अनुष्का बनेंगी भूत

टीम इंडिया भले ही टी 20 वर्ल्ड कप में फाइनल तक नहीं पहुंच पाई पर अनुष्का के बौयफ्रैंड जरूर अपनी धुआंधार परफौर्मैंस से छा गए. अब अनुष्का प्रोड्यूसर के तौर पर ‘एनएच 10’ के बाद दूसरी फिल्म ‘फिलौरी’ बनाने जा रही हैं. फिल्म का टाइटल पंजाब के गांव के नाम पर रखा गया है और कहानी भी वहीं की बताई जाती है. इस में खास बात यह है कि अनुष्का कहानी में एक भूत का रोल कर रही हैं. यह एक फनी भूत बताया जाता है. इसी फिल्म में उन के साथ पंजाबी सिंगर व ऐक्टर दिलजीत दोसांझ और फिल्म ‘लाइफ औफ पाई’ फेम सूरज शर्मा भी होंगे.

टाइगर को पटाया पाटनी ने

इस में कोई शक नहीं कि टाइगर श्रोफ जैसे डांस स्टैप करने वाला इस समय बौलीवुड में कोई दूसरा नहीं. तभी तो कृति सैनन और श्रद्धा कपूर को छोड़ कर टाइगर आजकल दिशा पटानी के साथ डांस के कदम मिला रहे हैं. दिशा भी फिल्म ‘एमएस धोनी अनटोल्ड स्टोरी’ से बौलीवुड डैब्यू कर रही हैं और कई दिनों से टाइगर को डेट कर रही हैं. इन दिनों टाइगर अपनी 2 फिल्मों ‘बागी’ और ‘ए फ्लाइंग जाट’ की शूटिंग में व्यस्त होने के बावजूद अपनी गर्लफ्रैंड दिशा पाटनी के साथ क्वालिटी टाइम पास करना नहीं भूलते हैं.

सोनम के पास नहीं काम

‘नीरजा’ जैसी फिल्म में काम कर के वाहवाही लूट चुकीं सोनम के पास इन दिनों काम नहीं है. मगर मुहतरमा का कहना है कि लगातार फिल्में करने के बाद वे थक चुकी हैं, इसलिए आराम कर रही हैं. उन की फिल्म ‘नीरजा’ ने बौक्स औफिस पर अच्छी कमाई भी की है. सोनम का कहना है कि कुछ सालों से फिल्मों में महिलाओं का चित्रण दमदार हुआ है. पर अभी भी बौलीवुड में पैसे देने के मामले में उन के साथ भेदभाव किया जाता है.

उर्वशी ने शाहरुख का डोलाया आसन

यहां फिल्मी नैनमटक्कों की बात नहीं हो रही है. बादशाह खान इन दिनों उर्वशी रतौला के साथ गुटरगूं करने में व्यस्त हैं. यह सब देख कर उन की वाइफ गौरी की टैंशन बढ़ रही है. पिछले  दिनों दुबई में हुए एक अवार्ड समारोह के दौरान शाहरुख और उर्वशी की बढ़ती नजदीकियों ने सब को हैरत में डाल दिया था. कहा जा रहा है कि शाहरुख के बेटे आर्यन अपने पिता की इस कथित नई दोस्त से सिर्फ 3 साल ही छोटे हैं. इस से पहले फिल्म ‘डौन’ की शूटिंग के दौरान शाहरुख की नजदीकियां प्रियंका चोपड़ा से बढ़ती दिखी थीं. तब भी गौरी काफी परेशान हुई थीं. मगर गौरी का इतना परेशान होना ठीक नहीं, क्योंकि बौलीवुड में तो इस तरह के प्रेमप्रसंग भी फिल्मों की तरह होते हैं जिन की अवधि सीमित होती है.

वैजयंतीमाला पहली पसंद नहीं थीं

दिलीप कुमार और वैजयंतीमाला द्वारा अभिनीत बीआर चोपड़ा की फिल्म ‘नया दौर’ में पहले फिल्म की नायिका के रूप में मधुबाला बीआर चोपड़ा की पसंद थीं, क्योंकि उस समय दिलीप कुमार मधुबाला को पसंद करते थे और दोनों की जोड़ी खासी चर्चित भी थी. पर मधुबाला के वालिद को दोनों के रिश्ते पर आपत्ति थी. वे मधुबाला को मुंबई से बाहर नहीं भेजना चाहते थे. फिल्म की पूरी शूटिंग मुंबई से बाहर हुई थी. अंतिम क्षणों में मधुबाला द्वारा मना करने पर वैजयंतीमाला को लाया गया. चोपड़ा मधुबाला के इस व्यवहार से इतने आहत हुए कि मधुबाला को कोर्ट तक ले गए.

बहू ने की अपने पा की तारीफ

73 वर्ष की उम्र में भी महानायक का अपना जलवा कायम रखने वाले अमिताभ बच्चन को ‘पीकू’ में उन के दमदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है. उन की बहू ऐश्वर्या का कहना है कि उन की हर भूमिका पुरस्कार के काबिल होती है. हमें पा पर बहुत नाज है.

राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना मेरे अभिनय का रिजल्ट

रितिक के साथ ब्रेकअप, ई मेल वार और कानूनी लड़ाई झेल रहीं कंगना के लिए बैस्ट अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना उन के अच्छे दिनों की शुरुआत की निशानी है. कंगना ने एक बयान में कहा, ‘‘यह मेरे जन्मदिन पर अब तक का सब से बड़ा तोहफा है. मैं रोमांचित हूं और मानती हूं कि मेरे अभिनय में कुछ दम है. मैं ज्यादा रोमांचित इसलिए भी हूं, क्योंकि मेरे साथसाथ अमिताभ बच्चन को भी सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है. बौलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को फिल्म ‘पीकू’ में सर्वश्रेष्ठ अभिनय के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया है. उन का भी यह चौथा राष्ट्रीय पुरस्कार है. आने वाले दिनों में कंगना विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘रंगून’, हंसल मेहता की फिल्म ‘सिमरन’ और केतन मेहता की ‘रानी लक्ष्मीबाई’ की बायोपिक में नजर आएंगी.

मैं फैशन के बारे में ज्यादा टैंशन नहीं लेती

हीरो गर्ल आथिया शेट्टी जो मिले वही पहन लेने वाली लड़की हैं. एक फैशन शो में उन्होंने कहा, ‘‘मैं स्टाइल फैशन पर ज्यादा ध्यान नहीं देती जो मुझे अच्छा लगता है उसे पहन लेती हूं.’’ अब आप इसे यह कहें कि मुझ में स्टाइल सैंस नहीं है या मैं फैशन के साथ नहीं चलती हूं. बात तो एक ही है. कुछ समय पहले आथिया और अर्जुन कपूर के लिंकअप की खबरें खूब गरम थीं.

ग्लैमर का डबल तड़का

यह सच है कि ग्लैमर के आगे अच्छेअच्छों के आसन डोल गए हैं. इस का ताजा उदाहरण जय और माही के बीच उठे ताजे तूफान से समझ सकते हैं. 2008 में मिस इंडिया रह चुकीं पार्वती ओमनाकुट्टन के कारण दोनों के बीच टैंशन चल रही है. ‘फेयरफैक्टर सीजन 7’ में जय और माही के अलावा पार्वती भी प्रतिभागी हैं. कुछ दिनों से जय का पार्वती के प्रति झुकाव देख कर माही ने जय और पार्वती के बीच दूरी बनाने के पर्याप्त इंतजाम कर दिए. पिछले दिनों पार्वती मौडल अमरुता पटकी पोलो कप के मौके पर एकसाथ पोलो ग्राउंड में नजर आईं. जब ग्लैमर की डबल डोज इन पोलो खिलाडि़नों को मिली होगी.

 

ब्रेकअप का असर फिल्म पर

कैसेनोवा इमेज वाले रणबीर और नीली आंखों वाली कैटरीना के ब्रेकअप का सब से ज्यादा खमियाजा कोई भुगत रहा है, तो वे हैं अनुराग बसु जो अपनी फिल्म ‘जग्गा जासूस’ को पूरा करने के लिए कई सालों से इंतजार कर रहे हैं. जैसे ही शूटिंग आगे बढ़ती है कभी रणबीर तो कभी कैट के कारण शूटिंग रद्द हो जाती है. दोनों के बीच तनातनी इस कदर बढ़ गई है कि कैट की मां सुजैन और रणबीर की मां नीतू को उन दोनों के बीच आना पड़ा. वे दोनों के पैचअप की योजना बना रही हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें