अनुपमा से तुलना होने पर Kinjal को आया गुस्सा तो Kavya ने किया ये काम

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ इन दिनों सुर्खियों में है. जहां हाल ही में सीरियल के सेट पर बौलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती अपनी बहू काव्या यानी मदालसा शर्मा से मिलने पहुंचे तो वहीं सीरियल का टीआरपी चार्ट्स में पहले नंबर आना फैंस को पसंद आ रहा है. इसी बीच सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो हाल ही में मेकर्स ने प्रोमो रिलीज किया था, जिसमें काव्या, किंजल को अनुपमा के खिलाफ भड़काती हुई नजर आई थी. वहीं अब प्रोमो की तरह सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही धमाकेदार होने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

किंजल को भड़काती है काव्या

अब तक आपने देखा कि जहां अनुपमा अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर चुकी है तो वहीं किंजल शाह पर ऑफिस के साथ-साथ घर के सारे काम संभालने की जिम्मेदारी आ गई है. दरअसल, अनुपमा की अपनी मां की तबीयत खराब होने के चलते वह घर के साथ-साथ उनकी भी देखभाल कर रही है. हालांकि वह पूरी कोशिश कर रही है कि किंजल पर कोई प्रैशर ना आए. लेकिन काव्या इस बात का फायदा उठा  कर किंजल को भड़काती नजर आती है.

ये भी पढ़ें- ट्रोलिंग का शिकार हुई Barrister Babu की बड़ी बोंदिता, सपोर्ट में आया अनिरुद्ध

किंजल और बा के बीच होगी बहस

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि काव्या के भड़काने का असर किंजल पर देखने को मिलेगा. दरअसल, किंजल अपनी मीटिंग के दौरान बा के लिए चाय बनाती है लेकिन बा कहती हैं कि यह कम उबली है, जबकि अनुपमा भी उसी चायपत्ती से चाय बनाती है, जिसे सुनकर किंजल चिढ़ जाती है और बा से बहस करना शुरू कर देती है, उससे कहती है कि वो मेरी तुलना अनुपमा से न करें. वह कहती हैं कि वह घर के सारे काम नहीं कर सकतीं क्योंकि उनके पास ऑफिस का बहुत सारा काम है. इसी बीच अनुपमा पूरी बात सुन लेती है और उससे नाराज हो जाती है.


काव्या करेगी ये काम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa’s Fanpage (@anupamaafp_)

अनुपमा ने किंजल के बीच दीवार खड़ी करने के लिए काव्या, किंजल की मां राखी को फोन करके बताएगी कि घर का सारा काम किंजल कर रही है और उसे नौकरानी बना दिया है. साथ ही यह भी कहेगी कि शाह परिवार को नौकरानी मिल गई है और यह सब सुनकर राखी शाह हाउस पहुंच कर हंगामा करती दिखेगी. वहीं अनुपमा भी राखी को चुप कराते हुए कहेगी कि वह किंजल को कभी दूसरी अनुपमा नही बनने देगी.

ये भी पढ़ें- ‘काव्या’ से मिलने पहुंचे औफस्क्रीन ससुर Mithun Chakraborty, Anupamaa के साथ भी दिए पोज

‘काव्या’ से मिलने पहुंचे औफस्क्रीन ससुर Mithun Chakraborty, Anupamaa के साथ भी दिए पोज

टीवी शो अनुपमा इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है. जहां शो की टीआरपी पहले नंबर पर है तो वहीं सेट पर गुटबाजी की खबरों को लेकर सीरियल सुर्खियों में छाया हुआ है. वहीं लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो वनराज और काव्या की शादी के बाद सीरियल की कहानी में फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है. इसी बीच सीरियल के सेट पर काव्या यानी मदालसा शर्मा के औफस्क्रीन ससुर यानी बौलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती पहुंचे. आइए आपको दिखाते हैं वायरल फोटोज…

मदालसा को मिला सरप्राइज

सीरियल अनुपमा में काव्या से जहां उनके सास ससुर नाराज हैं तो वहीं रियल लाइफ में मदालसा के सास ससुर उनसे बेहद प्यार करते हैं, जिसके चलते सीरियल के सेट पर मदालसा शर्मा के औफस्क्रीन सुसर मिथुन चक्रवर्ती ने सरप्राइज दिया. दरअसल, हाल ही में, मदालसा शर्मा उर्फ काव्या को अनुपमा के सेट पर उनके ससुर और दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती अचानक पहुंचे, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

ये भी पढ़ें- अनुपमा से अपने पांव दबवाएगी काव्या, देखें वीडियो

अनुपमा संग फोटो की शेयर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alpana Buch (@alpanabuch19)

अनुपमा के प्रोडक्शन हाउस ने सोशलमीडिया पर शो की टीम के साथ मिथुन चक्रवर्ती की एक फोटो शेयर की है. वहीं शो की दूसरी कास्ट यानी रुपाली गांगुली और दूसरे कास्ट मेंबर्स के साथ खींची गई फोटोज भी सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसे देखकर फैंस एक्साइटेड हैं.

बता दें, कुछ दिनों पहले काव्या यानी मदालसा शर्मा की मां शीला देवी और उनके औफस्क्रीन पति मिमोह चक्रवर्ती भी अनुपमा के सेट पर पहुंचे थे, जिसकी फोटोज और वीडियो सोशलमीडिया पर काफी वायरल हुई थी. वहीं मिमोह शो की दूसरी कास्ट संग मस्ती करते हुए भी नजर आए. वहीं सीरियल की बात करें तो फैमिली ड्रामा के चलते अनुपमा की लाइफ में कई परेशानियां आने वाली है, जिसका कारण काव्या होगी.

ये भी पढे़ं- दुल्हन बनीं ‘लॉकडाउन की लव स्टोरी’ फेम सना सैय्यद, व्हाइट लहंगे में दिखा प्रिसेंस लुक

अनुपमा से अपने पांव दबवाएगी काव्या, देखें वीडियो

टीवी सीरियल अनुपमा इन दिनों टीआरपी चार्ट्स में धमाल मचा रहा है. वहीं हाल ही में मेकर्स द्वारा रिलीज किए गए प्रोमो ने फैंस को चौंका दिया था. वहीं अनुपमा का अपकमिंग एपिसोड भी खूब धमाकेदार होने वाला है. दरअसल, काव्या, अनुपमा को नीचा दिखाने की कोशिश करती नजर आने वाली है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. आइए आपको दिखाते हैं काव्या का नया प्लान…

अनुपमा से पैर दबवाएगी काव्या

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anup.ama242)

अपकमिंग एपिसोड में काव्या, अनुपमा से बदला लेती हुई नजर आएगी. दरअसल, काव्या अनुपमा को नीचा दिखाने के लिए उससे अपने पैर पर मलहम और दबाने के लिए कहेगी. हालांकि अनुपमा, काव्या के पैर दबाएगी. लेकिन काव्या चुपके से उसकी एक फोटो खींच लेगी. वहीं अनुपमा भी करारा जवाब देते हुए कहेगी कि अब उसे किसी चीज की जरुरत नही है. उसके पास पैर दबाते हुए फोटो है, जिससे उसका सारा दर्द भाग जाएगा.

ये भी पढ़ें- शाह परिवार में फूट डालेगी ‘काव्या’, ‘अनुपमा’ के खिलाफ होगी ‘किंजल’

अनुपमा को चिढ़ाने का काम करती है काव्या

अब तक आपने देखा कि वट-सावित्री की पूजा के लिए शाह परिवार और काव्या (Madalsha Sharma) काफी एक्साइटेड है. इसी के साथ वह पूरी परिवार के सामने अनुपमा को ताना मारने का एक भी मौका नही छोड़ रही है. दरअसल, काव्या, अनुपमा से वट-सावित्री की बात करके उसे जलाते हुए नजर आती है. हालांकि अनुपमा ही काव्या की पूजा में होने वाले अपशकुन को रोकने में मदद करती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anup.ama242)

वनराज करेगा अनुपमा को याद

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anup.ama242)

दूसरी ओर वनराज, अनुपमा की तरफ खींचा चला जा रहा है. काव्या के बर्ताव को देखकर वह बार-बार अनुपमा के साथ उसकी पुरानी बाते याद करता हुआ नजर आता है, जिसके चलते काव्या और वनराज के बीच कई बार झगड़ा भी देखने को मिलता है. वहीं अनुपमा के बच्चे काव्या को हिदायत देते नजर आते हैं. दरअसल, वट-सावित्री की पूजा से पहले काव्या अनुपमा के बच्चों पर उनकी छोटी मां होने के चलते अपना हुकूम चलाने की कोशिश करती है. लेकिन काव्या की बातों को सुनकर तोषु, समर, किंजल और पाखी हंसते हैं, जिसे देखकर काव्या का गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुंच जाता है. इसी के साथ पाखी और समर काव्या से कहेंगे कि वो वनराज के साथ कम आवाज में लड़ा करें क्योंकि आवाज पूरे घर को सुनाई देती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anup.ama242)

ये भी पढ़ें- Anupamaa की सौतन और नंदिनी पर आया समर को गुस्सा! वायरल हुआ Funny Video

शाह परिवार में फूट डालेगी ‘काव्या’, ‘अनुपमा’ के खिलाफ होगी ‘किंजल’

औफस्क्रीन हो या औनस्क्रीन स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा इन दिनों सुर्खियों में है. हालांकि शो के मेकर्स पूरा जोर लगा रहे हैं कि अनुपमा की टीआरपी कम ना हो, जिसके चलते सीरियल की कहानी में जबरदस्त मोड़ आने वाला है. दरअसल, मेकर्स ने नया प्रोमो रिलीज कर दिया है, जिसमें किंजल, अनुपमा के खिलाफ होती हुई नजर आने वाली है. आइए आपको दिखाते हैं अनुपमा का लेटेस्ट प्रोमो…

काव्या ने चली नई चाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ayisha (@love.u.anupmaa)

सीरियल अनुपमा में काव्या, अनुपमा के खिलाफ घर वालों को करने का एक भी मौका नही छोड़ रही है. वहीं आने वाले एपिसोड में काव्या का ये दांव पूरा होने वाला है. दरअसल, मेकर्स के रिलीज किए गए प्रोमो में दिखाया गया है कि अनुपमा रसोई का सारा खाना बनाकर किंजल को केवल रोटी बनाने के लिए कहती है. वहीं काव्या किंजल को भड़काती है कि शाह हाउस को दूसरी अनुपमा मिल गई है, जिसके चलते आने वाले एपिसोड में शाह हाउस में हंगामा देखने को मिलेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

ये भी पढे़ं- ‘अनुपमा’ से Cold War की खबरों पर Sudhanshu Pandey ने कही ये बात

वनराज की होगी अनुपमा पर नजर

अपकमिंग एपिसोड में आपको काव्या की जलन देखने को मिलेगी. दरअसल, शो में वट सावित्री के व्रत की पूजा होगी, जिसमें पहली बार काव्या भी हिस्सा लेती नजर आएगी. वहीं वनराज भी इस पूजा में नजर आएगा. हालांकि उसकी नजर काव्या पर नहीं बल्कि अनुपमा पर होगी, जिसे देखकर काव्या का गुस्सा सांतवे आसमान पर होगा.

बता दें, इन दिनों शो में नई एंट्री हुई है, जिसके चलते घर में बवाल देखने को मिल रहा है. वहीं इसके चलते काव्या अनुपमा से बदला लेने का भी प्लान करती नजर आ रही है, जिसकी शुरुआत उसने किंजल को अपने जाल में फंसाकर की है. अब देखना है कि क्या अनुपमा और किंजल के बीच फूट डलेगी.

ये भी पढ़ें- Anupamaa की सौतन और नंदिनी पर आया समर को गुस्सा! वायरल हुआ Funny Video

‘अनुपमा’ से Cold War की खबरों पर Sudhanshu Pandey ने कही ये बात

 सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) की कहानी में जहां धमाकेदार ट्विस्ट फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं. तो वहीं बीते दिनों अनुपमा के सेट पर कोल्ड वौर की खबरों ने फैंस को बैचेन कर दिया है. हालांकि शो के कलाकारों ने इसे अफवाह बताया है. लेकिन हाल ही में वनराज के रोल में नजर आ रहे एक्टर सुधांशू पांडे ने इस मामले में अपनी बात सामने रखी है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर….

कोल्ड की खबरों से शो आया सुर्खियों में

पिछले दिनों खबरें थी कि शो के लीड कलाकार रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) के बीच जमकर कोल्ड वॉर चल रही है, जिसके चलते शो की स्टारकास्ट दो गुटों में बंट चुकी है. दरअसल, मामले ने तब तूल पकड़ा जब सुधांशु पांडे ने एक पोस्ट में बाकी सभी लोगों को टैग करके रूपाली को नजरअंदाज किया. हालांकि रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने भी एक पोस्ट शेयर करके लिखा था कि जिसे जो सोचना है सोचे…हर बात की सफाई नहीं दी जा सकती है. वहीं अब सुधांशू पांडे में इस मामले में बाते साफ की हैं.

ये भी पढ़ें- Anupamaa की सौतन और नंदिनी पर आया समर को गुस्सा! वायरल हुआ Funny Video

बताई पूरी वजह

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

हाल ही में इस मामले में एक इंटरव्यू देते हुए सुधांशु पांडे ने कहा है, ‘ये काफी छोटी बातें हैं…और किसी को टैग ना करके किसी को अपने करियर में क्या फायदा होगा? ये बात लाजमी है कि फोटो से जुड़े लोगों को टैग किया जाता है और कई बार तो मैं सोशल मीडिया से दूसरे की ही पोस्ट उठाता हूं और कॉपी पेस्ट कर देता हूं. जब ये शो शुरु हुआ था तो मैंने और रूपाली ने साथ में कई वीडियो शेयर किए थे क्योंकि शो में हम शादीशुदा थे. लेकिन अब शो में मैंने काव्या से शादी कर ली है तो ये भी लाजमी है कि अब हम साथ में ही वीडियो डालेंगे.’

सेट पर होती है बहस

इंटरव्यू के दौरान सुधांशु ने ये बात कबूली है कि अनुपमा (Anupamaa) के सेट पर कई बार उनकी और रूपाली गांगुली के बीच बहस हुई है. हालांकि इस पर उनका कहना है कि, ‘दो कलाकारों के बीच ये कॉमन बात है. ये नॉर्मल है कि दो लोग एक बात पर ना सहमत हो. नाराज होते हैं हम लेकिन बात जल्द ही खत्म भी हो जाती है. ऐसा तो घर में भी होता है ना.’

ये भी पढ़ें- Divya Drishti स्टार Sana Sayyad की हल्दी में पहुंचे सितारे, देखें फोटोज

सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो काव्या और अनुपमा के बीच तकरार की सिलसिला जारी है, जिसके चलते काव्या पूरी कोशिश कर रही है कि अनुपमा को वनराज की जिंदगी और शाह हाउस से कैसे बाहर किया जा सके.

Anupamaa की सौतन और नंदिनी पर आया समर को गुस्सा! वायरल हुआ Funny Video

स्टार प्लस का सीरियल ‘अनुपमा’ इन दिनों सुर्खियों में हैं. जहां खबरे हैं कि सेट पर गुटबाजी का माहौल बना हुआ है तो वहीं शो के सितारे इन खबरों को नकारते नजर आ रहे हैं. इसी बीच सीरियल के सेट से एक फनी वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें अनुपमा का बेटा समर काव्या पर हाथ उठाता नजर आ रहा है. आइए आपको दिखाते हैं फनी वीडियो की झलक…

समर और काव्या दिखे साथ

हाल ही में काव्या यानी मदालसा शर्मा ने एक फनी वीडियो शेयर किया है, जिसमें रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के ऑनस्क्रीन बेटे समर यानी पारस कलनावत एक्ट्रेस मदालसा शर्मा (Madalsha Sharma) और अनघा भोंसले के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसी वीडियो के साथ पारस कलनावत ने नया हैशटैग #sanka शेयर किया है, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

ये भी पढ़ें- Divya Drishti स्टार Sana Sayyad की हल्दी में पहुंचे सितारे, देखें फोटोज

पति के साथ मस्ती करती आईं थीं नजर

मस्ती करने की बात आती है तो मदालसा शर्मा अनुपमा के सेट से अक्सर मजेदार वीडियो शेयर करके फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं. वहीं हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे अपने पति मिमोह चक्रवर्ती, अनघा भोसले यानी की नंदनी और समर के साथ ‘माई बेस्टी’ सॉन्ग पर डांस करते हुए नजर आईं थीं. वहीं मिमोह और मदालसा की जोड़ी का तारीफें फैंस करते नहीं थकते हैं.

नंदिनी संग है औफस्क्रीन कैमेस्ट्री

भले ही अनुपमा में काव्या की किसी से नहीं बनती. लेकिन औफस्क्रीन बौंडिग की बात की जाए तो वह अक्सर नंदिनी यानी अनघा भोसले संग रील बनाती हुई नजर आती हैं. फैंस भी दोनों की जोड़ी काफी पसंद करते हैं, जिसके चलते फैंस ने दोनों को #navya नाम दिया है.

ये भी पढ़ें- Karan Mehra संग विवाद के बाद Nisha Rawal के फेस पर दिखी हंसी, देखें फोटोज

Sudhanshu Pandey के साथ अनबन की खबरों पर Rupali Ganguly ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये रिएक्शन

स्टार प्लस (Star Plus) के सीरियल अनुपमा (Anupamaa) लगातार टीआरपी चार्ट्स में धमाल मचा रहा है. वहीं शो की कास्ट से लेकर मेकर्स भी पूरी कोशिश कर रहे हैं कि दर्शकों को एंटरटेन कर सकें. इसी बीच खबरें हैं कि शो की लीड कास्ट यानी सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) और रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के बीच अनबन हो गई है, जिसपर अब रुपाली गांगुली ने रिएक्शन दिया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर….

रुपाली गांगुली ने दिया ये रिएक्शन

दरअसल, खबरें हैं कि अनुपमा यानी रुपाली गांगुली औऱ वनराज यानी सुधांशू पांडे के बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव हुआ है, जिसके चलते शो के सेट पर दोनों की बातचीत बंद है. वहीं फैंस भी इसी के चलते स्टार्स से सवाल पूछ रहे हैं. इसी बीच रूपाली गांगुली ने सोशल मीडिया पर स्टोरी शेयर करके अपना रिएक्शन दिया है. इंस्टाग्राम स्टोरी पर रूपाली गांगुली ने एक फोटो शेयर की, जिस पर लिखा है कि आपने जो कुछ भी मेरे बारे में सुना है प्लीज उस पर भरोसा कर लीजिए क्योंकि उनके पास इन सब बातों के लिए वक्त नहीं है, जिसको जो समझना है, वो समझे. और उसमें और कुछ भी जोड़ना हो तो जोड़ सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

ये भी पढ़ें- कपिल शर्मा ने पहली बार शेयर की बेटे की फोटो, अनायरा संग आए नजर

सेट पर स्टार्स करते हैं मस्ती

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

खबरों की मानें तो कहा जा रहा है कि अनुपमा के सेट पर गुटबाजी देखने को मिल रही हैं. हालांकि शो के सितारे सोशलमीडिया पर फनी वीडियो और फोटोज शेयर करते रहते हैं, जिसे देखकर फैंस भी हैरान हैं कि ऐसा कैसे हो सकता है. वहीं इस मामले में अभी तक सुधांशू पांडे का रिएक्शन देखने को नहीं मिला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

बता दें, सीरियल अनुपमा में वनराज की काव्या से शादी के बाद कहानी में आए दिन नए बवाल देखने को मिल रहे हैं. वहीं मेकर्स भी कहानी को मजेदार बनाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. इस बीच गुटबाजी और अनबन की खबर से सीरियल की कहानी पर क्या असर पड़ता है, देखना दिलचस्प होगा.

ये भी पढ़ें- अनुपमा के घरवालों की लाइफ में हलचल मचाएगी नई एंट्री, काव्या का है नया प्लान

अनुपमा के घरवालों की लाइफ में हलचल मचाएगी नई एंट्री, काव्या का है नया प्लान

स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ की टीआरपी इस हफ्ते भी पहले नंबर पर बनी हुई है. वहीं मेकर्स टीआरपी ना गिरने देने के लिए सीरियल की कहानी में नए मोड़ ला रहे हैं. सीरियल की बात करें तो काव्या की मुसीबतें शादी के बाद बढ़ रही है. वहीं शाह परिवार उसकी जिंदगी में नई-नई परेशानियां ला रहे हैं. इसी बीच काव्या के नये प्लान के चलते घर में नई एंट्री देखने को मिली है, जिसके आने से शाह परिवार हैरान है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

काव्या ने की ये मांग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Starplus fp (@fpstarplus)

अब तक आपने देखा कि काव्या घर और किचन संभालने के कारण परेशान है, जिसके बाद वह घर के लिए 24 घंटे शाह हाउस (Shah House) को संभालने वाली मेड की तलाश कर रही थी. हालांकि अनुपमा इस फैसले के खिलाफ थी लेकिन वो अपनी बात पर अड़ी हुई है. इसी बीच काव्या ने नई मेड की एंट्री भी करवा दी है.  अपकमिंग एपिसोड में शाह हाउस में एक धमाकेदार एंट्री होने वाली है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by serial (@all_serialshere)

ये भी पढे़ं- Anupamaa की ‘काव्या’ ने औफस्क्रीन ससुर Mithun Chakraborty को Birthday किया Wish

नई मेड की एंट्री से शाह परिवार परेशान

दरअसल, अपकमिंग एपिसोड में काव्या शाह हाउस में एक मेड को लेकर आएगी, जिससे वह पूरे शाह हाउस पर कंट्रोल करने की कोशिश करेगी. वहीं काव्या के इस फैसले से परेशान अनुपमा और शाह परिवार मेड को देखकर खुश नहीं होगा क्योंकि वो चौबीसों घंटे उनके साथ ही रहेगी.

अनुपमा करेगी वनराज की मदद

दूसरी ओर अनुपमा अपना स्टूडियो खोलने के बाद बेहद खुश नजर आएगी. वहीं नौकरी के कारण परेशान वनराज को हताश ना होने की सलाह देती दिखेगी. और वनराज को खुश रहने के लिए कहेगी, जिसे काव्या देख लेगी और नई नौकरानी को अनुपमा पर नजर रखने के लिए कहती हुई नजर आएगी.

ये भी पढ़ें- शाह परिवार करेगा किचन में काव्या का बुरा हाल, अनुपमा भी खींचेगी टांग

Anupamaa की ‘काव्या’ ने औफस्क्रीन ससुर Mithun Chakraborty को Birthday किया Wish

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) की काव्या यानी मदालसा शर्मा आए दिन अपनी नई वीडियो और फोटोज के कारण सुर्खियों में रहती हैं. वहीं उनकी पर्सनल लाइफ भी फैंस के बीच चर्चा का कारण रहती हैं. इसी बीच काव्या यानी मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) ने अपने औफस्क्रीन ससुर यानी बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को बर्थडे विश किया है, जिसकी फोटो सोशलमीडिया पर छा गई हैं.

ससुर जी को किया विश

लंबे समय तक दोस्त रहने के बाद 2018 में एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती से मदालसा शर्मा ने शादी की थी. वहीं मदालसा शर्मा ने दिग्गज अभिनेता मिथुन को उनके बर्थडे पर एक खास फोटो शेयर करके विश किया है. दरअसल,  एक्टर और पूर्व राज्यसभा सदस्य मिथुन चक्रवर्ती 71 साल के हो गए हैं, जिसके चलते मदालसा शर्मा ने उनकी जवानी की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘Happy Birthday!!!! हम आपसे बहुत प्यार करते हैं.’

mithun

ये भी पढ़ें- शाह परिवार करेगा किचन में काव्या का बुरा हाल, अनुपमा भी खींचेगी टांग

फैमिली संग वक्त बिताती हैं मदालसा

मदालसा शर्मा और उनके ससुर के बीच क्यूट बॉन्ड है. इतना ही नहीं मदालसा शर्मा उनका बहुत सम्मान करती है. मदालसा अपने सास और ससुर के साथ कई बार वेकेशन पर भी जाती हैं, जिसकी फोटोज वह सोशलमीडिया पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.

अनुपमा के चलते बटोर रही हैं सुर्खियां

मदालसा शर्मा के सीरियल अनुपमा की बात करें तो इन दिनों वनराज से शादी करने के बाद काव्या को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं अब तक आपने देखा है कि काव्या नाइटी पहनकर बा और बापूजी के सामने आ जाती हैं, जिसके बाद अनुपमा उसे समझाने की कोशिश करती हैं. वहीं अपकमिंग एपिसोड में काव्या किचन का काम ना करने के कारण नौकर रखने की बात करती है. इस बीच अनुपमा उसे कहेगी कि जितना घर संभालना मुश्किल है उतना ही नौकर संभालना, जिसका जवाब  देते हुए कहेगी कि वह दिमाग वाली है वह सब संभाल लेगी.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: Sai की सास ने Pakhi पर लुटाया प्यार, भवानी भी नहीं रही पीछे

शाह परिवार करेगा किचन में काव्या का बुरा हाल, अनुपमा भी खींचेगी टांग

सीरियल ‘अनुपमा’ में वनराज और काव्या की शादी हो चुकी है. हालांकि शाह परिवार इस शादी से खुश नही हैं. लेकिन फिर भी वह बेटे वनराज के लिए काव्या को शाह हाउस में रखने के लिए मान गए हैं. इस बीच आने वाले एपिसोड में शाह फैमिली काव्या का बुरा हाल करते हुए नजर आने वाले हैं, जिसका अंदाजा अनुपमा के नए प्रोमो में देखा जा सकता है. आइए आपको दिखाते हैं प्रोमों क्या हुआ है काव्या का हाल…

काव्या का होगा बुरा हाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

अब तक आपने देखा कि वनराज से शादी के बाद काव्या (Madalsha Sharma) शाह परिवार के हर सदस्य के दिल में जगह बनाने की कोशिश में जुटी हुई, जिसके चलते आने वाले एपिसोड में कई पापड़ बेलने पड़ने वाले हैं. दरअसल, हाल ही में शो के मेकर्स ने नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें बा-बापूजी, काव्या को किचन की जिम्मेदारी देते नजर आएंगे. वहीं इस दौरान काव्या का हाल देखने लायक होगा. दूसरी तरफ काव्या की बुरी हालत देख अनुपमा (Rupali Ganguly) अपने किचन में काव्या की टांग खिंचाई करती नजर आएगी.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: Sai की सास ने Pakhi पर लुटाया प्यार, भवानी भी नहीं रही पीछे

अनुपमा के जज्बे की तारीफ करेगा वनराज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Twisha Salecha (@anagha_fp)

काव्या से शादी के बाद वनराज का अनुपमा की तरफ बर्ताव बदलने लगा है. वहीं अपकमिंग एपिसोड में वनराज, अनुपमा की तारीफ करता हुआ नजर आएगा. दरअसल, अपकमिंग एपिसोड में वनराज नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाएगा. जहां उसका बौस वनराज की उम्र को लेकर कहेगा कि आपकी उम्र के लोगों में जज्बा नहीं रहता , जिसका जवाब देते हुए वनराज कहेगा कि वह एक ऐसी औरत को जानता है, जो 46 की उम्र में अनपढ़ होने के बावजूद स्कूल में डांस सिखाती है. वहीं औनलाइन क्लासेस भी देती है और जल्द ही वह अपना स्कूल भी खोलेगी. वनराज का ये बदला बर्ताव देख हालांकि काव्या के गले से नीचे नहीं उतरेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Star Plus (@starplus_serial__)

ये भी पढ़ें- Anupamaa: शादी के बाद ‘काव्या’ ने किया वनराज का बुरा हाल, वीडियो वायरल

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें