GHKKPM: सई-विराट के बीच आएगा ‘पुराना आशिक’, सामने आया प्रोमो

सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में नई एंट्री के साथ-साथ मजेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं, जिसके चलते फैंस भी सीरियल से खुश हैं. वहीं मेकर्स अब सीरियल में एक और नया ट्विस्ट लाने वाले हैं, जिसके चलते सई की जिंदगी में मुसीबत बढ़ने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

नया डीन बना सई के लिए मुसीबत

अब तक आपने देखा कि सई के नौकरी करने से भवानी नाराज नजर आ रही है. वहीं पाखी इस नाराजगी का फायदा उठाने की कोशिश कर रही है. दूसरी तरफ अस्पताल में सई के नए डीन उनकी मुसीबतें बढ़ाते नजर आ रहे हैं. दरअसल, सई का नया डीन उसे परिवार और करियर में से किसी एक को चुनने के लिए कहेगा, जिसके चलते सई 24 घंटे की नौकरी करेगी. वहीं भवानी इस बात से और ज्यादा नाराज हो जाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha😘MiMo (@ayesh.asingh23)

सई के पुराने आशिक की होगी एंट्री

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के अपकमिंग ट्विस्ट की बात करें तो हाल ही में मेकर्स ने नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें में सई का पुराना आशिक जगताप यानी एक्टर सिद्धार्थ बोडके एंट्री करते हुए नजर आ रहा है. दरअसल, प्रोमो में जहां सई और विराट करीब होते हुए दिख रहे हैं तो वहीं जेल से निकलकर जगताप अपने पिता से सई को पाने की बात करता नजर आ रहा है.

पाखी भी करेगी काम

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सई को नौकरी करता हुआ देखकर सम्राट भी पाखी से फोटो जर्नलिज्म और ब्लौग्स दोबारा लिखने की बात करेगा. हालांकि पाखी उससे कहेगी कि वह सिर्फ उसकी हौबी है. लेकिन सम्राट उसे इस हौबी को अपना काम बनाने के लिए कहेगा, जिसके चलते पाखी बात मान जाएगी. वहीं सम्राट इससे पाखी से दोस्ती करने की भी कोशिश करेगा.

ये भी पढ़ें- Kundali Bhagya एक्टर धीरज ने रखी वाइफ के लिए Baby Shower पार्टी

Kundali Bhagya एक्टर धीरज ने रखी वाइफ के लिए Baby Shower पार्टी, देखें फोटोज

टीवी सीरियल कुंडली भाग्य के करण लूथरा यानी एक्टर धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) जल्द ही पापा बनने वाले हैं, जिसके चलते वह सोशलमीडिया पर छाए हुए हैं. इसी बीच एक्टर की वाइफ विन्नी अरोड़ा की गोदभराई (Vinny Arora Dhoopar Baby Shower) की फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसमें कपल बेहद खुश नजर आ रहा है. वहीं इस सेलिब्रेशन में टीवी सितारे भी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

बेबी शॉवर में पहुंची कुंडली भाग्य की टीम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by preeran scatches 🍃 (@preeran.jaan)

हाल ही में एक्टर धीरज धूपर ने अपनी पत्नी विन्नी अरोड़ा के लिए बेबी शॉवर पार्टी (Dheeraj Dhoopar Wife Vinny Arora Baby Shower) रखी थी, जिसमें टीवी सेलेब्स हिस्सा लेते हुए नजर आए. वहीं कंडली भाग्य की पूरी टीम भी पहुंची, जिसमें धीरज धूपर की औनस्क्रीन वाइफ प्रीता यानी श्रद्धा आर्या भी फोटोज क्लिक करवाती नजर आईं.

खुश नजर आया सेलेब्रिटी कपल

एक्टर धीरज धूपर और उनकी वाइफ विन्नी अरोड़ा दोनों वाइट के कौम्बिनेशन में नजर आए. वहीं पार्टी की थीम भी वाइट थी, जिसके चलते होस्ट से लेकर सेलेब्स वाइट के कौम्बिनेशन में नजर आए. एक्ट्रेस विन्नी अरोड़ा ने जहां पार्टी में व्हाइट कलर का शरारा पहना तो वहीं एक्टर अपने सिंपल वाइट पैंट शर्ट के कौम्बिनेशन में नजर आए. इस दौरान पेरेंट्स बनने वाला ये कपल बेहद प्यारा लग रहा था, जिसके चलते फैंस दोनों को बधाई देने के साथ- साथ खुशी को नजर ना लगने की बात कह रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DHEERAJ DHOOPAR (@dheerajxgallery)

शादी के 7 साल बाद बनेंगे पेरेंट्स

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DHEERAJ DHOOPAR (@dheerajxgallery)

एक्टर धीरज कपूर और उनकी वाइफ विन्नी अरोड़ा का ये पहला बेबी है, जिसके चलते दोनों काफी खुश हैं. दरअसल, कपल ने एक दूसरे को 7 साल डेट करने के बाद साल 2016 में शादी की थी. वहीं दोनों अपनी कैमेस्ट्री को लेकर काफी पौपुलर हैं, जिसके चलते सोशलमीडिया पर आए दिन कपल की फोटोज और वीडियोज वायरल होती रहती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DHEERAJ DHOOPAR (@dheerajxgallery)

ये भी पढ़ें- अनुुपमा-अनुज की शादी में दोबारा आएगी अड़चन! मालविका होगी कारण

डिलीवरी के बाद एंग्जाइटी अटैक का शिकार हुईं थीं Charu Asopa, पढ़ें खबर

बौलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की भाभी और एक्ट्रेस चारू असोपा (Charu Asopa Sen) आए दिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. जहां कई लोग उन्हें ट्रोल करते हैं तो वहीं फैंस उनकी लाइफ से जुड़ी नई बात जानने के लिए बेताबा रहते हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने डिलीवरी के बाद आने वाली परेशानियों का खुलासा किया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

ननद ने की मदद

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Charu Asopa Sen (@asopacharu)

बीते दिनों चारू असोपा अपने पति राजीव सेन और बेटी जियाना सेन के साथ समय बिताती नजर आईं थीं, जिसके बाद वह ट्रोलिंग का शिकार भी हुईं थीं. वहीं अब अपनी प्रैग्नेंसी और डिलीवरी के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि बेटी जियाना के जन्म के बाद पहले महीने में वह एंग्जाइटी से जूझ रही थीं, जिसके कारण वह बेटी जियाना को 6-7 दिन तक ब्रेस्टफीड नहीं करवा पाई थीं. हालांकि एक्ट्रेस की ननद यानी एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने उनकी काफी मदद की.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Charu Asopa Sen (@asopacharu)

शादी को लेकर सुर्खियों में रहती हैं एक्ट्रेस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Charu Asopa Sen (@asopacharu)

सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) से जून 2019 में शादी करने वाली एक्ट्रेस चारू असोपा के बीच शादी के कुछ ही महीने बाद मनमुटाव होने लगा था. वहीं खबरें थीं कि वह पति से अलग भी रहने लगी थीं. हालांकि बाद में सब ठीक हो गया था. वहीं कई बार दोनों के बीच अनबन की खबरें आती रही हैं. लेकिन सोशलमीडिया पर शेयर की गई फोटोज से एक्ट्रेस अफवाहों का खारीज कर देती है, जिसके चलते कई बार वह ट्रोलिंग की शिकार भी हो जाती हैं.

बेटी के साथ बिता रही हैं वक्त

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Charu Asopa Sen (@asopacharu)

एक्ट्रेस चारू असोपा भले ही एक्टिंग करियर से दूर हैं. लेकिन वह अपनी लाइफ को पूरी तरह एन्जौय कर रही हैं. एक्ट्रेस अपनी बेटी और परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिता रही हैं, जिसकी फोटोज और वीडियोज वह सोशलमीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- अनुुपमा-अनुज की शादी में दोबारा आएगी अड़चन! मालविका होगी कारण

अनुुपमा-अनुज की शादी में दोबारा आएगी अड़चन! मालविका होगी कारण

सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) की कहानी इन दिनों फैंस का दिल जीत रही है. जहां अनुपमा-अनुज (Anuj-Anupama Romance) का रोमांस फैंस को पसंद आ रहा है तो वहीं बा और वनराज की जलन दर्शकों को अच्छी लग रही है. हालांकि शादी में एक के बाद एक मुसीबत आती हुई नजर आ रही है. जहां बीते दिनों बापूजी के कारण शादी रुकने की नौबत आ गई थी तो वहीं अब मालविका के कारण अनुज शादी रोकने का फैसला करने वाला है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

देविका मारेगी ताना

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama_x_imlie (@imlie_x_anupama)

अब तक आपने देखा कि हल्दी की रस्मों में अनुज और अनुपमा रोमांटिक होते हुए नजर आते हैं, जिसे देखकर वनराज औऱ बा का चेहरा उतर जाता है. वहीं अनुपमा-अनुज की हल्दी में किन्नर आकर दोनों को दुआएं देते हुए नजर आते हैं, जिसके बाद देविका, बा और वनराज को ताना मारते हुए नजर आती है.

काव्या देगी अनुपमा का साथ

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि लीला रसोई में हल्दी वाला दूध बनाएगी और चिल्लाते हुए कहेगी कि शादी जल्द से जल्द खत्म हो जाए और अनुपमा जल्द ही अपने घर से निकल जाए. इसी बीच अनुपमा उनसे टकरा जाएगी और हल्दी उस पर गिर जाएगी, जिसके चलते अनुपमा, बा को हल्दी लगाने के लिए शुक्रिया कहेगी और गले लगा लेगी. वहीं बा शांत रहेगी. दूसरी तरफ, वनराज, काव्या को सौतन की शादी में खुश होने का कारण पूछेगा, जिसका जवाब देते हुए काव्या कहेगी कि अनुपमा कभी उनकी दुश्मन नहीं थीं और हमेशा उनकी मदद करती थीं, जिसे सुनकर वनराज हैरान होगा.

मालविका के कारण अनुज लेगा फैसला

 

View this post on Instagram

 

A post shared by rayafanpagelover (@rayafanpagelover1)

इसके अलावा आप सीरियल में देखेंगे कि अनुपमा, बच्चों को भरोसा दिलाते हुए कहेगी कि वह शादी के बाद भी अपने बच्चों के लिए कभी नहीं बदलेगी. वहीं मालविका, अनुज को शादी के दिन ही यूएसए लौटने की बात कहेगी, जिसे सुनकर अनुज उसकी मौजूदगी के बिना शादी नहीं करने का फैसला लेगा.

ये भी पढें- Anupama- Anuj का रोमांस देख फैंस ने लुटाया प्यार तो वनराज का उतरा चेहरा

Anupama- Anuj का रोमांस देख फैंस ने लुटाया प्यार तो वनराज का उतरा चेहरा

स्टार प्लस सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) की टीआरपी जहां पहले नंबर पर बनी हुई है तो वहीं सीरियल का रोमांटिक ट्रैक फैंस का दिल जीत रहा है. दरअसल, लेटेस्ट ट्रैक में अनुपमा (Rupali Ganguly) और अनुज  (Gaurav Khanna) की हल्दी सेलिब्रेशन देखने को मिल रहा है, जिसमें रोमांस और जलन देखने को मिल रही हैं, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं सोशलमीडिया पर अनुपमा और अनुज की रोमांटिक फोटोज और वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

अनुज करता है प्रपोज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The Real Shopping (@anupama_fan_pg__)

सीरियल में अब तक आपने देखा कि ‘अनुपमा की हल्दी में समर और तोषू, बा औऱ वनराज को आने का न्योता देते हैं, जिसके चलते वह हल्दी सेरेमनी में शामिल होते नजर आते हैं. वहीं समाज की परवाह छोड़कर अनुपमा अपने होने वाले पति अनुज के साथ रोमांस करती हुई नजर आती है. इसी बीच पूरे परिवार के सामने अनुज ने भी घुटनों पर बैठकर अनुपमा को प्रपोज करता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupamaloveu1)

फैंस का आया अनुज-अनुपमा पर दिल

‘अनुपमा’ (Anupamaa) सीरियल के इस ट्रैक को देखकर जहां दर्शक बेहद खुश हैं तो वहीं फैंस दोनों की वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल करते नजर आ रहे हैं. साथ ही जमकर इस जोड़ी पर प्यार लुटाते दिख रहे हैं. इसके अलावा फैंस वनराज का चेहरा देखकर मजाक भी उड़ाते नजर आ रहे हैं. फैंस वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए लिख रहे हैं कि, “Wow, Wow, Wow आखिरकार शादी का एहसास आ ही गया. ये आउटफिट, इवेंट और मान भी जबरदस्त दिखे.”

किन्नर देंगे दुआ

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama’s world (@anupama.s_world)

अपकमिंग ट्रैक में आप देखेंगे कि अनुपमा जहां पति अनुज के साथ डांस करती दिखेगी तो वहीं किन्नर अपना आर्शीवाद देने पहुंचेंगे. जहां वह दोनों के प्यार को सलामत रहने की दुआ देंगे, जिसे देखकर वनराज और बा को गुस्सा आएगा. वहीं परिवार के लोग उन्हें ताना देते नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- Swaran Ghar का बेतुका सीन देख यूजर्स ने उड़ाया मजाक, देखें वीडियो

Swaran Ghar का बेतुका सीन देख यूजर्स ने उड़ाया मजाक, देखें वीडियो

कलर्स का सीरियल ‘स्वर्ण घर’ (Swaran Ghar) इन दिनों अपने एक सीन के कारण चर्चा में है. वहीं मेकर्स को भी सीन के चलते खूब खरी खोटी के सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, संगीता घोष (Sangeeta Ghosh) के सीरियल में हाल ही में आया एक सीन सोशलमीडिया पर मजाक बन गया है. वहीं सेलेब्स भी अब मेकर्स को ताना मारते हुए नजर आ रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

यूजर्स ने उड़ाई सीन की धज्जियां

‘स्वर्ण घर’ (Swaran Ghar) के हाल ही के एपिसोड में दिखाया गया कि स्वरण अपनी चुन्नी ओढ़ती है, लेकिन उसकी वह चुन्नी पंखे में फंस जाती है, जिससे कारण उसका गला कसने लगता है. वहीं इस सीन में अजीत लांबा भी स्वरण की मदद करते हुए नजर आते हैं. सीरियल के इस सीन को देखकर फैंस और ट्रोलर्स का मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहा है. सोशलमीडिया पर यूजर्स कमेंट करते हुए लिख रहे हैं कि “मैंने पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसी जगहों के शो देखे हैं और उनके कंटेंट इसके मुकाबले कही ज्यादा अच्छे होते हैं.” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “वाकई में? अब टीवी सीरियल्स में ये सब भी देखना पड़ेगा.” इसके अलावा यूजर्स मेकर्स की सोशलमीडिया पर धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं.

सेलेब्स ने भी दिया ये रिएक्शन

कलर्स के सीरियल शक्ति का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने भी इस सीन पर रिएक्शन देते हुए लिखा ‘यही एक कारण है कि शानदार एक्टर होने के बावजूद टीवी के कंटेंट को फिल्मों और वेब की तुलना में नीचा माना जाता है.” वहीं इस रिएक्शन के बाद फैंस एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं और कमेंट में जमकर सीरियल की कहानी और मेकर्स को कोसते दिख रहे हैं.

बता दें, सीरियल ‘स्वर्ण घर’ (Swaran Ghar) ये पहला सीरियल नहीं है जहां सीन का मजाक उड़ा है. इससे पहले इश्क में मरजांवा और साथ निभाना साथिया सीरियल के सीन्स का सोशलमीडिया पर मजाक बना चुके हैं.

ये भी पढ़ें- शादी के 8 साल बाद मां बनीं Kratika Sengar, शेयर किया बेटी का नाम

Adaa Khan ने मनाया 33वां Birthday, लुक्स से जीत रहीं फैंस का दिल

टीवी की नागिन अदा खान (Adaa Khan Birthday) ने हाल ही में अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है, जिसकी वीडियो एक्ट्रेस ने सोशलमीडिया पर पोस्ट की है. वहीं वीडियो देखते ही जहां फैंस उनके लुक की तारीफ करते हुए नजर आए तो वहीं सेलेब्स उन्हें बर्थडे की बधाई देते हुए दिखे. आइए आपको दिखाते हैं एक्ट्रेस अदा खान के बर्थडे लुक की झलक…

बर्थडे पर दिखाईं अदाएं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Adaa (@adaakhann)

टीवी एक्ट्रेस अदा खान (Adaa Khan) ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मुझ पर अपना प्यार लुटाने और आशीर्वाद देने के लिए आप सभी का ढेर सारा शुक्रिया. मैं बहुत आभारी हूं. आप सभी को मेरा ढेर सारा प्यार.” वहीं बर्थडे सेलिब्रेशन की खास वीडियो में अदा खान की रेड ड्रेस सुर्खियों में आ गई है. दरअसल, वीडियो में एक्ट्रेस अदा खान रेड कलर की ड्रैस में नजर आ रही है, जिसकी बाजू फ्लफी फूल स्लीवस है. अदा खान का ये लुक देखकर फैंस उनकी तारीफें करते दिख रहे हैं. वहीं सोशलमीडिया पर एक्ट्रेस का लुक तेजी से वायरल हो रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Adaa (@adaakhann)

बेहद स्टाइलिश हैं अदा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Adaa (@adaakhann)

टीवी की नागिन के फैशन की बात करें तो वह बेहद स्टाइलिश और एलिगेंट हैं. बीते दिनों जहां ईद के मौके पर एक्ट्रेस ने इंडियन लुक में फैंस का दिल जीता था. तो वहीं अपने मौर्डन लुक में फैंस को दिवाना बनाते हुए नजर आईं थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Adaa (@adaakhann)

प्यार का कर रही हैं इंतजार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Adaa (@adaakhann)

टीवी एक्ट्रेस अदा खान प्यार में काफी धोखा खा चुकी हैं और वह काफी समय से सच्चे प्यार का इंतजार करती नजर आ रही हैं. इसी बीच उनके लुक्स देखकर फैंस उनकी शादी का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

बता दें, अदा खान काफी पौपुलर सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं. वहीं टीवी इंडस्ट्री की पौपुलर एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती है. लेटेस्ट सीरियल की बात करें तो वह नागिन 6 का भी हिस्सा रह चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- Anupama में एंट्री करेंगी ये दो हसीनाएं! फैशन के मामले में देंगी कड़ी टक्कर

शादी के 8 साल बाद मां बनीं Kratika Sengar, शेयर किया बेटी का नाम

टीवी सीरियल ‘कसम तेरे प्यार की’ (Kasam Tere Pyaar Ki) और ‘छोटी सरदारनी’ (Choti Sarrdaarni) जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी एक्ट्रेस कृतिका सेंगर (Kratika Sengar) ने हाल ही में अपने मैटरनिटी फोटोशूट की झलक दिखाई थी, जिसके बाद वह अपने बेबी के होने का इंतजार करते दिखीं थीं. वहीं अब उनका ये इंतजार खत्म हो गया है और वह बेटी की मां  (Kratika Sengar Daughter) बन गई हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

8 साल बाद पैरंट्स बने निकितन धीर और कृतिका सेंगर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kratika Sengar Dheer (@itsmekratika)

बीते दिन एक्ट्रेस कृतिका सेंगर और एक्टर निकितन धीर (Nikitin Dheer) ने अपनी बेटी होने की खबर को फैंस के साथ शेयर किया है. शेयर की गई फोटो में कपल ने लिखा है कि 12 मई 2022 को उनके घर बेबी गर्ल आई है. वहीं इस पोस्ट में ही उन्होंने बेटी का नाम देविका धीर बताया है. कपल के इस पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस प्यार बरसा रहे हैं.

चर्चा में रहा मैटरनिटी फोटोशूट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kratika Sengar Dheer (@itsmekratika)

बीते दिनों एक्ट्रेस कृतिका सेंगर ने पति निकितन धीर के साथ मैटरनिटी फोटोशूट की झलक फैंस को दिखाई थी, जिसमें शादी के 8 साल बाद पेरेंट्स बनने की खुशी साफ झलक रही थी. दरअसल, 3 सितंबर 2014 को शादी करने वाले कृतिका और निकितन की शादी के बाद ये पहली प्रैग्नेंसी है. वहीं इस खुशी को शेयर करते हुए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि प्रैग्नेंसी की खबर के बाद से ही उनके घर में जश्न का माहौल है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kratika Sengar Dheer (@itsmekratika)

बता दें, एक्ट्रेस कृतिका सेंगर जहां टीवी की पौपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं तो वहीं बौलीवुड एक्टर निकितन धीर कई हिट फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं, जिनमें चेन्नई एक्सप्रेस, दबंग और अंतिंम जैसी फिल्मों के नाम शामिल है. वहीं एक्ट्रेस की बात करें तो वह साल 2018 से किसी टीवी सीरियल का हिस्सा नहीं रही हैं.

ये भी पढ़ें- Chhavi Mittal ने कैंसर सर्जरी के बाद दिखाया निशान, बयां किया दर्द

Chhavi Mittal ने कैंसर सर्जरी के बाद दिखाया निशान, बयां किया दर्द

बीते दिनों टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल (Chhavi Mittal) ने अपने ब्रैस्ट कैंसर से जूझने की बात फैंस के साथ शेयर की थी और इससे जुड़ा अपने दर्द को फैंस के साथ बयां किया. वहीं अब एक्ट्रेस ने अपनी हाल ही में हुई ब्रैस्ट कैंसर की सर्जरी (Chhavi Mittal Breast Surgery) का निशान फैंस के साथ शेयर किया है, जिस पर फैंस अपना रिएक्शन दे रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

सर्जरी का निशान किया शेयर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chhavi Mittal (@chhavihussein)

41 साल की उम्र में ब्रैस्ट कैंसर का दर्द झेल रहीं छवि मित्तल ने हाल ही में अपने औफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह अपनी सर्जरी के बाद के निशान की फोटो के साथ अपनी आपबीती फैंस के साथ बयां कर रही हैं. एक्ट्रेस ने मैंने जो सहा है वह कल्पना से परे है. आज मैं जिम गई. जहां मैं अपना दाहिने हाथ का इस्तेमाल नहीं कर पा रही थी और ना ही तमाम कोशिशों के बावजूद वजन उठा पा रही थी. मैं पहले स्क्वैट्स, लंग्स, बल्गेरियाई स्प्लिट स्क्वैट्स, सिंगल लेग स्क्वैट्स और सूमो स्क्वैट्स करती थी. हालांकि ये मेरे पास शिकायत करने का कोई कारण नहीं है. लेकिन मैं तो अपनी बगल के सर्जरी निशान का भी कुछ नहीं कर सकती हूं. मेरी डॉक्टर मुझ पर गर्व करती हैं और मैं खुद भी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chhavi Mittal (@chhavihussein)

मेंटली मजबूत होने की कही बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SIT (@shittyideastrending)

एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, मेरा मानना है कि मेंटली मजबूत हुए बिना आप फिजिकली मजबूत नहीं हो सकते. इसलिए मैं आज यह कदम उठाने से घबरा रही थी, मैंने खुद को अपनी मेंटली स्ट्रौंग होने का सोचा क्योंकि आप अपने दिमाग का इस्तेमाल किए बिना सचेत नहीं हो सकते, है ना? इसी के साथ एक्ट्रेस के दर्द को फैंस भी समझ रहे हैं और उन्हें हिम्मत रखने की बात कर रहे हैं.

बता दें, एक्ट्रेस छवि मित्तल पहली सेलेब्रिटी नहीं हैं, जिन्होंने कैंसर का दर्द झेला हैं. एक्ट्रेस से पहले आयुष्मान खुराना की वाइफ और एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे भी कैंसर का दर्द झेल चुके हैं, जिसके बाद वह अपनी जिंदगी की नई शुरुआत भी कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Udaariyaan: तेजो का सच जानकर लगेगा फतेह को झटका, अमरीक की होगी मौत

Anupama में एंट्री करेंगी ये दो हसीनाएं! फैशन के मामले में देंगी कड़ी टक्कर

स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में इन दिनों शादी का धमाल देखने को मिल रहा है. जहां अनुपमा और अनुज की जल्द ही हल्दी होने वाली है तो वहीं तोषू और समर मिलकर बा और वनराज को शादी में न्योता देते हुए नजर आने वाले हैं. इसी बीच खबर है कि सीरियल में दो नई एंट्री होने वाली हैं. हालांकि अभी इस खबर पर कोई औफिशियल अनाउंसमेंट नहीं आई हैं. लेकिन हम आपको उन दो नई हसीनाओं के लुक्स दिखाने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर….

समर संग रोमांस कर सकती है ये एक्ट्रेस

बीते दिनों नंदिनी यानी अनघा भोसले के टीवी इंडस्ट्री छोड़ने से समर के लव लाइफ का ट्रैक खत्म हो गया था. लेकिन अब ‘धड़कन जिंदगी की’ की एक्ट्रेस अल्मा हुसैन (Alma Hussein) सीरियल में समर के साथ रोमांस करती हुई नजर आ सकती हैं. हालांकि मेकर्स ने इस पर कोई बयान नहीं दिया है. लेकिन अगर एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम अकाउंट को देखें तो वह अनुपमा का हिस्सा बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इंडियन हो या वेस्टर्न हर लुक में अल्मा बेहद खूबसूरत लगती हैं. फैंस उनके हर लुक्स पर जान छिड़कते हैं.

अनुपमा टीम को देंगी टक्कर

समर की जिंदगी में नई हसीना के अलावा अनुपमा की जिंदगी में भी नई एक्ट्रेस की एंट्री हो सकती है. दरअसल, बीते दिनों खबरे हैं कि कुमकुम भाग्य एक्ट्रेस अश्लेशा सावंत भी सीरियल में एंट्री कर सकती हैं. हालांकि अभी कोई औफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. लेकिन फैंस उनकी एंट्री का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं सोशलमीडिया पर एक्ट्रेस के नए-नए लुक्स वायरल हो रहे हैं. फैशन के मामले में एक्ट्रेस अश्लेशा, सीरियल अनुपमा की हसीनाओं को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आने वाली हैं.


ये भी पढ़ें- Cannes Film Festival 2022 में दोबारा हुस्न के जलवे बिखेरेंगी Hina Khan

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें