अपनी मां की भी नहीं सुनतीं दबंग गर्ल

सोनाक्षी सिन्हा इस वक्त अपने एक्शन को लेकर काफी खबरों में रहती हैं. पहले अकीरा और अब ‘फोर्स 2’ में सोना जमकर एक्शन कर रही हैं. एक्शन की दीवानगी के चलते सोनाक्षी ने अपनी मॉम पूनम सिन्हा की नसीहत को भी नजरअंदाज कर दिया.

सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्म ‘फोर्स 2’ में काफी एक्शन किया है. उन्हें इसके लिए काफी तारीफ भी मिली है. सोनाक्षी का हौसला ऐसी फिल्मों को लेकर काफी बढ़ गया है. खास बात ये है कि सोनाक्षी ने स्टंट्स के लिए बॉडी डबल का इस्तेमाल नहीं करतीं, लेकिन इस वजह से उनकी मम्मी पूनम सिन्हा काफी चिंतित रहती हैं.

सोनाक्षी ने कहा, ”मेरी मम्मी मुझसे अधिक परेशान रही थीं, इस फिल्म की पूरी शूटिंग के दौरान, क्योंकि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान मुझे चोट लगती थी और मेरे हाथों में कहीं ना कहीं ब्लैक स्पॉट होते ही थे.

सोनाक्षी कहती हैं कि मम्मी को जब इस बारे में पता चलता था तो वो बहुत परेशान हो जाती थीं और मुझे फोर्स करती थीं कि मैं बॉडी डबल लूं, लेकिन इस बार मैंने अपनी मम्मी की बातें बिलकुल नहीं मानीं और मैंने मना कर दिया था, क्योंकि मुझे लगता है कि जो कर रही हूं वह रियल लगना चाहिए. वरना क्या फायदा. जॉन अब्राहम के साथ सोनाक्षी की फ़िल्म ‘फोर्स 2’ जल्द ही रिलीज होने वाली है.

दंगल के ट्रेलर ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

अभिनेता आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ के ट्रेलर ने इतिहास रच दिया है. यह यू ट्यूब पर रिलीज होने के पहले 24 घंटों में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला ट्रेलर बन गया है. अब तक य‍ह ट्रेलर 98 लाख बार (खबर लिखे जाने तक सटीक आंकड़ा: 9,838,023) देखा जा चुका है.

बता दें कि यह बायोपिक है जिसे हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगाट पर बनाया गया है. फिल्म में आमिर का किरदार उन्हीं की तरह एक सफल पहलवान है जिसे बेटे की चाहत है. जो देश के लिए स्वर्ण पदक जीत कर लाए.

हालांकि, महावीर के घर चार बेटियां जन्म लेती हैं. एक बार तो वह हताश हो जाता है लेकिन बाद में बेटियों को खुद प्रशिक्षित कर उन्हें विश्व स्तर का पहलवान बनाता है. पहलवान पिता के अपने संजीदे किरदार में आमिर खान बेहतर लग रहे हैं. उनकी बेटियों के रोल में गीता और बबिता के रोल में फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा भी जम रही हैं.

यू ट्यूब पर तो ‘दंगल’ का ट्रेलर ट्रेंड कर ही रहा है, ट्विटर पर भी इसकी धूम है. ऐसे में किस फिल्म के ट्रेलर के रिकॉर्ड को आमिर ने पीछे छोड़ा है, तो ये भी देखना बनता है.

यानी आमिर ने पहले 24 घंटों के दंगल में हालि‍या हिट ‘एमएस धोनी’, अजय देवगन की ‘शि‍वाय’, सलमान की ‘सुल्तान’ और शाहरुख खान की ‘फैन’ को पीछे छोड़ दिया है.

इस फिल्म का निर्माण आमिर खान, किरण राव और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने किया है और इसका निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है. यह फिल्म 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

मेहरानगढ़ की राजसी यात्रा

अगर आपको भी इतिहास में रूचि है तो आप भी एक बार मेहारानगढ़ उन्हीं जरूर जाएं. राजस्थान के अन्य किलों की ही तरह, जोधपुर का मेहारानगढ़ किला भी राजसी ठाठ का एक नमूना है जो राजपूतों के राज में बनाया गया था. राजपूत शासक महाराजा राव जोधा सिंघ को जोधपुर के पास ही मारवार के 1000 साल पुराने मांडोर के किले में रहना सुरक्षित नहीं लगता था.

राजा अपनी राजधानी जोधपुर में ले आए जो उन्हें मारवार से ज्यादा सुरक्षित लगता था. सन् 1459 में उन्होंने मेहारानगढ़ किले की त्रुटिहीन रचना की नींव रखी.

इस बड़े से किले के परिसर को भौचीरिया(चिड़ियों का पहाड़) पहाड़ पर बनवाया गया. वहां ऐसा माना जाता है कि, उस पहाड़ पर रहने वाले इकलौते इंसान, चीरिया नाथजी, पक्षियों के भगवान को जब वह जगह छोड़ कर जाने को कहा गया तब उन्होंने जोधपुर की भूमि को श्राप दिया की इस जमीन पर हमेशा पानी की कमी की परेशानी रहेगी. हालांकि उसके बाद राजा ने उस साधु के लिए किले के पास ही एक मंदिर और रहने को घर बनवा दिया, फिर भी जोधपुर में आज भी सूखे के मार झेलनी ही पड़ती है.

मेहारानगढ़ किले का यह बड़ा सा परिसर जोधपुर शहर से 400 फीट उपर बसा हुआ है. चारों तरफ से आलीशान महलनुमा संरचनाओं और आंगन से घिरे हुए इस किले में राजपूतों के आर्किटेक्चर स्टाइल की झलक दिखती है.

इस किले में 7 फाटक हैं, जिनमें से 4 फाटक शासकों की विजय का जश्न मानने के लिए बनाए गये थे. ये 4 फाटक हैं, जय पोल, फतेह पोल, डेढ़ काम्ग्रा पोल और लोहा पोल जिनका अपना ही ऐतिहासिक महत्व है. इस किले के अंदर मोती महल, शीशा महल, फूल महल, सिलेह खाना और दौलत खाना है.

मेहारानगढ़ का संग्रहालय भी बहुत एनरीच्ड है, क्योंकि यहां पर राजस्थान की संस्कृति और परंपराओं से जुड़ी कई अद्वितीय चीजें आपको मिल जाएंगी. राजसी परिवारों के वस्त्र और फर्नीचर, वाद्य यंत्र, चित्रकारी, हथियार, शाही झूले, पालकी, लघु चित्र और हौदे उन कुछ अति सुंदर चीजों में से एक हैं जिन्हें संग्रहालाय में प्रदर्शित किया गया है.

मेहारानगढ़ किला पहुंचें कैसे?

यह किला जोधपुर के रैका बाग रेलवे स्टेशन से सिर्फ 15 मिनट की दूरी पर है जहां ऑटो, कैब या फिर किसी लोकल गाड़ी से पहुंचा जा सकता है.

किले के खुलने का समय: रोज सुबह 9 बजे से शाम के 5 बजे तक.

स्वीट बाइट्स: व्हाइट चौकलेट चीज केक

सामग्री

– 125 ग्राम मक्खन

– 12 बड़े चम्मच चीनी

– 11/2 छोटे चम्मच वैनिला ऐसेंस

– 125 ग्राम मैदा

– 225 ग्राम फिलाडेल्फिया क्रीम चीज

– 120 ग्राम व्हाइट कंपाउंड चौकलेट

– 4 अंडे द्य रसभरी क्रश्ड सर्व करने के लिए

– रसभरी एवं स्ट्राबैरी गार्निशिंग के लिए.

विधि

एक बड़े बाउल में 3 बड़े चम्मच चीनी, मक्खन और 1/2 छोटा चम्मच वैनिला ऐसेंस डालें. इस मिश्रण को प्लास्टिक के चम्मच से तब तक चलाएं जब तक मक्खन फूल न जाए. अब इस मिश्रण में मैदा मिलाएं औैर मुलायम कर लें. ध्यान रहे इसे गूंधना नहीं है. अब इसे ट्रे में रखें और फोर्क से ऊपर का हिस्सा गोद दें और 20 मिनट के लिए 160 डिग्री पर गरम ओवन में तब तक बेक करें जब तक केक का ऊपरी हिस्सा ब्राउन न हो जाए. अब एक बाउल में चौकलेट रख कर उसे पिघलाएं. अब हाथ से चीज, बची चीनी और वैनिला ऐसेंस को फेंटें. फिर इस में चौकलेट मिश्रण और 1-1 कर अंडा डालें और मिश्रण को ब्लैंड करें. फिर इस मिश्रण को 160 डिग्री पर गरम ओवन में 50 मिनट तक बेक करें. इस के बाद टूथपिक डाल कर देखें कि  सही से बेक हुआ है या नहीं. बेक होने के बाद केक को ओवन से निकाल कर 4-5 घंटों के लिए फ्रिज में रख दें. फिर 3-4 बड़े चम्मच रसभरी क्रश डालें. स्ट्राबैरी एवं रसभरी से गार्निश कर के सर्व करें.

व्यंजन सहयोग:

शैफ आशीष राय

बारबेक्यू नैशन हौस्पिटैलिटी

..तो मौत को न्यौता दे रहे हैं आप

घंटों बैठकर काम करना आपके दिल के लिए खतरनाक हो सकता है. हाल में हुए एक शोध के मुताबिक, बहुत देर तक एक ही मुद्रा में बैठे रहने से दिल की धमनियों में कैल्शियम का जमाव बढ़ जाता है. इससे दिल का दौरा पड़ने का खतरा बढ़ जाता है.

एक अध्ययन से पता चलता है कि देर तक बैठने और दिल में एथेरोस्केलोसिस के निर्माण में करीबी संबंध है. रोजाना सामान्य से एक घंटा अतिरिक्त बैठने से र्कोनरी ऑर्टी केल्शिफिकेशन का खतरा बढ़ जाता है.

शोधकर्ताओं का कहना है कि रोजाना बैठने के समय में एक से दो घंटे की कमी करने से कार्डियोवस्क्युलर स्वास्थ्य पर सकारात्मक असर होता है. कई लोगों की नौकरी डेस्क पर बैठकर काम करने की होती है. कहीं-कहीं तो 8 से 10 घंटे लगातार बैठना होता है. ऐसे लोगों को सलाह दी गई है वे लगातार घंटों बैठने के बजाय कुछ-कुछ देर में ब्रेक लेते रहें. इस अंतराल में कुछ मिनट के लिए टहल लेना फायदेमंद रहेगा.

शहद के इस्तेमाल से हटाएं काले घेरे

खूबसूरत आंखें पाना हर किसी की ख्वाहिश होती है. पर आंखों के नीचे के काले घेरे इस खूबसूरती में दाग लगाने का काम करते हैं. डार्क सर्कल होना किसी तरह की बीमारी नहीं है. यह सिर्फ और सिर्फ त्वचा के बेरंग होने की बात है. यह एक बेहद सामान्य सौन्दर्य समस्या है जिससे बहुत से लोगों को जूझना पड़ता है.

पर इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि डार्क सर्कल की वजह से आत्मविश्वास में कमी आती है. डार्क सर्कल का इलाज करने से पहले यह जान लेना जरूरी है कि ये किन कारणों से ऐसा होता है. आंखों के नीचे काले घेरे होने के कई कारण होते हैं. कई बर यह तनाव, खराब खानपान, प्रदूषण, अनिद्रा और ध्यान की कमी के चलते भी हो जाता है.

यूं तो काले घेरे दूर करने के कई उपाय हैं लेकिन आप चाहें तो शहद के इस्तेमाल से आंखों के नीचे के काले घेरे दूर कर सकते हैं. शहद को केवल एक तरीके से नहीं बल्कि अलग-अलग तरह इस्तेमाल में लाया जा सकता है. यहां शहद के कुछ ऐसे ही उपाय बताए जा रहे हैं जिनके इस्तेमाल से आप आंखों के नीचे के काले घेरों को दूर कर सकते हैं.

1. आप चाहें तो काले घेरों को दूर करने के लिए सिर्फ शहद का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. शहद में मॉइश्चराइजेशन का गुण होता है. साथ ही ये एक अच्छा स्किन टोनर और क्लींजर भी है. हर रोज आंखों के नीचे शहद लगाने से काले घेरे धीरे-धीरे हल्के पड़ने लग जाते हैं.

2. खीरे के जूस और शहद को एकसाथ मिलाकर लगाने से काफी फायदा होता है. इस मिश्रण को कुछ देर के लिए आंखों के नीचे लगाएं और छोड़ दें. जब यह सूख जाए तो सामान्य पानी से चेहरा साफ कर लें. यह प्रक्रिया सप्ताह में तीन बार करने से काफी फायदा होता है.

3. अगर आपकी आंखों के नीचे काले घेरे हैं तो आप केले को हाथ से मलकर उसमें शहद मिलाकर भी लगा सकते हैं. ये मिश्रण आंखों को तो ठंडक देने का काम करेगा ही पर साथ ही में काले घेरों को भी दूर करने में मददगार साबित होगा.

4. शहद और नींबू के रस को मिलाकर लगाने से भी आंखों के नीचे के काले घेरे दूर हो जाते हैं. शहद और नींबू को समान मात्रा में मिलाकर लगाने से डार्क सर्कल बहुत जल्दी दूर हो जाते हैं.

बिग बॉस के बाबा हैं साइकिल चोर

पॉपुलर टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के सीजन 10 में कॉमन मैन की हैसियत से आए बाबा ओमजी महाराज (असली नाम विनोदानंद झा) आजकल जबरदस्त कंट्रोवर्सीज में फंसे हुए हैं. शो के पहले दिन तो बाबा जी अपनी बातों और हरकतों से सभी के बीच हंसी का पात्र बनते रहे, लेकिन दूसरे दिन से बाबा जी का असली चेहरा सामने आना शुरू हुआ.

अब तो यह भी खुलासे हुए हैं कि इस ढोंगी बाबा के खिलाफ चोरी से लेकर आर्म्स एक्ट और टाडा जैसे कई क्रिमिनल केस भी दर्ज हैं.

जी हां, ओमजी महाराज तो बहुत पहुंचे हुए खिलाड़ी मालूम पड़ते हैं. ‘बिग बॉस सीजन 10’ के शुरू होते ही सबसे पहले सोशल मीडिया पर वो वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक न्यूज शो के दौरान बाबा जी को एक महिला ज्योतिषी ने कसकर तमाचा रसीद किया था (जिसके जवाब में बाबा जी ने भी उस महिला को थप्पड़ मारा).

लेकिन अब तो ऐसी बातें सामने आ रही हैं जिनसे साबित होता है कि यह बाबा कोई कॉमन मैन नहीं बल्कि एक कुख्यात अपराधी हैं. और जल्दी ही अगर बाबा जी कोर्ट में हाजिर नहीं हुए तो शायद उन्हें जेल भी हो सकती है.

अपने आध्यात्मिक अवतार के पीछे इस बाबा ने अपना काला चेहरा छुपाया हुआ है, लेकिन सच्चाई तो यह है कि चोरी के एक मामले में दिल्ली के कोर्ट में हाजिर न होने कि वजह से बाबा के खिलाफ गैर-जमानती वारंट इश्यू किए जा रहे हैं.

बिग बॉस शो के इस सीजन के शुरू होने से महज दो दिन पहले 14 अक्टूबर को कोर्ट ने बाबा के खिलाफ चौथा वारंट इश्यू किया था. लेकिन बाबा जब चौथी बार भी कोर्ट नहीं पहुंचे तो उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट इश्यू किया गया है.

बाबा हैं साइकिल चोर

बाबा की काली करतूतों के किस्से सालों पुराने हैं. नवम्बर 2008 में इसी बाबा के छोटे भाई प्रमोद झा ने आरोप लगाया था कि बाबा ओमजी ने लोधी कॉलोनी स्थित उनकी साइकिल की दुकान का ताला तोड़ा और तीन लोगों की मदद से 11 साइकिलें, महंगे स्पेयर पार्ट्स, घर के कागजात और कुछ जरूरी डॉक्युमेंट्स चुराए. प्रमोद झा का कहना है कि उनके बेटे ने ओमजी महाराज को दुकान का ताला तोड़ते और सामान चुराते देखा था.

महिलाओं की अश्लील तस्वीरें बाबा के पास

दिल्ली पुलिस की इन्वेस्टीगेशन रिपोर्ट के अनुसार ओमजी महाराज पर डकैती, आर्म्स एक्ट और टाडा जैसे केस भी हैं. डिफेन्स कॉलोनी की पुलिस ने बाबा के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया था.

इसके अलावा बाबा के पास से कई महिलाओं की अश्लील तस्वीरें भी मिली थीं जिनकी मदद से बाबा उन महिलाओं की ब्लैकमेल कर पैसे वसूलता था. हाल ही में बिग बॉस शो में तीसरे दिन ही शो की सह-प्रतियोगी लोपामुद्रा को भी बाबा ने धमकी दी. अब देखना यह है कि यह बाबा कितने दिन इस शो में टिकते हैं और कैसे कैसे रंग दिखाता हैं.

सर्जिकल स्ट्राइक पर फिल्म बनाएंगे बाबा राम रहीम

गुरमीत राम रहीम सिंह इंसान को तो आप जानते ही होंगे. वही एमएसजी वाले रॉकस्टार गुरु जी. हाल ही में उनकी नई फिल्म ‘एमएसजी- द वॉरियर लायन हार्ट’ रिलीज हुई है. डेरा सच्चा सौदा प्रमुख और यौन शोषण के आरोपों में घिरे बाबा राम रहीम की पिछली फिल्मों की तरह ये फिल्म भी कथित तौर पर हिट हो चुकी है.

फिल्म की सक्सेस पार्टी में बाबा राम रहीम ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. राम रहीम के मुताबिक वे जल्द ही सर्जिकल स्ट्राइक पर एक फिल्म बनाने वाले हैं.

राम रहीम के मुताबिक इस फिल्म में सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने वालों को सेना के आगे-आगे ले जाया जाएगा ताकि उन्हें सबूत के साथ-साथ सर्जिकल स्ट्राइक की निशानी भी मिल सके. बाबा ने बताया कि उन्हें फिल्म का आइडिया पत्रकारों के सवालों से आया.

फिल्म में बाबा एक टॉप सीक्रेट एजेंट का किरदार निभाने वाले हैं और फिल्म अगले 3 महीने में रिलीज हो सकती है.

पिछले महीने उरी में हुए आतंकवादी हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में दरारें बढ़ गई हैं. भारत में लगातार पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध किया जा रहा है. बाबा राम रहीम ने भी देश को अभिनेताओं और बाकी सारी चीजों से ऊपर बताया है. बाबा ने पाकिस्तान को आतंकवाद का दूसरा नाम बताया.

करीना रेडी, फिर भी लटकी ‘वीरे दी वेडिंग’

सोनम कपूर की बहन रिया कपूर की प्रोडक्शन फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ पिछले काफी समय से सुर्खियों में है और इसकी एक मुख्य वजह करीना कपूर खान का इस फिल्म से जुड़ना जो कि प्रेग्नेंट हैं. वो इस अवस्था में भी ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग करने वाली हैं, मगर अब तक यह शुरू नहीं हुई. अब इसकी एक बड़ी वजह सामने आई है.

जी हां, ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग में देरी की वजह करीना के लिए प्रेग्नेंसी इंश्योरेंस का नहीं मिलना बताया जा रहा है. खुद सोनम ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया.

उन्होंने कथित तौर पर बताया कि ‘वीरे दी वेडिंग’ में देरी हुई, क्योंकि उन्हें करीना के लिए प्रेग्नेंसी इंश्योरेंस नहीं मिल सका. सोनम ने यह भी कहा कि पूरी दुनिया में भारत एकमात्र ऐसा देश है जहां प्रेग्नेंट वुमन के लिए इंश्योरेंस नहीं है.

आपको बता दें कि ‘वीरे दी वेडिंग’ एक महिला केंद्रित फिल्म है, जिसमें करीना के अलावा सोनम भी होंगी. इस फिल्म की शूटिंग इस महीने ही शुरू होने वाली थी, मगर अब यह खबर सामने आई है कि ‘वीरे दी वेडिंग’ अगले साल अप्रैल में फ्लोर पर होगी.

आपको यह भी बता दें कि करीना दिसंबर में अपने बच्चे को जन्म देने वाली हैं. उनका और सैफ अली खान का यह पहला बच्चा होगा.

एक ही लड़की को डेट कर रहे थे वरुण-अर्जुन

वरुण धवन और अर्जुन कपूर बहुत अच्छे दोस्त हैं. इनकी दोस्ती सालों पुरानी है. लेकिन एक समय ये दुश्मन भी बन गए थे, वो भी एक लड़की के लिए. शो ‘यारों की बारात’ में इस बात का खुलासा खुद वरुण और अर्जुन ने किया. हालांकि इनके बीच अब ये दुश्मनी खत्म हो चुकी हैं, क्योंकि वो लड़की इन दोनों की जिंदगी से दूर हो चुकी है.

अर्जुन ने एक बार बताया था कि वह वरुण ही नहीं उनके बड़े भाई रोहित के भी दोस्त रहे हैं. वह तीनों मिलकर खूब मस्ती किया करते थे. लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि इतनी अच्छी दोस्ती होने के बावजूद वरुण को पता ही नहीं चला कि वह जिस लड़की को डेट कर रहे हैं, उसी लड़की के साथ अर्जुन भी रिलेशनशिप में हैं. ये लड़की अर्जुन और वरुण को एक ही समय डेट कर बेवकूफ बना रही थी.

सूत्रों के मुताबिक, ये बात उन दिनों की है जब वरुण और अर्जुन ने ही एक्टिंग स्कूल में एडमिशन लिया था. यहां वरुण और अर्जुन एक ही लड़की पर फिदा हो गए. ये लड़की भी बेहद चलाक निकली, दोनों को ही डेट करने लगी.

ये लड़की किसी फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं थी. लेकिन जब वरुण और अर्जुन को पता चला कि वो दोनों एक ही लड़की को डेट कर रहे हैं, तो उन्हें अपने ऊपर शर्म आई. ऐसे में एक-दूसरे से लड़ने की बजाए, इन्होंने इस लड़की को एक साथ छोड़ने में ही भलाई समझी.

ऐसे ही वरुण-अर्जुन से जुड़े कई और राज शो के दौरान जानने को मिलेंगे. वैसे बता दें कि अर्जुन और वरुण अच्छे दोस्त हैं, लेकिन अभी तक इन्हें साथ में किसी फिल्म में काम करने का मौका नहीं मिला है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें