सैल्फ डिफैंस के हथियार

सुझाव

– पुलिस का नंबर हमेशा मोबाइल में स्पीड डायल पर रखें.

– अगर कोई बस में छेड़खानी करे, कमर पर हाथ रखने की कोशिश करे तो तुरंत कुहनी से पीछे की ओर उस के पेट पर वार करें.

– अपने पास कुछ हेयर पिंस वगैरा जरूर रखें.

हर रोज युवतियों के साथ घरेलू हिंसा, शारीरिक शोषण, छेड़छाड़, चोरी, डकैती, लूटपाट, पीछा करना, डराना, धमकी देना जैसी घटनाएं घटित होती रहती हैं. अधिकांश  युवतियां ये सोच कर चुप रहती हैं कि अगर उन्होंने कुछ बोला तो वे बड़ी मुसीबत में फंस जाएंगी. लेकिन क्या इस तरह डर कर रहना सही है? सुरक्षित रहना तो हर किसी का अधिकार है और खुद को सुरक्षित रखना अपने हाथ में है.

खुद को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी नहीं कि आप मार्शल आर्ट में ऐक्सपर्ट हों, बस थोड़ी सी सावधानी और सतर्कता से आप खुद को बचा सकती हैं. फिट कौंब की वूमन ट्रेनर दीप्ति शंकर कहती हैं कि युवतियां किसी भी चीज को अपना हथियार बना सकती हैं, फिर चाहे वह अखबार हो या ताला खोलने वाली चाबी. हमारे पास कई ऐसी छोटीछोटी चीजें होती हैं जिन का प्रयोग हम स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए कर सकते हैं. ये कुछ चीजें हैं :

पैन : लिखने के काम आने वाला पैन सैल्फ डिफैंस का एक पावरफुल हथियार है. अगर कोई आप पर हमला करता है और आप के पास अपना बचाव करने के लिए कुछ भी नहीं है तो आप पैन को अपनी ताकत बनाइए और इस से उस के शरीर पर हमला कीजिए. इस से आप को उस की गिरफ्त से निकलने का पर्याप्त समय मिल जाएगा. अगर आप के पास पैन नहीं है तो आप नेल फाइलर का भी उपयोग कर सकती हैं. इन चीजों को पर्स में अवश्य रखिए.

पानी की बोतल : आप अपनी सुरक्षा के लिए पानी की बोतल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. जब हमलावर आप पर अटैक करे, तब आप उस के चेहरे पर पानी फेंक दें या पानी की बोतल से उस पर अटैक करें. अचानक आंखों पर पानी पड़ने से वह थोड़ी देर के लिए घबरा जाएगा और आप वहां से भागने में कामयाब हो जाएंगी.

छाता : छाता केवल धूप या बारिश से ही नहीं बचाता, बल्कि किसी हमलावर से भी रक्षा करता है. जैसे ही आप को लगे कि कोई आप पर हमला करने वाला है तो तुरंत अपना छाता खोल लें और हमलावर पर हमला करें. हमला करने के लिए आप बंद छाते का भी प्रयोग कर सकती हैं.

दुपट्टे का प्रयोग : अगर आप के पास दुपट्टा है तो इस में चाबी या सिक्के बांध कर हमला करें और यदि ये नहीं हैं तो आसपास अगर पत्थर दिख जाए तो इसे दुपट्टे में बांध कर मारें.

सैल्फ डिफैंस के हथियार

वैलेट अलार्म : वैलेट अलार्म सैल्फ डिफैंस का बैस्ट टूल है. इसे अपने बैग में जरूर रखें. इसे दबाने पर इस में से तेज आवाज निकलती है जो 400 से 600 मीटर की दूरी तक सुनाई देती है. जब कोई आप पर हमला करे तब जल्दी से इसे दबा दें ताकि आप के साथ कोई अनहोनी न हो.

स्पाइकी चेन : स्पाइकी चेन कीरिंग की तरह ही लगती है लेकिन यह बैस्ट डिफैंस टूल है. आप इसे अपनी उंगलियों में अच्छी तरह फिट कर के पंजा बना लें और सामने वाले पर हमला करें.

हेयर ब्रश : यह आम हेयर ब्रश की तरह होता है. इसे देख कर कोई सोच भी नहीं सकता कि इस के अंदर 3/2 इंच का चाकू होगा. इसे अपने बैग में रख कर आप अपने आप को सुरक्षित फील करेंगी.

टेजर : यह आम बंदूक से हट कर होता है. इस में से गोली नहीं निकलती बल्कि यह हमलावर को बिजली के झटके देता है.

लिपस्टिक नाइफ : यह नाइफ लिपस्टिक के आकार का होता है, जिसे खोलने पर इस में से चाकू निकलता है. इसे हमेशा हाथ में या जींस की पौकेट में रखें.

पेपर स्प्रे : पेपर स्पे्र एक बैस्ट डिफैंस टूल है. इसे स्प्रे करने पर सांस लेने में दिक्कत होती है, साथ ही आंखों में व त्वचा पर जलन शुरू हो जाती है, गले की नली के दोनों ओर तेज दर्द होने लगता है. इस का असर 30 मिनट तक रहता है. पेपर स्प्रे का इस्तेमाल करते समय सावधानी रखें, स्प्रे कुछ दूरी से करें और जल्दी से वहां से भाग जाएं, नहीं तो इस का प्रभाव आप पर भी पड़ सकता है.

कहां करें वार

शरीर के कुछ हिस्से बेहद नाजुक होते हैं, वहां हलकी चोट भी काफी जोर से लगती है. हमलावर के शरीर के इन हिस्सों पर वार करें :

आंख, नाक, चेहरा, सिर आदि भागों पर, राइवेट पार्ट (यहां मारते समय ध्यान रखें कि ज्यादा जोर से न मारें, वरना सामने वाले की जान भी जा सकती है.), गले व पेट पर और घुटनों के पीछे.

फोन का इस्तेमाल करें : आज मोबाइल तकनीक काफी विकसित हो गई है. इस पर कई तरह के ऐप्लिकेशंस आ गए हैं, जिन का प्रयोग मुसीबत के समय किया जा सकता है. आजकल स्मार्ट फोन जीपीएस लोकेशन ट्रैकिंग सर्विस उपलब्ध करा रहे हैं, जिस में फ्री और पेड कई सारे ऐप्स होते हैं, जिन्हें डाउनलोड करने के बाद ये आप के फोन में स्टोर नंबर को जानकारी देते हैं कि आप कहां हैं. लेकिन इन ऐप्स की सब से बड़ी कमी यह है कि यह केवल उन जगहों पर ही काम करते हैं जहां नैटवर्क हो.

घर पर भी रहें सुरक्षित : जब हम घर पर रहते हैं तब हमें लगता है कि हम सुरक्षित हैं लेकिन हमें घर पर भी कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत होती है. अगर आप घर पर अकेली हैं तो बिना देखे कभी भी दरवाजा न खोलें. पहले जांच लें कि अजनबी व्यक्ति कौन है और किस काम से आप के घर आया है, दरवाजा खोलने से पहले दरवाजे पर लगी मैजिक आई का प्रयोग करें व घर पर कोई सामान बेचने वाला आए तो उसे घर में न घुसाएं. हो सके तो प्रवेश द्वार की लाइट जली रहने दें ताकि अंधेरे में भी चेहरा दिखाई दे.

खाली बस में न चढ़ें : ऐसी बस में बिलकुल न चढ़ें, जिस में सिर्फ ड्राइवर और कंडक्टर हों. जिस बस में सिर्फ 2-3 लोग हों उस में भी न चढ़ें, क्योंकि ये लोग ड्राइवर व कंडक्टर के दोस्त या जानकार हो सकते हैं. ऐसे में आप मुसीबत में फंस सकती हैं.

पार्टी के दौरान रहें अलर्ट : दोस्तों के साथ पार्टी में जाएं तो अलर्ट रहें. अनजान लोगों से ज्यादा नजदीकियां न बढ़ाएं. डांस के दौरान युवकों के ज्यादा करीब न जाएं, चाहे वे आप के जानकार ही क्यों न हों, सौफ्ट ड्रिंक या वाइन कुछ भी लें, ध्यान रखें कि उसे अपने सामने ही खुलवाएं और हमेशा ड्रिंक खत्म कर के ही उठें. अगर आप को बाहर जाना भी पड़े तो उस ड्रिंक को दोबारा न पिएं, दूसरा ड्रिंक बनवा लें.

25 फ्लर्टिंग टिप्स

‘प्यार का मौसम है और आप अकेली बैठी हैं. अरे भई, यह तो कोई बात नहीं हुई.‘ अब आप कहेंगी, ‘क्या करूं कोई युवक मेरी तरफ आकर्षित ही नहीं होता.‘ ओह, तो आप की समस्या यह है. इस में कौन सी बड़ी बात है. आइए, हम आप को बताते हैं फ्लर्टिंग के कुछ ऐसे गुर जिन्हें आजमा कर आप किसी भी युवक को अपनी ओर आकर्षित कर सकती हैं और पसंद आ जाए तो बात दोस्ती और प्यार तक भी बढ़ सकती है:

1. जिस यवुक के साथ फ्लर्ट करना चाहती हैं उसे फूल या चौकलेट भेज कर सरप्राइज गिफ्ट दें. उसे स्पैशल होने का एहसास कराएं. वह समझ जाएगा कि आप उस में रुचि रखती हैं.

2. जिस युवक के साथ आप फ्लर्ट करना चाहती हैं वह जब भी आप की ओर देखे अपने बाल ठीक करने लगें, अपनी स्लीव्स ऊपर करें या कुरते के बटन ठीक करें, यह भी उस के लिए फ्लर्टिंग का सिगनल होगा.

3. बातचीत के दौरान युवक की बातें ध्यान से सुनें. इस से वह आप से इंप्रैस होगा, जो फ्लर्टिंग की ओर आप की कामयाबी का एक और कदम होगा.

4. फ्लर्टिंग करते समय युवक की बात का स्मार्टली जवाब दें. फिर देखिए, कैसे वह आप पर फ्लैट होता है.

5. जिस युवक के साथ फ्लर्ट करना चाहती हैं उसे बारबार फोन व मैसेज करें.

6. टच मी टच मी :  फ्लर्टिंग के दौरान युवक को टच करना फ्लर्टिंग का बेहतरीन सिगनल है. बात करते समय उस के कंधे पर हाथ रखना, बर्थडे विश करते समय हाथ मिलाना, युवक को स्ट्रौंग सिगनल देता है कि आप उस में रुचि रख रही हैं.

7. जिस युवक के साथ फ्लर्ट करना चाहती हैं, बारबार उस के आसपास से गुजरें, पर यह न जताएं कि आप जानबूझ कर ऐसा कर रही हैं, बल्कि दिखाएं कि आप अपने काम की वजह से उस के आसपास जा रही हैं.

8. जिस के साथ फ्लर्ट करना चाहती हैं उस से जानबूझ कर टकराएं पर दर्शाएं कि गलती से ऐसा हो गया. यकीन मानिए, आप अपने फ्लर्टिंग के उद्देश्य में अवश्य सफल होंगी.

9. जिसे फ्लर्ट करना चाहें उस के सामने क्रौसलैग कर के बैठें. आप की यह पोजिशन उस के लिए फ्लर्टिंग का वैल्कम सिगनल होगी.

10. फ्लर्टिंग करते समय अपने होंठों का भरपूर प्रयोग करें. होंठों पर लिपग्लौस लगाएं. काम करते समय पैन या पैंसिल अपने होंठों पर रखें.

11. जिस युवक के साथ आप फ्लर्ट करना चाहती हैं, बातचीत के दौरान उस की बातों को सहमति दें. गु्रप में होने पर उस के विचारों को सपोर्ट करें.

12. युवक जब भी आप से आप का फोन नंबर मांगे तो उसे सही नंबर दें. इस से उसे भी लगेगा कि आप फ्लर्टिंग के प्रति सीरियस हैं.

13. फ्लर्टिंग आप पार्टियों, सामाजिक समारोहों, त्योहारों, स्कूल, कालेज, बस, कार्यस्थल कहीं पर भी कर सकती हैं.

14. फ्लर्टिंग करते समय खुश रहें, एंजौय करें, वे ही लोग फ्लर्टिंग में कामयाब होते हैं, जो खुश रहते हैं, क्योंकि अगर आप खुश रहेंगी तो अच्छा महसूस करेंगी और अच्छा महसूस करेंगी तो अच्छी दिखेंगी और अच्छी दिखेंगी तो फ्लर्टिंग में कामयाब होंगी.

15. फ्लर्टिंग हमेशा आत्मविश्वास के साथ करें. फ्लर्टिंग करते समय अपनी सोच पौजिटिव रखें. फिर देखें, आप कैसे कामयाब होती हैं फ्लर्टिंग में.

16. आंखों ही आंखों में इशारा हो गया : आंखों को किसी भाषा या शब्दों की जरूरत नहीं होती ये बिना बोले ही बहुत कुछ बोल जाती हैं. जिस के साथ आप को फ्लर्ट करना है उसे जब भी देखें प्यार भरी नजर से देखें. जब भी बात करें तो आंखों में आंखें डाल कर बात करें.

17. लंबी स्माइल यानी गहरी दिलचस्पी : मुसकराहट हर किसी का दिल जीत लेती है. इसलिए जब भी किसी युवक के साथ फ्लर्ट करना हो खुल कर मुसकराएं, क्योंकि युवकों को युवतियों का खुल कर मुसकराना अच्छा लगता है. अगर युवक सामने बैठा है तो उस की तरफ देख कर दिलफेंक स्माइल करें, जवाब में अगर वह भी मुसकराता है तो समझ जाइए कि आप अपने फ्लर्टिंग के मिशन में कामयाब हो गई हैं.

18. ड्रैस ऐसी पहनें जो फैमिनिज्म को दर्शाए : यह युवकों के लिए फ्लर्टिंग का ग्रीन सिगनल होता है.

19. हमेशा किटकैट या चौकलेट रखें : जब भी युवक सामने हो तो उसे यह औफर करें. यह आप दोनों के बीच आइसब्रैकर या दूरी कम करने का सब से परफैक्ट जरिया है.

20. पहल करने में झिझकें नहीं : कुछ युवतियां फ्लर्टिंग में पहल करने से झिझकती हैं, क्योंकि वे सोचती हैं कि युवक उन युवतियों को पसंद नहीं करते जो फ्लर्टिंग की तरफ पहला कदम बढ़ाती हैं, लेकिन आप को एक मजे की बात बताएं कि युवक उन्हीं युवतियों को पसंद करते हैं जो फ्लर्टिंग में पहला कदम खुद बढ़ाती हैं.

21. स्टाइल में रहने का : फ्लर्टिंग के दौरान युवक उन्हीं युवतियों से फ्लर्ट करते हैं जो हमेशा स्टाइल में रहती हैं. इसलिए अपने हेयरस्टाइल, ड्रैस, इयररिंग्स, शूज सभी डिफरैंट स्टाइल में रखें, फिर देखें आप फ्लर्टिंग में कैसे कामयाब होती हैं.

22. बौडी लैंग्वेज पर खास ध्यान दें : फ्लर्टिंग करते समय हाथ बांध कर न बैठें. ऐसा करना दर्शाता है कि आप फ्लर्ट करने में इंटरैस्ट नहीं रखतीं. फ्लर्टिंग करते समय हमेशा रिलैक्स हो कर बैठें या खड़ी हो जाएं. अपने शरीर के खूबसूरत हिस्सों को शो औफ करें.

23. अपनी चाल में कौन्फिडैंस रखें : ऐसा करना फ्लर्टिंग में मददगार साबित होगा.

24. हर रोज अलगअलग हेयरस्टाइल : कभी पोनीटेल, कभी कलर्स, कभी स्ट्रेट तो कभी टौप नौट बनाएं.

25. तारीफ करूं क्या उस की : जिस युवक के साथ फ्लर्ट करना चाहती हैं उस के कपड़ों, हेयरस्टाइल, परफ्यूम, शूज, घड़ी आदि की तारीफ करें. ऐसा करना आप की फ्लर्टिंग की लाइन को क्लियर करेगा.

फ्लर्टिंग में है फील गुड फैक्टर

फ्लर्ट शब्द सुन कर अधिकांश लोगों के मन में सोच उभरती है कि सामने वाला आप को इंप्रैस करने के लिए आप की झूठी तारीफ कर रहा है. अधिकांश लोग इसे नैगेटिव समझते हैं, लेकिन आप को जान कर हैरानी होगी कि फ्लर्टिंग में एक ऐसा फीलगुड फैक्टर होता है जो आप के साथसाथ सामने वाले को भी जिस के साथ आप फ्लर्ट कर रहे हैं, फ्रैश, रोमांटिक व एनर्जेटिक बनाता है. तो हुआ न फ्लर्ट में फीलगुड फैक्टर. अगर फ्लर्टिंग का मकसद दोस्ती, सामने वाले को खुश करना व अच्छा महसूस कराना हो तो फ्लर्टिंग में कोई बुराई नहीं है. दरअसल, फ्लर्ट व प्यार एकसाथ चलने वाली 2 चीजें हैं. क्या आप जानते हैं कि फ्लर्टिंग में महिलाएं पुरुषों के मुकाबले पांच गुना अधिक सिगनल देती हैं, वे अपनी बौडी लैंग्वेज और सिगनल्स से बहुतकुछ बयां करती हैं. तो फिर तैयार हैं न आप फ्लर्टिंग के लिए.

ऐसे करें बालों की पर्मिंग

घने बाल जहां किसी महिला की खूबसूरती बढ़ाते हैं, वहीं हलके बाल खूबसूरती को कम कर देते हैं. ऐसे में खूबसूरती बरकरार रखने और स्टाइलिश दिखने के लिए अपने बालों को दें डिफरैंट लुक और यह लुक आप हलके बालों में पर्मिंग कर के ला सकती हैं.

दिल्ली प्रैस भवन में फेब मीटिंग के दौरान हेयरस्टाइलिश सी.एल. वर्मा ने पर्मिंग के आसान तरीकों के बारे में बताया, जिस की खास बातें आप के लिए पेश हैं यहां:

पर्मिंग टिप्स

 – सब से पहले हेयर वाश करें.

 – बालों को टौवेल ड्राई करें यानी सुखाएं.

 – बालों के कई सैक्शन बनाएं.

 – रोलर लगाने के तरीके जानें.

 – हर रोलर पर 3 राउंड लोशन के साथ ऐप्लिकेशन करें.

 – शौवर कैप व टौवेल से बालों को कवर करें.

 – 15 मिनट के बाद उन रोल किए बालों को खोलें जिन्हें सब से पहले रोल किया है.

 – हर रोलर की नमी को टिशू पेपर से सुखाएं.

 – न्यूट्रिलाइजर लगाएं. एक बार बंधे हुए बालों में और एक बार खुले बालों में.

कैसे करें पर्मिंग

धुले हुए बालों को टौवेल ड्राई कर के नाक की सीध में टौप पर दोनों तरफ मांग निकालते हुए वी शेप में पीछे तक 1 सैक्शन बनाएं. फिर इयर टु इयर अगलबगल 2 सैक्शन बनाएं. फिर कान के ऊपर दोनों तरफ भी 1-1 सैक्शन बनाएं. ये 5 सैक्शन बन जाने के बाद आगे से आईब्रोज के सैंटर में रोलर लगाएं. अब 1-1 लट लेते हुए बालों के हर सिरे में पेपर से एक रोल बना कर लगाएं. रोलर्स को लेटा हुआ ही सैट करें.

सभी रोलर लगाने के बाद पर्मिंग लोशन हर रोलर पर बूंदबूंद कर डालें. एक राउंड डालने के बाद दूसरा राउंड भी डालें. फिर शौवर कैप से रोलर को कवर कर दें. ऊपर से उसे टौवे से कवर करें. 15 मिनट के बाद चैक कर के देखें कि बाल रोल हुए हैं या नहीं. इस के लिए सब से पहले वाले रोलर को देखें. बाल रोल हो गए हों तो 15 मिनट के बाद रोलर से बंधे बालों को सादे पानी से वाश कर लें. फिर टिशू पेपर से 1-1 रोलर का पानी सुखाएं. अच्छी तरह से एक बार रोलर के ऊपर से और एक बार रोलर के नीचे से.

फिर न्यूट्रिलाइजर लगाएं. न्यूट्रिलाइजर लगाने से पहले रोलर के बालों में नमी नहीं होनी चाहिए. फिर थोड़ी देर के बाद बालों को खोल दें. खोलने के बाद एक बार फिर इस में न्यूट्रिलाइजर लगा कर 5 मिनट छोड़ दें. उस के बाद पानी से वाश कर लें.

फिर बालों को नौर्मल रूप से सूखने दें, इस तरह से पूरे बालों में सौफ्ट कर्ल बन जाएंगे, जिन में से आधे बाल उठा कर क्लच लगा लें या खुला छोड़ दें. दोनों ही रूप में बाल घने और स्टाइलिश लगेंगे.               

बादशाह खान का टीवी प्रेम

कई सालों के बाद शाहरुख खान एक बार फिर से छोटे परदे पर आप से रूबरू होंगे. वे जल्दी ही अंतर्राष्ट्रीय टैलीविजन शो ‘गौट टेलैंट’ के भारतीय संस्करण की मेजबानी करते नजर आएंगे. टीवी का परदा आज के बादशाह खान के लिए कोई नया नहीं है. उन्होंने अपने ऐक्टिंग कैरियर की शुरुआत छोटे परदे से ही की थी.

रोमांस करेंगे कपिल

लगता है, कपिल शर्मा फिल्मों के हीरो बन कर ही रहेंगे. तभी तो यशराज का फिल्मों से पत्ता कटने के बाद अब कपिल को थ्रिलर और सस्पैंस के बादशाह अब्बास मस्तान का साथ मिल गया है. सूत्रों के मुताबिक, पहली बार अब्बास मस्तान अपनी यूएसपी से इतर कौमेडी फिल्म दर्शकों को देने वाले हैं. फिल्म में कपिल शर्मा के अपोजिट 5 हीरोइनें होंगी. फिल्म की शूटिंग नवंबर से शुरू होगी. अब्बास ने इस खबर की पुष्टि कर दी है.

जेल जाना चाहते हैं गौतम

स्टार टीवी के धारावाहिक ‘सरस्वतीचंद्र’ में मुख्य किरदार निभाने वाले गौतम रोणे आजकल जेल जाने के लिए बहुत उतावले हो रहे हैं. उन का यह उतावलापन भारत के जेलों में रह रहे उन के प्रशंसकों की भारी तादाद की वजह से है. गौरतलब है कि गौतम का शो डेली प्रसारित किया जाता है और कैदी उसे बड़े चाव से देखते हैं. उन का पूरा दिन शो के इंतजार में ही बीतता है. यही कारण है कि गौतम अपने पसंदीदा फैन्स से मिलने के लिए जेल का दौरा करना चाहते हैं.

छोटे परदे की दीवानी

आप को ‘विवाह’ फिल्म में अमृता राव की छोटी बहन का किरदार निभाने वाली छुटकी तो याद होगी. अमृता प्रकाश ने उस रोल को निभाया था और आजकल वे कई टीवी धारावाहिकों में काम कर रही  हैं. टीवी धारावाहिकों के बारे में उन का कहना है कि वे अब छोटे परदे पर काम करना पसंद करती हैं क्योंकि शोज की क्वालिटी अब सुधरी है और यहां रोचक कहानियों ने जगह ले ली है. अमृता ने कहा, ‘‘90 के दशक की तरह टीवी अब प्रयोगात्मक हो रहा है, जब रिश्ते और स्टार बैस्ट सेलर्स जैसे शोज आया करते थे. शो पूरी तरह से शौर्ट फिल्म जैसे शूट हो रहे हैं, इस से 1 घंटे में पूरी सीरीज खत्म हो जाती है. अमृता ‘स्मृति’, ‘सात फेरे’, ‘ये मेरी लाइफ है’ जैसे डेली सोप्स का हिस्सा रही हैं और इस समय ‘सावधान इंडिया’, ‘ये है आशिकी’ और ‘गुमराह’ में काम कर रही हैं.

ये भी सुरक्षित नहीं

अब मुंबई में भी महिलाओं के प्रति अपराध लगातार बढ़ रहे हैं. आम लोगों की तो छोडि़ए, अब तो टीवी ऐक्ट्रैस भी सुरक्षित नहीं. पिछले दिनों मुंबई के निक्सन स्टूडियो में धारावाहिक ‘ये है मोहब्बतें’ की ऐक्ट्रैस दिव्यांका त्रिपाठी के साथ सैट पर छेड़छाड़ की खबर सामने आई है. एक शराबी दिव्यांका के साथ छेड़छाड़ कर रहा था. दिव्यांका ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जब हम लोग शूटिंग के लिए तैयार हो रहे थे, तभी एक शराबी मेरे पास आ गया और उस ने मेरे साथ छेड़खानी शुरू कर दी. यही नहीं, उस ने मेरे साथ अभद्र भाषा में बात भी की. मैं ने उस शख्स को नजरअंदाज करने की कोशिश की, लेकिन उस की बदसुलूकी बढ़ती ही जा रही थी. जब बात ज्यादा हो गई तब मेरे साथियों ने उसे पुलिस को सौंप दिया.

फ्लौप के जिम्मेदार साजिद नहीं

साजिद के निर्देशन में बनी अजय की महाफ्लौप फिल्म ‘हिम्मतवाला’ का पक्ष लेते हुए अजय देवगन का कहना है कि हर असफलता के लिए निर्देशक की जिम्मेदारी नहीं होती. फिल्म के निर्माण में कई लोगों का सहयोग होता है, इसलिए किसी एक को जिम्मेदार ठहराना ठीक नहीं. जब फिल्म हिट होती है तो उस का श्रेय सभी लेते हैं, उसी तरह उस के फ्लौप होने की जिम्मेदारी भी सभी की होनी चाहिए किसी एक की नहीं. साजिद के साथसाथ मैं भी फिल्म के असफल होने के लिए जिम्मेदार हूं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें