पाखी के ड्रामे के बीच Anupama के मेकर्स ने की बढ़ी गलती, फैंस ने उड़ाया मजाक

सीरियल अनुपमा की कहानी में इन दिनों शादी सेलिब्रेशन के बीच पाखी का नया ड्रामा देखने को मिल रहा है, जिसके चलते फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. दरअसल, हाल ही में पाखी की बढ़ती बद्तमीजी के कारण अनुपमा का पारा बढ़ गया है और उसने अधिक और पाखी को कपाड़िया हाउस से निकालने का फैसला कर लिया है. इसी बीच लेटेस्ट एपिसोड के एक सीन के कारण मेकर्स ट्रोलिंग का शिकार हो रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

4 लाख के हेर-फेर पर फैंस हुए हैरान

हाल ही में आपने देखा कि बरखा संगीत सेरेमनी में पाखी को लाखों के गहने खरीदने का लालच देती है, जिसके चलते पाखी 64 लाख की रसीद पर साइन कर देती है. वहीं अधिक इस बात को जानने के बाद पाखी और बरखा की जमकर क्लास लगाता है और बिल को फेंक देता है. दूसरी तरफ,  अनुपमा के हाथ वह फेंका हुआ बिल लग जाता है, जिसमें 64 की बजाय 60 लाख देखने को मिलता है. मेकर्स की इस गलती को देखने के बाद अब फैंस मेकर्स की इस गलती का मजाक उड़ा रहे हैं.

फैंस ने उड़ाया जमकर मजाक

अनुपमा मेकर्स की इस बड़ी गलती को देखने के बाद फैंस सोशलमीडिया पर ट्रोल करते दिख रहे हैं. दरअसल, ट्रोलर्स कमेंट करते हुए लिख रहे हैं कि अनुपमा के राइटर को अकाउंट्स की समझ ले लेनी चाहिए. वहीं फैंस का कहना है कि अनुपमा मेकर्स को पहली गलती के बाद सीरियल की स्टोरीलाइन पर ध्यान रखना चाहिए. इससे पहले भी मेकर्स को किंजल की प्रैग्नेंसी के चलते ट्रोल होना पड़ा था. दरअसल, किंजल की प्रेग्नेंसी के बीच मेकर्स ने 7 महीने का लीप लिया था. जबकि लीप से पहले ही किंजल कुछ महीने की प्रेग्नेंट थी. लेकिन लीप के बाद भी वह प्रैग्नेंट दिखाई गई थी, जिसके चलते मेकर्स को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupmaa_fantasy2 (@anupmaa_fantasy2)

बता दें, सीरियल में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है. दरअसल, अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा, पाखी और अधिक को कपाड़िया हाउस से बाहर का रास्ता दिखाने वाली है. दरअसल, पाखी पैसों के लालच में 60 लाख के गहने खरीद लेगी. वहीं अपनी गलती का एहसास करने की बजाय वह अनुपमा को अमीर परिवार की बहू बनने की बात बरखा की सहेलियों संग करती दिखेगी.

Anupama को धोखा देकर लाखों के गहने खरीदेगी पाखी, बरखा देगी साथ

सीरियल अनुपमा (Anupama) में अमीर खानदान की बहू बनने के बाद से पाखी के तेवर बदल गए हैं, जिसके चलते वह अब अपनी मां के मायके की बेइज्जती करती हुई भी नजर आ रही है. वहीं बरखा, पाखी के इस बिहेवियर को और बढ़ावा देती हुई दिख रही है. हालांकि अपकमिंग एपिसोड में पाखी इससे भी बड़ा धोखा अपनी मां अनुपमा (Anupama Update In Hindi) को देने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

पाखी की बद्तमीजी से बढ़ा अनुपमा का पारा

अब तक आपने देखा कि पाखी अपनी नानी और मामा के कारण शर्मिंदा महसूस करती है और उनकी बेइज्जती करती है, जिस पर अनुपमा उसे खरीखोटी सुनाती है. हालांकि अपनी बेटी के संगीत को खराब ना करने के लिए वह चुप हो जाती है. दूसरी तरफ, बा और अपनी नानी के स्टेज पर बात करने पर पाखी दोबारा शर्मिंदगी महसूस करती है. हालांकि अनुपमा और परिवार के कारण चुप होती हुई नजर आती है.

ये भी पढ़ें- बिगड़ैल बेटी के बाद जेठानी को सबक सिखाएगी Anupama, करेगी घर से बाहर

पाखी खरीदेगी 60 लाख की ज्वैलरी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupamaa✨ (@anupama_delight)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी के लालच को बढ़ावा देने के लिए बरखा गहने खरीदती दिखेगी और पाखी से गहनों के बिल पर साइन करवाएगी. हालांकि अधिक दोनों का पीछा करेगा और पाखी के महंगे गहनों की शॉपिंग की बात जान जाएगा और बरखा और पाखी पर गुस्सा करता दिखेगा. दूसरी तरफ अनुपमा को भी 60 लाख की ज्वैलरी खरीदने की बात पता लग जाएगी.

कपाड़िया हाउस से बाहर होगी पाखी

इसके अलावा आप देखेंगे कि 60 लाख की ज्वैलरी खरीदने की बात जानने के बाद भी अनुपमा चुप रहेगी. लेकिन पाखी के बिहेवियर को देखकर अनुपमा के सब्र का बांध टूट जाएगा. वहीं संगीत सेरेमनी के दौरान वह पाखी को गुस्से में थप्पड़ मार देगी. साथ ही कपाड़िया हाउस से पाखी और अधिक को निकाल देगी. हालांकि देखना होगा कि कपाड़िया हाउस से निकलने के बाद क्या अधिक के साथ पाखी का प्यार कायम रह पाएगा.

GHKKPM: जेल से भागेगी सई, विराट के कारण परेशान होगी पाखी!

सीरियल गुम हैं किसी के प्यार की (Ghum Hain Kisi Kay Pyar Mein) कहानी में इन दिनों विराट और सई के बीच बेटी सवि के लिए लड़ाई देखने को मिल रही है. वहीं इसका असर अब पाखी पर भी पड़ने लगा है. क्योंकि अब वह विराट के कारण परेशान हो गई है. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में जहां सई और विराट की लड़ाई बढ़ेगी तो वहीं पाखी के दिल में जलन भी बढ़ने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

विराट को आया गुस्सा

अब तक आपने देखा कि विराट एक सपना देखता है, जिसमें सई, सवि को लेकर चली जाती है. हालांकि सवि कहीं नही जाती. लेकिन वह अपनी मां के बारे में पूछना शुरु कर देती है. लेकिन विराट कोई न कोई बहाना बनाकर उसे बहला देता है. दूसरी तरफ सई अपनी रिहाई के लिए कमिश्नर के आगे हाथ जोड़ती हुई नजर आती है.

सई के खिलाफ विराट करेगा केस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 💜_Isha_💜 (@isha_creation_18)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि कमिश्नर सई को छोड़ने के लिए विराट से कहेंगे. लेकिन विराट, सई के खिलाफ एफआईआर का केस दर्ज करने की बात कहेगा. वहीं कमिश्नर साहब, सई को इंतजार करने और उसके लिए एक वकील करने की बात कहेंगे. दूसरी तरफ सई के लिए विराट की बढ़ती नफरत और सवि के लिए प्यार देखकर पाखी परेशान नजर आएगी. वहीं विराट को समझाने की कोशिश करती दिखेगी.

जेल से भागेगी सई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SAIRATIANS♡ (@sairat_lover300)

अपनी बेटी से दूर होकर सई, कमिश्नर की बात मानने से इंतजार करती हुई दिखेगी. दरअसल, अपकमिंग एपिसोड में सई पुलिस स्टेशन से भागकर अपनी बेटी सवि के पास जाने की कोशिश करेगी. वहीं सवि, विराट और विनायक से उसकी मां के पास ले जाने के लिए कहेगी. इसी के साथ वह अपनी मां से मिलने का फैसला करेगी. लेकिन एक बार फिर उसे रोकने के लिए बहाना बनाता नजर आएगा.

TV एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का 46 साल की उम्र में निधन, वर्कआउट के दौरान आया हार्ट अटैक

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से आए दिन बुरी खबरें सामने आ रही हैं. जहां बीते दिनों भाभी जी घर पर हैं एक्टर का अचानक निधन हो गया था तो वहीं अब एक और पौपुलर टीवी एक्टर का कम उम्र में निधन हो गया है. दरअसल, खबरे हैं कि एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी (Siddhaanth Vir Surryavanshi Died) का अचानक निधन हो गया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

जिम में आया हार्ट अटैक

खबरों की मानें तो कसौटी जिंदगी फेम एक्टर सिद्धांत (Siddhaanth Vir Surryavanshi Passed Away) का जिम में वर्कआउट के दौरान निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि 46 साल के एक्टर को हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. हालांकि डॉक्टरों ने करीब 45 मिनट तक उनका इलाज करने की कोशिश की. लेकिन आखिर में उन्हें बचा नहीं सके. खबर मिलने के बाद से फैंस हैरान हैं और सोशलमीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

इन सीरियल्स में कर चुके हैं काम

सिद्धांत ने हाल ही में अपना नाम बदला था. लेकिन वह कई हिट टीवी सीरियल्स में काम करके घर-घर में अपनी पहचान बना चुके हैं. ‘सूफियाना इश्क मेरा’ कसौटी जिंदगी के जैसे शोज में काम कर चुके एक्टर सिद्धांत को आखिरी बार ‘क्यू रिश्तों में कट्टी बत्ती’ में देखा गया था. हालांकि वह सीरियल में नजर आने के अलावा सोशलमीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते थे, जिसके चलते फैंस काफी हैरान हैं.

एक्ट्रेस सारिका के लिए क्या तकलीफदायक है? पढ़ें इंटरव्यू 

सारिका अपने समय की सबसे तरक्कीपसंद अभिनेत्रियों में रही हैं. उन्होंने कमल हासन के साथ करीब 16 साल बिताए. दोनों ने पहली बेटी श्रुति के जन्म के बाद साल 1988 में विवाह किया और उनकी दूसरी बेटी अक्षरा का जन्म वर्ष 1991 में हुआ, लेकिन 2004 में सारिका ने कमल हासन से अलग हो जाने का फैसला किया.

सारिका का बचपन कई समस्याओं से घिरा हुआ था, जब वह बहुत छोटी थी, तब उसके पिता ने परिवार छोड़ दिया था और इसलिए वह स्कूल नहीं जा पा रही थी, उसे परिवार का मुखिया और पैसा कमाने वाला सदस्य बनना था. यही वजह थी कि उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 4 साल की उम्र में एक बाल एक्ट्रेस के रूप में की थी.बाद में, उन्होंने राजश्री प्रोडक्शंस के साथ और प्रसिद्ध अभिनेता सचिन के साथ कई हिंदी और मराठी फिल्मों में अभिनय किया.जब वह करियर की ऊंचाई पर थी, तब उन्होंने शादी के बाद अभिनय करियर को छोड़कर अपने पति के साथ चेन्नई चली गईं

वर्ष 2000 में, उन्होंने फिल्म ‘हे राम’ के लिए सर्वश्रेष्ठ ड्रेस डिजाइन के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और फिल्म परजानिया में उनके प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता. सारिका की खूबसूरती और अभिनय ने हर निर्माता निर्देशक को उनका पसंदीदा बनाया था.

इतनी सफल एक्ट्रेस के निजी जीवन में कई उतार-चढ़ाव आये, लेकिन उन्होंने इसे हिम्मत  से सामना किया. कोविड और कुछ अच्छी प्रोजेक्ट हाथ न लग पाने की वजह से उन्हें कई साल तक इंतज़ार करना पड़ा, लॉकडाउन के समय उनके पास पैसे की तंगी होने की वजह से उन्होंने थिएटर में काम किया और अपना घर चलाया, वह एक खुद्दार और हंसमुख स्वभाव की है. अब उनकी फिल्म ‘ऊंचाई’ रिलीज पर है, जिसे राजश्री प्रोडक्शन ने बनाया है. ये फिल्म अत्यंत भावुक और एक गहरी दोस्ती को बयान करती है. एक बार फिर से राजश्री के साथ जुड़ना उनके लिये अच्छी बात है, उन्होंने गृहशोभा के लिए खास बात की, आइये जाने उनकी कहानी उनकी जुबानी.

जुड़ना होता है आसान

राजश्री प्रोडक्शन के साथ सालों बाद फिर से जुड़ना सारिका के लिए एक अच्छी बात रही, वह कहती है कि पहले जब मैं काम करती थी, तो हर प्रोडक्शन हाउस के साथ एक जुड़ाव रहता था,लेकिन राजश्री से जुड़ना एक अलग अनुभव रहा. निर्देशक सूरज बडजात्या का निर्देशन और एक अच्छी कहानी में भाग लेना मेरे लिए सबसे ख़ुशी की बात है. इसमें मैं माला त्रिवेदी, जो एक स्वतंत्र महिला की भूमिका निभा रही हूं, जो परिवार के साथ व्यवसाय करती है और एक खास पल में दोस्तों से जुडती है.

सही कहानी सही इमोशन

इतनी ऊंचाई पर जाकर इतनी ठण्ड में शूट करना सारिका के लिए आसान नहीं था. फिल्म की शूटिंग नेपाल में 13 हजार फीट की ऊंचाई पर शूट की गई है, जिसे करने में बहुत मजा आया. वह कहती है कि एक महीने का शिड्यूल था, जिसमे ऊपर-नीचे चलना, चलते-चलते काम करना, करीब 300 लोगों की यूनिट के साथ शारीरिक रूप से बहुत कठिन था, लेकिन दिल में ऐसा नहीं लगा कि जल्दी ख़त्म हो और घर जाएँ. ऐसी फीलिंग यहाँ नहीं आने की वजह मजे हुए कलाकार के साथ काम करना है, बदन थक जाता था, लेकिन इमोशन में कभी कमी नहीं आई.

नया काम नई चुनौती

सारिका आगे कहती है कि इतने सालों तक काम करने के बाद भी मुझे हमेशा नया कुछ करने की इच्छा रहती है. मैंने पहले जो काम किया है वो अब भूलकर हमेशा नया करने की इच्छा होती है. पुरानी चीजों को याद मैं कभी नहीं करना चाहती, क्योंकि इससे आप नए जेनरेशन के साथ जुड़ नहीं पाते, इसके लिए मुझे काम करते रहना है ताकि आज के नए बच्चे जाने, एक्ट्रेस सारिका भी एक अदाकारा है जो अच्छा अभिनय करती है और वही मेरी उपलब्धि है.

आजादी फिल्म मेकिंग में

इंडस्ट्री की परिवर्तन के बारें में एक्ट्रेस सारिका का कहना है कि परिवर्तन को देखे तो आज कहानी कहने का ढंग बहुत बदल गया है, अभी फिल्म मेकिंग में एक फ्रीडम आ गयी है, जो पहले नहीं था,स्ट्रक्चर में बदलाव आ गया है. फिल्म से लेकर वेबसीरीज, टीवी शो सभी में एक आज़ादी होने की वजह वर्ल्ड सिनेमा का एक्स्पोजर बहुत अधिक हो गया है. पहले कुछ निर्देशक बाहर जाकर विदेशी फिल्में फेस्टिवल में देखते थे, अब वो बात नहीं रही. वर्ल्ड सिनेमा से अब सभी परिचित है. फिल्ममेकर आज लगातार कोशिश कर रहे है कि अच्छी से अच्छी फिल्मे दर्शकों को दी जाय. समाज भी बहुत बदल चुका है. उसकी रिफ्लेक्शन भी फिल्मों में आती है. हालाँकि फिल्मे काल्पनिक होती है, लेकिन वह भी आसपास की सच्चाई से ही ली जाती है. उसकी क्रिएशन भी इन्ही के आधार पर की जाती है. इसके अलावा तकनीक का भी प्रयोग आज बहुत होने लगा है. क्रिएटिविटी बहुत बढ़ी है, सभी को एक ओपनिंग मिल गई है. सभी को अपनी हुनर दिखाने का चांस मिल रहा है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की ये सबसे बेहतर समय है.

प्रतिभावान कलाकार को मिला मौका

पुराने और लीजेंड एक्टर अभी पहले से अधिक अच्छा काम कर पा रहे है, क्योंकि ओटीटी ने इन्हें कुछ अलग करने या जो भूमिका वे आज तक नहीं निभा पाए थे, उन्हें निभाने का मौका मिला है. पुराने दिनों को याद करती हुई सारिका कहती है कि शुरू में जब कलर टीवी आई थी, तब सभी दर्शकों को कुछ अच्छा देखने की इच्छा था, जिसमे गोविन्द निहलानी की तमस, सत्यजित रे की फिल्म आएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और टीवी किसी दूसरी दिशा में चला गया. ओटीटी आने के बाद बॉक्स ऑफिस कलेक्शन या थिएटर भरने का प्रेशर निर्माता,निर्देशक पर नहीं था. ऐसे में निर्माता, निर्देशक ने उन्ही कलाकारों को कास्ट किया, जो सही थे, दिल से काम निकला और बहुत सारें ऐसे कलाकार की कला बाहर निकली, जिन्हें कोई नहीं जानता था. अब सिनेमा की क्वालिटी में किसी भी प्रकार का कोई फर्क नहीं दिखता.

नए कलाकारों के साथ काम करना हुआ आसान

नए कलाकारों के साथ काम करने के अनुभव के बारें में पूछने परसारिका हंसती हुई कहती है कि नये कलाकार के साथ काम करना अच्छा होता है, क्योंकि नई चीजें सीखने के साथ- साथ उनका रेस्पेक्ट बहुत मिलता है, क्योंकि कई बार पुराने कलाकारों के साथ काम करना तकलीफदायक होता है. असल में सच्चे आर्टिस्ट के साथ काम करना चाहिए, वो मुझे अच्छा लगता है, सामने अगर आर्टिस्ट काम कर रहा हो, तो काम का नशा ही कुछ और होता है. मेरी ट्रेकअमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी के साथ है, मुझे बहुत मजा आया. मुझे हमेशा अपने को स्टार के साथ इंटरेक्ट करने में बहुत अच्छा लगता है. सीन ठक-ठककर एक के बाद एक आती रहती है, ऐसी अभिनय मुझे बहुत पसंद है. ये तीनों बहुत ही मजेदार है.

फिटनेस मंत्र

खूबसूरत सारिका की डेली रूटीन में दो अच्छे लोगों से मुलाकात करना चाहती है, जिससे उनका मन खुश रहे. खान-पान पर खास ध्यान रखने के अलावा नियमित फिटनेस रिजीम का पालन करती है. बच्चों की अच्छी परवरिश के बारें में सारिका बताती  है कि बच्चे जब छोटे होते है, उन्हें उनके संस्कारों और सीख दिया जाता है, लेकिन जब वे बड़े होते है, तो उनकी अपनी शख्सियत निकलने लगती है. ये हर व्यक्ति की अलग होती है और ये हमारे जैसा होनी भी नहीं चाहिए. अगर आज मेरी दोनों बेटियां, श्रुति हसन और अक्षरा हसन अच्छा काम कर रही है, तो उनका क्रेडिट है. मेहनत करती है, स्ट्रोंग है. आगे भी वे अच्छा करें यही मैं चाहती हूं.

बेटी पाखी को धक्के मारकर घर से निकालेगी Anupama, देखें वीडियो

सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) की कहानी दिलचस्प मोड़ लेती नजर आ रही है. वहीं मेकर्स भी सीरियल में नए-नए ट्विस्ट लाने के लिए तैयार हैं. इसी बीच अनुपमा के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने शो से जुड़ा एक नया प्रोमो (Anupama New Promo) रिलीज कर दिया है, जिसमें वह पाखी को थप्पड़ मारती हुई नजर आ रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं शो के अपकमिंग प्रोमो की झलक…

पाखी को पड़ा जोरदार तमाचा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

हाल ही में लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली द्वारा रिलीज किए गए प्रोमो में ‘अनुपमा’ (Anupama) भरी महफिल में पाखी को घर से निकालती दिख रही है. दरअसल, प्रोमो में पाखी के संगीत सेरेमनी में हर कोई डांस करता हुआ दिख रहा है. इस बीच मेहमान और परिवार के सामने अनुपमा जोर से पाखी का नाम चिल्लाती है और उसे जोरदार तमाचा जड़ देती है. वहीं अनुपमा तमाचा मारने के बाद वह कहती है कि “तूने किसी रिश्ते का मोल नहीं रखा तो आज से कोई रिश्ता तेरा मोल नहीं रखेगा.” लेकिन पाखी कहती दिखती है कि आज मेरा संगीत था, पर अनुपमा जवाब देती हुई कहती है, “था, तू अब इस घर में नहीं रहेगी और ये अधिक भी नहीं. इसी के साथ वह अधिक और पाखी कपाड़िया हाउस से निकलते हुए नजर आ रहे हैं.

फैंस हुए खुश

‘अनुपमा’ (Anupama) का लेटेस्ट प्रोमो देखने के बाद रुपाली गांगुली के फैंस काफी खुश हैं. दरअसल, इन दिनों पाखी के बिहेवियर से अनुपमा फैंस काफी नाराज थे. वहीं शो में उसे सबक सिखाने की बात कह रहे थे. लेकिन शो का नया वीडियो देखने के बाद फैंस को राहत मिली है, जिसे वह पोस्ट के कमेंट में जाहिर करते दिख रहे हैं.

सीरियल में हुई वेदिका की एंट्री

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupmaa_fantasy2 (@anupmaa_fantasy2)

सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो पाखी के लालच का फायदा उठाकर बरखा, अनुपमा को परेशान करती दिख रही है. हालांकि हाल ही में अनुपमा की दोस्त वेदिका ने आकर बरखा की चालों को नाकाम करना शुरु कर दिया है, जिसके चलते फैंस काफी खुश हैं.

Bigg Boss 16 Promo: शिव ठाकरे के कारण घर से बाहर होंगी अर्चना! वीडियो वायरल

बौलीवुड एक्टर सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) इन दिनों सोशलमीडिया पर छाया हुआ है. जहां एक के बाद एक कंटेस्टेंट फैंस का फेवरेट बन रहा है तो वहीं शो में लड़ाइयां देखकर फैंस का एंटरटेनमेंट भी हो रहा है. इसी बीच शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें शिव ठाकरे के कारण अर्चना गौतम के शो से बाहर होने की नौबत आ गई है. आइए आपको दिखाते हैं प्रोमो की झलक…

अर्चना-शिव की हुई लड़ाई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

हाल ही में ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) के मेकर्स ने अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो रिलीज कर दिया है, जिसमें शिव ठाकरे से लड़ाई के बाद अर्चना गौतम रोते हुए नजर आ रही हैं. दरअशल, प्रोमो में अर्चना गौतम (Archana Gautam) घर के किसी सदस्य से बात करती दिखाई दे रही थीं, लेकिन शिव ठाकरे बीत में आकर उनसे बहस करने लगते हैं. हालांकि अर्चना गौतम गुस्से में शिव से न बात करने की बात कही, जिसपर शिव भी उल्टा जवाब देते दिख रहे हैं. वहीं इस बात से नाराज होकर अर्चना गौतम, शिव को थप्पड़ मारने की बात कहते हुए और गुस्से में शिव ठाकरे की गर्दन पकड़ती हुई नजर आ रही हैं. अर्चना के इस बिहेवियर से घर वाले उनके खिलाफ हो गए. जहां शो से बाहर करने की बात कर रहे हैं. वहीं अर्चना बिग बॉस से बात करते हुए रोती दिख रही हैं.

शो से बाहर होने की उड़ी खबर

बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के प्रोमो के अलावा इन दिनों खबरें हैं कि शिव पर हाथ उठाने के कारण अर्चना गौतम (Archana Gautam) को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. वहीं सोशलमीडिया पर बिग बॉस के फैसले पर फैंस पक्षपाती होने का आरोप लगा रहे हैं तो वहीं कुछ लोग शिव ठाकरे के सपोर्ट में खड़े होते दिख रहे हैं.

बरखा की चालों का जवाब देगी Anupama की दोस्त वेदिका, पाखी को सिखाएगी सबक

रुपाली गांगुली स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) की कहानी को देखकर इन दिनों फैंस का पाखी पर गुस्सा बढ़ता जा रहा है. जहां लोग अनुपमा को पाखी-अधिक को कपाड़िया हाउस से निकालने की सलाह दे रहे हैं तो वहीं मेकर्स अब फैंस का गुस्सा देखकर अनुपमा की मदद के लिए उसकी दोस्त की एंट्री करवाने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

पाखी को भड़काती है बरखा

अब तक आपने देखा कि पाखी कपाड़िया हाउस में एंट्री करने के बाद रईस होने के सपने देखने लगी है, जिसके चलते वह अनुपमा (Anupama) की बेइज्जती करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है. हालांकि अनुपमा उसे करारा जवाब देती दिख रही है. वहीं पाखी का फायदा उठाकर बरखा, मां-बेटी के रिश्ते में आग लगाने के लिए प्लानिंग करती दिख रही है.

अनुपमा से बद्तमीजी करेगी पाखी

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि बरखा, अनुपमा और पाखी की लड़ाई करवाने के लिए प्लान बनाएगी और पाखी को महंगे गहने देगी और उसे भड़काने की कोशिश करेगी. लेकिन अधिक उसे समझाता दिखेगी. हालांकि लालच के कारण पाखी, अधिक की बात को अनसुनी करके अनुपमा के पास पहुंच जाएगी और उसे जलन और भला बुरा कहती नजर आएगी. वहीं मां-बेटी की लड़ाई देखकर बरखा बेहद खुश होगी.

वेदिका लगाएगी बरखा की क्लास

इसके अलावा बरखा की चालों में फंसी अनुपमा की मदद करने के लिए देविका की एंट्री होगी. दरअसल, पहले भी अनुपमा के मुश्किल समय में वेदिका ने उसकी मदद की है. वहीं अब पाखी की अक्ल ठिकाने लगाने और बरखा को सबक सिखाने के लिए वेदिका की एंट्री होती दिखेगी, जिसका प्रोमो रिलीज किया गया है. प्रोमो में बरखा शाह हाउस पहुंचकर पाखी को 20 लाख का डिजाइनर लहंगा खरीदने का आइडिया देती है, लेकिन देविका एंट्री करते हुए उसे टोकते हुए बरखा को सबक सिखाती है

Karan संग गोवा में मस्ती करती दिखीं Tejasswi, #Tejran फैंस हुए खुश

बिग बॉस 16 भले ही इन दिनों सोशलमीडिया पर छाया हुआ है. लेकिन फैंस के बीच बिग बॉस 15 में बनीं तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की जोड़ी आज भी फैंस का दिल जीतती है. #Tejran के नाम से पौपुलर ये कपल इन दिनों गोवा में छुट्टियां मना रहा है, जिसकी फोटोज और वीडियोज फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं सोशलमीडिया पर वायरल भी कर रहे हैं.

गोवा में बॉयफ्रेंड संग की खूब मस्ती

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tejasswi Prakash (@tejasswiprakash)

टीवी के पौपुलर कपल्स में गिने जाने वाले एक्टर करण कुंद्रा अपनी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश संग इन दिनों गोवा में छुट्टियां मना रहे हैं, जिसकी फोटोज और वीडियोज एक्ट्रेस अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर रही हैं. वहीं हाल ही में बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा के साथ अपने ‘खूबसूरत पलों’ की वीडियो शेयर की है, जिसमें उनकी हंसी नहीं रुक रही है. एक्ट्रेस की इस खुशी पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं और वीडियो को जमकर वायरल कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by kkstan❤❤ (@sunnyis_love)

एक्ट्रेस संग बिताते हैं खूबसूरत पल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anjali (@anjali_tejran07)

बिग बॉस 15 खत्म होने के बावजूद भी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश के साथ वक्त बिताने का एक्टर करण कुंद्रा एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं. जहां वह सीरियल नागिन 6 के सेट पर पहुंचते हुए दिखते हैं तो वहीं उनके साथ लौंग ड्राइव पर घूमते हुए नजर आते हैं. इसके अलावा हाल ही में एक्टर ने अपनी 38वां बर्थडे एक्ट्रेस और परिवार संग सेलिब्रेट किया था, जिसे देखकर फैंस काफी खुश हुए थे और उन्होंने जमकर प्यार लुटाया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tejasswi Prakash (@tejasswiprakash)

बता दें, तेजस्वी और करण का प्यार रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 15 के घर में हुआ था. जहां दोनों की कई लड़ाईयां हुई थीं. लेकिन काफी उतार चढ़ाव के बावजूद दोनों ने अपने प्यार को शो से निकलने के बावजूद कायम रखा था. वहीं शो के बाद दोनों की शादी की खबरें भी सोशलमीडिया पर छाई थीं. हालांकि एक्ट्रेस ने इन खबरों को केवल अफवाह बताया था.

पाखी की मनमानी के बीच बरखा संग नाची अनुपमा! वीडियो वायरल

स्टार प्लस के टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में इन दिनों फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ पाखी के कारण कपाड़िया हाउस में बवाल मचा हुआ है तो वहीं बरखा अपनी नई चालों से अनुपमा को परेशान करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है. हालांकि एक वायरल वीडियो में अपनी सारी नाराजगी छोड़ अनुपमा और बरखा (Anupama And Barkha Dance Reels) डांस करती दिख रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं वायरल वीडियो को झलक…

बरखा संग नाची अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

सीरियल में भले ही पाखी की बद्तमीजी से अनुपमा और बरखा परेशान दिख रही हैं. लेकिन औफस्क्रीन सीरियल के सेट पर दोनों मस्ती करती दिख रही हैं. दरअसल, सोशलमीडिया पर एक्टिव रहने वाली अनुपमा यानी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने हाल ही में एक वीडियो फैंस के शेयर किया है, जिसमें वो अपनी ऑनस्क्रीन जेठानी ‘बरखा’ यानी एक्ट्रेस अशलेषा सावंत  (Barkha Aka Ashlesha Sawant) संग ठुमके लगाती दिख रही हैं. इस ट्रेंडिग वीडियो को अनुपमा फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर कमेंट में उनकी तारीफ कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Adhik Mehta (@iamadhikmehta)

सेट पर मस्ती करती हैं रुपाली

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

ऑनस्क्रीन हो या ऑफस्क्रीन एक्ट्रेस रुपाली गांगुली आए दिन अपनी डांस (Rupali Ganguly Dance video) की वीडियो शेयर करती रहती हैं, जिसे फैंस काफी पसंद करते रहते हैं. हालांकि अनुज कपाड़िया यानी एक्टर गौरव खन्ना संग उनकी #reels को फैंस काफी पसंद करते रहते हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस कई बार फनी रील्स से फैंस को एंटरटेन करती हुई भी नजर आती हैं, जो सोशलमीडिया पर काफी वायरल होती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

बेटी पाखी के कारण परेशान है अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupmaa_fantasy2 (@anupmaa_fantasy2)

सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो पाखी की बद्तमीजियां एक बार फिर बढ़ने लगी है, जिसके कारण अनुपमा काफी परेशान है. दरअसल, अपकमिंग एपिसोड में शादी के फंक्शन्स के लिए पाखी शाह हाउस जाने से मना कर देगी, जिसके कारण अनुपमा गुस्से में नजर आएगी और पाखी की अक्ल ठिकाने लाते दिखेगी. हालांकि पाखी नहीं सुधरेगी और वह कपाड़िया हाउस पर हक जमाने की बात कहती नजर आएगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें