बैग्स का एक नया कलैक्शन

माई बैग्स डायरैक्ट डौट कौम ने बैग्स का एक नया कलैक्शन लौंच किया है. विभिन्न साइज और डिजाइंस में उपलब्ध ये बैग्स आप के परफैक्ट समर चिक लुक के साथ मैच करते हैं. इन डेविड जोन्स बैग्स की कीमत रु 938 से ले कर रु 1,440 तक है.

क्लोजअप डायमंड अट्रैक्शन

क्लोजअप द्वारा पेश है क्लोजअप डायमंड अट्रैक्शन. इस में ब्लू लाइट टैक्नोलौजी है, जिस से आप के दांतों पर एक नीली कोटिंग हो जाती है और दांत सफेद दिखने लगते हैं. नियमित इस्तेमाल से काफी फर्क महसूस किया जा सकता है. इस में मेंथौल भी है, जो ताजगी का एहसास कराता है

‘पी’ मार्क मस्टर्ड औयल

पुरी औयल मिल्स का एक बेहतरीन उत्पाद, ‘पी’ मार्क मस्टर्ड औयल, प्राकृतिक तत्त्वों से तैयार पोषक, स्वास्थ्यवर्द्धक व स्वादिष्ठ कच्ची घानी मस्टर्ड औयल है. हाल ही में बोमन ईरानी इस के ब्रैंड ऐंबैसेडर बने हैं.

गार्लिक चीज रैप

सामग्री

1 क्यूब बटर, 11/2 कप चीज कसा हुआ, 1 अंडे का योक, 2 कलियां लहसुन की कटी हुई, थोड़ी सी कालीमिर्च व धनियापत्ती कटी हुई, हरीमिर्च व नमक स्वादानुसार, आवश्यकतानुसार फौयल पेपर.

विधि

एक बाउल में अंडा, चीज और धनियापत्तियां अच्छी तरह मिलाएं. एक पैन में मक्खन गरम करें और उस में लहसुन, नमक और कालीमिर्च को अच्छी तरह पका लें. फिर 4 भागों में काट लें. अब इन भागों को फौयल पेपर में रख कर बटर लगा कर 15 मिनट तक बेक करें और फिर गरमगरम सर्व करें.

चीज आमलेट

सामग्री

4 अंडे, थोड़ी सी कालीमिर्च, थोड़ा सा मक्खन, 1 कप चीज कसा हुआ, नमक स्वादानुसार.

विधि

एक बाउल में अंडे फोड़ कर उन में नमक और कालीमिर्च डाल कर अच्छी तरह फेंटें. फिर पैन में मक्खन और अंडों का आधा मिश्रण डालें. ऊपर से थोड़ा चीज डालें. अब इसे अच्छी तरह सेंकें और फिर टोमैटो कैचअप और ब्रैडस्लाइस के साथ गरमगरम सर्व करें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें