संजीदा और Aamir Ali क्यों हुए अलग, तलाक के 4 साल बाद एक्टर को हुआ फिर से प्यार

Aamir Ali : आजकल रिश्ते जुड़ना और टूटना आम बात होते जा रहा है. क्या आम कपल हो या सेलिब्रिटी….शादी के बाद झगड़ा इतना बढ़ जाता है कि बात तलाक तक पहुंच जाती है, कुछ कपल्स अपने रिश्ते संभाल लेते हैं, तो वहीं कुछ कपल्स को अपनी आगे की जिंदगी शांति से बिताने के लिए तलाक लेना पड़ता है… ऐसा ही कुछ हुआ टीवी के फेमस कपल आमिर अली और संजीदा शेख (Sanjeeeda Sheikh) के साथ…

संजीदा शेख
संजीदा शेख

शादी के 8 साल बाद हुए अलग

दोनों के तलाक से फैंस को दुख हुआ. दरअसल आमिर और संजीदा ने अपनी शादीशुदा जिंदगी 8 साल तक गुजारने के बाद एकदूसरे से अलग हो गए. साल 2020 में अलग हुए और 2021 में इनका तलाक हो गया. हालांकि शादी से पहले दोनों ने एकदूसरे को लंबे समय तक डेट किया था.

आमिर अली
आमिर अली

संजीदा शेख का था एक्सट्रा मैरिटल अफेयर

आमिर और संजीदा की मुलाकात टीवी सीरियल ‘क्या दिल में है’ के सेट पर हुई थी. दोनों की एक बेटी है, जो संजीदा शेख के साथ रहती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक तलाक की वजह संजीदा शेख का एक्सट्रा मैरिटल अफेयर बताया जाता है. खबरों के अनुसार, संजीदा शेख और हर्षवर्धन राणे डेट कर रहे थे, इसी वजह से तलाक हो गया.

आमिर अली की जिंदगी में फिर से हुआ प्यार का दस्तक

ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, आमिर अली की जिंदगी में प्यार ने दोबारा दस्तक दिया है. तलाक के लगभग 4 साल बाद अब आमिर अली अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने अपने रिश्ते के बारे में कन्फर्म किया है. आमिर अंकिता कुकरेती को डेट कर रहे हैं.

हर कोई अपनी जिंदगी में प्यार का हकदार होता है

रिपोर्ट के अनुसार, आमिर ने कहा कि ‘किसी के साथ जानपहचान बढ़ाना अच्छी बात है. बहुत समय बाद मुझे किसी को जानने का मौका मिला है. हर कोई अपनी जिंदगी में प्यार का हकदार होता है. हालांकि, किसी को कुछ होने से पहले ही अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना था और कोई अब बढ़ रहा है’. आमिर ने आगे कहा कि वह अपनी जिंदगी में बहुत खुश हैं. ‘मेरी जिंदगी में सब ठीक है. मैं बहुत खुश हूं. मुझे एहसास है कि मेरे सीने में आज भी दिल है.’

5 महीने पहले हुई रिश्ते की शुरुआत

उनका रिश्ता 5 महीने पहले ही शुरू हुआ है. आमिर की जिंदगी में काफी उतारचढ़ाव आए, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं माना. एक्टर ने ये भी कहा कि उन्हें लगने लगा था कि अब उनका दिल प्यार करने लायक नहीं है. लेकिन उनकी जिंदगी दोबारा पटरी पर आने लगी है. अभी उनका रिलेशनशिप स्टार्टिंग फेज में है.

हिट फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ में डायरेक्टर ने Madhuri Dixit को लेने से क्योंं किया इनकार

Madhuri Dixit : माधुरी दीक्षित नेने और सलमान खान की जोड़ी ‘हम आपके हैं कौन’ की सफलता के बाद सबसे खूबसूरत जोड़ी के रूप में मानी जाती है. अगर पर्सनल जिंदगी की बात करें तो औफ स्क्रीन हो यह औन स्क्रीन सलमान खान और माधुरी दीक्षित एक दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं और हमेशा एकदूसरे के साथ फिल्में करने के लिए भी तैयार रहते हैं.

‘हम आपके हैं कौन’ के अलावा सलमान खान और माधुरी दीक्षित की जोड़ी फिल्म साजन और दिल तेरा आशिक में भी एक साथ नजर आई. सलमान माधुरी की जोड़ी को अपार लोकप्रियता मिलने के बावजूद हम साथ साथ हैं के लिए डायरेक्टर ने माधुरी दीक्षित को फिल्म में लेने के लिए ना बोल दिया. इस फिल्म के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने इस फिल्म से जुड़ी कास्टिंग को लेकर दिलचस्प किस्सा सुनाया.

सूरज बड़जात्या के अनुसार जब वह फिल्म हम साथ साथ हैं की कास्टिंग कर रहे थे उस वक्त माधुरी दीक्षित इस फिल्म में काम करना चाहती थी और उन्होंने अपनी यह इच्छा सूरज बड़जात्या के सामने भी रखी. डायरेक्टर के अनुसार ‘हम साथ साथ हैं’ में जितने भी किरदार थे वह माधुरी दीक्षित के लोकप्रियता और टैलेंट के हिसाब से सही नहीं थे. क्योंकि माधुरी दीक्षित जो रोल करना चाहती थी वह उनकी काबिलियत के हिसाब से बहुत छोटा और ऐसा सही नहीं था.

सूरज के अनुसार उन्होंने माधुरी दीक्षित को समझाया कि यह पुरुष प्रधान फिल्म है और इसमें माधुरी दीक्षित के लायक रोल नहीं है. क्योंकि सलमान के साथ वाला रोल जो करिश्मा कपूर ने निभाया था वह बहुत छोटा था, सलमान की भाभी के रोल में जो बाद में तब्बू ने निभाया. वह सब वह माधुरी के लिए किसी भी एंगल से सही नहीं था. बावजूद इसके माधुरी दीक्षित सूरज बड़जात्या की फिल्म करना चाहती थी. तब सूरज बड़जात्या को माधुरी को बोलना पड़ा कि अगर आप छोटा और ऐसा रोल करेंगे तो मैं सहज नहीं हो पाऊंगा.

गौरतलब है हम साथ साथ हैं के दौरान ही सलमान खान और हिरन वाला कांड हुआ था. इसके अलावा इस फिल्म में सलमान खान के साथ करिश्मा कपूर तब्बू, नीलम कोठारी, मोहनीश बहल आदि कई अच्छे कलाकार थे. लेकिन माधुरी दीक्षित नहीं थी और सूरज बड़जात्या को इस बात का अफसोस भी है, क्योंकि उन्हें माधुरी दीक्षित को हम साथ साथ हैं मैं काम करने के लिए ना बोलना पड़ा था.

Surrogacy : मां बनना साबित हुआ वरदान

Surrogacy : एक लड़की के लिए मां बनना बेहद सुखदाई और खुशी की बात होती है. लेकिन किन्हीं कारणों से मां न बन पाना और इस वजह से बांझ औरत कहलाना किसी तिरस्कार और अपमान से कम नहीं होता. एक विवाहित स्त्री के लिए मां न बन पाना किसी श्राप से कम नहीं होता लेकिन आज मैडिकल साइंस ने इतनी तरक्की कर ली है कि आज हर वह लड़की जो मां बनने की इच्छा रखती है, मैडिकल साइंस की मदद से मां बन सकती है.

हर लड़की का सपना होता है कि वह शादी कर के अपने बच्चों के साथ अपनी छोटी सी दुनिया बसाए। कई बार तो कई लड़कियां बच्चों का सुख पाने के लिए ही शादी के बंधन में बंध जाती हैं. लेकिन आज मैडिकल साइंस की मेहरबानी के बिना शादी किए भी सरोगेसी के जरीए अनब्याही लड़की भी मां बन सकती है.

सरोगेसी का मतलब होता है किराए की कोख के जरीए मां बनने की प्रक्रिया को संपन्न करना. आज के समय में कई ऐसी स्त्रियां हैं जो सरोगेसी का सहारा ले कर मां बनने का सुख प्राप्त कर रही हैं. खासतौर पर ग्लैमर वर्ल्ड, बौलीवुड हीरोइन, मौडल्स, यहां तक की हीरोज भी सरोगेसी के जरीए मातापिता बनने का सुख प्राप्त कर रहे हैं. निर्माता निर्देशक करण जौहर और तुषार कपूर इस बात का जीताजाता उदाहरण हैं जिन्होंने बिना शादी किए पिता बनने का सुख प्राप्त किया है.

पेश हैं, इसी सिलसिले पर एक नजर :

नैचुरल तरीके से गर्भवती न हो पाना

आज के मौडर्न युग में जबकि हर इंसान अपनी मरजी का मालिक है, तो वह अपने शरीर को भी उसी हिसाब से चलाने की कोशिश करता है जैसाकि वह चाहता है. लेकिन जैसेकि हर दवाई की ऐक्सपायरी डेट होती है, वैसे ही हमारा शरीर भी मशीन की तरह ही है, जिस में एक समय तक मां बनने की क्षमता होती है और शरीर का गर्भाशय भी कम उम्र के चलते मजबूत होता है. एक स्त्री का गर्भाशय पैदा करने की प्रक्रिया के लिए भी एक उम्र तक मजबूत होता है. अगर सही समय पर महिलाएं कैरियर बनाने के चक्कर में या देरी से शादी करने की वजह से यह यों कहिए कि गर्भनिरोधक गोलियां खा कर शारीरिक संबंध बनाने की वजह से संभोग और ऐयाशी के चलते जब तक मां बनने के फैसले पर पहुंचती हैं तो बहुत देरी हो जाती है.

ऐसे समय में कई स्त्रियां जो कई लोगों के साथ संभोग करती हैं और गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन करती हैं, एक समय के बाद उन की बच्चेदानी इस लायक ही नहीं होती कि वह बच्चा कंसीव कर सके. इसी वजह से ऐसी कई स्त्रियों को गर्भपात का दुख सहन करना पड़ता है. ऐसी महिलाएं चाह कर भी मां नहीं बन पातीं.

कुछ महिलाएं ऐसी भी होती हैं जिन के गर्भाशय में मैडिकल प्रौब्लम होती है और इसी के चलते वे मां बनने में असमर्थ होती हैं. ऐसी कई औरतें आज के समय में सरोगेसी के जरीए मां बनने का सुख प्राप्त कर रही हैं. इन में ऐसी भी तैयार होती हैं जो अविवाहित होने की वजह से या फिगर खराब होने के दर से बच्चा पैदा नहीं करना चाहतीं लेकिन बच्चे का सुख प्राप्त करना चाहती हैं. ऐसे लोगों के लिए भी सरोगेसी वरदान साबित हुआ है.

ग्लैमर वर्ल्ड की कई फिल्मी हस्तियों ने सरोगेसी के जरीए मां और पिता बनने का सुख प्राप्त किया है

बौलीवुड में सरोगेसी का बोलबाला जोरशोर से है, क्योंकि ऐक्टर हो या आम इंसान, मांबाप बनने का सुख सभी प्राप्त करना चाहते हैं. अपनी आंखों के सामने एक छोटे से बच्चे को हंसताखेलता देखते हुए बड़े होते देखना हर किसी का सपना होता है. लेकिन हमेशा जो हम चाहते हैं वह होता नहीं, कभीकभी बायोलौजिकल परिस्थितियों की वजह से कई औरतें मां बनने के सुख से वंचित रह जाती हैं। बौलीवुड में भी कई हीरोइनें हैं, जिन्होंने कई बार गर्भपात का दुख झेलते हुए फाइनली सरोगेसी का सहारा लिया और मां बनने का सुख प्राप्त किया.

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने 21 जनवरी, 2022 को सरोगेसी के जरीए मां बनने की घोषणा की और वे एक बेटी की मां बनीं. शाहरुख खान और गौरी खान का बेटा अबराम सरोगेसी की मदद से हुआ है. उन के पहले 2 बच्चे बायोलौजिकल तरीके से ही हुए हैं और गौरी ही उन की मां हैं.

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने सरोगेसी का सहारा ले कर एक बेटी को जन्म दिया। एक बेटा उन को पहले से है जो शिल्पा और राज कुंद्रा का बेटा है. सूत्रों के अनुसार, शिल्पा शेट्टी औटोइम्यून बीमारी से पीड़ित हैं इसीलिए वे दूसरी बार मां नहीं बन पाईं, लिहाजा बेटी शामिशा के जन्म के लिए शिल्पा और राज कुंद्रा ने सरोगेसी का सहारा लिया.

पोर्न स्टार और ऐक्ट्रैस सनी लियोन आज के समय में 3 बच्चों की मां हैं जिस में से एक लड़की को उन्होंने अनाथालय से गोद लिया है और उन के और 2 बच्चे सरोगेसी से हुए हैं.

कौमेडियन कृष्णा अभिषेक और ऐक्ट्रैस कश्मीरा शाह भी काफी समय से बच्चों के लिए कोशिश कर रहे थे लेकिन कश्मीरा को कई बार गर्भपात के दुख से गुजरना पड़ा। इस के बाद उन्होंने सरोगेसी का सहारा ले कर 2 बच्चों को जन्म दिया. इस के अलावा प्रीति जिंटा भी सरोगेसी के जरीए 2 बच्चों की मां बनीं.

श्रेयस तलपङे 14 साल की शादी के बाद 2018 में एक बेटी के पिता बने. आमिर खान की दूसरी पत्नी किरण राव भी कई बार गर्भपात के दर्द से गुजरीं। उस के बाद उन्होंने सरोगेसी का सहारा ले कर बेटे आजाद को जन्म दिया.

बिना संबंध के सरोगेसी के जरीए मां बनने की प्रक्रिया पर एक नजर

मैडिकल साइंस की तरक्की के चलते सरोगेसी का सहारा ले कर मां या पिता बनने का सुख प्राप्त किया जा सकता है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर यह सरोगेसी की प्रक्रिया कैसे होती है?

भारत में सरोगेसी को किराए की कोख भी कहा जाता है. गौरतलब है कि भारत में सरोगेसी बेन है क्योंकि पिछले कुछ सालों से सरोगेसी की प्रक्रिया जोरशोर से फलफूल रही है और कई लोग इसे पैसा कमाने का और बिजनैस का माध्यम भी बना रहे हैं. इस प्रक्रिया में तकरीबन ₹15 से 20 लाख के करीब लगते हैं और सरोगेट मदद को इस से बहुत फायदा मिलता है.

बच्चा पैदा करने के लिए जब कोई पतिपत्नी का जोड़ा किसी दूसरी औरत की मदद से बच्चा पैदा करते हैं, तो इस प्रक्रिया को सरोगेसी कहते हैं. इस प्रक्रिया में सरोगेट मदर अपने या फिर डोनर के एग्स के जरीए किसी दूसरे कपल के लिए गर्भवती होती है और पेट में दूसरे का बच्चा पालने वाली महिला सरोगेट मदर कहलाती है.

सरोगेसी भी 2 तरह की होती है- ट्रैडिशनल सरोगेसी और जैस्टेशनल सरोगेसी. ट्रैडिशनल सरोगेसी में पिता या डोनर का स्पर्म सरोगेट मदर के एग्स से मैच कराया जाता है उस के बाद 9 महीने तक सरोगेट मदर बच्चों को अपने पेट में रखती है. कई बार पति का स्पर्म मैच नहीं होता तो डोनर का स्पर्म इस्तेमाल किया जाता है इसे ट्रैडिशनल या पारंपरिक सरोगेसी कहते हैं और जैस्टेशनल सरोगेसी में पति और पत्नी का एग्स और पति के स्पर्म को किराए की कोख में डाला जाता है.

ऐसे में यह सरोगेट मदर सिर्फ बच्चे को जन्म देती है और वह बायोलौजिकल मदर नहीं होती.

भारत में सभी आईवीएफ केंद्रों में जैस्टेशनल सरोगेसी ज्यादा प्रचलित है क्योंकि इस में आगे चल कर विवाद होने का खतरा नहीं होता. सरोगेसी की प्रक्रिया के लिए सरोगेट मदर की उम्र 25 से 35 के अंदर ही होनी चाहिए.

लेटैस्ट सरोगेसी रैगुलेशन बिल के मुताबिक, कमर्शियल सरोगेसी बेन है. सरोगेट मदर को एक बार ही सरोगेट मदर बनने का हक है ताकि इसे पैसा कमाने का बिजनैस न बनाया जा सके.

इस प्रक्रिया में ₹15 से 20 लाख लगते हैं. सरोगेट मदर के चुनाव से पहले उस का पूरी तरह से चेकअप होता है ताकि पता लगाया जा सके की कही सरोगेट मदर किसी बीमारी से जूझ तो नहीं रही और वह पूरी तरह स्वस्थ है कि नहीं. जो स्त्री पूरी तरह से स्वस्थ होती है उसे ही सरोगेट मदर के लिए चुना जाता है.

Boyfriend का मेरे प्रति फीका व्यवहार है, मैं बहुत दुखी हूं…

Boyfriend :   अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है, तो ये लेख अंत तक जरूर पढ़ें…

सवाल-

मैं अपने बौयफ्रैंड से बहुत दुखी हूं. वह अपने कैरियर को ले कर बहुत परेशान रहता है. इस टैंशन के चलते वह मेरे साथ किसी भी पल को एंजौय नहीं करता. एंजौय करना तो बहुत दूर की बात है वह तो मुझे गर्लफ्रैंड की तरह ट्रीट तक नहीं करता. सैक्स के बाद वह चादर तान कर सो जाता है, जब भी हम मिलते हैं तो कभी हग नहीं करता, न ही हाथ पकड़ता है. वह मुझे मैसेजेस भी तब करता है जब मैं उसे गुस्से में कुछ कह देती हूं. मैं उस से प्यार करती हूं और उस का चेहरा देखते ही, उस से बात करते ही मेरे चेहरे पर खुशी आ जाती है, लेकिन मैं इस रिलेशनशिप में खुश नहीं हूं. उस का मेरे प्रति इस तरह का फीका व्यवहार अब मुझ से सहा नहीं जाता. क्या मुझे उस से ब्रेकअप कर लेना चाहिए?

जवाब-

आप के बौयफ्रैंड का अपने कैरियर को ले कर चिंतित होना जायज है लेकिन आप के प्रति जो उस का व्यवहार है, न तो वह जायज है और न ही ऐक्सैप्टेबल. रिलेशनशिप्स काफी कौंप्लिकेटेड होती हैं और इन्हें पटरी पर चलाते रहने के लिए यह बहुत जरूरी है कि एफर्ट्स दोनों तरफ से बराबर होते रहें.

आप के बौयफ्रैंड की यदि आप के प्रति कोई जवाबदेही या अच्छा व्यवहार नहीं है तो आप को उस से इस बारे में बात करनी चाहिए. यदि वह आप के विचार जान कर यह कहता है कि ब्रेकअप करने के बजाय वह खुद को सुधारेगा और आप को खुश रखेगा तो रिलेशनशिप को मौका दे कर देखिए. यदि उसे आप के होने या न होने से फर्क न पड़े तो ब्रेकअप कर आगे बढि़ए. रिलेशनशिप में खुश रहने का अधिकार आप दोनों को बराबर है.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर 8588843415 पर  भेजें. 

या हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- sampadak@delhipress.biz सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

टीवी ऐक्ट्रैस Ishita Ganguly की कामयाबी का क्या है राज

Ishita Ganguly : खूबसूरत, हंसमुख और मृदुभाषी अभिनेत्री इशिता गांगुली कोलकाता की एक मध्यवर्गीय परिवार से हैं. परिवार में उन के पेरैंट्स की कला में बहुत रुचि थी. उन की मां सोमा गांगुली एक क्लासिकल गजल सिंगर हैं. उन के भाई तबला प्लेयर है. यही वजह है कि बचपन से ही उन्हे ऐक्टिंग में आने की रुचि रही है.

उन्होंने 13 साल की उम्र में कैरियर की शुरुआत बांग्ला थिएटर और टीवी शो से किया और कैरियर को आगे बढ़ाने के लिए मुंबई आईं और शो ‘शास्त्री सिस्टर्स’ में एक सिस्टर की भूमिका निभाई, जिसे दर्शकों ने पसंद किया. इस के बाद उन्होंने कई धारावाहिक, फिल्मों और वैब सिरीज में काम किया है, जिस में ‘इश्क का रंग सफेद,’ ‘पेशवा बाजीराव,’ ‘लाल इश्क’ आदि हैं.

उन्होंने हर तरह की भूमिका निभाई है और आगे भी नईनई चुनौतियों को लेना पसंद करती हैं. शेमारू  उमंग पर उन की शो ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन’ आने वाली है, जिस में उन्होंने चमकीली की निगेटिव भूमिका निभाई है, जो उन की सब से अलग भूमिका है. उन्होंने अपनी जर्नी के बारे में खास गृहशोभा से बात की, पेश हैं कुछ खास अंश :

शो को करने की खास वजह के बारे में इशिता कहती हैं कि निगेटिव भूमिका निभाना हमेशा कठिन होता है, क्योंकि इस में चुनौतियां बहुत होती हैं, लेकिन ऐक्टिंग के शेड्स बहुत होते हैं. मैं ऐसी भूमिका पहली बार निभा रही हूं. इस में एक परिवार की पावर को पाने की कोशिश को दिखाया गया है, जैसा अमूमन अधिकतर परिवारों में होता है. इस चरित्र में ड्रामा, अदाएं और रोमांच बहुत अधिक हैं, जिसे करने में मजा आ रहा है.

नहीं कर पातीं रिलेट

इस निगेटिव चरित्र से इशिता खुद अधिक रिलेट नहीं कर पातीं, क्योंकि वे रियल लाइफ में बहुत शांत और सादगी पसंद लड़की हैं. वे कहती हैं कि इस किरदार से मैं रिलेट नहीं करती, लेकिन इस की कौन्फिडेंट और क्लीयरिटी से मैं खुद को जोड़ पाती हूं, क्योंकि रियल लाइफ में मैं इस चरित्र की तरह पौजिटिव होने के साथसाथ अपने काम के प्रति बहुत पैशनेट हूं. इस के अलावा शो में एकदूसरे से पावर की छीनाझपटी दिखाया गया है, जो अधिकतर कुछ परिवारों में आज भी होता है, पर मेरे परिवार में मैं, मेरी भाभी और मां हैं, लेकिन सब को अपने हिसाब से रहने की आजादी है और किसी से किसी को कोई समस्या नहीं है.

मिली प्रेरणा

वे कहती हैं कि मेरी मां एक गजल गायिका हैं, भाई तबला वादक और भाभी सिंगर हैं, ऐसे में पूरे परिवार में कला का माहौल है. मैं ने भी पढ़ाई के साथसाथ डांस क्लासेज जौइन किया था. ऐक्टिंग मेरा प्रोफेशन होगा, तब मैं ने सोचा नहीं था, लेकिन अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और रेखा के अभिनय और डांस से बहुत प्रभावित थी. उन की अदाएं, उन के अभिनय को मैं आईने के सामने परफौर्म करती थी. धीरेधीरे जब मैं थोड़ी बड़ी हुई, तो 13 साल की उम्र में मैं ने पहली बार कैमरे को फैस किया. छोटेछोटे काम कोलकाता में मिले. मैं थिएटर के साथ करती रही. फिर मुझे लगा कि इस फील्ड में आगे बढ़ने के लिए मुंबई जाना पड़ेगा और मैं मुंबई आ गई.

मैं ने अभिनय का कोर्स नहीं किया है, लेकिन जहां भी कुछ मौका देखती थी, तो बड़े कलाकारों के अभिनय की बारीकियों को देख कर सीखती रहती थी.

थिएटर, फिल्मों या टीवी की तकनीकों में काफी अंतर होता है. थिएटर में सब लाइव होता है, जबकि फिल्मों या टीवी में कैमरे के सामने ऐक्टिंग करना पड़ता है, जो पहले बहुत कठिन था, धीरेधीरे आसान हुआ.

रहा संघर्ष

इशिता मुंबई सिर्फ 3 दिनों के लिए अभिनय के क्षेत्र में ट्राई करने आई थीं. उन 3 दिनों में उन्होंने 15 से 20 औडिशन हर तरह की भूमिका के लिए दिए और उन्हे शो ‘शास्त्री सिस्टर्स’ में एक बहन की भूमिका मिली. इस से उन के अभिनय की शुरुआत मुंबई में टीवी शो से हुई.

वे कहती हैं कि हर नए काम के लिए संघर्ष और चुनौतियां होती हैं, लेकिन एक बार काम मिल जाने पर आगे काम मिलता है. मैं ने भी शो ‘शास्त्री सिस्टर्स’ के बाद कई शोज में लीड भूमिका निभाई, जिस में सभी भूमिका एकदूसरे से अलग थे, क्योंकि मैं हमेशा एक शो से दूसरे में अलग दिखने की कोशिश करती रही. इस के लिए मैं ने लुक पर भी काफी काम किया, जिसे दर्शकों ने पसंद किया है.

किसी भी भूमिका से निकल कर कुछ अलग करने में मुझे समस्या नहीं. मैं हर किरदार को शून्य से
शुरू करती हूं. इस के अलावा मैं ने हिंदी फिल्मों में भी आने की कोशिश की है.

फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदु’ में मैं ने एक छोटी सी भूमिका की है, लेकिन बड़ी भूमिका नहीं मिली. कुछ चीजें हमारे जीवन में ऐसी होती हैं, जिन पर कोई कंट्रोल नहीं होता, लेकिन मैं हार नहीं मानती और कोशिश हमेशा हर काम को अच्छा करने के लिए करती रहती हूं.

परिवार का सहयोग

इशिता कहती हैं कि परिवार का सहयोग हमेशा मेरे साथ रहा है। उन्होंने कोलकाता से दूर मुंबई आ कर काम करने की आजादी मुझे दी. परिवार के सहयोग के बिना अपनी शर्तों पर बिना गौडफादर के यहां काम करना आसान नहीं होता. केवल मानसिक ही नहीं, वित्तीय सहायता भी परिवार वालों ने दिया
है. मेरी मां ने हमेशा अपनी जर्नी खुद तय करने की सलाह बचपन से मुझे दी है, जिस से मुझे आगे बढ़ने में मदद मिलती है.

रिजैक्शन है पार्ट औफ औडिशन

इशिता को औडिशन में हुए रिजैक्शन से अधिक फर्क नहीं पड़ा, क्योंकि वे जानती हैं कि हर औडिशन एक प्रोसेस है और इस का अर्थ उस किरदार के लिए चुना जाना नहीं होता. वे कहती हैं कि कई बार मायूसी होती है, लेकिन खुद को समझाना पड़ता है. इस के अलावा मैं बहुत कम उम्र में इंडस्ट्री में आई थी, इसलिए रिजैक्शन का अधिक असर मुझ पर नहीं पड़ा, क्योंकि इंडस्ट्री में आप पहले से कुछ भी प्रेडिक्ट नहीं कर सकते. यहां आज काम है, कल नहीं, ऐसे में मैंने अपनी फाइनैंस को अच्छी तरह से प्लानिंग की हुई है.

मैसेज

इशिता का नए कलाकारों के लिए मेसेज है कि वे अभिनय में सही मौका न मिलने को ले कर कभी हताश या निराश न हों. धीरज रखें, मेहनत और लगन के साथ किसी भी क्षेत्र में कामयाबी मिल सकती है. खुद को ऐक्टिव रखें और इस के लिए फिजिकल ऐक्सरसाइज को अधिक महत्त्व दें. मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रहने पर व्यक्ति किसी भी समस्या से निकल सकता है और मैं भी इसी का सहारा लेती हूं. इंडस्ट्री में हर चीज को स्वीकारना पड़ता है, तभी आप यहां टिक पाते हैं.

Short Story: मोहिनी – क्या उसकी सच्चाई ससुराल वालों के सामने आई?

Short Story:  मनोहरा की पत्नी मोहिनी बड़ी शोख और चुलबुली थी. अपनी अदाओं से वह मनोहरा को हमेशा मदहोश किए रहती थी. उस को पा कर मनोहरा को जैसे पंख लग गए थे और वह हमेशा आकाश में उड़ान भरने को तैयार हो उठता था. मोहिनी उस की इस उड़ान को हमेशा ही सहारा दे कर दुनिया जीतने का सपना देखती रहती थी.

अपने मायके में भी मोहिनी खुली हिरनी की तरह गांवभर में घूमती रहती थी. इस में उसे कोई हिचक नहीं होती थी, क्योंकि उस की मां बचपन में ही मर गई थी और सौतेली मां का उस पर कोई कंट्रोल न था.

मोहिनी छोटेबड़े किसी काम में अपनी सीमा लांघने से कभी भी नहीं हिचकती थी. शादी से पहले ही उस का नाम गांव के कई लड़कों से जोड़ा जाता था. वैसे, ब्याह कर अपने इस घर आने के बाद पहले तो मोहिनी ने अपनी बोली और बरताव से पूरे घर का दिल जीत लिया, पर जल्दी ही वह अपने रंग में आ गई.

मनोहरा के बड़े भाई गोखुला की सब से बड़ी औलाद एक बेटी थी, जो अब सयानी और शादी के लायक हो चली थी. उस का नाम सलोनी था. गोखुला के 2 बेटे अभी छोटे ही थे. गोखुला की पत्नी पिछले साल हैजे की वजह से मर गई थी.

मोहिनी के सासससुर और गोखुला अब कभीकभी सलोनी की शादी कर देने की चर्चा छेड़ देते थे, जिस से वह डर जाती थी. उस की शादी में अच्छाखासा खर्च होने की उम्मीद थी.

मोहिनी चाहती थी कि अगर किसी तरह उस का पति अपने भाई गोखुला से अलग होने को राजी हो जाए, तो होने वाले इस खर्च से वह बच निकलेगी.

मोहिनी ने माहौल देख कर मनोहरा को अपने मन की बात बताई. मनोहरा एक सीधासादा जवान था. वह घर के एक सामान्य सदस्य की तरह रहता और दिल खोल कर कमाता था. वह इन छलप्रपंचों से कोसों दूर था.मोहिनी की बातों को सुन कर पलभर के लिए तो मनोहरा को बहुत बुरा लगा, पर मोहिनी ने जब इन सारी बातों की जिम्मेदारी अपने ऊपर छोड़ देने की बात कही, तो वह चुप हो गया.

यही तो मोहिनी चाहती थी. अब वह आगे की चाल के बारे में सोचने लग गई. पहले कुछ दिनों तक तो उस ने सलोनी से खूब दोस्ती बढ़ाई और उसे घूमनेफिरने, खेलनेखिलाने वगैरह की पूरी आजादी दे दी, फिर खुद ही अपने सासससुर से उस की शिकायत भी करने लगी.

1-2 बार उस ने सलोनी को गुपचुप उसी गांव के रहने वाले अपने चहेते पड़ोसी रामखिलावन के साथ मेले में भेज दिया और पीछे से ससुर को भी भेज दिया.

सलोनी के रंगे हाथ पकड़े जाने पर मोहिनी ने उस घर में रहने से साफ इनकार कर दिया. सासससुर और गांव वाले उसे समझासमझा कर थक गए, पर उस ने तब तक कुछ नहीं खायापीया, जब तक कि पंचों ने अलग रहने का फैसला नहीं ले लिया.

अब तो मोहिनी की पौबारह थी. अकेले घर में उसे सभी तरह की छूट थी. न दिन में कोई देखने वाला, न रात में कोई उठाने वाला. अब तो वह अपनी नींद सोती और अपनी नींद जागती थी. मनोहरा तो उस के रूप और जवानी पर पहले से ही लट्टू था, बंटवारा होने के बाद से तो वह उस का और भी एहसानमंद हो गया था.

मनोहरा दिनभर अपने खेतों में काम करता और रात में खापी कर मोहिनी के रूपरस का पान कर जो सोता, तो 4 बजे भोर में ही पशुओं को चारापानी देने के लिए उठता.

इस बीच मोहिनी क्या करती है, क्या खातीपीती है, कहां उठतीबैठती है, इस का उसे बिलकुल भी एहसास न था और न ही चिंता थी.

मोहिनी ने एक मोबाइल फोन खरीद लिया. कुछ ही दिनों में उस ने अपने पुराने प्रेमी से फोन पर बात की, ‘‘सुनो कन्हैया, अब मैं यहां भी पूरी तरह से आजाद हूं. तुम जब चाहो समय निकाल कर यहां आ सकते हो, केवल इतना ध्यान रखना कि मेरे गांव के पास आ कर पहले मुझ से बातचीत कर के ही घर पर आना… समझे?’’

‘क्यों, अब मेरे रात में आने से तुझे अपनी नींद में खलल पड़ती है क्या? दिन में बारबार तुम्हारे यहां आने से नाहक लोगों को शक होगा,’ कन्हैया ने कहा. Short Story

‘‘रात के अंधेरे में तो सभी काला धंधा चलाते हैं, पर दिन के उजाले में भी कुछ दिन अपना काला धंधा चला कर मजा लेने में क्या हर्ज है. रात को पशुशाला में गोबर की बदबू के बीच वह मजा कहां, जो दिन के उजाले में अपने मर्द के बिछावन पर मिलेगा.’’

‘ठीक है, मोहिनी. तुम्हारी बातों को मैं ने कब काटा है. यह आदेश भी सिरआंखों पर, लेकिन जोश के साथ होश कभी नहीं खोना चाहिए… ठीक है, कल दोपहर बाद…’ कन्हैया बोला.

दूसरे दिन सवेरे ही मोहिनी ने मनोहरा को चायनाश्ता करा कर, दोपहर का खाना दे कर खेत पर काम करने इस तरह विदा किया, जैसे कोई मां अपने बच्चे को तैयार कर पढ़ने के लिए भेजती है.

ठीक साढ़े 12 बजे मोबाइल फोन की घंटी बजने लगी. भीतरबाहर, अगलबगल देख कर मोहिनी ने कन्हैया को घर पर आने का सिगनल दे दिया.

कन्हैया सावधानी से उस के दरवाजे तक आ गया और वहां से उसे अपने आंगन तक ले जाने के लिए तो मोहिनी वहां मौजूद थी ही. तकरीबन 2 घंटे तक कन्हैया वहां रह कर मौजमजा लेता रहा, फिर जैसे आया था वैसे ही लौट गया.

ठीक उसी समय अलग हुए बराबर के घर में सलोनी अपने छोटे भाई रमुआ के साथ पशुओं को खूंटे से बांध रही थी. आज रमुआ अपने साथ दोपहर का खाना नहीं ले जा सका था, इसी वजह से वह सवेरे ही पशुओं को हांक लाया था.

सलोनी ने चाची के घर से निकल कर एक अजनबी को जाते देखा, तो उसे कुछ अटपटा सा लगा, पर वह चुप लगा गई.

दूसरे दिन भी जब सलोनी बैलों को पानी पिलाने के लिए दरवाजे पर आई, तो गांव के ही रामखिलावन को मोहिनी के घर से निकलते देखा. देखते ही वह पहचान गई कि यह वही रामखिलावन है, जिस के साथ चाची उसे बदनाम कर के दादादादी और उन से अलग हुई थी.

अब तो सलोनी के मन में कुछ उथलपुथल सी होने लगी. उस ने अपने मन को शांत कर एक फैसला लिया और मुसकराने लगी.

अब सलोनी बराबर चाचा के घर की निगरानी करने लगी. वह अपने आंगन से निकल कर चुपके से चाचाचाची के घर की ओर देख लेती और लौट जाती. एक दिन उसे फिर एक नया अजनबी उस आंगन से निकलते हुए दिखा.

अब सलोनी से रहा नहीं गया. उस ने अपनी दादी से सारी बातें बताईं. वह बूढ़ी अपनी एक खास जवान पड़ोसन से मदद ले कर इस बात की जांच में जुट गई.

तीनों मिल कर छिपछिप कर एक हफ्ते तक निगरानी करती रहीं. सलोनी की बात सोलह आने सच साबित हुई. फिर दादी ने अपने बड़े बेटे गोखुला और अपने पति से सहयोग ले कर एक नई योजना बनाई और 2-4 दिनों तक और इंतजार किया.

दूसरी ओर मोहिनी इन सभी बातों से अनजान मौजमस्ती में मशगूल रहती थी. वैसे, उस के घर में जो भी मर्द आता था, वह कोई कीमती चीज उसे दे जाता था.

कन्हैया को आए जब कई दिन हो गए, तो मोहिनी के मन की तड़प बढ़ गई, दिल जोरों से धड़कने लगा. उसे खयाल आया कि सिकंदर भी आने से मना कर चुका है, तो क्यों न आज फिर एक बार कन्हैया को ही बुला लिया जाए. उस ने झट से मोबाइल फोन उठा लिया.

दूसरी ओर से कन्हैया ने पूछा, ‘हां मोहिनी, क्या हालचाल है? तुम वहां खुश तो हो न?’

‘‘क्या खाक खुश रहूंगी. तुम तो इधर का जैसे रास्ता ही भूल बैठे. दिनभर बैठी रहती हूं मैं तुम्हारी याद में और तुम तो जैसे डुमरी का फूल बन गए हो आजकल.’’

‘बोलो क्या हुक्म है?’

‘‘आज तुम दोपहर के 12 बजे मेरे घर आ जाओ.’’

‘हुजूर का हुक्म सिरआंखों पर,’ कहते हुए कन्हैया ने फोन काट दिया.

मोहिनी ने तो अपनी योजना बना ली थी, पर उसे भनक तक नहीं थी कि कोई उस पर नजर रखे हुए है. कन्हैया पर नजर पड़ते ही सभी सावधान हो गए. वह एक ओर से आ कर मोहिनी के आंगन में घुस गया. लोगों ने देखा कि मोहिनी उसे दरवाजे से भीतर ले गई.

सलोनी ने दादी के कहने पर मनोहरा चाचा को भी बुला कर अपने दरवाजे पर बैठा लिया था. धीरेधीरे कुछ और लोग आ गए और जब तकरीबन आधा घंटा बीत गया होगा, तब मनोहरा को आगे कर सभी लोग उस के दरवाजे पर पहुंच गए.

दस्तक देने पर जब दरवाजा नहीं खुला, तब लोगों ने मनोहरा को ऊंची आवाज लगा कर मोहिनी को बुलाने को कहा. उस की आवाज को पहचान कर मोहिनी को कुछ शक हुआ, क्योंकि आज उसे धान के खेत की निराईगुड़ाई करनी थी. आज उसे शाम में भी देर से आने की उम्मीद थी. वह कन्हैया संग पलंग पर प्रेम की पेंगें भर रही थी.

ज्यों ही मोहिनी ने दरवाजा खोला, सामने मनोहरा के संग पासपड़ोस के लोगों को देख कर उस के होश उड़ गए. वह कुछ बोलती, इस से पहले ही पूरा हुजूम उस के आंगन में घुस गया और कन्हैया को भी धर दबोचा.

पत्नी मोहिनी के सामने हमेशा भीगी बिल्ली बना रहने वाला मनोहरा आज न जाने कैसे बब्बर शेर बन कर दहाड़ता हुआ उस पर पिल पड़ा और चिल्लाया, ‘‘आज मैं इस को जान से मार कर ही चैन की सांस लूंगा.’’

उस दिन के बाद से फिर न तो मोहिनी कभी वापस गांव में दिखी और न ही उस का प्रेमी. सुना था कि वह शहर जा कर कई घरों में बरतन मांज कर फटेहाल गुजारा कर रही है.

Online Hindi Story : बुद्धि का इस्तेमाल

Online Hindi Story : 2 साल स्कूल की पढ़ाई उस ने यहीं से की थी. एक दिन आनंद को उस समय के अपने सब से करीबी दोस्त रमाकांत मोरचकर यानी मोरू ने अपने घर बुलाया. वक्त मिलते ही आनंद भी अपना सामान बांध कर बिना बताए उस के पास पहुंच गया.

‘‘आओआओ… यह अपना ही घर है,’’ मोरू ने बहुत खुले दिल से आनंद का स्वागत किया, लेकिन उस के घर में एक अजीब तरह का सन्नाटा था.

‘‘क्या मोरू, सब ठीक तो है न?’’

‘‘हां, ऐसा ही सम झ लो.’’

‘‘बिना बताए आने से नाराज हो क्या?’’

तब तक भाभी पानी ले कर बाहर आईं. उन के चेहरे पर चिंता की रेखाएं साफ नजर आ रही थीं.

‘‘सविता भाभी कैसी हैं आप?’’

‘‘ठीक हूं,’’ कहते समय उन के चेहरे पर कोई भाव नहीं था.

‘‘आनंद के लिए जरा चाय रखो.’’

देवघर में चाची (मोरू की मां) पूजा कर रही थीं. उन्हें नमस्कार किया.

‘‘बैठो बेटा,’’?चेहरे से चाची भी खुश नहीं लग रही थीं.

बैठक में आनंद की नजर गई तो 14-15 साल की एक लड़की चुपचाप बैठी थी, जो उस की उम्र को शोभा नहीं दे रही थी. दुबलेपतले हाथपैर और चेहरा मुर झाया हुआ था. आनंद ने बड़े ध्यान से देखा.

‘‘यह सुरभि है न…? चौकलेट अंकल को पहचाना नहीं क्या? हां, सम झ में आया. चौकलेट नहीं दी, इसलिए तू गुस्सा है. यह ले चौकलेट, यहां आओ,’’ पर सुरभि ने चौकलेट नहीं ली और अचानक से रोने लगी.

‘‘आनंद, वह बोल नहीं सकती है,’’ चाचीजी ने चौंकने वाली बात कही.

‘‘क्या…? बचपन में टपाटप बोलने वाली लड़की आज बोल नहीं सकती, लेकिन क्यों?’’

चाय ले कर आई भाभी ने तो और चौंका दिया, ‘‘सालभर पहले एक दिन जब से यह स्कूल से आई है, तब से कुछ नहीं बोल रही है.’’

‘‘क्या हुआ था…? अब क्यों स्कूल नहीं जाती है?’’

‘‘स्कूल जा कर क्या करेगी? घर में बैठी है,’’ भाभी ने उदास लहजे में कहा.

आनंद इस सदमे से संभला और सुरभि का नाक, गला, कान वगैरह सब चैक किया.

स्पीच आडियो आनंद का सब्जैक्ट नहीं था, फिर भी एक डाक्टर होने के नाते जानकारी तो है.

‘‘मोरू मु झे बता, आखिर यह सब कब हुआ? मु झे तुम लोगों ने बताया क्यों नहीं?’’

‘‘बीते साल अगस्त महीने में अपनी सहेली के साथ यह स्कूल से आई. हम ने देखा, इस की आवाज जैसे बैठ गई थी, लेकिन कुछ दिन बाद तो हमेशा के लिए ही बंद हो गई.’’

‘‘अरे, यह उस पेड़ के नीचे गई थी, वह बता न…’’ चाचीजी ने कहा.

‘‘कौन से पेड़ के नीचे…? उस की टहनियां टूट कर इस के ऊपर गिर गई थीं क्या?’’

‘‘पीपल के नीचे… टहनी टूट कर कैसे लगेगी. उस पेड़ के नीचे अमावस्या के दिन ऐसे ही होता है. वह भी दोपहर 12 बजे.’’

‘‘यह अकेली थी क्या?’’

‘‘नहीं, 3-4 सहेलियां थीं. लेकिन इसी को पकड़ा न. अन्ना महाराज ने मु झे सबकुछ बताया,’’ काकी की बातें सुन कर अजीब सा लगा.

‘‘अब ये अन्ना महाराज कौन हैं?’’

‘‘पिछले एक साल से अन्ना बाबा गांव के बाहर मठ में अपने शिष्य के साथ रहते हैं और पूजापाठ करते हैं. भक्तों की कुछ भी समस्या हो, वे उन का निवारण करते हैं.’’

‘‘फिर, तुम उन के पास गए थे कि नहीं?’’

‘‘मां सुरभि को ले कर गई थीं. देखते ही उन्होंने कहा कि पीपल के नीचे की बाधा है… मंत्र पढ़ कर कोई धागा दिया और उपवास करने के लिए कहा, जो वे करती हैं.’’

‘‘वह तो दिख रहा है भाभी की तबीयत से. क्यों इन तंत्रमंत्र पर विश्वास करता है? यह सब अंधश्रद्धा नासम झी से आई है. विज्ञान के युग में हमारी सोच बदलनी चाहिए. इन बाबाओं की दवाओं से अगर हम अच्छे होने लगते तो मैडिकल साइंस किस काम की है. डाक्टर को दिखाया क्या?’’

‘‘दिखाया न. गोवा के एक डाक्टर को दिखाया. उन्होंने कहा कि आवाज आ सकती है, लेकिन आपरेशन करना पड़ेगा. एक तो काफी खर्चा, दूसरे कामयाब होने की गारंटी भी नहीं है.

‘‘ठीक है. इस की सहेलियां, जो उस समय इस के साथ थीं, मैं उन से मिलना चाहता हूं.’’

सुरभि की सहेलियों से बातचीत की. आनंद पीपल के नीचे गया और जांचा. यह देख कर मोरू, उस की मां और पत्नी सभी उल झन में थे.

‘‘मोरू, कल सुबह हम गोवा जाएंगे. मेरा दोस्त नाक, कान और गले का डाक्टर है. उस की सलाह ले कर आते हैं,’’ आनंद ने कहा.

‘‘गोवा का डाक्टर ही तो आपरेशन करने के लिए बोला है. फिर क्या यह कुछ अलग बोलेगा? जानेआने में तकलीफ और उस की फीस अलग से.’’

‘‘तुम उस की चिंता मत करो. वहां जाने के लिए मेरी गाड़ी है. आते वक्त तुम्हें बस में बैठा दूंगा. रात तक तुम लोग वापस आ जाओगे.’’

‘‘लेकिन, अन्ना महाराज ने कहा है कि डाक्टर कुछ नहीं कर सकता है?’’ चाचीजी ने टोका.

‘‘चाचीजी, उस के दिए हुए धागे इस के हाथ में हैं. अब देखते हैं कि डाक्टर क्या बोलता है.’’

न चाहते हुए भी मोरू जाने के लिए तैयार हुआ. घर के बाहर निकलने की वजह से सुरभि की उदासी कुछ कम हुई.

डाक्टर ने चैक करने के बाद दवाएं दीं. कैसे लेनी हैं, यह भी बताया. इस के बाद हम ने आगे की कार्यवाही शुरू की.

सुरभि की तबीयत को ले कर आनंद फोन पर कुछ पूछ रहा था और भाई को भी उस पर ध्यान देने के लिए कहा था. आनंद ने मोरू की बेटी सुरभि के साथ कुछ समय बिताने को कहा था. उपवास,  झाड़फूंक, धागा, अन्ना महाराज के पास आनाजाना सबकुछ शुरू था.

‘‘कैसी हो सुरभि, अब अच्छा लग रहा है न?’’

सिर हिलाते हुए उस ने हाथ से चौकलेट ली और हलके से मुसकराई.

‘‘मोरू, यह हंस रही है क्या? अब देख, उस डाक्टर ने सुरभि को 15 दिन के लिए गोवा बुलाया है, वहीं इस का इलाज होगा.’’

‘‘अरे बाप रे… यानी 15 दिन तक उसे अस्पताल में रहना होगा. मैं इतना खर्च नहीं उठा पाऊंगा,’’ मोरू ने कहा.

‘‘चुप बैठ. मेरा घर अस्पताल के नजदीक ही है. तेरी भाभी भी आई है. 2 दिन के लिए मैं सुरभि को ले कर जा रहा हूं. वह हर रोज इसे अस्पताल ले जाएगी. इलाज 15 दिन तक चलेगा. नतीजा देखने के बाद ट्रीटमैंट शुरू रखने के बारे में सोचेंगे.’’

‘‘ट्रीटमैंट क्या होगा?’’ भाभी ने घबराते हुए पूछा.

‘‘वह डाक्टर तय करेंगे. लेकिन आपरेशन बिलकुल नहीं.’’

सुरभि का ट्रीटमैंट तकरीबन 20 दिन चला. इस बीच मोरू और भाभी 2 बार गोवा आ कर गए. 20 दिन बाद आनंद और उस की पत्नी सुरभि को ले कर सावंतबाड़ी गए.

‘‘सुरभि बेटी, मां को बुलाओ,’’ आनंद ने कहा.

सुरभि ने आवाज लगाई ‘‘आ… आ…’’ उस की आवाज सुन कर भाभी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

‘‘सुरभि, अपने पापा को नहीं बुलाओगी?’’

फिर उस ने ‘पा… पा…’ कहा. यह सुन कर दोनों की आंखों में खुशी के आंसू आ गए.

‘‘भैयाजी, सुरभि बोलने लगी है, पर अभी ठीक से नहीं बोल पा रही है,’’ सुरभि की चाची ने कहा.

‘‘भाभी, इतने दिनों तक उस के गले से आवाज नहीं निकली. अभीअभी आई है तो प्रैक्टिस करने पर सुधर जाएगी.’’

‘‘लेकिन, यहां कैसे मुमकिन हो पाएगा यह सब?’’

‘‘यहां के सरकारी अस्पताल में शितोले नाम की एक औरत आती है. वह यही प्रैक्टिस कराती है. इसे स्पीच और आडियो थेरैपी कहते हैं. वह प्रैक्टिस कराएगी तो धीरेधीरे सुरभि बोलने लगेगी.’’

चाचीजी ने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा, ‘‘अन्ना महाराज ने सालभर उपचार किया. बहू ने उपवास किए. यह सब उसी का फल है. आनंद, तेरा डाक्टर एक महीने में क्या करेगा.’’

‘‘चाचीजी, जो एक साल में नहीं हुआ, वह 15 दिन में हुआ है, और वह भी मैडिकल साइंस की वजह से. फिर भी सुरभि अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है.’’

‘‘लेकिन, उसे हुआ क्या था?’’

‘‘हम सब को अन्ना महाराज के पास जा कर यह जानकारी देनी चाहिए.’’

हम सभी लोग मठ में दाखिल हुए.

‘‘नमस्कार अन्ना महाराज. सुरभि, अन्ना महाराज को आवाज दो.’’

‘‘न… न…’’ ये शब्द सुन कर क्षणभर के लिए अन्ना चौंक गए.

‘‘अरे साहब, सालभर से हम ने कड़े प्रयास किए हैं. मां की तपस्या, भाभी की उपासना कामयाब हुई हैं.’’

‘‘अरे, वाह, पर इसे हुआ क्या था?’’

‘‘अरे, क्या बोलूं. पीपल से लटक कर एक लड़की ने खुदकुशी की थी, उसी के भूत ने इसे पकड़ लिया था, पर अब उस ने सुरभि को छोड़ दिया है.’’

‘‘मैं खुद उस पीपल से लटक गया था. उस समय मेरे साथ उस की सहेलियां भी थीं. लेकिन, उस ने हमें तो नहीं पकड़ा.’’

‘‘सब लोगों को नहीं पकड़ते हैं. इस लड़की के नसीब में ही ऐसा लिखा था.’’

‘‘और, आप के नसीब में इस के मातापिता का पैसा था.’’

‘‘यह क्या बोल रहे हो तुम? मु झ पर शक कर रहे हो?’’ अन्ना ने तमतमाते हुए पूछा.

‘‘चिल्लाने से  झूठ सच नहीं हो जाता. तुम अपनी ओछी सोच से लोगों को गलत रास्ते पर धकेल रहे हो. सच बात तो कुछ और है.’’

‘‘क्या है सच बात…?’’ अन्ना की आवाज नरम हो गई.

‘‘सुरभि जन्म से ही गूंगी नहीं है, वह बोलती थी, लेकिन तुतला कर, क्लास में लड़कियां उसे ‘तोतली’ कह कर चिढ़ाती थीं, इसलिए वह बोलने से बचने लगी और मन ही मन कुढ़ने लगी.’’

‘‘फिर, तुम ने उस पर क्या उपाय किया. सिर्फ ये दवाएं?’’

‘‘ये दवाएं उस के लिए एक टौनिक थीं, सही माने में उसे ऐसे टौनिक की जरूरत थी, जो उस के मन को ठीक कर सके, जिसे मेरे डाक्टर दोस्त ने पहचाना.

‘‘ये सारी बातें मु झे सुरभि की सहेलियों ने बताईं. गोवा ले जा कर मैं ने उस की काउंसलिंग कराई. उसे निराशा के अंधेरे से बाहर निकाला. इस के बाद बोलने की कोशिश करना सिखाया. अब वह धीरेधीरे 2 महीने में अच्छी तरह से बोलना सीख जाएगी.’’

‘‘यह सब अपनेआप होगा क्या?’’ भाभी की चिंता वाजिब थी.

‘‘अपनेआप कैसे होगा? उस के लिए यहां के सरकारी अस्पताल में उसे ले जाना पड़ेगा. यह सब आप को करना होगा.’’

‘‘मैं करूंगी भाईजी, आप हमारे लिए एक फरिश्ते से कम नहीं हो.’’

‘‘तो आप इस फरिश्ते को क्या खिलाओगी?’’ आनंद ने मजाक करते हुए पूछा.

‘‘कोंबडी बडे.’’

‘‘बहुत अच्छा. 2 दिन रहूंगा मैं यहां. पहले इस अन्ना महाराज को कौन सा नुसखा दें, क्यों महाराज?’’

‘‘मु झे कुछ नहीं चाहिए, अब मैं यहां से जा रहा हूं दूसरी जगह.’’

‘‘जाने से पहले सुरभि के हाथ से धागा निकालो. तुम्हें दूसरी जगह जाने की बिलकुल जरूरत नहीं है. वहां के लोगों के हाथ में भी धागा बांध कर उन्हें लूटोगे. इसलिए इसी मठ में रहना है. काम कर के खाना, मुफ्त का नहीं. यह गांव तुम छोड़ नहीं सकते. वह तुम्हें कहीं से भी खोज निकालेगा. सम झ

गया न.’’

‘‘डाक्टर साहब, आप जैसा बोलोगे, वैसा ही होगा.’’

घर आ कर मोरू को डांट लगाई,  ‘‘चाचीजी की बात अलग है, लेकिन, तू तो कम से कम सोच सकता था न. तंत्रमंत्र, धागा, धूपदान से किसी का भी भला नहीं होता है. श्रद्धा और अंधश्रद्धा दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. अंधश्रद्धा बुद्धि खराब कर के एक ही जगह पर जकड़ कर रखती है, इसलिए पहले सोचें कि अपनी बुद्धि का कैसे इस्तेमाल करें.’’

मोरू के दिमाग में आनंद की बात घर कर चुकी थी.

Kahani : घोंसला – क्या सारा अपना घोंसला बना पाई

Kahani : सारा आज खुशी से झूम रही थी. खुश हो भी क्यों ना, पुणे की एक बहुत बड़ी फर्म में उस की नौकरी लग गई थी. अपनी गोलगोल आंखें घुमाते हुये वह अपनी मम्मी से बोली, “मैं ना कहती थी कि मेरी उड़ान कोई नहीं रोक सकता. पापा ने पढ़ने के लिए मुझे मुजफ्फरनगर से बाहर नहीं जाने दिया, पर अब इतनी अच्छी नौकरी मिली है कि वे मुझे रोक नहीं सकते हैं.

सारा 23 वर्ष की खूबसूरत नवयुवती, जिंदगी से भरपूर, गोरा रंग, गोलगोल आंखें, छोटी सी नाक और मोटे विलासी गुलाबी होंठ, होंठों के बीच काला तिल सारा को और अधिक आकर्षक बना देता था.

सारा को खुले आकाश में उड़ने का शौक था. वह अकेले रहना चाहती थी और जीवन को अपने तरीके से जीना चाहती थी.

जब भी सारा के पापा कहते कि हमें तुम से जिंदगी का अधिक अनुभव है, इसलिए हमारा कहा मानो.

सारा फट से कहती, “पापा, मैं अपने अनुभवों से कुछ सीखना चाहती हूं.”

सारा के पापा उसे पुणे भेजना नहीं चाहते थे, पर सारा की दलीलों के आगे उन की एक ना चली. फिर सारा की मम्मी ने भी समझाया कि इतनी अच्छी नौकरी है. आजकल अच्छी नौकरी वाली लड़कियों की शादी आराम से हो जाती है.

सारा के पापा ने फिर हथियार डाल दिए थे. ढेर सारी नसीहतें और अपने परिवार की इज्जत का दारोमदार सारा के हाथों में सौंप कर सारा के पापा वापस मुजफ्फरनगर आ गए थे.

सारा को शुरुआत में थोड़ी दिक्कत हुई थी, परंतु धीरेधीरे वह पुणे के लाइफ की अभ्यस्त हो गई थी. यहां पर मुजफ्फरनगर की तरह ना टोकाटाकी थी और ना ही ताकाझांकी.

सारा को आधुनिक कपड़े पहनने का बहुत शौक था, जो सारा अब पूरा कर पाई थी. वह स्वछंद तितली की तरह जिंदगी बिता रही थी. दफ्तर में ही सारा की मुलाकात मोहित से हुई थी.

मोहित का ट्रांसफर दिल्ली से पुणे हुआ था. मोहित को सारा पहली नजर में ही भा गई थी. सारा और मोहित अकसर वीकेंड पर बाहर घूमने जाते थे. परंतु सारा को हर हाल में रात 9 बजे तक अपने होस्टल वापस जाना ही पड़ता था. फिर एक दिन मोहित ने यों ही सारा से कहा कि तुम मेरे फ्लैट में शिफ्ट क्यों नहीं हो जाती हो. इस चिकचिक से छुटकारा भी मिल जाएगा और हमें यों ही हर वीकेंड पर बंजारों की तरह घूमना नहीं पड़ेगा. सब से बड़ी बात तुम्हारे होस्टल का खर्च भी बच जाएगा.

सारा छूटते ही बोली, “पागल हो क्या, ऐसे कैसे रह सकती हूं, तुम्हारे साथ? मतलब, मेरातुम्हारा रिश्ता ही क्या है.”

मोहित बोला, “रहने दो बाबा, मैं तो भूल ही गया था कि तुम तो गांव की गंवार ही हो. छोटे शहर के लोगों की मानसिकता कहां बदल सकती है. चाहे वो कितने ही आधुनिक कपड़े पहन लें.”

सारा मोहित की बात सुन कर एकदम से चुप हो गई थी. अगले कुछ दिनों तक मोहित सारा से खिंचाखिंचा सा रहा था.

जब सारा ने मोहित से पूछा कि आखिर उस की गलती क्या है, तो मोहित बोला, तुम्हारा मुझ पर अविश्वास. सारा बोली, “बात अविश्वास की नहीं है मोहित, मेरे परिवार को अगर पता चल जाएगा तो वो मेरी नौकरी भी छुड़वा देंगे.”

मोहित बोला, “तुम्हें अगर रहना है तो बताओ. बाकी सब मैं हैंडल कर लूंगा.”

घर पर पापा के मिलिट्री राज के कारण सारा का आज तक कोई बौयफ्रेंड नहीं बन पाया था, इसलिए वो ये सुनहरा मौका हाथ से नहीं छोड़ना चाहती थी.

सारा एक हफ्ते बाद मोहित के साथ शिफ्ट कर गई थी. घर पर सारा ने बोल दिया था कि उस ने एक लड़की के साथ अलग से फ़्लैट ले लिया है, क्योंकि उसे होस्टल में बहुत परेशानी होती थी.

ये बात सुनते ही सारा के मम्मीपापा ने आने के लिए सामान बांध लिया था. वो देखना चाहते थे कि उन की लाड़ली कैसे अकेले रहती होगी.

सारा घबरा कर मोहित से बोली कि अब क्या करेंगे?

मोहित हंसते हुए बोला, “अरे देखो, मैं कैसा चक्कर चलाता हूं. अगले रोज मोहित अपनी एक दोस्त शैली को ले कर आ गया और बोला, “तुम्हारे मम्मीपापा के सामने मैं शैली के बड़े भाई के रूप में उपस्थित रहूंगा.”

सारा के मम्मीपापा आए. मोहित के नाटक पर वे मोहित हो कर चले गए थे. सारा के मम्मीपापा के सामने मोहित शैली के बड़े भाई के रूप में मिलने आता था. सारा के मम्मीपापा को अब तस्सली हो गई थी और वो निश्चिन्त होकर वापस अपने घर चले गए थे.

सारा और मोहित एकसाथ रहने लगे थे. सारा को मोहित का साथ भाता था, परंतु अंदर ही अंदर उसे अपने मम्मीपापा से झूठ बोलना भी कचोटता रहता था.

एक दिन सारा ने मोहित से कहा कि मोहित तुम मुझे पसंद करते हो क्या?”

इस पर वह बोला, “अपनी जान से भी ज्यादा.”

सारा बोली, “मोहित, तुम और मैं क्या इस रिश्ते को नाम नहीं दे सकते हैं? हम क्या अपना एक छोटा सा घोंसला नहीं बना सकते हैं ?”

मोहित चिढ़ते हुए बोला, “यार, मुझे माफ करो. मैं ने पहले ही कहा था कि हम एक दोस्त की तरह ही रहेंगे. मैं तुम पर कोई बंधन नहीं लगाना चाहता हूं और ना ही तुम मुझ पर लगाया करो. ये घोंसला अवश्य है, परंतु बंधनों का नहीं आजादी का. और तुम ये बात क्यों भूल जाती हो कि मेरे घर पर रहने के कारण तुम्हारी कितनी बचत हो रही है और बाकी फायदे भी हैं.₹,” ये बात कहते हुए मोहित ने अपनी बाई आंख दबा दी.

सारा को मोहित का ये सस्ता मजाक बिलकुल पसंद नहीं आया था. 2 दिन तक मोहित और सारा के बीच तनाव बना रहा, परंतु फिर से मोहित ने हमेशा की तरह सारा को मना लिया था.

सारा भी अब इस नए लाइफस्टाइल की अभ्यस्त हो चुकी थी. सारा जब मुजफ्फरनगर से पुणे आई थी, तो उस के बड़ेबड़े सपने थे, परंतु अब ना जाने क्यों उस के सब सपने मोहित के इर्दगिर्द सिमट कर रह गए थे.

आज सारा बेहद परेशान थी. उस की पीरियड्स की डेट मिस हो गई थी. जब उस ने मोहित को ये बात बताई ,तो मोहित बोला, “सारा, ऐसे कैसे हो सकता है. हम ने तो सारे एहतियात बरते थे?”

सारा बोली, “तुम मुझ पर शक कर रहे हो?”

मोहित ने कहा, “नहीं बाबा, नहीं. कल टेस्ट कर लेना.”

सारा को जैसे डर था वो ही हुआ था. प्रेगनेंसी किट की टेस्ट रिपोर्ट देख कर सारा के हाथपैर ठंडे पड़ गए थे.

मोहित उसे संभालते हुए बोला, “टेंशन मत लो. कल डाक्टर के पास चलेंगे.”

अगले दिन डाक्टर के पास जा कर जब उन्होंने अपनी समस्या बताई, तो डाक्टर बोली, “पहली बार एबार्शन करने की सलाह मैं नहीं दूंगी. आगे आप की मरजी.”

घर आ कर सारा मोहित की खुशामद करने लगी. मोहित प्लीज शादी कर लेते हैं. ये हमारे प्यार की निशानी है.”

मोहित चिढ़ते हुए बोला, “सारा प्लीज, फोर्स मत करो. ये शादी मेरे लिए शादी नहीं, बल्कि एक फंदा बनेगी.

यह सुन कर सारा फिर चुप हो गई थी. अगले दिन चुपचाप जब सारा तैयार हो कर जाने लगी, तो मोहित भी साथ हो लिया था.

रास्ते मे मोहित बोला, “सारा मुझे मालूम है कि तुम मुझ से गुस्सा हो. पर, ऐसा कुछ जल्दबाजी में मत करो, जिस से बाद में हम दोनों को घुटन महसूस हो.

“देखो, इस रिश्ते में हम दोनों का फायदा ही फायदा है और शादी के लिए मैं मना कहां कर रहा हूं. पर अभी नहीं कर सकता हूं.”

डाक्टर से सारा और मोहित ने बोल दिया था कि कुछ निजी वजहों से वो अभी बच्चा नहीं कर सकते हैं. डाक्टर ने उन्हें एबार्शन के लिए 2 दिन बाद आने के लिए कहा था.

मोहित ने जब पूरा खर्च पूछा, तो डाक्टर ने कहा कि तकरीबन 25 से 30 हजार रुपए लग ही जाएंगे, क्योंकि हम किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं लेते हैं.

घर आ कर मोहित ने पूरा हिसाब लगाया. सारा तुम्हें तो 3-4 दिन बैडरैस्ट भी करना होगा, जिस कारण तुम्हें लीव विदआउट पे लेनी पड़ेगी. तुम्हारा अधिक नुकसान होगा, इसलिए इस एबार्शन का 50 प्रतिशत खर्चा मैं उठा लूंगा.

सारा छत को टकटकी लगा कर देख रही थी. बारबार उसे ग्लानि हो रही थी कि वो एक जीव हत्या करेगी. बारबार सारा के मन में यह खयाल आ रहा था कि अगर उस की और मोहित की शादी हो गई होती तो भी मोहित ऐसे ही 50 प्रतिशत खर्चा देता.

सारा ने रात में एक बार फिर मोहित से बात करने की कोशिश की, मगर मोहित ने बात को वहीं समाप्त कर दिया था. वह बोला, “तुम्हें वैसे तो बराबरी चाहिए, मगर अब फीमेल कार्ड खेल रही हो. ये गलती दोनों की है, तो 50 प्रतिशत भुगतान कर तो रहा हूं. और ये बात तुम क्यों भूल जाती हो कि तुम्हारा वैसे ही क्या खर्चा होता है. ये घर मेरा है, जिस में तुम बिना किराया दिए रहती हो.

मोहित की बात सुन कर सारा का मन खट्टा हो गया था. उस के अंदर कहीं कुछ किरच गया था. वो किरच जो सारा और मोहित के रिश्ते में व्याप्त हो गई थी. जब से सारा एबार्शन करा कर लौटी थी, वो मोहित के साथ हंसतीबोलती जरूर थी, मगर सारा के अंदर बहुतकुछ बदल गया था. पहले जो सारा मोहित को ले कर बहुत केयरिंग और पसेसिव थी, अब उस ने मोहित से एक डिस्टेंस बना ली थी. शुरूशुरू में तो मोहित को सारा का बदला व्यवहार अच्छा लग रहा था, परंतु बाद में मोहित को सारा का वो अपनापन बेहद याद आने लगा. पहले मोहित जब औफिस से घर आता था, तो सारा उस के साथ ही चाय लेती थी, परंतु आजकल अधिकतर सारा गायब ही रहती थी.

एक दिन संडे में मोहित ने कहा, “सारा, कल मैं ने अपने कुछ दोस्त लंच पर बुलाए हैं.

सारा लापरवाही से बोली, “तो मैं क्या करूं, तुम्हारे दोस्त हैं. तुम उन्हें लंच पर बुलाओ या डिनर पर.”

मोहित बोला, “अरे यार, हम एकसाथ एक घर में रहते हैं, ऐसा क्यों बोल रही हो?”

सारा मुसकराते हुए बोली, “बेबी, इस घोंसले की दीवारें आजाद हैं. जो जब चाहे उड़ सकता है. कोई तुम्हारी पत्नी थोड़े ही हूं, जो तुम्हारे दोस्तों को एंटरटेन करूं.”

मोहित मायूस होते हुए बोला, “एक दोस्त के नाते भी नहीं.”

सारा बोली, “कल तुम्हारी इस दोस्त को अपने दोस्तों के साथ बाहर जाना है.”

मोहित आगे कुछ नहीं बोल पाया. ये सारी वो ही बातें थीं, जो उस ने सारा को सिखाई थीं.

सारा ने अब तक अपनी जिंदगी मोहित के इर्दगिर्द ही सीमित कर रखी थी. जैसे ही उस ने बाहर कदम बढ़ाए, तो सारा को लगा कि वो कुएं के मेढक की तरह अब तक मोहित के साथ बनी हुई थी. इस कुएं के बाहर तो बहुत बड़ा समुंदर है.

सारा अब इस समुंदर की सब सीपियों और मोतियों को अनुभव करना चाहती थीं. एक दिन डिनर करते हुए सारा मोहित से बोली, “तुम्हें पता नही है कि तुम कितने अच्छे हो?”

मोहित मन ही मन खुश हो रहा था. उसे लगा कि अब सारा शायद फिर से प्यार का इकरार करेगी. मगर सारा मोहित की आशा के विपरीत बोली, “अच्छा हुआ कि तुम ने शादी करने से मना कर दिया था. मुझे उस समय बुरा अवश्य लगा था, परंतु अगर हम शादी कर लेते, तो मैं इस कुएं में ही सड़ती रहती.”

अगले माह मोहित को कंपनी के काम से बंगलोर जाना था. मोहित को ना जाने क्यों अब सारा का ये स्वछंद व्यवहार अच्छा नहीं लगता था.

मोहित ने मन ही मन तय कर लिया था कि अगले माह सारा के जन्मदिन पर वो उसे प्रपोज कर देगा और फिर परिवार वालों की सहमति से अगले साल तक विवाह के बंधन में बंध जाएंगे.

बंगलोर पहुंचने के बाद भी मोहित ही सारा को मैसेज करता रहता था, परंतु चैट पर बकबक करने वाली सारा अब बस हांहूं के मैसेज तक सीमित हो गई थी. लेकिन मोहित को पूरा विश्वास था कि वो हमेशा की तरह सारा को मना लेगा.

जब मोहित बंगलोर से वापस पुणे पहुंचा तो देखा, सारा वहां नहीं थी.

मोहित ने फोन लगाया, तो सारा की चहकती आवाज आई, “अरे यार, मैं गोवा में हूं. बहुत मजा आ रहा है.”

इस से पहले मोहित कुछ बोलता, सारा ने झट से फोन काट दिया था. 3 दिन बाद जब सारा वापस आई, तो मोहित बोला, “बिना बताए ही चली गई. एक बार पूछा तक नहीं.”

सारा बोली, “तुम मना कर देते क्या?”

मोहित झेंपते हुए बोला, “मेरा मतलब ये नहीं था.”

मोहित को उस के एक नजदीकी दोस्त ने बताया था कि सारा अर्पित नाम के लड़के के साथ गोवा गई थी.

मोहित को ये सुन कर बुरा लगा था, मगर उसे समझ नहीं आ रहा था कि वो सारा से क्या बात करे? उस ने खुद ही अपने और सारा के बीच ये खाई बनाई थी.

मोहित सारा को दोबारा से अपने करीब लाने के लिए सारे पैंतरे अपना चुका था, परंतु अब सारा पानी पर तेल की तरह फिसल गई थी.

अगले हफ्ते सारा का जन्मदिन था. मोहित ने मन ही मन सारा को सरप्राइज देने की सोच रखा था. तभी उस रात अचानक से मोहित को तेज बुखार हो गया था. सारा ने मोहित की खूब अच्छे से देखभाल की थी. 5 दिन बाद जब मोहित पूरी तरह ठीक हो गया, तो उसे विश्वास हो गया था कि सारा उसे छोड़ कर कहीं नहीं जाएगी.

मोहित ने सारा के लिए हीरे की अंगूठी खरीद ली थी. कल सारा का जन्मदिन था. मोहित शाम को जल्दी आ गया था. उस ने औनलाइन केक बुक कर रखा था. ना जाने क्यों आज उसे सारा का बेसब्री से इंतजार था. जैसे ही सारा घर आई तो मोहित ने उस के लिए चाय बनाई.

सारा ने मुसकराते हुए चाय का कप पकड़ा और कहा कि क्या इरादा है जनाब का.

मोहित बोला, “कल तुम्हारा जन्मदिन है. मैं तुम्हें स्पेशल फील कराना चाहता हूं.”

सारा ने कहा, “वो तो तुम्हें मेरे घर आ कर करना पड़ेगा.”

मोहित बोला,”तुम क्या अपने घर जा रही हो जन्मदिन पर.”

सारा बोली, “मैं ने अपने औफिस के पास एक छोटा सा फ्लैट ले लिया है. मैं अपना जन्मदिन वहीं मनाना चाहती हूं. अब मैं अपना खर्च खुद उठाना चाहती हूं. ये निर्णय मुझे बहुत पहले ही ले लेना चाहिए था.”

मोहित बोला, “मुझे मालूम है कि तुम मुझ से अब तक एबार्शन की बात से नाराज हो. यार, मेरी गलती थी कि मैं ने तुम से तब शादी करने के लिए मना कर दिया था.”.

सारा बोली, “अरे नहीं. तुम सही थे, मजबूरी में अगर तुम मुझ से शादी कर भी लेते, तो हम दोनों हमेशा दुखी रहते.”

मोहित बोला, “सारा, मैं तुम से प्यार करता हूं और शादी करना चाहता हूं.”

सारा बोली, “मोहित, पर मैं तुम से आकर्षित थी, अगर प्यार होता तो शायद आज मैं अलग रहने का फैसला नहीं लेती.”

सारा सामान पैक कर रही थी. मोहित के अहम को ठेस लग गई थी, इसलिए उस ने अपना आखिरी दांव खेला. तुम्हारे नए बौयफ्रेंड को पता है कि तुम ने एबार्शन करवाया था. अगर तुम्हारे घर वालों को ये बात पता चल जाएगी, तो सोचो कि उन्हें कैसा लगेगा. मैं तुम पर विश्वास करता हूं, इसलिए मैं तुम से शादी करने को अभी भी तैयार हूं.”

सारा बोली, “पर मोहित, मैं तैयार नही हूं. अच्छा हुआ कि इस बहाने ही सही, मुझे तुम्हारे विचार पता चल गए. और रही बात मेरे परिवार की, तो वे कभी नहीं चाहेंगे कि मैं तुम जैसे लंपट इनसान से विवाह करूं. मोहित तुम्हारा ये घोंसला आजादी के तिनकों से नहीं, वरन स्वार्थ के तिनकों से बुना हुआ है. अगर एक दोस्त के नाते कभी मेरे घर आना चाहो, तो अवश्य आ सकते हो,” कहते हुए सारा ने अपने नए घोंसले का पता टेबल पर रखा और एक स्वछंद चिड़िया की तरह खुले आकाश में विचरण करने के लिए उड़ गई.

सारा ने अब निश्चय कर लिया था कि वो अपनी मेहनत और हिम्मत के तिनकों से अपना घोंसला स्वयं बनाएगी. तिनकातिनका जोड़ कर बनाएगी अब वो अपना घोंसला, आज की नारी में हिम्मत, मेहनत और खुद पर विश्वास का हौसला.

Best Hindi Story : सोने का झुमका – पूर्णिमा का झुमका खोते ही मच गया कोहराम

Best Hindi Story : जगदीश की मां रसोईघर से बाहर निकली ही थी कि कमरे से बहू के रोने की आवाज आई. वह सकते में आ गई. लपक कर बहू के कमरे में पहुंची.

‘‘क्या हुआ, बहू?’’

‘‘मांजी…’’ वह कमरे से बाहर निकलने ही वाली थी. मां का स्वर सुन वह एक हाथ दाहिने कान की तरफ ले जा कर घबराए स्वर में बोली, ‘‘कान का एक झुमका न जाने कहां गिर गया है.’’

‘‘क…क्या?’’

‘‘पूरे कमरे में देख डाला है, मांजी, पर न जाने कहां…’’ और वह सुबकसुबक कर रोने लगी.

‘‘यह तो बड़ा बुरा हुआ, बहू,’’ एक हाथ कमर पर रख कर वह बोलीं, ‘‘सोने का खोना बहुत अशुभ होता है.’’

‘‘अब क्या करूं, मांजी?’’

‘‘चिंता मत करो, बहू. पूरे घर में तलाश करो, शायद काम करते हुए कहीं गिर गया हो.’’

‘‘जी, रसोईघर में भी देख लेती हूं, वैसे सुबह नहाते वक्त तो था.’’ जगदीश की पत्नी पूर्णिमा ने आंचल से आंसू पोंछे और रसोईघर की तरफ बढ़ गई. सास ने भी बहू का अनुसरण किया.

रसोईघर के साथ ही कमरे की प्रत्येक अलमारी, मेज की दराज, शृंगार का डब्बा और न जाने कहां-कहां ढूंढ़ा गया, मगर कुछ पता नहीं चला.

अंत में हार कर पूर्णिमा रोने लगी. कितनी परेशानी, मुसीबतों को झेलने के पश्चात जगदीश सोने के झुमके बनवा कर लाया था.

तभी किसी ने बाहर से पुकारा. वह बंशी की मां थी. शायद रोनेधोने की आवाज सुन कर आई थी. जगदीश के पड़ोस में ही रहती थी. काफी बुजुर्ग होने की वजह से पासपड़ोस के लोग उस का आदर करते थे. महल्ले में कुछ भी होता, बंशी की मां का वहां होना अनिवार्य समझा जाता था. किसी के घर संतान उत्पन्न होती तो सोहर गाने के लिए, शादीब्याह होता तो मंगल गीत और गारी गाने के लिए उस को विशेष रूप से बुलाया जाता था. जटिल पारिवारिक समस्याएं, आपसी मतभेद एवं न जाने कितनी पहेलियां हल करने की क्षमता उस में थी.

‘‘अरे, क्या हुआ, जग्गी की मां? यह रोनाधोना कैसा? कुशल तो है न?’’ बंशी की मां ने एकसाथ कई सवाल कर डाले.

पड़ोस की सयानी औरतें जगदीश को अकसर जग्गी ही कहा करती थीं.

‘‘क्या बताऊं, जीजी…’’ जगदीश की मां रोंआसी आवाज में बोली, ‘‘बहू के एक कान का झुमका खो गया है. पूरा घर ढूंढ़ लिया पर कहीं नहीं मिला.’’

‘‘हाय राम,’’ एक उंगली ठुड्डी पर रख कर बंशी की मां बोली, ‘‘सोने का खोना तो बहुत ही अशुभ है.’’

‘‘बोलो, जीजी, क्या करूं? पूरे तोले भर का बनवाया था जगदीश ने.’’

‘‘एक काम करो, जग्गी की मां.’’

‘‘बोलो, जीजी.’’

‘‘अपने पंडित दयाराम शास्त्री हैं न, वह पोथीपत्रा विचारने में बड़े निपुण हैं. पिछले दिनों किसी की अंगूठी गुम हो गई थी तो पंडितजी की बताई दिशा पर मिल गई थी.’’

डूबते को तिनके का सहारा मिला. पूर्णिमा कातर दृष्टि से बंशी की मां की तरफ देख कर बोली, ‘‘उन्हें बुलवा दीजिए, अम्मांजी, मैं आप का एहसान जिंदगी भर नहीं भूलूंगी.’’

‘‘धैर्य रखो, बहू, घबराने से काम नहीं चलेगा,’’ बंशी की मां ने हिम्मत बंधाते हुए कहा.

बंशी की मां ने आननफानन में पंडित दयाराम शास्त्री के घर संदेश भिजवाया. कुछ समय बाद ही पंडितजी जगदीश के घर पहुंच गए. अब तक पड़ोस की कुछ औरतें और भी आ गई थीं. पूर्णिमा आंखों में आंसू लिए यह जानने के लिए उत्सुक थी कि देखें पंडितजी क्या बतलाते हैं.

पूरी घटना जानने के बाद पंडितजी ने सरसरी निगाहों से सभी की तरफ देखा और अंत में उन की नजर पूर्णिमा पर केंद्रित हो गई, जो सिर झुकाए अपराधिन की भांति बैठी थी.

‘‘बहू का राशिफल क्या है?’’

‘‘कन्या राशि.’’

‘‘ठीक है.’’ पंडितजी ने अपने सिर को इधरउधर हिलाया और पंचांग के पृष्ठ पलटने लगे. आखिर एक पृष्ठ पर उन की निगाहें स्थिर हो गईं. पृष्ठ पर बनी वर्गाकार आकृति के प्रत्येक वर्ग में उंगली फिसलने लगी.

‘‘हे राम…’’ पंडितजी बड़बड़ा उठे, ‘‘घोर अनर्थ, अमंगल ही अमंगल…’’

सभी औरतें चौंक कर पंडितजी का मुंह ताकने लगीं. पूर्णिमा का दिल जोरों से धड़कने लगा था.

पंडितजी बोले, ‘‘आज सुबह से गुरु कमजोर पड़ गया है. शनि ने जोर पकड़ लिया है. ऐसे मौके पर सोने की चीज खो जाना अशुभ और अमंगलकारी है.’’

पूर्णिमा रो पड़ी. जगदीश की मां व्याकुल हो कर बंशी की मां से बोली, ‘‘हां, जीजी, अब क्या करूं? मुझ से बहू का दुख देखा नहीं जाता.’’

बंशी की मां पंडितजी से बोली, ‘‘दया कीजिए, पंडितजी, पहले ही दुख की मारी है. कष्ट निवारण का कोई उपाय भी तो होगा?’’

‘‘है क्यों नहीं?’’ पंडितजी आंख नचा कर बोले, ‘‘ग्रहों को शांत करने के लिए पूजापाठ, दानपुण्य, धर्मकर्म ऐसे कई उपाय हैं.’’

‘‘पंडितजी, आप जो पूजापाठ करवाने  को कहेंगे, सब कराऊंगी.’’ जगदीश की मां रोंआसे स्वर में बोली, ‘‘कृपा कर के बताइए, झुमका मिलने की आशा है या नहीं?’’

‘‘हूं…हूं…’’ लंबी हुंकार भरने के पश्चात पंडितजी की नजरें पुन: पंचांग पर जम गईं. उंगलियों की पोरों में कुछ हिसाब लगाया और नेत्र बंद कर लिए.

माहौल में पूर्ण नीरवता छा गई. धड़कते दिलों के साथ सभी की निगाहें पंडितजी की स्थूल काया पर स्थिर हो गईं.

पंडितजी आंख खोल कर बोले, ‘‘खोई चीज पूर्व दिशा को गई है. उस तक पहुंचना बहुत ही कठिन है. मिल जाए तो बहू का भाग्य है,’’ फिर पंचांग बंद कर के बोले, ‘‘जो था, सो बता दिया. अब हम चलेंगे, बाहर से कुछ जजमान आए हैं.’’

पूरे सवा 11 रुपए प्राप्त करने के पश्चात पंडित दयाराम शास्त्री सभी को आसीस देते हुए अपने घर बढ़ लिए. वहां का माहौल बोझिल हो उठा था. यदाकदा पूर्णिमा की हिचकियां सुनाई पड़ जाती थीं. थोड़ी ही देर में बंशीं की मां को छोड़ कर पड़ोस की शेष औरतें भी चली गईं.

‘‘पंडितजी ने पूरब दिशा बताई है,’’ बंशी की मां सोचने के अंदाज में बोली.

‘‘पूरब दिशा में रसोईघर और उस से लगा सरजू का घर है.’’ फिर खुद ही पश्चात्ताप करते हुए जगदीश की मां बोलीं, ‘‘राम…राम, बेचारा सरजू तो गऊ है, उस के संबंध में सोचना भी पाप है.’’

‘‘ठीक कहती हो, जग्गी की मां,’’ बंशी की मां बोली, ‘‘उस का पूरा परिवार ही सीधा है. आज तक किसी से लड़ाई-झगड़े की कोई बात सुनाई नहीं पड़ी है.’’

‘‘उस की बड़ी लड़की तो रोज ही समय पूछने आती है. सरजू तहसील में चपरासी है न,’’ फिर पूर्णिमा की तरफ देख कर बोली, ‘‘क्यों, बहू, सरजू की लड़की आई थी क्या?’’

‘‘आई तो थी, मांजी.’’

‘‘लोभ में आ कर शायद झुमका उस ने उठा लिया हो. क्यों जग्गी की मां, तू कहे तो बुला कर पूछूं?’’

‘‘मैं क्या कहूं, जीजी.’’

पूर्णिमा पसोपेश में पड़ गई. उसे लगा कि कहीं कोई बखेड़ा न खड़ा हो जाए. यह तो सरासर उस बेचारी पर शक करना है. वह बात के रुख को बदलने के लिए बोली, ‘‘क्यों, मांजी, रसोईघर में फिर से क्यों न देख लिया जाए,’’ इतना कह कर पूर्णिमा रसोईघर की तरफ बढ़ गई.

दोनों ने उस का अनुसरण किया. तीनों ने मिल कर ढूंढ़ना शुरू किया. अचानक बंशी की मां को एक गड्ढा दिखा, जो संभवत: चूहे का बिल था.

‘‘क्यों, जग्गी की मां, कहीं ऐसा तो नहीं कि चूहे खाने की चीज समझ कर…’’ बोलतेबोलते बंशी की मां छिटक कर दूर जा खड़ी हुई, क्योंकि उसी वक्त पतीली के पीछे छिपा एक चूहा बिल के अंदर समा गया था.

‘‘बात तो सही है, जीजी, चूहों के मारे नाक में दम है. एक बार मेरा ब्लाउज बिल के अंदर पड़ा मिला था. कमबख्तों ने ऐसा कुतरा, जैसे महीनों के भूखे रहे हों,’’ फिर गड्ढे के पास बैठते हुए बोली, ‘‘हाथ डाल कर देखती हूं.’’

‘‘ठहरिए, मांजी,’’ पूर्णिमा ने टोकते हुए कहा, ‘‘मैं अभी टार्च ले कर आती हूं.’’

चूंकि बिल दीवार में फर्श से थोड़ा ही ऊपर था, इसलिए जगदीश की मां ने मुंह को फर्श से लगा दिया. आसानी से देखने के लिए वह फर्श पर लेट सी गईं और बिल के अंदर झांकने का प्रयास करने लगीं.

‘‘अरे जीजी…’’ वह तेज स्वर में बोली, ‘‘कोई चीज अंदर दिख तो रही है. हाथ नहीं पहुंच पाएगा. अरे बहू, कोई लकड़ी तो दे.’’

जगदीश की मां निरंतर बिल में उस चीज को देख रही थी. वह पलकें झपकाना भूल गई थी. फिर वह लकड़ी डाल कर उस चीज को बाहर की तरफ लाने का प्रयास करने लगी. और जब वह चीज निकली तो सभी चौंक पड़े. वह आम का पीला छिलका था, जो सूख कर सख्त हो गया था और कोई दूसरा मौका होता तो हंसी आए बिना न रहती.

बंशी की मां समझाती रही और चलने को तैयार होते हुए बोली, ‘‘अब चलती हूं. मिल जाए तो मुझे खबर कर देना, वरना सारी रात सो नहीं पाऊंगी.’’

बंशी की मां के जाते ही पूर्णिमा फफक-फफक कर रो पड़ी.

‘‘रो मत, बहू, मैं जगदीश को समझा दूंगी.’’

‘‘नहीं, मांजी, आप उन से कुछ मत कहिएगा. मौका आने पर मैं उन्हें सबकुछ बता दूंगी.’’

शाम को जगदीश घर लौटा तो बहुत खुश था. खुशी का कारण जानने के लिए उस की मां ने पूछा, ‘‘क्या बात है, बेटा, आज बहुत खुश हो?’’

‘‘खुशी की बात ही है, मां,’’ जगदीश पूर्णिमा की तरफ देखते हुए बोला, ‘‘पूर्णिमा के बड़े भैया के 4 लड़कियों के बाद लड़का हुआ है.’’ खुशी तो पूर्णिमा को भी हुई, मगर प्रकट करने में वह पूर्णतया असफल रही.

कपड़े बदलने के बाद जगदीश हाथमुंह धोने चला गया और जाते-जाते कह गया, ‘‘पूर्णिमा, मेरी पैंट की जेब में तुम्हारे भैया का पत्र है, पढ़ लेना.’’

पूर्णिमा ने भारी मन लिए पैंट की जेब में हाथ डाल कर पत्र निकाला. पत्र के साथ ही कोई चीज खट से जमीन पर गिर पड़ी. पूर्णिमा ने नीचे देखा तो मुंह से चीख निकल गई. हर्ष से चीखते हुए बोली, ‘‘मांजी, यह रहा मेरा खोया हुआ सोने का झुमका.’’

‘‘सच, मिल गया झुमका,’’ जगदीश की मां ने प्रेमविह्वल हो कर बहू को गले से लगा लिया.

उसी वक्त कमरे में जगदीश आ गया. दिन भर की कहानी सुनतेसुनते वह हंस कर बिस्तर पर लेट गया. और जब कुछ हंसी थमी तो बोला, ‘‘दफ्तर जाते वक्त मुझे कमरे में पड़ा मिला था. मैं पैंट की जेब में रख कर ले गया. सोचा था, लौट कर थोड़ा डाटूंगा. लेकिन यहां तो…’’ और वह पुन: खिलखिला कर हंस पड़ा.

पूर्णिमा भी हंसे बिना न रही.

‘‘बहू, तू जगदीश को खाना खिला. मैं जरा बंशी की मां को खबर कर दूं. बेचारी को रात भर नींद नहीं आएगी,’’ जगदीश की मां लपक कर कमरे से बाहर निकल गई.

लेखक- राज किशोर श्रीवास्तव

Family Drama : ‘मां’ तो ‘मां’ है

Family Drama : बेटा पारुल 3 बजने को है खाना खाया कि नहीं ओह! माँ नही खाया आप चिंता ना करो अभी खा लेती हूँ, ठीक है 15 मिनट में फिर फोन करती हूँ सब काम छोड़ पहले खाना खा. कहने को तो निर्मला जी पारुल की सास हैं पर शादी के बाद उसकी हर इच्छा का ध्यान रखते हुए भरपूर प्यार दिया हर जरूरत का ख्याल रखा फटाफट टिफिन खोल खाना खाने बैठी ताकि माँ को तसल्ली हो जाए, खा-पी 10-15 मिनट आराम करने की सोच किसी को कमरे में ना आने के लिए चपरासी को बोल दिया.

आँख बंद कर बैठी ही थी कि एक साल पुरानी यादों ने आ घेरा, उसकी और साहिल की जोड़ी को जो कोई देखता यही कहता एक-दूसरे के लिए ही बने हैं परस्पर इतना आपसी प्रेम कि शादी के

24 साल बाद भी एक साथ घूमते-फिरते यही कोशिश रहती हर क्षण साथ ही रहें पल भर को भी अलग ना होना पड़े, बेहद प्यार करने वाले दो बेटे अंकुर व नवांकुर कहने का मतलब हंसता-मुस्कुराता सुखी परिवार. किंतु विधाता के मन की कोई नहीं जानता, पिछले साल नए साल की पार्टी का जश्न मना खुशी-खुशी सोए रात को अचानक साहिल की छाती में तेज़ दर्द उठा जब तक पारुल या घरवाले कुछ समझ हॉस्पिटल पहुंचाते तब तक साहिल का साथ छूट चुका था पारुल की दुनिया वीरान हो चुकी थी.

‌सुबह से ही लोगों का आना-जाना शुरू हो गया, साहिल थे ही इतने मिलनसार-ज़िंदादिल कि कोई विश्वास नहीं कर पा रहा था वो अब नहीं है अनंत यात्रा के लिए निकल चुके हैं. पारुल को समझ नहीं आ रहा था या यूं कहलें समझना नहीं चाह रही थी ये क्या हो रहा है? एकाएक जिंदगी में कैसा तूफान आ गया? जिससे सारा घर बिखर गया तहस-नहस हो गया, बच्चों का सास-ससुर का मुँह देख अपने को हिम्मत देने लगती फिर अगले ही पल साहिल की याद संभलने ना देती.

खैर! जाने वाला चला गया, अब तो रीति-रिवाज़ निभाने ही थे तीसरे दिन उठावनी की रस्म हुई
विधि-विधान से सब  होने के बाद निर्मला जी पारुल की तरफ देख बोलीं, जल्दी से अच्छी सी साड़ी पहन तैयार हो जा आज ऑफिस खोलने जाना है. पारुल क्या किसी को भी समझ नहीं आया निर्मला जी कह क्या रही हैं? कुछ देर से फिर बोलीं, जा पारुल तैयार होकर आ तुझे आज से ही साहिल का सपना पूरा करना है जो उसका मोटरपार्ट्स का काम है जिन ऊंचाइयों तक वो ले जाना चाहता था अब तुझे ही पूर्ण करना है, उठ! मेरी बिटिया देर ना कर अपने साहिल की इच्छा पूरी करने का प्रण कर.

‌पारुल जानती-समझती थी माँ जो कुछ भी कहेंगी या करेंगी उसमे कहीं ना कहीं भलाई होगी हित ही छुपा होगा, इसलिये सवाल-जवाब किए बिना तैयार हो शॉप के लिए चल दी साथ में ससुर और दोनों बेटे अंकुर-नवांकुर थे. शॉप खोल काम शुरू करने की रस्म निभाई किंतु घर आकर उसके सब्र का बांध फिर टूट गया, निर्मला जी ने तो अपना दिल पत्थर का बना लिया था क्योंकि उनकी आंखों को पारुल व बच्चों का भविष्य जो दिख रहा था.

निर्मला जी ने अपने पति की ओर देखा फिर दोनों जन पारुल के पास आए, सिर पर हाथ रख ढाढस बांधने लगे. निर्मला जी उसका सिर अपनी गोदी में रख पुचकारते हुए बोलीं, हमारा प्यारा साहिल हमसे बहुत दूर चला गया जीवन का कटु सत्य है अब कभी ना लौटकर आएगा, परंतु यह भी उतना ही कटु सत्य है कि जाने वाले के करीबी या जो पारिवारिक सदस्य होते हैं उनकी बाकी जिंदगी सिर्फ रो-रोकर शोक करते रहने से तो नहीं बीत सकती. जिंदा रहने के लिए खाना-पीना और घरेलू-बाहरी सभी काम करना अत्यंत जरूरी रहता है, यह तो जीवन है बेटा जिसके नियम-कायदे हम इंसानों को मानने ही पड़ते हैं हमारी इच्छा या अनिच्छा मायने नहीं रखती. बेटा अब साहिल तो नहीं है लेकिन तुझसे जुड़े दोनों बच्चे तथा हमारा परिवार है, हम सभी को एक-दूसरे का सहारा बन रहना होगा एक-दूजे के लिए ख़ुशीपूर्वक ज़िंदगानी बितानी होगी.

सबसे अहम बात जीने के लिए आत्मनिर्भर होना पड़ेगा बेटा पारुल जो भी तुझे समझा अथवा कह रही हूँ वो हमेशा अपनी माँ की सीख मान याद रखना, अब से मैं तेरी सासू माँ नहीं माँ हूँ और
माँ तो माँ होती है.

साहिल को गए अभी तीन दिन हुए हैं ऐसे ही 30 दिन फिर 3 महीने और साल दर साल होते जाएंगे, ये नाते-रिश्तों का तू सोच रही हो कि तेरा व तेरे बच्चों का संग-साथ देते रहेंगे तो अभी से इस भ्रम में ना रह, भूल जा कोई साथ देता रहेगा. वो तो जब तक हम माँ-पिता हैं तब तक तुझे किसी तरह की परेशानी ना होने देंगे लेकिन बाद में मेरी बिटिया को किसी पर भी निर्भर ना होना पड़े अभी से इस बारे में सोचना होगा, हम अपने अनुभवों व तज़ुर्बे से बता रहे हैं कोई जीवन में ज्यादा दिन साथ नहीं दे सकता एकाध दिन की बात अलग है. उठ! बेटा पारुल आगे की सोच, जो होना था हो गया हम चाहकर भी कुछ नहीं कर सकते अब अपने और बच्चों के भविष्य की सोच बाकी का जीवन कैसे बिताना है ध्यान दे.

माँमाँ यह क्या कह रही हो आप, क्या करूं कैसे करूं? मुझे तो कुछ नहीं आता सब तो साहिल ही संभालते थे, आप सब मेरी चिंता ना करो मेरी जिंदगी कैसे ना कैसे बीत ही जाएगी.

कैसी बात कर रही है? सिर्फ भावनाओं के सहारे नहीं रहा जा सकता, समय के साथ-साथ प्रैक्टिकल होना पड़ता है जिंदगी बसर करने के लिए बहुत कुछ सहना और फिर करना भी पड़ता है. साहिल तो यादों में हम सबके साथ हमेशा रहेगा, अब तेरहवीं की रस्म के बाद ऑफिस जा व साहिल ने जो बिजनेस शुरू किया है उसको किसी के भी भरोसे ना छोड़ते हुए स्वयं के बलबूते आगे बुलंदियों तक ले जा, यह काम तुझे ही पूरा करना है बेटा. अब कुछ और ना सोच, कुछ दिनों बाद तू ऑफिस की जिम्मेदारी संभाल घर और बच्चों को मैं देख लिया करूंगी फिर कह रही हूँ, साहिल की यादों के संग आगे बढ़ अपनी जिंदगी हंसते-मुस्कुराते बच्चों व अपनों के साथ बिता.

किन्तु…पर कैसे माँ मुझे तो बिजनेस का कुछ भी अता-पता नहीं, अकेले नहीं संभाल सकती मैं.

कितनी बार हंसकर ही सही पर साहिल से कहती थी अपने साथ कभी तो मुझे भी ऑफिस ले चला करो जानना-समझना चाहती हूँ तो पता है माँ, साहिल बोला करते थे तू तो घर की रानी बनकर रह किसी बात की चिंता ना कर मैं हूं ना सब संभालने के लिए, अब तुम्हीं बताओ ऐसा कहकर फिर क्यूँ छोड़कर चले गए मुझे अब कैसे संभालूं?

कोई बात नहीं मेरी बच्ची, होनी का किसी को नहीं पता कब क्या हो जाए? कोई नही जानता यहां तक कि अगले पल की खैर-खबर नहीं रहती. तू समझदार हैं पढ़ी-लिखी है इसलिए काम के बारे में जल्दी सीख जाएगी, तेरे पापा को भी थोड़ी बहुत बिज़नेस की जानकारी व समझ है. वैसे तो साहिल अपने पापा को भी ऑफिस ना आने देता था यही कहता रहता था, घर पर रह आराम करो बहुत काम कर लिया किंतु फिर भी कुछेक जानकारी तो है जिससे काफी हद तक तुझे स्वनिर्भर होने में अपना योगदान दे सकेंगे.

हाँ बेटा! तू बिलकुल चिंता मत कर, अभी तेरा पापा जिंदा है नई राह पर हर कदम तेरे साथ है बस! मानसिक तौर पर खुद को मजबूत कर ले ज़रा हिम्मत ना हार, हम सबकी खुशियों का एकमात्र सहारा तू ही है. अंकुर तथा नवांकुर के जीवन की अभी शुरुआत हुई है उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें खुशियों की सौगात देने का स्वयं से वादा करते हुए घर-बाहर की जिम्मेदारी निष्ठा से पूर्ण करने का निश्चय कर, तेरे मम्मी-पापा सिर्फ और सिर्फ तेरे संग हैं.

पारुल अब हम दोनों की बात का मान रखते हुए स्वाभिमान के साथ अपने उद्देश्य को हर हाल में पूरा करना, हिम्मत कर एक और बात मन की कहना चाहूँगी, बिटिया यदि जीवन के किसी मोड़ या रास्ते में दूसरा साहिल मिलने लगे तो इधर-उधर की परवाह किए बिना निःसंकोच उसका हाथ थाम लेना, इससे सफर जीवन का आसानी से कट जाएगा समय का ज्यादा मालुम ना पड़ेगा.

माँमाँ…..आगे के शब्द नही मुँह से निकल सके निःशब्द हो चुकी थी पारुल, सिर्फ अपने
माँ-पिताजी तुल्य सास-ससुर को निहार रही थी. तभी मैडम-मैडम की आवाज से पारुल का ध्यान भंग हुआ चेतना में वापिस लौटी, हाँ-हाँ बोलो क्या कहना चाहते हो? वो मीटिंग के लिए आपका सभी इंतज़ार कर रहे हैं बता दें कब शुरू करनी है? ओह! तुम सभी मेंबर्स को जाकर कह दो 10 मिनट से बातचीत करते हैं.

पारुल उठी, एक गिलास पानी पिया और अपनी सासू माँ यानी अपनी माँ को मन ही मन हाथ जोड़ तहे दिल से धन्यवाद दिया, क्योंकि उन्हीं के स्नेहपूर्ण मार्गदर्शन से प्रेरित हो कुछ ही समय में आत्मनिर्भर बन अपना आत्मसम्मान अपनी खुद की पहचान बनाने में कामयाब हो सकी थी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें