैं, इसलिए सबकुछ आसानी से मैनेज हो जाता है.

GHKKPM: सेट पर बेबी बंप में ‘पाखी’ का ये क्यूट वीडियो हुआ वायरल

सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी दर्शकों को परेशान कर रही है. जहां एक तरफ शो में कुछ महीनों का लीप दिखने वाला है तो वहीं पाखी की डिलीवरी के चलते मेकर्स सीरियल में नए ट्विस्ट लाने वाले हैं. इसी सीरियल माहौल के बीच पाखी यानी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) सेट पर मस्ती करते हुए नजर आईं. वहीं अपने बेबी बंप (Pakhi Baby Bump) को फ्लौंट करती दिखीं. आइए आपको दिखाते हैं क्यूट वीडियो…

बेबी बंप के साथ ऐसे की मस्ती

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

हाल ही में पाखी यानी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने अपना एक वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है, जिसमें वह बेबी बंप में सीरियल के सेट पर मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं. फैंस को एक्ट्रेस का ये क्यूट वीडियो बेहद पसंद आ रहा है और वह जमकर वीडियो पर कमेंट करते दिख रही हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस ने बेबी बंप को फ्लौंट करते हुए भी फोटोज शेयर की हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

पति को किया बर्थडे विश

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

सीरियल के सेट पर मस्ती की वीडियो और फोटोज शेयर करने के साथ-साथ एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने विराट यानी अपने पति और एक्टर नील भट्ट को बर्थडे विश किया है, जिसके साथ एक प्यारा कैप्शन लिखते हुए पति को बर्थडे की बधाई दी है. वहीं नील भट्ट ने इस फोटो पर कमेंट करते हुए पत्नी को शुक्रिया अदा किया है. फैंस को कपल का ये क्यूट अंदाज काफी पसंद आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Naaziya Ansari (@sairat_my_heartbeat)

सीरियल में आएगा नया ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by (。♡‿♡。) (@kairasirat)

सीरियल की बात करें तो  गुम हैं किसी के प्यार में की कहानी में कुछ महीनों का लीप देखने को मिला है, जिसके चलते सीरियल में पाखी की गोदभराई होती हुई दिख रही है. वहीं इस गोदभराई में सई और विराट को खुश होते देख पाखी जलती हुई दिख रही हैं. इसी के चलते वह सई के सामने खुलासा करेगी कि वह डिलीवरी के बाद उसे बच्चा नहीं देगी और यह भी कहेगी कि विराट खुद उसे बच्चा देगा, जिसे सुनकर सई के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. वहीं खबरों की मानें तो सीरियल में नए शख्स की एंट्री होने वाली है, जो पाखी की चैन की नींद को बर्बाद कर देगा.

Anupama: पाखी की बद्तमीजी के लिए ट्रोल हुई Muskan Bamne, कही ये बात

स्टार प्लस के हिट सीरियल्स में से एक ‘अनुपमा’ (Anupama) में इन दिनों फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां शो के प्रोमो ने फैंस की नींद उड़ा दी है तो वहीं सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक को देखकर पाखी पर अनुपमा फैंस का गुस्सा बढ़ गया है. वहीं इस गुस्से का शिकार पाखी के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस मुस्कान बामने (Muskan Bamne) को भी झेलना पड़ रहा है. हालांकि एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

 लोगों ने कहा बद्तमीज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama_love_you (@anupama_loveu_)

अब तक आपने देखा कि पाखी की बेइज्जती के कारण अनुपमा टूट जाती है. वहीं वनराज उससे दोबारा शाह हाउस में कदम रखने से मना करता है. जहां इस सीन को देखकर अनुपमा के लिए दर्शक बेहद दुखी हैं तो वहीं पाखी पर गुस्सा करते हुए बद्तमीज का टैग देते दिख रहे हैं. हालांकि इन सब का असर अब एक्ट्रेस मुस्कान बामने पर भी पड़ने लगा है. सोशलमीडिया पर उनके किरदार के लिए लोग उन्हें खरीखोटी सुना रहे हैं. हालांकि एक्ट्रेस को इस बात से फर्क नहीं पडता है.

एक्ट्रेस ने दिया जवाब

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Raj Bamne (@raj_bamne)

ट्रोलिंग का शिकार होते ही एक्ट्रेस मुस्कान बामने ने अपनी एक वीडियो फैंस के साथ शेयर की है, जिसमें वह सीरियल के सेट पर टीवी देख रही हैं और पाखी के हाल ही में एयर हुए एपिसोड का मजाक बनाती दिख रही हैं. वहीं इस वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने एक कैप्शन शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘कितनी बदतमीज है पाखी (मुस्कान नहीं)’ @bhosalelatika @muskanbamne इस पर रिएक्शन दे रहे हैं. एक्ट्रेस की इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. हालांकि लोग उनकी एक्टिंग की भी काफी तारीफ करते दिख रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tv Mania (@tv_ki_duniya__)

बता दें, हाल ही में एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने इस सीन पर बात करते हुए कहा था कि ‘जब मैंने अपने अगले सीन की स्क्रिप्ट पढ़ी तो मैं शॉक्ड थी कि एक बेटी अपनी मां पर गुस्सा दिखाने के लिए कैसे हदें पार कर सकती है. मां से मिसबिहेव करने की बात तो छोड़िए, कोई इतना रूड भी कैसे हो सकता है. हालांकि मेरे लिए ये सीन करना काफी एक्साइटिंग था.’ वहीं अपकमिंग एपिसोड की बात करें तो सीरियल में पाखी को अपनी गलती का पछतावा होते हुए दिखने वाला है और वह अनुपमा से माफी मांगने की बात कहेगी. हालांकि वनराज इस काम के लिए रोकता नजर आएगा. वहीं अनुपमा अब शाह परिवार से दूर रहने का फैसला करेगी.

तलाक की खबरों के बीच Charu Asopa के नए पोस्ट पर भड़के ट्रोलर्स, पढ़ें खबर

बौलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और उनकी भाभी यानी टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा की पर्सनल लाइफ आए दिन सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में जहां राजीव और चारु असोपा के तलाक की खबरें छाई हुई थीं तो वहीं एक्ट्रेस का नया पोस्ट सोशलमीडिया पर छा गया है, जिसके चलते वह ट्रोलिंग का शिकार हो गई हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

फोटो के चलते ट्रोल हुई एक्ट्रेस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Charu Asopa Sen (@asopacharu)

तलाक की खबरों के बाद सोशलमीडिया पर एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस चारु असोपा ने अपनी नई फोटोज फैंस के साथ शेयर की हैं. इन फोटोज में एक्ट्रेस मांग में सिंदूर और 16 श्रृंगार करके बैठीं हुई नजर आ रही हैं. वहीं इस फोटो के साथ कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा है कि उनकी बेटी जियाना 8 महीने की हो गई हैं. फोटो को देखते हीं जहां फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं तो वहीं ट्रोलर्स एक बार फिर गुस्से में आ गए हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajeev Sen (@rajeevsen9)

लोगों ने की ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Charu Asopa Sen (@asopacharu)

बेटी जियाना संग फोटोज के अलावा एक्ट्रेस Charu Asopa ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के रोमांटिक ‘केसरिया’ पर डांस करती हुई दिख रही हैं. वहीं इस वीडियो पर ट्रोलर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं और एक्ट्रेस को ड्रामेबाज बता रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘उसने तलाक भी दायर किया है… क्या हैं ये लोग?’

राजीव सेन कर चुके हैं तारीफ

ट्रोलर्स के अलावा बात करें तो हाल ही में राजीव सेन (Rajeev Sen) ने चारु असोपा की तारीफ करते हुए कहा था कि वह उनकी बेटी का अच्छी तरह ख्याल रख रही हैं. जबकि वह साथ नहीं हैं. वहीं चारु असोपा अपने पति पर इल्जाम लगाने के बावजूद और तलाक की खबरों के बाद भी एक्ट्रेस ने सोशलमीडिया पर अपने नाम सेन सरनेम नहीं हटाया है.

GHKKPM: सई की प्रैग्नेंसी ट्रेक पर फूटा फैंस का गुस्सा, मेकर्स हुए ट्रोलिंग के शिकार

स्टार प्लस के सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के मेकर्स अपनी कहानी के चलते कई बार ट्रोलर्स के निशाने पर आए हैं. हालांकि मेकर्स सीरियल को दिलचस्प बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसी बीच हाल ही में सई की प्रैग्नेंसी की खबर से एक बार फिर मेकर्स ट्रोल हो रहे हैं और मेकर्स की क्लास लगाते दिख रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

प्रैग्नेंसी ट्रैक हुआ वायरल

हाल ही में सीरियल के अपकमिंग प्रोमो में सई के प्रैग्नेंसी की तरफ इशारे होते हुए दिख रहे थे. दरअसल, पाखी का ख्याल रखते हुए सई को चक्कर और उल्टी हो रही थी, जिसके चलते चौह्वाण परिवार के सदस्य सई को प्रैग्नेंसी टेस्ट के लिए कहते दिखे थे. हालांकि पाखी इस बात पर गुस्से में नजर आई थी. इसी के चलते अब फैंस का भी इस प्रोमो के देखकर रिएक्शन सामने आया है.

ट्रोलर्स ने किया सवाल

सरोगेसी के ट्रैक के बाद सई की प्रैग्नेंसी पर फैंस मेकर्स को ट्रोल करते दिख रहे हैं. प्रोमो और लेटेस्ट एपिसोड देखने के बाद फैंस को यकीन ही गया है कि सई मां बनने वाली है, जिसके बाद फैंस मेकर्स से सवाल करते दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, फैंस का कहना है कि कुछ वक्त पहले ही डॉक्टर का सई को प्रैग्नेंट ना होने का सीन दिखाया गया था और अब अचानक सई का बनना ट्रोलर्स को रास नहीं आ रहा है. इतना ही नहीं फैंस सई के मां नहीं बल्कि कैंसर होने की बात कहते हुए दिख रहे हैं.

मां बनेगी पाखी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @sairatxneilsha29

सीरियल की बात करें तो अपकमिंग एपिसोड में सीरियल में कुछ महीने बाद पाखी की प्रैग्नेंसी के नोवें महीने की बात दिखाई जाएगी. जहां पर पाखी, विराट को फोन करके कहेगी कि उसकी डिलीवरी का समय आ गया है. हालांकि विराट उसे कहेगा कि सई उसके पास पहुंचती ही होगी.

GHKKPM: सई की प्रैग्नेंसी की खबरों के बीच Ayesha Singh के ये लुक हुए वायरल

सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में हाल ही के ट्रैक में पाखी की सरोगेसी के चलते बवाल देखने को मिला था. वहीं इन दिनों शो में सई के प्रैग्नेंट (Sai Pregnancy) होने के कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं प्रैग्नेंसी की तरफ उठते इन सवालों के बीच सई यानी एक्ट्रेस आयशा सिंह (Ayesha Singh Photoshoot) का बदला लुक फैंस को हैरान कर रहा है. आइए आपको दिखाते हैं आयशा सिंह के फोटोशूट की झलक…

मौर्डर्न बनीं सई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

हाल ही में अपने नए-नए लुक्स फैंस के साथ शेयर कर चुकीं एक्ट्रेस आयशा सिंह ने नया लुक शेयर किया है, जिसमें वह संस्कारी बहू नहीं बल्कि बोल्ड मौर्डर्न लुक में पोज देती हुई नजर आ रही हैं. ब्लू कलर के कोट पैंट में बिजनेस वूमन की तरह एक्ट्रेस आयशा सिंह कातिलाना पोज देती दिख रही हैं. वहीं फैंस उनके लुक्स की तारीफें कर रहे हैं.

वेस्टर्न लुक में दिखाईं अदाएं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

सीरियल में देसी अवतार में नजर आने वाली सई जोशी यानी एक्ट्रेस आयशा सिंह रियल लाइफ में काफी बोल्ड हैं, जिसका अंदाजा हाल ही में उनके फोटोशूट को देखकर लगाया जा सकता है. वेस्टर्न ड्रैस में एक्ट्रेस आयशा सिंह का फैशन और अदाएं देखकर फैंस दिवाने हो गए हैं और सोशलमीडिया पर तेजी से फोटोज वायरल हो रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

देसी अवतार को भी बनाया हौट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

वेस्टर्न लुक के अलावा एक्ट्रेस आयशा सिंह ने अपने फोटोशूट में देसी लुक भी ट्राय किए थे. जहां एक लुक में वह ब्राइडल लहंगा कैरी करते दिखीं थीं तो वहीं एक में वह लहंगा कैरी करते हुए नजर आईं थीं. हालांकि इन लुक्स में भी वह हौटनेस का तड़का लगाते हुए दिखीं. दरअसल, अपने इन इंडियन लुक्स में मेकअप और डीपनेक ब्लाउज के साथ आयशा सिंह अदाए दिखाती नजर आईं थीं. फैंस को सई चौह्वाण का ये अंदाज काफी हैरान कर रहा है, जिसके चलते वह सोशलमीडिया पर छाई हुई हैं.

GHKKPM: सई की नाराजगी भूल पाखी संग ठुमके लगाता दिखा विराट, देखें वीडियो

सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी को मेकर्स नया मोड़ देने की कोशिश कर रहे हैं, जिसके चलते फैंस का गुस्सा बढ़ रहा है. दरअसल, हाल ही में पाखी के सरोगेट मदर बनते ही सई को परेशान करने की साजिश करने से लेकर विराट का पाखी का साथ देना सई के फैंस को रास नहीं आ रहा है, जिसके चलते वह मेकर्स को ट्रोल कर रहे हैं. हालांकि ट्रोलिंग के बीच पाखी और विराट यानी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा और उनके औफस्क्रीन पति यानी नील भट्ट मस्ती करते हुए दिख रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं वायरल वीडियो….

पति संग किया डांस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

हाल ही में पाखी यानी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह विराट के रोल में नजर आने वाले अपने औफस्क्रीन पति यानी एक्टर नील भट्ट के साथ जमकर डांस करती हुई नजर आ रही है. एक्ट्रेस की वीडियो को देखकर जहां सई-विराट के फैंस को जलन हो रही है तो वहीं ऐश्वर्या शर्मा के फैंस कपल की तारीफ कर रहे हैं, जिसके चलते सोशलमीडिया पर वीडियो काफी वारयल हो रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

सेट पर करती हैं मस्ती

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा भले ही सीरियल में विलेन के रोल में गुम हैं किसी के प्यार में फैंस को गुस्सा दिलाती हैं. लेकिन सोशलमीडिया पर अपनी फनी रील्स के जरिए हंसाती रहती हैं. कभी शिनचैन तो कभी मिमिक्री करके वह फैंस और सीरियल के सेट पर सभी को खुश करते हुए दिखती हैं. वहीं फैंस भी एक्ट्रेस की फनी वीडियो देखकर काफी खुश होते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

सरोगेसी ट्रैक से परेशान हुए फैंस

हाल ही में गुम हैं किसी के प्यार में के सरोगेसी ट्रैक के कारण फैंस परेशान हैं. जहां पाखी एक के बाद नई चालें चलकर विराट को अपने पास बुलाने की कोशिश कर रही है तो वहीं अपकमिंग एपिसोड में उसके सभी प्लान फेल होने वाले हैं. दरअसल, हाल ही के प्रोमो में सई के प्रैग्नेंट होने की खबर से जहां चौह्वाण परिवार हैरान नजर आया था तो वहीं पाखी का गुस्सा बढ़ गया था.

Anupama: अनुज के पैरालाइज होते ही फूटा फैंस का गुस्सा, मेकर्स की लगाई क्लास

सीरियल अनुपमा (Anupama) में हाल ही में अनुज यानी एक्टर गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) के शो छोड़ने की खबरों से फैंस परेशान थे. वहीं मेकर्स से इन खबरों के बीच नया प्रोमो शेयर किया, जिसमें अनुज पैरालाइज हो गया है. लेकिन #MaAn फैंस को मेकर्स का नया प्रोमो खास पसंद नहीं आ रहा है, जिसके चलते अब वह ट्रोलिंग के शिकार हो गए हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

अनुज के पैरालाइज होते ही फूटा फैंस का गुस्सा

हाल ही में मेकर्स द्वारा नया प्रोमो रिलीज किया गया था, जिसमें अनुपमा अपने पति अनुज की सेवा करती हुई दिख रही है. वहीं बरखा और अंकुश, अनुपमा पर इल्जाम लगाते दिख रहे हैं. इसी के साथ अनुपमा और छोटी अनु, अनुज के ठीक होने की बात करते हुए दिख रहे हैं. शो का ये प्रोमो देखते ही जहां कुछ फैंस अपकमिंग ट्विस्ट के लिए तैयार हैं तो वहीं कई फैंस का कहना है कि अनुपमा को ताकतवर दिखाने के लिए अनुज को कोमा या अपाहिज करने की जरुरत नहीं थी. वहीं दूसरे लोगों का कहना है कि अनुज के होते हुए भी अनुपमा घर और औफिस संभाल सकती है फिर अनुज को पैरालाइज करने की क्या जरुरत है.

शाह परिवार से टूटेगा अनुज-अनुपमा का रिश्ता!

अब तक आपने देखा कि पाखी और शाह परिवार की बेइज्जती के बाद अनुज, अनुपमा से चलने के लिए कहता है. लेकिन अनुपमा, पाखी से बात करती है और उसकी मां होने पर माफी मांगती है. वहीं अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा, वनराज से कहेगी कि वह शाह हाउस में कभी वापस नहीं आएगी. लेकिन वक्त किसी ने नहीं देखा. दूसरी तरफ, अनुज, बापूजी से कहेगा कि वह हर मुश्किल वक्त में अनुपमा से साथ खड़े नहीं होते और अब वह कभी इस परिवार से नहीं मिलेगी. हालांकि बापूजी सवाल करेंगे कि क्या वह उससे भी नहीं मिलेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by tabbu (@tabbu.khan95)

नए समर की होगी एंट्री

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sagar Parekh (@sagarparekh0111)

हाल ही में समर यानी पारस कलनावत के शो से निकाले जाने पर मेकर्स पर फैंस का गुस्सा देखने को मिला था. हालांकि अब मेकर्स ने नया समर ढूंढ लिया है और शूटिंग भी शुरु हो चुकी है. दरअसल, एक्टर सागर पारेख अनुपमा के छोटे बेटे का किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं, जिसके चलते उन्होंने शूटिंग भी शुरु कर दी है. हालांकि देखना होगा कि अनुपमा फैंस एक्टर को समर के रोल में कितना पसंद करते हैं.

Anupama में आएगा ये बड़ा ट्विस्ट, अनुज होगा हादसे का शिकार!

सीरियल अनुपमा (Anupama) में इन दिनों फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ पाखी के कारण शाह हाउस में हंगामा हो रहा है तो वहीं अपकमिंग एपिसोड में अनुज और वनराज के बीच झगड़ा होते हुए दिखने वाला है. इसी हंगामे के बीच शो के मेकर्स ने नया प्रोमो रिलीज कर दिया है, जिसमें अनुज के हादसे का शिकार (Anuj Paralyzed In New Promo) होने के बाद अनुपमा की जिंदगी बदलती दिख रही है. आइए आपको दिखाते हैं क्या है प्रोमो में खास (Anupama New Promo)

हादसे का शिकार होगा अनुज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anam (@rupali_my_queen)

सीरियल अनुपमा में शाह हाउस में हंगामे के बीच शो का नया प्रोमो मेकर्स ने रिलीज कर दिया है, जिसमें अनुज बेड पर जिंदा लाश की तरह पड़ा हुआ दिखाया जा रहा है. दरअसल, प्रोमो में अनुपमा, अनुज की देखभाल करते हुए दिख रही है. वहीं बरखा और अंकुश उसे ताना मारते हुए कहते नजर आ रहे हैं कि पहले उसने अनुज को फंसाया और अब उसकी बेटी अधिक को फंसा रही है, जिसे सनकर अनुपमा को धक्का लगता है. वहीं शाह परिवार से नाता टूटने के बाद अनुपमा और छोटी अनु अकेले पड़ते हुए दिख रहे हैं. प्रोमो देखते ही जहां फैंस अपकमिंग ट्विस्ट का इंतजार कर रहे हैं तो वहीं मेकर्स को अनुज का ठीक करने की बात कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @mylove_.maan

शाह परिवार के कारण टूटी अनुपमा लेगी ये फैसला

 

View this post on Instagram

 

A post shared by PRECAPS (@starplus.precaps)

अब तक आपने देखा कि पाखी की बेइज्जती के बाद तोषू और वनराज भी अनुपमा को बुरा भला कहते हैं. वहीं बा, अनुपमा को शाह हाउस से जाने के लिए कहती है, जिसके कारण अनुपमा पूरी तरह टूट जाती है और किंजल-काव्या उसका साथ देते हैं. दूसरी तरफ अनुज, अनुपमा की बेइज्जती देखकर पाखी और तोषू को खरी खोटी सुनाता है और पाखी को चेतावनी देता है कि अब वह कपाड़िया हाउस में कदम नहीं रखेगी. वरना उसके साथ-साथ अधिक को भी सड़क पर ले आएगा, जिसे सुनकर वनराज गुस्से में दिखेगा.

अपकमिंग एपिसोड में वनराज-अनुज के बीच कहासुनी के बाद दोनों का गुस्सा बढ़ जाएगा और वह एक दूसरे पर हाथ उठा देंगे. हालांकि अनुपमा उन्हें रुकने के लिए कहेगी और पाखी से अपनी मां होने के लिए माफी मांगेगी. साथ ही पूरे परिवार को बताएगी कि वह शाह हाउस में अब कभी नहीं लौटेगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें