GHKKPM: सई के साथ मिलकर सम्राट का बर्थडे मनाएगी पाखी, विराट का जीतेगी दिल

स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के मेकर्स जहां इन दिनों ट्रोलिंग का सामना कर रहे हैं तो वहीं लेटेस्ट ट्रैक के कारण सीरियल की टीआरपी बढ़ती नजर आ रही है. इसी बीच सीरियल में कई नए ट्विस्ट और टर्नस आने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

सई का साथ देगी पाखी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @sairat__fandom

अब तक आपने देखा कि सरोगेसी के जरिए विराट के बच्चे की मां बनने के लिए पाखी, सई का दिल जीतने की कोशिश कर रही है. इसके कारण वह सई के हर फैसले में उसका साथ दे रही है, जिसमें भवानी का सामना करने के लिए भी वह तैयार है. इसी कारण वह सम्राट का बर्थडे मनाने के लिए भी तैयार हो जाती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sairatsupremacy (@sairatsupremacy9)

पाखी की साड़ी में लगेगी आग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AnupamaAbhira (@anupama_abhira)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि भवानी के हां करने के बाद पूरा परिवार सम्राट का बर्थडे मनाएगा. इस दौरान पाखी की साड़ी में आग लग जाएगी और विराट आग बुझाने की कोशिश करता दिखेगा. इसी के चलते पाखी को विराट के साथ बिताए पुराने पल याद आएंगे और उसे पाने का इरादा पक्का कर लेगी. वहीं सई, सम्राट के बर्थडे के मौके पर सरप्राइज प्लान करेगी, जिससे विराट बेहद खुश होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AyeshaSingh (@ayeshaxfevorite)

पाखी को आएगी गुस्सा

इसके अलावा आप देखेंगे कि सई और विराट के एक कमरे में ना सोने का पाखी फायदा उठाने की कोशिश करेगी और विराट के लिए चाय लेकर जाएगी. सई की नाराजगी भूलकर विराट उसके साथ खूबसूरत पल बिताएगा. वहीं सई और विराट की नजदीकियां देखकर पाखी को गुस्सा आएगा और उसे लगेगा कि दोनों के बीच सब ठीक हो गया है, जिसके चलते वह दोनों के रिश्ते में दरार डालने की कोशिश करेगी.

ये भी पढ़ें- मायके की बेइज्जती से टूटेगी Anupama, क्या देगी ‘अनुज की भाभी’ को जवाब

मायके की बेइज्जती से टूटेगी Anupama, क्या देगी ‘अनुज की भाभी’ को जवाब

सीरियल अनुपमा (Anupama) में इन दिनों फैमिली ड्रामा दर्शकों का दिल जीत रहा है. जहां अनुज की भाभी बरखा कपाड़िया हाउस में अपना हक जमाने की सोच रही है तो वहीं बा और वनराज, बरखा और उसके पति के इरादों को भांप गए हैं, जिसके चलते अपकमिंग एपिसोड में नया बवाल होते हुए दिखने वाला है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

वनराज ने दिया अंकुश को जवाब

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANUPAMAA (@anupammastarplus)

अब तक आपने देखा कि बरखा की पार्टी रोकने के बाद अनुपमा घर में पूजा करवाती है. वहीं अनुज, अनुपमा के नाम की नेमप्लेट घर के बाहर लगवाने के लिए कहता है, जिसे देखकर बरखा गुस्से में नजर आती है. वहीं बापूजी, अनुपमा से बात करते हुए नजर आती है और अनुज की तारीफ करती है. इसके अलावा, अंकुश और वनराज एक-दूसरे को बातों ही बातों में ताना मारते हुए नजर आते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by THE REAL SHOPPING (@anupma.maa)

बापूजी का होगा अपमान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by THE REAL SHOPPING (@anupma.maa)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि बापूजी को डकार आ जाएगी, जिसके बाद बरखा की मेहमान उनकी बेइज्जती करेगी. वहीं पिता के बेइज्जती होते देख वनराज को गुस्सा आ जाएगा, जिसके चलते बरखा-अंकुश से वनराज की बहस हो जाएगी. इसी बीच अनुपमा आकर बापूजी का साथ देती है और अतिथि और बरखा को बड़ों के साथ व्यवहार करने की चेतावनी देगी. साथ ही बापूजी से बरखा के मेहमान को माफी के लिए कहेगी.

मायके की बेइज्जती से टूटेगी अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SERIAL UPDATES (@serialkiiduniya)

इसके अलावा आप देखेंगे कि बरखा की मेहमान बापूजी से माफी मांगेगी, जिसके कारण बरखा गुस्से में नजर आएगी. वहीं अनुपमा, शाह को रात के खाने के लिए रुकने के लिए कहेगी. लेकिन वनराज कहेगा कि बरखा ने उनका अपमान करके खाना खिला दिया है. वहीं वह बापूजी और पूरे परिवार के साथ चला जाएगा. परिवार को जाता देख अनुपमा टूट जाएगी. हालांकि देखना होगा कि वह बरखा को कैसे सबक सिखाती है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: पाखी ने कही सम्राट को चांटा मारने की बात, देखें वीडियो

1st वेडिंग एनिवर्सरी के 5 दिन बाद पिता बने Choti Sardarni फेम एक्टर, पढ़ें खबर

जहां कई सेलेब्स ने साल 2022 में शादी करके फैंस को चौंका दिया है तो वहीं इस साल कई सेलेब्स ने अपने घर नन्हे मेहमान का स्वागत किया है. इसी लिस्ट में अब छोटी सरदारनी (Choti Sardarni) फेम एक्टर अंकित गेरा (Ankit Gera) का नाम भी जुड़ गया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

बेटे के पिता बने एक्टर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankit Gera (@ankitgera001)

हाल ही में अपनी शादी की पहली एनिवर्सरी मनाने वाले एक्टर अंकित गेरा की पत्नी राशि पुरी ने 10 जून को बेटे को जन्म दिया है. हालांकि कपल ने 5 दिन पहले ही अपनी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी. वहीं पिता बनने की खुशी एक्टर ने अपने फैंस के साथ शेयर करते हुए एक पोस्ट भी किया था.

बेटे को गोद में लेने की खुशी की जाहिर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankit Gera (@ankitgera001)

हाल ही में अंकित गेरा अपने पिता बनने के एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं अपनी खुशी का इजहार नहीं कर सकता. जैसे ही मैंने पहली बार अपने बेटे को गोद लिया मेरी सारी चिंताएं खत्म हो गईं. शुक्र है कि मेरा बेटा बिना मास्क के मेरी शक्ल और मुस्कुराहट देख पाएगा. हम काफी समय से कोरोना से बचने के लिए सावधानी बरत रहे हैं. राशि 16 घंटों तक लेबर पेन में थी. ये वख्त मेरे लिए काफी मुश्किल था. उस समय मैं रोने लगा था. प्रेग्नेंसी की वजह से मैंने और राशि ने घर से बाहर निकलना ही बंद कर दिया था.

बता दें सपने सुहाने लड़कपन के (Sapne Suhane Ladakpan Ke), मन की आवाज प्रतिज्ञा (Mann Ki Awaaz Pratigya) और अग्निफेरा (Agneephera) जैसे शोज का हिस्सा रह चुके एक्टर अंकित गेरा ने बीते साल 5 जून 2021 को राशि पुरी से शादी की थी. वहीं एक्टिंग की दुनिया के साथ-साथ वह बिजनेस संभालते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि बीते दिनों वह सीरियल छोटी सरदारनी का भी हिस्सा रहे थे.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: पाखी ने कही सम्राट को चांटा मारने की बात, देखें वीडियो

GHKKPM: पाखी ने कही सम्राट को चांटा मारने की बात, देखें वीडियो

सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी दिलचस्प मोड़ लेती नजर आ रही है. जहां सम्राट की मौत के बाद पाखी, सई से बदला लेने का प्लान बना रही है तो वहीं वह विराट के करीब जाने की कोशिशों में लगी हुई है. इसी बीच सोशलमीडिया पर एख वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सम्राट के साथ पाखी मस्ती करती हुई सेट पर नजर आ रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं वायरल वीडियो…

सम्राट ने किया ये काम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

हाल ही में पाखी के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वाइट साड़ी पहने वह सम्राट यानी योगेंद्र सिंह के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं. दरअसल, वीडियो में सम्राट, पाखी के साथ फ्लर्ट करते हुए दिख रहा है, जिसके जवाब में पाखी, सम्राट को गाली और चांटा मारने की बात कह रही हैं. वहीं इस वीडियो के कैप्शन में ऐश्वर्या शर्मा ने लिखा, पहले डिसाइड कर लेते हैं क्या करना है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

सई का दिल जीतने की कर रही है कोशिश

 

View this post on Instagram

 

A post shared by neilsha _4ever (@neilsha_4ever_)

सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो सई के कहने पर पाखी वापस चौह्वाण हाउस लौट आई है. वहीं पाखी भी सरोगेसी के जरिए विराट के बच्चे की मां बनने का सपना देख रही है. हालांकि सई उसके इरादों से अंजान है. अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सई, सम्राट का बर्थडे सेलिब्रेट करने की बात कहेगी. हालांकि भवानी उसके फैसले के खिलाफ होगी. लेकिन सई का दिल जीतने के लिए वह उसे थैंक्यू कहेगी. दूसरी तरफ वह सई के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बताएगी. इस दौरान वह विराट को भी अपनी साइड करने की कोशिश करेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kishori Shahane Vij (@kishorishahane)

बता दें, इन दिनों गुम हैं किसी के प्यार में के लेटेस्ट ट्रैक के चलते सीरियल के मेकर्स को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि ट्रोलिंग के बावजूद मेकर्स सीरियल की कहानी में नए ट्विस्ट लाने के लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: पाखी के सफर को ऐश्वर्या शर्मा ने बताया Suffer, देखें वीडियो

GHKKPM: पाखी के सफर को ऐश्वर्या शर्मा ने बताया Suffer, देखें वीडियो

सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein) कहानी इन दिनों दिलचस्प मोड़ लेते हुए नजर आ रही है. जहां सई सरोगेट मदर के जरिए विराट के बच्चे की मां बनने के बारे में सोच रही है तो वहीं पाखी, सई को बर्बाद करने का प्लान बना रही है. हालांकि रियल लाइफ में आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. कई बार ट्रोलिंग का शिकार हो चुकीं पाखी यानी ऐश्वर्या शर्मा भट्ट ने अपना रील शेयर किया है, जिसमें वह अपने सफर को बयां करती हुई दिख रही हैं.

पाखी का सफर किया बयां

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

हाल ही में पाखी के सफर को बयां करते हुए एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह पाखी की कहानी को सफर से Suffer बताती नजर आ रही हैं. वहीं वीडियो में वह दूसरों को भी Suffer होने की बात कहती नजर आ रही हैं. ऐश्वर्या शर्मा की इस वीडियो पर जहां फैंस तारीफ कर रहे हैं तो वहीं ट्रोलर्स उन्हें ट्रोल करते दिख रहे हैं. हालांकि यह पहली बार नहीं हैं, जो एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ट्रोल हुईं हैं. दरअसल, वह कई बार सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में के ट्रैक और रोल के चलते ट्रोलिंग का शिकार हुई हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

औनस्क्रीन मां संग मस्ती करती दिखीं ऐश्वर्या

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vishwapreet kaur (@vishwapreet_kaur)

सम्राट की मौत और सई के मिसकैरिज के बाद अपनी मां संग रह रही पाखी जहां औनस्क्रीन प्लान बनाती नजर आ रही है तो वहीं औफस्क्रीन वह अपनी औनस्कीन मां मानसी संग मस्ती करती नजर आ रही हैं, जिसकी फोटोज एक्ट्रेस ने अपने सोशलमीडिया अकाउंट पर शेयर की है. दोनों की ये फोटोज देखकर मां-बेटी की बौंडिंग का अंदाजा लगाया जा सकता है.

दूसरी शादी करेगी पाखी!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @sairat__fandom

सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो भवानी और सई सरोगेसी के लिए राजी हो गए हैं. हालांकि विराट इसके लिए तैयार नही है. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में वह सरोगेसी के फैसले के लिए तैयार हो जाएगा. वहीं इसके लिए वह पाखी का सहारा लेते हुए नजर आएंगे. हालांकि सई-विराट को अलग करने के लिए पाखी भी सरोगेट मदर बनने के लिए राजी हो जाएगी और दोनों को अलग करने की कोशिश करती हुई नजर आएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ayeshax_star (@ayeshax_star)

ये भी पढ़ें- GHKKPM: विराट की हरकत पर भड़के फैंस, मेकर्स को सुनाई खरी खोटी

Pandya Store: धरा की सासूमां के साथ हुई छेड़छाड़, एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो

महिलाओं के लिए छेड़छाड़ होना आम बात हो गई है. वहीं स्टार्स भी इनसे अछूते नहीं रह गए हैं. हाल ही में ‘पंड्या स्टोर’ (Pandya Store) सीरियल में धरा की सासूमा के रोल में नजर आ रहीं एक्ट्रेस कृतिका देसाई खान (Kruttika Desai) भी छेड़छाड़ का शिकार हुई हैं, जिसका वीडियो उन्होंने फैंस के साथ शेयर किया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

एक्ट्रेस के साथ हुई छेड़छाड़

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kruttika Desai🌟 (@kruttika_desai)

धरा की सास यानी कृतिका देसाई खान (Kruttika Desai) ने अपने सोशलमीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, मुझे यकीन नहीं हो रहा है. मैं शूटिंग खत्म करके अपने घर जा रही थी. तभी बाइक सवार तीन लोगों ने मुझे रास्ते में रोक लिया और मेरे ड्राइवर को रुकने के लिए कहा. इसी के साथ उन्होंने दावा किया कि वो मेरी कार में ड्रग्स को सर्च करेंगे. इसीलिए मैंने उनसे आई मांगी और उन्होंने मुझे अपनी नकली आईडी दिखाई. उन लोगों ने मेरे साथ बादतमीजी करनी शुरू कर दी. मैंने उनसे लेडी कॉन्सटेबल को लाने के लिए कहा. जब इन लोगों ने मेरी नहीं सुनी तो मैंने इनकी वीडियो बना ली. ये घटना फिल्मसिटी के पास हुई थी. ये लोग मुझसे रुपए लूटना चाहते थे. जब मैंने हंगामा मचाना शुरू किया तो ये लोग भाग गए. मैं कल इन लोगों की शिकायत पुलिस थाने में करने वाली हूं. मैं आप सबसे कहना चाहती हूं कि इस तरह के फ्रॉड लोगों से सावधान रहें. ये लोग मुंबई की और जगहों पर भी लोगों को लूटने की कोशिश करेंगे.

वीडियो में नजर आए लोग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kruttika Desai🌟 (@kruttika_desai)


एक्ट्रेस की शेयर की गई वीडियो में लीन लोग नजर आ रहे हैं, जो उनसे बहस कर रहे हैं. फैंस और स्टार्स ये वीडियो देखकर हैरान हो गए हैं और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. बता दें, एक्ट्रेस कृतिका देसाई खान 54 साल की हैं और कई हिट सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं. वहीं सीरियल पांड्या स्टोर में भी उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता है.

य़े भी पढ़ें- Anupama के परिवार की बेइज्जती करेगी ‘अनुज की भाभी’, देखें वीडियो

Anupama के परिवार की बेइज्जती करेगी ‘अनुज की भाभी’, देखें वीडियो

सीरियल अनुपमा (Anupama) में अनुज (Gaurav Khanna) की फैमिली की एंट्री हो चुकी है, जिसके चलते सीरियल में कई नए ट्विस्ट आ रहे हैं. जहां धीरे धीरे अनुज की भाभी बरखा प्रौपर्टी अपने नाम करवाने का प्लान कर रही है तो वहीं अनुज को अनुपमा के खिलाफ भड़काने की भी कोशिश करती नजर आ रही है. इसी बीच अनुज की भाभी बरखा कुछ ऐसा काम करने वाली है, जिसके कारण अनुपमा को गुस्सा आने वाला है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

शाह परिवार के बेइज्जती करेगी बरखा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ꜱᴀᴊɪyᴀ 💫 (@anupama._fp)

इसके अलावा आप देखेंगे कि मीडिया वाले अनुज को अपना नया घर दिखाने के लिए कहेंगे, जिसके चलते बरखा एक्साइटेड होकर हां कह देगी. हालांकि अनुज उसे रोककर परिवार के आने का इंतजार करने के लिए कहता है. लेकिन बरखा पता नहीं वे कब आएंगे कहकर रिपोर्टर्स को घर के अंदर ले जाएगी. वहीं सिक्योरिटी गार्ड शाह फैमिली को घर में घुसने से रोकंगे, जिसके बाद बरखा उनका अपमान करती दिखेगी. हालांकि अनुपमा आकर गुस्से में कहेगी कि ये उसके बापूजी हैं, जिसे सुनकर बरखा चौंक जाएगी.

बिजनेस छीनने का प्लान बनाएगी बरखा

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज शाह हाउस पहुंचेगा और नए घर में गृहप्रवेश के लिए परिवार को न्योता देगा. दूसरी तरफ बरखा, अंकुश से कहेगी कि वह अनुज के घर के साथ-साथ कपाड़िया बिजनेस में भी एंट्री करेंगे. वहीं अनुपमा, अनुज से शाह हाउस में अकेलापन महसूस करने की बात कहेगी. हालांकि अनुज उसे समझाएगा और एक प्यार सा तोहफा देगा.

अनुज से नाराज हुई बरखा

अब तक आपने देखा कि बरखा, अनुज से साइनिंग अथॉरिटी किसी और को भी देनी चाहिए. हालांकि अनुज इस बात से इंकार कर देता है, जिसके चलते बरखा गुस्से में नजर आती है. वहीं अनुज का भाई अंकुश उसे जल्दबाजी करने के लिए डांटता है. दूसरी तरफ अनुपमा शाह परिवार के साथ वक्त बिताती हुई नजर आती है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: विराट की हरकत पर भड़के फैंस, मेकर्स को सुनाई खरी खोटी

GHKKPM: विराट की हरकत पर भड़के फैंस, मेकर्स को सुनाई खरी खोटी

सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में इन दिनों फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है, जिसके चलते सीरियल की टीआरपी तो बढ़ रही है लेकिन मेकर्स को खरीखोटी भी सुननी पड़ रही है. इसी बीच लेटेस्ट ट्रैक के चलते विराट यानी एक्टर नील भट्ट  (Neil Bhatt) ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

पाखी और विराट के रिएक्शन से ट्रोल हुए मेकर्स

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @sairat__fandom

हाल ही में सीरियल के अपकमिंग ट्रैक का प्रोमो सोशलमीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पाखी के घर से निकलने पर विराट का चेहरा फैंस को पसंद नहीं आ रहा है. दरअसल, सई (Ayesha Singh) के बच्चा खोने के बाद भवानी, पाखी को घर से निकलने के लिए कहती है, जिसके चलते वह घर से जाते हुए नजर आती है. वहीं विराट, सई को संभालते हुए पाखी की तरफ देखता हुआ नजर आता है, जिस पर पाखी समझती है कि विराट उसे सई के मिसकैरिज का जिम्मेदार नहीं मानता और वह फिर विराट के बारे में सोचने लगती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @sairat__fandom

फैंस को आया गुस्सा

जहां मेकर्स इस नए ट्रैक के कारण ट्रोलिंग के शिकार हो रहे हैं तो वहीं सोशलमीडिया पर गुम है किसी के प्यार में के फैंस विराट को खरी खोटी सुना रहे हैं.  दरअसल, विराट के रिएक्शन को देखकर एक यूजर ने लिखा, ‘विराट को ऐसा नहीं करना चाहिए. उसे इस वक्त सई को संभालना चाहिए.’ वहीं दूसरे यूजर्स ने विराट के फेशियल एक्सप्रेशन पर मेकर्स की क्लास लगाई है और शो को बर्बाद ना करने की बात कहते नजर आ रहे हैं.

बता दें, अपकमिंग ट्रैक की बात करें तो विराट और सई के बच्चे को जन्म देने के लिए पाखी मान जाएगी और वह सरोगेट मदर बनने के लिए तैयार होगी. लेकिन इन सब के पीछे पाखी का प्लान होगा और वह मां बनने के बाद बच्चे को नहीं देगी. अब देखना है कि सई और विराट की जिंदगी में कौनसा नया मोड़ आएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha 🕊️ (@ayeshaxslays)

ये भी पढ़ें- Anupama: वनराज की हरकत पर काव्या को आया गुस्सा, इस तरह निकाली भड़ास

Anupama: वनराज की हरकत पर काव्या को आया गुस्सा, इस तरह निकाली भड़ास

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा (Anupama) में जहां अनुज के परिवार की एंट्री हो चुकी है तो वहीं वनराज और काव्या के रिश्ते में दूरियां देखने को मिल रही है. इसी बीच सोशलमीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में वनराज (Sudhanshu Pandey) ने कुछ ऐसा काम कर दिया है, जिसके कारण उसे काव्या (Madalsha Sharma) की मार खानी पड़ रही है. आइए आपको दिखाते हैं वायरल वीडियो…

वनराज पर आया काव्या को गुस्सा

हाल ही में एक्ट्रेस काव्या के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस मदालसा शर्मा ने वनराज यानी सुधांशू पांडे के साथ वीडियो शेयर किया है. वीडियो में जहां वनराज बड़े ही प्यार से काव्या की तारीफ करना तो शुरू करता है. लेकिन अगले ही पल वह उसकी बेइज्जती करते हुए कहता है, ‘मैंने उसे दिल दिया हालांकि जरूरत उसे दिमाग की थी.’ वनराज की ये बात सुनते ही काव्या को गुस्सा आता है और वह उसे पीटने लगती है. फैंस को दोनों का ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है.

अनुपमा के परिवार के कारण परेशान हुई बरखा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama Serial (@_anupamaserial_)

अब तक आपने देखा कि अनुज के परिवार के आने से अनुपमा बेहद खुश है.  हालांकि वह अनुज की भाभी बरखा और भाई के इरादों से अनजान है. वहीं अनुज की अनुपमा के परिवार के साथ बढ़ती नजदीकियों के कारण बरखा भाभी प्लानिंग में जुट गई हैं. ताकि वह अनुज को अनुपमा के परिवार से  दूर कर सके.

अनुज से घर और बिजनेस छीनेगी बरखा

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंदे कि जहां अनुज और अनुपमा अपने नए घर में गृहप्रवेश के लिए बेहद खुश होंगे तो वहीं वनराज, बा को अनुपमा के परिवार से दूर रहने के लिए कहेगा. इसी के साथ बरखा भाभी अपने पति से कहेगी कि वह गृहप्रवेश से पहले अनुज-अनुपमा के घर पर एंट्री करेगी और फिर बिजनेस छीनेगी.

ये भी पढ़ें- TMKOC: गोकुलधाम में पड़े दयाबेन के कदम! जेठालाल को सुंदर ने दी खुशखबरी

Deepika के कांस लुक को कौपी करती दिखीं Taarak Mehta की ‘रीटा रिपोर्टर’, देखें फोटोज

पौपुलर टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के किरदार फैंस के बीच छाए रहते हैं. शो से जाने के बावजूद एक्टर की जिंदगी के बारे में फैंस जानना चाहते हैं. इसी बीच रीटा रिपोर्टर के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस प्रिया आहूजा (Priya Ahuja) इन दिनों अपने लुक को लेकर सोशलमीडिया पर छा गई हैं. दरअसल, बौलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के कांस लुक (Deepika Padukone Cannes 2022 Look) को एक्ट्रेस ने रिक्रिएट किया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

दीपिका के लुक को किया कॉपी

रीटा रिपोर्टर यानी एक्ट्रेस प्रिया आहूजा ने हाल ही में कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वह दीपिका पादुकोण के कांस फेस्टिवल 2022 के लुक को कॉपी करती नजर आ रही हैं. फैंस को एक्ट्रेस का ये लुक काफी पसंद आ रहा है, जिसके चलते वह सोशलमीडिया पर छा गई हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone)

फैंस को पसंद आया लुक

दरअसल, बीते दिनों कांस में स्टाइलिश पैंट, शर्ट और स्कार्फ लुक में दीपिका पादुकोण नजर आईं थीं. एक्ट्रेस प्रिया आहूजा ने दीपिका पादुकोण के इसी लुक को हूबहू कॉपी किया है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. मैचिंग कपड़ों से लेकर हेयर स्टाइल और ज्वैलरी तक एक्ट्रेस ने पूरा लुक कॉपी किया है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

 मां बनने के बाद भी फैंशन नहीं हुआ है कम

एक्ट्रेस प्रिया आहूजा एक बच्चे की मां हैं, जिसके बावजूद उन्होंने अपनी फिगर और फैशन को मेंटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. वहीं सोशलमीडिया पर वह अपने नए-नए फोटोशूट की झलक फैंस को दिखाती हुई नजर आती हैं. वहीं इन फोटोज में वह इंडियन से लेकर वेस्टर्स तक, हर तरह का फैशन कैरी करते हुए नजर आती है. फैंस को एक्ट्रेस का ये अंदाज काफी पसंद आता है, जिसके कारण वह सोशलमीडिया पर छाई रहती हैं.

ये भी पढ़ें- ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की रिलीज के बीच छाए Manushi Chhillar के लुक्स, फैंस कर रहे तारीफ

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें