एक थी ऐंबैसेडर

ऐंबैसेडर कार को कौन नहीं जानता. यह नाम किसी परिचय का मुहताज नहीं है. भारत की सब से मजबूत कार के रूप में पहचानी जाने वाली ऐंबैसेडर कार को भारत सरकार का अधिकृत वाहन माना जाता रहा है. पुलिस और सेना में भी इस का रुतबा कायम रहा है. नेताओं से ले कर अभिनेता तक ऐंबैसेडर सभी की पसंदीदा कार रही है, लेकिन बदलते वक्त और बढ़ती आधुनिकता ने इस कार की मांग, अहमियत और रुतबे को न केवल प्रभावित किया, बल्कि इस के अस्तित्व को ही खत्म कर दिया.

24 मई को पश्चिम बंगाल के उत्तरपारा में स्थित हिंदुस्तान मोेटर्स ने घटती बिक्री औैर हर महीने 7-8 करोड़ के हो रहे घाटे की वजह से ऐंबैसेडर के उत्पादन कार्य को हमेशा के लिए बंद कर दिया, जिस के साथ ही इस का नाम इतिहास के पन्नों पर दर्ज हो गया.

एक वक्त था जब लोगों के बीच यह कार स्टेटस सिंबल हुआ करती थी. जिस घर में यह कार होती, उस घर के लोगों को समृद्घशाली समझ जाता. भारतीय लोकतंत्र में भी इसे शानोशौकत का प्रतीक समझ जाता. लेकिन वक्त बदलने के साथसाथ किसी ढलती उम्र के अभिनेता की तरह ऐंबैसेडर कार की भूमिका भी बदलती चली गई. धीरेधीरे यह कार टैक्सी और दूल्हादुलहन को ढोने के काम आने लगी.

लेकिन ऐंबैसेडर को झटका तब लगा जब सरकारी महकमे ने सुरक्षा कारणों से ऐंबैसेडर की जगह दूसरी गाडि़यों का इस्तेमाल शुरू कर दिया. सब से पहले 2003 में अटल बिहारी बाजपेयी जब प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने ऐंबैसेडर की जगह बीएमडब्ल्यू को चुना. इस के बाद धीरेधीरे कर के सभी नेताओं ने अपनीअपनी पसंद की विदेशी गाडि़यों को चुनना शुरू कर दिया.

पिछले कुछ सालों से तो सरकारी विभाग में ऐंबैसेडर कारों की खरीद लगभग शून्य ही हो गई थी. साथ ही आम जनता ने भी ऐंबैसेडर को नजरअंदाज करना शुरू कर दिया था. बस यहीं से ऐंबैसडर के बुरे दिन शुरू हो गए.  

देश में प्रथम स्वदेशी कार बनाने वाली हिंदुस्तान मोटर्स लिमिटेड ने 1942 में ऐंबैसेडर का उत्पादन शुरू किया था. तब से अब तक के बीच कई नई देशीविदेशी कार कंपनियां नई तकनीकों से लैस अपनीअपनी कार मौडलों को पेश कर चुकी हैं, जिन के मुकाबले ऐंबैसेडर में बहुत से बदलावों की जरूरत थी. लेकिन इन जरूरतों को कंपनी पूरा नहीं कर सकी जिस के चलते इस कार को आने वाले वक्त में इतिहास के पन्नों में दफन होना पड़ेगा.

वैक्यूम बैग्स

घरेलू उपयोगिता के उत्पादों में अग्रणी ब्रैंड बोनिटा की कंपनी कासा ब्रैंड इंडिया ने वैक्यूम बैग्स पेश किए हैं. ये बैग उन महिलाओं के लिए बेहद उपयोगी हैं, जिन्हें यात्रा पर निकलते वक्त पूरे परिवार के लिए पैकिंग करनी पड़ती है. ये वैक्यूम बैग्स स्टोरेज को 3 गुना तक बढ़ाते हैं. इन में आप को गरम कपड़े व ऐक्सैसरीज रखने के लिए भी पर्याप्त जगह भी मिल जाती है.

पार्क ऐवेन्यू स्पीड शौवर

अग्रणी मेल ग्रूमिंग कंपनी, जे.के. हेलेन कर्टिस लिमिटेड ने पार्क ऐवेन्यू स्पीड शौवर पेश किया है. इस के एक बोतल में 2 इन 1 का लाभ यानी शैंपू और शौवर जैल का लाभ एकसाथ मिलता है. अंगूर, रोजमैरी औयल और अवाकाडो से तैयार किया गया यह पार्क ऐवेन्यू स्पीड शौवर त्वचा व बालों के लिए सौम्य है और एक अद्वितीय पीएच बैलैंस के साथ है. इस के 200 मिलिलीटर की बोतल की कीमत सिर्फ रु .49 है.

प्रोवेडा हर्बल का फेशियल फोम क्लींजर

प्रोवेडा हर्बल ने हाल ही में अपना एक विशेष पर्ल रिलाइटनिंग और व्हाइटनिंग फेशियल फोम क्लींजर लौंच किया है. यह क्लींजर आप की त्वचा से डैड सैल्स साफ कर आप को स्वस्थ और चमकदार त्वचा प्रदान करता है. बौडीकेयर के इस पर्ल रिलाइटनिंग और व्हाइटनिंग फेशियल फोम क्लींजर के 100 ग्राम के छोटे पैक की कीमत रु 155 है.

फिलिप्स एअर फ्रायर

अगर आप को समोसा, फ्रैंच फ्राई और कचौडि़यां बेहद पसंद हैं और आप इन का स्वाद सिर्फ इसलिए नहीं ले पाते कि कहीं बौडी में फैट न बढ़ जाए तो अब आप को फिक्र  करने की जरूरत नहीं. फिलिप्स के नए एअर फ्रायर की मदद से आप अपनी मनपसंद डिशेज को नाममात्र तेल का इस्तेमाल कर के बना सकती हैं. इस उपकरण में रैपिड एअर टैक्नोलौजी का इस्तेमाल किया गया है. दरअसल, भारतीय पकवानों और खाने के स्वाद को ध्यान में रख कर ही फिलिप्स ने यह एअर फ्रायर डिजाइन किया है. इस में ऐसे पकवान भी तैयार किए जा सकते हैं जिन का बिना तले बनना संभव न हो.

नई पेशकश

ऐशैंस्युअल 20 द्वारा मूर एनोवेटिव फेशियल बार बाजार में उतारा गया है. यह बार हैलमुर मिट्टी, जैतून का तेल व कई अन्य कुदरती तत्त्वों से युक्त है. यह न सिर्फ आप की त्वचा के अंदर तक जा कर उसे ताजगी देता है, स्किन को क्लीन, टोन और मौइश्चराइज कर दमकती हुई खूबसूरती प्रदान करता है.

बैग्स का एक नया कलैक्शन

माई बैग्स डायरैक्ट डौट कौम ने बैग्स का एक नया कलैक्शन लौंच किया है. विभिन्न साइज और डिजाइंस में उपलब्ध ये बैग्स आप के परफैक्ट समर चिक लुक के साथ मैच करते हैं. इन डेविड जोन्स बैग्स की कीमत रु 938 से ले कर रु 1,440 तक है.

क्लोजअप डायमंड अट्रैक्शन

क्लोजअप द्वारा पेश है क्लोजअप डायमंड अट्रैक्शन. इस में ब्लू लाइट टैक्नोलौजी है, जिस से आप के दांतों पर एक नीली कोटिंग हो जाती है और दांत सफेद दिखने लगते हैं. नियमित इस्तेमाल से काफी फर्क महसूस किया जा सकता है. इस में मेंथौल भी है, जो ताजगी का एहसास कराता है

‘पी’ मार्क मस्टर्ड औयल

पुरी औयल मिल्स का एक बेहतरीन उत्पाद, ‘पी’ मार्क मस्टर्ड औयल, प्राकृतिक तत्त्वों से तैयार पोषक, स्वास्थ्यवर्द्धक व स्वादिष्ठ कच्ची घानी मस्टर्ड औयल है. हाल ही में बोमन ईरानी इस के ब्रैंड ऐंबैसेडर बने हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें