पाइनऐप्पल लड्डू

सामग्री

1 कप पनीर , 2 बड़े चम्मच कंडैंस्ड मिल्क, 2 बड़े चम्मच क्रीम, 1 बड़ा चम्मच कौर्नफ्लोर, 9-10 काजू के टुकड़े, 6-7 बादाम के टुकड़े, 5-6 अखरोट के टुकड़े, 1/2 कप पाइनऐप्पल के टुकड़े, 11/2 बड़े चम्मच चीनी.

विधि

एक कड़ाही में 1 बड़ा चम्मच चीनी, पनीर, कंडैंस्ड मिल्क व कौर्नफ्लोर डाल कर तब तक पकाएं जब तक यह कड़ाही के किनारे न छोड़ने लगे व गाढ़ा हो जाए. पाइनऐप्पल के टुकड़ों व सारे मेवे को 11/2 बड़े चम्मच चीनी में पकाएं. पकने पर ठंडा होने दें. तैयार पनीर की बौल्स बनाएं. बीच में पाइनऐप्पल भरावन डाल कर लड्डू बनाएं. काजू या बादाम से सजा कर परोसें.

भूमि की यह कैसी शर्त

वर्ष की सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय फिल्म का पुरस्कार पाने वाली फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ के बाद इस फिल्म के सीक्वल की चर्चा भी होने लगी है. पर इस की नायिका भूमि पेडनेकर ने इस फिल्म में अभिनय करने के लिए एक अनोखी शर्त रखी है कि इस फिल्म में काम करने को वे तभी तैयार होंगी जब आयुष्मान खुराना अपना वजन बढ़ा लें. भूमि ने ‘दम लगा के हईशा’ के लिए 30 किलोग्राम वजन बढ़ाया था. फिलहाल वे पतली हो गई हैं और फिल्म ‘मनमर्जिया’ में नजर आएंगी.

सब को प्रिय है सम्मान

आप ने भी कभी कहीं यह लिखा जरूर पढ़ा होगा कि दूसरों के साथ वैसा व्यवहार न करो जैसा तुम अपने साथ नहीं चाहते. कहने को यह बात बड़ी साधारण लगती है, लेकिन यह पूरी जीवनशैली को प्रभावित करने वाली है. यह बहुत जरूरी है कि आप समाज में मानसम्मान पाएं. कोई आप को नीची निगाहों से नहीं देखे. यह जितना सही है उतना यह भी स्वाभाविक है कि आप अपना आचरण दूसरों के प्रति भी सकारात्मक रखें. सामान्य सी बात है कि इज्जत दोगे तो इज्जत मिलेगी. हमारी पूरी सोसायटी इसी फलसफे पर चलती है. हमेशा याद रखें कि भले आप सत्तासीन हों, संपन्न हों, ऊंचे पद पर हों, लेकिन सब से पहले आप मनुष्य हैं और मनुष्य होने के नाते आप का एकदूसरे को सम्मान देना अनिवार्य बनता है.

एक बार फ्रांस के पूर्व सम्राट हेनरी अपने अधिकारियों के साथ राजमार्ग से जा रहे थे. थोड़ी दूर चलने पर उन्होंने देखा कि एक भिखारी सड़क पर खड़ा हो गया है. जैसे ही सम्राट उस के नजदीक पहुंचे उस ने अपनी टोपी उतारी और झुक कर राजा को प्रणाम किया. सम्राट ने देखा और वे कुछ सैकंड्स के लिए खड़े हो गए. फिर उन्होंने अपनी टोपी उतारी और भिखारी को प्रणाम किया. साथ चल रहे अधिकारियों में कानाफूसी होने लगी. सम्राट समझ गए. उन्होंने कहा कि भिखारी मुझे प्रणाम करे, मेरा सम्मान करे तो क्या मैं भिखारी को सम्मान देना नहीं जानता? बात साफ है कि सम्मान दोगे तो सम्मान पाओगे. यह बात जीवन के हर मोड़ पर याद रखनी चाहिए.

नन्हे को भी जरूरत है सम्मान की

अंगरेजी के प्रसिद्ध लेखक विलियम हेजलिट लिखते हैं कि संसार में बच्चे की प्रथम औपचारिक पाठशाला स्कूल ही है. लेकिन इस के पहले वह घर में रहता है. अत: बच्चे में अच्छे संस्कार एवं आदर्श स्थापित करने का उत्तरदायित्व सब से पहले मातापिता का होता है. इसलिए दूसरों के बच्चे से अपने बच्चे की तुलना करना और ताने मारना जैसी हरकतें न करें. यदि छोटा बच्चा घर का छोटा सा काम भी करे तो आप कहें थैंक्यू बेटा. इतना कहने भर से ही बच्चा अपनेआप को महत्त्वपूर्ण समझने लगेगा. इस तरह से उसे प्रोत्साहित करिए ताकि वह बिना झिझक के आगे बढ़ सके.

टीनऐजर भी चाहें सम्मान

मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि आज की जागरूक युवा पीढ़ी को समझाना भी एक कला है. जो मातापिता इस कला को सीख जाते हैं, उन के बच्चे हर क्षेत्र में सफल होते हैं. किशोर होते बच्चे दैनिक कार्यक्रमों के दौरान कई काम ऐसे करते हैं, जिन के लिए हमें उन का सम्मान करना चाहिए. कई बार मातापिता का प्यार भरा हाथ सिर पर रखने से उन का मन छोटा बच्चा बन जाता है. उन के हर छोटे काम की जी खोल कर तारीफ करें और सम्मान करें. यह छोटा सा सम्मान उन्हें आत्मविश्वास से भरा रखेगा. वे अपने हर कदम पर अडिग रहेंगे. अपनी हर समस्या के समाधान हेतु बेहतर जगह ही चुनेंगे.

महिलाओं को भी प्रिय है सम्मान

चाहे वह मां हो, पत्नी हो, गृहिणी हो या कामकाजी महिला, सम्मान की हकदार सभी स्त्रियां हैं. एक छोटा बच्चा भी जब अपनी मां का सम्मान करता है तो मां को फख्र होता है. यदि पति पत्नी के हाथों बने खाने, उस की पूरे दिन की मेहनत को पूरा सम्मान देता है, तो यह बात उसे हमेशा तरोताजा रखेगी.

पुरुषों को भी चाहिए सम्मान

साइकोलौजिस्ट विलियम जेम्स कहते हैं कि पुरुष भी चाहते हैं कि बौस उन के अच्छे काम का सम्मान करें. ऐसा होता है तो काम करने की उमंग बढ़ जाती है. सम्मान करने के लिए बड़ेबड़े अवार्ड्स की जरूरत नहीं होती. बातों से भी सम्मान जताया जा सकता है. दोस्ती में भी सम्मान की भावना हो तो दोस्ती ताउम्र टिकी रहती है. पुरुषों की चाहत होती है कि पत्नी भी उन की सही बातों का सम्मान करे. कई बार छोटीछोटी बातों का भी सम्मान करने से आप का वैवाहिक जीवन सुखमय रहता है.

बुजुर्ग भी चाहते हैं सम्मान

बुजुर्गों के प्रति आप का रवैया हमेशा हौसला बढ़ाने वाला ही होना चाहिए. शारीरिक रूप से कमजोर हो चले बुजुर्गों की जिंदगी की लंबी पारी का सम्मान करें. उन के संघर्ष की तारीफ करें. इस तरह के सम्मान उन्हें जीने का मकसद देते हैं. सम्मान करते वक्त आप पूरी ईमानदारी रखें. चापलूसी वाले सम्मान की बू तुरंत आ जाती है. वैसे भी शब्दों में वह ताकत होती है, जो हमें परायों के बीच भी अपना बना देती है तथा अपनों के बीच पराया.

सम्मान एक ऐसी कला है, जिस से हम परिचितों का आत्मविश्वास बढ़ा सकते हैं, रिश्तों में गरमाहट ला सकते हैं और अपनी तथा दूसरों की जिंदगी में खुशियां भर सकते हैं. -रेणु जै

सही वक्त पर सही आउटफिट

भारत विभिन्न परंपराओं के साथसाथ परिधानों के भी कई प्रकार समेटे हुए है. यह देश अलगअलग भाषा, संस्कृति और खानपान के साथसाथ अलगअलग पहनावे के लिए भी दुनिया भर में मशहूर है. यह एक ऐसा देश है जहां कदमकदम पर फैशन के अनेक रंग और ढंग बिखरे हुए हैं. यदि सिर्फ परिधानों की बात की जाए तो भारत में हर मौके के लिए अलगअलग आउटफिट निश्चित हैं. लेकिन जब ट्रैंड और स्टाइल का संगम होता है तो आउटफिट की रूपरेखा बदल जाती है. पारंपरिक होते हुए भी उस में फैशनेबल का टैग लग जाता है.

परिधान पुराना अंदाज नया

दरअसल, भारत में अलगअलग समय पर अलगअलग देशों के राजाओं की हुकूमतें रही हैं और हर शासनकाल अपने साथ अलग पहनावा ले कर भारत आया. रजिया सुलतान के पहनावे से प्रभावित रजिया सूट और मुगल वंश की अनारकली के अनारकली सूट अब तक भारत में महिलाओं के फैशन का विस्तार कर रहे हैं.

कहने के लिए यों तो ये बहुत ही पुराने परिधान हैं, लेकिन फैशन ने इन्हें चमका दिया है. इन की रूपरेखा में भी बदलाव किया गया है. अपने नए कलेवर में इस तरह के सूट शादी और छोटेमोटे फैमिली फंक्शनों के लिए उपयुक्त हैं. लेकिन आप किसी की बर्थडे पार्टी या औफिशियल पार्टी में इस तरह के सूट पहन कर जाएंगी तो यह फैशन ब्लंडर ही कहलाएगा.

वैस्टर्न फैशन

इस के साथ ही भारत में आए ब्रिटिश राज ने भी भारतीयों की फैशन सैंस को बढ़ाया है. यही वजह है कि आज भारतीय महिलाओं को वैस्टर्न फैशन में आसानी से लिपटा देखा जा सकता है.

विनीता कहती हैं कि अब हर महीने नया फैशन मार्केट में देखने को मिल जाता है. हर नई चीज को एक बार खुद पर जरूर आजमाना चाहिए. लेकिन इस बात की सैंस बहुत जरूरी है कि कौन सा आउटफिट किस अवसर पर पहना जाए. कई लड़कियां दोपहर के समय हो रही पार्टी में ईवनिंग गाउन पहन कर चली जाती हैं जबकि नाम से ही साफ है ईवनिंग गाउन ईवनिंग पार्टी के लिए होते हैं. ईबे कंपनी द्वारा हाल ही में 1000 महिलाओं पर कराए गए सर्वे के अनुसार लगभग 15% महिलाएं यह गलती करती हैं.

फैशन जो बनाए जवां

फैशन यानी जो आप को अपटुडेट रखे. लेकिन अपटुडेट होने के चक्कर में कई बार महिलाएं इस बात का खयाल नहीं रख पातीं कि उन की उम्र के हिसाब से उन पर क्या जंचेगा. खासतौर पर घरेलू महिलाओं के लिए फैशन का मतलब रंगबिरंगी साड़ी या साधारण सी सलवारकमीज ही होती है. विनीता कहती हैं कि साड़ी तक सीमित महिलाओं को हम यह नहीं कह सकते कि वे फैशनेबल नहीं हैं. आजकल बाजार में साडि़यों के कई पैटर्न मौजूद हैं. उन्हें ट्राई किया जा सकता है. लेकिन जरूरी है पैटर्न के हिसाब से डै्रपिंग.

जी हां, फैशन वर्ल्ड में साडि़यों के साथ बहुत प्रयोग हो रहे हैं. अब साडि़यों में डिजाइनर्स क्रिएटिविटी दिखते हैं. खासतौर पर ड्रैपिंग के अलगअलग तरीकों को ध्यान में रख कर साड़ी को डिजाइन किया जाता है. लेकिन महिलाएं उसी पुराने ढर्रे पर हर साड़ी ड्रैप कर लेती हैं और यहीं वे फैशन की दौड़ से बाहर हो जाती हैं.

आउटफिट्स ही नहीं ऐक्सैसरीज के मामले में भी महिलाएं कई बार गलतियां कर बैठती हैं.

सिर्फ आउटफिट अच्छा होने से ही बात नहीं बनती. ऐक्सैसरीज आउटफिट के लुक को इनहैंस करती हैं. इसलिए इन का चुनाव सही और सीमित होना चाहिए. लेकिन बहुत महिलाएं आउटफिट और ऐक्सैसरीज के चुनाव में सही तालमेल नहीं बैठा पाती हैं जैसे जो हेयर ऐक्सैसरीज ट्रैडिशनल आउटफिट के साथ पहननी चाहिए उन का इस्तेमाल कैजुअल वियर के साथ करना फैशन मिस्टेक ही है. बहुत अधिक फंकी लुक वाले फुटवियर पहनने से बचें. ये आप को फैशनेबल लुक से ज्यादा चाइल्डिश लुक देंगे. माना कि ऐनिमल प्रिंट ट्रैंड में हैं, लेकिन ध्यान रखें ये कैजुअल प्रिंट हैं. प्रोफैशनल और ट्रैडिशनल आउटफिट्स में इन का प्रयोग न करें.

इनरवियर को आउटवियर पर फ्लौंट करने का फैशन अब पुराना हो चुका है और यह बहुत भद्दा भी लगता है, इसलिए ध्यान रखें कि आप की ब्रा की बैल्ट और पैंटी आउटवियर से ढकी रहे. ज्वैलरी पहनने की शौकीन हैं तो अवसर के अनुसार उस का चयन करें. बाजार में यों तो कई तरह की ज्वैलरी हैं लेकिन इस का चयन ड्रैस पैटर्न पर निर्भर करता है. आप कितनी भी अच्छी ड्रैस पहन लें, लेकिन मेकअप और हेयरस्टाइल पर ध्यान न दिया जाए तो आप फैशनेबल कम फूहड़ ज्यादा लगेंगी.

सौंदर्य समस्याएं

मैं 22 वर्षीय युवती हूं. मेरी समस्या मेरे चेहरे के कीलमुंहासों को ले कर है. इन की वजह से मेरा चेहरा बेहद खराब दिखता है. मैं कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स प्रयोग कर चुकी हूं, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ. कृपया कोई घरेलू उपाय बताएं, जिस से मेरी इस समस्या का समाधान हो जाए?

कीलमुंहासों का कारण जहां कई बार धूलमिट्टी, प्रदूषण होता है, वहीं कई बार शारीरिक समस्या भी होती है जैसे खून में खराबी, पेट का साफ न होना, पेट में कीड़े होना आदि. कीलमुंहासों से छुटकारा पाने के लिए सब से जरूरी है कि चेहरे को साफ रखा जाए ताकि उस पर धूलमिट्टी न जमे. इस के लिए दिन में चेहरे को कम से कम 2 बार मैडिकेटिड साबुन से धोएं. इस के अलावा नीबू के रस में बराबर मात्रा में गुलाबजल डाल कर मिश्रण तैयार करें और उसे चेहरे पर आधे घंटे के लिए लगाएं. उस के बाद चेहरे को ताजे पानी से धो लें. मुंहासों के दागों को हटाने के लिए मुंहासों पर आलिव औयल की मसाज करें. मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए चंदन पाउडर व गुलाबजल का पैक भी चेहरे पर लगाना फायदेमंद रहता है.

*

मैं 40 वर्षीय महिला हूं. मेरे चेहरे पर बहुत झांइयां हैं, जिस से चेहरा बेरौनक दिखता है. मैं ने झांइयों को हटाने के लिए कई ब्यूटी ट्रीटमैंट्स लिए लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. चेहरे से झांइयों को हटाने का कोई घरेलू उपाय बताएं?

झांइयां अकसर बढ़ती उम्र के साथ बढ़ती जाती हैं, जिस से चेहरा खराब दिखता है. झांइयों का कारण तेज धूप व स्वास्थ्य ठीक न होना भी हो सकता है. इन से छुटकारा पाने के लिए कच्चे आलू को घिस कर चेहरे पर लगाएं. कच्चे टमाटर को पीस कर चेहरे पर लगाना भी फायदेमंद रहता है. इस के अलावा केले के पल्प को चेहरे पर पैक की तरह लगाने से भी झांइयां कम होती हैं.

*
मैं 25 वर्षीय युवती हूं. मैं अपने चेहरे की सांवली रंगत से बहुत परेशान हूं. कुछ ही दिनों बाद मेरा विवाह होने वाला है. मैं चाहती हूं कि मैं अपने खास दिन पर खूबसूरत दिखूं. चेहरे को नैचुरल रूप से गोरा करने के घरेलू उपाय बताएं?

त्वचा की रंगत को निखारने के लिए हलदी, चंदन पाउडर, बेसन और दूध का लेप त्वचा पर लगाएं. ऐंटीऔक्सीडैंट के गुणों से भरपूर हल्दी और चंदन त्वचा में कसाव लाते हैं और बेसन मृत त्वचा को हटा कर त्वचा का प्रोटीन उपलब्ध कराता है तो दूध त्वचा की रंगत को निखार कर उसे मुलायम बनाता है. इस के अलावा आप चीनी, नीबू का रस व औलिव औयल को मिला कर स्क्रब तैयार करें और चेहरे पर लगाएं. इस से भी चेहरे की रंगत में निखार आएगा.

*

मैं 22 वर्षीय युवती हूं. पिछले कुछ दिनों से मेरे बाल बहुत झड़ रहे हैं और साथ ही वे बेजान और शुष्क भी हो गए हैं. कृपया बालों की केयर का तरीका बताएं ताकि मेरे बाल घने व मुलायम हो जाएं.

बाल झड़ने का कारण शारीरिक रूप से स्वस्थ न होना भी हो सकता है. कई बार खानपान में पोषक तत्त्वों की कमी भी बालों की ग्रोथ पर असर डालती है. उन्हें झड़ने से बचाने के लिए मेथी के बीजों को रात को पानी में भिगो दें और सुबह पीस कर पेस्ट को बालों में लगाएं. आधे घंटे बाद बाल धो लें. इस के अलावा आंवला पाउडर में 2 चम्मच नीबू का रस मिला कर पेस्ट बनाएं और उसे बालों की जड़ों यानी स्कैल्प में अच्छी तरह लगाएं. पेस्ट के सूखने के बाद कुनकुने पानी से धो लें. ये उपाय यकीनन आप के बालों को घना व मुलायम बनाने में मददगार होंगे.

*

सनटैनिंग की वजह से मेरी त्वचा डार्क हो गई है. टैनिंग हटाने का घरेलू उपाय बताएं?

कच्चा दूध या कच्चे दूध की क्रीम सनटैन वाली त्वचा के इलाज में मददगार होती है. इस के अलावा कच्चा आलू भी सनटैन से छुटकारा दिलाने में मददगार होता है. कच्चे आलू को कद्दूकस कर उस के रस को प्रभावित त्वचा पर अच्छी तरह लगा कर आधे घंटे तक सूखने दें. इस के बाद त्वचा को ताजे पानी से धो लें. चाहें तो इस रस में नीबू की कुछ बूंदें भी मिला लें. इस से टैनिंग हटने में मदद मिलेगी, क्योंकि नीबू ब्लीचिंग एजेंट का काम करता है. कई बार टैनिंग की वजह से त्वचा लाल भी हो जाती है. इस के लिए दही को प्रभावित जगह पर लगाएं. दही त्वचा को ठंडक देने के साथसाथ त्वचा की लाली को भी कम करता है.

*

मेरी आंखें छोटी हैं. मुझे आईलाइनर व काजल लगाने की तकनीक बताएं ताकि आंखें बड़ी दिखें?

आंखें छोटी हैं तो आईलाइनर ऐसे लगाएं कि आईब्रोज पतली दिखें. आईशैडो आईलिड के साथसाथ नीचे की आईलैशेज पर भी लगाएं. काजल आंखों के ऊपर व नीचे दोनों तरफ लगाएं.

*

मैं अपने दोमुंहे बालों से परेशान हूं जिस की वजह से मुझे बारबार बालों की ग्रूमिंग करानी पड़ती है. कोई घरेलू उपाय बताएं जिस से मेरी समस्या का समाधान हो?

दोमुंहे बालों के लिए पपीता लें और छील कर बीज निकाल दें और उसे मिक्सी में पीस कर पेस्ट बना लें. पेस्ट में दही मिला लें और बालों व स्कैल्प पर लगाएं. आधे घंटे बाद कुनकुने पानी से धो लें.

– समाधान ब्यूटी ऐक्सपर्ट संगीता सभरवाल के सहयोग से.

ब्रैड पिज्जा कप

सामग्री

6 ब्रैडस्लाइस , 3 बड़े चम्मच मक्खन , 1/2 कप पिज्जा सौस , 1/2 कप मोजरेला चीज , 1/2 कप लाल, पीली व हरी शिमलामिर्च कटी, 1 टमाटर कटा , 1 प्याज कटा , 1 बड़ा चम्मच ओरिगैनो , 1/2 छोटा चम्मच चिली फ्लैक्स , नमक स्वादानुसार.

विधि

ब्रैडस्लाइस को गोल काट कर ऊपर मक्खन लगाएं. मफिंस कप को मक्खन से ग्रीस कर इन्हें उस में मोल्ड करें. गरम ओवन में 3-4 मिनट तक बेक करें. इन में पिज्जा सौस, प्याज, टमाटर, शिमलामिर्च व मोजरेला चीज डाल कर बेक करें. ओरिगैनो व चिली फ्लैक्स डाल कर सर्व करें.

स्टीम्ड ओट्स मंचूरियन चाट

सामग्री

1/2 कप ओट्स , 1/2 कप पनीर , 1 आलू उबला , 1 कप मिक्स सब्जियां (गाजर, बींस, पत्तागोभी, लौकी, प्याज, हरीमिर्च) बारीक कटी , 1 कप दही , 2-3 बड़े चम्मच हरी चटनी , 1-2 बड़े चम्मच लाल चटनी या इमली की चटनी , सेव गार्निर्शिंग के लिए , 1/4 छोटा चम्मच लालमिर्च पाउडर , 1/2 छोटा चम्मच भुने जीरे का पाउडर , नमक स्वादानुसार.

विधि

सभी सब्जियां, ओट्स, पनीर, आलू व नमक डाल कर अच्छी तरह मिला कर छोटीछोटी बौल्स बना कर स्टीमर में 10-15 मिनट तक स्टीम करें. प्लेट में स्टीम्ड मंचूरियन पर दही डालें. ऊपर से हरी चटनी व इमली की चटनी, नमक, लालमिर्च पाउडर और जीरा पाउडर डालें. सेव से गार्निश कर सर्व करें.

ब्रैड फ्रूटी बरफी

सामग्री

2 कप ब्रैडक्रंब्स , 1 कप दूध , 2 बड़े चम्मच मलाई या क्रीम , 1/2 कप चीनी , 1 सेब कटा , 1 केला कटा , 3 बड़े चम्मच घी , 1 बड़ा चम्मच मक्खन , 11/2 बड़े चम्मच चीनी , थोड़े से अनार के दाने सजाने के लिए.

विधि

कड़ाही में 2 बड़े चम्मच मक्खन और 1 बड़ा चम्मच घी गरम कर ब्रैडक्रंब्स भूनें. हलका भूरा होने पर चीनी, दूध व मलाई डाल कर चलाएं. जब यह कड़ाही छोड़ने लगे तो आंच से उतार लें. पाई डिश में एक परत इस की लगा कर छोड़ दें. एक पैन में 1 बड़े चम्मच मक्खन में सेब, केला व चीनी डाल कर पकाएं. चीनी के पिघलने व सेब को हलका क्रंच रखने तक पकाएं. अब इसे ब्रैड की परत पर लगाएं. इस के ऊपर ब्रैड की दूसरी परत लगाएं. अनार के दानों से सजाएं. ठंडा होने पर काटें व सर्व करें.

2016 की 16 बेहतरीन बॉलीवुड फिल्में

साल 2016 खत्म होने को है और इस साल एक के एक बाद एक बेहतरीन फिल्में आई. इस साल आपको हर तरह की फिल्में देखने का मिलीं- रोमांटिक, थ्रिल, इंटेंस, कॉमेडी. यह साल सिर्फ कॉमर्शियल ही नहीं नॉन कॉमर्शियल फिल्मों के भी नाम रहा.

आइए जानते हैं 2016 की 10 बेहतरीन बॉलीवुड फिल्मों के बारे में. अगर आपने ये फिल्में नहीं देखी हैं तो जरूर देख लीजिए.

सुल्तान

सलमान खान स्टारर फिल्म ‘सुल्तान’ इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही. सलमान-अनुष्का की इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए.

एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान एमएस धोनी की जिंदगी पर बनी इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस और दर्शकों के दिल में खासा जगह बनाई. फिल्म में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ एक्ट्रेस दिशा पटानी और किआरा आडवाणी ने लीड रोल किया था.

पिंक

अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू जैसे कलाकारों वाली यह दमदार फिल्म हर किसी की फेवरिट बन चुकी है. यह फिल्म अपने डायलॉग्स के कारण काफी चर्चा में आया.

दंगल

साल के अंत में आई दंगल ने एक बार और सिद्ध कर दिया किया आमिर खान मिस्टर परफेक्शनिस्ट ही हैं. नोटबंदी के बाद भी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया.

एयरलिफ्ट

राजा कृष्‍ण मेनन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ समाज सेवा का पाठ पढाया. फिल्म में अक्षय कुमार और निमृत कौर ने शानदार अभिनय किया था.

रुस्तम

‌’रुस्तम’ एक नेवल ऑफिसर की जिंदगी पर बनी फिल्म थी. इस फिल्म में भी अक्षय कुमार के साथ एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज और इशा गुप्ता ने काम किया था.

डियर जिंदगी

शाहरुख खान और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘डियर जिंदगी’ को काफी पसंद किया गया. ये फिल्म यूथ ते स्वभाव पर केंद्रित थी और एक वर्ग के दर्शकों के लिए थी.

ऐ दिल है मुश्किल

शिवाय के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराने वाली ऐ दिल है मुश्किल में ऐश्वर्या राय और रणबीर कपूर की केमेस्ट्री की काफी चर्चा हुई थी. इस मूवी में अनुष्का शर्मा और पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने भी काम किया था.

बागी

जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म बागी एक तमिल मूवी का रीमेक थी. इस फिल्म ने टाइगर की अलग ही पहचान बना दी. फिल्म में उनके अपोजिट श्रद्धा कपूर नजर आई थीं.

नीरजा

इस फिल्म में सोनम कपूर ने नीरजा भनोट का किरदार निभाया था. डायरेक्टर राम माधवानी के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म ने सभी के दिल को छुआ.

अलीगढ़

हंसल मेहता के निर्देशन में बनी यह फिल्म काफी पॉपुलर हुई. सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म में मनोज बाजपेयी और राजकुमार राव मुख्य किरदारों में हैं.

नील बटे सन्नाटा

अश्विनी अयर तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को अवार्ड फंक्शन में भी पहचान मिली. फिल्म में स्वरा भास्कर, रत्ना पाठक जैसे कलाकार हैं.

धनक

नागेश कूकूनूर की फिल्म धनक साल की सबसे भावनात्मक फिल्मों में एक रही.

पार्च्ड

लीना यादव की फिल्म पार्च्ड भी एक दमदार फिल्म है, जिसे एक ना एक जरूर देखना चाहिए.

कपूर एंड सन्स

शकुन बत्रा की यह फिल्म बॉलीवुड की बेस्ट फैमिली में से एक है.

वेटिंग

स्वीट, सिंपल, इमोशनल.. कल्कि कोचलीन, नसीरूद्दीन शाह स्टारर अनु मेनन की यह फिल्म कुछ ऐसी ही थी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें