हीरोइन के लिए आमिर छोड़ सकते हैं ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’

अमिताभ बच्चन और आमिर खान के साथ काम करने का ख्वाब टूट सकता है. जब आदित्य चोपड़ा की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में आमिर और अमिताभ के साथ करने की खबर आई थी, तो इनके फैन्स काफी खुश हुए थे. लेकिन बॉलीवुड के दो दिग्गजों की जोड़ी बनने से पहले ही टूट सकती है. बताया जा रहा है फिल्म की हीरोइन को लेकर आमिर और आदित्य आमने-सामने आ गए हैं.

फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ को विजय कृष्णा आर्चाय बना रहे हैं. खबर है कि आदित्य चोपड़ा चाहते हैं कि फिल्म की हीरोइन वाणी कपूर हों. लेकिन आमिर चाहते हैं कि फिल्म में आलिया भट्ट लीड एक्ट्रेस के किरदार में नजर आएं. आमिर और आदित्य के बीच हीरोइन को लेकर विवाद इस हद तक पहुंच चुका है कि आमिर इस फिल्म को छोड़ सकते हैं.

वाणी कपूर ने आदित्य की फिल्म ‘बेफिक्रे’ में भी लीड रोल निभाया है. इसमें वाणी के अपोजिट रणवीर सिंह नजर आएंगे. आदित्य ने खुद इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. इसलिए उनका कहना है कि ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के लिए वाणी परफेक्ट हैं. लेकिन आमिर खान तो आलिया भट्ट की रट लगाए बैठे हैं.

वैसे बता दें कि ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की रिलीज डेट भी आदित्य ने तय कर ली है. यह फिल्म साल 2018 में दिवाली के मौके पर रिलीज की जाएगी.

‘मनहूस बताकर छीन ली थी 12 फिल्में’

विद्या बालन आज एक जाना-माना नाम हैं लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब इस एक्ट्रेस को मनहूस का टैग दे दिया गया था और एक-दो नहीं बल्कि बारह फिल्मों से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. आखिर ऐसा क्या हुआ था ?

नेशनल अवॉर्ड जीत चुकीं विद्या बालन आज जिस मुकाम पर हैं वहां तक पहुंचने के लिए उन्हें ऐसी मुश्किलों का सामना करना पड़ा जिनके बारे में सुनकर आपकी रुह कांप उठेगी. अपने ऐसे ही एक पड़ाव के बारे में हाल ही में विद्या ने बताया.

एक इंटरव्यू के दौरान विद्या ने बताया कि 16 साल पहले जब उन्होंने मलयालम फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी तो उन्हें पहली फिल्म साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल के साथ मिली. इसके बाद उन्हें बारह फिल्में एक साथ ऑफर हुईं. लेकिन मोहनलाल के साथ उनकी फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई जिसकी वजह से उनके हाथ आईं बारह फिल्मों से भी उन्हें निकाल दिया गया.

इसके बाद विद्या वहां काम नहीं कर पाईं जिसके बाद उन्होंने तमिल फिल्मों मे किस्मत आजमाने की सोची. पर हाय री किस्मत. यहां भी उन्हें फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया. हताश होकर आखिरकार विद्या को एक सेक्स कॉमेडी फिल्म साइन करनी पड़ी. लेकिन उस फिल्म को करते वक्त विद्या इतनी असहज हो गईं कि उन्होंने वो फिल्म बीच में ही छोड़ दी.

इसके बाद भी विद्या की मुश्किलें खत्म नहीं हुईं. हिंदी फिल्मों में भी विद्या को काफी मशक्कत करनी पड़ी और फिर वो वक्त भी आया जब उनके टेलेंट की कद्र की गई और एक फिल्म के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला.

इन दिनों विद्या अपनी फिल्म ‘कहानी 2’ को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में वो एक ऐसी मां का किरदार निभा रही हैं जिस पर मर्डर और चोरी का इल्जाम लगा है.

‘कॉफी..’ पर संजय खोलेंगे कई राज

अक्षय-ट्विंकल के कॉफी विद करण सीजन 5 में आने के बाद जल्द ही बॉलीवुड का एक और लविंग कपल शो में नजर आयेगा.

कॉफी विद करण सीजन 5 में इस बार दर्शकों को काफी कुछ नया देखने को मिल रहा है. या यूं कहे जो इस शो के पिछले चार सीजन में नहीं हो सका वो करण ने इस सीजन में कर दिखाया.

जैसे एक साथ अक्षय-ट्विंकल को शो मे लाना. अक्षय तो पहले भी इस शो का हिस्सा रह चुके थे, लेकिन ट्विंकल ने इस शो मे आने के लिए कभी भी हामी नहीं भरी. लेकिन इस साल सीजन 5 में बॉलीवुड का यह परफेक्ट कपल करण के शो का हिस्सा बना.

इसी क्रम में बॉलीवुड का एक लविंग कपल है जो जल्द ही करण के शो में नजर आयेगा. दरअसल हम बात कर रहे हैं, संजय दत्त और मान्यता दत्त की.

सूत्रों की मानें तो, ये दोनों जल्द ही करण के शो में नजर आ सकते है. इसी फरवरी में जेल से रिहा हुए संजय दत्त करण के शो में अपनी जिन्दगी से जुड़े कई राज खोलते हुए नजर आयेंगे. बता दें यह पहली बार होगा जब संजय दत्त अपनी पत्नी मान्यता के साथ किसी चैट शो में शिरकत करेगें.

संजय दत्त पहले भी कई बार कॉफी विद करण का हिस्सा रह चुके है. जिसमे वह एक बार अपनी दोनों बहनों प्रिया और नम्रता के साथ नजर आये थें. तो एक बार सुष्मिता सेन के साथ.

क्यों खास है कॉफी विद करण सीजन 5

संजय दत्त-मान्यता दत्त

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बाद करण के शो कॉफी विद करण सीजन 5 में संजू बाबा अपनी पत्नी मान्यता के साथ शिरकत करते हुए नजर आयेंगे.

सोनम कपूर-करीना कपूर खान

गपशप गलियारों की माने तो करण के शो में करीना कपूर खान शो में सोनम कपूर के साथ नजर आ सकती हैं. बता दें करीना कपूर प्रेग्नेंट है और वह जल्द ही आगामी महीने में मां बनने वाली है. अगर करण के शो में करीना और सोनम साथ नजर आते हैं तो वाकई शो में काफी धमाल होने वाला है.

सानिया मिर्जा-फराह खान

टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा सीजन 5 में करण के शो फराह खान के साथ डेब्यू करती हुई नजर आयेंगी. बता दें, फराह और सानिया बहुत अच्छी दोस्त हैं.

रणवीर सिंह-रणबीर कपूर

ये दोनों शख्श एक ही एक्ट्रेस यानी दीपिक पादुकोण को डेट कर चुके है. पहले ये दोनों एक दूसरे को अवॉयड भी करते थे, लेकिन करण के शो में ये दोनों एक साथ कॉफी पीते हुए नजर आयेंगे और ढेर सारा धमाल करते हुए भी.

कपिल शर्मा

इसी के साथ सीजन 5 में कॉमेडियन कपिल शर्मा शो में अकेले शिरकत करते हुए दिखाई देंगे.

अर्जुन कपूर-वरुण धवन

अभी तक दर्शकों ने वरुण और सिद्धार्थ का ब्रोमांस देखा है, लेकिन करण के शो में अर्जुन और वरुण का ब्रोमांस देखने को मिलेगा. वो भी बिल्कुल हटके.

अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना

करण जौहर ट्विंकल खन्ना बहुत अच्छे दोस्त हैं, लेकिन इसके बावजूद ट्विंकल ने अपने दोस्त के शो पर आने के लिए हामी नहीं भरी. लेकिन इस सीजन मे ऐसा हुआ, कोई शक नहीं की यह शो काफी मजेदार था.

शाहरुख-आलिया

शो के पहले एपिसोड में शाहरुख खान अलिया भट्ट के साथ नजर आये. भले दोनों शो में फिल्म को प्रमोट करने आये हों लेकिन इस शो में शाहरुख और अलिया की मस्ती वाकई देखने वाली थी.

अब सिंगल मदर बनीं काजोल

हिन्दी फिल्मों की जानीमानी अभिनेत्री काजोल अपनी अगली फिल्म में बच्चे की अकेले परवरिश करने वाली मां की भूमिका निभाने को लेकर उत्साहित हैं. वह इस फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू करेंगी.

निर्देशक आनंद गांधी अपने ही एक नाटक पर फिल्म बनाने के लिए काम कर रहे हैं जिसमें काजोल मुख्य किरदार में होंगी. ‘शिप ऑफ थीसस’ के निर्देशक फिल्म की पटकथा के सह लेखक भी हैं. इसके निर्माता अजय देवगन होंगे.

काजोल ने कहा, ‘वह (आनंद गांधी) फिल्म का निर्देशन नहीं करेंगे. उन्होंने इसे (कहानी को) लिखा है. हम अब भी पटकथा स्तर पर ही हैं और पटकथा का अंतिम दौर चल रहा है. मैं फिल्म में ‘सिंगल मदर’ की भूमिका में हूं. यह एक अच्छी कहानी है और मैं इस भूमिका को लेकर उत्साहित हूं.’

असल जिंदगी में 42 वर्षीय अभिनेत्री दो बच्चों की मां हैं. काजोल को लगता है कि कलाकारों पर उनके प्रशंसकों और मीडिया की वजह से हर वक्त अच्छा दिखने का दबाव होता है. ऐसा पहले नहीं होता था.

काजोल ने कहा, ‘सुबह हो या दोपहर हो या देर रात हो, जब भी हम घर से बाहर जाते हैं तो हमें हर वक्त अच्छा दिखना होता है. यह इस तरह से है कि आपने कैसे अच्छे कपड़े या पेंसिल हील्स नहीं पहनीं? मुझे हैरत है कि यह कैसे जचता है.’ उन्होंने कहा, ‘ मैं इसे गंभीरता से नहीं लेती और इसे अपनी जिंदगी प्रभावित नहीं करने देती हूं. मैं अपनी चप्पलों और आरामदेह कपड़ों में खुश हूं.

ऐसे घटायें अपना मेडिकल बिल

ज्यादातर लोग सर्जरी और हॉस्पिटलाइजेशन जैसे बड़े मेडिकल खर्च के लिए ही बजट बनाते हैं और छोटे खर्चों को नजरअंदाज कर देते हैं. हम हर महीने दवाओं और खासतौर पर डायबिटीज और हाइपर टेंशन जैसी बीमारियों के इलाज पर होने वाले खर्च पर गौर नहीं करते. एक स्टडी के मुताबिक, औसत भारतीय हेल्थकेयर कॉस्ट का 70 फीसदी हिस्सा सिर्फ दवाओं पर खर्च करते हैं.

ऑल्टरनेटिव्स

जेनेरिक दवाएं ब्रांडेड या पेटेंटे दवाओं जैसी होती हैं और इनका वैसा ही असर होता है, लेकिन कीमत काफी कम होती है. जेनेरिक दवाओं के मामले में भारत की दुनिया भर में पहचान है. ऑल्टरनेटिव ब्रांड्स से दवाओं पर खर्च 50 से 70 फीसदी तक कम कर सकते हैं. मिसाल के तौर पर, कॉलेस्ट्रॉल कम करने की दवाई एज्टो का दाम 10 टैबलेट्स की एक स्ट्रिप के लिए 53 रुपये है, जबकि ओजोवैस (जिसमें वही एक्टिव इंग्रेडिएंट है) जिसकी कोई ब्रांडेड आइडेंटिटी नहीं है, उसकी कीमत 7 टैबलेट्स की स्ट्रिप के लिए 19 रुपये है.

एक और ऑप्शन अन्य सॉल्ट्स वाली मेडिसिन का है, जो उसी फार्माकोलॉजिकल क्लास में आती हैं. ये सस्ती हो सकती हैं. मसलन, एटोर्वेस्टेटिन और रोसुवेस्टेटिन एक ही फार्माकोलॉजिकल क्लास में आती हैं, जो कार्डियोवस्कुलर डिजीज को रोकने के लिए हैं. हालांकि, एटोर्वेस्टेटिन प्राइस कंट्रोल के तहत है, जबकि रोसुवैस्टेटिन इसके दायरे में नहीं आती.

ऑनलाइन पोर्टल से कंपेरिजन

ऑनलाइन फार्मेसी पोर्टल्स आमतौर पर पड़ोस की केमिस्ट शॉप के मुकाबले कम दाम पर दवा बेचती हैं, क्योंकि वे कंपनियों से थोक में दवाएं खरीदती हैं. उन्हें स्टोर खोलने जैसे महंगे खर्च का भी सामना नहीं करना पड़ता. दूसरी ओर, मेडिकल स्टोर्स आमतौर पर 10 फीसदी और कुछ मामलों में 15 फीसदी का ही डिस्काउंट देते हैं.

ऐसे कई पोर्टल्स हैं, जो 40 से 50 फीसदी जितने डिस्काउंट देते हैं, लेकिन इनकी पहुंच कुछ शहरों तक ही सीमित है. अगर आप रेगुलर तौर पर और बड़ी मात्रा में दवाएं खरीदते हैं तो यह तरीका काफी कारगर है.

..तो रहेंगी हर ऐलर्जी से दूर

एलर्जी किसी भी पदार्थ से, मौसम के बदलाव हो सकती है. एलर्जी धूल,धुआं, मिट्टी, पालतू या अन्य जानवरों के संपर्क में आने से, कीड़े-बर्रे आदि के काटने से होती है. लहसुन एक एंटी एलर्जी खाद्य पदार्थ है जिसमें एंटीऑक्सिडेंट गुण पाए जाते हैं. यह इंसान की रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है और किसी भी तरह की एलर्जी से बचता है. आप दिन के खाने में एक लहसुन की कली खा सकते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे खाद्य पदार्थों के बारे में बताने जा रहें है जो आपको इन सर्दियों में किसी भी तरह की एलर्जी से बचाएंगे.

सर्दियों में एलर्जी एक बड़ी समस्या है. ऐसे में हमें धूल, धुआं, मिट्टी से बचना चाहिए. साथ ही डाइट में लहसुन, हल्दी और सेब लेने से एलर्जी में आराम मिलता है.

हल्दी एक प्राकृतिक एंटीऑक्सिडेंट हैं जिसमें एंटी इंफ्लेमेंट्री गुण पाए जाते हैं. सर्दियों में किसी भी तरह की एलर्जी से बचने के लिए रोज एक गिलास दूध में एक चम्मच हल्दी डाल कर पिएं.

शकरकंदी

इसमें पोटैशियम, विटामिन बी -6 और बीटा कैरोटीन होता है. इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और एलर्जी से बचा जा सकता है.

अदरक

अदरक में एंटीऑक्सिडेंट और एंटी इंफ्लेमेंट्री गुण पाए जाते हैं जिससे एलर्जी नहीं होती है. इसके लिए रोज दो कप अदरक वाली चाय पिएं और इन सर्दियों में किसी भी तरह को एलर्जी दूर भगाएं.

सेब

सेब में केर्स्टिन नमक पदार्थ पाया जाता है जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ता है जिससे एलर्जी में आराम मिलता है. रोज एक सेब खाएं या एक गिलास सेब का जूस पिएं. इससे एलर्जी नहीं होगी.

नींबू

नींबू में विटामिन सी पाया जाता है जो इम्यूनिटी को बढ़ता है जिससे एलर्जी से लड़ने में मदद मिलती है. इसके लिए नींबू को पानी में अच्छे से निचोड़ लें और पूरे दिन यही पानी पिएं.

ग्रीन टी

ग्रीन टी में एंटीऑक्सिडेंट गुण होते हैं जो इम्यूनिटी बढ़ाते हैं. रोज दो कप ग्रीन टी पिएं. यह आपको बहुत सारी एलर्जी से बचाएगी जो आपको सर्दियों में हो सकती है.

हेयर रिंग: बालों को दें नया स्टाइल

बालों को स्टाइलिश लुक देना तो आप भी चाहती होंगी. हालांकि इसके लिए मार्केट में कई तरह की एक्सेसरीज भी मौजूद हैं. लेकिन अगर इनको दूसरों से डिफरेंट दिखाना चाहती हैं, तो खरीदें हेयर रिंग. बालों को डेकोरट करने के लिए इन दिनों ये खूब पसंद की जा रही हैं :

हेयर रिंग बालों को खूबसूरत लुक देती है. इसे लगाने के लिए आपको कुछ खास मेहनत भी नहीं करनी पड़ती. बस इन्हें मार्केट से खरीद लाएं और बालों पर लगा दें.

– सबसे पहले बालों की चोटी बना लें. हेयर रिंग बनाने के लिए आपको चोटी बनाना जरूरी है.

– फ्रेंच, बॉक्सर और डबल डच हेयर स्टाइल पर ये ज्यादा उभरकर आते हैं.

– अब इन्हें चोटी पर थोड़ी-थोड़ी दूरी पर लगा लें.

– ये रिंग्स बालों पर आसानी से ऐडजस्ट हो जाती हैं. इसलिए आपको इनको लगाने के लिए भी कोई खास परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी.

– इनके जरिए बालों को कोई डिजाइन भी दे सकती हैं. कुछ लोग इन्हें एक जगह पर दो से तीन एक साथ लगाना पसंद करते हैं, तो कुछ दूरी पर.

फिल्म रिव्यू: फोर्स 2

रॉ एजेंट्स और उनकी ईमानदारी को नजरअंदाज करती देश की सिस्टम पर बनी फिल्म ‘फोर्स टू’ एक एक्शन और थ्रिलर फिल्म है. इसमें एक ईमानदार रॉ एजेंट का विदेश में पकड़े जाने पर उन्हें देशद्रोही बताकर उन्हें मरने दिया जाना, परिवार का बिखरना, बेटे का अपराधी बनना आदि सभी घटनाओं को दिखाने की कोशिश की गयी है.

फिल्म में निर्देशक अभिनय देव ने देश के नेतागण और उनकी सिस्टम को कुछ हद तक ठीक दिखाया है, जिसका सामना हमारे देश के स्पाई और रॉ एजेंट्स करते हैं. आज भी ऐसे कई परिवार हमारे देश में है जो इस प्रकार के हालात से गुजर रहे हैं.

फिल्म में अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई है. जॉन अब्राहम अपने जबरदस्त एक्शन में खूब जंचे, जबकि काफी दिनों बाद जिनेलिया देशमुख का जॉन की स्वर्गवासी पत्नी की भूमिका निभाना और बार-बार जॉन की याद में आना और उसके काम को शाबाशी देना अच्छा लगा. फिल्म में सबसे अधिक विलेन के रूप में  ताहिर राज भसीन ने फिल्म को अपनी दमदार अदाकारी से खूब बांधे रखा. फिल्म की कहानी इस प्रकार है.

ए.सी.पी. यशवर्धन (जॉन अब्राहम) को चीन में लगातार रॉ एजेंट्स के मर्डर के सिलसिले में एक मिशन पर चीन भेजा जाता है. जिसमें साथ देती है इंडिया की रॉ ऑफिसर कमलजीत कौर यानि के.के. (सोनाक्षी सिन्हा). दोनों चीन, बुडापेस्ट आदि कई जगहों पर पता लगाना चाहते है कि रॉ एजेंट्स के मर्डरर आखिर कौन है, काफी मुश्किलों के बाद उन्हें पता लगता है कि शिव (ताहिर राज भसीन) इन सभी मर्डर का जिम्मेदार है. उसे पकड़ कर भी वे उसे भारत लाने में असमर्थ रहते है, क्योंकि वह उनके हाथ से चकमा देकर निकल जाता है. फिर वे दोनों उसे पकड़ने और मर्डर की वजह जानने के लिए जुट जाते हैं, ऐसी ही कई घटनाओं के बाद कहानी अंजाम तक पहुंचती है.

फिल्म का पहला भाग काफी अच्छा था. इंटरवल के बाद फिल्म की रफ्तार धीमी और जरुरत से अधिक खीचीं गयी. एक्शन सीन में कैमरे का बार-बार मूवमेंट आंखों के लिए परेशानी का सबब बन रहा थी. फिल्म में प्रेम प्रसंग न के बराबर था, क्योंकि यह एक्शन फिल्म है. लेकिन गाना ‘कोई इशारा…’ जॉन और सोनाक्षी के मनोभाव को दिखाने के लिए काफी था. एक्शन फिल्म को पसंद करने वाले दर्शक इसे देख सकते है.

इसे थ्री स्टार दिया जा सकता है.

अदिति ने दिये इनर वियर खरीदने के टिप्स

बहुत सारी आधुनिक सोच के बाद भी अभी इनर वियर खरीदना सरल काम नहीं होता है. आज भी लड़कियां इनर वियर खरीदते समय खुल कर उसके बारे में सवाल नहीं कर पातीं. जिससे वह अपनी पंसद की इनर वियर खरीदने में चूक जाती हैं. अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ने कहा कि समाज में आधुनिक सोच के साथ पुराने विचार लोगों पर हावी हैं. जहां इनर वियर खरीदना टैबू माना जाता है. लड़कियां खुलकर अपनी पसंद और जरूरत बताने में संकोच करती हैं. आज के समय में हर ड्रेस के साथ अलग इनर वियर मौजूद हैं. लड़कियों को अपने पंसद के डिजाइन, रंग और स्टाइल के इनर वियर खरीदने में कोई संकोच नहीं करना चाहिये. अच्छे और सुविधाजनक इनर वियर से खुद के अंदर एक आत्मविश्वास आता है.

लखनऊ में ‘अमांटे स्टोर‘ का उद्घाटन करते अदिति राव हैदरी ने कहा ‘इनर वियर की रेंज बढ़ गई है. इसमें लांजरी, स्विम वियर, एक्टिव वियर की जैसी फेवरेट रेंज मार्केट में है. कई ब्राइट कलर्स के साथ हर तरह की जरूरत और पसंद का ख्याल रखते इनर वियर उपलब्ध हैं’ .वह कहती हैं‘ बडे शहरों के साथ दूसरे शहरों में रहने वाली लड़कियों और महिलाओं को भी अपने जीवन में बदलाव को महसूस करना चाहिये. अदिति ने बताया कि वह मणिरत्नम की तमिल फिल्म में काम कर रही हैं. जिसकी शूटिंग चल रही है. मेरी सोच है कि इनर वियर के टैबू से बाहर निकल कर लड़कियां अपने जीवन में होने वाले बदलाव को दिल से महसूस करें.

लखनऊ के साथ ही साथ ‘अमांटे स्टोर‘ ने जयपुर, मुम्बई, दिल्ली, बंगलुरू में अपने स्टोर खोले हैं. अमांटे की मार्केटिंग हेड स्मिता कहती हैं ‘हमारे डिजाइन इंटरनेशनल बाजार के हिसाब से तैयार किये जाते हैं. यह अलग डिजाइन, रंग और स्टाइल के होते हैं. इनमें बहुत कुछ नया है. जो लोगों को पंसद आता है. 100 से अधिक प्रोडक्टस सबकी जरूरत के हिसाब से तैयार किये गये हैं. महिलाओं के वार्डरौब में मौजूद इनर वियर में काफींडेंस, ग्लैमर और कामुकता दिखे इसका ख्याल रखा गया है. हमने नवविवाहित जोडे को ध्यान में रखते ‘ब्राइडल इनर वियर’ की नई रेंज तैयार की है. जिसमें अलग अलग तरह के प्रोडक्ट हैं, जो नये जीवन की शुरुआत को और भी करीब लाते हैं.   

पार्टी में आप नजर आएंगी स्लिम

इस बात में कोई संदेह नहीं कि आपके कपड़े काफी हद तक आपकी पर्सनैलिटी को प्रभावित करते हैं. कपड़े महंगे हों यह जरूरी नहीं है, जरूरी यह है कि आपने जो कपड़ा पहन रख है, वह आप पर लग कैसा रहा है. कपड़ा सस्ता ही हो और वह आपके शरीर के अनुसार हो तो पर्सनैलिटी निखर जाएगी. वहीं आप लाख महंगा कपड़ा पहन लें और वह आपके शरीर के अनुरूप न हो तो बात जमेगी नहीं. ऐसे में महंगे कपड़े के बजाय, शरीर के हिसाब से कपड़ा चुनें.

अगर आप बहुत मोटे हैं या फिर बहुत दुबले हैं तो भी आपको अपने कपड़ों के सेलेक्शन पर ध्यान देने की जरूरत है. कपड़ों का चयन करने के दौरान आपको हमेशा कुछ ऐसे टिप्स आजमाने चाहिए जो आपको शेप में दिखाए. अगर आप का वजन अधिक है तो कपड़ों के चयन में ये टिप्स आपके लिए मददगार साबित होंगे-

1. कमर को पतला दिखाने के लिए ऑफ द टॉप ड्रेसेज पहनना अच्छा रहेगा. इन ड्रेसेज में आप थोड़ी स्ल‍िम नजर आएंगी.

2. काला रंग या फिर कोई गाढ़ा रंग स्लिम दिखाता है. यही कारण है कि ज्यादातर लोग पार्टियों में काला रंग पहनना पसंद करते हैं.

3. कोशिश करें कि आपकी ड्रेस ऊपर से नीचे तक एक ही रंग की हो.

4. कोशिश कीजिए कि आपकी ड्रेस बहुत बड़े प्रिंट वाली न हो.

5. अंडरगार्मेंट्स का सही और साइज का होना बहुत जरूरी है. वरना आपकी ड्रेस का लुक बिगड़ जाएगा.

6. बहुत शार्ट ड्रेस न पहनें. इससे आपका लुक सही नजर नहीं आएगा.

7. हाई हिल न हो सके तो प्लैटफॉर्म हिल ही पहनें लेकिन फ्लैट नहीं. फ्लैट पहनने पर आपका कद कम नजर आएगा और मोटापा और झलकेगा.

8. बहुत हेवी ज्वैलरी पहनने से बचें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें