फिलिप्स एअर फ्रायर

अगर आप को समोसा, फ्रैंच फ्राई और कचौडि़यां बेहद पसंद हैं और आप इन का स्वाद सिर्फ इसलिए नहीं ले पाते कि कहीं बौडी में फैट न बढ़ जाए तो अब आप को फिक्र  करने की जरूरत नहीं. फिलिप्स के नए एअर फ्रायर की मदद से आप अपनी मनपसंद डिशेज को नाममात्र तेल का इस्तेमाल कर के बना सकती हैं. इस उपकरण में रैपिड एअर टैक्नोलौजी का इस्तेमाल किया गया है. दरअसल, भारतीय पकवानों और खाने के स्वाद को ध्यान में रख कर ही फिलिप्स ने यह एअर फ्रायर डिजाइन किया है. इस में ऐसे पकवान भी तैयार किए जा सकते हैं जिन का बिना तले बनना संभव न हो.

नई पेशकश

ऐशैंस्युअल 20 द्वारा मूर एनोवेटिव फेशियल बार बाजार में उतारा गया है. यह बार हैलमुर मिट्टी, जैतून का तेल व कई अन्य कुदरती तत्त्वों से युक्त है. यह न सिर्फ आप की त्वचा के अंदर तक जा कर उसे ताजगी देता है, स्किन को क्लीन, टोन और मौइश्चराइज कर दमकती हुई खूबसूरती प्रदान करता है.

बैग्स का एक नया कलैक्शन

माई बैग्स डायरैक्ट डौट कौम ने बैग्स का एक नया कलैक्शन लौंच किया है. विभिन्न साइज और डिजाइंस में उपलब्ध ये बैग्स आप के परफैक्ट समर चिक लुक के साथ मैच करते हैं. इन डेविड जोन्स बैग्स की कीमत रु 938 से ले कर रु 1,440 तक है.

क्लोजअप डायमंड अट्रैक्शन

क्लोजअप द्वारा पेश है क्लोजअप डायमंड अट्रैक्शन. इस में ब्लू लाइट टैक्नोलौजी है, जिस से आप के दांतों पर एक नीली कोटिंग हो जाती है और दांत सफेद दिखने लगते हैं. नियमित इस्तेमाल से काफी फर्क महसूस किया जा सकता है. इस में मेंथौल भी है, जो ताजगी का एहसास कराता है

‘पी’ मार्क मस्टर्ड औयल

पुरी औयल मिल्स का एक बेहतरीन उत्पाद, ‘पी’ मार्क मस्टर्ड औयल, प्राकृतिक तत्त्वों से तैयार पोषक, स्वास्थ्यवर्द्धक व स्वादिष्ठ कच्ची घानी मस्टर्ड औयल है. हाल ही में बोमन ईरानी इस के ब्रैंड ऐंबैसेडर बने हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें