Anupmaa: पारस कलनावत के सपोर्ट में अनघा भोसले ने कही ये बात

सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) के मेकर्स ने हाल ही में समर यानी पारस कलनावत (Paras Kalnavat)  को निकालने का फैसला किया था, जिस पर वनराज यानी सुधांशू पांडे से लेकर कई सितारों के रिएक्शन सामने आए हैं. हालांकि अब नंदिनी यानी एक्ट्रेस अनघा भोसले ने मेकर्स पर सवाल उठाते हुए कई बातें कही हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

एक्टर के लिए कही ये बात

अनुपमा में पारस कलनावत ने हाल ही में मेकर्स पर सीरियल में काफी इल्जाम लगाए थे, जिसके बाद अब उनकी ऑन स्क्रीन गर्लफ्रेंड का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा कि ‘मैं पारस की बात से सहमत हूं. मेरे जाने के बाद उसके  किरदार को छोटा कर दिया गया था. पहले सीरियल में मेरी और समर की लव स्टोरी दिखाई जा रही थी. हालांकि ट्रैक के दौरान अगर कोई शो छोड़ देता है तो इस बात का असर दूसरे पर भी पड़ता है.’

समर से बात नहीं करती अनघा

अपनी अनुपमा के सेट पर दोस्ती को लेकर एक्ट्रेस अनघा भोसले ने कहा, ‘पारस कलनावत, सुधांशु पांडे और रुपाली गांगुली हर कोई मेरा अच्छा दोस्त है. वनराज यानी सुधांशु पांडे मेरे पिता की तरह हैं और वह भी मेरी तरह काफी धार्मिक हैं. हालांकि मेरी पारस कलनावत से खास बातचीत नहीं है. इसीलिए मैं ये नहीं बता सकती कि उसके साथ आखिर हुआ क्या है.’

धर्म के लिए छोड़ा सीरियल


एक्ट्रेस अनघा भोसले ने बीते दिनों सीरियल को अलविदा कहा था, जिसके बाद समर और नंदिनी के फैंस काफी निराश हुए थे. हालांकि एक्ट्रेस ने शो छोड़ने का कारण उनकी भक्ति और धर्म बताया था. वहीं इन दिनों इसी के चलते वह कई नए पोस्ट अपनी जिंदगी के शेयर करती रहती हैं.

बता दें, सीरियल में इन दिनों फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां पाखी ने बद्तमीजी की सारी हदें पार कर दी हैं तो वहीं अनुज का गुस्सा भी अपकमिंग एपिसोड में शाह परिवार पर बरसने वाला है.

शाह हाउस से Anupama को निकालेंगे बा और वनराज, अनुज लेगा बदला

सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में समर यानी पारस कलनावत के शो से बाहर होते ही बड़ा हंगामा होते हुए दिख रहा है. जहां अधिक के भड़काने पर पाखी (Muskan Bamne) अपनी मां अनुपमा की बेइज्जती कर रही है तो वहीं अब वनराज (Sudhanshu Panday) और बा भी अनुपमा को घर से बाहर निकालने की बात कहते दिख रहे हैं. आइए आपको बताते हैं सीरियल में क्या होगा आगे (Anupamaa Written Update)…

पाखी करती है बेइज्जती

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@love_u.anupama)

अब तक आपने देखा कि काव्या, पाखी की बेइज्जती को रोकने की कोशिश करती है. लेकिन पाखी, अनुपमा के साथ-साथ छोटी अनु पर भी चिल्लाती है. हालांकि बापूजी उसे अपने साथ ले जाते हैं. वहीं किंजल भी पाखी को रोकती है, जिस पर वह उल्टा जवाब देती है और राखी दवे उस पर बरस जाती है.

पाखी तोड़ेगी सारी हदें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@love_u.anupama)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी अपनी सारी हदें पार कर देगी और बा के साथ-साथ बड़ी बा की भी बेइज्जती करती दिखती है. हालांकि वनराज उसे रोकता है. लेकिन वह चुप नहीं रहेगी. पाखी, अनुपमा को अमीर होने पर घमंड होने का ताना मारेगी, जिस पर काव्या कहेगी कि उसे समस्या थी जब उसकी मां गरीब थी और अब जब वह अमीर है तो भी उसे प्रौब्लम है. हालांकि पाखी तब भी चुप नहीं होगी और अनुपमा को घर पर कलेश का कारण बताएगी, जिससे अनुपमा टूट जाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupama.a_anu)

पाखी का साथ देगा शाह परिवार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Indian Serials ❦ (@tvserialsss18)

इसके अलावा आप देखेंगे कि पाखी की बात सुनते ही राखी दवे और तोषू उसका साथ देंगे. वहीं बा चिल्लाते हुए कहेगी कि श्रीमती अनुपमा अनुज कपाड़िया को वापस घर जाने के लिए कहेगी, जिसे सुनकर अनुपमा को धक्का लगेगा. वहीं रोते हुए अनुपमा कहेगी कि वह अपना अधिकार नहीं छोड़ेगी और शाह हाउस में आती रहेगी. लेकिन वनराज उसे चेतावनी देगा कि अगर वह अपना ड्रामा बंद नहीं करेगी तो वह उसे घर से बाहर उठाकर फेंक देगा. हालांकि अनुज, वनराज की बात सुन लेगा और कहेगा कि हिम्मत तो कर के देखे. साथ ही अनुपमा की ओर से लड़ने की चेतावनी भी देता हुआ दिखेगा.

इस बीमारी का शिकार हुईं Sambhavna Seth, पढ़ें खबर

टीवी और बौलीवुड सेलेब्स अब फैंस से अपनी कोई बात नहीं छिपाते हैं. जहां बीते दिनों कई सितारे अपनी बीमारी के बारे में फैंस से बात करते नजर आए तो वहीं अपनी हेल्थ से जुड़ी अपडेट देते दिखे. इसी बीच सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस संभावना सेठ (Sambhavna Seth) ने हाल ही में अपनी एक बीमारी का फैंस के सामने खुलासा किया है, जिसके चलते वह खबरों में हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

इस बीमारी से जूझ रही हैं संभावना

अक्सर ट्रोलिंग का शिकार होने वाली एक्ट्रेस संभावना सेठ ने अपने ब्लॉग में इमोशनल होते हुए बताया कि  इन दिनों रूमेटाइड अर्थराइटिस नाम से जूझ रही हैं. दरअसल, वीडियो में वह अपनी प्रैग्नेंसी के बारे में बात करते हुए कहती दिख रही हैं कि वह तीन बार आईवीएफ प्रक्रिया में फैल हो चुकी हैं, जिसके कारण उनका अर्थराइटिस लगभग एक साल बाद वापस लौट आया है. वहीं अपनी दिक्कतों के बारे में संभावना ने कहा कि उनके पति अविनाश को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और वह खुद के लिए भी समय नहीं निकाल पा रहे हैं. साथ ही इस बीमारी की वजह से उन्हें चलने-फिरने में दिक्कत हो रही है. उनके हाथ-पैर में हमेशा सूजन, दर्द और जकड़न बनी रहती है.

वजन को लेकर हुईं थी ट्रोल

बीते दिनों एक्ट्रेस संभावना सेठ अपने बढ़ते वजन के चलते सोशलमीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो चुकी हैं. हालांकि वह ट्रोलर्स को करारा जवाब देती रही हैं. लेकिन इस बार उनका ये इमोशनल मैसेज फैंस को हैरान कर रहा है. हालांकि वह टीवी या फिल्मी दुनिया से अभी दूर हैं. लेकिन हाल ही में खबरें थीं कि बिग बॉस ओटीटी 2 के लिए एक्ट्रेस को अप्रोच किया गया है पर इस बात पर कोई औफिसियल जानकारी सामने नहीं आई है.

बता दें एक्ट्रेस संभावना सेठ कई टीवी शोज और भोजपुरी इंडस्ट्री का जानामाना नाम है. वहीं फैंस उन्हें टीवी पर देखने के लिए बेताब रहते हैं.

GHKKPM: भवानी के बाद विराट होगा सई के खिलाफ, पाखी का देगा साथ

सीरियल ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ की कहानी में जहां नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं तो वहीं टीआरपी चार्ट्स में सई और विराट की जोड़ी सीरियल अनुपमा को टक्कर देती दिख रही है. इसी बीच मेकर्स सीरियल में पाखी और सई की जंग को और भी दिलच्सप बनाने वाले हैं, जिसमें विराट फंसने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

पाखी के सामने सई रखेगी शर्त

अब तक आपने देखा कि सई, पाखी से परिवार के सामने सरोगेसी के कागज पर साइन करने के लिए कहती है, जिसके चलते चौह्वाण परिवार में बवाल होता है. वहीं हमेशा की तरह भवानी, पाखी का साथ देते हुए सई पर भड़कती हुई दिखती हैं. हालांकि अश्विनी समेत बाकी लोग सई का साथ देते हुए नजर आते हैं. लेकिन पाखी कागजों पर साइन करने से मना कर देती है, जिसके चलते सई नया प्लान बनाती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ᴀᴀʟɪyᴀ ✨ (@ghkkpm_.admire)

पाखी को ऐसे सबक सिखाएगी सई

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सई, सभी पड़ोसियों को इकट्ठा करके चौह्वाण परिवार को बुलाएगी. जहां वह पड़ोसियों को अपनी प्रैग्नेंसी और सरोगेसी के बारे में बताएगी, जिसके बाद वह उसकी तारीफ करेंगे. इसी कारण वह पड़ोसियों से सवाल करेगी कि क्या लिखित समझौता करना गलत है कि सरोगेट बच्चे को जन्म के बाद उसके माता-पिता को सौंप देगा, जिस पर वह उसका साथ देंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ayeshu_4ever (@ayeshu_4ever)


विराट देगा पाखी का साथ

एक-तरफ पड़ोसी सई का साथ देंगे तो वहीं विराट आएगा और उन्हें जाने के लिए कहेगा. साथ ही घरवालों से पूछेगा कि ये मामला क्या है, जिस पर पाखी अपना बैग लेकर घर छोड़ने की बात कहेगी. हालांकि भवानी उसे रोकते हुए कहेगी कि सई ने पड़ोसियों के सामने उसे अपमानित किया है. वहीं सई, पाखी को रोकेगी और अपने उसे अपना बच्चा ले जाने के लिए मना करेगी. सई की बात सुनकर पाखी गुस्से में पूछती है कि क्या वह सोचती है कि वह एक बच्चा पैदा करने की मशीन है और बस उसके आदेशों का पालन करें. साथ ही पाखी, विराट को सहमति पत्र दिखाएगी, जिसके बारे में जानकर विराट चौंकेगा और सई को खरी खोटी सुनाएगा और अपनी मां पर सवाल उठाएगा कि वह सई का साथ क्यों दे रहे हैं.

पारस कलनावत के ‘अनुपमा’ छोड़ते ही मेकर्स को मिला ‘नया समर’! देखें फोटोज

टीवी के हिट सीरियल्स में एक ‘अनुपमा’ (Anupamaa) के मेकर्स ने हाल ही में समर यानी एक्टर पारस कलनावत (Paras Kalnawat) को शो से बाहर करने की खबर फैंस को दी थी. वहीं एक्टर के शो से जाने के बाद फैंस नया समर कौन होगा. इसे जानने के लिए बेताब हैं. वहीं अब खबरें हैं कि मेकर्स ने नया समर ढूंढ लिया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

मेकर्स ने चुना ये एक्टर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Suvansh Dhar (@suvansh_dhar)

‘अनुपमा’ के सेट से खबरें हैं कि मेकर्स को नया समर मिल गया है. दरअसल, कहा जा रहा है कि सीरियल ‘अपनापन’ में नजर आ चुके एक्टर सुवांश धर को इस रोल के लिए अप्रोच किया गया है. वहीं खबर वायरल होते ही पेशे से एक्टर और मॉडल सुवांश धर की फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं. वहीं पारस कलनावत के बाद सुवांश को देखने के लिए एक्साइटेज नजर आ रहे हैं. हालांकि मेकर्स और एक्टर की तरफ से इस खबर कोई पुष्टि नहीं की गई है.

इस कारण बाहर हुए पारस कलनावत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama_x_rani (@anupama_x_rani)

हाल ही में झलक दिखला जा 10 का हिस्सा बनने की खबरों के बाद मेकर्स ने एक्टर पारस कलनावत को शो से बाहर करने का फैसला लिया है. वहीं निर्माता राजन शाह का कहना है कि उन्होंने एक्टर के कौंट्रेक्ट तोड़ने के चलते यह फैसला किया है. हालांकि एक्टर का कहना है कि हां उनकी गलती थी कि उन्होंने पहले मेकर्स को इस बारे में खबर नहीं दी. लेकिन उन्होंने सोचा था कि शो साइन करने के बाद वह मेकर्स से बात करेंगे. वहीं अपने रोल को लेकर एक्टर का कहना है कि इन दिनों समर के ट्रैक पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama_x_rani (@anupama_x_rani)

पाखी और अनुज पर है फोकस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama_x_rani (@anupama_x_rani)

सीरियल अनुपमा में इन दिनों शाह और कपाड़िया परिवार पर फोकस होता हुआ दिख रहा है. जहां अधिक और पाखी के कारण अनुपमा और वनराज परेशान दिख रहे हैं. वहीं हाल ही के प्रोमो में अनुज का अनुपमा की जिंदगी से दूर जाने से फैंस परेशान हो गए हैं.

‘Anupamaa’ के ‘Samar’ पारस कलनावत हुए शो से बाहर, जानें वजह

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) जहां फैंस के बीच अपने लेटेस्ट ट्रैक के चलते सुर्खियों में है तो वहीं हाल ही में समर के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है. दरअसल, समर के रोल में नजर आने वाले एक्टर पारस कलनावत (Paras Kalnavat) को रातों रात अनुपमा के मेकर्स ने शो से बाहर कर दिया है. वहीं इसके चलते मेकर्स और एक्टर्स आमने-सामने आ गए हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

सामने आई वजह

बीते दिनों जहां मीडिया में खबरें थीं कि समर यानी पारस कलनावत जल्द ही झलक दिखला जा 10 में नजर आने वाले हैं तो वहीं मेकर्स ने इस पर अपना फैसला सुनाते हुए एक्टर को शो से बाहर कर दिया है. वहीं इस खबर की पुष्टि करते हुए अनुपमा के निर्माता राजन शाही ने एक इंटरव्यू में कहा है कि ‘हम एक प्रोडक्शन हाउस के रूप में कॉन्ट्रैक्ट के उल्लंघन को स्वीकार नहीं करेंगे. इसी कारण हमने एक एक्टर के रूप में उनकी सेवाओं को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया है. हम उन्हें उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं.‘

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajan Shahi (@rajan.shahi.543)

एक्टर ने कही ये बात

मेकर्स के बयान पर अपना पक्ष रखते हुए एक्टर पारस कलनावत ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं झलक दिखला जा 10 को लेकर काफी उत्साहित हूं. हालांकि मैंने अब तक भी झलक दिखला जा 10 का कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है. मेकर्स को लग रहा है कि मैंने उनके कोई बात छिपाई है. जबकि ऐसा नहीं है. मैं कॉन्ट्रैक्ट साइन होने के बाद मेकर्स को जरूर बताता. लेकिन मैं समझता हूं कि शायद मुझे पहले ही मेकर्स से बात कर लेनी चाहिए थी और फिर शो के बारे में सोचना चाहिए था. वहीं समर के किरदार को लेकर एक्टर ने कहा, बीते एक साल से मेरे रोल में करने के लिए कुछ खास नहीं था. शो में नए नए किरदार आ रहे हैं, जिसके चलते एक और परिवार दिखाया जा रहा है और समर की कोई जरूरत नहीं है. हालांकि मैं पहले ही समझ आ गया था कि अब मेरा किरदार जल्द ही खत्म होने वाला है.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupamaa (@anupamaa_1m)

बता दें, सीरियल में इन दिनों पाखी और अधिक के रिश्ते पर फोकस होते हुए दिख रहा है. वहीं शो के नए प्रोमो में अनुज को अनुपमा की जिंदगी से दूर होते हुए दिखाया जा रहा है, जिसके चलते फैंस काफी परेशान हैं. वहीं समर के शो से निकलने के बाद दर्शकों का क्या रिएक्शन होगा. यह बात देखने लायक होगी.

Anupama का नया प्रोमो देख टूटा फैंस का दिल, अनुज की होगी मौत!

सीरियल अनुपमा (Anupama) की कहानी से इन दिनों फैंस परेशान दिख रहे हैं. जहां शो में इन दिनों पाखी की बद्तमीजी बढ़ रही हैं तो वहीं अनुज का शो में कम दिखना फैंस को परेशान कर रहा है. वहीं हाल ही में मेकर्स के प्रोमो ने फैंस की नींद और चैन चुरा लिया है, जिसके बाद अब शो का नया प्रोमो  (Anupama New Promo) सामने आ गया है, जिसे देखकर फैंस को यकीन हो गया है कि शो से अनुज की छुट्टी होने वाली है. आइए आपको दिखाते हैं नया प्रोमो…

प्रोमो में देख चौंके फैंस

हाल ही में जहां शो के अपकमिंग ट्रैक में पाखी और अधिक की दोस्ती गहरी होती दिख रही है तो वहीं नए प्रोमो में अनुपमा से उसका परिवार और अनुज दूर होता दिख रहा है. दरअसल, शो का अपकमिंग प्रोमो सामने आया है, जिसमें अनुपमा सोचती दिख रही है कि वह अपने किसी भी बच्चों को खुद से अलग नहीं होने देगी . लेकिन वह एक-एक रिश्ते को खोती हुई दिख रही है. इसी के साथ अनुज का साथ पाने के बावजूद वह उससे दूर होता दिख रहा है. जहां प्रोमो देखकर दर्शक हैरान हैं तो वहीं #Maan फैंस कयास लगा रहे हैं कि अपकमिंग एपिसोड में अनुज की मौत होने वाली है, जिसके चलते वह परेशान हैं और मेकर्स से ट्रैक चेंज करने की बात कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

कपाड़िया हाउस में हंगामा करेगा वनराज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Queen Anupama (@anupam.maaa)

अब तक आपने देखा कि वनराज, कपाडिया हाउस पहुंचता है. जहां वह हंगामा करता है और अनुपमा और अनुज पर इल्जाम लगाता है. दरअसल, वनराज, पाखी और अधिक के साथ होने पर गुस्से में झगड़ा करता है, जिसके चलते अंकुश और बरखा उससे लड़ते हुए दिखते हैं. वहीं वनराज, पाखी को शाह हाउस से निकलने की बात कहता है, जिसे सुनते ही अनुपमा, पाखी को वापस जाने के लिए कहती है.

पाखी की बात से टूटेगी अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Queen Anupama (@anupam.maaa)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज और अनुपमा के गुस्से करने के बाद पाखी शाह हाउस जाएगी और जाते-जाते अनुपमा को गले लगाकर कहेगी कि वह अपनी असली बेटी को अपनी नई बेटी के लिए भेज रही है और क्या पता वह हमेशा के लिए यहां रहने आ जाए. पाखी की बात सुनकर अनुपमा का दिल टूट जाएगा. हालांकि अनुज उसे दिलासा देता दिखेगा. वहीं दूसरी तरफ पाखी गुस्से में बा और वनराज संग लड़ती दिखेगी और घर से भाग जाने की बात कहेगी.

एज्यूकेशन सिस्टम के घोटाले का पर्दाफाश करेगी वेब सीरीज ‘‘शिक्षा मंडल’’

‘आश्रम’, ‘ मत्स्य कांड’ और ‘कैंपस डायरीज’ जैसी हार्ड हीटिंग कहानियों से युक्त सफलतम वेब सीरीज प्रसारित करने के बाद ओटीटी प्लेटफार्म अब ‘‘शिक्षा मंडल’’ नामक वेब सीरीज लेकर आ रहा है.  जिसकी हार्ड-हीटिंग कहानी भारत में एजुकेशन सिस्टम में हो रहे घोटाले की सत्य कथा पर आधारित है.

सईद अहमद अफजल निर्देशित वेब सीरीज ‘शिक्षा मंडल’ में पैसे की ताकत के साथ शिक्षा केंद्र में हो रही मक्कारी.  घोटाला.  धोखा और आपराधिक षडयंत्र को उजागर करेगी.  जिसकी चपेट में आज के युवा विद्यार्थी और उनके अनजान मां-बाप आ रहे हैं. ‘एम एक्स प्लेआर’ पर स्ट्रीम होने वाली इस वेब सीरीज में गौहर खान.  गुलशन देवैया और पवन मल्होत्रा अहम किरदरों में नजर आने वाले हैं.

शिक्षा मंडल’’ में गौहर खान  एक कठोर पुलिस अफसर के किरदार में नजर आएंगी.  जबकि गुलशन देवैया एक मेहनती युवा का किरदार निभा रहे हैं.  जो अपने परिवार की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए एक कोचिंग सेंटर चलाता है. वहीं पवन मल्होत्रा खलनायक है. वही सारी काली करतूतों और गैरकानूनी हलचल के पीछे के मास्टर माइंड है.

एम एक्स प्लेअर के मुख्य कंटेंट अधिकारी गौतम तलवार ने कहा-“हमें अपनी आगामी सामाजिक थ्रिलर ‘ शिक्षा मंडल’ को स्ट्ीम करने में खुशी होगी. हम भारत की सबसे प्रामाणिक कहानियों को बताने और अपने दर्शकों के लिए भरोसेमंद.   और वास्तविक कहानी लाने का प्रयास करते हैं और ‘शिक्षा मंडल’ भी एक ऐसी वेब सीरीज है.  जो इन सभी दायरे में न्याय करती है. ”

शो छोड़ने की खबर से परेशान हुए अनुज के फैंस, Anupama के लिए कही ये बात

सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) की टीआरपी जहां पहले नंबर पर बनी हुई है तो वहीं सीरियल से जुड़े सितारों के शो छोड़ने की खबरे फैंस को परेशान कर रही है. वहीं अब किंजल यानी निधि शाह के बाद अनुपमा के प्यार अनुज यानी एक्टर गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) की शो छोड़ने की खबरों ने फैंस को हैरान कर दिया है और सोशलमीडिया पर वह मेकर्स से ऐसा ना करने की गुजारिश करते दिख रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

इस कारण परेशान हुए फैंस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gaurav Khanna (@gauravkhannaofficial)

सीरियल में इन दिनों पाखी और अधिक के कारण अनुपमा परेशान नजर आ रही है तो वहीं वनराज और बा की कपाड़िया परिवार से नाराजगी बढ़ती दिख रही है. इसी बीच अनुज का सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में ना होना फैंस को खलता दिख रहा है. दरअसल, हाल ही के एपिसोड में एक्टर गौरव खन्ना यानी अनुज नहीं दिखे थे, जिसके चलते सोशलमीडिया पर उनके शो छोड़ने के कयास लग रहे हैं.

फैंस ने कही ये बात

अनुज यानी गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) का सीरियल में स्क्रीन स्पेस कम होने के बाद फैंस कहते दिख रहे हैं कि वह शो के मेकर्स अनुपमा की टीआरपी कम कर रहे हैं क्योंकि अनुज के आने के बाद ही कई लोगों ने शो देखना शुरु किया है तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि वह अनुज को देखना चाहते हैं लेकिन मेकर्स क्यों अनुज के किरदार को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं.

इन स्टार्स ने कहा शो को अलविदा

गौरव खन्ना के शो छोड़ने की खबर से पहले किंजल यानी निधि शाह के भी शो को अलविदा कहने की खबरें थीं. हालांकि एक्ट्रेस ने इन खबरों को अफवाह बताया था. बता दें, नंदिनी यानी अनघा भोसले और मालविका कपाड़िया यानी एक्ट्रेस अनेरी वजानी पहले ही शो को अलविदा कह चुकी हैं. हालांकि खबरें हैं कि खतरों के खिलाड़ी से निकलने के बाद अनेरी सीरियल अनुपमा में दोबारा एंट्री ले सकती हैं. हालांकि देखना होगा कि गौरव खन्ना का इन खबरों पर क्या रिएक्शन होगा.

Pandya Store के ‘शिवा और रावी’ ने बताई असली लव स्टोरी, ऐसे हुई थी शुरुआत

स्टार प्लस के सीरियल ‘पंड्या स्टोर’ की कहानी जीतना दर्शकों को पसंद आती है उतनी है शो में मौजूद लव स्टोरी फैंस का दिल जीतती है. वहीं अगर शो में नजर आने वाली जोड़ी रियल लाइफ में भी साथ हो तो वह फैंस के लिए सोने पर सुहागा वाली बात हो जाती है. इसी बीच शिवा और रावी पांड्या के रोल में नजर आने वाले एक्टर कंवर ढिल्लों (Kanwar Dhillon) और एलिस कौशिक (Alice Kaushik) की डेटिंग की खबरों के बीच एक्टर ने अपनी लव स्टोरी बयां कर दी है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

सेट पर हुई पहली मुलाकात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alice Kaushik (@alicekaushikofficial)

एक्ट्रेस एलिस कौशिक (Alice Kaushik) संग अपनी लव स्टोरी बताते हुए एक इंटरव्यू में एक्टर कंवर ढिल्लों (Kanwar Dhillon) ने कहा “हम दोनों सीरियल के सेट पर मिले थे. जहां वह अपने मॉक शूट के लिए आईं थी, जिसके बाद दोनों ने शूटिंग शुरू कर दी थी. उन्होंने मुझे बताया कि उनकी मम्मी एलिस इन वंडरलैंड देखती थीं, जिसकी वजह से उन्होंने मेरा नाम एलिस रखा. इस बात पर मैंने एक जोक कहा था कि शुक्र है कि मेरी मां ने ‘फिल्नस्टोंस और स्कूबी ढिल्लों’ नहीं रखा, क्योंकि उन्होंने कभी भी वो शो नहीं देखे.”

ऐसे शुरु हुई लव स्टोरी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alice Kaushik (@alicekaushikofficial)

इसके अलावा एक्ट्रेस एलिस ने बताया कि सेट पर पहली मुलाकात के बाद उनकी बातचीत का दौर शुरु हुआ. और मुझे लगता है कि सब चीजें किसी न किसी कारण की वजह से होती है और इसी वजह से मैंने कुछ दिनों बाद शूटिंग शुरू की थी. वह मुझे पूरे दिन हंसाता था और मुझे उनकी आवाज बहुत पसंद है. शो में ऐसे कई सीन थे, शो में कपल होने के कारण रावी और शिवा के कैरेक्टर में हमें आंखों में देखना होता था. लेकिन कंवर के साथ यह ऑर्गेनिक था.” वहीं प्रपोजल के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि “जब हम गजनेर में शूटिंग कर रहे थे तो उन्होंने उस वक्त मुझे प्रपोज किया था. वह ज्यादा कुछ रोमांटिक नहीं कर पाए थे, लेकिन उन्हें मेरी पसंद के बारे में सबकुछ मालूम था. उन्होंने मुझे गुलाब का फूल दिया और मुझे प्रपोज किया, जिससे मैं बहुत खुश हो गई.”

फैंस को पसंद है कैमेस्ट्री

सीरियल पांड्या स्टोरी की बात करें तो शिवा और रावी की कैमेस्ट्री फैंस को काफी पसंद है. वहीं दोनों को फैंस साथ देखने का इंतजार करते हैं और रोमांटिक सीन्स देखने के लिए बेताब रहते हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें