TMKOC: गोकुलधाम में पड़े दयाबेन के कदम! जेठालाल को सुंदर ने दी खुशखबरी

टीवी के पौपिलर सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के स्टार्स आए दिन सुर्खियों में रहते हैं. जहां हाल ही में तारक मेहता यानी एक्टर शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) के शो छोड़ने की खबर ने फैंस को हैरान कर दिया है तो वहीं शो के मेकर्स ने शो में दयाबेन की दोबारा एंट्री करवाने का फैसला लिया था, जिसके चलते फैंस काफी एक्साइटेड थे. वहीं अब शो का नया प्रोमो सामने आ गया है, जिसमें सुंदरलाल, जेठालाल को दयाबेन के आने की खुशखबरी सुनाता नजर आ रहा है.

 प्रोमो देख फैंस हुए खुश

हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें दया का भाई सुंदर, जेठालाल से फोन पर बात करते हुए कहता दिख रहा है कि वह खुद बहन को लेकर आएंगे, जिस पर जेठालाल कहता है कि वह मजाक तो नहीं कर रहे हैं?, जिसके जवाब में सुंदर कहता है कि वह सच बोल रहा है. ‘परसो बहना मुंबई आएगी मतलब पक्का आएगी. यह सुंदर को आपका वादा है.’ सुंदर की यह बात सुनकर जहां जेठालाल खुश नजर आता है तो इसी बीच एक औरत के साड़ी पहने गोकुलधाम में एंट्री करते हुए पैर दिख रहे हैं. शो का ये प्रोमो देखकर फैंस बेहद खुश हैं और दयाबेन की एंट्री का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

सुंदर का बदल रहा है प्लान

दयाबेन की एंट्री के बीच शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें जेठालाल, सुंदर से आने की बात कहता दिख रहा है, जिसमें सुंदर कल की बजाय परसो आने की बात कह रहा है. उसकी बात सुनकर जेठालाल गुस्से में नजर आ रहा है.

बता दें, दयाबेन के रोल में दिशा वकानी की एंट्री का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि हाल ही में एक्ट्रेस ने बच्चे को जन्म दिया है, जिसके बाद मुश्किल हैं कि वह दयाबेन के रोल में दोबारा एंट्री करेगी. इसी बीच मेकर्स शो में नई दयाबेन के औडिशन लगातार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सरोगेसी के जरिए पेरेंट्स बनेंगे सई-विराट! पाखी का लेंगे सहारा

GHKKPM: सरोगेसी के जरिए पेरेंट्स बनेंगे सई-विराट! पाखी का लेंगे सहारा

स्टार प्लस का सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein) की कहानी में नया मोड़ आ गया है. जहां सई ने अपना बच्चा खो दिया है तो वहीं भवानी ने पाखी को चौह्वाण हाउस से निकालने का फैसला कर लिया है. इसी के चलते अपकमिंग एपिसोड में सीरियल में कई नए ट्विस्ट आने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे.

सई ने खोया बच्चा

अब तक आपने देखा कि सम्राट की मौत के लिए पाखी, सई को जिम्मेदार ठहराती है और उसे खरी खोटी सुनाती है. इसी के साथ वह उसे बद्दुआ देते हुए कोसती नजर आती है. इसी के चलते स्ट्रैस होने से सई सीढियों से गिर जाती है और उसका मिसकैरिज हो जाता है, जिसे सुनकर पूरा परिवार टूट जाता है.

पाखी को घर से निकालेगी भवानी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha singh (@ayeshaaaa.singh19)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि मिसकैरिज के बाद सई और विराट टूट जाएंगे. वहीं डौक्टर उन्हें बताएगा कि सई अब कभी मां नहीं मन पाएगी, जिसे सुनकर दोनों चौंक जाएंगे. इसके बाद सई घर जाकर पूरे परिवार के सामने मां ना बन पाने की बात बताएगी, जिसके बाद भवानी को गुस्सा आएगा और वह पाखी को खरीखोटी सुनाएगी और उसे घर से निकालने की कोशिश करेगी. लेकिन मानसी, पाखी के सपोर्ट में खड़ी होगी.

सरोगेसी का सहारा लेंगे विराट-सई

इसके अलावा आप देखेंगे कि भवानी, सई और विराट को डॉक्टर के पास ले जाएगी और सई के मां बनने का इलाज करने का अनुरोध करते हुए कहेगी कि वह सई के जरिए अपने परिवार का वारिस चाहती है. जबकि डॉक्टर उन्हें बताएगा कि सई दो तरह से मां बन सकती हैं. पहला वह बच्चा गोद ले और दूसरा सरोगेसी के जरिए मां बने. डॉक्टर की बात सुनकर सई, विराट से पूछेंगी कि वह क्या पसंद करेंगे?, जिस पर वह कहेगा कि वह दोनों औप्शन के खिलाफ खिलाफ है, जिसे सुनकर सई का दिल टूट जाएगा. इसके अलावा खबरों की मानें तो सरोगेसी के लिए सई और भवानी, पाखी से मदद मांगेंगे. हालांकि देखना होगा कि क्या पाखी सरोगेसी के लिए राजी होगी.

ये भी पढ़ें- विक्की कौशल ने दोबारा रचाई शादी! जानें क्या है मामला

Khatron Ke Khiladi 12: शिवांगी जोशी के साथ हुई धक्कामुक्की तो रोहित शेट्टी ने किया ये काम

बौलीवुड डायरेक्टर रोहित शेट्टी का जल्द ही सुपरहिट शो खतरों के खिलाड़ी 12 शुरु होने वाला है, जिसकी शूटिंग भी शुरु हो चुकी है. वहीं इस शो से जुड़े कंटेस्टेंट अपनी अपडेट फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. इसी बीच Khatron Ke Khiladi 12 का इस बार हिस्सा बन रहीं एक्ट्रेस शिवांगी जोशी की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक्ट्रेस के साथ धक्कामुक्की होते हुए नजर आ रही है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

शिवांगी की मदद करने पहुंचे रोहित

दरअसल, एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने Khatron Ke Khiladi 12  की शूटिंग के बीच वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस शिवांगी, धक्कामुक्की से परेशान होती नजर आ रही हैं. वहीं एक्ट्रेस को बचाने के लिए रोहित शेट्टी सामने आते नजर आ रहे हैं. इसी बीच रोहित शेट्टी के आते ही शिवांगी जोशी के तेवर भी बदल गए हैं और दोनों मिलकर बदमाशों को भगाते नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @kairashivin.world_1826

सीरियल हुआ था फ्लौप

खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा बनने से पहले एक्ट्रेस शिवांगी जोशी सीरियल बालिका वधू 2 में नजर आ चुकी हैं, जिसके चलते शुरु में तो उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी. लेकिन एक समय के बाद सीरियल फ्लौप हो गया. इसी के कारण मेकर्स ने सीरियल को बंद करने का फैसला लिया. वहीं इस मामले में हाल ही में एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि मेकर्स ने सीरियल को लेकर काफी मेहनत की थी औऱ उन्हें इसका कोई अफसोस नहीं है क्योंकि उन्होंने भी अपना पूरा 100 पर्सेंट दिया था.

बता दें, एक्ट्रेस शिवांगी जोशी को सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा के रोल में काफी पसंद किया गया था. वहीं मोहसिन खान संग एक्ट्रेस की कैमेस्ट्री आज भी फैंस का दिल जीतती है, जिसके चलते फैंस दोनों को साथ देखने की डिमांड करते हुए नजर आते हैं. हालांकि दोनों म्यूजिक वीडियो का भी हिस्सा बने थे.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: ट्रोलिंग के बीच मेकर्स लाएंगे नया ट्विस्ट, बच्चा खो देगी सई!

YRKKH: अभिमन्यु के नाजायज होने का सच जानेगी अक्षरा! पढ़ें खबर

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) की कहानी को दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. वह पूरी कोशिश कर रहे हैं कि सीरियल को टीआरपी में नंबर वन पर ला सके, जिसके चलते वह अभिमन्यु  और अक्षरा की जिंदगी में भूचाल लाने वाले हैं. वहीं इसके पीछे और कहीं नहीं आरोही चाल चलती नजर आएगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

अभिमन्यु  होगा नाजायज बेटा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @thenutsabout

खबरों की मानें तो सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में मेकर्स ने नया ट्विस्ट लाने की ठान ली है. सीरियल के अपकमिंग ट्रैक में नील नहीं बल्कि अभिमन्यु  के नाजायज होने का सच सामने आने वाला है. दरअसल, आरोही के हाथ अभिमन्यु  की असली रिपोर्ट हाथ लग जाएगी और वह अक्षरा को जाकर बताएगी कि हर्षवर्धन का डीएनए अभिमन्यु  से मैच हो रहा है. लेकिन मंजरी का डीएनए उससे मैच नहीं होता, जिसके चलते अक्षरा के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.

नील का टूटा दिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @thenutsabout

अब तक आपने देखा कि नील के नाजायज होने की बात अक्षरा को पता लग जाती है. वहीं मंजरी सच छिपाने की कोशिश करती है. लेकिन नील के हाथ में डीएनए रिपोर्ट लग जाती है और वह उसे पता चलता है कि वह नाजायज बेटा है, जिसके बाद वह टूट जाता है और घर से गायब हो जाता है. वहीं अभिमन्यु , अक्षरा को इन सब का जिम्मेदार मानता है. वहीं इन सब का फायदा उठाकर आरोही, मंजरी को भड़काती हुई नजर आती है.

आरोही-अभिमन्यु  की जोड़ी फैंस को है पसंद

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @thenutsabout


सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिमन्यु और अक्षरा का रोमांस फैंस को काफी पसंद आ रहा है. सोशलमीडिया पर हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ की कैमेस्ट्री की तारीफें फैंस करते रहते हैं, जिसके चलते मेकर्स भी सीरियल की कहानी में रोमांटिक सीन दिखाकर फैंस का दिल जीतते हैं.

ये भी पढ़ें- Anupama के मालकिन होने की बात से ‘अनुज की भाभी’ को लगेगा झटका, देखें वीडियो

GHKKPM: ट्रोलिंग के बीच मेकर्स लाएंगे नया ट्विस्ट, बच्चा खो देगी सई!

सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के सम्राट यानी योगेंद्र सिंह ने जब शो को अलविदा कह दिया है तो वहीं मेकर्स इन दिनों ट्रोलिंग का सामना कर रहे हैं. सोशलमीडिया पर इन दिनों #ShameOnStarPlus ट्रैंड होता नजर आ रहा है, जिसके चलते सीरियल सुर्खियों में हैं. हालांकि मेकर्स ट्रोलिंग के बीच सीरियल में और नए ट्विस्ट लाते हुए नजर आने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

सई का होगा मिसकैरिज

जहां हाल ही में भवानी ने वारिस के लिए सई को निकालने से पाखी को रोका था तो वहीं अब खबरे हैं कि भवानी के फैसले के बाद पाखी गुस्से में नजर आएगी और वह पूरे परिवार के सामने सई को कभी खुश न रहने का श्राप देगी, जिसे सुनकर सभी हैरान रह जाएंगे. इसी के बाद सई का मिसकैरिज हो जाएगा, जिसका कारण तनाव और ट्रॉमा होगा. हालांकि देखना होगा कि वारिस के जाने से क्या भवानी, सई का साथ देगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Maan forever (@__maanforever__)


भवानी के कारण पाखी हुई नाराज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha’s fan (@ayesha_fanclub_)

अब तक आपने देखा कि पाखी, सम्राट की मौत से टूट जाती है और उसकी मौत का जिम्मेदार सई को ठहराती है और घर वालों के सामने सई को धक्का मारती है. हालांकि विराट उसे रोकता है. लेकिन वह नही मानती और सई को घसीटते हुए चौव्हाण हाउस से निकालने की कोशिश करती है. लेकिन भवानी उसे घर के वारिस को न जाने की बात कहकर रोक लेती है.

बता दें, हाल ही में स्टार प्लस के मेकर्स ने अपने नए शो का प्रोमो रिलीज किया था, जिसमें स्टार प्लस के सीरियल्स की रील लाइफ जोड़ियां नजर आई थी. वहीं प्रोमो में गुम है किसी प्यार में के सई-विराट की बजाय देवर विराट-भाभी पाखी यानी लीड एक्टर नील भट्ट (विराट) और ऐश्वर्या शर्मा (पाखी) साथ मे नजर आए थे, जिसे देखकर सई के फैंस गुस्से में नजर आ रहे हैं और मेकर्स को ट्रोल करते दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई को घर से निकालेगी पाखी, वारिस के लिए भवानी करेगी ये काम

Anupama के मालकिन होने की बात से ‘अनुज की भाभी’ को लगेगा झटका, देखें वीडियो

सीरियल अनुपमा (Anupamaa) की कहानी में इन दिनों नए-नए ट्विस्ट आते दिख रहे हैं. जहां अनु को गोद लेने के लिए अनुज (Gaurav Khanna) और अनुपमा (Rupali Ganguly) तैयार हैं तो वहीं पाखी और समर की जिंदगी में प्यार की एंट्री होने वाली है, जिसका अपकमिंग एपिसोड  (Anupamaa Serial Update) में खुलासा होगा. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

अनुज की भाभी से मिली अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama Serial (@_anupamaserial_)

अब तक आपने देखा कि अनुपमा और अनुज अपनी हनीमून से वापस घर लौटते हैं. जहां बरखा दोनों का स्वागत करती है. वहीं अपनी भाभी से मिलकर अनुज बेहद खुश होता है. दूसरी तरफ, बा, किंजल को कॉन्सर्ट में जाने से रोकती है. हालांकि पाखी, परितोष और समर, बा को मनाने की कोशिश करते हैं. लेकिन वह किंजल को नहीं जाने देती.

पाखी-समर के जिंदगी में आएंगे दो नए शख्स

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama_love_you (@anupama_loveu_)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज के भैया भाभी, अनुपमा को देखकर बेहद खुश होंगे. और बैठकर बातें करेंगे. वहीं पाखी की जहां एक नए लड़के से मुलाकात होगी तो वहीं समर भी एक लड़की से मिलेगा और सभी कॉसर्ट में मस्ती करेंगे. वहीं अरुण, बरखा को अनुज-अनुपमा के प्यार को देखकर ताना मारेगा, जिसे सुनकर वह गुस्सा होती दिखेगा.

बरखा को लगेगा झटका

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RUPALI_GANGULY (@starplus__anupamaa)

इसी के साथ आप देखेंगे कि बरखा, अनुज को उसका नया घर डेकोरेट करने के लिए कहेगी, जिसका जवाब देते हुए वह कहेगा कि उन्हें घर की मालकिन से पूछना पड़ेगा. वहीं अनुपमा के मालकिन होने की बात सुनकर बरखा का चेहरा देखने लायक होगा. दूसरी तरफ, तोषू को गलतफहमी होगी कि एक लड़का उसे छेड़ रहा है और वह उसे पीटेगा. लेकिन पाखी लड़के का बचाव करते हुए कहेगी कि उसने कुछ नहीं किया. वहीं जाते वक्त दोनों आंखों ही आखों में एक दूसरे को देखते हुए नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई को घर से निकालेगी पाखी, वारिस के लिए भवानी करेगी ये काम

GHKKPM: सई को घर से निकालेगी पाखी, वारिस के लिए भवानी करेगी ये काम

सीरियल ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ की कहानी दिलचस्प मोड़ लेती नजर आ रही है. जहां सम्राट की मौत के बाद पाखी का दिल टूट गया है तो वहीं सई की प्रैग्नेंसी ने भवानी के अरमान जगा दिए हैं. इसी बीच सीरियल में पाखी औऱ भवानी के बीच जंग होते हुए नजर आने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा सीरियल में आगे…

सम्राट की मौत से टूटा परिवार

अब तक आपने देखा कि चौह्वाण परिवार, सम्राट के अंतिम संस्कार करता है. जहां भवानी और पूरा परिवार टूटता हुआ नजर आथा है. वहीं सम्राट की मां की हालत बिगड़ जाती है, जिसके चलते सई उसका इलाज करने की कोशिश करती है. लेकिन पाखी की तरह मानसी भी सई को सम्राट की मौत का जिम्मेदार मानती है और उसे जाने के लिए कहती है. हालांकि सई, सम्राट से किए वादे के चलते उनका ख्याल रखती हुई दिखती है.

सई को दोषी मानेगी पाखी

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सम्राट की शांति सभा में पाखी, सम्राट से आखिरी मुलाकात याद करेगी, जिसके चलते वह सई पर भड़क जाएगी और उसे सम्राट की फोटो पर हार चढ़ाने से रोकेगी और उसे घर से निकल जाने के लिए कहेगी. वहीं उसे धक्का भी देगी. हालांकि विराट उसे रोक लेगा. हालांकि पाखी पूरे को पूरा परिवार समझाएगा. लेकिन वह सई को कसूरवार ठहराएगी. इसी बीच भवानी, विराट और परिवार को सई का समर्थन करना बंद करने के लिए कहेगी और पाखी की तरह वह भी सई को सम्राट की मौत का दोषी ठहराएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by seema (@seema_yadav22)

भवानी के कारण बढ़ेगा पाखी का गुस्सा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha singh (@ayeshaaaa.singh19)

इसके अलावा आप देखेंगे कि पाखी, सई को घसीटते हुए दरवाजे की ओर ले जाएगी. जहां भवानी, सई का हाथ पकड़कर उसे रोकेगी और कहती है कि सई चव्हाण परिवार के वारिस को जन्म देने वाली है और इसलिए वह सई को घर से बाहर नहीं जाने देगी. भवानी की ये बात सुनकर पाखी का गुस्सा और ज्यादा बढ़ जाएगा.

ये भी पढ़ें- Kundali Bhagya को Dheeraj Dhoopar ने कहा अलविदा! होगी नई एंट्री

Kundali Bhagya को Dheeraj Dhoopar ने कहा अलविदा! होगी नई एंट्री

सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) के करण लूथरा यानी एक्टर धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) इन दिनों सुर्खियों में हैं. जहां हाल ही में एक्टर ने अपनी वाइफ के लिए बेबी शॉवर पार्टी रखकर फैंस को तोहफा दिया था तो वहीं अब खबरें हैं कि उन्होंने अपने 5 साल पुराने शो को अलविदा कहने का फैसला लिया है. आइए आपको बता दें पूरी खबर….

धीरज धूपर ने छोड़ा शो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dheeraj Dhoopar (@dheerajdhoopar)

करीब 5 साल पहले ‘कुंडली भाग्य’ से जुड़ने वाले एक्टर धीरज धूपर कपूर ने शो छोड़ने का फैसला किया है. वहीं इस पर सीरियल के एक सोर्स ने बताया है कि धीरज धूपर ने शो से आगे बढ़ने का फैसला कर लिया है और वह अब वेंचर्स एक्सप्लोर करना चाहते हैं, जिसके चलते धीरज ने मेकर्स के साथ बात करके शो छोड़ने का फैसला किया. वहीं मेकर्स ने भी उनके फैसले का सम्मान किया है. हालांकि अभी इसमें एक्टर का कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

शो में होगी नई एंट्री

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shakti Arora (@shaktiarora)

इसके अलावा सीरियल में लीड एक्टर के शो छोड़ने की खबरों के बीच एक नए हीरो की एंट्री होने जा रही हैं. दरअसल, मेकर्स ने ‘कुंडली भाग्य’ के लिए शक्ति अरोड़ा (Shakti Arora) को साइन कर लिया है. लेकिन अभी तक यह पक्का नहीं है कि वह धीरज धूपर की जगह लेंगे. हालांकि मेकर्स सीरियल की नई कहानी पर जोर दे रहे हैं. कई सीरियल्स में काम कर चुके एक्टर शक्ति अरोड़ा के फैंस उनकी एंट्री के लिए काफी एक्साइटेड हैं.

बता दें, हाल ही में धीरज धूपर ने अपनी वाइफ विन्नी धूपर के लिए बेबी शॉवर पार्टी रखी, जिसकी फोटोज और वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल हुई थीं. वहीं कहा जा रहा है कि सीरियल को अलविदा कहने के बाद वह अपनी वाइफ के संग वक्त बिताते नजर आएंगे, जिसके चलते वह बेहद एक्साइटेड हैं. दरअसल, एक्टर का ये 2016 में हुई शादी के बाद ये पहला बच्चा है, जिसके चलते वह बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- REVIEW: दिल को छू लेने वाली गाथा है ‘मेजर’

Anupama बनने के बाद काफी बदल चुकी हैं Rupali Ganguly, देखें फोटोज

सीरियल अनुपमा (Anupamaa) की कहानी में जहां नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं तो वहीं टीआरपी में भी सीरियल कमाल करता दिख रहा है. इन दिनों सीरियल में फैंस को अनुपमा और अनुज की रोमांटिक कैमेस्ट्री काफी पसंद आ रही हैं. हालांकि बुढापे में अनुपमा के मां बनने को लेकर मेकर्स को ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ रहा है. हालांकि अनुपमा यानी रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और सीरियल के दूसरे सितारे (Anupamaa Serial Cast) शो को हिट बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसी बीच, रुपाली गांगुली का लेटेस्ट पोस्ट सोशलमीडिया पर छा गया है, जिसमें उनका नया अवतार देखने को मिल रहा है.

अनुपमा को बनाया खूबसूरत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

सीरियल में इन दिनों कपाड़िया खानदान की बहू बनने के बाद अनुपमा का नया अवतार देखने को मिलने वाला है. दरअसल, हाल ही में रुपाली गांगुली ने अनुपमा के लुक में नई फोटोज शेयर की हैं, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. खूबसूरत बनारसी साड़ी पहने और बालों में गजरा औऱ गोल्ड की ज्वैलरी पहने अनुपमा के लुक में रुपाली गांगुली बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 काफी वजन घटा चुकी हैं रुपाली गांगुली

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

सीरियल अनुपमा के लिए रुपाली गांगुली काफी वजन घटा चुकी हैं, जिसका अंदाजा उनकी लेटेस्ट फोटोज से लगाया जा सकता है. मौर्डन लुक में रुपाली गांगुली का ट्रांसफौर्मेशन फैंस को काफी पसंद आ रहा है और वह एक्ट्रेस के पोस्ट पर कमेंट करते हुए तारीफें कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

बेहद ग्लैमरस हैं रुपाली

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

सीरियल अनुपमा में जहां एक्ट्रेस रुपाली गांगुली का रोल बेहद सिंपल है तो वहीं रियल लाइफ में वह नए-नए अवतार में नजर आती हैं. किसी अवौर्ड शो में गाउन हो या बर्थडे पार्टी में वेस्टर्न अवतार हर लुक में एक्ट्रेस रुपाली गांगुली बेहद खूबसूरत लगती हैं. हाल ही में एक फोटोशूट में एक्ट्रेस का ग्लैमरस लुक सोशलमीडिया पर काफी वायरल हुआ था. वहीं फैंस ने भी इस लुक की काफी तारीफें की थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

ये भी पढ़ें- कम खर्चे में फैशनेबल दिखने के 6 टिप्स

Shivangi Joshi ने Balika Vadhu 2 के सुपर फ्लॉप होने पर कही ये बात

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) फेम एक्ट्रेस  शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) की बालिका वधू 2 में एंट्री से फैंस काफी खुश हुए थे. हालांकि धीरे-धीरे शो की टीआरपी गिरी और शो फ्लॉप हो गया, जिसके चलते मेकर्स ने सीरियल को औफएयर करने का फैसला कर लिया. हालांकि अब एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

सीरियल फ्लॉप होने पर कही ये बात

एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने अभी तक बालिका वधू 2 के फ्लॉप होने को लेकर कोई बयान नहीं दिया था. लेकिन अब एक्ट्रेस अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि मुझे बालिका वधू 2 में काम करने का कोई भी अफसोस नहीं है. एक आर्टिस्ट होने के नाते मैंने बहुत मेहनत की. हालांकि मेकर्स को लग रहा था कि जल्द ही शो टीआरपी बटोरेगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पर जरूरी नहीं है कि आपका हर शो हिट हो. हर एक टीवी शो का एक अलग सफर होता है. मेकर्स ने बालिका वधू 2 पर बहुत मेहनत की थी और मुझे मेकर्स और टीम पर गर्व है. मुझे बालिका वधू में काम करके मजा आया. बालिका वधू एक बड़ा नाम है. मुझे खुशी है कि मैंने बालिका वधू 2 के फैंस को एंटरटेन किया.

खतरों के खिलाड़ी में लेंगी हिस्सा

हाल ही में एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने अपना 27वां जन्मदिन मनाया, जिसके बाद वह खतरों से खेलने के लिए केपटाउन के लिए रवाना हो गईं हैं. दरअसल, जल्द ही शिवांगी जोशी, रोहित शेट्टी के पौपुलर रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ (Khatron Ke Khiladi 12) में नजर आने वाली हैं, जिसके चलते वह अपने पहले रिएलिटी शो के लिए काफी एक्साइटेड हैं. वहीं फैंस भी उनके इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

बता दें, एक्ट्रेस शिवांगी जोशी बालिका वधू 2 के अलावा मोहसिन खान संग म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं, जिसे फैंस ने काफी प्यार दिया था. वहीं फैंस दोनों की इस जोड़ी को दोबारा देखने के लिए बेताब हैं.

ये भी पढ़ें- ‘सम्राट’ के बाद ‘पाखी’ छोड़ेगी ‘गुम है किसी के प्यार में’! पढ़ें खबर

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें