कैसे बनाए रखें अपनी सुंदरता फॉलो करें ये टिप्स

प्रकृति ने नारी को नैसर्गिक रूप सौंदर्य से मालामाल किया है. लेकिन जैसेजैसे महिलाएं जिंदगी में आगे बढ़ती जाती हैं वैसेवैसे स्ट्रैस, उम्र आदि भी बढ़ती जाती है. इन सब की वजह से महिलाएं धीरेधीरे अपना नैसर्गिक सौंदर्य खोने लगती हैं और कई स्किन प्रौब्लम्स उन्हें घेर लेती हैं. फिर वे शौर्टकट अपना कर ब्यूटीपार्लर, हेयर सैलून, स्पा आदि का रुख करती हैं, जिस में बेशकीमती समय और मेहनत से कमाया धन तेजी से उड़ जाता है, पर अफसोस उतनी तेजी से उन का खोया सौंदर्य वापस नहीं मिलता. कुछ ऐसी बातें, आदतें हैं, जिन्हें महिलाएं अपने डेली रूटीन में शामिल कर लें, तो कई स्किन प्रौब्लम्स से बच सकती हैं:

1. डार्क कुहनियां और घुटने

यदि बैलेंस डाइट और नियमित ऐक्सरसाइज से आप ने खूबसूरत फिगर पा लिया तो भी आप हौट, सैक्सी शौर्ट या स्कर्ट नहीं पहन पाएंगी. न ही सुडौल, संगमरमरी बांहों का जादू जगाती स्लीवलैस ड्रैसेज पहन पाएंगी, अगर आप के घुटने और कुहनियां डार्क और रूखीसूखी हैं.

कुहनियां और घुटने अकसर उपेक्षित रह जाते हैं. डैड स्किन यहां जमा होती जाती है, जिस से ये गहरे रंग के हो जाते हैं. कहीं भी कुहनी टिका कर खड़े होने की आदत से भी यहां की त्वचा रूखी व सख्त हो जाती है. इस से बचने के लिए कहीं भी कुहनी टिकाने की आदत बदलें. इस के अलावा रोज नीबू को काट कर घुटनों और कुहनियों पर थोड़ी देर रगड़ें. फिर पानी से अच्छी तरह धो कर तुरंत तिल या बादाम का तेल मलें और 5 मिनट तक मसाज करें. ऐसा करने से त्वचा नर्म व लाइट होती जाएगी

2. एजिंग/सैगिंग नैकलाइन

अकसर महिलाएं चेहरे पर तरहतरह की क्रीम, लोशन, मौइश्चराइजर अप्लाई करती हैं ताकि चेहरा दमकता रहे और वे कमसिन नजर आएं, मगर गरदन की उपेक्षा करती हैं, जबकि गरदन को ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है, क्योंकि उस की त्वचा चेहरे से भी ज्यादा पतली होती है और फैटी टिशूज भी यहां कम होते हैं. यही वजह है कि बढ़ती उम्र के साथ गरदन की त्वचा की इलास्टिसिटो कम होती जाती है. परिणाम प्रीमैच्योर एजिंग, फाइन लाइंस व डिसकलरेशन के रूप में सामने आता है और फिर यही गरदन उन उन की बढ़ती उम्र की सब से मुखर गवाह बन जाती है.

इन सारी प्रौब्लम्स से बचने के लिए गरदन की त्वचा को नियमित ऐक्सफौलिएट करें. जो भी क्रीम व्हाइटनिंग या ऐंटीएजिंग चेहरे पर लगाएं, उसे गरदन पर भी जरूर लगाएं. डेली मौइश्चराइजर लगाएं. नीचे से ऊपर की ओर हलके हाथों से स्ट्रोक्स देते हुए बादाम के तेल से मसाज भी करें.

3. एजिंग हैंड्स

हाथों को चेहरे से भी ज्यादा देखभाल चाहिए. बहुत ज्यादा काम करने और हार्ड डिश वाशर, डिटर्जैंट के इस्तेमाल से हाथों की नसें उभर आती हैं. त्वचा रूखी, सख्त, सांवली हो जाती है, हाथों पर उम्र के निशान साफ नजर आते हैं, जो बड़ी मुश्किल से जाते हैं.

इस से बचने के लिए नहाने के बाद नम हाथों में हैवी क्रीमी मौइश्चराइजर अच्छी तरह मसाज करते हुए लगाएं. तुरंत लगाने से त्वचा में मौजूद नमी अंदर लौक हो जाएगी. साथ ही, जब भी हाथ धोएं लोशन को रीअप्लाई करें. घर से बाहर निकलते वक्त एसपीएफ 15 का सनस्क्रीन लोशन जरूर लगाएं. घर का सारा काम खत्म होने के बाद नारियल तेल से हाथों की मालिश करें. ब्रैंडेड, महंगे क्रीम, लोशन ज्यादा प्रभावी होते हैं. ये त्वचा में जज्ब हो कर हाथों को मुलायम बनाते हैं. रात में क्रीम से मसाज कर कौटन ग्लब्स पहनना भी फायदेमंद रहता है. हफ्ते में 1 बार स्क्रब व हैंडपैक भी अप्लाई करें.

4. धूप में संवलाएं पैर

पूरे शरीर का भार उठाने वाले पैर सब से ज्यादा उपेक्षित होते हैं. फटी एडि़यां, डैड सैल्स का जमाव, रूखी काली त्वचा की मौजूदगी पैरों को बदसूरत बना देती है. डैड स्किन सैल्स को हटाने के लिए हर दूसरे दिन प्यूमिक स्टोन या लूफा इस्तेमाल करें. स्क्रब करें. सी साल्ट में थोड़ा सा औयल मिला कर घर में ही अच्छा स्क्रब बना सकती हैं. पैरों को अच्छी तरह पोंछ कर हैवी मौइश्चराइजर लगाएं. किसी तरह का फंगल इन्फैक्शन हो तो तुरंत इलाज करें. नंगे पैर न रहें,  आरामदायक फुटवियर पहनें. बाहर से घर आने पर पैरों को धो कर लोशन लगाएं व हाइजीन का विशेष ध्यान रखें.

5. डार्क सर्कल्स

मृगनयनी आंखों का जादू भी तब फीका पड़ जाता है जब डार्क सर्कल्स अपनी मौजूदगी का मुखरता से एहसास कराते हैं. पूरी नींद न सोना, हैल्दी डाइट की कमी और तनाव व मानसिक अवसाद से डार्क सर्कल्स होते हैं.

‘प्रिवैंशन इज बैटर दैन क्योर’ डार्क सर्कल्स के मामले में यह बात शतप्रतिशत सच है. प्रौपर डाइट व ब्यूटी स्लीप लेने की कोशिश करें. डेली रेटिनोल युक्त आई क्रीम रात में लगाएं. पेट के बल न सोएं. लैपटौप, मोबाइल में आंखों को गड़ाए रखना कम करें. दिन में एक बार रोजवाटर में कौटन डुबो कर आंखों पर 15-20 मिनट रखें. आंखों के आसपास की त्वचा बेहद पतली होती है. फाइनलाइंस जल्दी पड़ती हैं. डेली केयर के साथ ही आंखों की ऐक्सरसाइज भी जरूरी है.

6. फ्रिजी हेयर

अत्यधिक प्रदूषण व हवा में नमी की कमी के चलते बाल फ्रिजी हो जाते हैं. ऐसे बालों को मैनेज करना समस्या बन जाती है. फ्रिजी बालों का इलाज संभव है अगर आप हफ्ते में 1 बार डीप कंडीशनिंग करें. होममेड कंडीशनर बेहतर होते हैं. इस के अलावा हेयर मास्क का प्रयोग भी प्रभावी होता है. रैडीमेड मास्क के अलावा एगयौक व औलिव औयल को मिक्स कर भी अच्छा मास्क घर में बना सकती हैं.

7. हेयर फाल

हमारे सिर का ताज यानी हमारे बाल खास केयर चाहते हैं वरना सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणें और रोज के प्रदूषण से बाल डैमेज होते जाते हैं और फिर हेयर फाल शुरू हो जाता है. प्रोटीन डाइट की कमी भी इस की एक वजह है. हेयर लौस को ट्रीट करने के लिए हफ्ते में 2 बार बालों की औयलिंग कर हेड मसाज करें. इस के लिए नारियल तेल तो अच्छा है ही लेकिन बेहतर परिणाम पाने के लिए नारियल+बादाम+जैतून के तेल को बराबर मात्रा में ले कर कुनकुना कर रुई की सहायता से जड़ों में लगाएं. मसाज कर, हेयर कैप (शौवर कैप) लगा कर सोएं. सुबह शैंपू करें. बालों में कभी पसीना, गंदगी जमा न होने दें. धूप से भी बचाएं. स्कार्फ बांध कर बाहर निकलें.

 

Summer Special: हेयर कलर ऐसा हो जो आप पर फबे

यदि आप भी चाहती हैं अपने बालों को रंगना, लेकिन ब्यूटीपार्लर जाने के बजाय आप स्वयं ही बाल रंगना चाहती हैं तो ध्यान रखिए कि कलर आप की उम्र, व्यवसाय और जीवनशैली से भी मेल खाए. और हां, आप के बालों में कलर तभी फबेगा जब आप उसे अपनी स्किन को ध्यान में रख कर लगाएंगी. यहां हम आप को बता रहे हैं कि आप कैसे कलर करें:

शेड्स को मिला कर लगाएं

यदि आप बालों में चमक चाहती हैं तो 2 शेड्स को मिला कर लगाएं यानी बेस कलर के साथ हाई लाइट या लो लाइट का मेल. फेस फ्रेमिंग हाई लाइटर वास्तव में चेहरे पर रंगत ला देते हैं और बालों को ट्रैंडी दिखाते हैं. बालों की सब से ऊपर वाली परत के नीचे गहरा लो लाइट कर के आप बालों को घना बना सकती हैं.

हाई लाइट

इन्हें स्ट्रीक्स कहा जाता है. मध्यम भूरे से गहरे भूरे बालों के लिए बेस कलर से ही एक या 2 टोन हलका शेड चुनें. जैसे लाइट ब्राउन लुक के लिए चेहरे के इर्दगिर्द बालों की पहली परत के आधे इंच को 5 से 8 भागों में बांटें, इन्हें फौइल में लपेट कर पिन लगा लें. बाकी बालों पर बेस कलर लगाएं. फिर एक कट के हर भाग पर हलका रंग कर दें.

लो लाइट

जिन के बालों का रंग हलका है उन पर यह फबेगा. अब बालों का लुक ही चेंज कर देता है. सारे बालों पर बेस कलर लगाएं. अब बालों की ऊपरी परत पर पिन लगा लें. निचली परत को 1 इंच के 5 से 8 भागों में बांट दें और इन पर गहरा रंग लगा लें. आप को मिलेगा एक प्रोफैशनल लुक.

इस तरह लगाएं कलर

बालों की जड़ें: सिरों की तुलना में बालों की जड़ें प्राकृतिक रूप में ज्यादा गहरे रंग की होती हैं. इसलिए उन की ओर ध्यान दें. जड़ों की ओर से रंग लगाना शुरू करें और बीच की लंबाई तक जाएं. रंग लगाने के कुछ देर बाद कंघी करें ताकि बाकी के बालों पर प्राकृतिक शेड आए. साफ पानी से सिर को धोएं. रंग लगाने के 24 घंटे बाद शैंपू करें. कलर से शाइन लाएं: कलर चमकदार लगे, इस के लिए प्री कलर हेयर थेरैपी करवाएं. बाल रंगने से 2 दिन पहले हेयर स्पा ट्रीटमैंट लें. इस से बाल नरम रहेंगे और क्षतिग्रस्त नहीं होंगे.

कलर्स वाले बालों की देखभाल

शैंपू: रंगीन बालों के लिए तैयार विशेष शैंपू ही चुनें. ये ज्यादा नमी देने वाले होते हैं.

कंडीशनर: कलर बालों के लिए बना कंडीशनर लें. इस में सिलिकोन कंपाउंड ज्यादा होते हैं, जो बालों को सुरक्षित रखते हैं.

मास्क लगाएं: सप्ताह में एक बार डीप कंडीशनिंग ट्रीटमैंट भी लें और विटामिन बी 5 वाला हेयर मास्क लगाएं.

मेहंदी से दूर करें बालों की हर प्रौब्लम

बालों से जुड़ी ज्यादातर समस्याओं के लिए हम मेहंदी पर ही भरोसा करते हैं. सफेद बालों के लिए, रूखे बालों के लिए और यहां तक की दोमुंहें बालों की समस्या को दूर करने के लिए भी मेहंदी का इस्तेमाल किया जाता है. बालों की खूबसूरती बरकरार रखने और उन्हें स्वस्थ बनाए रखने के लिए भी मेहंदी सबसे भरोसेमंद मानी जाती है.

मेहंदी एक नेचुरल उत्पाद है जो बालों को पोषित करने का काम करता है साथ ही इसके नियमित इस्तेमाल से बाल घने-मुलायम और लंबे होते हैं. इसके पैक लगाने से बालों में एक कुदरती चमक आती है. यूं तो बाजार में कई तरह के हेयर कलर मौजूद हैं लेकिन ये एक नेचुरल हेयर कलर है. ये स्कैल्प का पीएच लेवल संतुलित बनाए रखने का काम करता है. यानी यह न बालों को तैलीय होने देती है और न उनको रूखा व बेजान. इसके साथ ही अगर आपके बालों में रूसी की समस्या है तो इसे भी हटाने के लिए मेहंदी लगाना एक कारगर उपाय है. गर्मियों में मेहंदी का इस्तेमाल करना और भी अधिक फायदेमंद होता है क्योंकि इसके इस्तेमाल से सिर को ठंडक भी मिलती है.

आप मेहंदी का इस्तेमाल किस तरह से करना पसंद करते हैं, ये पूरी तरह आप पर निर्भर करता है. लेकिन अगर आप रूसी की समस्या से जूझ रहे हैं तो मेहंदी के इन उपायों को अपना सकते हैं:

1. अंडा, जैतून का तेल और मेहंदी पाउडर

अंडे के सफेद भाग, जैतून के तेल और मेहंदी पाउडर के इस्तेमाल से रूसी की समस्या बहुत जल्दी समाप्त हो जाती है. इन तीनों चीजों को आपस में अच्छी तरह मिला लें. इस पेस्ट को स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगा लें. 30 मिनट तक इस पेस्ट को यूं ही लगा रहने दें और उसके बाद हल्के गुनगुने पानी से बालों को साफ का लें.

2. मेहंदी, दही और नींबू

अगर आपको रूसी दूर करने के साथ ही बालों में चमक भी चाहिए तो ये हेयर-पैक आपके लिए सबसे अच्छा होगा. नींबू के रस में मेहंदी पाउडर को अच्छी तरह से फेंटकर एक पेस्ट बना लें. इस पेस्ट में दही भी मिला लीजिए. कुछ देर के लिए इस पेस्ट को स्कैल्प पर लगाकर छोड़ दें, उसके बाद हल्के गुनगुने पानी से बालों को साफ कर लें.

3. सरसों के तेल के साथ मेहंदी पाउडर का इस्तेमाल

बालों में रूसी हो जाने पर सरसों के तेल का इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद होता है. जब इसे मेहंदी के साथ मिलाया जाता है तो यह एक बेहतरीन कंडीशनर बन जाता है. इसके इस्तेमाल से बाल मजबूत और स्वस्थ बनते हैं. अगर आप मेहंदी पाउडर की जगह मेहंदी की पत्त‍ियों का इस्तेमाल करें तो और भी बेहतर होगा. आप चाहें तो मेहंदी की पत्तियों को सरसों के तेल में पकाकर उस तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं.

चिपचिपे डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए शैंपू बताएं?

सवाल-

मैं चिपचिपे डैंड्रफ की समस्या से ग्रस्त हूं. मैं ने कई ऐंटीडैंड्रफ शैंपू इस्तेमाल किए परंतु सब बेकार रहे. कृपया समाधान बताएं?

जवाब-

डैंड्रफ की समस्या आमतौर पर ड्राई और औयली दोनों किस्म के बालों में होती है. इस को यदि समय रहते कंट्रोल न किया जाए तो इस के  झड़ने से त्वचा में इन्फैक्शन फैलने का डर रहता है, साथ ही बालों की जड़ें भी कमजोर हो जाती हैं, जिस की वजह से हेयर फौल की समस्या उत्पन्न हो जाती है. इसलिए इसे समय रहते रोकना बेहद आवश्यक है.

इस के लिए सप्ताह में कम से कम 3 बार बालों में शैंपू करें और बाल धोने के लिए बहुत ज्यादा गरम पानी के बजाय कुनकुने पानी का प्रयोग कीजिए. इन्फैक्शन से बचने के लिए आप अपनी कंघी, तौलिया व तकिए को अलग रखें और इन की सफाई का भी खासतौर पर खयाल रखें. जब भी बाल धोएं तो ये तीनों चीजें किसी अच्छे ऐंटीसैप्टिक के घोल में आधा घंटा डुबो कर रखें और धूप में सुखा कर ही दोबारा इस्तेमाल करें.

सिर में औयली बाल होने के कारण रूसी है तो एक चम्मच त्रिफला पाउडर को 1 गिलास पानी में डाल कर कुछ देर के लिए उबाल लें. ठंडा हो जाने पर इसे छान लें और फिर 2 बड़े चम्मच सिरके में मिक्स कर लें और रात में इस टौनिक से सिर की मसाज कर लें. सुबह किसी अच्छे शैंपू से बाल धो लें. इन सब विधियों के बावजूद यदि आप की समस्या का हल न हो तो किसी अच्छे कौस्मैटिक क्लीनिक में जा कर ओजोन ट्रीटमैंट या बायोप्ट्रोन की सिटिंग्स ले सकती हैं. इस से डैंड्रफ तो कंट्रोल होगा ही, साथ ही डैंड्रफ की वजह से हो रहा हेयर फौल में भी रुक जाएगा.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz   सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

Mother’s Day 2024: शैंपू करते समय न करें ये गलतियां

आज के समय में चारों तरफ इतना प्रदूषण बढ़ गया है कि सेहत के साथ-साथ स्वास्थ्य और सौंदर्य संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. खाने-पीने की समस्याओं की बात करें तो हम कुछ भी खाकर अपनी भूख तो मिटा लेते हैं. लेकिन वो खाना स्वास्थ्य के लिए सही है या गलत इस बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचते हैं. जिसके कारण शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है और कई बीमारियां उत्पन्न हो जाती हैं.

पोषक तत्वों की कमी से शरीर का हार्मोनिक संतुलन बिगड़ जाता है. जिसके कारण बालों संबंधी कई समस्या हो जाती है. जिससे बालों का झड़ना और रुसी होना आम समस्या है. यह हर दूसरे व्यक्ति की समस्या है. इससे निजात पाने के लिए हम कई तरह के प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं कि इस समस्या से निजात पा लें. हम कई तरह के शैंपू भी इस्तेमाल करते हैं.

ऐसा नहीं है कि यह समस्या केवल महिलाओं को हो बल्कि पुरुष भी समस्या से बच नहीं पाए हैं. जिसके कारण पुरुष भी अपने बालों पर अधिक ध्यान देते हैं. कई लोग बाल गिरने के कारण इतने परेशान हो जाते हैं कि तनाव में आ जाते हैं.

इसी समस्या के कारण हम अधिक समय तक एक शैंपू का इस्तेमाल नहीं करते हैं. जिसके कारण ये समस्या और बढ़ जाती है. कई बार हम शैंपू करते समय ऐसी गलतियां कर देते है जो कि हमारे बालों के लिए हानिकारक साबित होती हैं. साथ ही सेहत के लिए भी खतरनाक साबित हो सकती हैं.  जानिए ऐसी कौन सी गलतियां है जो शैंपू करते समय कभी नहीं करनी चाहिए.

  1. हमेशा बालों में शैंपू करने के बाद कंडीशनर जरुर करना चाहिए. इससे बाल रुखे नहीं होंगे.
  2. बालों को रुखापन से बचाना है तो हमेशा बालों की लंबाई के बजाय जड़ों की सफाई करें.
  3. कभी भी अधिक शैंपू का यूज नहीं करना चाहिए. इससे आपके बाल रुखे हो जाते हैं.
  4. बालों में केमिकल वाला शैंपू का इस्तेमाल न करें, क्योंकि बाल रुखे हो जाते हैं और चमक चली जाती है.
  5. हमेशा सही शैंपू का चुनाव करें. जिससे आपके बालों में किसी भी तरह की समस्या न हो.

खूबसूरत बालों के लिए दही से बनाएं ये 5 हेयर मास्क

बालों में दही का इस्तेमाल हमारी दादीनानी भी अपनी दादीनानी के समय से करती आई हैं. आमतौर पर इसे सिर से डैंड्रफ और खुजली को दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है लेकिन इस के और भी अनेक फायदे हैं. दही विटामिन बी5 और डी से भरपूर होता है, इस में फैटी एसिड्स की भी अधिक मात्रा होती है जिस से यह बालों को स्मूथ और फ्रिज फ्री बनाता है. साथ ही, इस में जिंक, मैगनीशियम और पोटेशियम भी होता था. तो देर किस बात की, आइए जाने बालों में दही लगाने के कुछ तरीके.

1. डैंड्रफ के लिए

1 कटोरी दही
4-5 टीस्पून मेथी दाना पाउडर
1 चम्मच नीबू

डैंड्रफ दूर करने के लिए एक कटोरी में दही लें, नीबू का रस और मेथी दाना पाउडर डालें. तीनों को अच्छी तरह मिला कर बालों में लगाएं और शावर कैप से बालों को ढक लें. अब 40 मिनट तक इसे बालों में रख माइल्ड शैम्पू से अच्छी तरह धो लें. इफेक्टिव रिजल्ट के लिए हफ्ते में दो बार एक महीने तक लगाएं.

2. डीप कंडीशनिंग के लिए

एक कटोरी दही
2 चम्मच शहद

दही और शहद को साथ में लगाने से यह न केवल आप के बालों को जड़ों से कंडीशन करता है बल्कि ड्राई हेयर की समस्या हटा उन्हें मुलायम और मैनेजेबल भी बनाता है. एक कटोरी में दही और शहद मिलाइए. फिर इस से बालों में अच्छी तरह मसाज कीजिए और 20 मिनट रखने के बाद धो लीजिए.

3. बाल बढ़ाने के लिए

एक कटोरी दही
मुट्ठीभर करी पत्ता

करी पत्ते प्रोटीन और बीटा केरोटीन से भरपूर होते हैं जो बालों को टूटने से रोकते हैं. इन में अमीनो एसिड्स और एंटीऔक्सीडेंट्स की भी अच्छी मात्रा होती है जिन से यह बालों को जड़ों से मौइस्चर देते हैं. इस मास्क को बनाने के लिए मुट्ठीभर करी पत्ते पीस कर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को दही में मिला कर बालों में जड़ों से टिप तक लगाएं और 30 मिनट रखने के बाद धो लें. हेयर ग्रोथ को बूस्ट करने के लिए हफ्ते में एक बार इस मास्क को लगाएं.

4. फ्रिज फ्री बालों के लिए

एक कटोरी दही
एक केला

बालों से फ्रिजिनेस हटाने के लिए एक कटोरी दही में एक पूरा पका केला मैश कर के मिला लें. इसे बालों में 20 मिनट तक रखें और धो लें. इस हेयर मास्क को हफ्ते में एक बार फ्रीजिनेस हटाने के लिए जरूर लगाएं.

5 प्रोटीन देने के लिए

एक कटोरी दही
एक अंडे का योक

बालों की मजबूती और ग्रोथ के लिए उसे प्रोटीन देना जरूरी होता है. दही में अंडे के बीच के भाग यानी योक को अच्छी तरह मिला कर बालों में मसाज करते हुए लगाएं. इस मास्क को 20 मिनट तक रखें और शैम्पू से अच्छी तरह धो लें. स्पा जैसे इस ट्रीटमेंट को अच्छे रिजल्ट के लिए हफ्ते में एक बार लगाएं.

Winter Special: सर्दियों में बालों में तेल लगाने के अनगिनत फायदे

सालों से बालों में तेल लगाने की परंपरा रही है. तेल लगाने से बालों की जड़े मजबूत होती है. मस्तिष्क शांत रहता है. ब्लड सकुलेशन बढ़ता है. जिस से बालों का झडऩा और सफेद होना दोनों में कमी आती है. यह सोचना कि आप काम करने वाली लड़कियों को अमीर घरों की लड़कियों की तरह तेल न लगा कर खासतौर पर यह बाते और हिरोइनों के लागते हुए प्रोडक्ट जो विज्ञापन में ही दिखते है लगाने चाहिए गलत है. बढ़ता अमीरीगरीबी या जाति नहीं देखों.

आज के भागमभाग की जीवन शैली में बालों का झडऩा और जल्दी सफेद होना आम है. ऐसे में नियमित तेज लगाने से आप मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ हो सकते है. लाभ निम्न है –

– मानसिक तनाव का कम होना.

– ताजगी महसूस करना.

– नींद का पूरा होना आदि.

औयङ्क्षलग कब और कैसे करें, इस बारे में जानकारी आवश्यक है मसाज अगर हमारे सिर, कान के पीछे और सभी प्रेशर प्वाइंट को ध्यान मेंं रख कर किए जाये तो इस का लाभ तुरंत मिलता है. मसाज से केवल बाल ही नहीं चेहरे पर भी ग्लो आता है. क्योंकि सिर की त्वचा चेहरे की एक्टेन्डेड त्वचा होती है.

बालों की रोज औयङ्क्षलग अच्छी मानी जाती है पर सप्ताह में दो दिन आवश्यक है. इस से बाल मुलायम और चमकदार रहते है. डैमेज बालों की लगातार रिपेयङ्क्षरग होती रहती है. साथ ही प्रदूषण से भी बाल डैमेज नहीं होते. क्योंकि तेल बालों के प्रौटीन को बनाये रखती है जिस से बाल हैल्दी और स्ट्रौंग रहते है. हर मौसम में औयङ्क्षलग अच्छा होता है.

वैसे तो बालों में तेल हर कोई अपने सुविधानुसार लगाता है. पर कुछ तरीके निम्र है जो प्रभावशाली होने के साथसाथ हेयर फौण को रोकता है.

– औयल को लगाने से पहले थोड़ा गरम करें.

– हेयर को विभागों में बांट ले और हर भाग में अच्छी तरह औयल लगाए.

– एक साथ में अधिक तेल न लगाए, हर भाग में थोड़ा औयल ले कर उंगली के पोरों से मसाज करे, तेल से अधिक मसाज आवश्यक होता है.

– इस के लिए औयल में उंगली के पोरों को डुबाए और धीरेधीरे स्कास्प में मसाज करे.

– मसाज 10 से 15 मिनट तक करें ताकि बालों की जड़ों में तेल पहुंचे और आप ताजगी महसूस करे.

– मसाज के तुरंत बाद बालों को न धोए. कम से कम एक घंटे के बाद आप बाल धो सकती है पर पूरी रात तेल के रहने से फायदा अधिक होता है.

हमेशा अपने पिलो के कवर को साफ रखें ताकि तेल में रहने वाला कैक्टिरिया नुकसान न पहुंचाए. घर में अपने लिए अलगअलग पिलो न रखें तो साफ धुला पिलो कवर जरूर रखें. पिलो कवर को हर रोज धोएं अगर उसी पिलो को किसी और ने भी इस्तेमाल किया है.

इसी तरह सिर पर ले जाने वाली चुन्नी या बैंड भी धोएं क्योंकि तेल लगाने की वजह से बैक्टीरिया जल्दी मल्टीप्लाई करता है.

हमेशा अच्छे शैंपू और कंडीशनर का प्रयोग करें. बालों को प्राकृतिक वातावरण में सूखने दें. ब्लोअर या ड्रायर का इस्तेमाल कम करें. इस से बाल रुखें और बेजार हो सकते है.

 

Winter Special: सर्दियों में पाना चाहती हैं ड्रैंड्रफ फ्री बाल, तो स्कैल्प पर लगाएं नीम हेयर पैक

नीम की पत्‍तियों का पेस्‍ट उनके लिये अच्‍छा होता है जिनके बालों में रूसी है और बाल तेजी से झड़ रहे होते हैं. आज हम आपको नीम के हेयर पैक बनाना सिखाएंगे जिसके साथ आप मेथी, दही, नींबू और हिना आदि का प्रयोग कर सकती हैं.

बालों के लिये मेथी का पावडर भी काफी अच्‍छा माना जाता है क्‍योंकि यह भी बालों से रूसी हटाता है. आइये देखते हैं बालों से रूसी मिटाने के लिये नीम का प्रयोग किस तहर से हेयर पैक में किया जा सकता है.

नीम और मूंग दाल हेयर पैक  सामग्री

नीम के पत्ते, गुड़हल के फूल, मूंग दाल, मेथी बीज, दही

पेस्‍ट बनाने की विधि

– मूंग की दाल और मेथी के दाने को रात भर के लिये पानी में भिगो दें और दूसरे दिन महीन पेस्‍ट बना लें.

– इस पेस्‍ट को नीम की पत्‍तियों के जूस और गुडहल के पत्‍तों के पेस्‍ट में मिला लें.

–  इस पेस्‍ट को सिर पर लगा लें और 20 मिनट तक सूखने दें, उसके बाद सिर को पानी से धो लें.

इस पेस्‍ट के गुण

– इस पेस्‍ट को लगाने से सिर से रूसी, जुएं खतम हो जाएंगे. तथा रूखे बाल मुलायम बन जाएंगे.

– मूंग दाल की वजह से सिर की रूसी भी खतम होगी और बालों की ग्रोथ भी होगी. मेथी से रूसी का खात्‍मा होगा और दही के प्रयोग से सिर की खुजलाहट खतम होगी.

बालों का झड़ना और रूसी के लिये हेयर पैक

सामग्री

नीम की पत्‍तियां, पानी

पेस्‍ट बनाने की विधि

– सिर पर बैक्‍टीरिया और फंगस होने की वजह से बालों में रूसी बढ़ जाती है.

– मुठ्ठी भर नीम की पत्‍तियां ले कर उसे 2 कप पानी में उबालें और जब पानी का रंग हरा हो जाए तब गैस बंद कर दें.

– आप इस पानी का प्रयोग बालों को शैंपू करने के बाद आखिर में कर सकते हैं. इससे बालों में मजबूती आएगी और रूसी खतम होगी.

नीम हेयर पैक

सामग्री

नीम पावडर और हिना पावडर, दही, चाय की पत्‍ती, कॉफी और नींबू का रस

पेस्‍ट बनाने की विधि

1 कप नीम पावडर और 1 कप हिना पावडर, 1 चम्‍मच दही, आधा कप चाय का पानी, आधा कप कॉफी और 12 चम्‍मच नींबू का रस मिलाएं. आप इसमें थोड़ी सी शहद भी मिक्‍स कर सकते हैं. इस पेस्‍ट को सिर पर लगाएं और 30 मिनट के बाद शैंपू कर लें और ठंडे पानी का ही उपयोग करें.

रिजल्‍ट

यह नीम हेयर पैक बालों के लिये बहुत प्रभावी है. इसे लगाने से बालों की अच्‍छी ग्रोथ होती है और रूसी का सफाया होता है. आप इसे हफ्ते में दो बार प्रयोग कर सकते हैं.

Foods For Hair Growth: तेजी से बढ़ाना चाहती हैं बाल, तो रोजाना खाएं ये फूड्स

Foods For Hair Growth: आज के समय में बालों की समस्या आम है. बाल झड़ने के कई कारण हो सकते हैं. गलत खानपान तनाव आदि के कारण हेयर फॉल की समस्या होती है. इसके अलावा केमिकल युक्त हेयर प्रोडक्ट इस्तेमाल करने के कारण भी बालों की जड़ें कमजोर होती हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे फूड्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें खाने से आपके बाल तेजी से बढ़ सकते हैं.

हरी पत्तेदार सब्जियां

हरी पत्तेदार सब्जियां पोषक तत्वों से भरपूर होती है, जो बालों के विकास में मददगार हैं. अगर आप रोजाना अपनी डाइट में हरी सब्जियां खाती हैं, तो इससे आपके बाल मजबूत होंगे.

इनमें विटामिन-ए, विटामिन- सी, कैरोटीन आदि पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं. जिससे आपके बाल नहीं टूटेंगे.

गाजर

विटामिन-ए से भरपूर गाजर सेहत के साथ बालों के लिए भी काफी फायदेमंद है। इसे नियमित रूप से खाने से आपके बाल तेजी से बढ़ सकते हैं. आप इसे अपनी डेली डाइट में सलाद के रूप में भी खा सकते हैं.

शकरकंद

सर्दियों में शकरकंद खाना भला किसे पसंद नहीं. यह स्वाद के साथ कई गुणों से भी भरपूर है. इसमें विटामिन-ए की मात्रा अधिक होती है, जो बालों की ग्रोथ में सहायक है. अगर आप कमजोर बालों से परेशान है, तो शकरकंद खा सकते हैं.

एवोकाडो

एवोकाडो बायोटिन से भरपूर फल है. इसमें विटामिन-ई और एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा अधिक होती है, जो बालों को पोषण देता है. यह स्कैल्प से जुड़ी समस्याओं कम करता है, जिससे आपके बाल मजबूत होंगे.

केला 

केला पोटैशियम से भरपूर होता है. इसे खाने से बाल स्वस्थ रहते हैं. अगर आपको भी टूटते, झड़ते बालों की समस्या है, तो इस फल को अपनी डाइट का हिस्सा जरूर बनाएं.

Disclaimer: लेख में लेख में दी गई सलाह केवल  सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए आप हमेशा डॉक्टर से परामर्श लें.

सर्दियों में मेरे बाल बहुत ही रफ व ड्राई हो जाते हैं, मैं क्या करुं?

सवाल-

मेरी उम्र 25 साल है. सर्दियों में मेरे बाल बहुत ही रफ व ड्राई हो जाते हैं. मैं चाहती हूं कि मेरे बाल सिल्की व सौफ्ट हों?

जवाब-

सर्दियों में ज्यादातर हम गरम पानी से हेयर वाश करते हैं जिस से बाल रफ व ड्राई हो जाते हैं. बाल धोने के लिए कुनकुने पानी का इस्तेमाल करना चाहिए न कि बहुत गरम पानी का. अगर फिर भी आप के बाल रफ लगें तो कंडीशनर लगाया जा सकता है, जिस से बाल बहुत सिल्की व शाइनी नजर आते हैं. सैट करते वक्त जरूरी हो तो मौइस्चर किक सिरम का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. सर्दियों में हफ्ते में एक बार हैड मसाज करना भी अच्छा रहता है. हैड मसाज करने के लिए नारियल का तेल या औलिव औयल का इस्तेमाल किया जा सकता है.

सर्दियों में एक हेयर पैक लगाया जा सकता है जिस से कि बाल सौफ्ट बने रह सकते हैं. इस के लिए एक केला और दूध लें. इन को मिक्सी में डाल कर बहुत अच्छे से पेस्ट बना लें. इस में एक छोटा चम्मच शहद डाल लें. इस पेस्ट को बालों पर ब्रश की सहायता से लगा लें. आधे घंटे बाद बालों को धो लें. यह बालों को मौइस्चराइज करेगा और सौफ्ट व सिल्की बनाएगा.

ये भी पढ़ें- 

आप की त्वचा की तरह आप के बाल भी मौसम की मार झेलते हैं. चिलचिलाती गरमी बालों को बेहद रूखा बना देती है तो मौनसून की नमी उन की सतह पर फंगल इन्फैक्शन के खतरे को बढ़ा देती है. इस के बाद ठंड आने पर बाल काफी कमजोर और डल से हो जाते हैं. ऐसे में आप अगर सर्दी का मौसम आने से पहले अपने बालों की केयर के लिए निम्न खास तरीके अपनाएंगी तो आप अपने बालों को स्वस्थ और खूबसूरत रख सकती हैं:

हैल्दी डाइट और सप्लिमैंट

अगर आप अंदर से स्ट्रौंग हैं, तो इस का असर आप के बालों पर साफ नजर आता है. अगर आप अपनी डाइट में हैल्दी न्यूट्रिशन लेती हैं, तो इस से आप का शरीर स्वस्थ रहेगा और त्वचा पर भी चमक नजर आएगी. इस का असर बालों पर भी दिखेगा. इस के लिए आप ज्यादा से ज्यादा प्रोटीन युक्त डाइट लें, जिस में अंडे, चिकन, ओमेगा-3 फैटी ऐसिड, आयरन, काजू व बादाम आदि शामिल हों. इस के अलावा आयरन व फोलिक ऐसिड के सप्लिमैंट भी ले सकती हैं. ये आप के बालों को हैल्दी रखते हैं.

अगर आप की डाइट में न्यूट्रिशन की भरपूर मात्रा न हो तो सप्लिमैंट की जरूरत होती है. अत: अपने बालों को सर्दी की मार से बचाने के लिए आप विटामिन बी कौंप्लैक्स, प्रोटीन और कैल्सियम के सप्लिमैंट ले सकती हैं. अगर आप बहुत ज्यादा हेयरफौल से परेशान हैं तो डर्मेटोलौजिस्ट की सलाह लें.

ब्लोड्रायर का इस्तेमाल

पतझड़ के मौसम में नमी काफी कम होती है. ऐसे में ड्रायर और हौट आयरन का इस्तेमाल बालों पर कम करें. ऐसा करने पर आप के बाल सर्दी के मौसम में ब्लोड्रायर्स के इस्तेमाल के लिए तैयार रहेंगे. बालों पर ड्रायर का ज्यादा इस्तेमाल करने से सिर की परत के रोमछिद्र खुल जाते हैं. जिस से गंदगी रोमछिद्रों से अंदर प्रवेश कर जाती है. इस से बालों की जड़ें बेहद कमजोर हो जाती हैं. अत: बालों को ड्रायर करने से पहले अगर सिर की सतह पर बालों को सौफ्ट करने वाली क्रीम लगा ली जाए तो ड्रायर से होने वाला नुकसान काफी कम हो जाएगा.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz   सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें