पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक बनीं न्यूज एंकर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय अपने ऐतिहासिक इजरायली दौरे पर हैं. वो पहली बार इस देश मे जाने वाले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए हैं. यह खबरें जहां काफी सुर्खियां बटोर रही हैं वहीं इसी बीच वीना मलिक का एक वीडियो काफी देखा जा रहा है. बिग बॉस में हिस्सा ले चुकीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस अब एक चैनल पर न्यूज एंकर के तौर पर काम कर रही हैं.

ऐसा लगता है कि पाकिस्तानी चैनल पीएम मोदी और इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की मुलाकात से काफी दुखी है. इसी वजह से एक बार फिर विवादों की क्वीन वीना खबरों में हैं. बेशक वो वीडियो में खबर पढ़ रही हैं लेकिन उन्हें भारत और इजरायली प्रधानमंत्रियों के खिलाफ बोलते हुए साफ सुना जा सकता है. वो दोनों की इस मुलाकात की आलोचना कर रही हैं.

वीना इस समय पाकिस्तानी चैनल पाक न्यूज के लिए काम कर रही हैं. चैनल द्वारा अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किए गए इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि वो किसी बुलेटिन को होस्ट कर रही हैं और पीएम मोदी और पीएम बेंजामिन की ऐतिहासिक मुलाकात की खबर पढ़ते हुए काफी गुस्से में हैं. वो यहां तक कहती हैं कि दो वैश्विक नेता हजारों मुस्लिमों की जिंदगी बर्बाद करने के लिए मुलाकात कर रहे हैं. उन्होंने मोदी को सपोला तक कहा. एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान बहुत करीबी से पीएम मोदी के इजरायली दौरे पर नजरें गड़ाए हुए हैं क्योंकि इससे उसपर गंभीर प्रभाव पड़ सकते हैं. और वीना मलिक की न्यूज की यह वीडियो इस बात का सबूत है.

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के अनुसार पाकिस्तान आधिकारिक तौर पर सरकारों और राज्यों के अन्य प्रमुखों के द्विपक्षीय दौरे पर टिप्पणी नहीं करता है, लेकिन वो करीबी से मोदी के दौरे को फॉलो कर रहा है. वीडियो में वीना भारत और पाकिस्तान को बुरा देश बताती हैं जिनका लक्ष्य मुस्लिमों को प्रभावित करना है. पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट से इस तरह के शब्द सुनना काफी हैरानी वाली बात है. वीना ने भारत में कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया है. हालांकि वो हमेशा से विवादों में रही हैं. ऐसा लगता है कि एंकर बनने के बावजूद उन्हें विवादों में रहना पसंद है. एक बात तो निश्चित है कि इस वीडियो की वजह से वो दोबारा लाइमलाइट में आ गई हैं.

गुड़हल के फूल से होते हैं ढेरों स्वास्थ्य लाभ

गुड़हल एक फूल होने के साथ-साथ कई तरह के स्वास्थ्य वर्धक गुणों से भी परिपूर्ण होता है. गुड़हल के फूल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, आयरन, खनिज शरीर को कई बीमारियों से राहत दिलाने में मदद करते हैं. ये आपके बालों की समस्या को भी दूर कर देता हैं.

इसके साथ ही इसमें विटामिन सी की मात्रा भी प्रचुर मात्रा में होती है, जिससे आप इसका जूस या चाय बनाकर भी पी सकते हैं.

तो आइये आज हम आपको बताते हैं, गुड़हल का फूल हमारे स्वास्थ्य के लिए कितना लाभदायक होता है.

1. एंटी एजिंग की समस्या होती है दूर

बहुत से लोगों को एंटी एजिंग और समय से पहले झुर्रियों की समस्या हो जाती है. जिसके लिए आप गुड़हल की चाय का सेवन कर सकते हैं. क्योंकि इस चाय में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो बढ़ती उम्र के संकेतों को कम करते हैं साथ ही आपकी त्वचा से खोई हुई नमी को दोबारा वापस दिलाने में मदद करते हैं.

2. घाव के लिए फायदेमंद

गुड़हल के रस में एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं. जो घावों को भरने में मदद करते हैं. इसकी चाय के सेवन से आसानी से किसी भी घाव को भरा जा सकता है.

3. लीवर को सुरक्षित रखने में मदद करता है

गुड़हल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट के गुण कई तरह की बीमारियों से राहत दिलाने में मदद करते हैं. एंटीऑक्सीडेंट हमारे शरीर में मौजूद ऊतकों में फ्री रेडिकल को निष्क्रिय करते हैं ताकि शरीर को कई बीमारियों से बचाया जा सके. गुड़हल की चाय का सेवन करने से कई अंगों की सुरक्षा की जा सकती है.

4. हाई ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करता है

गुड़हल हाई ब्लड प्रेशर को ठीक करने का एक सबसे प्रभावी उपाय है. इसके साथ ही यह हाई कोलेस्ट्रॉल के लेवल को भी कम करने में मदद करता है. गुड़हल की चाय में बायोफ्लेवोनोइड कंपाउंड होता है जिससे कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर भी नियंत्रित हो जाता है.

5. बालों को स्वस्थ रखता है

गुड़हल में विटामिन सी और खनिज पाए जाते हैं. यह बालों की कई परेशानियों से भी निजात दिलाने में मदद करता है. गुड़हल के फूलों व पत्तियों का प्रयोग हेयर ट्रीटमेंट के लिये किया जाता है. इससे प्राकृतिक पैक, मास्क व तेल बनाया जाता है, जो बालों की समस्याओं को दूर करता है. यह बालों को केमिकल के दुष्प्रभावों से बचाने में मदद करता है. यह स्कैल्प को स्वस्थ बनाने के साथ लालिमा व खुजली की समस्या को भी दूर करता है. साथ ही इसके फूलों में मौजूद रसायन बालों को तेजी से बढ़ने में मदद करता है.

मेरी समस्या थोड़ी अजीब है. मेरे पति सहवास से पहले आलिंगन, चुंबन व स्तन मर्दन काफी देर तक करते हैं. बताएं मैं क्या करूं.

सवाल

मैं शादीशुदा युवती हूं. मेरी समस्या थोड़ी अजीब है. मेरे पति सहवास से पहले आलिंगन, चुंबन व स्तन मर्दन आदि काफी देर तक करते हैं. उन्हें इस में पता नहीं क्या आनंद आता है, जबकि मैं थक जाती हूं. मैं चाहती हूं कि फटाफट संबंध बना कर फारिग हो सो जाएं. बावजूद इस के वे पूरी तरह से इस में तल्लीन हो जाते हैं. बताएं मैं क्या करूं?

जवाब

आलिंगनचुंबन आदि सहवास पूर्व की रति क्रीड़ाएं हैं. इन से कामोत्तेजना बढ़ती है और सहवास का आनंद दोगुना हो जाता है. आप को पति को पूर्ण सहयोग देना चाहिए. सहवास में तन के साथसाथ मन से भी प्रवृत्त होना चाहिए, तभी पतिपत्नी दोनों को आनंदानुभूति होती है. आप को मालूम होना चाहिए कि सैकस दांपत्य जीवन की धुरी होती है. अत: इस से विमुख न हों.

ये भी पढ़ें…

होंठों को होंठों से मिलने दो जरा

हर युवक अपनी प्रेमिका के साथ जीभर कर वक्त बिताना चाहता है, उसे किस करना चाहता है. लेकिन प्यार का मतलब यह तो नहीं कि सारी सीमाएं ही लांघ दी जाएं, सारी मर्यादाएं तोड़ दी जाएं. ऐसे में जरूरी है प्रेमिका की रजामंदी. बिना प्रेमिका की अनुमति के किस करने की भूल न करें, क्योंकि इस से बात बिगड़ सकती है.

पहले प्यार की पहली मुलाकात और पहले प्यार की पहली किस हमेशा यादगार रहती है. इसे और अच्छा बनाने के लिए आप को निम्न बातों पर अमल करना होगा

– डेट पर जाते समय फ्रैश हो कर जाएं.

– अगर आप की बौडी से पसीने की बदबू आती है तो डियो लगाना न भूलें.

– काफी लंबा सफर तय कर के अगर आप अपनी प्रेमिका से मिलने जा रहे हैं तो माउथफ्रैशनर चबा कर ही अपनी प्रेमिका से बात करें.

– गाड़ी से जा रहे हैं तो उस के बैठने के लिए कार का दरवाजा आप खुद खोलें. इस से अच्छा प्रभाव पड़ेगा.

– डेट पर जाते समय धूम्रपान करने की भूल बिलकुल न करें.

– अपने होंठों पर खास ध्यान दें कि वह फटे या ड्राई तो नहीं हैं. अगर ड्राई हों तो लिपगार्ड का प्रयोग करें.

– प्रेमिका से मिलते ही किस न करें.

– जब पहली बार मिलें तो उस से उस का हालचाल जरूर पूछें फिर दिल खोल कर अपने मन की बात करें.

– प्रेमिका की तारीफ करना न भूलें, क्योंकि तारीफ सुन कर वह आप की ओर आकर्षित होगी.

– ऐसा माहौल क्रिऐट करने की कोशिश करें जिस से वह खुद ब खुद आप को किस देने के लिए तैयार हो जाए.

– उस की आंखों में आंखें डाल कर अपने प्यार का इजहार करें. इस से उसे लगेगा कि आप सच में उस से प्यार करते हैं.

– अगर आप उसे किस करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं और आप को अपनी तरफ बढ़ता देख वह मुसकरा रही है तो इस का मतलब इस में उस की भी सहमति है. ऐसे में आप पहले उस के हाथों पर, माथे पर फिर होंठों पर किस करें.

– पहली बार चूमते वक्त आक्रामक हो कर चुंबन की बौछार न करें. होंठों के बिलकुल पास होंठ ले जाएं और सांसों से सांसें मिलने दें. यह अंदाज आप को और भी रोमांटिक बना देगा.

– प्रेमिका के होंठों पर पहला किस बहुत धीरे से और प्यार से करें.

– सिर्फ किस तक ही सीमित रहें. कोई भी अश्लील हरकत न करें.

चुंबन लेना बहुत ही अंतरंग क्षण हैं. लेकिन इस का प्रदर्शन न हो इस बात का खास ध्यान रखें. जैसे :

– चुंबन लेने के लिए एकांत स्थान का चुनाव करें.

– सार्वजनिक स्थलों पर किस न लें.

– आप के निजी क्षण राह चलते लोग देखें तो यह सही नहीं होगा.

फायदे भी हैं चुंबन के :

– किस करने से मन खुश रहता है.

– किस आप के चेहरे की रौनक को और बढ़ाती है.

– किस करने से होंठ गुलाबी हो जाते हैं.

– किस करने से तनाव दूर होता है.

– किस करने से प्यार बढ़ता है.

किन-किन भाषाओं में बात कर सकते हैं ये बॉलीवुड सितारे

कुछ लोगों ने तो भारत में अंग्रेजी बोलने वाले को ज्ञानी मान लिया है, फिर चाहे उसे किसी चीज की समझ हो या न हो. लेकिन अगर कोई अंग्रेजी बोलना जानता है तो उसे हमारे समाज में कई लोग बुद्धिमान मान लेते हैं.

खैर भारत में हिंदी या अंग्रेजी बोलने वालों की कमी नहीं है और न ही हमारे बॉलीवुड में. बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज और कलाकार तो ऐसे भी हैं जो हिंदी इंग्लिश के अलावा भी कई और भाषाओं बोल. पढ़ और समझ सकते हैं. हिंदी सिनेमा के कुछ सितारे तो ऐसे भी हैं जो कई विदेशी भाषओं का ज्ञान भी रखते हैं. आइये हम आपको मिलवाते हैं बॉलीवुड के ऐसे ही कुछ होनहार सितारों से…

रजनीकांत

सुपरस्टार रजनीकांत की एक्शन फिल्में तो आपने देखी हैं. इन एक्शन फिल्मों की तरह ही भाषा ज्ञान के क्षेत्र में भी वो अन्य लोगों से जरा हट कर हैं. ये बात को शायद आप जानते ह होंगे कि अभिनेता रजनीकांत की मातृ भाषा मराठी है, पर इसके अलावा भी वे कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम, हिंदी और इंग्लिश भी एकदम फर्राटेदार बोलते हैं.

असिन थोडरमल

भाषा के क्षेत्र में बॉलीवुड हो या साउथ इंडिया, फिल्म इंडस्ट्री में असिन का मुकाबला करने वाले कम ही लोग हैं. इस एक्ट्रेस की मातृ भाषा तो मलयालम है, पर इसके अलावा कन्नड़, तमिल, तेलुगु, हिंदी, फ्रेंच और इंग्लिश भी वे फर्राटेदार बोल लेती हैं. खबरों की मानें तो असिन को इटालियन, जर्मन, स्पेनिश और मराठी भी बोलते देखा गया है.

कमल हसन

कमल भी कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम, हिंदी और इंग्लिश भाषाओं को बोल सकते हैं.

प्रकाश राज

यूं तो भारतीय अभिनेतो प्रकाश की मातृभाषा तुलु है, लेकिन प्रकाश मराठी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम, हिंदी और इंग्लिश भी बपुत अच्छे से बोल लेते हैं.

विद्या बालन

आज की सफल अभिनेत्रियों में से एक विद्या बालन के घर में, वैसे तमिल और मलयालम दोनों भाषाएं बोली जाती हैं. पर इसके अलावा भी हिंदी, मराठी, अंग्रेजी और बंगाली भी बोलना जानती हैं विद्या.

ऐश्वर्या राय

प्रकाश राज की तरह ही, ऐश्वर्या राय बच्चन की मातृभाषा भी तुलु है, लेकिन वे इसके अलावा हिंदी, अंग्रेजी, बांग्ला, मराठी और तमिल भाषाओं का ज्ञान रखती हैं.

शाहरुख खान

ये बात तो आज पूरी दुनिया जानती है कि बॉलीवुड के किंग खान दिल्ली से संबंध रखते हैं. शाहरुख हिंदी के अलावा अफ्गानी, अंग्रेजी और कन्नड़ भी बोलना जानते हैं.

अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के शहंशाह और महानायक अमिताभ बच्चन की मातृभाषा पंजाबी थी. आपको जानकर हैरानी होगी कि इसके अलावा अमिताभ हिंदी,इंग्लिश,पंजाबी और अवधी भाषा भी तेजी से बोल सकते हैं.

कंगना रनौत

बॉलीवुड में बिंदास बोल के लिए जानी, जाने वाली अभिनेत्री कंगना की मातृभाषा तो हिमाचली है, पर इसके साथ-साथ वे हिंदी, अंग्रेज़ी और फ्रैंच भी बोल लेती हैं.

अगर आप भी हैं अपनी नौकरी के नोटिस पीरियड पर तो ध्यान दें

नौकरी कर रहे व्यक्ति को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने राहत दे दी है. अब नोटिस पीरियड नहीं देने के कारण अगर कोई कंपनी पैसा काटती है तो फिर उस व्यक्ति को इनकम टैक्स नहीं देना पड़ेगा.

इनकम टैक्स अपीलीय प्राधिकरण ने इस बारे में आदेश देते हुए कहा है कि अब कोई भी कंपनी ऐसे किसी भी व्यक्ति का इनकम टैक्स नहीं काट सकेगी. इस मामले से जुड़ी दो कंपनियों के विवाद को निपटाते हुए प्राधिकरण ने कहा कि ऐसा नहीं हो सकता है कि कंपनी दोनों तरफ से उस व्यक्ति को आर्थिक रुप से नुकसान पहुंचाएं.

प्राधिकरण की अहमदाबाद बेंच ने आदेश देते हुए कहा था कि व्यक्ति को मिलने वाली सैलरी पर ही टैक्स काट सकते हैं और उन पर टैक्स नहीं लगेगा जिनको नोटिस पीरियड सर्व नहीं करने के कारण काटा गया है.

इनकम टैक्स एक्ट में है यह प्रावधान

इनकम टैक्स एक्ट के अनुसार सैलरी पर टैक्स देय होता है, वो चाहे कंपनी अपने कर्मचारियों को दे अथवा नहीं देती है. जब कोई कर्मचारी संस्थान नोटिस पीरियड देने के बजाए सीधे इस्तीफा दे देता है, तो कंपनी सैलरी में से पैसे काट लेती है. लेकिन इनकम टैक्स अधिकारी इस तरह की कटौती को नहीं मानते हैं और वो नेट सैलरी पर इनकम टैक्स लगाते हैं.

प्राधिकरण ने माना रियल इनकम का कंसेप्ट

इनकम टैक्स अपीलीय प्राधिकण ने कहा कि जिस सैलरी के भाग को कंपनी ने पहले ही काट लिया है, उस पर इनकम टैक्स काटना सही नहीं है. इसलिए इनकम टैक्स अधिकारी उस राशि को कुल टैक्स राशि देय का हिस्सा नहीं मान सकते है.

आप नहीं जानते हैं वासेपुर की ये कहानियां

बॉलीवुड की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है, फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, आइये जानते हैं इस फिल्म से जुड़ी ऐसी कुछ खास बातें जो आपको कोई और नहीं बताएगा…

– मनोज बापजेयी ने अनुराग कश्यप की लिखी सत्या, शूल और कौन में काम किया है लेकिन गैंग्स ऑफ वासेपुर से पहले तक उनकी बात नहीं होती थी. इस फिल्म के लिए अनुराग ने मन बनाकर उन्हें फोन किया. पूछा कि एक स्क्रिप्ट है, करेंगे? मनोज ने कहा, क्यों नहीं! तो वे रात 11.30 बजे अनुराग के पास पहुंचे.

– कुरैशियों से झगड़ा होने के बाद जब शाहिद खान (अहलावत) वासेपुर छोड़ धनबाद आता है तो कोयले की खदान में मजदूरी करने लगता है. एक सीन है जब वो कोयला तोड़ रहा है, बरसात हो रही है और बरसात का पानी अंदर आ रहा है. लेकिन किसी त्रासदी की संभावना में भी सब काम कर रहे हैं और बाहर से गेट बंद है. इसका संदर्भ और इशारा 1975 में धनबाद के पास हुई चसनाला खदान त्रासदी की ओर भी जाता है जब विस्फोट से खदान ढह गई और उसमें भयंकर पानी भर गया. इस त्रासदी में 370 से ज्यादा लोग मारे गए थे. ऐसी कई खदान त्रासदियां हुई हैं.

– विपिन शर्मा ने इस कहानी में कसाई अहसान कुरैशी का रोल किया है. इसके कुछ सीन असल कसाईबाड़े में चित्रित किए गए. जहां जमीन पर पूरा ख़ून और कीचड़ बिखरा था, जानवरों के शरीर के अंग कटे गिरे थे. वहां दृश्यों को शूट करते हुए उन्हें कई बार उल्टी हुई.

– गैंग्स ऑफ वासेपुर में शाहिद खान का किरदार जयदीप अहलावत ने निभाया था. शाहिद खान का बेटा होता है सरदार खान जो रोल मनोज बाजपेयी ने किया है. फिल्म में जयदीप को कास्ट करने का सुझाव अनुराग को मनोज ने ही दिया था.

– फिल्म की टीम लोकेशन हंट करने जब गई तो उन्हें ऐसा घर नहीं मिला जहां सरदार खान को रहते हुए दिखाया जाना था. बाद में अनुराग ने उत्तर प्रदेश में जो लोकेशन चुनी, वो दरअसल वही घर था जहां वे बचपन में रहते थे, और जहां उनके छोटे भाई अभिनव (दबंग के निर्देशक) का जन्म हुआ था. फिल्म के लिए उन्होंने ज्यादातर लोकेशन बनारस, ओबरा, अनपरा, मिर्जापुर वगैरह चुनी जहां उनका बचपन गुजरा या जो पहले से उनके जेहन में थीं.

– इस फिल्म के दो गानों में अनुराग के असिस्टेंट डायरेक्टर भी नजर आते हैं. भूस के ढेर में राई का दाना गाने में वासन बाला दिखते हैं जो अग्ली, बॉम्बे वेलवेट में सह-लेखक रहे हैं और पैडलर्स के निर्देशक. उसी तरह आई एम अ हंटर गाने में श्लोक शर्मा नजर आते हैं जिनकी पहली फिल्म हरामखोर सेंसर ने रोक रखी है. वे भी अनुराग के असिस्टेंट रहे हैं.

– इतने विशाल सेटअप वाली फिल्म में भारी बजट चाहिए होता है लेकिन अनुराग ने पूरी फिल्म को 10 करोड़ से भी कम की लागत में पूरा किया जो रिकॉर्ड है. भाग-2 को मिलाकर इसकी लागत करीब 18 करोड़ से भी कम रही. कश्यप मानते हैं कि उनकी जगह कोई और होता तो ये फिल्म 80 करोड़ से कम में नहीं बनती.

– मेकिंग में अनुराग ने कई स्थान पर चतुराई बरती. जैसे एक सीन में रमाधीर सिंह खड़े हैं और पीछे एक आधा ब्रिज बना दिख रहा है. ऐसा नहीं है कि उन्होंने कंप्यूटर ग्राफिक्स से वो आधा ब्रिज बनाया. उन्होंने मौजूदा दौर में बने हुए ब्रिज को सीजीआई से अलग-अलग जगह से मिटा दिया जिससे ये लगने लगा कि ये कुछ दशक पहले का दौर है जब ब्रिज निर्माणाधीन अवस्था में था.

– फिल्म में पीयूष मिश्रा नासिर का रोल निभाते हैं और तिग्मांशु धूलिया रमाधीर सिंह का. बताया जाता है कि अनुराग ने इन दोनों को ये दोनों रोल ऑफर किए थे और उन्हीं पर छोड़ा था कि वे कौन सा किरदार करना चाहते हैं.

21. कहानी में एक जगह सरदार खान का मुकाबला करना रमाधीर सिंह (तिग्मांशु धूलिया) के लिए मुश्किल हो जाता है तो मंदिर में एक आदमी रमाधीर से मिलता है और कहता है, “मुसलमानों से लड़ना है तो मुसलमानों को जोड़ लो साथ में”. इसके बाद रमाधीर सुल्तान कुरैशी (पंकज त्रिपाठी) को अपने साथ मिलाता है. इस आदमी की शक्ल भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर से मिलती-जुलती है. असल में ये पात्र चंद्रशेखर पर ही आधारित बताया जाता है. दरअसल रमाधीर का पात्र धनबाद जिले के झरिया से विधायक रहे सूरज देव सिंह पर आधारित है. इन सूरज देव को राजनीति में गाइड करने वाले चंद्रशेखर ही थे. फिल्म में यहां यूं दोनों का रिश्ता दिखाया जाता है.

– गैंग्स ऑफ वासेपुर-2 के अंत में फैजल खान मारा जाता है. लेकिन जिस फहीम खान पर नवाज का ये रोल आधारित है वो आज भी जिंदा है और धनबाद की जेल में बंद है.

– जब भाग-2 में फैजल खान के घर पर हमला होता है और वो छत के रास्ते से होते हुए निकलता है तो इस सीन में पहले आठ बार कोशिशें ज़ाया गईं. इसमें नवाजुद्दीन के वायर बांधे गए थे जिस वजह से उन्हें एक छत से दूसरी पर कूदने और फिर काफी नीचे तक उतरने में दिक्कत होती है. फिर नवाज ने कहा कि वे इसके बिना वायर कर सकते हैं. नौवीं कोशिश में उन्होंने बिना किसी वायर के ये किया और एक ही टेक में शॉट ओके हो गया.

धीरे-धीरे दुनिया के सिर चढ़ रहा है ‘डेसपासीतो’, पर ये है क्या

साल 2012 में दक्षिण कोरिया के गायक साई (PSY) का गाना ‘Gangnam Style’ जैसे लोकप्रिय हुआ था और दुनियाभर में इस गाने के पीछे लोग पागल हो गए थे.

‘Despacito’ एक ऐसा ही स्पैनिश गाना है जिसके बोल लोगों को समझ नहीं आ रहे हैं लेकिन इसे जमकर सुना जा रहा है.

ये एक सामान्य रैप सॉन्ग है और इसे आप हनी सिंह या बादशाह के किसी गाने से कंपेयर कर सकते हैं और गाने के बोल का मतलब है, धीरे धीरे या Slowly.

लेकिन इस गाने के चर्चा में आने का कारण है इस गाने की जबर्दस्त वीडियोग्राफी जिसमे प्युर्तो रिको के मशहूर रैपर डैडी यैंकी और पॉप स्टार लुई फोंसी ने गायिकी का जलवा दिखाया है.

इस गाने के चर्चा में आने का कारण मशहूर पॉप सिंगर जस्टिन बीबर भी हैं क्योंकि इसके एक वर्जन में जस्टिन ने भी जुगलबंदी की है.

हालांकि एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान जस्टिन ये भूल गए थे कि इस गाने के बोल क्या हैं और इसके लिए उन्हें दर्शकों की हूटिंग का शिकार भी होना पड़ा था.

लेकिन जस्टिन बीबर ने इस गाने में हिस्सेदारी कर इस स्पैनिश गाने को एक नई ऑडियंस दे दी और गाना चार्टबस्टर बन गया.

जस्टिन बीबर के गाने का कोई वीडियो नहीं बनाया गया है लेकिन एक गाने के रुप में ये यूट्यूब पर उपलब्ध है और इस गाने को आप यहां सुन सकते हैं.

समझ से बाहर

अगर इस गाने को सुनने के बाद आप इसके एक भी शब्द को नहीं समझ पाए तो चिंता की बात नहीं है.

क्योंकि दुनियाभर में ऐसे कई लोग हैं जो इस गाने पर झूम रहे हैं बिना एक भी शब्द को समझे.

आपकी जानकारी के लिए हमने बता तो दिया ही है कि ये एक रोमांटिक गाना है जिसमें प्रेमी अपनी प्रेमिका को ‘धीरे धीरे'(Despacito) प्यार करने के लिए कह रहा है.

 

लेकिन दुनिया भर में इस गाने को सुनने वाले इसे एक अलग तरह का मजाक बना चुके हैं और स्पैनिश न जानने वालों की डेस्पासीटो गाने की ये कोशिश आपको बेहद हसाएंगी.

जग्गा जासूस : कटरीना नहीं थी रणबीर की पसंद

रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की फिल्म ‘जग्गा जासूस’ इन दिनों सुर्खियों में है. फिल्म की कहानी और रणबीर-कटरीना के ब्रेकअप के अलावा इसकी एक वजह ये है कि ये दोनों अलग होने के बाद पर्दे पर साथ नजर आ रहे हैं.

फिल्म ‘जग्गा जासूस’ 14 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. रणबीर और कटरीना साथ मिलकर फिल्म का प्रचार कर रहे हैं. फिल्म ‘जग्गा जासूस’ जब शुरू हुई थी तब रणबीर और कटरीना एक रिश्‍ते में थे और लगभग सभी यह मान रहे थे कि इस फिल्‍म से पहली बार प्रोड्यूसर बन रहे रणबीर कपूर ने ही कटरीना को इस फिल्‍म में लेने का फैसला लिया होगा.

अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं तो ठहरिए, क्‍योंकि यह सच नहीं है. दरअसल यह खुलासा खुद रणबीर कपूर ने किया है कि इस फिल्‍म के लिए कटरीना कैफ उनकी नहीं बल्कि निर्देशक अनुराग बसु की पसंद थीं.

फिल्म प्रमोशन के दौरान जब रणबीर से पुछा गया कि इस फिल्‍म में कटरीना कैफ किसकी पसंद थीं तो रणबीर ने तुरंत कहा, ‘ये मेरी पसंद नहीं थीं. अनुराग दादा ने जग्गा जासूस के लिए कटरीना को चुना और ये उन्हीं की पसंद थीं. मैंने कभी भी किसी निर्माता या निर्देशक को ये नहीं कहा कि इस फिल्म में ये हीरोइन होनी चाहिए या कभी भी किसी निर्देशक पर अपनी पसंद और नापसंद को नहीं थोपा है.’

रणबीर कपूर ने कहा, ‘मेरा मानना है कि किसी भी निर्देशक का अपना एक विजन होता है और उस विजन के आधार पर ही वह किसी फिल्‍म के लिए कलाकार को देखता और चुनता है.’

‘जग्गा जासूस’ से पहले रणबीर और कटरीना ने फिल्म ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ और ‘राजनीति’ में साथ काम किया है. इन दोनों की यह फिल्‍में काफी सफल रही थीं और इन दोनों की केमिस्‍ट्री काफी पसंद की गई थी.

ढिंचक पूजा को बहू बनाना चाहता है ये पाकिस्तानी सिंगर

‘सेल्फी मैंने ले ली आज’, ‘स्वैग वाली टोपी’, ‘दारू-दारू’ और ‘दिलों का शूटर’ जैसे गानों से इंटरनेट पर धमाल मचा चुकी ढिंचैक पूजा की आवाज अब पाकिस्तान तक पहुंच चुकी है. बस अंतर यह है कि पूजा के गाने ‘सेल्फी मैंने ले ली आज’ को पाकिस्तान के एक युवक ने कुछ अपने अंदाज में पेश किया है.

पाकिस्तानी रैपर ने एक ढिंचैक पूजा को डेडीकेट करते हुए एक गाना रिलीज किया है. हनी किंग नाम से मशहूर इस रैपर का दिल ढिंचैक पूजा पर आ गया है. शायद यही वजह है कि गाने में वो अपनी मां से कह रहे हैं कि उन्हें ढिंचैक पूजा ही बहू के रूप में चाहिए.

वीडियो में ढिंचैक पूजा की तस्वीर भी दिखाई दे रही है. हनी किंग पूरे गाने में सिर्फ ढिंचैक पूजा की तारीफ करते दिख रहे हैं. गाने में वो बार-बार कह रह हैं कि उन्हें ढिंचैक पूजा से प्यार हो गया है और वो मां से कहते दिख रहे हैं कि मुझे बहू मिल गई है.

हालांकि इस युवक ने गाने को बहुत ही शानदार तरीके से पेश किया है, लेकिन इसके बावजूद इनका गाना इंटरनेट पर वायरल नहीं हुआ. बता दें, व्यूज के मामले में इस युवक का गाना पूजा के गानों के व्यूज के कहीं अगल बगल भी दिखाई नहीं दे रहा है.

मीठे में बनाएं अंजीर पुडिंग

सामग्री

4 सूखे अंजीर 3-4 घंटे पानी में भीगे हुए

150 ग्राम खोया

100 एमएल दूध

50 ग्राम चीनी पिसी हुई

1 छोटा चम्मच पिस्ता कटा हुआ

थोड़ी सी पुदीना पत्ती कटी हुई

1/2 छोटा चम्मच इलायची पाउडर

4-5 बादाम कटे हुए

विधि

अंजीरों का मिक्सी में पेस्ट बना लें. अब दूध और मावे को कड़ाही में गरम कर के रबड़ी बनाएं. इस में चीनी और इलायची पाउडर अच्छी तरह मिलाएं और ठंडा कर लें.

फिर इसे अंजीर पेस्ट के साथ मिक्सी में ब्लैंड करें. मिश्रण को ठंडा करने के लिए 1 घंटा फ्रिज में रखें. फिर बाउल्स में निकाल बादाम, पिस्ते और पुदीनापत्ती से गार्निश कर सर्व करें.

-व्यंजन सहयोग: वीणा गुप्ता

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें