बेटी ने किया मौडलिंग के लिए मोटीवेट : रश्मि सचदेवा

मिसेज यूनिवर्स रश्मि सचदेवा को देख कर कोई नहीं कह सकता कि उन की 21 साल की बेटी है. शादी के बाद भी फैशन की दुनिया में वह सब कुछ हासिल किया जा सकता है, जो किसी प्रोफैशनल मौडल का सपना होता है, रश्मि सचदेवा ने इस बात को साबित कर दिखाया है. मिसेज दिल्ली एनसीआर से शुरू हुआ उन का यह सफर मिसेज यूनिवर्स तक जा पहुंचा. आज वे बड़ी सैलिब्रिटी हैं. खुद को फिट रखने की कला तो कोई उन से सीखे. पेश हैं रश्मि से गुफ्तगू:

मौडलिंग का शौक कब से हुआ?

मौडलिंग का तो पता नहीं पर यह शौक था कि पत्रिकाओं में फोटो छपें. यह शौक बचपन से था.  मैं ने कुछ फोटो खिंचवाए और उन्हें ले कर ‘सरिता’ पत्रिका के औफिस गई. पहली बार मुझे ‘सरिता’ पत्रिका में यह मौका मिला. उस समय ‘सरिता’ में अंदर छपने वाली शायरी के साथ मेरा फोटो छपा था. मैं ग्रैजुएशन के पहले साल में थी तब शादी हुई. शादी के बाद बेटी हुई. मैं ने अपनी पढ़ाई जारी रखी. मिसेज दिल्ली एनसीआर में मेरी एक दोस्त हिस्सा ले रही थी. मेरी बेटी ने देखा तो वह बोली कि मैं भी इस में हिस्सा लूं. बेटी की बात का समर्थन पति ने भी किया. वहां से दोबारा मैं ने फैशन की फील्ड में कदम रखा. यह सफर मिसेज इंडिया और मिसेज यूनिवर्स तक पहुंच गया. 

अब फिल्में और टीवी शोज के औफर भी मिले होंगे?

मिसेज यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद सीरियल, फैशन शो, मौडलिंग के बहुत सारे औफर आने लगे. इस के बाद भी मैं ऐक्टिंग में आगे नहीं जाना चाहती. मेरे लिए परिवार को समय देना सब से जरूरी है. ऐक्टिंग में समय बहुत लगता है. सीरियल और फिल्में दोनों ही टाइम टेकिंग काम है. शूटिंग में काफी समय लगता है,इसलिए मैं इस में उलझना नहीं चाहती. मौडलिंग और फैशन शो बहुत समय नहीं लेते. घरपरिवार के साथ इन्हें मैनेज किया जा सकता है. इसलिए ये ही मेरे लिए सब से अच्छे हैं.

आप किसी सुपर मौडल की तरह स्लिम और फिट दिखती हैं. कैसे हासिल किया ये सब?

मैं जिम के बजाय मौर्निंग वाक पर ज्यादा फोकस करती हूं. रोज कम से कम 40 मिनट की वाक करती हूं. डाइट पर यकीन नहीं करती. हैल्दी और क्वालिटी फूड लेती हूं. 40 के बाद महिलाओं में तमाम तरह की हैल्थ प्रौब्लम्स होती हैं. ऐसे में जिम करने से कई बार बौडी को नुकसान हो सकता है. अत: वाकिंग सब से बेहतर है. प्रैगनैंसी के बाद बढे़ वजन को कम करना सब से जरूरी होता है. एक बार वह कम हो जाए, तो फिटनैस हासिल करना सरल हो जाता है.

आप की पसंद और नापसंद क्याक्या है?

मैं थैलेसीमिया फाउंडेशन के साथ जुड़ कर काम कर रही हूं. आगे भी समाजसेवा के लिए अपना वक्त निकालती रहूंगी. मुझे झूठ से बहुत नफरत है. मैं परिवार के साथ सब से अधिक खुशी का अनुभव करती हूं. रीडिंग, कुकिंग और म्यूजिक मेरी पसंदीदा हौबी हैं. मैं ने पंजाबी म्यूजिक अलबम में काम किया है.

अगर आप की बेटी फैशन की फील्ड में जाना चाहे तो आप क्या कहेंगी?

अगर बेटी फैशन की फील्ड को कैरियर के रूप में चुनती है, तो मुझे कोई परेशानी नहीं होगी. यह फील्ड भी दूसरी फीड्स की ही तरह है. दूर से लोग इस फील्ड के बारे में अलगअलग राय रखते हैं. मुझे तो यह भी बहुत सुरक्षित फील्ड लगी. मैं उन महिलाओं के लिए काम करना चाहती हूं, जो शादी के बाद भी अपने फैशन के कैरियर को आगे बढ़ाना चाहती हैं.

आप हर तरह की फैशनेबल ड्रैस पहनती हैं?

अगर आप फिट हैं, तो आप हर तरह की ड्रैस पहन सकती हैं, इसलिए जरूरी है कि खुद को फिट रखें. वैस्टर्न ड्रैस की बात हो या फिर साड़ी की, फिटनैस और उसे पहनने का तरीका हर जगह माने रखता है. डै्रसिंग सैंस के साथसाथ हेयरस्टाइल, मेकअप और ऐक्सैसरीज को ले कर भी अपडेट रहना चाहिए.

गिवअप के लिए खुद को राजी नहीं कर पाई : जूही चावला

1984 की मिस इंडिया जूही चावला 16 साल की बेटी जाह्नवी और 14 साल के बेटे अर्जुन की मां होने के बावजूद आज भी बेहद खूबसूरत और जवां नजर आती हैं और इस की सब से बड़ी वजह है उन की मुसकान. यह तब भी थी और अब भी है. अपनी इसी मुसकान की वजह से जूही फिल्म इंडस्ट्री की चुलबुली अभिनेत्री का खिताब भी पा चुकी हैं.

मौडल से ऐक्ट्रैस और ऐक्ट्रैस से प्रोड्यूसर बनीं जूही उम्र के इस पड़ाव में भी अपने स्टारडम को संभालने के साथसाथ पर्सनल लाइफ में भी अपनी भूमिकाएं कैसे निभा रही हैं, चलिए जानते हैं उन्हीं से:

अपनी पर्सनल और प्रोफैशनल लाइफ को एकसाथ कैसे मैनेज करती हैं?

इस के लिए मैं तहेदिल से अपने परिवार की आभारी हूं. अगर परिवार का साथ न होता, तो मेरे लिए प्रोफैशनल लाइफ में आगे बढ़ना मुश्किल हो जाता. मुझे याद है जब बच्चे छोटे थे, तब उन्हें मेरे इनलाज संभालते थे और मैं शूट पर जाती थी, तो कई बार मेरे बीमार पड़ने पर भी परिवार वाले ही मेरी देखभाल करते थे. मैं हमेशा से परिवार पर आश्रित रही हूं. घर वालों के सहयोग के बिना ये सब मुमकिन नहीं था. मेरा मानना है कि आप अपने जीवन में अपने प्रिय और करीबी लोगों की सहायता से ही आगे बढ़ पाते हैं. मैं ने अकेले सब कुछ मैनेज नहीं किया है, परिवार के सहयोग से किया है, जिस के लिए मैं उन का आभार भी प्रकट करती आई हूं. मुझे हमेशा मेरे परिवार का सहयोग मिला है.

किन पेरैंटिंग रूल्स को ध्यान में रख कर आप ने अपने बच्चों की परवरिश की?

अच्छी परवरिश के लिए कई पेरैंटिंग रूल्स जरूरी हैं, लेकिन जब मुझे किसी खास रूल की जरूरत होती है तब वह मेरे दिमाग से निकल जाता है. ऐसे में मैं बस एक बात का ध्यान रखती हूं कि मुझे कभी बच्चों पर अपने विचार नहीं थोपने हैं, उन पर कभी हावी नहीं होना है, खासकर तब जब बात कैरियर की हो. मैं अपने बच्चों से कभी नहीं कहती कि तुम्हें अभिनेत्री या अभिनेता ही बनना है. वे जो चाहें बन सकते हैं.

अपनी मां की कौन सी खूबी खुद में चाहती हैं?

मेरी मां वर्किंग वूमन थीं. उन की ड्रैसिंग सैंस कमाल की थी. वे बहुत ही खूबसूरत थीं. घर और बाहर दोनों को सहजता से मैनेज कर लेती थीं. उन्हें देख कर मैं हमेशा सोचती थी कि बड़ी हो कर मैं भी उन की तरह बनूंगी. मुझे अफसोस है कि आज वे हमारे बीच नहीं हैं.

चूंकि आप के बच्चे स्टार किड हैं. ऐसे में आप उन्हें किस बात का एहसास दिलाती रहती हैं?

मैं जानती हूं मेरे बच्चों का दिल सच्चा है. वे कभी ऐसा काम नहीं करते जिस से मुझे तकलीफ हो. हां, लेकिन जहां जरूरत होती है मैं उन्हें गाइड करती रहती हूं जैसे मैं उन्हें हमेशा छोटीबड़ी हर चीज की कद्र करने को कहती हूं.

अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम किस तरह बिताती हैं?

मेरे लिए जब भी संभव होता है अपने परिवार और बच्चों के साथ समय बिताने की कोशिश करती हूं. जब मैं घर पर होती हूं बच्चे भी आसपास होते हैं, तो काफी अच्छी लगता है. मुझे उम्मीद है बच्चों को भी मेरी मौजूदगी खुशी का एहसास दिलाती है. मैं ने अपने घर में एक रूल बना रखा है कि जब भी हम सब एकसाथ डाइनिंग टेबल पर लंच या डिनर के लिए इकट्ठा  होंगे हमारे आसपास न तो मोबाइल फोन होगा और न ही कोई किताब. जब कभी मेरा या जय (पति) का फोन डाइनिंग टेबल के पास होता है, तो बच्चे हमें तुरंत टोकते हैं. यह देख कर अच्छा लगता है.

मां बनने के बाद प्रोफैशन को अलविदा कहने वाली महिलाओं से क्या कहेंगी?

मैं उन की हिम्मत की दाद दूंगी कि उन्होंने यह फैसला लिया, क्योंकि मैं चाह कर भी ऐसा नहीं कर पाई. मैं ने हमेशा अपने काम को जारी रखना चाहा. मैं गिवअप के लिए खुद को राजी नहीं कर पाई.                         

कलाकार कभी खत्म नहीं होता : शिल्पा शेट्टी कुंद्रा

हिंदी के अलावा दक्षिण भारतीय सिनेमा में भी अपनी कला का हुनर दिखा चुकीं शिल्पा ब्रिटिश टैलीविजन शो‘बिग ब्रदर’ में अपने ऊपर नस्लभेदी टिप्पणियों के कारण चर्चा में आईं. बिजनैसमैन राज कुंद्रा से शादी करने के बाद उन्होंने फिल्म निर्माण से ले कर आईपीएल तक के काम का जिम्मा अपने कंधों पर लिया. अपने 4 साल के बेटे वियान के साथसाथ अपनी फिटनैस और बिजनैस को कैसे संभालती हैं जैसे कई सवालजवाब उन से हुए:

आप सफल बिजनैस वूमन हैं. व्यवसाय की प्रेरणा कहां से मिली व इस का सफर कैसा रहा?

मैं कुंद्रा से पहले शेट्टी हूं और हम शेट्टियों के खून में ही बिजनैस करना पाया जाता है. मेरे पापा बिजनैसमैन थे,तो बचपन से ही मैं इस माहौल में पलीबढ़ी हूं. मैं फिल्मों से पहले मौडलिंग करती थी. तब भी यही सोचा था कि अगर कुछ अच्छा हुआ तो आगे जा कर बिजनैस करूंगी. एक बिजनैसमैन से शादी कर के लगा कि मुझे भी कुछ करना चाहिए, इसलिए शुरुआत कर दी. मैं सिर्फ पैसा कमाने के लिए बिजनैस नहीं करती. अगर कोई आ कर मुझ से कहे कि इस प्रोजैक्ट में बहुत पैसा है, लेकिन वह मुझे पसंद न हो तो मैं उस में बिलकुल पैसा नहीं लगाऊंगी. पैसा तो दूर अपना नाम भी उस में नहीं आने दूंगी.

राज चाहते थे कि मैं कुछ अपने मन का करूं, इसलिए फिल्म प्रोडक्शन में आई, क्योंकि इंडस्ट्री से जुड़े होने के कारण इस से लगाव तो था ही. मैं जब फिल्मों में काम करती थी तभी सोच लिया था कि फिल्में तो मैं जरूर बनाऊंगी. पहली फिल्म उतनी नहीं चली जितनी आशा थी. फिर मैं ने फिटनैस सीडी निकाली, फिटनैस चैनल शुरू किया, हैल्थ पर एक किताब भी लिखी. औनलाइन बिजनैस भी कर रही हूं जहां से अच्छा रिस्पौंस आ रहा है.

अपने अंदर छिपे कलाकार को कितना मिस करती हैं?

कलाकार कभी खत्म नहीं होता. इसीलिए तो मैं टीवी पर अपनी मौजूदगी बनाए रखती हूं. हां, कुछ समय से फिल्मों से जरूर दूरी हो गई है. वह भी पहले वियान के कारण और अब बिजनैस की व्यस्तता के कारण. लेकिन जब मुझे लगेगा कि ऐक्टिंग करनी है तो जरूर करूंगी.

बिजनैस समय मांगता है. ऐसे में परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारियां कैसे पूरी करती हैं?

मैं ने शुरू से ही परिवार को प्राथमिकता दी है. इसीलिए तो वियान के जन्म के बाद जब तक वह बड़ा नहीं हो गया उसी को समय दिया. मैं हमेशा यह तालमेल बनाए रखती हूं कि किसी को मेरी कमी महसूस न हो. बिजनैस भी जरूरी है, लेकिन उस के पहले परिवार के प्रति मेरी जिम्मेदारियां जरूरी हैं. इन दोनों के संतुलन में मेरे हब्बी मेरी बहुत हैल्प करते हैं. मेरे बिजनैस में वे दखलंदाजी नहीं करते. वही सलाह देते हैं, जो मेरे लिए उपयोगी होती है.

मां बनने के बाद आप ने कैसे अपने शरीर को फिट रखा?

वियान के जन्म के बाद मैं काफी इमोशंस से गुजरी हूं, क्योंकि उस समय मेरा वजन 32 किलोग्राम ज्यादा हो गया था. हैल्दी और फिट शरीर के लिए 70% डाइट और

30% ऐक्टिविटी या ऐक्सरसाइज का अहम रोल होता है. मैं ने सिर्फ ऐक्सरसाइज से ही अपना वजन घटाया है, ऐसा भी नहीं है. ऐसे कई दिन होते हैं जब मैं ऐक्सरसाइज नहीं कर पाती हूं. अगर आप सही डाइट लें, तो आधे से ज्यादा काम हो जाता है. मैं दिन की शुरुआत 1 गिलास गरम पानी में अदरक, नीबू और शहद से करती हूं और रात का खाना 8 बजे से पहले कर लेती हूं.

आज खुद को किस मुकाम पर देखती हैं?

ऐसा नहीं है कि मेरा जीवन बहुत आसान रहा हो. बौलीवुड में बने रहने के लिए मैं ने भी बहुत स्ट्रगल किया है. इंटरनैशनल शो में नस्लभेदी टिप्पणियां सहते हुए भी वह शो जीता, बिजनैस किया, फिल्म प्रोड्यूसर बनी और आज 1 बच्चे की मां भी हूं, तो इस का मतलब आज मेरे पास वह सब है, जो एक सफल महिला के पास होना चाहिए.

इस गर्मी क्रूज वैकेशन का लें मजा

छुट्टियां मनाने का नया तेजी से उभरता हुआ ट्रेंड है क्रूज वेकेशन. तो क्यों न आप भी इन छुट्टियों में जाएं क्रूज वेकेशन पर. छुट्टियां मनाने का यह फंडा आपको और आपकी फैमिली को खूब पसंद आएगा. लोगों के बढ़ती दिलचस्पी को देखते हुए इस समर के लिए कई ट्रैवल ग्रुप ने कम प्राइज में कई तरह की ट्रिप ऑर्गनाइज की हैं. तो जानिए कुछ ऐसे ही क्रूज ट्रिप के बारे में..

उभरता हुआ ट्रेंड

बच्चों की गर्मी छुट्टियां होते ही हर कोई प्लानिंग करने लगता है कि इस बार छुट्टियां मनाने कहां जाया जाए. ऐसे में आप सोच सकती हैं क्रूज वेकेशन के बारे में. वैसे, ट्रैवल कंपनियों की रिर्पोट के मुताबिक, इंडिया में जहां 2015 में क्रूज वेकेशन करने वालों की संख्या 4 फीसदी थी, वहीं 2016 में 7 फीसदी हो गई. इससे पहले 2010 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, क्रूज वेकेशन करने वाले मात्र 2 फीसदी लोग थे.

ऑफर बेशुमार

ट्रैवल कंपनियां क्रूज वेकेशन में कई तरह के ऑफर देने लगी हैं. इसमें आपको 10 से लेकर 60 हजार तक के पैकेज मिलेंगे, लेकिन इनमें ऑफर भी बेशुमार होंगे. इसमें पूरी फैमिली के लिए डिनर पैकेज या ग्रुप पार्टी का ऑप्शन आपको मिल सकता है.

कुछ पॉपुलर क्रूज ट्रिप

मुंबई से मालदीव

ट्रैवल ग्रुप कंपनी कोस्ता क्रोसियर मुंबई से मालदीव तक का टूर दे रही है. इसे आप ऑनलाइन भी बुकिंग करवा सकती हैं. मुंबई से मालदीव की 7 दिन की क्रूज ट्रिप 43 हजार रुपये में मिल रहा है. यानी एक दिन का खर्चा 6 हजार रुपए. इसमें आपका खाने पीने और टिकने के साथ दूसरी कई सुविधाएं भी आपको 6 हजार रुपये में मिलेंगी.

पिनांग से फुकेट

पिनांग से फुकेट का क्रूज ट्रिप 25 हजार रुपये है. यानी 8 हजार एक दिन का खर्च. इसमें आपको वो सभी सुविधाएं मिलेंगी, जो दूसरी ट्रिप में हैं.

मुंबई से ग्रीस

मुंबई से ग्रीस तक के क्रूज ट्रिप को अजामारा जर्नी के नाम से जाना जाता है. ये क्रूज मुबई से शुरू होकर ओमान, जॉर्डन, इजराइल, साइप्रस होते हुए ग्रीस पहुंचता है. ये क्रूज 18 दिन और 17 रात का है. इस क्रूज की टिकट एक से डेढ़ लाख है. इसमें रहने और खाने का खर्च भी शामिल है. इस शिप में कैसिनो, थिएटर, लाइब्रेरी, डिस्कोथेक, बॉलरूम, डाइनिंग ऑप्शन, वेजिटेरियन रेस्तरां, बार, स्पा, वेलनेस सेंटर, चार जकुजी, स्विमिंग पूल और जिम की सुविधा है.

फुकेट से क्वालालंपुर

यह 5 दिन की ट्रिप है, जिसके लिए आपका खर्चा होगा तकरीबन 40 हजार रुपये. यानी 8 हजार रुपये एक दिन का खर्च. इस शिप में कैसिनो, थिएटर, लाइब्रेरी, डिस्कोथेक, बॉलरूम, डाइनिंग ऑप्शन, वेजिटेरियन रेस्तरां, बार, स्पा, वेलनेस सेंटर, चार जकुजी, स्विमिंग पुल और जिम हैं.

..तो खूबसूरत दिखेंगे आपके नेल्स

खूबसूरती के लिए जितना समय हम अपने बाल और स्किन को देते हैं अगर उतना ही ध्यान अपने नाखूनों का भी रखे तो हमारे नाखून भी काफी खूबसूरत लगने लगेंगे. आप घर पर ही नाखूनों की बेहतर देखभाल कर नेल आर्ट के जरिए हाथों की खूबसूरती बढ़ा सकती हैं.

एक कोड में लगाएं नेल आर्ट

कोई भी इंसान दोनों हाथों पर नेलपेंट से कलाकारी नहीं दिखा सकता. ऐसे में नेल आर्ट टिप्स नेल डिजाइन के लिए परफेक्ट साबित हो सकते हैं. प्लास्टिक जिप्लॉक बैग पर अपना डिजाइन ड्रॉ करें और उसे सूखने दें. अब उसे निकाल दें और अपने नेल्स पर चिपका दें. अगर आप अपने नेल्स पर न्यूड कलर भी अप्लाई करती हैं तो इसका भी अपना अलग तरीका है.

कोई भी नेल पेंट एक कोट या फिर दो कोट में ही लगाना चाहिए. अगर आप उससे ज्यादा कोट लगाती हैं तो नेलपेंट की शाइनिंग चली जाती है. आप कुछ देर के लिए मार्बल्स नेल्स की डिजाइन पाना चाहती हैं तो प्लास्टिक रैप का इस्तेमाल करें. पहले नेल को किसी बेस कलर से पेंट करें और बाद में इसे सूखने के लिए छोड़ दें. इसके बाद डबल कोट नेलपॉलिश अप्लाई करें. अब किसी क्रम्बल प्लास्टिक पीस को नेल के उपर चिपकायें. जब प्लास्टिक रैप गीले नेल्स पर टच करता है तो नेल्स में मार्बल्स इफेक्ट आता है.

होममेड डॉटिंग टूल से खूबसूरत बनाएं नेल्स

पोल्का डॉट्स डिजाइन खासतौर पर गर्ल्स को खूब भाता है. इसे करते समय आप पेन्सिल के पिन का इस्तेमाल कर सकती हैं. अगर स्मॉलर डॉट्स चाहती हैं तो टूथपिक का इस्तेमाल करें. इसके लिए पहले दो ओम्ब्र कलर आपको अपने नेल्स पर एप्लाई करना होगा जिसे बाद में हटाया भी जा सके. दो कलर को नेल्स के सेंटर में टूथपिक्स की मदद से मिक्स कर लें. इसके बाद मेकअप स्पॉन्ज को दो कलर में डुबोएं और इसे नेल्स पर अप्लाई करें.

नेल्स पर क्रिएट करें डायमंड और ट्रायंगल शेप

स्कॉच टेप नेल आर्ट कोई भी घर पर कर सकता है. इसमें हर एक नेल पर पैरामीटर सेट करने के लिए नेल के ऊपर डायमंड और ट्रायंगल शेप क्रिएट करें. इसके लिए पहले आपको अपने नेल पूरी तरह से ड्राय करने होंगे. एक बार आप इसे निकाल देंगी तो आप नेल के बेस कलर को खराब करने का रिस्क ले सकती हैं. इससे न सिर्फ आपके नेल्स खूबसूरत लगेंगे बल्कि आप इससे अपनी हाथों की खूबसूरती में भी चार चांद लगा सकती हैं.

बहुत जल्दी स्विच औफ और स्विच औन कर लेती हूं : पंकज भदौरिया

2010 में मास्टर शैफ सीजन 1 की विनर रहीं पंकज भदौरिया आज किसी परिचय की मुहताज नहीं हैं.  ‘शैफ पंकज का जायका,’ ‘किफायती किचन,’ ‘3 कोर्स विद पंकज,’ ‘रसोई से पंकज भदौरिया के साथ’ जैसे कई टीवी शोज ने उन्हें घरघर में पहचान दिलाई है. उन की 2 कुकबुक ‘बार्बी : आई एम शैफ’ और ‘चिकन फ्रौम माई किचन’ दुनिया भर में काफी मशहूर रही हैं. 2 बच्चों की मां पंकज स्कूल टीचर से कैसे बनीं मास्टर शैफ, किस तरह उन्होंने परिवार को संभालते हुए कैरियर में ऊंची उड़ान भरी, चलिए, जानते हैं:

कुकिंग में दिलचस्पी कब से हुई?

मेरे पेरैंट्स को कुकिंग का बहुत शौक था. वे बहुत अच्छे होम कुक थे. लोगों को पार्टी में बुलाना और उन्हें अपने हाथों से तरहतरह की रैसिपीज बना कर खिलाना उन्हें अच्छा लगता था. उस वक्त मुझे भी लगता था कि अच्छा खाना बनाने से न सिर्फ अच्छा खाना खाने को मिलता है, बल्कि कइयों की तारीफ भी मिलती है. इसलिए मेरी रुचि भी कुकिंग में बढ़ने लगी. मैं 11 साल की उम्र से खाना बनाने लगी. मुझे शुरुआत से कुकिंग में ऐक्सपैरिमैंट करने का बहुत शौक था. इंटरनैशनल फूड जैसे चाइनीज, इटैलियन, थाई बनाना मुझे ज्यादा अच्छा लगता था. शादी के बाद पति भी खाने के शौकीन निकले, इसलिए कुकिंग और ऐक्सपैरिमैंट का सिलसिला जारी रहा.

बहुत छोटी उम्र में पेरैंट्स को खो दिया. ऐसे में आप के लिए कैरियर की डगर कितनी मुश्किल रही?

जब मैं 13 साल की थी तब मेरे पिता की मौत हो गई. 21 साल की उम्र में मैं ने अपनी मां को भी खो दिया. मेरी मां अकसर कहती थीं कि शिक्षा एक ऐसा गहना है, जिसे आप से कोई नहीं छीन सकता, इसलिए हमेशा पढ़ाई जारी रखना. चूंकि मेरी मां कम पढ़ीलिखी थीं, इसलिए पिता की मौत के बाद उन्हें अच्छी जौब नहीं मिल पाई, इसलिए भी वे मुझे हमेशा पढ़ने को कहती थीं. मैं ने अंगरेजी में एमए किया और फिर स्कूल में पढ़ाने लगी. फिर शादी हो गई. ससुराल वालों के साथ पार्टी में आने वाले भी मेरे खाने की बहुत तारीफ करने लगे, जिस से मुझे महसूस होता था कि शायद मैं कुछ खास बनाती हूं. उसी दौरान मैं ने टीवी पर मास्टर शैफ का विज्ञापन देखा. मैं ने टीचिंग छोड़ कर इस में भाग लिया और जीतने के बाद अपने पैशन को प्रोफैशन बना लिया.

घर संभालते हुए कैरियर में आगे जाना मुमकिन हो पाया?

जब मैं घर में रहती हूं तब बस घर में रहती हूं और जब बाहर जाती हूं, तो पूरी तरह से बाहर रहती हूं. मैं बहुत जल्दी स्विच औफ और स्विच औन कर लेती हूं. घर में मैं होम मोड पर होती हूं, बिलकुल एक सामान्य घरेलू महिला की तरह. खुद खाना बनाती हूं, सफाई करती हूं आदि. खाने को ले कर अपने बच्चों की सारी फरमाइशों को भी पूरा करती हूं. मैं अपनी प्रोफैशनल लाइफ को घर के दरवाजे के बाहर छोड़ कर आती हूं और जब औफिस जाती हूं, तो घर को घर में छोड़ आती हूं.

अपने दोनों बच्चों के साथ कैसा रिश्ता है?

19 साल की बेटी और 15 साल का बेटा दोनों मेरे सब से अच्छे फ्रैंड हैं. मेरे पेरैंट्स ने भी मुझे ऐसे ही बड़ा किया है. मेरी मां और मेरे पिता दोनों ही मेरे अच्छे फ्रैंड रहे हैं. हम बच्चों को अच्छा इनसान बनाने में यकीन रखते हैं. हम उन्हें मैंटली और फिजिकली तौर पर फिट रखते हैं. हम चारों मिल कर एकसाथ खेलतेकूदते भी हैं. हर तरह की मूवी देखते हैं, हर मुद्दे पर बात करते हैं.

मां बनने के बाद कैरियर को छोड़ने वाली महिलाओं को क्या सलाह देंगी?

औरत की जिंदगी में ऐसा पड़ाव आता है, जब उसे कैरियर और बच्चे के बीच किसी एक का चुनाव करना पड़ता है. शुक्र है मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ, लेकिन जिन महिलाओं को बच्चों की परवरिश के लिए ऐसा फैसला लेना पड़ा है, मेरे अनुसार वे मिड ऐज में दोबारा काम शुरू कर सकती हैं किसी भी रूप में जैसे पार्टटाइम, वर्क फ्रौम होम आदि.    

खुद खुश होंगे तभी दूसरों को खुशी दे पाएंगे : प्रियंका खुराना

30 वर्षीय प्रियंका खुराना दिल्ली की पलीबढ़ी हैं. कोलकाता से एमबीए की पढ़ाई की है. फिलहाल जापान की कंपनी में ऐग्जीक्यूटिव डायरैक्टर हैं. 2007 में शादी के बंधन में बंधने वाली प्रियंका 4 साल के बेटे की मां हैं. 2015 में मिसेज इंडिया का खिताब, तो 2016 में मिसेज अर्थ का खिताब अपने नाम किया.

अपने निजी जीवन की भूमिका को निभाते हुए प्रियंका ने किस तरह प्रोफैशनल लाइफ में भी सफलता पाई उन्हीं से जानते हैं:

ब्यूटी कौंटैस्ट में हिस्सा लेने का खयाल मन में कब आया?

जब मैं 16 साल की थी तब मौडल बनना चाहती थी. दिमाग में ब्यूटी कौंटैस्ट में हिस्सा लेने का भी खयाल था. लेकिन पढ़ाई में अच्छी थी, इसलिए पेरैंट्स ने भी पढ़ाई पर ध्यान देने को कहा. उस के बाद शादी हो गई तो यह खयाल मन से निकल गया. बेटे के जन्म के बाद फिर एक बार जेहन में मौडलिंग का खयाल आया, जिस की वजह मेरा भाई और बेटा था. दरअसल, मेरे भाई को अचानक फोटोग्राफी का शौक चढ़ा और वह फ्री की मौडल चाहता था, तो मैं बन गई. शुरुआत में लगा कि अब क्या ये सब करना सही होगा? इसी बीच मेरा ध्यान अपने बेटे पर गया. इतनी छोटी उम्र में भी हर चीज बड़ी उत्सुकता से करता, बिना उस का अंजाम जाने. तब मुझे लगा क्यों न एक बार मैं भी खुद को मौका दूं. अत: मैं ने कोशिश की तो सफलता मिल गई.

घर और औफिस के काम के साथ फैशन वर्ल्ड में अपनी इमेज को कैसे मैनेज करती हैं?

घर में पत्नी, बहू और मां की भूमिका, औफिस में ऐग्जीक्यूटिव डायरैक्टर और फैशन वर्ल्ड में बतौर मौडल अपनी भूमिका निभाना मेरे लिए बहुत मुश्किल काम नहीं है. जब आप के पास बहुत ज्यादा काम आता है तब आप के अंदर काम करने की क्षमता भी बढ़ जाती है. दूसरी बात मैं जो भी काम करती हूं शतप्रतिशत उसी पर ध्यान केंद्रित करती हूं.

बच्चे की परवरिश करते वक्त किस बात का विशेष ध्यान रखती हैं?

मुझे अपने बेटे को किसी चीज का सौल्यूशन नहीं बताना है, बल्कि उसे ऐसा काबिल बनाना है कि वह खुद सौल्यूशन ढूंढ़ सके. आज बच्चे का इंटैलीजैंट होने से ज्यादा जरूरी इमोशनली स्ट्रौंग होना और हर समस्या का समाधान खुद निकालना है.

अपनी मां की कौन सी खूबी अपने अंदर चाहती हैं?

मेरी मम्मी गणित की टीचर हैं, इसलिए वे सारा काम मैथेडिकल तरीके से करती हैं. वे काफी और्गेनाइज्ड हैं. उन के हर काम में प्रोसैस होता है. उस वक्त मुझे ये चीजें बकवास लगती थीं, लेकिन अब लगता है कि काश यह क्वालिटी मुझ में भी होती तो मेरे लिए इतने सारे कामों को मैनेज करना आसान हो जाता.

परिवार को क्वालिटी टाइम देने में यकीन रखती हैं या फिर क्वांटिटी टाइम में?

पूरा दिन काम में निकल जाता है, लेकिन जैसे ही शाम होती है मैं उसे परिवार के नाम कर देती हूं. शाम अपने बेटे के साथ बिताती हूं. शनिवार और रविवार को परिवार के साथ फिल्म देखना, घूमने जाना पसंद करती हूं.

जो महिलाएं मां बनने के बाद प्रोफैशन को अलविदा कह देती हैं उन्हें क्या सलाह देना चाहेंगी?

हर इनसान यह बात अच्छी तरह जानता है कि उस के लिए क्या सही है. फिर भी मैं कहूंगी कि मां बनने के बाद पूरा 1 साल ईमानदारी से बच्चे को दें. उस के बाद अपने सपनों और ख्वाहिशों को भी पूरा करें. जरूरी नहीं कि आप उन्हें पूरा ही करें, उस राह पर चलें. ऐसा करने से आप को खुशी होगी.

अपनी सफलता के पीछे किसे देखती हैं?

सफलता उस बुके की तरह है, जो कई रंगबिरंगे फूलों से बनता है. मेरी सफलता के पीछे कई लोग हैं. उन में मेरा परिवार, पति, मेरा बेटा, ससुराल वाले, औफिस के लोग सभी हैं, जिन्होंने हमेशा मुझे सपोर्ट किया और आगे बढ़ने का मौका दिया.     

Serial Story: गुंडा (भाग-2)

पूर्वकथा :

मेरी की सभी सहेलियां और चंदू व आनंद कालेज की गतिविधियों में भाग लेते थे. आनंद जहां गंभीर और काफी अमीर था वहीं चंदू एक नरमदिल इंसान था. हर कार्य वह निस्वार्थ भाव से करता था जबकि आनंद अपना बुराभला देख कर ही काम करता था. नीरू आनंद की दीवानी हो गई थी लेकिन कालेज में घटी एक घटना ने उस की सोच ही बदल दी.

अब आगे…

कालेज चुनाव में शीतल जीत गई थी. जीत की पार्टी वह अपने सारे दोस्तों को कैंटीन में दे कर लौटी थी. नीरू के लिए विशेष निमंत्रण था. वैसे भी अब वह उन के घर  लगी थी, क्योंकि उन के साथ एक अनकहा सा रिश्ता बन गया था. आनंद का व्यवहार ऐसा होता जैसे उस का उस पर कोई हक हो.

शीतल भी ऐसा ही व्यवहार करती थी, क्योंकि वह समझ गई थी कि उस का भाई नीरू को बहुत पसंद करता है. तीनों कार की ओर जा ही रहे थे कि इतने में जोर की चीख सुनाई पड़ी. चारों ओर से सारे विद्यार्थी उस ओर दौड़ पड़े. माली का बेटा जो अकसर अपने पिता के साथ काम करने आया करता था जोरजोर से रो रहा था. कुदाल लग जाने से उस का पैर लहूलुहान हो गया था. घाव कुछ ज्यादा ही गहरा था. सभी लोग तरहतरह के सुझाव दे रहे थे. कोई आटो बुलाने जा रहा था, कोई प्रिंसिपल के कमरे की ओर दौड़ रहा था तो कोई कह रहा था कि डाक्टर को ही यहां बुला लो.

नीरू को लगा आनंद उसे अपनी कार से डाक्टर के पास ले जाएगा, मगर वह मौन खड़ा तमाशा देख रहा था. पता नहीं कहां से चंदू आया उस ने माली के सिर का साफा निकाला और बच्चे के पैर में बांध दिया. फिर 10-12 साल के बच्चे को अपने हाथों में उठा लिया और कहा, ‘‘चलो यार, कोई मेरे साथ. मेरी जेब से मेरी बाइक की चाबी निकाल कर गाड़ी चलाओ. मैं इसे ले कर पीछे बैठता हूं.’’ फाटक काफी दूर था अगर कोई आटो ले कर आता तो तब तक काफी खून बह जाता.

ये भी पढ़ें- Short Story: प्यार का रंग- एक मजाक ने भरा निराली की जिंदगी में रंग

इस के बाद शीतल के घर जा कर भी नीरू अनमनी सी ही रही. न उसे वहां पैस्ट्रीज अच्छी लगीं न कोल्डड्रिंक्स.

‘‘क्या हो गया नीरू तुम्हें, क्या तुम मेरी जीत से खुश नहीं हो?’’

‘‘नहीं, ऐसी बात नहीं है…’’

‘‘शायद माली के बेटे वाली घटना से विचलित है. दिल इतना कमजोर होगा तो कैसे चलेगा. यह तो उन के जीवन का भाग है,’’ आनंद हंसा.

उसे लगा वह उस की हिम्मत नहीं बंधा रहा है बल्कि हंसी उड़ा रहा है.

‘‘मैं तो उस घटना को वहीं भूल गई. नीरू तुम्हें सख्त होना पड़ेगा, नहीं तो तुम्हारे लिए बहुत मुश्किल होगी,’’ शीतल ने कहा.

‘‘सख्त, यह तो संवेदनहीनता है. एक गरीब, निसहाय आदमी को भी बच्चा उतना ही प्यारा होता है जितना एक करोड़पति को. ऊपर से अस्पताल का खर्च. कैसे झेल पाएगा वह?’’ उस का हृदय भीग गया.

‘‘छोड़ो यार, तुम तो ऐसे डिस्टर्ब हो जैसे वह तुम्हारा अपना हो. यह सब तो चलता रहता है. ठीक है तुम्हारा मूड ठीक करने का उपाय मैं जानती हूं.’’

‘‘अच्छा शीतल, मुझे कुछ काम है. अभी आता हूं,’’ कह कर आनंद वहां से

चला गया.

‘‘सुनो नीरू, पापा बाहर गए हुए हैं. शायद 2-3 दिन में वापस आएंगे. उन के वापस आते ही भैया तुम्हारी बात चलाएंगे,’’ उस ने बड़ी अपेक्षा से नीरू की ओर देखा. कोई प्रतिक्रिया न पा कर वह स्वयं बोली, ‘‘अरे यार, मैं तो समझी थी कि तुम खुशी से उछल पड़ोगी. भैया को तो कोई पसंद ही नहीं आती थी. कितनी लकी हो तुम, जिस के पीछे लड़कियां लाइन लगाती हों, वे स्वयं तुम्हारे पीछे हैं.’’

नीरू का वहां और रुकने का मन नहीं हुआ. वह जाने को उठी, तो शीतल ने कहा, ‘‘अरे रुको, भैया पहुंचा देंगे. यहींकहीं गए हैं, आ जाएंगे.’’

‘‘नहीं शीतल, मुझे एक जगह और जाना है, अच्छा बाय.’’

‘‘मगर भैया…’’ शीतल पुकारती रह गई. उस रात उसे नींद नहीं आई. खून से लथपथ माली के बेटे का पांव, उस का आसुंओं से भीगा चेहरा और माली की दैन्य स्थिति उसे कचोट रही थी. बारबार एक ही सवाल उस के मन में उठ रहा था, ‘क्या आनंद की परिपक्वता, शालीनता, बड़प्पन केवल एक ढकोसला है? सब के सामने अपनेआप को कितना अच्छा दिखाता है. गाड़ी है, पैसा है, मगर दिल में…’ नीरू का मन खट्टा हो गया.

नीरू सुबह तैयार हो कर कालेज जाने को निकल तो पड़ी पर उस का जाने का मन न हुआ. मेरी ने तो कल ही कह दिया था कि अब कम से कम 4-5 दिन पढ़ाई नहीं होगी, इसलिए वह अपनी दीदी के यहां चली जाएगी. उस के मन में विचार आया कि क्यों न माली के बेटे को देख आऊं. माली का घर उस के कालेज के रास्ते में ही पड़ता था. छोटी सी झोंपड़ी थी उस की. वह सकुचाती हुई उस की झोंपड़ी में घुस गई.

माली शायद काम पर जा चुका था और लड़का एक पुरानी सी खाट पर गुदडि़यों में लिपटा पड़ा था. किसी की आहट सुन कर उस ने आंखें खोलीं. नीरू ने उसे अपना परिचय दिया और उस की खाट पर बैठ कर उस से बातें करने लगी. पहले तो वह बहुत सकुचाया पर बाद में नीरू से प्रोत्साहन और अपनेपन से खुल कर बातें करने लगा.

उस ने बताया कि उस की मां 4-5 घरों में बरतनचौका करती हैं, इसलिए इस समय वहीं गई हुई हैं. पौलीथिन बैग में से नीरू ने बड़ा सा फ्रूट ब्रैड और बिस्कुट का पैकेट निकाला और खोल कर उस के सामने रख दिया.

‘‘आप यह सब क्यों लाई हैं, अभी अम्मां आएंगी तो हम लोग खाना खा लेंगे.’’

‘‘मुझे पता है भैया, अभी थोड़ा खा लो. बाकी बाद में सब मिल कर खाना.’’

उस ने एक ब्रैड का पीस उस की ओर बढ़ाया, जिस तरह से उस ने उसे खाया उस से पता चल गया कि वह वास्तव में भूखा था. उस का मन भर आया. कितना आत्मसम्मान है इस बच्चे में. उसे 2 बिस्कुट खिला कर पानी पिलाया. फिर आने का वादा कर के वह बाहर निकल ही रही थी कि चंदू और मेघा ने अंदर प्रवेश किया. वे एकदूसरे को देख कर चौंके.

उन से 2 मिनट बातें कर के नीरू निकलने ही वाली थी कि मेघा ने कहा, ‘‘नीरूजी, 2 मिनट रुक जाइए. मंगल की मां आती ही होगी. उस से मिल कर हम भी चलते हैं.’’ दूसरा तो कोई काम था नहीं, वह रुक गई.

वे लोग अभी बातें ही कर रहे थे कि मंगल की मां और एक 9-10 साल की लड़की आ गई. मेघा ने बताया कि यह लड़की मंगल की छोटी बहन लक्ष्मी है. मेघा ने एक थैला उस स्त्री के हाथ में दिया और बोली, ‘‘खाना है, सब लोग खा लेना और हां, डब्बों की चिंता मत करो, हम बाद में ले जाएंगे.’’

वह महिला नहीं मानी और बोली, ‘‘नहीं बेटा, रुक जाओ, 2 मिनट का काम है,’’ कहती हुई उस ने फटाफट डब्बों को खाली किया. नीरू ने देखा सब के लिए खाने के साथसाथ मिठाई और समोसे भी थे.

‘‘इतना सारा खाना क्यों ले आए बेटा? रूखासूखा खाने वाले गरीब आदमी हैं हम,’’ उस की आंखें भर आईं. वह डब्बे धोने बाहर चली गई. मेघा को जैसे कुछ याद आया.

‘‘अरे भैया, दवाइयां…’’

‘‘हां, वे तो डिक्की में रह गईं. मैं ले आता हूं.’’

‘‘रुको, बहुत सारे पैकेट्स हैं. मुझे आना ही पड़ेगा.’’ दोनों बाहर चले गए.

दवाइयों के पैकेट के साथ जब वापस आए तो मेघा कह रही थी, ‘‘क्यों बताया आप ने?’’ वह कुछ नाराज लग रही थी.

‘‘नहीं बताता तो निवाला उस के गले से नहीं उतरता. अब जल्दी कर. ये दवाइयां कब, कैसे लेनी हैं, 2 बार अच्छे से समझा कर चल. मां राह देख रही होंगी.’’ नीरू को उन की बातें समझ में नहीं आईं.

दोनों ने अच्छी तरह से दवाइयों के बारे में समझाया और फिर से आने को कह कर बाहर निकल आए.

मेघा ने कहा, ‘‘नीरू एतराज न हो तो थोड़ी देर के लिए मेरे घर चलो, मुझे अच्छा लगेगा. चाहो तो मैं घर आ कर आंटी को बता दूंगी.’’

ये भी पढें- Short Story: एक बार फिर- प्यार के मरहम से क्या शिखा के घाव भर पाया नीलेश?

‘‘तुम कभी भी मेरे घर आ सकती हो, मुझे भी अच्छा लगेगा. इस वक्त केवल मां की इजाजत के लिए आने की जरूरत नहीं है. मैं घर जा कर बताने ही वाली थी कि मैं कालेज नहीं गई थी. रास्ते में मन बदल गया था और मंगल के घर चली गई थी,’’ नीरू ने हंसते हुए कहा.

‘‘मेघा, तुम मां से कह देना कि मैं एक जरूरी काम से जा रहा हूं. आधे घंटे में घर पहुंच जाऊंगा.’’ चंदू उछल कर गाड़ी में बैठ गया. मेघा नीरू के साथ आटो में बैठ गई.

नीरू को देख कर मेघा की मां बहुत खुश हुई, ‘‘अच्छा किया बेटा, जो अपनी सहेली को साथ ले आई, मंगल कैसा है?’’

‘‘ठीक हो रहा है मां, नीरू भी वहीं थी. हम लोग उस की मां और छोटी बहन से भी मिले.’’

‘‘नीरू बेटे, मुझे बहुत अच्छा लगा. इस के पिता के जाने के बाद इस ने अपना जन्मदिन मनाना ही छोड़ दिया. आज सालों बाद इस ने जन्मदिन पर कम से कम अपनी एक सहेली को तो बुलाया है. मैं तुम्हें यों ही नहीं जाने दूंगी.

‘‘मेघा बेटी, जरा आंटीजी को फोन कर के बता दे कि नीरू आज यहां तुम्हारे साथ खाना खाएगी, वे इस का इंतजार न करें.’’

‘‘नहीं आंटीजी, मुझे मीठा खिला दीजिए, मैं कालेज जाने के लिए घर से खाना खा कर निकली थी, मगर मैं कालेज न जा कर मंगल को देखने चली गई थी.’’

‘‘मेघा, तुम ने मुझे बताया ही नहीं कि आज तुम्हारा जन्मदिन है,’’ नीरू ने कहा.

‘‘इस में जन्मदिन वाली कोई बात नहीं है और कोई दिन होता तो भी मैं यही करती. मंगल के यहां हमारा मिलना एक सुखद संयोग है.’’

उस दिन मेघा के घर से लौटने के बाद नीरू का मन बिलकुल स्थिर और शांत हो गया था. उस ने सोचा, ‘कितना प्यारा घर है, शांत और सुकून देने वाला. कितना प्यार और अपनापन था वहां. उस की सारी बेचैनी दूर हो गई थी.’

इस के बाद उस का मेघा से मेलजोल बढ़ा. वे दोनों एकदूसरे को बहुत पसंद करती थीं. मेघा बहुत कम बोलती थी, मगर जो बोलती थी उस में सार, समझदारी, कोमलता, आर्द्रता आदि होती थी. वह बिना बोले दूसरों की बात समझ जाती थी और उसी के अनुसार काम करती थी. उस के पास आ कर लोगों का आत्मबल बढ़ता था.

धीरेधीरे नीरू को महसूस होने लगा कि उस घर में जब भी जाती है उसे एक शीतल, सुगंध छू जाती है. मन को सुकून मिलता है जैसे वहां स्नेह का मलयानिल बह रहा हो.

आनंद के साथ नीरू की सगाई तय हो गई. एक बार आनंद के कहने पर मेघा ने नीरू की मां को फोन किया कि वह आनंद की बहन है.

नीरू और आनंद एकदूसरे को पसंद करते हैं, पर दोनों इस बात को घर बताने में शरमाते हैं. वे लोग उस के घर आ कर रिश्ते की बात उस के मम्मीपापा से करें.

वह अपने भाई से बहुत प्यार करती है. इसलिए फोन कर रही है. यह बात वे किसी से न कहें, यहां तक कि नीरजा या आनंद से भी नहीं.

‘अंधा क्या चाहे दो आंखें,’ ऐसा रईस और शहर में प्रतिष्ठित खानदान नीरजा को मिले, इस से बढ़ कर उन्हें क्या चाहिए था, वह भी बिना प्रयास के. उस की पढ़ाई भी अब समाप्त होने वाली है. बात आगे बढ़ी और तारीख भी पक्की हो गई. फिर तो आएदिन नीरू के लिए तोहफे आने लगे. कभी कपड़े, कभी सैंडल तो कभी सौंदर्य प्रसाधन.

एक बार नीरू ने आनंद से कहा, ‘‘आप लोग बातबेबात मुझे तोहफे क्यों भेजते हैं? मुझे बड़ा संकोच होता है. प्लीज…’’

‘‘इस बारे में तुम बहुत मत सोचा करो. ऐसे छोटेमोटे तोहफे देना हमारे लिए बहुत बड़ी बात नहीं है. धीरेधीरे तुम्हें आदत पड़ जाएगी,’’ आनंद ने कहा.

उस दिन उन के कालेज के सहपाठी अनुरूप का जन्मदिन था. वह भी शहर के बहुत बड़े उद्योगपति का बेटा था. नीरू अपने मित्रों के साथ शीतलपेय लेते हुए बातें कर रही थी कि पीछे से कंधे पर हाथ पड़ा. उस दबाव से उसे पीड़ा हुई. वह गुस्से से पलटी, सामने आनंद खड़ा था.

‘‘वन मिनट प्लीज,’’ उस के मित्रों से कह कर आनंद उसे हाथ पकड़ कर एक ओर ले गया.

‘‘क्या अजीब से कपड़े पहन लिए हैं तुम ने, इसीलिए तो तोहफे भेजता हूं कि कुछ ढंग का पहनो,’’ उस ने फुसफुसाते हुए कहा.

वह जानती थी कि सारी सहेलियों की नजरें उन्हीं पर टिकी हुई थीं. वह स्तब्ध रह गई. चेहरा लाल हो गया. तोहफों का यह अर्थ उस ने कभी नहीं लगाया था. उसे तो लगा था कि अपना प्यार जताने के लिए वह तोहफे देता है.

ये भी पढ़ें- Short Story: एक झूठ- इकबाल से शादी करने के लिए क्या था निभा का झूठ?

उसे क्या पता था कि वह अपने साथ खड़े होने के लायक बनाने के लिए उसे तोहफे देता है. उस ने आंखों में आने को आतुर आंसुओं को रोका. उसे घिन आ रही थी अपनेआप पर कि इंसान को पहचानने में इतनी बड़ी गलती कैसे

हो गई?

वापस आने पर जीना ने कहा, ‘‘अरे वाह, सब के बीच रोमांस?’’

‘‘नहीं यार, वे लोग अपनी शादी के बाद की पार्टी का प्लान कर रहे थे.’’ यह रूमा थी.

‘‘ठीक कहा तू ने. आनंद कोई भी काम करता है तो सब देखते रह जाते हैं. भई, अपनी नीरू भी तो लकी है.’’ कौन थी ये जो उस के भाग्य की हंसी उड़ा रही थी.

आगे पढ़ें- मेरी ने उस का हाथ थामा….

बॉलीवुड के गाने पर नाची न्यूयॉर्क की ये दुल्हन

आपने किसी शादी में डांस करती दुल्हन का वीडियो बहुत देखा होगा. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो उन सबसे अलग है. इस वीडियो में दुल्हन अपनी शादी के रिसेप्शन में बॉलीवुड के कुछ ऐसे गानों पर डांस कर रही है जिसे देख हर किसी ने कहा वाह-वाह.. क्या बात हैं? 

फेसबुक पर वायरल हो रहा यह 3 मिनट 46 सेकेंड का यह वीडियो न्यूयॉर्क में रहने वाली पायल कडाकिया पुज्जी का है. पायल ने गोल्डन लहंगा पहन रखा है और वह हिट बॉलीवुड गीतों पर परफॉर्म कर रही हैं.

इस वीडियो में खास बात यह है कि इसमें जिन गीतों का चयन किया गया है, वह बड़ा ही खास है. शादी के टिपिकल गीतों की बजाय इसमें 90 के दशक के गीत ‘दिल दीवाना’ पर पायल डांस कर रही हैं. इसके अलावा इसमें उन्होंने ‘रब ने बना दी जोड़ी’ पर भी डांस किया है.

7 मई को फेसबुक पर पोस्ट किये गए इस वीडियो को अब तक 1 मिलियन से भी अधिक लोग देख चुके हैं. इसे फेसबुक पर ‘वेडिंग डांस ऐंड सॉन्ग्स’ पेज पर पोस्ट किया गया है. इस वीडियो पर कॉमेंट करने वालों में लगभग हर किसी ने डांस को सराहा है.

हालांकि, इसी वीडियो को 2016 दिसंबर में अमेरिकन फिटनेस स्टार्टअप, क्लासपास की फाउंडर पायल ने यू ट्यूब पर भी अपलोड किया था. वहां भी इसे 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जरा आप भी देखें यह वीडियो और बताएं कि कैसा लगा आपको पायल का डांस.

यहां देखें वीडियो.

मैं अपने हिसाब से फिल्में चुनती हूं : काजल अग्रवाल

फिल्म ‘क्यों, हो गया ना…’ से कैरियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री काजल अग्रवाल मुंबई के एक व्यवसायी परिवार से है. काजल ने कभी सोचा भी नहीं था कि वह अभिनेत्री बनेगी.

जब वह 10वीं कक्षा में थी तो उसे ‘क्यों, हो गया ना…’ फिल्म में अभिनय का मौका मिला. फिल्म में उस की भूमिका छोटी थी. औफर मिलने की वजह यह थी कि वह उस फिल्म के कास्टिंग डायरैक्टर को जानती थी. उसे लास्ट मिनट में शूटिंग हेतु बुलाया गया था, क्योंकि और कोई उस भूमिका के लिए उन्हें नहीं मिल रहा था. वहां गई तो वह अमिताभ बच्चन से मिली और अपना अभिनय पूरा कर फिर पढ़ाई पर ध्यान देने लगी.

उस ने पत्रकारिता में स्नातक की डिग्री प्राप्त की और एमबीए करना चाहती थी. पढ़ाई के दौरान उस ने एक कंपनी में इंटर्नशिप की, जहां एक फोटोग्राफर ने उस का फोटो खींचा और कई जगह भेज दिया. इस के बाद उसे औफर्स मिलने लगे और वह फिल्मों की ओर मुड़ी. उस ने हिंदी में कम तमिल और तेलुगू में करीब 46 फिल्में कीं. अत्यंत स्पष्टभाषी और सौम्य चेहरे की धनी काजल अग्रवाल ने अपनी हिंदी फिल्म ‘दो लफ्जों की कहानी’ के बारे में बताया.

पेश हैं, उन से हुई बातचीत के खास अंश.

इस फिल्म में आप ने एक दृष्टिहीन युवती की भूमिका निभाई कितना मुश्किल था इसे निभाना?

मेरी आंखें इतनी बड़ी हैं कि इन में मेरा दृष्टिहीन युवती की भूमिका निभाना मुश्किल था, क्योंकि सबकुछ मुझे दिखता है. ऐसे में न देखने का अभिनय करना बहुत ही मुश्किल था, लेकिन मैं ने इसे निभाने के लिए काफी वर्कशौप किए, कई किताबें पढ़ीं, फिल्में देखीं. विजुअली इंपेयर्ड स्कूल में गई, वहां मैं ने देखा कि बच्चे दृष्टिहीन थे, पर वे लाचार नहीं थे. वे अपनी जिंदगी से खुश थे. यही भाव मुझे फिल्म में भी लाना था. ऐसे में मेरे लिए उन के अंदर की भावना को समझना आवश्यक था.

फिल्म में आप की क्या भूमिका है?

मैं ने इस फिल्म में एक चुलबुली और मासूम युवती का किरदार निभाया जो किसी वजह से अकेली रह जाती है. फिर उस की लाइफ में एक व्यक्ति आता है जिस से उसे प्यार हो जाता है. यह एक अत्यंत भावुक प्रेम कहानी है.

निर्देशक दीपक तिजोरी के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?

दीपक तिजोरी निर्देशक के साथसाथ एक अभिनेता भी हैं, इसलिए किसी भी कठिन दृश्य को वे आसान बना देते हैं. उन के छोटेछोटे टिप्स अभिनय करने में मुझे मदद कर रहे थे.

फिल्म में कठिन दृश्य क्या था? आप को कितनी बार रीटेक देना पड़ा?

मैं दृष्टिहीन युवती हूं, लेकिन एक बार मुझ पर हमला होता है, उस समय मेरा लवर मुझे बचाता है. मेरी नौकरी चली जाती है. ऐसे में मेरा टूट जाना, तनाव, रोना आदि सब को एकसाथ दिखाना बहुत कठिन था. 2-3 टेक के बाद दृश्य ओके हो गए.

यह फिल्म आप को कैसे मिली?

मैं निर्देशक की पहली चौइस थी. उन्होंने शायद मुझे दक्षिण की फिल्मों में काम करते हुए देखा है. मैं ने तमिल व तेलुगू भाषा में 46 फिल्में की हैं. इस फिल्म के लिए निर्देशक को एक नाजुक और कमजोर दिखने वाली हीरोइन चाहिए थी. इसलिए उन्होंने मुझे औफर दिया. मुझे फिल्म की कहानी बहुत पसंद आई थी.

आप को हिंदी फिल्मों में काम कम मिला, इस की वजह क्या रही?

मैं ने हिंदी फिल्मों से कैरियर की शुरुआत की थी, पर दक्षिण में अच्छा औफर मिला और मैं वहां चली गई. वहां जाने के बाद यहां काम करना मुश्किल हो रहा था, क्योंकि हर फिल्म की कमिटमैंट होती है और हर फिल्म के निर्माण में 2-3 महीने लगते हैं. दोनों में बैलेंस बनाना मुश्किल होता है. तमिलतेलुगू हो या हिंदी, मैं अपने हिसाब से फिल्में चुनती हूं.

फिल्म में अंतरंग सीन हैं इन्हें करने में कितना सहज होती हैं?

अंतरंग सीन इस फिल्म में जरूरी हैं. एक ब्लाइंड लड़की किसी को छू कर ही अपने इमोशंस बता सकती है. यह दृश्य फिल्म को हौट या व्यवसाय की दृष्टि से नहीं फिल्माया गया है. इसलिए मैं ने उसे किया.

किसी फिल्म को चुनते वक्त किन बातों का खास ध्यान रखती हैं?

मैं स्टोरी और स्क्रिप्ट को ज्यादा महत्त्व देती हूं.

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री और साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में क्या अंतर पाती हैं?

मुझे दोनों ही इंडस्ट्री अच्छी लगती हैं, क्योंकि मुझे हमेशा अच्छे लोगों का साथ मिला. आज हिंदी फिल्म इंडस्ट्री भी काफी अनुशासित हो चुकी है. नई जनरेशन काम कर रही है साथ ही प्रोडक्शन वैल्यू को आज महत्त्व दिया जाने लगा है, ताकि समय पर फिल्में पूरी हों और प्रोडक्शन मूल्य न बढ़े. सब लोग आजकल प्रोफैशनल हो चुके हैं. निश्चित समय के बाद आज हर कोई फ्री हो कर घर जाना चाहता है.

आप का ‘ब्यूटी सीक्रेट’ क्या है?

मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली जैसे बड़े शहरों में त्वचा का खास ध्यान रखना पड़ता है. धूप, धूल, और प्रदूषण से त्वचा बेजान हो जाती है. ऐसे में अधिक तरल पदार्थों का सेवन करना, हैल्दी डाइट लेना, त्वचा को हमेशा साफ रखना जरूरी है.

इस के अलावा मैं नियमित वर्कआउट करती हूं. मैं बैलेंस रख कर खाना खाती हूं और कोशिश करती हूं कि मेरी नींद कंप्लीट हो. साथ ही किसी बात को ज्यादा नहीं सोचती.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें