GHKKPM: सई और पाखी की लड़ाई पर भड़केगा विराट, पढ़ें खबर

सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के मेकर्स ट्रोलिंग का शिकार हुए हैं. हालांकि सीरियल की पौपुलैरिटी बढ़ती जा रही है. हाल ही में जहां शो में एक नई एंट्री हुई है तो वहीं अपकमिंग एपिसोड में चौह्वाण परिवार में बवाल होता हुआ नजर आने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे(Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist)…

पाखी पर बरसेगी सई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sairat lover💕 (@ghkkpm__family_)

अब तक आपने देखा कि में पाखी के प्रैग्नेंसी में परेशानियों के चलते सई उसका ख्याल रखने की कोशिश करती है. लेकिन सई से परेशान होकर पाखी चौह्वाण परिवार के सामने हंगामा खड़ा करती है. इसी के चलते पाखी चिल्लाना शुरु कर देती  है और सई और उसके बीच बड़ा झगड़ा हो जाता है.

पाखी के कारण परेशान होगा विराट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ayeshu_4ever (@ayeshu_4ever)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि घरवालों के सामने सई, प्रेग्नेंसी में आने वाली दिक्कतों को लेकर पाखी पर सवाल उठाएगी, जिसके कारण पाखी गुस्से में दिखेगी और विराट को फोन करेगी. पर सई उससे कहेगी कि विराट जरुरी मीटिंग में हैं. लेकिन पाखी किसी की नहीं सुनेगी और लगातार विराट को फोन करेगी, जिसके चलते विराट परेशान हो जाएगा और उसे अपने सीनियर से डांट पड़ेगी.

गुस्से में सई-पाखी पर भड़केगा विराट

इसके अलावा, डांट पड़ने के बाद विराट तुरंत घर पहुंचेगा. जहां पर पाखी और सई लड़ते दिखेंगे. हालांकि पाखी, सई के खिलाफ उसे भड़काने की कोशिश करेगी. लेकिन विराट किसी की नहीं सुनेगा और पाखी और सई दोनों पर बरस जाएगा और खरी खोटी सुनाएगा. दूसरी तरफ, विराट के शांत करने के बाद भी सई और पाखी झगड़ते दिखेंगे. दरअसल, पाखी की हरकतें देख और अपने बच्चे की सेफ्टी के लिए सई, उसका कमरा शिफ्ट करने के लिए कहेगी, जिसे सुनकर भवानी अपना रिएक्शन देती दिखेगी. वहीं विराट, सई से माफी मांगता हुआ नजर आएगा.

पैसों की तंगी झेल चुकी हैं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की ‘सोनू’, पढ़े खबर

सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के किरदार जहां अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीतते हैं तो वहीं लोगों के दिलों में बस जाते हैं. ऐसे ही आत्माराम भिड़े की बेटी सोनू के रोल में नजर आने वाली पलक सिधवानी (Palak Sidhwani) भी हैं. आज फैंस के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस पलक तंगी का दर्द भी झेल चुकी हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

आर्थिक तंगी का सामना कर चुकी हैं एक्ट्रेस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Palak Sindhwani (@palaksindhwani)

अपनी जिंदगी के मुश्किल दिनों का किस्सा सुनाते हुए एक्ट्रेस पलक सिधवानी ने एक इंटरव्यू में कहा कि कॉलेज पूरा होते ही वह काम की तलाश में जुट गई थी. लेकिन एक समय ऐसा भी आया था जब एक्ट्रेस के पास कुछ भी नहीं था और मैं बहुत कमजोर फील कर रही थी. एक दिन वह बिल्कुल टूट गई और रोने भी लग गई थीं. दरअसल एक्ट्रेस ने बताया कि मुंबई में शुरुआती दौर में उन्हें पैसों की तंगी से गुजरना पड़ा था और 2000 रुपये बचाने के कारण उन्हें घर भी बदलना पड़ा था.

ऐसे मिल सोनू का रोल

आर्थिक तंगी के अलावा एक्ट्रेस पलक ने अपनी तारक मेहता में एंट्री का किस्सा सुनाते हुए बताया कि वेब सीरीज होस्टेज के दौरान तारक मेहता के कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें अप्रोच किया. दरअसल, उन्होंने आईएमडीबी पर नाम चेक किया और उन्हें मैसेज किया, जिसका जवाब उन्होंने दो दिन बार मैसेज देखकर दिया. हालांकि पिता को एक्टिंग पसंद ना होने के बावजूद मां ने एक्ट्रेस की मदद की और पिता को मनाया, जिसके बाद उन्हें सोनू का रोल मिला.

बता दें, सोनू के रोल में पहले एक्ट्रेस झील मेहता और फिर निधि भानुशाली नजर आ चुकी हैं और वह फैंस के दिलों को जीत चुकी हैं. हालांकि एक्ट्रेस पलक सिधवानी को भी आज फैंस पहचानने लगे हैं और उनकी पौपुलैरिटी बेहद बढ़ गई है.

Anupama को औकात का ताना देगी पाखी, बरखा का प्लान होगा पूरा

सीरियल अनुपमा में छोटी अनु की एंट्री के बाद नए-नए बवाल होते दिख रहे हैं. जहां अनुपमा को लगातार वनराज और बा के ताने सुनने पड़ रहे हैं तो वहीं पाखी की अधिक के साथ दोस्ती बढ़ती जा रही है, जिसके चलते अपकमिंग एपिसोड में एक बार फिर पाखी अनुपमा की बेइज्जती करती दिखेगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा सीरियल में आगे.

बा और वनराज के कारण परेशान हुई अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama_x_rani (@anupama_x_rani)

अब तक आपने देखा कि किंजल के साथ अस्पताल ना जाने पर वनराज और बा अनुपमा को खरी खोटी सुनाते हैं. हालांकि बापूजी उन्हें रोकते हुए नजर आते हैं. लेकिन समर अनुपमा से कहता है कि वह अनुपमा और किंजल के लिए चिंतित है और आगे से ध्यान रखने के लिए कहता है, जिसे सुनकर अनुपमा परेशान हो जाती है और अपनी मां से बातें शेयर करती है.

पाखी का ब्रेनवॉश करेंगे बरखा-अधिक


अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज की भाभी बरखा, पाखी को अपने जाल में फंसाने के लिए महंगे और ब्रांडेड गिफ्ट देगी. वहीं कपाड़िया हाउस में पाखी ब्रांडेड ड्रेस, जूते पहनकर खुश होती दिखेगी, जिसके बाद बरखा उसे भड़काते हुए कहेगी कि अब उसकी मां एक अमीर व्यवसायी की पत्नी है और उसका खर्च उठा सकती है. बरखा और अधिक पाखी का ब्रेनवॉश करते हुए कहेंगे कि वह अपने माता-पिता अनुज से किसी भी चीज की मांग कर सकती है और अपना स्टेटस बढ़ा सकती है, जिसे सुनकर पाखी खुश हो जाएगी.

पाखी कहेगी अनुपमा को ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tv Mania (@tv_ki_duniya__)

इसके अलावा, बरखा के गिफ्ट देखकर अनुपमा कहेगी कि उन्हें गिफ्ट उतना ही लेना चाहिए जितना वह दूसरों को दे सकें.  इसलिए पाखी बरखा के महंगे गिफ्ट नहीं लेगी. लेकिन अनुपमा की बात को नजरअंदाज करते हुए पाखी पूछेगी कि अनुपमा अपनी औकात से बाहर होने के बावजूद एक महंगा हार अनुज से ले लिया था. तो वह क्यों नहीं. दूसरी तरफ, वनराज को पाखी के कॉलेज से निकलने की बात पता चलेगी. इसी के साथ अनुज, छोटी अनु के लिए एक कीमती चांदी की प्लेट सेट लाएगा, जिसे देखकर पाखी को जलन होगी और वह अनुज से पूछेगी कि क्या वह कपाड़िया के घर में रह सकती है, जिसे सुनकर अनुज चौंक जाएगा.

Imlie सीरियल में लीप के चलते परेशान हुए फैंस, मेकर्स की लगाई क्लास

टीवी शो इमली (Imlie) में मेकर्स नए-नए ट्विस्ट ला रहे हैं. जहां आर्यन और इमली के बच्चे की मौत के कारण फैंस निराश थे तो वहीं 5 साल के लीप के बाद दोनों की बदली जिंदगी देख फैंस गुस्से में हैं और आर्यन और इमली यानी सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) और फहमान खान (Fahmaan Khan) का दोबारा रोमांस देखने की बात करते दिख रहे हैं. इसी के चलते मेकर्स ट्रोलिंग का शिकार भी हो गए हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

लीप के बाद आया नया ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by imlie (@imlie.serial.starpluss)

अब तक आपने देखा कि जहां मालिनी  (Mayuri Deshmukh)  अपनी बेटी को मंदिर में छोड़ आती है तो वहीं इमली उसे पालने का फैसला लेती है और राठौड़ परिवार को छोड़कर चली जाती है. वहीं लीप के बाद वह एक गांव में चीनी नाम की बच्ची के साथ दिखती है. दूसरी तरफ आर्यन, इमली से दूर होकर टूट गया है और उसने अपनी जिंदगी बर्बाद कर ली है.

 फैंस का फूटा गुस्सा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

बीते दिनों शो में हुई एक्टर्स की अचानक एंट्री और विदाई से फैंस परेशान हो गए थे तो वहीं मेकर्स के लीप लाने से फैंस का गुस्सा बढ़ गया है. दरअसल, सीरियल के मेकर्स का आर्यन और इमली को अलग करना फैंस को रास नहीं आ रहा है, जिसके चलते वह मेकर्स को खरी खोटी सुना रहे हैं और सोशलमीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. दरअसल, फैंस इमली और आर्यन का रोमांस देखना चाहते हैं और अचानक लीप के बाद इमली की बदली लाइफ से परेशान नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

बता दें, सीरियल मेकर्स द्वारा लाए गए इमली की कहानी में बदलाव के कारण शो की टीआरपी कम हो गई है. वहीं इस शो को नया सीरियल बन्नी चाउ होम डिलीवरी टक्कर देता हुआ नजर आ रहा है. हालांकि देखना होगा कि शो में आया नया ट्रैक फैंस को कितना एंटरटेन कर पाता है.

अधिक के बाद पाखी को भड़काएगी बरखा, Anupama में आएगा नया ट्विस्ट

सीरियल अनुपमा (Anupama Serial) को हाल ही में दो साल पूरे हो गए हैं. वहीं इस सफर में वह टीआरपी चार्ट्स में पहले नंबर पर आ चुका है, जिसके चलते आम आदमी से लेकर बौलीवुड सितारे भी सीरियल के फैन हो चुके हैं. इसी बीच मेकर्स सीरियल की कहानी को और भी दिलचस्प बनाने के लिए नया ट्विस्ट लाने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे (Anupama Serial Written Update) …

अनु के कारण लेट होगी अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama_x_rani (@anupama_x_rani)

अब तक आपने देखा कि अनुपमा (Anupama), किंजल के पास जाने के लिए छोटी अनु के साथ निकलती है. जहां अनु का एक्सीडेंट होते-होते रह जाता है और अनुपमा अस्पताल नहीं पहुंच पाती. वहीं समर और किंजल वापस घर आ जाते हैं और घर जाकर अनुपमा के ना पहुंचने की वजह बताते हैं.

पाखी को भड़काएगा अधिक

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा के अस्पताल ना पहुंचने पर वनराज और बा उसे खरी खोटी सुनाएंगे. हालांकि अपनी मां के लिए छोटी अनु पूरी बात बताएगी, जिसके कारण सभी की गलतफहमी दूर हो जाएगी. दूसरी तरफ, पाखी को भड़काने के लिए अधिक उसे सामान गिफ्ट करता है और कहता है कि बरखा भी उसे पसंद करती है. पाखी को अपनी बातों में बहकाने की कोशिश करता नजर आएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@love_u.anupama)

बरखा देगी अपने भाई का साथ

 

View this post on Instagram

 

A post shared by star plus official (@star_plus_epi)

इसके अलावा आप देखेंगे कि अधिक, पाखी को कपाड़िया हाउस चलने के लिए कहेगा. हालांकि बरखा का बहाना बनाकर वह उसे मना लेगा. वहीं घर पहुंचकर बरखा, पाखी को महंगे हैंडबैग और ड्रेस का लालच देगी और उसे कपाड़िया हाउस में शिफ्ट होने के लिए कहेगी. लेकिन पाखी को अनुपमा घर पर देख लेगी. दूसरी तरफ, अनुपमा अपनी मां के सामने अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने में विफल होने की चिंता के बारे में कहेगी. हालांकि कांता कहेगी कि उन्हें अनुपमा पर भरोसा है.

‘गुम हैं किसी के प्यार में’ के सेट पर बच्ची बनी पाखी, नील भट्ट ने कही ये बात

सीरियल ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ की पाखी यानी ऐश्वर्या शर्मा (Pakhi aka Aishwarya Sharma) को कई बार ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है. हालांकि वह अपने फैंस के लिए रील्स और अपडेट शेयर करती रहती हैं. वहीं सीरियल के सेट से लगातार मस्ती करती हुई वीडियो और फोटोज शेयर करती हैं. इसी बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सेट से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बच्ची बने हुए नजर आ रही है. वहीं उनके पति नील भट्ट यानी विराट मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं वायरल वीडियो…

बच्ची बनीं पाखी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

सीरियल के सेट से पाखी यानी ऐश्वर्या शर्मा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पुष्मा फिल्म का डायलॉग रिक्रिएट करती दिख रही हैं. वहीं खास बात है कि वह इसे बच्चे के रोल में करती दिख रही हैं. इस फनी वीडियो पर जहां फैंस रिएक्शन दे रहे हैं तो वहीं एक्ट्रेस के पति नील भट्ट कमेंट करते हुए लिखते हैं कि Gone Case. इस कमेंट को देखकर फैंस दोनों की कैमेस्ट्री की तारीफ कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

सेट पर कपल की दिखी कैमेस्ट्री

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

सीरियल में औनस्क्रीन देवर-भाभी के रोल के चलते नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा ट्रोलिंग का शिकार होते रहते हैं. हालांकि सीरियल के सेट पर दोनों की रोमांटिक और फनी वीडियो और फोटोज भी वायरल होती रहती है. हाल ही में एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने कुछ फोटोज शेयर की थीं, जिसमें नील भट्ट सेट पर उनकी गोद में सर रखकर सोते हुए दिखे थे. फैंस ने इन फोटोज पर मजेदार कमेंट भी किए थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

पाखी पर आएगी मुसीबत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @sairat_daily_stories

सीरियल की बात करें तो अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी की प्रैग्नेंसी का सच सामने आने के बाद सई गुस्से में नजर आएगी और वह विराट से बात करेगी. हालांकि वह उसे समझाता दिखेगा. इसी के बाद दोनों पाखी से बच्चे का ख्याल रखने को कहेंगे. तो वहीं सई उसे धमकी देगी कि अगर बच्चे को कुछ हुआ तो वह उसे छोड़ेगी नहीं.

सोलो ट्रिप पर निकलीं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की ‘बबीता जी’, देखें फोटोज

कॉमेडी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ कई सालों से दर्शकों का दिल जीत रहा है. सीरियल की कास्ट अपने किरदार के नाम से दुनियाभर में फेमस हो चुकी है. वहीं जेठालाल से लेकर बबीता जी का हर कोई फैन है. इसी बीच बबीता जी यानी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) शूटिंग छोड़ सोलो ट्रिप का लुत्फ उठाती दिख रही हैं. वहीं उनकी ट्रैवलिंग की फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो रही है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

थाइलैंड पहुंची बबीता जी

ट्रैवलिंग और फिटनेस की शौकीन एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता इन दिनों थाईलैंड पहुंची हुई हैं. जहां से वह अपने फैंस के लिए अपडेट शेयर कर रही हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने केरेन आदिवासियों के साथ अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह अकेले ही नेचर का आनंद लेती दिख रही हैं.

फैंस कर रहे तारीफ

थाइलैंड की एक से बढ़कर एक नजारे को दिखाते हुए मुनमुन अपनी खूबसूरत फोटोज को फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. वहीं तारक मेहता के फैंस उनकी इन फोटोज पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. फोटोज की बात करें तो एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने कैप्शन में फैंस को बताया कि ‘बरसों पहले उन्होंने केरेन आदिवासियों के बारे में पढ़ा था या उन्हें डॉक्यूमेंट्री में देखा था, जिसके बाद वह इन्हें देखना चाहती थीं. आखिरकार करेन ट्राइब महिलाओं से मिलने का मौका मिला.

बबीता जी से मांगी जेठालाल ने माफी

सीरियल तारक मेहता के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो हाल ही में जेठालाल, बबीता जी से माफी मांगते हुए नजर आए. दरअसल, शो में बबीता का झुमका सोसायटी कम्पाउंड में कहीं गिर जाता है, जिसे अय्यर और वह दोनों ढूंढते हैं. वहीं जेठालाल भी मदद करने आ जाता है. लेकिन गलती से जेठालाल से झुमका टूट जाता है और वह दोनों से छिपाने की कोशिश करता है. लेकिन अय्यर, बबीता को बता देता है, जिसके बाद जेठालाल को माफी मांगनी पड़ती है.

GHKKPM: पाखी की प्रैग्नेंसी का सच जानेगी सई! देखें वीडियो

सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein) के मेकर्स जहां सरोगेसी ट्रैक के चलते बीते दिनों ट्रोल हुए थे तो वहीं अब नए ट्विस्ट को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. दरअसल, शो में सई (Ayesha Singh) के सामने पाखी (Aishwarya Sharma) की प्रैग्नेंसी की सच्चाई सामने आने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे (Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein Written Update)…

विराट बचाएगा जान

अब तक आपने देखा कि कुछ गुंडे एक अस्पताल को हाइजैक कर लेते हैं. जहां पर सई के साथ-साथ पाखी और भवानी भी मौजूद होते हैं. वहीं इसमें जगताप की जान सई बचाती है, जिसके चलते वह सम्राट के खून के इल्जाम में जेल जाने के लिए राजी हो जाता है. इसी के साथ अपने परिवार और हाइजैक में फंसे लोगों को बचाने के लिए विराट अस्पताल में एंट्री करता है.

रिपोर्ट्स छिपाएगी पाखी


अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि विराट एक-एक करके गुंडों को खत्म करेगा और सई समेत सभी लोगों की जान बचाएगा. हालांकि पाखी इस बात से डरी होगी कि उसकी प्रैग्नेंसी का सच किसी को पता ना चल जाए. लेकिन सई के हाथ में पाखी की रिपोर्ट लग जाएगी, जिसे देखकर वह चौंक जाएगी.

सई कहेगी ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sairat (@gum_hai_kisi_k_pyar_mein)

इसके अलावा आप देखेंगे कि कि प्रैग्नेंसी को लेकर परेशान पाखी (Pakhi Pregnancy) अपनी मां वैशाली से बात करेगी और अपनी प्रैग्नेंसी से जुड़ी परेशानियों के बारे में बताएगी और पूछेगी कि क्या उसे सई से यह बात छिपानी चाहिए? लेकिन वैशाली उसे चेतावनी देगी कि अगर बच्चे को कुछ हो जाएगा तो सई उसे नहीं छोड़ेंगे.वहीं पाखी की बात सई सुन लेगी और उससे रिपोर्ट्स के बारे में पूछते हुए गुस्से में कहेगी कि वह उसे जोर से थप्पड़ मारना चाहती है. साथ ही वह प्रैग्नेंसी की जटिलताओं के लिए उसे दोषी ठहराएगी.

Divya Agarwal ने पहली बार बताई Varun Sood से ब्रेकअप की वजह, पढ़ें खबर

कलर्स के रियलिटी शो बिग बॉस के ओटीटी सीजन की विनर रह चुकीं एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) की लव स्टोरी किसी से छिपी नहीं है. जहां उनके रोमांटिक फोटोज को फैंस देखना पसंद करते थे तो वहीं ब्रेकअप के चलते फैंस चौंक गए थे. हालांकि दोनों ने बॉयफ्रेंड वरुण सूद (Varun Sood) के साथ ब्रेकअप की वजह अभी तक सामने नही आई हैं. हालांकि हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने ब्रेकअप से जुडी बातें शेयर की है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

ब्रेकअप को लेकर कही ये बात

सोशलमीडिया के जरिए बॉयफ्रेंड वरुण सूद (Varun Sood) के साथ ब्रेकअप का ऐलान करने वाली एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि ‘ वरुण सूद के साथ मुझे अपना फ्यूचर नहीं दिख रहा था और जब चीजें ज्यादा खराब होने लगी तो मैंने और वरुण सूद ने अलग होने का फैसला किया. मैं अपने रिश्ते को एक अच्छे नोट पर खत्म करना चाहती थी इसीलिए ब्रेकअप करने का फैसला भी मेरा था. मैंने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी फैंस को दी. लेकिन उन्होंने मुझे ट्रोल करना शुरु कर दिया. दरअसल, मेरे लिए इनर पीस बहुत ज्यादा जरूरी है. इसीलिए जो ठीक लगा मैंने वही किया.

फैंस को नहीं हो रहा यकीन

ब्रेकअप की खबर के बावजूद आज भी फैंस यकीन करते हैं कि दोनों साथ है. इसीलिए वह दोनों को साथ देखने के लिए तरसते हैं और एक्टर्स से साथ में काम करने की बात कहते हैं. वहीं प्रौफेशनल करियर की बात करें तो एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल अपने एक्टिंग करियर पर फोकस करती दिख रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस का एक म्यूजिक वीडियो भी फैंस के साथ शेयर हुआ था.

बता दें, वरुण सूट से पहले एक्ट्रेस दिव्या, एक्टर प्रियांक शर्मा को डेट कर चुकी हैं. हालांकि कुछ ही वक्त बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था, जो सुर्खियों में रहा था.

मालिनी के कारण आर्यन से दूर होगी Imlie, लीप के बाद आएंगे नए ट्विस्ट

सीरियल इमली (Imlie) की कहानी में हाल ही में मालिनी यानी एक्ट्रेस मयूरी देशमुख की एंट्री हुई थी, जिसके चलते फैंस काफी खुश थे. वहीं अब शो का नया प्रोमो शेयर करते हुए सीरियल में लीप के बाद (Imlie Serial Leap) आने वाले अपकमिंग ट्विस्ट की झलक दिखा दी है, जिसके बाद फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

आर्यन से दूर होगी इमली

अब तक आपने देखा कि मालिनी के प्लान के चलते इमली का एक्सीडेंट हो जाता है और उसके बच्चे की मौत हो जाती है, जिसके कारण आर्यन टूट जाता है. इसी के चलते अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि बच्चे की मौत का जिम्मेदार आर्यन, इमली को ठहराएगा, जिसके कारण दोनों के बीच लड़ाई होगी और आर्यन गुस्से में इमली को उसे छोड़ने के लिए कहेगा.

5 साल का आएगा लीप

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

इमली के आर्यन से दूर होने के बाद सीरियल के मेकर्स 5 साल का लीप लेने वाले हैं, जिसका प्रोमो रिलीज हो चुका है. दरअसल, प्रोमो में इमली एक स्टिंग औपरेशन पर जाती दिख रही है, जिसमें एक छोटी सी बच्ची चीनी उसका साथ देती दिख रही है. वहीं खबरों की मानें तो इमली, मालिनी और आदित्य की बच्ची को मां बनकर पालेगी.

आर्यन की जिंदगी में होगी मालिनी की एंट्री

गलतफहमियों के कारण जहां आर्यन और इमली के बीच दूरियां बढ़ जाएंगी तो वहीं मालिनी इस बात का फायदा उठाती दिखेगी. खबरों की मानें तो इमली के चले जाने के बाद मालिनी, आर्यन की जिंदगी में आएगी और उसके साथ रहेगी. वहीं अनु यानी मालिनी की मां सुधर जाएगी.

बता दें, इमली के किरदार में नजर आने वाली एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Tauqeer Khan) 19 साल की हैं और वहीं सीरियल में वह 5 साल की चीनी की मां का किरदार निभाने वाली हैं, जिसके चलते फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें