2016 की 16 बेहतरीन बॉलीवुड फिल्में

साल 2016 खत्म होने को है और इस साल एक के एक बाद एक बेहतरीन फिल्में आई. इस साल आपको हर तरह की फिल्में देखने का मिलीं- रोमांटिक, थ्रिल, इंटेंस, कॉमेडी. यह साल सिर्फ कॉमर्शियल ही नहीं नॉन कॉमर्शियल फिल्मों के भी नाम रहा.

आइए जानते हैं 2016 की 10 बेहतरीन बॉलीवुड फिल्मों के बारे में. अगर आपने ये फिल्में नहीं देखी हैं तो जरूर देख लीजिए.

सुल्तान

सलमान खान स्टारर फिल्म ‘सुल्तान’ इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही. सलमान-अनुष्का की इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए.

एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान एमएस धोनी की जिंदगी पर बनी इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस और दर्शकों के दिल में खासा जगह बनाई. फिल्म में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ एक्ट्रेस दिशा पटानी और किआरा आडवाणी ने लीड रोल किया था.

पिंक

अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू जैसे कलाकारों वाली यह दमदार फिल्म हर किसी की फेवरिट बन चुकी है. यह फिल्म अपने डायलॉग्स के कारण काफी चर्चा में आया.

दंगल

साल के अंत में आई दंगल ने एक बार और सिद्ध कर दिया किया आमिर खान मिस्टर परफेक्शनिस्ट ही हैं. नोटबंदी के बाद भी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया.

एयरलिफ्ट

राजा कृष्‍ण मेनन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ समाज सेवा का पाठ पढाया. फिल्म में अक्षय कुमार और निमृत कौर ने शानदार अभिनय किया था.

रुस्तम

‌’रुस्तम’ एक नेवल ऑफिसर की जिंदगी पर बनी फिल्म थी. इस फिल्म में भी अक्षय कुमार के साथ एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज और इशा गुप्ता ने काम किया था.

डियर जिंदगी

शाहरुख खान और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘डियर जिंदगी’ को काफी पसंद किया गया. ये फिल्म यूथ ते स्वभाव पर केंद्रित थी और एक वर्ग के दर्शकों के लिए थी.

ऐ दिल है मुश्किल

शिवाय के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराने वाली ऐ दिल है मुश्किल में ऐश्वर्या राय और रणबीर कपूर की केमेस्ट्री की काफी चर्चा हुई थी. इस मूवी में अनुष्का शर्मा और पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने भी काम किया था.

बागी

जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म बागी एक तमिल मूवी का रीमेक थी. इस फिल्म ने टाइगर की अलग ही पहचान बना दी. फिल्म में उनके अपोजिट श्रद्धा कपूर नजर आई थीं.

नीरजा

इस फिल्म में सोनम कपूर ने नीरजा भनोट का किरदार निभाया था. डायरेक्टर राम माधवानी के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म ने सभी के दिल को छुआ.

अलीगढ़

हंसल मेहता के निर्देशन में बनी यह फिल्म काफी पॉपुलर हुई. सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म में मनोज बाजपेयी और राजकुमार राव मुख्य किरदारों में हैं.

नील बटे सन्नाटा

अश्विनी अयर तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को अवार्ड फंक्शन में भी पहचान मिली. फिल्म में स्वरा भास्कर, रत्ना पाठक जैसे कलाकार हैं.

धनक

नागेश कूकूनूर की फिल्म धनक साल की सबसे भावनात्मक फिल्मों में एक रही.

पार्च्ड

लीना यादव की फिल्म पार्च्ड भी एक दमदार फिल्म है, जिसे एक ना एक जरूर देखना चाहिए.

कपूर एंड सन्स

शकुन बत्रा की यह फिल्म बॉलीवुड की बेस्ट फैमिली में से एक है.

वेटिंग

स्वीट, सिंपल, इमोशनल.. कल्कि कोचलीन, नसीरूद्दीन शाह स्टारर अनु मेनन की यह फिल्म कुछ ऐसी ही थी.

क्रिस्पी वैज

सामग्री

400 ग्राम मिश्रित सब्जियां. तलने के लिए पर्याप्त तेल.

सामग्री घोल की

1 कप मैदा द्य 1/2 कप कौर्नफ्लोर

1/4 छोटा चम्मच कालीमिर्च पाउडर

1 छोटा चम्मच तिल द्य नमक स्वादानुसार

विधि घोल की

आटे में कौर्नफ्लोर, कालीमिर्च, तिल, नमक और पानी मिला कर गाढ़ा घोल बनाएं. अब इस घोल में सब्जियों को डिप कर तेल में सुनहरा होने तक फ्राई कर लें. किसी भी डिश के साथ सर्व करें.

ट्विटर फेसबुक से डर लगता है

आज जमाना सोशल मीडिया का है सभी बौलीवुड स्टार्स अपने विचार, जानकारी यहां तक कि एकदूसरे से लड़ाई भी सोशल मीडिया के जरीए कर रहे हैं. मगर बौलीवुड के बादशाह खान सोशल मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं. उन का कहना है कि जब से ट्विटर पर सामाजिक मुद्दों पर टीकाटिप्पणी का दौर शुरू हुआ है तब से उन्हें डर लगने लगा है कि पता नहीं कोई उन के और मेरे कहने का क्या मतलब निकाल ले. जिस तरह से पिछले दिनों से मेरे लिए लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, उन्हें देख कर इन सब से दूरी बनाए रखने में ही भलाई है.

टीवी शो के सैट पर भी अंधविश्वास हावी

टीवी शोज की कहानियों में तो भूतप्रेत, जादूटोना, पूजापाठ की कहानियां भरी रहती हैं, पर अब टीवी शो के सैट पर भी अंधविश्वास का साया छाया हुआ है. एक नए सीरियल ‘बहू हमारी रजनीकांत’ के इस सीरियल को वास्तुशास्त्र के हिसाब से तैयार करवाया गया है, इतना ही नहीं इस के सफल होने के लिए हवन भी कराया गया. जब सैट तैयार हो गया तब एक वास्तुकार महाशय ने उसे सही नहीं बताया. तब निर्माता ने बनेबनाए सैट को तुड़वा कर उसे वास्तुशास्त्र के अनुसार बनाया ताकि वह शो सुपरहिट बन जाए. अब इन धर्मांधों को कौन समझाए कि सीरियल हवन, वास्तुशास्त्र से नहीं सही कहानी और निर्देशन से चलते हैं.

शादी के लिए समय कहां

ऐसा नहीं है कि सिर्फ सलमान खान ही शादी से भागते हों. छोटे परदे के कलाकार भी शादी के झंझट में जल्दी नहीं पड़ना चाहते. सीरियल ‘दीया और बाती हम’ में आदर्श पति का किरदार निभाने वाले अनस राशिद का भी फिलहाल शादी करने का कोई इरादा नहीं है. वे कहते हैं कि शादी करने के लिए लंबी प्लानिंग के साथसाथ आर्थिक रूप से भी मजबूत होने की जरूरत होती है और फिलहाल वे इस सब के लिए खुद को अयोग्य मानते हैं.

मैं बहुत डर गया था

‘कौमेडी नाइट विद कपिल’ के शो में पलक का किरदार निभाने वाले कीकू शारदा ने बाबा राम रहीम की नकल उतारने पर हुए विवाद पर कहा कि अगर वे सभी से माफी नहीं मांगते तो उन्हें नहीं लगता कि वे वहां से जिंदा बच पाते, क्योंकि गिरफ्तारी के बाद वहां के हालात उन के खिलाफ हो गए थे. कीकू ने बताया, ‘‘मैं कौमेडी नाइट के आखिरी शो की शूटिंग कर रहा था कि पुलिस स्टूडियो पहुंच गई. मैं ने विरोध भी किया कि मुझे हरियाणा न ले जाया जाए, बेशक मुंबई की जेल में बंद कर दो, लेकिन पुलिस नहीं मानी. हरियाणा में दाखिल होते ही मुझे लगा कि यहां मेरी जान को खतरा हो सकता है. अत: मैं ने तय कर लिया कि माफी मांग कर बेल ले लूंगा. कपिल शर्मा ने इस पूरे घटनाक्रम में मेरा पूरा साथ दिया.’’

सोनी चैनल पर महफिल लगाएंगे कपिल

कपिल के पौपुलर शो के बारे में पहली बार कलर्स चैनल के सीईओ राज नायक ने खुलासा किया है कि इस शो के बंद होने का मुख्य कारण कपिल ही हैं, क्योंकि वे अपनी शोहरत को नहीं संभाल पाए. सब अपनी मरजी से चाहते थे. लेकिन यह भूल गए कि उन्हें यहां तक पहुंचाने में चैनल की कितनी भूमिका रही है. हम लोगों ने इन्हें शो बंद करने के लिए कभी नहीं कहा. वहीं कपिल के सहयोगी गुत्थी सुनील ग्रोवर का कहना है कि हम लोग जल्दी ही अपनी पुरानी टीम के साथ सोनी चैनल पर नया शो नए नाम से लाने वाले हैं.

तनीषा का नया बौयफ्रैंड

तनीषा के नए शो के साथ उन के बौयफ्रैंड का बदलना क्या शो का हिस्सा होता है या फिर यह तनीषा का खुद की पब्लिसिटी कराने का नया तरीका है, क्योंकि बिग बौस में अरमान कोहली के साथ पे्रम के चर्चे आम होने के बाद अब वे सिद्धार्थ शुक्ला के साथ देखी जा रही हैं. सिद्धार्थ टीवी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 7’ में तनीषा के साथ हैं. अब यह तो तनीषा ही अच्छी तरह बता सकती हैं कि यह नया साथी केवल शो का हिस्सा है या फिर पुराने बौयफ्रैंड से उन का मन जल्दी भर जाता है.

बौलीवुड में ब्रैकअप का दौर

इन दिनों बौलीवुड में जोडि़यों के टूटने का दौर चल रहा है. गपशप गली के अनुसार, रणवीरकैटरीना के ब्रैकअप के बाद अनुष्का शर्मा और विराट के बीच भी कुछ सामान्य न होने की खबर आई. फरहान अख्तर और अधुना भी एकदूजे से अलग होने की सोच रहे हैं. अब ताजा खबर यह है कि मलाइका और अरबाज खान का ब्रैकअप होने वाला है. तभी दोनों कई दिनों से साथ नजर नहीं आ रहे हैं. वैसे अरबाज ने ट्वीट किया है कि लोगों को दूसरों के घरों में झांकने से पहले अपना घर देखना चाहिए. मगर जनाब अर्जुन और मलाइका के बीच बढ़ती नजदीकियों से तो कुछ ऐसा ही लग रहा है.

डार्कशेड रोल करना चाहती हूं

कई दिनों से एक अलग रोल की तलाश में भटक रही विद्या बालन को फिल्म ‘कहानी’ और ‘डर्टी पिक्चर’ के बाद अभी तक दूसरी ऐसी फिल्म नहीं मिली जिस में उन के किरदार को उभारा गया हो. सुकन्या वेंकटराघवन के उपन्यास ‘डार्क थिंक्स’ के लोकार्पण के मौके पर विद्या ने कहा कि वे भी बौलीवुड में असुरक्षित महसूस करती हैं, क्योंकि यहां कंपिटिशन इतना ज्यादा है कि अगर आप हिट के दायरे से कुछ दिनों के लिए बाहर हो जाते हैं, तो डर लगने लगता है कि न जाने कैरियर का क्या होगा. भविष्य में डार्क शेड किरदार निभाने की इच्छा रखने वाली विद्या कहती हैं कि किसी फिल्म में उन्हें डार्कशेड रोल औफर होता है तो वे उसे खुशीखुशी स्वीकार लेंगी

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें