जानें क्‍यों बोल्‍ड Tripti Dimri को आशिकी 3 से बाहर का रास्‍ता दिखाया गया ?

Tripti Dimri : बौलीवुड हो या साउथ, हीरोइनों के मामले में ज्यादातर ऐसी हीरोइन को फिल्मों में आगे बढ़ने का मौका मिलता है जो बोल्ड सीन करने से नहीं हिचकिचाती. खासतौर पर साउथ की हीरोइनें अपने बोल्ड अंदाज के लिए ज्यादा जानी जाती हैं. लेकिन एनिमल से प्रसिद्ध तृप्ति डिमरी को फिल्म एनिमल में बोल्ड सीन देना भारी पड़ गया. क्योंकि उसकी वजह से तृप्ति डिमरी के हाथ से एक बड़ी फिल्म निकल गई.

एनिमल के बाद तृप्ति को बोल्ड ऐक्ट्रैस का टैग मिल गया जिस वजह से उनको ज्यादातर वैसी ही फिल्में औफर होने लगी और बतौर प्रोफैशनल तृप्ति किसी भी तरह के सीन के लिए आनाकानी नहीं करती है . जिसके चलते तृप्ति के पास बड़ीबड़ी फिल्मों के औफर आने लगे एनिमल के बाद तृप्ति डिमरी ने बैड न्यूज़ में भी खुलकर अंग प्रदर्शन और इंटीमेट सीन किया. इसके बाद तृप्ति की कार्तिक आर्यन के साथ भूल भुलैया 3 भी अच्छी रही.

सूत्रों के अनुसार तृप्ति डिमरी को अपने बोल्ड अवतार के चलते आशिक 3 से इसलिए हाथ धोना पड़ा क्योंकि इस फिल्म के लिए मेकर्स को मासूम और भोलीभाली दिखने वाली लड़की की तलाश थी. जो फिल्म के किरदार के लिए सबसे फिट बैठती है. लेकिन क्योंकि आशिक 3 के रोल के हिसाब से तृप्ति काफी बोल्ड है इसलिए उनको फिल्म से आउट कर दिया गया. हालांकि आशिकी 3 से तृप्ति को आउट करने की वजह फिल्म के प्रोडक्शन में देरी बताई जा रही है. लेकिन अंदरूनी खबरों के अनुसार आशिकी 3 से तृप्ति डिमरी को आउट करने की वजह उनका बोल्ड अवतार है. ऐसे में तृप्ति यही सोच रही होगी क्या करे और क्या ना करे ,बोल्ड अवतार हो तो मेकर को तकलीफ ओर सीधा सादा अवतार हो तो दर्शकों को तकलीफ.

लिव इन में थीं Mahie Gill और बनी एक बेटी की मां…

Mahie Gill : देव डी, साहब बीवी गैंगस्टर, दुर्गामती, नाम, की ऐक्ट्रैस माही गिल ने अपने छोटे से कैरियर में अलगअलग किरदार निभा कर अभिनय क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है. चंडीगढ़ में जन्मी 49 वर्षीय माही गिल ने बड़े पर्दे पर बोल्ड और बेबाकी का नया अंदाज पेश किया. माही गिल की प्रोफैशनल और पर्सनल लाइफ दोनों ही हमेशा सुर्खियों में रही है क्योंकि दोनों ही जगह पर्सनल और प्रोफैशनल में माही गिल ने वह सब कुछ कर दिखाया जो एक बोर्ड और ब्यूटीफुल लड़की ही कर सकती है.

17 साल की उम्र में ही माही गिल की शादी हुई और बाद में तलाक हो गया. माही के अनुसार क्योंकि उस दौरान वह मैच्योर नहीं थी, इसलिए शादी नहीं टिकी… लेकिन उनके पूर्व पति के साथ आज भी उनके दोस्ताना संबंध है. माही गिल वैसे तो अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बहुत कम बात करती हैं, लेकिन उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह 3 साल से रिलेशनशिप में थी और उन्हें 3 साल की बेटी वेरोनिका है. जिससे वह बहुत प्यार करती हैं.

माही गिल ने अपने लिव इन रिलेशनशिप के दौरान ही बेटी को भी जन्म दिया जो 3 साल की है और माही के दिल की जान है. इससे साबित तो यही होता है कि अभिनेत्री माही गिल जो भी करती हैं, वह डंके की चोट पर करती है और छुपा कर नहीं करती.

Adult Content Influencer जारा डार ‘Only Fans’ में परोसती हैं ‘वो’ सब

Adult Content Influencer : साइंस एंड टैक्नोलौजी में पीएचडी करने वाली जारा डार अपने पीएचडी के सफर को अधूरा छोड़ कर एडल्ट कंटैंट बनाने लगी हैं. इस से वह सफल हुईं और खूब पैसा कमाया है. मगर हायर एजुकेशन लेने के बाद इस तरह के प्लेटफौर्म्स पर एक्टिव होना क्या सच में सफलता का पैमाना है?

क्या सोशल मीडिया पर पैसा कमाने की राह सिर्फ एडल्ट कटैंट परोस कर ही बनती है? वो भी तब जब कोई पीएचडी जैसी पढ़ाई कर रही/रहा हो? क्या यह तमाम रिसौर्सेज का नुकसान करना नहीं है?

सोशल मीडिया पर आएदिन ऐसे वीडियोज की भरमार रहती है जिसे देख कर लगता है कि लोग पैसा कमाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. एक ऐसी ही पीएचडी स्कौलर है जो अपनी पढ़ाई छोड़ कर एडल्ट वीडियोज बनाने लगी है.

फेमस यूट्यूबर और ओनलीफैन्स स्टार

अमेरिका की रहने वाली 26 साल की मौडल जारा डार एक फेमस यूट्यूबर और ओनलीफैन्स स्टार है, जो मौजूदा समय में अपने सोशल मीडिया और औनलाइन प्लेटफौर्म्स पर काफी सफलता हासिल कर चुकी है. जारा डार सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है. इस की वजह है कि जारा डार ने कुछ दिन पहले अपने यूट्यूब अकाउंट का सहारा लेते हुए बताया था कि वह अपनी पीएचडी छोड़ कर ओनलीफैन्स पर एडल्ट कटैंट बनाएगी.

इस के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई. इस तरह के प्लेटफौर्म्स पर एक्टिव होना वो भी तब जब आलरेडी आप अपने कैरियर में सक्सैस हैं हैरान करता है. खासकर उन लोगों को जो अपने सक्सैसफुल फ्यूचर के लिए हायर एजुकेशन प्राप्त कर रहे हैं. वैसे भी भारत में हायर एजुकेशन तक पहुंचना प्रिविलेज की बात है.

मौजूदा समय में सोशल मीडिया पर ऐसे कटैंट को काफी देखा जा रहा है. युवा इन्हें रातदिन देखते हैं, जिस से इन की फैन फौलोइंग लाखोंकरोड़ों में हो जाती है और वायरल होने के लिए लोग किसी भी हद तक गुजर जाते हैं. जारा डार भी उन्हीं में से एक है.

अमेरिका की रहने वाली जारा, जो भारतीय मूल की है, ने टैक्सस यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री हासिल की है. उस के यूट्यूब चैनल को देखने से पता चलता है कि वो काफी समय से यूट्यूब पर वीडियोज बना रही है. ओनलीफैन्स की मौडल बनने से पहले जारा डार युवाओं को खासकर, लड़कियों को साइंस और टैक्नोलौजी की ओर प्रेरित करती थी.

मशीन लर्निंग, न्यूरल नेटवर्क जैसे टैक्निकल टौपिक्स पर Videos 

उस के यूट्यूब चैनल पर एक लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. पहले उस के वीडियो मशीन लर्निंग और न्यूरल नेटवर्क जैसे टैक्निकल टौपिक्स पर होते थे, लेकिन उसे छोड़ कर एडल्ट कटैंट बनाना शुरू कर दिया, जिस से वह रातोंरात फेमस हो गई और तकरीबन 8 करोड़ रूपए कमा चुकी है.

आप को बता दें कि जारा के एजुकेशनल कटैंट में भी बोल्ड लुक की खासी झलक देखने को मिलती है. उस की ड्रैसेज काफी एक्स्पोजिव होती हैं. यह भी एक वजह है कि उन के एजुकेशनल वीडियोज पर भी लाखों व्यूज और लाइक्स मिलते हैं. लोग जारा के एडल्ट कटैंट को काफी पसंद कर रहे हैं, जिस का फायदा जारा को काफी तेजी से हो रहा है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या ये सब पैसे का खेल है?

12 दिसंबर के दिन जारा अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड करती हैं जिस का टाइटल है, “पीएचडी ड्रौपआउट टू ओनलीफैन्स मौडल.” इस वीडियो में वो अपने एकैडेमिक कैरियर को छोड़ने के फैसले पर बात करती है. अपने वीडियो में वो बताती है कि जैसी लाइफस्टाइल वो पसंद करती थी, वो किसी और के विजन पर काम कर रहे हैं. उसे नौकरी और सैलरी की टेंशन नहीं चाहिए थी. जारा के मुताबिक शिक्षा एक तय रास्ते पर चलने को मजबूर करती है, वहीं दूसरी तरफ एडल्ट कटैंट की इस दुनिया में सफलता की कोई सीमाएं नहीं हैं.

उस का मानना है कि उस की मेहनत से कोई और अमीर क्यों बने. जारा ने आगे कहा कि पीएचडी छोड़ने के बाद भी वो ऐसे साइंस और टैक्नोलौजी से जुड़े कटैंट यूट्यूब पर अपलोड करती रहेगी. जारा बताती है कि उस के लिए ये आसान नहीं था, लेकिन उसे इस का अब कोई अफसोस नहीं है.

जारा के इस वीडियो से सोशल मीडिया पर खलबली मच गई. उस के इस डिसीजन के बाद से लोगों ने अपनीअपनी राय देनी शुरू कर दी है. इस बात में शक नहीं है कि पीएचडी जैसी लंबी अवधि की एजुकेशन को छोड़ कर एडल्ट कटैंट बनाना, पढ़ाई के दौरान इस्तेमाल किए गए रिसोर्सेज की बरबादी है. दुनिया में कितने ऐसे लोग हैं जो पीएचडी जैसी हायर डिग्री कर पाते हैं? हायर डिग्री हासिल करना कोई आसान काम नहीं है. इस में समय के साथसाथ मोटी रकम और रिसोर्सेज की जरूरत होती है. परिवार का पैसा तो लगता ही है सरकार और समाज का संसाधन भी लगता है.

एडल्ट कटैंट बनाना कोई बड़ी बात नहीं

किसी व्यक्ति का पीएचडी लेवल की पढ़ाई करना कोई आम बात नहीं है, अगर किसी को यह अवसर मिलता है तो उस से उम्मीद भी होती है कि वह कोई नई रिसर्च और अपनी पढ़ाई से समाज का कुछ भला करे. लेकिन जारा डार ने इस के विपरीत पैसे कमाने का जरिया ढूंढा.

एडल्ट कटैंट बनाना कोई बड़ी बात नहीं है, जारा के लिए यह उन की चोइस है और इस में कुछ गलत नहीं है मगर सवाल यह है कि जब इस तरह के कटैंट की भरमार पहले से ही है तो उन्होंने इतना पढ़लिख कर क्या नया दे दिया? किसी नामी यूनिवर्सिटी से पीएचडी की पढ़ाई छोड़ना कोई महानता का काम नहीं है. ध्यान देने वाली बात यह है कि इस तरह का कटैंट एक सीमित समय तक ही चलता है. लोग आप को तब तक देखना पसंद करेंगे जब तक आप में स्पार्क है.

फीस लगभग 5 डौलर से ले कर 50 डौलर

ओनलीफैन्स, पोर्नहब समेत कई ऐसी साइट्स हैं जिन में एडल्ट और एरोटिक कटैंट बना कर मौडल्स लाखोंकरोड़ों रूपए कमा रही हैं. हालांकि ओनलीफैन्स बाकी पोर्न साइट्स से कुछ अलग काम करती है. इसे साल 2016 में ब्रिटिश बिजनेसमैन टिम स्टोकली द्वारा शुरू किया गया था. जिस की मदद से इनफ्लुएंसर और क्रिएटर्स इसे दूसरे यूजर्स के साथ शेयर कर, कटैंट को मौनीटाइज करते हैं. यूजर्स मंथली सब्सक्रिप्शन फीस देते हैं. ये इस बात पर निर्भर करता है, कि आप किसे सब्सक्राइब कर रहे हैं और वे किस तरह का कटैंट दे रहे हैं.

सब्सक्रिप्शन की फीस लगभग 5 डौलर से ले कर 50 डौलर तक हो सकती है. इस प्लेटफौर्म का बिजनैस कुछ ओला या उबर की तरह काम करता है. जिस में व्यूअर्स अपनी पसंद की मौडल का सबस्क्रिप्शन लेते हैं और पसंद के हिसाब से मौडल को पैसे देते हैं. ओनलीफैन्स इस बीच अपना प्लेटफौर्म चार्ज लेते है. उस का हिस्सा परसेंटेज के हिसाब से बंधा है. इस प्लेटफौर्म पर क्रिएटर्स अपनी पहचान छुपा सकते हैं. कोरोना के बाद से इस प्लेटफौर्म पर क्रिएटर्स की संख्या काफी बढ़ गई है, जिस से मौडल्स करोड़ों रूपए कमा रही हैं.

पिछले कुछ दिनों में भारत में भी ओनलीफैन्स की पौपुलैरिटी काफी बढ़ गई है. इस का कारण यह है कि भारत की दो सोशल मीडिया क्रिएटर और मौडल्स पूनम पांडे और शर्लिन चोपड़ा भी इस प्लेटफौर्म से जुड़ी हुई हैं. पूनम पांडे पोर्नोग्राफिक कटैंट देती है. सोशल मीडिया के साथसाथ ये दोनों ही ओनलीफैन्स पर पौपुलैरिटी और फैन्स बटोर रही हैं.

जारा डार का मामला इसलिए हैरान कर देने वाला है कि हायर लेवल की पढ़ाई करने के वाले प्रिविलेज हासिल करने वाले जब इस तरह के प्लेटफौर्म को अपनाते हैं तो ये उन युवाओं के मन में सवाल खड़ा करता है जो पढ़ाई या किसी दूसरे कैरियर के भरोसे बैठे हैं.

Relationship Advice : मेरे पापा नहीं चाहते हैं कि मैं अपने बौयफ्रैंड से शादी करूं…

Relationship Advice 

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है, तो ये लेख अंत तक जरूर पढ़ें…

सवाल

मैं एक युवक से बहुत प्यार करती हूं. वह भी मुझ से प्यार करता है. हम दोनों इस बारे में अपनी फैमिली को बता चुके हैं. हम आगे की पढ़ाई साथ करना चाहते थे, लेकिन मुझे पटना भेज दिया गया और उसे कोटा. उस की फैमिली मुझे स्वीकार करती है लेकिन मेरी फैमिली कहती है कि वह मांसाहारी है और मुझे उस से बात करने से भी मना करते हैं. मेरे पापा कहते हैं कि यदि मैं ने उस युवक से बात की तो वे अपना गला काट लेंगे. मैं किसी को खोना नहीं चाहती. क्या करूं?

जवाब

‘जब मियांबीवी राजी तो क्या करेगा काजी,’ लेकिन जब बात अपने अजीज की हो तो दुविधा होती ही है. आप की स्थिति भी कुछकुछ ऐसी ही है. यह अच्छी बात है कि आप पेरैंट्स की इज्जत समझती हैं, लेकिन उन का आप पर उस युवक को छोड़ने हेतु आत्महत्या की धमकी देते हुए दबाव बनाना एकदम गलत है. ऐसे में आप को अपने प्रेम की परीक्षा देनी होगी.

अपने प्रेमी से कुछ दिन अगर दूर रहना पड़े तो कोई हर्ज नहीं. इस बीच अपने पिता को कौन्फिडैंस में लीजिए. जब उन्हें लगे कि वाकई युवक अच्छा है तभी बात बढ़ाइए. किसी अन्य के जरिए उन से बात करेंगी तो अच्छा रहेगा.

साथ ही अपने प्रेमी से कहें कि अच्छा कैरियर बनाए और सब को इंप्रैस करे. फिर तो जीत आप की ही होगी, क्योंकि युवती के पिता सिर्फ यही चाहते हैं कि युवक पढ़ालिखा और अच्छी कमाई व ओहदे वाला हो. जब समाज में उस की इज्जत होगी तो पिता भी स्टेटस व मांसाहारी होने पर एतराज नहीं करेंगे और आप का प्यार भी परवान चढ़ेगा.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर 8588843415 पर  भेजें. 

या हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- sampadak@delhipress.biz सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

Atta Chilla Recipe : नाश्ते में गर्मागर्म परोसें आटे का चीला, बनाना है बहुत आसान

Atta Chilla Recipe : दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि नाश्ता बनाने के लिए जरूरी चीजें घर पर उप्बल्ब्ध नहीं होती और हमे फटाफट नाश्ता भी तैयार करना होता है. ऐसे में आपको समझ नहीं आता कि जल्दी से क्या तैयार करें, तो चलिए आपकी इस उलझन को दूर कर देते हैं . आज हम बनाते हैं आटे का चीला वो भी बहुत ही आसान तरीके से .

आटे का चीला बहुत सेहतमंद होता है और घर के बच्चों या बुजुर्गों के लिए एक अच्छा भोजन भी है क्योंकि इसे चबाना बहुत आसान है. अगर आप अक्सर बनने वाले नाश्ते से ऊब चुके हैं, तो आपको इस आटा चीला रेसिपी को जरूर आजमाना चाहिए क्योंकि इसका स्वाद बहुत ही अलग और स्वादिष्ट होता है. यह आटा चीला रेसिपी हेल्दी होने के साथसाथ नाश्ते या स्टार्टर के रूप में तैयार करने के लिए बहुत आसान और परफैक्ट है. इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसको बनाने में तेल भी कम लगता है और इसको बनाने वाली सारी सामग्री घर पर ही मिल जाती है. तो चलिए जानते है की कैसे बनाये आटे का चीला-

कितने लोगों के लिए-3 से 4
बनाने में लगा समय-10 से 15 मिनट
मील टाइप-वेज

हमें चाहिए-

गेहूं का आटा – 2 कप
प्याज़ -2 मध्यम साइज़ की (बारीक कटी हुई )
शिमला मिर्च-1 मध्यम साइज़ की (बारीक कटी हुई ) ऑप्शनल
टमाटर-1 मध्यम साइज़ का (बारीक कटा हुआ )
हरी मिर्च-स्वादानुसार
हरा-धानिया- 2 टेबलस्पून (बारीक कटी हुई )
अजवाइन -1/2 छोटी चम्मच
जीरा-1/2 छोटी चम्मच
नमक-स्वादानुसार
तेल सकने के लिए-आवश्यकतानुसार

बनाने का तरीका-

1-सबसे पहले एक बड़े बर्तन में गेहूं के आटे को निकाल ले.चीला का बैटर बनाने के लिए आटे में सभी कटी हुई सब्जियों को मिला ले.
2-अब उसमे अजवाइन,जीरा और नमक को भी मिलकर अच्छे से बैटर तैयार कर लें.याद रखें की बैटर ज्यादा गाढ़ा न हो.
3-बैटर तैयार हो जाने के बाद अब तवे को मध्यम आंच पर गर्म करें.
4-तवा गर्म होते ही उसपर थोडा सा तेल डालकर तवे को चिकना कर ले और तैयार बैटर को डालकर चम्मच से गोलाकार में फैला दें.
5-फिर कुछ सेकंड्स बाद किनारों पर थोडा सा तेल लगा दे और करीब 1 से 2 मिनट बाद चीले को सावधानी से पलटे.
6-फिर दूसरी तरफ भी चीले पर हल्का सा तेल लगाकर उसको अच्छे से सेंक लें.
7-जब दोनों तरफ अच्छे से हल्का लाल हो जाये तब उसे गैस से उतार ले.
8-तैयार है आटे का चीला .आप इसे चाय ,टोमेटो सॉस या टमाटर और हरे धनिये की चटनी के साथ खा सकते हैं.

Best Story Online : कुंआरे बदन का दर्द

लेखक- जैनुल आबेदीन खां      

Best Story Online : शबनम अकेले ही एक टेबल पर बैठ कर खाना खा रही थी और जावेद अलग टेबल पर. 5 सालों के बाद उन के चेहरों में कोई खास फर्क नहीं आया था.

शबनम को खातेखाते कुछ याद आया और वह खाना छोड़ कर जावेद के टेबल की तरफ बढ़ी. शायद उसे 5 साल पहले की कोई बात याद आई थी.

‘‘आप ने खाने से पहले इंसुलिन

का इंजैक्शन लिया है कि नहीं?’’ शबनम ने जावेद से पूछा.

‘‘इंजैक्शन लिया है. लेकिन 5 साल तक तलाकशुदा जिंदगी गुजारने के बाद तुम्हें कैसे याद है?’’ जावेद ने पूछा.

‘‘जावेद, मैं एक औरत हूं.’’

‘‘तुम्हारे जाने के बाद, इतना मेरा किसी ने खयाल नहीं रखा,’’ जावेद

ने कहा.

‘‘अगर ऐसी बात थी तो तुम ने मुझे तलाक क्यों दिया?’’

‘‘वह तो तुम जानती हो…

5 साल साथ रहने के बाद भी तुम मां नहीं बन पाई और बच्चा तो हर किसी को चाहिए.’’

‘‘अगर तुम बच्चा पैदा करने के लायक होते तो क्या मैं नहीं देती?’’ शबनम ने कहा और अपनी टेबल की तरफ बढ़ गई.

जब वे दोनों होटल से बाहर निकले तो फिर मेन गेट पर उन की मुलाकात

हो गई.

‘‘चलो, कुछ दूर साथ चलते हैं,’’ जावेद ने कहा.

‘‘जिंदगीभर साथ चलने का वादा था लेकिन तुम ने ही मुझे तलाक दे कर घर से निकाल दिया,’’ शबनम बोली.

‘‘जो होना था, हो गया. अब यह बताओ कि तुम यहां आई कैसे?’’

‘‘जब तुम ने तलाक दिया तो मैं अपने मांबाप के पास गई. वे इस सदमे को बरदाश्त नहीं कर सके और 6 महीने के अंदर ही दोनों चल बसे. मैं तो उन की कब्र पर भी नहीं जा सकी क्योंकि औरतों का कब्रिस्तान में जाना सख्त मना है.

‘‘उस के बाद मैं भाई के पास रही थी. भाई तो कुछ नहीं बोलता था, लेकिन भाभी के लिए मैं बोझ बन गई थी. वह रातदिन मेरे भाई के पीछे पड़ी रहती और मुझे जलील करते हुए कहती थी कि इस की दूसरी शादी कराओ, नहीं तो किसी के साथ भाग जाएगी.

‘‘तुम नहीं जानते कि कोई मर्द तलाकशुदा औरत से शादी नहीं करता. सब को कुंआरी लड़की और कुंआरा बदन चाहिए.

‘‘भाई बहुत इधरउधर भागा, पर कहीं कोई मेरा हाथ थामने वाला नहीं मिला. आखिरकार उस ने एक बूढ़े आदमी से मेरी शादी करा दी. वह दिनभर बिस्तर पर पड़ा रहता और मैं उस की एक नर्स हूं. उसे समय से दवा देना, खाना खिलाना या बाथरूम ले जाना, यही मेरी ड्यूटी?थी.

‘‘मुझे यह भी मालूम है कि तुम ने दूसरी शादी कर ली और तुम को दोबारा एक कुंआरी लड़की मिल गई. लेकिन मेरी जिंदगी को तो तुम ने सीधे आग की लपटों में फेंक दिया. और मैं नामुराद दूसरी शादी के बाद भी जल रही हूं.

‘‘तुम ने मुझे तलाक दे दिया और मेरे कुंआरे बदन का सारा रस निचोड़ लिया. एक औरत की जिंदगी क्या होती?है, तुम्हें मालूम नहीं है,’’ शबनम ने अपना दर्द बताया. उस की आंखों में आंसू आ गए. वह रोतेरोते पत्थर की बनी एक कुरसी पर बैठ गई.

जावेद सबकुछ एक बुत की तरह सुनता रहा और फिर अपना वही सवाल दोहराया, ‘‘तुम इस शहर में कैसे आई?’’

‘‘मेरा बूढ़ा पति बहुत बीमार है. मैं ने उसे एक अस्पताल में भरती कराया है.’’

‘‘उस की उम्र क्या है?’’ जावेद

ने पूछा.

‘‘70 साल से भी ऊपर?है,’’ शबनम ने जवाब दिया.

‘‘फिर तो उम्र का बहुत फर्क है,’’ जावेद बोला.

जब शबनम वहां से उठ कर जाने लगी तो जावेद ने आगे बढ़ कर उस का हाथ पकड़ लिया और बोला, ‘‘मुझे माफ कर दो.’’

‘‘तलाक माफी मांगने से नहीं खत्म होता है. तुम ने मुझे तलाक दे कर जैसे किसी ऊंची पहाड़ी से नीचे धकेल दिया और मैं नरक में चली गई,’’ और फिर शबनम अपना हाथ छुड़ा कर वहां से चली गई.

दूसरे दिन जावेद शाम को उसी होटल के सामने शबनम का इंतजार करता रहा. वह आई और बगैर कुछ बोले ही होटल के अंदर चली गई.

जावेद पीछेपीछे गया और उस के पास बैठ गया. दोनों ने एकदूसरे को

देखा और उन के बीच रस्मी बातचीत शुरू हो गई.

‘‘तुम्हारी मम्मी कैसी हैं?’’ शबनम ने पूछा.

‘‘ठीक हैं. अब वे भी काफी बूढ़ी हो चुकी हैं.’’

‘‘उन को मेरी याद तो नहीं आती होगी. मुझे 5 साल तक बच्चा नहीं हुआ तो उन्होंने मेरा तुम से तलाक करा दिया और तुम्हारी बहन जरीना को 7 साल से बच्चा नहीं हुआ तो कोई बात नहीं, क्योंकि जरीना उन की अपनी बेटी है, बहू नहीं.’’

‘‘चलो जो होना था हो गया. यह हम दोनों का नसीब था,’’ जावेद ने अफसोस जताते हुए कहा.

‘‘नसीब बनाया भी जाता है और बिगाड़ा भी जाता है. अगर औरतों की सोच गलत होती?है तो घर के मर्द एक लोहे की दीवार की तरह खड़े हो जाते हैं. वैसे, औरतें ही औरतों की दुश्मन होती हैं.’’

जावेद के पास इस बात का कोई जवाब नहीं था. वह होटल की छत की तरफ देखने लगा. फिर उस ने बात को बदलते हुए कहा, ‘‘क्या मेरी मम्मी से बात करोगी?’’

‘‘हां, लगाओ फोन. मैं बात कर लेती हूं.’’

जावेद ने अपनी मां को फोन लगा कर कहा, ‘‘मम्मी, शबनम आप से बात करना चाहती है.’’

‘‘तोबातोबा, तुम अपनी तलाकशुदा औरत के साथ हो. यह हमारे मजहब के खिलाफ है. मैं उस से बात नहीं करूंगी,’’ उस की मां की आवाज स्पीकर पर शबनम को भी सुनाई दी.

‘‘जावेद, तुम उन का नंबर दो. मैं अपने मोबाइल फोन से बात करूंगी.’’

जावेद ने शबनम का मोबाइल फोन ले कर खुद ही नंबर लगा दिया. घंटी बजने लगी. उधर से आवाज आई, ‘कौन?’

‘‘मैं आप की बहू शबनम बोल रही हूं. आप ने अपने लड़के से मुझे तलाक दिलवाया, वह एकतरफा तलाक था. मेरे मांबाप को इस का इतना दुख हुआ कि वे मर गए. अब मैं तुम्हारे लड़के जावेद को ऐसा तलाक दूंगी कि वह भी तुम्हारी जिंदगी से चला जाएगा.’’

उधर से टैलीफोन कट गया, लेकिन जावेद के चेहरे पर सन्नाटा छा गया. उस ने कहा, ‘‘तुम मेरी मम्मी से क्या फालतू बात करने लगी थी…’’

शबनम ने जावेद की बात का कोई जवाब नहीं दिया.

अब भी वे दोनों कई दिनों तक रात का खाना खाने उस होटल में आए लेकिन अलगअलग टेबलों पर बैठ कर चले गए, क्योंकि रिश्ता तो टूट ही गया था और अब बातों में कड़वाहट भी आ गई थी.

एक दिन होटल में शबनम जल्दी आई, खाना खा कर बाहर पत्थर की बनी कुरसी पर बैठ गई और जावेद का इंतजार करने लगी. जावेद जब खाना खा कर निकला तो शबनम ने उसे आवाज दी, ‘‘आओ, कहीं दूर तक इन पहाड़ों में घूम कर आते हैं. मेरे बूढ़े पति की अस्पताल से छुट्टी हो गई है. मैं अब चली जाऊंगी. इस के बाद यहां नहीं मिलूंगी.’’

वे दोनों एकदूसरे के साथ गलबहियां करते हुए टाइगर हिल के पास चले आए जहां ऐसी ढलान थी कि अगर किसी का पैर फिसल जाए तो सीधे कई गहरे फुट नीचे नदी में जा गिरे.

शबनम ने साथ चलतेचलते जावेद से कहा, ‘‘मैं तुम्हारा अपने मोबाइल फोन से फोटो लेना चाहती हूं क्योंकि अब हम नहीं मिलेंगे. तुम इस ढलान पर खड़े हो जाओ ताकि पीछे पहाड़ों का सीन फोटो में अच्छा लगे.’’

जावेद मुसकराया और फोटो खिंचवाने के लिए खड़ा हो गया. शबनम उस के पास आई, मानो वह सैल्फी लेगी. तभी उस ने जावेद को जोर से धक्का दिया और चिल्लाई, ‘‘तलाक… तलाक… तलाक…’’ जावेद ढलान से गिरा, फिर नीचे नदी में न जाने कहां गुम हो गया.

Best Hindi Story 2025 : रिलेशनशिप स्टेटस

राइटर- मधु शर्मा कटिहा

Best Hindi Story 2025 : ‘‘तुम ने अभी तक अपना फेसबुक स्टेटस अपडेट नहीं किया. मैं ने तो कब का सिंगल से बदल कर ‘इन ए रिलेशनशिप’ कर लिया. देख लो चाहे,’’ अपना मोबाइल सिमरन की ओर बढ़ाते हुए चेतन उसे छेड़ने के अंदाज में बोल खिलखिला कर हंस पडा. मोबाइल पर फेसबुक ऐप खुला था.

‘‘हां… हां… क्यों नहीं, कर लेती हूं मैं भी. जब मेरे मम्मीपापा आएंगे न हमें मारने सीधा शिमला से दिल्ली डंडा ले कर तब भूल जाओगे यह इश्कविश्क,’’ सिमरन भौंहें नचाते हुए होंठों पर टेढ़ी मुसकान लिए बोली.’’

‘‘विश्क का तो पता नहीं लेकिन इश्क करना कभी नहीं भूलूंगा. अरे, सच्चा आशिक  हूं तुम्हारा,’’ सिमरन को कमर से पकड़ कर चेतन ने अपने पास खींच लिया.

‘‘यह कैसी आशिकी कि शादी करने से डरते हो?’’ सिमरन मासूमियत से बोली.

‘‘डरता हूं कि मेरे मम्मीपापा की तरह तलाक न हो जाए हमारा. प्रेमीप्रेमिका बन कर रहेंगे तो बस प्यार ही प्यार होगा जीवन में. न कोई लड़ाईझगड़ा न मांग और जब कोई डिमांड नहीं तो उम्मीद के टूटने का सवाल ही नहीं. पता है तलाक तभी होता है जब रिश्ते में उम्मीदें तारतार हो जाती हैं.’’

‘‘अच्छा बहाना है शादी से बचने का,’’ आवाज में शिकायती लहजा लाने का प्रयास करते हुए सिमरन बोली.

‘‘नहीं सिमरन, सच यही है कि मैं नहीं चाहता इस रिश्ते का रूप बदले, मैं तो हमेशा ही प्यार में डूबे रहना चाहता हूं.’’

‘‘लेकिन…’’ सिमरन के मुंह से निकला ही था कि बस कहते हुए चेतन ने अपनी तरजनी उंगली सिमरन के होंठों पर रख दी, ‘‘इन नर्म, गुलाबी होंठों पर शिकायत नहीं, सिर्फ मेरा नाम अच्छा लगता है. अब कोई सवाल नहीं. ये होंठ तो सिर्फ प्यार करने और पाने के लिए बने हैं. भूल जाओ सबकुछ, ये शिकवे, ये शिकायतें. बस मैं, तुम और प्यार.’’

हिमाचल प्रदेश के एक मध्यवर्गीय परिवार में जन्मी सिमरन ने आईएचएम शिमला से होटल मैनेजमैंट में बैचलर्स किया था. कैंपस प्लेसमैंट के दौरान दिल्ली के एक फाइवस्टार होटल द्वारा बतौर डैस्क ऐग्जिक्यूटिव चुनी गई थी. शिमला

में मातापिता और एक छोटा भाई था. पिता एक दवा बनाने वाली कंपनी में कार्यरत थे, मां हाउसवाइफ थीं.

चेतन जयपुर अपने ननिहाल में रह कर पला था क्योंकि उस की मां पति से तलाक के बाद अपने मायके आ गई थीं. चेतन के मामा बड़े व्यापारी थे लेकिन वह नौकरी करना चाहता था. जयपुर से 12वीं पास कर बिट्स पिलानी से कंप्यूटर में बी. टैक कर अपने मित्र कुणाल के साथ वह दिल्ली आ गया था. वहां कुणाल के स्टार्टअप में काम करने के बाद इन दिनों एक मल्टीनैशनल कंपनी में अच्छे पैकेज पर बड़ा प्रौजेक्ट लीड कर रहा था.

कुणाल की बहन प्रगति सिमरन के साथ काम करती थी. लगभग 1 वर्ष पूर्व प्रगति के विवाह में सिमरन और चेतन की भेंट हुई थी. दोनों उसी दिन से एकदूसरे के मोह धागे में बंधने लगे थे. मुलाकातों का दौर शुरू हुआ तो चाहत बढ़ने लगी. एकदूजे के बिना रहना मुश्किल सा लगने लगा. दोनों के बीच सहमति हुई और लिव इन में रहने का फैसला हो गया. सिमरन जानती थी कि उस के पेरैंट्स यह सहन नहीं कर पाएंगे कि बेटी किसी के साथ एक पत्नी की तरह बिना विवाह के रह रही है. मातापिता के कानों तक यह समाचार पहुंचा तो रिश्ता टूटने की नौबत आ जाएगी इस डर से सिमरन चेतन पर शादी के लिए दबाव बनाया करती थी, लेकिन चेतन साफ इनकार कर देता. उस का विचार था कि विवाह प्रेम का प्रारंभ नहीं अंत होता है.

सिमरन और चेतन ने मिल कर एक घर किराए पर ले लिया. प्रगति विवाह के बाद एक दिन उन दोनों से मिलने आई तो करीने से सजे ड्राइंगरूम को देख ठगी सी रह गई. खूबसूरत गुलाबी परदे, क्रीम रंग के सोफे जिन पर गुलाब के फूलों का आकार लिए रूबी कलर के कुशन लगे थे. सोफे के एक ओर चौड़े गमले में एशियाई लिली के गुलाबी फूल कमरे की शोभा में चार चांद लगा रहे थे.

‘‘वाऊ सिमरन, मुझे पता था तुम्हें पिंक कलर बहुत पसंद है. गुलाबी के साथ बाकी रंगों का मेल भी बहुत ही खूबसूरती से किया है तुम ने. गुलाबी रंग से रंगत निखार दी कमरे की,’’ प्रगति कमरे के सौंदर्य से प्रभावित हो कर बोली.

‘‘मैं ने नहीं, चेतन ने. उस ने पता लगा लिया था कि पिंक मेरा पसंदीदा रंग है. मेरे यहां आने से पहले ही इस कमरे को सजा कर बहुत क्यूट सरप्राइज दिया था मुझे उस ने,’’ कहते हुए सिमरन के चेहरे पर गुलाबी निखार आ गया.

चेतन हंसते हुए बोला, ‘‘और यहां आने के बाद सिमरन ने बैडरूम को मेरी पसंद से रंग दिया.’’

‘‘देखूं तो,’’ कहते हुए प्रगति उठ कर चल दी. बैडरूम में हलका नीला प्रकाश बिखराता स्मार्ट बल्ब लगा था, जिस की रोशनी मंद या तेज हो सकती थी. कमरे की सजावट समुद्रतट का आभास दे रही थी.

‘‘चेतन को समंदर का किनारा बहुत अच्छा लगता है. जब मुझे उस की सी बीच को ले कर दीवानगी का पता लगा तो मैं ने बैडरूम उसी थीम को ध्यान में रखते हुए सजाने की कोशिश की,’’ सिमरन प्रगति को बताने लगी.

दीवार पर समुद्र से उठती नीली लहरों और किनारे पर नारियल के लंबेलंबे पेड़ों वाला विशाल वालस्टीकर लगा था. भूरे रंग का मखमली कालीन समुद्र किनारे बिखरी रेत सा लग रहा था. सिमरन ने बल्ब जला कर प्रगति को कमरे की सीलिंग पर देखने को कहा. वहां लगे चांदसितारों के अंधेरे में चमकने वाले थ्रीडी स्टिकर्स को देख लग रहा था जैसे सी बीच पर कोई रोमैंटिक रात किसी जोड़े का स्वागत करने के लिए तैयार है. रिमोट से बल्ब का रंग सिमरन ने दूधिया किया तो कमरा चांदनी में नहाया हुआ समुद्री किनारे सा दिखने लगा.

बैड पर आसमानी रंग की चादर और उस पर गहरे नीले रंग से बनी मरमेड की लुभावनी आकृति देख प्रगति आराम से पैर फैला कर वहां ऐसे जा बैठी जैसे समुद्र किनारे आराम करने बैठ गई हो. बैड से कुछ दूरी पर फीरोजी रंग के नैट से बने झोले और उस पर 2 सफेद रंग के तकिए देख मंत्रमुग्ध प्रगति उन पलों की कल्पना कर सकती थी जब चेतन और सिमरन उस पर लेटे, दाएंबाएं झुलते हुए भविष्य के सपने बुनते होंगे.

‘‘बस अब दोनों शादी कर डालो. इस कमरे की शान दोगनी हो जाएगी,’’ प्रगति दोनों को प्रशंसापूर्ण दृष्टि से देखते हुए बोली.

इस से पहले कि सिमरन कुछ कहती चेतन बोल उठा, ‘‘क्यों हमें जिम्मेदारियों के बोझ तले दबा कर मार डालना चाहती हो मैडम प्रगति?’’

‘‘कौन सी जिम्मेदारियां बढ़ जाएंगी शादी के बाद? फैमिली जब चाहे बढ़ाना. उलटा सोच रहे हो चेतन तुम. शादी के बाद सिक्योर महसूस करोगे रिश्ते में दोनों,’’ प्रगति अपनी बात पूरी होते ही सिमरन की ओर समर्थन की आशा से देखने लगी.

सिमरन ने भी सिर हिला कर सहमति जता दी.

चेतन मुंह बनाते हुए बोला, ‘‘पता है हम दोनों कितने टैंशन फ्री हैं. एकसाथ रहने से पहले ही डिसाइड कर लिया था कि कोई नियमबंधन नहीं होंगे हमारे रिश्ते में. जो जब चाहे रिश्ते से अलग हो सकता है. देखो न फिर भी पूरा 1 साल होने वाला है एकसाथ रहते हुए हमें.’’

सिमरन और प्रगति जब शौपिंग संबंधी बातें करने लगीं तो चेतन कौफी बना कर ले आया. कौफी का मग सिमरन के हाथ में देते हुए वह कान में बुदबुदाया, ‘‘तुम ने आज ‘वर्जिन आइलैंडवाटर’ परफ्यूम क्यों लगा लिया? अपने बैडरूम से बिलकुल मैच कर रहा है, सीबीच की सोंधीसोंधी गंध में डूब रहा हूं. बेसब्र कर रही हो जान. प्रगति को वापस भेजो न जल्दी से.’’

अपना मग हाथ में ले कर चेतन प्रगति के पास जा कर बैठ गया. सिमरन और उस का चेहरा आमनेसामने था. प्रगति चेतन का चेहरा सीधेसीधे नहीं देख पा रही थी. इस का पूरा लाभ उठाते हुए चेतन सिमरन को छेड़ रहा था. कभी फ्लाइंग किस कर तो कभी नाक से खुशबू सूंघ कर दीवाना होने का अभिनय करते हुए लगातार सिमरन को देख रहा था. सिमरन बहुत मुश्किल से हंसी दबाते हुए उसे आंखें तरेर कर देख लेती थी.

प्रगति को विदा कर दोनों जैसे ही घर में घुसे चेतन ने सिमरन को अपने अंक में भर लिया. अपनी नाक उस के गालों पर फिसलाते हुए गले तक पहुंच चेतन परफ्यूम और सिमरन की मिलीजुली सुगंध में डूबनेउतराने लगा. सिमरन पर भी इस प्रेम का भरपूर प्रभाव दिख रहा था. चेतन के गले में बाहें डाल उस के गालों से अपने गाल सटाकर कुछ देर वह पलकें मूंदे मुसकराती रही. लव यू चेतन कहते हुए उस ने अपना चेहरा चेतन के सीने में छिपाया तो चेतन की बलिष्ठ भुजाएं उसे जमीन से उठा कर बैड तक पहुंचाने को अधीर हो गईं. सिमरन को अपनी गोद में ले कर बैडरूम तक पहुंचते हुए चेतन उसे हौलेहौले चूम रहा था. सिमरन को चेतन का यह अंदाज मदहोश कर रहा था.

‘मेड फौर ईचअदर’ शायद ऐसे ही जोड़ों के लिए कहा जाता होगा. हुस्न और इश्क ने इस जहां में सिमरन और चेतन बन कर जन्म लिया था.

शाम को दोनों साथसाथ बैठे अपनेअपने लैपटौप में खोए थे. एक मेल खोलते ही सिमरन चहक उठी, ‘लीला पैलेस में पोस्ट निकली है, अच्छा पैकेज दे रहे हैं. मैं अप्लाई कर देती हूं. हां, लेकिन रोज की तरह 6 बजे घर नहीं आ सकूंगी. रात 10 बजे तक रुकना पड़ेगा. फिर सुबह देर तक सोती रहूंगी. कोई ऐतराज.’’

‘‘स्वीटहार्ट, मैं तुम्हारा पति तो हूं नहीं कि पत्नी को आगे बढ़ता देख लूं. मैं तो आशिक हूं, अपनी महबूबा को फूलताफलता देखूंगा तो और जी चाहेगा प्यार करने का. रात 10 बजे के बाद लौटोगी तो खाना तैयार रखूंगा, सोने से पहले पैर भी दबा दिया करूंगा, सुबह बैडटी दे कर जगाएगा तुम्हें यह गुलाम,’’ अपना एक हाथ दिल पर रख सिर झुकाते हुए चेतन बोला.

‘‘सच में ऐसा सोचते हो या मैं शादी करने को न कह दूं इसलिए मीठे से प्रेमी बने रहते हो?’’

‘‘एक बात कहूं सिमरन? हम तो लिव इन में रह कर पतिपत्नी भी हैं लेकिन पतिपत्नी कभी प्रेमीप्रेमिका बन कर नहीं रह सकते. पूछ लेना अपनी किसी शादीशुदा सहेली से उस का अनुभव.’’

सिमरन का इंटरव्यू हुआ और उसे चुन लिया गया. दोनों ने घर की बदली हुई दिनचर्या में अपने को जल्दी ही ढाल लिया.

उस रविवार की सुबह हमेशा की तरह सिमरन अपने मम्मीपापा के फोन का इंतजार कर रही थी. फोन नहीं आया तो सिमरन ने उन को कौल कर लिया. बात खत्म होते ही दौड़ती हुई चेतन के पास आ कर खड़ी हो गई.

उस का उड़ा रंग देख कर चेतन घबरा गया, ‘‘क्या हुआ? सब ठीक तो है न?’’

‘‘चेतन मम्मीपापा शाम को यहां आ रहे हैं. घर से निकल चुके हैं. मुझे सरप्राइज देना चाह रहे थे. अच्छा हुआ मैं ने फोन कर लिया. बस की खड़खड़ और कंडक्टर की आवाज मुझे सुनाई दी तो उन्हें बताना पड़ा.’’

‘‘क्या कहोगी मेरे बारे में? कह देना कि सहेली का भाई है, कुछ दिनों के लिए आया हुआ है.’’

‘‘बुद्धू हो क्या? ऐसा कहूंगी तो साफ हो जाएगा कि हमारा क्या रिश्ता है. तुम मेरा हाथ मांग लो तो मिलवा सकती हूं उन से.’’

‘‘मजाक मत करो यार. सोचो क्या करना है?’’

‘‘मुझे एक उपाय सूझ रहा है,’’ कुछ सोचती सी सिमरन बोली, ‘‘ऐसा करते हैं कि तुम कुछ दिनों के लिए कुणाल के घर चले जाओ. वह तो सब जानता है, समझ सकेगा हमारी मजबूरी.’’

‘‘हां यह ठीक रहेगा,’’ चेतन राहत का अनुभव कर रहा था.

‘‘हम आज शाम के बाद न फोन पर बात करेंगे और न कोई मैसेज भेजेंगे एकदूसरे को. मम्मी के पास अपना मोबाइल नहीं है, पापा का यूज करती हैं और जब मैं साथ होती हूं तब मेरा भी. किसी को शक हो गया तो हमारी मुश्किलें बढ़ जाएंगी. उन के जाने के बाद मैं कौल कर लूंगी तुम को.’’

‘‘ओके. मैं अपना सारा सामान ले कर चला जाता हूं अभी. एक भी चीज रह गई तो पता नहीं क्या होगा.’’

कुणाल को फोन कर चेतन सामान पैक करने लगा. बैग तैयार हो गए तो पूरा घर देख लिया कि कोई निशानी छूट न जाए.

सिमरन ने नाश्ते में सैंडविच बना लिए. दोपहर हुई तो चेतन ने कुछ भी खाने से मना कर दिया. सिमरन से न जाने कितने दिन दूर रहना पड़े, सोच कर वह उदास हो रहा था. बैड पर बैठी सिमरन भी अन्यमनस्क सी हो रही थी. चेतन चुपचाप आ कर उस के पास बैठ गया. उस की रोनी सूरत देख सिमरन ने उस के बालों में अपनी उंगलियां फिराते हुए उस का सिर अपनी गोद में रख लिया. अपना मुख चेतन के चेहरे के समीप ला उस ने माथे पर चुंबन अंकित किया तो चेतन गुजारिश करते हुए बोला, ‘‘जाने से पहले एक बार…’’

‘‘हटो, बस एक ही बात,’’ चेतन का सिर गोद से हटा कर कृत्रिम क्रोध दिखाते हुए सिमरन बोली, ‘‘जुदाई के बारे में सोच कर मेरा कलेजा मुंह को आ रहा है और तुम्हें यह सब सूझ रहा है.’’

‘‘अरे मैं भी तो तुम से दूर होने की बात से परेशान हूं. कुछ देर रोमांस करेंगे तो टैंशन दूर होगी न.’’

‘‘तुम्हें टैंशन दूर करने का एक ही तरीका आता है. जब तक मम्मीपापा मेरे साथ रहेंगे क्या टैंशन में नहीं रहोगे? तब कहां जाओगे इस टैंशन को दूर करने?’’

सिमरन की बात सुन चेतन शरारती मूड में आ गया, ‘‘कहीं भी चला जाऊंगा. हम ने तो अपने रिश्ते को बंधनों से दूर रखने की शर्त रखी हुई है न.’’

‘‘यही होगा एक दिन. मैं जानती हूं,’’ सिमरन फूटफूट कर रोने लगी.

‘‘अरेअरे, तुम मजाक का कब से बुरा मानने लगीं? न न आंसू नहीं,’’ सिमरन के आंसुओं को अपनी हाथ से पोंछ आंखों को चूमते हुए चेतन बोला.

चेतन से सटी, नम आंखें और लाल नाक लिए सिमरन की रुलाई रोके नहीं रुक रही थी. अपने स्वर को मार्मिक सा बनाते हुए चेतन ने राजेश खन्ना स्टाइल में ‘पुष्पा आई हेट टीयर्स’ कहा तो वह खिलखिला कर हंस दी.

शाम होने से पहले ही चेतन कुणाल के घर चला गया. वहां एक अन्य मित्र भी उपस्थित था. दोस्तों संग बतियाते हुए चेतन को पता ही नहीं लगा कि रात के 11 बज गए हैं. बिस्तर पर लेटते ही नींद आ गए.

अगले दिन सुबह उठा तो सिमरन के खयाल ने घेर लिया. बिस्तर पर, कमरे में यहां तक कि चाय के कप में भी वही दिख रही थी. फोन पर आवाज सुनने को जी ललचा रहा था लेकिन सिमरन की सख्त हिदायत के कारण मन मार लिया.

‘‘उसे इतना प्यार करता है तो शादी क्यों नहीं कर लेता? देख रहा हूं मुंह लटकाएलटकाए घूम रहा है,’’ चेतन को गुमसुम देख कुणाल बोल उठा.

‘‘कैसा दोस्त है तू कि शादी करवा कर मेरी जिंदगी बरबाद करना चाहता है. एक किस्सा सुन. एक बार मैं और सिमरन एक फिल्म देखने गए थे. फिल्म के शुरू में ही हीरोहीरोइन की शादी हो जाती है. सिनेमाहौल में पीछे से लोगों की आवाजें आने लगी कि हम तो सोच कर आए थे रोमांटिक फिल्म देखने जा रहे हैं, लेकिन लगता है इस फिल्म में तो बस लड़ाई?ागड़ा ही होगा. अब बोल. शादी में रखा ही क्या है?’’

‘‘तो मत करना कभी भी शादी. मेरा अरमान अधूरा ही रहने दे, ‘आज मेरे यार की शादी है…’ ‘‘गाने पर नाचने का. बना रह लवर बौय,’’ हाथ जोड़ कर कुणाल बोला तो चेतन का जोरदार ठहाका कमरे में गूंज उठा.

चेतन का समय कुणाल के साथ यों तो हंसीखुशी बीत रहा था लेकिन सिमरन के लिए तड़पन बड़ी शिद्दत से महसूस हो रही थी. इंतजार था तो सिमरन के उस फोन का जब वह बताएगी कि मम्मीपापा जा चुके हैं.

उस दिन कुणाल घर का सामान लेने बाजार गया हुआ था. चेतन घर पर ही था क्योंकि उसे औफिस का एक जरूरी काम निबटाना था. लौटने पर घर में घुसते ही कुणाल चेतन के सामने आ खड़ा हुआ और भेदती नजरों से उसे घूरते हुए बोला, ‘‘यार, सचसच बता तू यहां क्यों आया है? तेरा और सिमरन का झगड़ा हुआ है न?’’

‘‘नहीं भाई, पर तुझे क्या हो गया अचानक?’’ चेतन भौचक्का सा कुणाल को देख रहा था.

‘‘सिमरन ने यही कहा था न तुझ से कि उस  के मम्मीपापा आने वाले हैं?’’

‘‘पहेलियां मत बुझ. साफसाफ बता बात क्या है?’’ कुणाल के साथ उस का स्वर भी व्याकुल हो रहा था.

‘‘अभीअभी मैं ने बाजार में सिमरन को एक लड़के के साथ देखा. दोनों मेरे सामने कैब से उतर कर एक रैस्टोरैंट में जा कर बैठ गए,’’ बोलतेबोलते कुणाल का मुंह कसैला हो रहा था.

एकबारगी चेतन को विश्वास ही नहीं हुआ. कुछ कहने के लिए उस ने मुंह खोला ही था कि कुणाल ने अपना मोबाइल निकाल लिया. एक तसवीर दिखाते हुए बोला, ‘‘देख, दूर से ली है, वही तो है. कहा था न मैं ने कि कर ले शादी. पर तेरा जुमला तो हमेशा यही होता था न कि आई वांट टु लिव ए स्ट्रैस फ्री लाइफ. देखा न हुआ सब उलटा. अब झेलना सिर्फ स्ट्रैस, केवल दबाव, तनाव. मुझे क्या.’’

चेतन का जी तो नहीं चाह रहा था कि वह सिमरन का किसी और के साथ देखा जाना स्वीकार कर ले, लेकिन धुंधली सही तसवीर तो यही बयां कर रही थी. शांत बैठ कर अपनी उंगलियां चटकाते हुए सोच में पड़ गया कि अब क्या किया जाए?

2-3 दिन बाद औफिस की एक सहकर्मी ने सिमरन की चर्चा शुरू करते हुए उस के किसी लड़के के साथ दिखने की बात कह दी. चेतन अंदर से टूट रहा था. कुछ सोचते हुए उस ने मोबाइल हाथ में लिया लेकिन सिमरन को कौल करने के स्थान पर फेसबुक खोल ली और अपना स्टेटस अपडेट कर दिया. गुस्से, अपमान और बेबसी से भरे चेतन का फेसबुक रिलेशनशिप स्टेटस अब ‘इट्स कंप्लिकेटेड’ हो गया.

ऐसे ही 15 दिन बीत गए. न सिमरन का फोन आया और न ही चेतन को कुछ और पता लग सका. चेतन को परेशान देख कुणाल ने एक दिन कहा, ‘‘मैं जाऊं सिमरन के घर, देखूं क्या हो रहा है?’’

‘‘नहीं, अब कोई फायदा नहीं. शायद मैं ही गलत था. सिमरन जब रिश्ते में बंधना चाह रही थी तो मुझे मान लेना चाहिए था. जब से सिमरन की नई जौब लगी थी वह अपने मैनेजर का अकसर जिक्र करती थी. सिमरन ने बताया था कि वह बातोंबातों में उसे शादी के लिए इशारा कर चुका है. शायद सिमरन को ऐसे साथी की जरूरत थी जो प्यार के साथसाथ ऐसा रिश्ता भी दे पाए जिसे दुनिया के सामने छिपाना न पड़े. मम्मीपापा के आने का बहाना बना कर सिमरन ने सामान समेत मुझ से घर खाली करवा लिया शायद. अब मैं कहीं और रहने की जगह तलाश लूंगा,’’ चेतन के स्वर में हताशा और निराशा स्पष्ट झलक रही थी.

‘‘जगह क्यों?  नया रिश्ता भी तलाश लेना. तुम ने तो एकदूसरे को छूट दी थी न कि जो जब चाहे रिश्ते से अलग हो सकता है,’’ कुणाल के शब्दों में व्यंग्य कम लाचारी अधिक दिख रही थी.

कुछ देर दोनों के बीच मौन पसरा रहा. कुणाल के मोबाइल की रिंगटोन से चुप्पी टूट गई. मोबाइल पर प्रगति का नंबर चमक रहा था. कुणाल के हैलो कहते ही प्रगति रोष भरी आवाज में बोली, ‘‘भैया यह तुम्हारा दोस्त चेतन किस किस्म का प्राणी है? मेरे पास अभी सिमरन का फोन आया था. पता है कितना रो रही थी बेचारी. कुछ दिनों पहले उस के पेरैंट्स आए थे तो उस ने चेतन को तुम्हारे पास आने को कह दिया था. जनाब ऐसे आजाद हुए कि फेसबुक स्टेटस ही बदल डाला. 10-15 दिन दूर क्या रहा रिश्ते से कि इसे उल?ानें दिखने लगीं उस में. 1 साल से तो सब ठीक चल रहा था. है कहां है वह? आप के पास है अभी या कहीं और मौजमस्ती करने भाग गया?’’

जब कुणाल ने प्रगति को सिमरन और लड़के वाली बात बताई तो प्रगति झल्लाते हुए बोली, ‘‘उफ, तुम भी न भैया…क्या कहूं अब? पता तो कर लिया होता सिमरन से. भैया, उस के पेरैंट्स ही ले कर आए थे अपने साथ सुशील,  संस्कारी, जेठालाल टाइप के एक लड़के को. उस लड़के से रिश्ता पक्का करने के लिए वे सिमरन के पीछे पड़े थे. दोनों को एकसाथ घूमने के लिए भी वे ही कहते थे. न जाने कैसेकैसे बहाने बना कर बहुत मुश्किल से पीछा छुड़ाया है सिमरन ने उन सब से. अब जल्दी से चेतन को भेजो सिमरन के पास. वह तो सोच रही है कि चेतन ने उस से मुंह मोड़ लिया है. मैं अभी उसे कौल करती हूं.’’

कुणाल ने चेतन को प्रगति से हुई बातचीत के विषय में बता कर उसे फौरन सिमरन के पास जाने को कहा. चेतन बिना देरी किए चल दिया.

सिमरन के दरवाजा खोलते ही चेतन ने शिकायती लहजे में पूछा, ‘‘मम्मीपापा के वापस जाने पर मुझे इन्फौर्म क्यों नहीं किया?’’

‘‘कैसे करती? तुम ने तो अपना फेसबुक स्टेटस ही चेंज कर दिया था.’’

‘‘कुणाल ने तुम्हारे बारे में बताया तो मैं…’’ अपनी बात बीच में ही छोड़ चेतन सिर पकड़ कर बैठ गया.

‘‘मैं प्रगति को अपना दर्द न सुनाती तो जाने क्या होता?’’ कहते हुए सिमरन उस से सट कर बैठ गई.

दोनों के मन शांत हुए तो चेतन ने सिमरन को कस कर पकड़ लिया, ‘‘अब तुम से दूर नहीं जाऊंगा एक दिन के लिए भी नहीं, कभी भी नहीं, तुम कहोगी तो भी नहीं,’’ शब्दशब्द के साथ चेतन अपने अधरों से सिमरन के तन पर प्रेम की मुहर लगा रहा था.

सिमरन छुईमुई सी उस के बाहुपाश में सिमटी इस प्रेम को आत्मसात कर पिघली जा रही थी. कुछ देर एकदूसरे की निकटता को भरपूर जी लेने के बाद चेतन झट से उठ कर चल दिया.

‘‘कहां जा रहे हो? यहीं रहो न मेरे पास,’’ चेतन का हाथ खींचते हुए मादक स्वर में सिमरन बोली.

‘‘एक मिनट,’’ पास रखे अपने बैग से एक लाल, वैलवेट की डब्बी निकालते हुए चेतन बोला.

डिब्बी खुली तो उस में से एक चमचमती डायमंड रिंग झांक रही थी.

‘‘यह मैं ने अगले महीने तुम्हारे बर्थडे पर गिफ्ट देने के लिए बनवाई थी. आज ही पहनाना चाहता हूं तुम्हें इंगेजमैंट रिंग के तौर पर,’’ चेतन का स्वर चाहत से भरा हुआ था.

हौले से अंगूठी पहना कर चेतन ने सिमरन का गोरा नाजुक हाथ प्यार से अपने हाथ में ले कर चूम लिया और फिर नमकीन आंखों से उस की ओर देखते हुए बोला, ‘‘आई प्रौमिस टू लव यू फौरएवर, सिमरन. विल यू मैरी मी?’’

‘‘ओह चेतन,’’ कहते हुए सिमरन उस के गले लग गई.

चेतन उस के बालों को सहलाते हुए बोला, ‘‘सिमरन, यह सच है कि लिव इन में रहते हुए कभी तलाक नहीं हो सकता लेकिन तुम्हें कोई मुझ से छीन सकता है. तुम्हारे पेरैंट्स तुम पर शादी के लिए दबाव डालने लगे हैं. कब तक बहाने बनाती रहोगी तुम? मैं नहीं रह सकता तुम्हारे बिना. एकदूसरे से वादा करते हैं कि मैरिज के बाद हम पतिपत्नी नहीं लिव इन पार्टनर्स बन कर रहेंगे. मैं मिलना चाहता हूं अब तुम्हारे मम्मीपापा से,’’ चेतन ने बात पूरी होते ही फेसबुक खोल कर अपना रिलेशनशिप स्टेटस बदल दिया. अब उस का स्टेटस था, ‘इंगेज्ड.’ जल्द ही वह उसे अपडेट कर ‘मैरिड’ में बदल देना चाहता था.

Hindi Kahaniya 2025 : वह प्यारा सा लड़का

राइटर- पूर्ति खरे

Hindi Kahaniya 2025 : मैं अपने शोरूम की डमीज के लिए कुछ नई ड्रैसेज निकाल ही रही थी कि उन दोनों ने मेरे शोरूम में दस्तक दी. मैं आश्चर्य और उत्साह के साथ उन के वैलकम के लिए भागी. अंदर आते ही उन्होंने किसी कपड़े की कटिंग करते हुए राजीव को ठहरी हुई निगाहों से देखते हुए कहा, ‘‘यह वही लड़का है?’’

मैं ने राजीव की तरफ उसी पहली निगाह से देखते हुए हां में सिर हिलाया तो राजीव मेरी तरफ देखते हुए बिलकुल वैसे ही मुसकराया जैसे वह उस दिन पहली दफा मुसकराया था.

जाहिर चच्चा की दुकान में वह मुसकराता हुआ बोला था, ‘‘आप, परदा लगा कर अच्छे से पहन कर देख लीजिए, चिंता मत कीजिए अंदर कोई नहीं आएगा. मैं भी बाहर खड़ा हूं, आप ठीक से पहन कर देख लें. जो भी ढीला या चुस्त होगा मैं ठीक कर दूंगा.’’

कितनी मासूमियत थी उस की उस बात में. एकदम भोला सा चेहरा, सौम्य सी छवि और कदकाठी ऐसी कि अच्छेअच्छे बौलीवुड के हीरो भी उस के आगे पानी भरते नजर आएं. उस रोज उस की पर्सनैलिटी देख कर मन में यह सवाल आया कि इतना स्मार्ट लड़का जाहिर चच्चा की दुकान में काम क्यों करता है? खैर, मुझे तो अपनी 12वीं कक्षा की फेयरवैल पार्टी के लिए अपने लिए एक डिजाइनर शूट बनवाना था. इसीलिए मैं ने फटाफट परदा डाल कर कुरता पहन कर देखा और फिर बाहर जा कर उस लड़के से कहा, ‘‘नए हो फिर भी शूट एकदम सही सिला है. चच्चा से सीखा होगा. चच्चा तो हैं ही सिलाईकढ़ाई में एकदम उस्ताद.’’

वह मेरी बात पर मुसकराया तो जाहिर चच्चा बोले, ‘‘बिटिया, मैं ने इसे जो सिखाया सो सिखाया पर इस लड़के में खुद भी बहुत काबिलीयत है, बहुत मेहनती है हमारा राजीव.’’

‘राजीव, वाह नाम भी कितना मोहक है…’ मैं ने मन ही मन बुदबुदाया और पेमैंट कर अपना शूट ले कर वहां से चलती बनी. फेयरवैल पार्टी में सब से ज्यादा मैं और मुझ से ज्यादा मेरा डिजाइनर शूट जंच रहा था.

‘‘वाऊ, ऋचा, कितना प्यारा शूट है. कहां से बनवाया है यह डिजाइनर शूट?’’ लड़कियों के इतने अच्छेअच्छे कमैंट सुन कर राजीव को शुक्रिया कहने का मन कर रहा था.

तभी मैं ने मन ही मन सोचा कि जब भी जाहिर चच्चा की दुकान पर जाऊंगी उसे बड़ा सा शुक्रिया बोल कर आऊंगी.

समय अपनी गति से चलता रहा. एक दिन मैं अपने शहर के मशहूर कैफे ‘कैफे विद किताब’ में गई तो किसी किताब को बड़ी तन्मयता से पड़ता हुआ राजीव दिखा, यह कैफे ललितपुर शहर से दूर एकांत में स्पैशली बुक लवर्स के लिए बनाया गया था. हर तरह की किताबें और शानदार कौफी, स्नैक्स आदि यहां पर उपलब्ध थे.

राजीव और यहां… खुद से यह कहते हुए मैं तेज कदमों से उस के पास तक गई और फिर उसे किताब में डूबा देख कर रुक गई. वह ‘लियो टौल्स्टौय’ के उपन्यास ‘वार ऐंड पीस’ को पढ़ने में ऐसा मगन था कि उसे मेरे पास होने का आभास ही न हुआ.

कुछ देर तक जब राजीव का ध्यान मुझ पर नहीं गया तो मैं ने धीरे से गला साफ करते हुए उस का ध्यान अपनी ओर खींचने को धीमे से गला साफ किया, ‘‘ऊहूं… ऊहूं…’’

राजीव ने मेरी तरफ देखते हुए स्माइल करते कहा, ‘‘आप, यहां?’’

‘‘मैं तो अकसर सैटरडे की फुरसत भरी शाम यहां आती हूं, तुम बताओ कि तुम यहां पर कैसे?’’

‘‘जी ऐसे ही,’’ वह यह कहता हुआ लियो टौल्स्टौय का नौवेल वापस किताबों की कतार में लगा कर जल्दबाजी में वहां से चला गया.

मेरा शुक्रिया मेरे पास ही रह गया. मैं कौन सी बुक पढ़ने यहां आई थी मैं सब भूल गई.

बिना कुछ सोचे मैं ने लियो टौल्स्टौय की वही नौवेल ‘वार ऐंड पीस’ निकाल लिया जिसे राजीव अभीअभी वापस रख कर गया था.

एक कप कौफी का और्डर दे कर मैं ने नौवेल खोला तो एक कागज मिला जिस पर खूबसूरत सी लिखावट में लियो टौलस्टौय के लिए एक प्यारा सा नोट लिखा था, ‘‘आप की किताब आज तीसरी दफा उठा कर पूरी कर पाया. आप बहुत अच्छा लिखते थे. आप जहां कहीं भी, जिस भी दुनिया में हों मेरा यह संदेश आप तक पहुंचे, शुभकामनाओं सहित राजीव.’’

मैं मुसकराती हुई उस नोट पर ठहरी ही थी कि कोई मेरी और्डर की हुई कौफी ले कर आ गया. किताब से ध्यान हटा कर दिखा वह कोई और नहीं बल्कि राजीव था. राजीव यहां पर भी काम करता है? मन ही मन मैं ने खुद से सवाल किया. कुछ देर वहां पर रुकी और मन की उथलपुथल के चलते वहां से निकलते ही मैं ने अपनी स्कूटी सीधे जाहिर चच्चा की दुकान में जा कर रोकी.

उन से राजीव के बारे में पूछा तो वे बोले, ‘‘बिटिया, उस का इस दुनिया में कोई नहीं है,  वह जब 3 माह का था तब कटरा बाजार के पुराने बरगद के पेड़ के नीचे पड़ा हुआ किसी दुकानदार को मिला था, उस के बाद वह कटरा बाजार के दुकानदारों के बीच बड़ा होता गया. 7 साल का ही हुआ था कि मेरे काम में हाथ बंटाने लगा. अब वह एक होनहार युवक है जो कई तरह के काम करना जानता है, पढ़नालिखना खूब जानता है पर स्कूली पढ़ाई के नाम पर बस सरकारी स्कूल से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई की है. हां, पर उस में वह अव्वल आया था.’’

मेरी आंखें भर आईं तो चच्चा आगे बोले, ‘‘तुम तो फैशन डिजाइनर का कोर्स कर रही हो न? तुम्हारी मां कल दुकान में आई थीं तो बता रही थीं. राजीव का भी फैशन डिजाइनर बन कर खुद का कोई काम शुरू करने का मन है पर वह ठहरा गरीब बच्चा, बिटिया कितना पैसा लगता है इस कोर्स में? वह क्या है न, अगर कम पैसा लगता हो तो हम सब कटरा बाजार के दुकानदार पैसा इकट्ठा कर के उसे यह कोर्स करा दें.’’

उन की इस बात पर मैं बोली, ‘‘कोई जरूरत नहीं चच्चा हुनर किसी कोर्सवोर्स का मुहताज नहीं होता. वह तो अच्छे पढ़ेलिखे लोगों से भी ज्यादा होशियार है… लाइफ में पक्का वह कुछ न कुछ कर ही लेगा.’’

सच में हुनर की खान ही तो था वह प्यारा सा लड़का. तभी तो पहली ही झलक में वह मेरे दिल में घर कर गया था. ऊपर से जाहिर चच्चा की बातों ने मेरी उस में और दिलचस्पी बढ़ा दी. अब मैं अपने ही क्या, अपनी मौम के पासपड़ोस की आंटियों के सब के सिलाई के काम ले कर जाहिर चच्चा की दुकान में जाने के बहाने खोजने लगी. राजीव सिर्फ अपने काम से काम रखता और मैं सिर्फ राजीव के काम से काम रखती. ‘कौफी विद किताब’ में भी अकसर हमारी मुलाकात होती.

राजीव जब सम?ाने लगा कि शायद मैं उसे पसंद करने लगी हूं तो वह एक दिन कैफे के बाहर मु?ो रोक कर बोला, ‘‘आप बेहद अच्छी लड़की हैं. आप का इस तरह से मेरे पीछेपीछे आना अच्छा नहीं है.’’

‘‘और तुम से प्यार करना?’’ मैं ने सीधे अपने दिल की बात उस से कही तो वह झिझकता हुआ बिना कुछ कहे कैफे में वापस चला गया. उस का मानना था कि उस का और मेरा कोई मेल नहीं है. मैं एक खानदानी लड़की हूं और उसे तो अपना धर्म, अपनी जति तक के बारे में कुछ भी नहीं पाता. पर प्यार थोड़ा न यह सब देख कर होता है. वह तो बस हो जाता है. राजीव के मन में भी मेरे प्रति प्यार था पर उसे इस बात को मानने में बहुत वक्त लगा. धीरेधीरे हम दोनों का प्यार बढ़ा और कुछ ही समय में मैं ने मन ही मन राजीव को अपना जीवनसाथी बना लेने का भी फैसला कर लिया.

जब यह बात मेरे मौमडैड तक पहुंची तो वही हुआ जिस का मुझे अनुमान था,

‘‘न धर्म का पता है न जात का फिर भी महारानी को उस दो कौड़ी के लड़के से प्यार हो गया और अब इन को उस लड़के से शादी भी करनी है,’’ मौम जोरजोर से मुझ पर चिल्ला रही थीं और डैड ‘‘शादी और प्यार तो दूर की बात है ऋचा, तुम उस लड़के से दोस्ती भी नहीं करोगी, समझी?’’

मौमडैड ने बिना राजीव से मिले ही अपना फरमान सुना दिया था. ये सारी बातें जरूर होंगी, राजीव ने मुझ से पहले ही यह सब कह दिया था. वह जानता था कि हमारे समाज में अच्छे इंसान होने से ज्यादा जरूरी होता है खानदानी होना.

कुछ सालों तक बिना कोई अपनी जानकारी दिए गुस्से में मैं मौमडैड से दूर ललितपुर से झांसी चली गई.

मगर उन सालों में राजीव मेरे साथ था. सालों तक मेहनत कर के राजीव और मैं ने अपने शहर ललितपुर में वापस आ कर अपनी मेहनत और लगन से एक शोरूम खोल लिया. राजीव की काबिलीयत और हम दोनों की मेहनत वह रंग लाई कि सिर्फ 6 महीनों में हमारे शोरूम का पूरे शहर में नाम हो गया. हमारे शोरूम के डिजाइनर कपड़े पूरे ललितपुर में मशहूर हो गए. हम दोनों खुद ही 1-1 कपड़े को तैयार कर के सेल किया करते. हमारा काम बहुत अलग और आकर्षित था इसलिए शायद आज वे दोनों यानी मेरे मौमडैड यहां आए थे. वे अभी भी राजीव की तरफ ही देख रहे थे. लेकिन राजीव अपने काम में तन्मयता से लगा हुआ था.

‘‘कब की तुम दोनों ने शादी?’’ मौम ने मुझ से सीधा सवाल पूछा तो मैं मुसकरा कर बोली, ‘‘मौम, राजीव ने आप दोनों की मरजी के बिना मुझ से शादी करने के लिए माना कर दिया, साथ ही वह मेरे साथ अब तक सिर्फ एक बिजनैस पार्टनर और एक अच्छे दोस्त की तरह काम करता रहा है, दोस्ती के सिवा हमारे बीच अभी तक कुछ भी नहीं.’’

मौम राजीव की तरफ देख कर बोलीं, ‘‘बड़ा प्यारा सा लड़का है.’’

सच राजीव ऐसा ही है उसे जो भी देखता है बस देखता ही रह जाता है. काश,

मौमडैड ने भी उसे मेरे कहने पर पहले ही देख लिया होता, उस से पहले ही मिल लिए होते. डैड ने राजीव की तरफ ध्यान से देखा और कुछ देर बाद डैड राजीव के पास जा कर बोले, ‘‘हम ऋचा के मौमडैड हैं, क्या तुम हमारे दामाद बनोगे?’’

राजीव आश्चर्य से उठा और झट से डैड और मौम के पैर छू कर बोला, ‘‘अगर आप की मरजी होगी तो जरूर.’’

‘‘अरे, मरजी है तभी तो पूछ रहे हैं,’’ डैड ने मजकिया अंदाज में कहा तो सब जोर से हंस पड़े.

डैड ने जाहिर चच्चा से राजीव के बारे में जांचपड़ताल कर ली थी और उस के बारे में जाहिर चच्चा ही क्या ललितपुर का पूरा कटरा बाजार अच्छाअच्छा ही बोला था. इसीलिए तो आज मौमडैड ने भी उस प्यारे से लड़के को अपना दामाद स्वीकार लिया.

Inspiring Story : शिकवा तो नहीं

राइटर- रिमझिम

Inspiring Story : कोलकाता की हर बात निराली है, जहां की सुबह रविंद्रा संगीत है तो शाम नजरुल संगीत, सुर संस्कृति में लिपटा अपनेआप में अनोखा शहर. देश के हरेक कोने से आए हुए व्यक्ति को ठौर मिल जाता है. ऐसी जगह में ही सुखद ठिकाना मिल गया था सिक्किम बौर्डर पर तैनात सूबेदार शेखर श्रीकांतरंगनाथन की पत्नी विभा और बेटी नैन्सी को. सुबह के करीब 9 बजे थे. धर्मतल्ला के ठीक सामने वाली गली में जो बड़ी बिल्डिंग है उसी के 8वें माले पर रहने वाली सूबेदार शेखर श्रीकांतरंगनाथन की पत्नी विभा ने अपनी 4 वर्षीय बेटी नैन्सी को पास के ही मोंटेसरी स्कूल भेजने के लिए स्कूल वैन में बैठा कर प्यार से गालों को चूमा, लव यू टू बोल कर विदा किया. वापस आ कर चाय बनाई और टीवी चला कर बैठ गई. यही उस की रोजमर्रा की जिंदगी थी. शुरूशुरू में श्रीकांत के अपने से दूर होने का गम परेशान करता था लेकिन अब उस ने स्थिति से सम?ाता कर लिया था. बाएं हाथ में चाय का कप और दाहिने हाथ में रिमोट ले कर चैनल बदलती जा रही थी. तभी पड़ोसिन लिपिका का फोन आया, ‘‘हैलो विभा.’’

‘‘हां. हैलो.’’

‘‘न्यूज देखी?’’

‘‘नहीं. पर क्यों?’’

‘‘देख न जल्दी,’’ लिपिका ने रुंधे गले से कहा.

‘‘क्या न्यूज… कौन सा न्यूज अच्छा रुक देखती हूं,’’ कह कर उस ने फोन रख दिया और न्यूज चैनल तलाशने लगी.

न्यूज में फ्लैश हो रहा था, ‘‘कल देर रात सिक्किम बौर्डर पर कुछ अज्ञात घुसपैठियों को रोकने में सूबेदार शेखर श्रीकांतरंगनाथन गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं, लेकिन संतोषजनक बात यह है कि उन की जांबाजी ने स्वतंत्रता दिवस पर छाए हुए खतरे को टाल दिया. देश ऐसे जांबाज को सलाम करता है.’’

यह खबर सुनते ही विभा सुन्न पड़ गई.

तभी सिक्किम से कर्नल गिरीश शर्मा का फोन आया तो सचेतन हुई. उन्होंने श्रीकांत के विषय में विस्तृत जानकारी दी. उन की बात पूरी होते ही विभा ने आत्मविश्वास से भर कर कहा, ‘‘उन्हें कुछ नहीं होगा, मैं अभी आ रही हूं.’’

‘‘नहीं, आप मत आइए. हम श्रीकांत को ले कर कोलकाता आर्मी हौस्पिटल आ रहे हैं,’’ कहतेकहते कर्नल गिरीश ने ठंडी सांस ली.

दरअसल, वहां के डाक्टरों ने श्रीकांत को अनिश्चितकाल के लिए कोमा पेशैंट मान लिया था क्योंकि शरीर से सारा खून निकल जाने की वजह से केवल दिमाग काम कर रहा था बाकी सारा शरीर शिथिल हो चुका था. अब इस बात को विभा को फोन पर बताना मुश्किल था इसलिए वहां से जवानों की एक टुकड़ी श्रीकांत के साथ कोलकाता भेजी जा रही थी.

‘‘अच्छा ठीक है. वैसे आप लोग कब तक पहुंच रहे हैं?’’

‘‘कल शाम…कल शाम तक हम पहुंच जाएंगे,’’ कर्नल ने माथे पर बल डालते हुए कहा क्योंकि श्रीकांत की हालत विभा को न बताने लायक थी न छिपाने लायक.

जिस पति के साथ हंसतेमुसकराते सप्ताह भर पहले ही फोन पर बात हुई थी आज उस के बारे में यह सुन रही थी.

कल शाम… उफ इतना लंबा इंतजार, उड़ सकती तो उड़ कर चली जाती लेकिन अभी क्या करे.

नैन्सी स्कूल से आ चुकी थी. उसे किसी तरह खिलापिला कर सुला दिया. खुद खाने बैठी तो निवाला गले से नीचे न उतरा. आंखों से आंसुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. बारबार यही सोचती कि कोई कह दे कि सब ठीक है कुछ नहीं हुआ श्रीकांत को. यही सब सोचतेसोचते न जाने कब नींद आ गई.

सपने में श्रीकांत सामने खड़ा था. आंख खुल गई. फिर से सारी बातें जेहन में घूमने लगीं. क्या कहता था, कैसे हंसता था सबकुछ. रात भर यादों का चलचित्र दिमाग में चलता रहा.

शेखर श्रीकांतरंगनाथन दक्षिण भारतीय युवक था. वहीं विभा बंगाली परिवार की एकलौती कन्या थी. नागपुर के इंजीनियरिंग कालेज के वैलकम जश्न में श्रीकांत ने विभा को ही अपना डांसिंग पार्टनर क्यों चुना यह तो श्रीकांत ही जाने, जबकि उसे घर से सख्त हिदायत थी कि किसी अन्य जाति, धर्म के लोगों से न मिले, न बात करे और मांसमछली खाने वालों से तो कोसों दूर रहे. ऐसे में बड़ीबड़ी हिरणी जैसी आंखों वाली सोख, चंचल, हर बात में आंखें मटकाने वाली विभा उसे कब अच्छी लगने लगी पता ही नहीं चला.

श्रीकांत देखने में तो काफी आकर्षक था बस रंग के मामले में मार खा गया था और ठीक उस के विपरीत विभा मां दुर्गा का स्वरूप लगती थी. दोनों की जोड़ी का अंतर दिख जाता था. ऐसे में शेखर तिरुपतिबालाजी को अपने पूर्वजों के रिश्तेदार जैसी अजीबोगरीब बात कह कर सभी को बहला देता था.

जब श्रीकांत देश, उस की सुरक्षा और उस के लिए अपनी जान देने की बात करता था तो विभा उसे अपलक देखती रहती थी. उस के सारे साथी भी बिना कुछ बोले बस उसे ही सुनते रहते थे. अंतर इतना था कि सुनने के बाद, ‘‘कहना आसान है करना मुश्किल,’’ कह कर चले जाते थे लेकिन विभा उस पर भरोसा कर के कहती, ‘‘वह और को न हो मु?ो तुम पर पूरा विश्वास है जो कह रहे हो वह कर के दिखाओगे.

यही वह क्षण था जब श्रीकांत ने विभा के हाथ को अपने हाथ में लेते हुए कहा, ‘‘मैं तुम्हारे साथ अग्नि के 7 फेरे लेना चाहता हूं, हमेशा के लिए तुम्हारा होना चाहता हूं और तुम विभा?’’ आंखों में आंखें डाल कर पूछा.

बदले में विभा ने उसे अपनी जूठी चौकलेट खिला दी और वहां से शरमा कर चली गई.

‘‘जवाब तो देती जाओ,’’ जाती हुई विभा को जोर से आवाज लगा कर श्रीकांत ने पूछा.

‘‘बुद्धू’’ बोल कर विभा तेजी से अपने होस्टल की ओर चली गई.

श्रीकांत परेशान हो गया, विभा ने ‘हां’ क्यों नहीं बोला.

शाम को होस्टल के फोन से श्रीकांत की मां बात से हुई. बहुत सारी नसीहतों के साथ किसी लड़की का जूठा न खाने की हिदायत मिली, ‘‘वैसे क्यों मां?’’ विभा द्वारा चाकलेट खिलाने वाली बात को याद करते हुए पूछा.

‘‘ऐसा कर के लड़कियां लड़के को अपना पति स्वीकार लेती हैं,’’ मां ने गुड जानकारी दी.

श्रीकांत का चेहरा खिल उठा.

‘‘थैंक्यू, थैंक्यू मां. मैं आप से बाद में बात करता हूं.’’

श्रीकांत विभा के होस्टल पहुंचा. उस के सामने आते ही गले से लगा लिया, ‘‘आई लव यू.’’

विभा ने धीरे से, ‘‘मीटू,’’ कह दिया.

कालेज खत्म होते ही दोनों ने शादी कर ली. श्रीकांत विभा को ले कर तिरुपति पहुंचा जहां उस के मातापिता रहते थे. दक्षिण भारतीय शुद्ध शाकाहारी मां ने बंगाली बहू को स्वीकार करने से साफ मना कर दिया. लिहाजा, दोनों कोलकाता आ गए.

समय अपनी गति से चलता रहा. दोनों ने अलगअलग प्राइवेट फर्म में नौकरी भी कर ली पर श्रीकांत का इंडियन आर्मी जौइन करने का जनून जैसे का तैसा था. इसी बीच विभा ने नैन्सी को जन्म दिया. आखिर  कठिन परिश्रम से श्रीकांत ने उस मुकाम को पा लिया जिस की उसे ख्वाहिश थी. वह बेहद खुश था. आर्मी की ट्रेनिंग साधारण नहीं होती. श्रीकांत ने हर चुनौती को पार किया. उस की पहली पोस्टिंग सिक्किम बौर्डर पर हुई थी. सिक्किम पहाड़ों वाला शहर, पहाड़ काट कर ऊपर जाने के लिए रास्ता बना था. वैसे पहाड़ों पर व्यवस्था तो हर चीज की होती है पर अपने हिसाब से. वहां की खूबसूरती ने शुरूशुरू में श्रीकांत को बहलाए रखा लेकिन समय के साथ वह सब बेजान लगने लगा. कभी नैटवर्क मिलता कभी नहीं मिलता. विभा से दिल खोल कर बात करने को तरस गया था. बताने को बहुत कुछ होता पर सुनने वाला कोई नहीं होता. आपस में जब जवानों के बीच बात होती तो सभी का दर्द एक जैसा ही होता था. महीनों बीत गए वहां रहते हुए.

फौज में छुट्टी मिलना ठीक वैसा ही है जैसे रेगिस्तान में पानी ढूंढ़ना या फिर अमावस की रात में चांद को तलासने जैसा होता है. श्रीकांत जिस विभा के बगैर एक पल भी नहीं रह सकता था लगभग 6 महीने हो गए थे उस की सूरत तक नहीं देख पाया था. बेटी नैन्सी से बात करने का मन करता, उस की छोटीछोटी नादानियों पर समझने का मन करता पर अपने कर्र्तव्य पर अडिग रहने वाला श्रीकांत मन मसोसा कर रह जाता. यही वजह थी कि समय मिलते ही श्रीकांत अपने जज्बातों को शब्दों में पिरोने लगा था.

विभा को श्रीकांत की पहली चिट्ठी अक्षरसह याद है. उस ने लिखा था…

‘‘डियर विभू,

‘‘मेरी प्यारी विभा,

‘‘मेरी सब से प्यारी विभा,

‘‘यहां सब ठीक है. विभा, एक बात बताऊं. तुम्हें खुद भी नहीं पता तुम कितनी सुंदर हो. सब से ज्यादा तो तब जब तुम भीगे बालों में टौवेल लपेट कर, माथे पर बिंदी के नीचे लाल चंदन लगा कर आरती की थाली लिए पूरे घर में घूमती हो न तो मु?ो अपना घर मंदिर जैसा लगता है. उसी बीच मेरी किसी हरकत पर तुम्हारे मुंह के मंत्रोचारण का तेज हो जाना, अपनी बड़ीबड़ी आंखों से मु?ो धमकाना बहुत याद आता है. विभा मैं यहां जी तो रहा हूं पर मेरी सांसें, मेरी धड़कन तुम हो विभा.

‘‘सिर्फ तुम्हारा श्रीकांत.’’

श्रीकांत की दूसरी चिट्ठी को खोल कर पढ़ने लगी. उस में लिखा था…

‘‘नाजुक सी विभू,

‘‘तुम्हारी परेशानियों का एहसास है मु?ो. अकेली नैन्सी को पालना उस की जिद, उस के नखरों को बरदाश्त करना बहुत मुश्किल होता होगा. मेरा भी मन करता है उस के टिफिन बौक्स को पैक करूं, उस के रूटीन को सजा कर तुम्हारे कामों में थोड़ा हाथ बटाऊं, उसे उस की गलती पर डांटूं पर तुम तो जानती हो न मेरी मजबूरियां.

‘‘तुम्हारा सिर्फ तुम्हारा श्रीकांत.’’

पिछली वाली चिट्ठी तो श्रीकांत ने व्हाट्सऐप पर ही लिखी थी.

‘‘प्रिय संगिनी विभा,

‘‘आज तुम्हारा जन्मदिन है. बहुतबहुत शुभकामनाएं. मैं ने कोशिश की थी तुम से बात करने की पर पहाड़ी इलाका है नैटवर्क थोड़ा कम ही रहता है. तुम अपना जन्मदिन अच्छे से मनाना. तुम्हें मेरी भी उम्र लग जाए. बस इतनी सी ख्वाहिश है तुम हंसती रहो, मुसकराती रहो. तुम्हारा सिर्फ तुम्हारा श्रीकांत.’’

विभा ने गुस्से से कोई रिप्लाई नहीं दिया तो अगली चिट्ठी जल्दी आ गई…

‘‘विभा,

‘‘मेरी मां थोड़ी धार्मिक हैं पर दिल की बेहद अच्छी हैं. तुम्हें अपना लेंगी पर थोड़ा वक्त लगेगा. पापा कोशिश में लगे हुए हैं. सुबहशाम गरमगरम कौफी खुद से बना कर पिलाते हैं और हर गरम कौफी का नाम ‘विभा स्पैशल’ होता है जिस पर मां कभी मुसकरा देती हैं तो कभी नकली गुस्सा करती हैं. पापा अपनी कोशिश में कभी नाकामयाब नहीं हुए, इस बार भी नहीं होंगे देख लेना.

‘‘तुम्हारा श्रीकांत.’’

सुबह कामवाली ने कौलिंग बैल बजाई तो विभा वर्तमान में लौट आई. शाम को सेना की गाड़ी उसे लेने आई थी. रास्तेभर किसी से कोई बात नहीं हुई. गाड़ी हौस्पिटल के मुख्यद्वार के सामने रुकी.

श्रीकांत को आईसीयू में रखा गया था. विभा अंदर गई, श्रीकांत का पूरा शरीर पट्टियों में लिपटा था. केवल बंद आंखें दिख रही थीं.

‘‘श्रीकांत तुम्हें कुछ नहीं होगा मेरा अटल विश्वास है,’’ विभा ने श्रीकांत के पास बैठते हुए कहा.

‘‘जी बिलकुल, इन्हें कुछ नहीं होगा.’’

विभा ने मुड़ कर देखा. लंबी कदकाठी का नौजवान, चेहरे पर मुसकान लिए खड़ा था.

‘‘जी मैं डा. हर्षवर्धन,’’ नौजवान ने हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़ाया.

प्रतिउत्तर में विभा ने हाथ जोड़ लिए.

‘‘प्लीज, आप रोना बंद कीजिए. मैं हूं न. मु?ा पर भरोसा कीजिए.’’

‘‘कब तक ठीक हो जाएंगे?’’ विभा ने आंसू पोंछते हुए पूछा.

‘‘आप मेरे कैबिन में आइए. समझता हूं.’’

‘‘जी, बताइए?’’

‘‘विभाजी, आप केवल श्रीकांतजी की पत्नी नहीं नैन्सी की मां भी हैं. पहले आप अपना खयाल रखिए.’’

‘‘उन्हें हुआ क्या है? वे कब तक ठीक होंगे?’’ बेचैन विभा की जबान पर एक ही रट लगी थी. बोलतेबोलते विभा बेहोश हो गई.

हर्षवर्धन की मजबूत बाजुओं ने कस कर थामा न होता तो विभा वहीं गिर जाती.

विभा रातभर बेहोश रही.

हर्षवर्धन ने उस का और नैन्सी का पूरा खयाल रखा. विभा को जब होश आया तो नैन्सी सामने बैठी चौकलेट खा रही थी. वह काफी खुश थी. हर्षवर्धन से काफी घुलमिल गई थी. नैन्सी आईसीयू से जब बाहर निकल कर आई. तो देखा सामने सेना के 2 जवान खड़े थे. उन से वह पूछ बैठी, ‘‘अंकल, मेरे पापा कितने बहादुर है?’’

‘‘बेटा आप के पापा बहुत बहादुर हैं,’’ जवान ने नैन्सी को गोदी में उठाते हुए जवाब दिया.

‘‘अंकल उस रात क्या हुआ था?’’ नैन्सी ने अपने स्वभाव के मुताबिक दूसरा प्रश्न पूछा. नैन्सी के साथ विभा ने भी उत्सुकता दिखाई.

‘‘उस रात, उस रात हम सभी गस्त पर थे. सीमा पर कुछ नकाबपोश बिना किसी पहचानपत्र के गलत तरीके से घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे. जैसे ही हमें जानकारी मिली, हम सभी ने अपनीअपनी स्थिति मजबूत कर ली. हमें मुस्तैद देख घुसपैठियों ने दिशा बदल ली, जिस की जानकारी श्रीकांत सर को कुछ ही समय पहले मिली. वह हमें बताना चाहते थे. उन्होंने वायरलैस पर मैसेज भी दिया पर हम देर से पहुंचे. अकेले श्रीकांत सर ने 10 घुसपैठियों को मार डाला था.

आखिरी घुसपैठिए ने पहले तो सफेद रूमाल दिखाया लेकिन पूरे शरीर में उस ने बम छिपा रखा था और जैसे ही श्रीकांत सर उस के पास गए उस ने करीब से वार किया और लगातार वार करता रहा, लेकिन सर ने हार नहीं मानी उसे भी मार गिराया. लेकिन तब तक बहुत सारा खून बह चुका था,’’ जवान ने आंखों देखा हाल सुना दिया.

‘‘मेरे पापा ठीक तो हो जाएंगे न डाक्टर अंकल?’’ नैन्सी ने डाक्टर हर्षवर्धन से पूछा.

‘‘बहादुर बेटी के बहादुर पापा को तो ठीक होना ही पड़ेगा,’’ डा. ने नैन्सी के गालों को थपाते हुए कहा.

देखतेदेखते 2 महीने बीत गए. श्रीकांत के शरीर में कोई सुधार नहीं दिखाई दे रहा था.

इसी बीच हर्षवर्धन को राजस्थान बौर्डर पर मरीजों की देखभाल करने के लिए भेजा गया.

विभा नैन्सी के साथ रोज शाम को हौस्पिटल आती श्रीकांत को देखती और चली जाती. अब श्रीकांत की देखभाल डा. जाकिर कर रहे थे. एक शाम जब विभा श्रीकांत को देख कर नम आंखों को पोंछती निकल रही थी तो डाक्टर जाकिर ने उसे अपने कैबिन में बुलाया.

‘‘विभाजी. आप रोज शाम को आती हैं और नम आंखें लिए चली जाती हैं आखिर क्यों?’’

‘‘और क्या करूं,’’ विभा ने आंचल से चेहरा ढक लिया और फफकफफक कर रोने लगी.

‘‘न न रोइए मत. हमारे होते हुए आप रो रही हैं,’’ कहते हुए डा. जाकिर ने उस का हाथ थाम लिया.

घर पहुंची तो लिपिका का मैसेज मिला, ‘‘नैन्सी को मैं अपने साथ ले आई हूं तुम भी आ जाओ, खाना हम सभी साथ में खाएंगे.’’

लिपिका सचमुच बहुत स्नेहिल थी लेकिन उस के पति की अजीब सी घूरती निगाहें और बात बे बात शरीर को छूने की हर कोशिश उसे लिपिका के घर जाने से रोकती थी.

उस ने एक बार कहा भी था, ‘‘विभाजी. शरीर की अपनी कुछ जरूरतें होती हैं, हमें उन का खयाल रखना चाहिए.’’

‘‘औरतों को सचमुच शारीरिक इच्छाएं परेशान करती हैं लेकिन उन्हें किस से क्या चाहिए इस पर तो औरतों के खुद का मालिकाना हक होना चाहिए. मन का जवाब मन में ही रख वहां से चली आई थी.

कमरे के अंदर दाखिल हुई. सोफे पर बैठने ही वाली थी कि हर्षवर्धन का फोन आया. तपती जमीं पर जैसे बारिश की बूंदें पड़ने जैसा एहसास हुआ. हर्षवर्धन के बारे में कभी कुछ सोचा नहीं था पर आज डा. जाकिर के दुर्व्यवहार ने शायद किसी अपने को तलाशने के लिए झकझोर दिया.

‘‘कैसी हैं आप?’’ हर्षवर्धन पूछना चाहता था. लेकिन श्रीकांत और नैन्सी के बारे में पूछ कर रह गया.

‘‘हां सब ठीक है,’’ अकसर यही जवाब देती रहती थी सभी को.

‘‘आज हौस्पिटल नहीं गई थीं?’’

‘‘गई थी. डाक्टर जाकिर…’’ बोलतेबोलते विभा रुक गई.

हर्षवर्धन ने उस के आगे न कुछ पूछा और न बोला. दरअसल, डा. जाकिर के बारे सभी जानते थे. थोड़ी देर चुप्पी छाई रही. थोड़ी देर बाद हर्ष का मैसेज आया, ‘‘अपना खयाल रखिएगा.’’

थोड़ी देर बाद विभा ने खिन्न मन से लिखा, ‘‘किस के लिए?’’

हर्षवर्धन का मन किया लिख दे मेरे लिए लेकिन दूरियां अब तक नजदीकियों में तबदील नहीं हुई थीं.

‘‘नैन्सी के लिए.’’

‘‘कोशिश कर रही हूं.’’

उत्तर में लव वाली इमोजी आई जिसे तुरंत हटा कर अंगूठे वाली भेजी गई.

विभा के चेहरे पर हलकी सी मुसकान आई. तभी लिपिका नैन्सी के साथ उस के लिए खाना ले कर आ गई.

‘‘कहते हैं इश्कमुस्क, खांसी, खुशी छिपाए नहीं छिपती. बहुत दिनों के बाद इस चेहरे पर मुसकान दिखी, बताने लायक सम?ा तो बता देना,’’ लिपिका ने विभा के कंधे पर हाथ रखते हुए कहा.

‘‘नहीं ऐसा कुछ नहीं है,’’ विभा बात टाल गई.

विभा अपने निर्धारित समय से हौस्पिटल जाती रही. कोशिश करती कि डाक्टर जाकिर से सामना न हो लेकिन फिर एक दिन, ‘‘विभाजी, आप तो मुझ से नाराज हो गई हैं.’’

‘‘नहीं, ऐसी कोई बात नहीं है,’’ विभा ने पीछा छुड़ाते हुए कहा.

‘‘मेरे पास आप की समस्या का हल है. डा. जाकिर ने इधरउधर देख फुसफुसाते हुए कहा.

‘‘हल? कैसा हल?’’

‘‘श्रीकांत का शरीर शिथिल हो चुका है… अब वे आप के किसी लायक नहीं रहे… कहें तो दिमाग भी… शांत कर दूं. फिर आप भी आजाद, वैसे भी आप यंग हैं, मासाअल्लाह खूबसूरत हैं… आप के सामने आप की पूरी जिंदगी है, ‘‘डा. जाकिर लगातार बोलता जा रहा था.

‘‘तड़ाक,’’ जोरदार चांटा जड़ दिया विभा ने. इतना जोरदार कि आसपास के डाक्टर, नर्स सामने आ गए.

‘‘श्रीकांत केवल मेरा पति नहीं,मेरा पहला प्यारी है… वह जिस भी हाल में है मुझे स्वीकार है.’’

डाक्टर जाकिर ने भीड़ इकट्ठा होते देख जल्दी से घुटने टेक दिए और माफी मांगने लगा. विभा उसे उस के हाल पर छोड़ कर वहां से निकल आई.

हर्षवर्धन को विभा के घर पहुंचने का समय पता था. अकसर उसी वक्त फोन पर बात या मैसेज कर लेता था. आज न जाने क्यों विभा उस के फोन का इंतजार बेसब्री से कर रही थी. तभी रिंगटोन बजी, ‘‘तेरे बिना जिंदगी से कोई शिकवा तो नहीं…’’

Best Story : उतरन

लेखिका- कात्यायनी सिंह

Best Story : रहरहकर उस का दिल धड़क रहा था. मन में उठते कई सवाल उस के सिर पर हथौड़े की तरह चोट कर रहे थे. यह क्या हो गया? भूल किस से हुई? या भूल हुई भी तो क्यों हुई? मन में उभरते इन सवालों का दंश झेल पाना मुश्किल हो रहा था. अभी बेटी के होस्टल में पहुंचने में तकरीबन 3 घंटे का समय था. बस का झेलाऊ सफर और उस पर होस्टल से किया गया फोन कि आप की बेटी ने आत्महत्या करने की कोशिश की है…

अपने अंदर झांकने की हिम्मत नहीं हुई. स्मृति पटल पर जमी कई परतें, परत दर परत सामने आने और ओझल होने लगीं. दिल बैठा जा रहा था. अवसाद गहरा होता जा रहा था. तन का बोझ भी सहना मुश्किल और आंखों से बहती अविरल धारा…

वह खिड़की के सहारे आंखें मूंदे, दिल

और दिमाग को शांत करने की कोशिश करने लगी. पर एकएक स्मृति आंखों में चहलकदमी करती हुई सजीव होने लगी. वह घबरा कर खिड़की से बाहर देखने लगी. आंखों की कोरों पर बांधा गया बांध एकाएक टूट कर प्रचंड धारा बन गया. यों तो जिंदगी करवट लेती है, पर इस तरह की उस का पूरा वजूद दूसरी शादी के नाम पर स्वाह हो जाए. क्योंकि उस ने दूसरी शादी? क्या मिला उसे? स्वतंत्र वजूद की चाहत भी तो अस्तित्वहीन हो गई?

पर समाज का तो एक अलग ही नजरिया होता है. तलाकशुदा स्त्री को देख लोगों की

आंखों में हिकारत का कांटा चुभ सा जाता है. और उस कांटे को निकालने के लिए ही तो रूपा ने दूसरी शादी की.

पहली शादी और तलाक को याद कर मन कसैला नहीं करना चाहती

अब. पर न चाहने से क्या होता है. तलाक के 10 साल पहले ही बेटी उस की गोद में आ चुकी थी. शादी के 2 दिन बाद ही सपने बिखरने की आहट सुनाई देने लगी थी. सुनहरे दिन और सपनों में नहाई रात, सब इतनी भयावह कैसे हो गई? वह आज तक समझ नहीं पाई.

हर रोज की मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना उसे जिंदगी से बेजार करने लगी थी और उस के नीचे कराहता उमंगों भरा मन. पहलेपहल भरपूर विरोध किया रूपा ने. पर दिन, महीने और 7 साल बीतते चले गए और उस का धैर्य क्षीण होता रहा. पर एक दिन… उसी विरोध के महीन परतों के नीचे ज्वालामुखी के असंख्य कण फूट पड़े. और अंतत: उसे तलाक की पहल भी करनी पड़ गई…

2 साल लगे इस अनचाही पीड़ादायी परिस्थिति से नजात पाने में. तलाक के बाद बेटी को साथ ले कर वो एक अनजान सफर पर निकल गई. मंजिल उस को पता नहीं थी. इस असमंजस की स्थिति के बावजूद वह तनावमुक्त महसूस कर रही थी खुद को. आखिर

2 सालों के संघर्ष ने नारकीय जीवन से मुक्ति जो दिलाई थी. कुदरत ने मेहरबानी दिखाई और 1 हफ्ते में ही रेडियो स्टेशन में नौकरी लग जाने के कारण

उसे कोई आर्थिक तंगी का एहसास नहीं हुआ. और फिर मायके का सहारा भी संबल बना.

उगते सूरज की लालिमा उस के गालों पर उतरने लगती थी, जब रेडियो स्टेशन में उसे एक पुरुष प्यार से देखता था. अच्छा लगता था उसे यों किसी का देखना. 2 वर्ष का अकेलापन ही था, जो अनजान पुरुष को देख कर पिघलने लगा.

पिछली यादों में तड़पता उस का मन कहता कि मुझे इस सुख की आशा नहीं करनी चाहिए अब. मेरे हिस्से में कहां है सुख… और अजीब सी उदासी मन को उद्वेलित करने लगती.

उफ्फ, यह अचानक आज मुझे क्या हो रहा है? 2 सालों के अकेलेपन में कभी भी इस तरह का खयाल नहीं आया. अकेलापन, उदासी, सबकुछ अपनी बेटी की मुसकान तले दब चुकी थी. फिर आज क्यों? जबकि उस ने तलाक के बाद किसी भी पुरुष को अपने दायरे के बाहर ही रखा. अंदर आने की इजाजत नहीं दी किसी को. पर आज इस पुरुष को देख कर क्यों तपते रेगिस्तान में बारिश की बूंदों जैसा महसूस हो रहा है.

‘क्या ये कोई स्वप्न है या फिर पिछले जन्म का साथ. क्यों मेरी नजरें बारबार उस की ओर उठ रही हैं? क्यों वह उसे अनदेखा नहीं कर पा रही है? मन में एक सवाल- क्या कुदरत को कुछ और खेल खेलना है? इसी उधेड़बुन में शाम हो गई,’ उस ने अपने बैग को कंधे पर लटकाया और बाहर निकल आई.

पूस की सर्दी में भी उस के माथे पर पसीने की बूंदें झिलमिला रही थीं. चेहरे पर शर्म भरी मुसकराहट खिल उठी. तो क्या उसे प्यार हो गया है? एकाएक उस की मुद्रा ने गंभीरता का आवरण ओढ़ लिया. सोचने लगी, ‘उस का मकसद तो सिर्फ और सिर्फ अपनी बेटी का भविष्य बनाना है. नहींनहीं, वह इन फालतू के बातों में नहीं पड़ेगी.’

तभी उसे एक आवाज ने चौंका दिया, ‘‘चलिए मैं आप को घर छोड़ देता हूं. कब तक यहां खड़ी रह कर रिकशे का इंतजार करेंगी. अंधेरा भी तो गहरा रहा है.’’

पलट कर देखा तो वही पुरुष था, जो उस के दिलोदिमाग पर छाया हुआ था. वैसे अंधेरे की आशंका तो उस के मन में भी थी. वह बिना कुछ जवाब दिए उस की कार में बैठ गई. मध्यम स्वर में गाना बज रहा था-

धीरेधीरे से मेरी जिंदगी में आना

धीरेधीरे से दिल को चुराना…

वह चुपचाप बैठ बाहर के अंधेरे में झांकने की असफल कोशिश रही थी. तभी उस ने हंस कर पूछा, ‘‘अंधेरे से लड़ रही हैं या मुझे अनदेखा कर रही हैं?’’

वह भी मुसकरा दी, ‘‘अपने वजूद को तलाश रही हूं. आप घुसपैठिए की तरह

जबरदस्ती घुस आए हैं, इसी समस्या के निवारण में जुटी हूं.’’

खिलखिला कर हंस पड़ा वह. लगा जैसे चारों तरफ हरियाली बिखर गई हो. इन्हीं बातों के दरमियान घर आ गया और वह बिना कुछ कहे गाड़ी से उतर कर जाने लगी. तभी उस ने विनती भरे स्वर में उस का मोबाइल नंबर मांगा. पहले तो वह झिझकी, लेकिन फिर कुछ सोच कर नंबर दे दिया.

दिन बीतने के साथ बातों का और फिर मिलने का सिलसिला शुरू हो गया. वह नहीं चाहती थी कि रचित हर शाम उस से मिलने आए. क्योंकि एक तो बदनामी का डर और दूसरी तरफ बेटी जिस की नजरों का सामना करना मुश्किल होता. मन की आशंकाएं उसे परेशान करती कि उस के जानने के बाद, क्या वह बेझिझक उस के सामने जा पाएगी? पर दफ्तर के बाद का खाली समय उसे काटने दौड़ता. झिझक और असमंजस के बीच वह मिलने का समय होते ही उस के आने की राह भी देखती.

तेरे वादों पर हम एतबार कर बैठे

ये क्या कर बैठे, हाय क्या कर बैठे

एक बार मुसकरा कर देख क्या लिए

सारी जिंदगी हम तेरे नाम कर बैठे…

सपनों के साये तले रात और दिन बीतते रहे. समय पंख लगा कर उड़ रहा

था. पर उस के दिमाग में रहरह कर यही सवाल कौंधता कि कौनकौन होगा उस के घर में… सोचती… पूछूं या नहीं?

परएक दिन उस ने पूछ ही लिया, ‘‘रचित, हम एकदूसरे के इतने करीब आ गए हैं, पर अभी तक मैं तुम्हारे बारे में कुछ नहीं जानती. अपने परिवार के बारे में कुछ बताओ न?’’

‘‘क्या जानना चाहती हो? यही न कि मैं शादीशुदा हूं या नहीं, बच्चे हैं या नहीं…? हां बच्चे हैं. पर शादीशुदा होते हुए भी मैं अकेला हूं, क्योंकि पत्नी अब इस दुनिया में नहीं है. मेरे साथ मेरी मां और मेरा बेटा रहता है.’’

रूपा ने आंखें बंद कर लीं. यह सुख का क्षण था. सपने अभी जिंदा हैं… कुछ देर की मौन के बाद रचित ने पूछा, ‘‘क्या तुम मुझ से शादी करोगी?’’

‘‘क्या तुम्हें पता है कि मेरी भी एक बेटी है? मैं एक तलाकशुदा हूं. क्या तुम्हारी फैमिली मुझे और मेरी बेटी को स्वीकार करेगी? सपनों की दुनिया बहुत कोमल होती है रचित. पर वास्तविकता का धरातल बहुत कठोर. अच्छी तरह सोच लो. फिर कोई निर्णय लेना,’’ इतना कहती गई, पर मन के किसी कोने में कुछ नया जन्म लेती महसूस कर रही थी रूपा.

कुछ तेरी कहानी है, कुछ मेरी कहानी है

हर बात खयाली है, हर बात रूहानी है

मिल जाए कभी जो हम, तो हर बात सुहानी है…

रूपा के गोरे से मुखड़े पर अठखेलियां करती लटों को हाथों हटाते हुए रचित ने उस के गालों को अपनी हथेलियों में समेट लिया और उस की मदभरी आंखों में झांकते हुए कहा, ‘‘मैं अब तुम्हारे बगैर नहीं रह सकता रूपा. मैं सब ठीक कर दूंगा. बस तुम हां कर दो.’’

महीनों से चल रही मुलाकातों की फुहारें रूपा को आश्वासन की मधुर चासनी में सराबोर कर चुकी थीं. वह अपनेआप से अजनबी होती जा रही थी. कभी तो मन मचलता कि बारिश की बूंदों को अपनी हथेली में समेट ले. और कभी समंदर की लहरों के साथ विलीन हो जाने की विकलता. भावनाएं तूफान की तरह प्रचंड, उद्वेलित अंतर्मन की छटपटाहट ने आंखों में पानी का उबाल ला दिया. सामान्य गति से बीतते वक्त की चाल बहुत धीमी लग रही थी रूपा को, और सांसें धौंकनी की तरह तेज.

सांसों में बसे हो तुम

आंखों में बसे हो तुम

छूओ तो मुझे एकबार

धड़कन में बसे हो तुम…

समय गुजरते देर नहीं लगती. दोनों ने शादी कर ली. हालांकि रचित की मां बहुत मानमनुहार के बाद राजी हुई थीं और इस शर्त पर कि रूपा की बेटी कभी इस घर में नहीं आएगी. रूपा को बहुत बड़ा झटका लगा था. एक बार फिर से पुराने घावों का दर्द हरा हो गया था.

अचानक ही आए इस झंझावात ने रूपा के सपनों को चकनाचूर कर दिया. विचलित सी वह सन्न रह गई. पर रचित ने यह समझा कर शांत कर दिया कि वक्त के साथ सब बदल जाते हैं. मां को हम दोनों मिल कर मना लेंगे. रूपा ने गहरी सांस ली. उस ने बड़ी मुश्किल से दिल को समझाया, होस्टल से तो बच्ची महफूज है ही. जब मन करेगा जा कर उस से मिल लूंगी. सुखद भविष्य की कामना लिए रूपा को क्या पता था कि नियति क्याक्या रंग दिखाने वाली है.

डूबता हुआ सुर्ख लाल सूरज उसे माथे की बिंदिया सी लग रही थी. एक बार फिर से सब भूल कर उस ने रचित के प्यार भरोसा कर लिया. सुख की अनुभूतियां वक्त का पता ही नहीं चलने देती. सपनों के हिंडोले में झूलते 10 दिन कैसे बीत गए, पता ही नहीं चला.

‘‘कल घर लौटने का दिन है रूपा,’’ रचित ने उस की आंखों में झांकते हुए कहा.

‘‘प्यार ने हम दोनों को बांध रखा है, वरना हम तो नदी के दो किनारे थे.’’

रूपा आसमान की ओर देखती हुई बुदबुदाई.

रचित उस की आंखों में देखता कुछ पढ़ने की कोशिश करता रहा. फिर उस ने मन में अंदर चल रहे द्वंद्व को परे झटक कर रूपा की खूबसूरती को निहारने लगा. पलभर के लिए तो लगा कि काश, यह वक्त यही ठहर जाता. पर वक्त भी कभी ठहरता है भला.

साथ तुम्हारे चल कर यह अहसास हुआ

दरमियां हमारे सिर्फ प्यार, और कुछ नहीं…

अंधेरा चढ़ता गया और दोनों महकते एहसास के साथ सपनों सरीखे पलों की नशीली मादकता में विलीन. थकान से चूर कब दोनों की आगोश में समा गए, महसूस भी न हुआ. सुबह का सूरज नया दिन ले कर हाजिर हो गया. जल्दीजल्दी तैयार हो कर दोनों गाड़ी में बैठ गए और चल दिए घर की ओर.

घर पहुंचते ही सब से पहला सामना रचित के बेटे प्रथम से हुआ. उस की नजरें क्रोध और हिकारत से भरी हुई थीं. दोनों को देखते ही वह अंदर के कमरे में चला गया. रूपा के चेहरे पर सोच की लकीरें उभर आईं. तो क्या प्रथम की रजामंदी के बगैर शादी हुई है? जबकि मैं ने तो अपनी बेटी को बताया था कि रचित की मम्मी शादी के लिए तैयार हैं, पर शर्त रखी है कि तुम मेरे साथ उन लोगों के साथ नहीं रहोगी. ये सुन कर भी मेरी बेटी ने तो नाराजगी नहीं जताई. बल्कि उम्मीद से कहीं आगे बढ़ कर बोली, ‘‘मां, अभी भी तो हम साथ नहीं रहते. तुम मुझ से मिलने होस्टल तो वैसे भी आती रहती हो.’’

बच्ची को याद कर के रूपा की आंखें भर आईं. धीरेधीरे खुद को सामान्य कर सास के पास गई. लेकिन सास की बेरुखी ने तो दिल ही बैठा दिया. एक बार फिर से रूपा ने दिल को बहलाया. कोई बात नहीं. रचित तो समझता है न मुझे. धीरेधीरे सब ठीक हो जाएगा.

रूपा एक सपना देख रही है. वह है, उस की बच्ची है, रचित और प्रथम है. एक बहुत ही प्यारा सा, रंगीन सा प्रथम और बच्ची गोद में सोई है. रचित और मां उस के बगल में बैठे हैं. सभी बहुत खुश हैं.

अचानक नींद से जग जाती है रूपा. चारों तरफ देखती है…

ऐसा सपना, जिस का जाग्रत अवस्था से कोई संबंध नहीं. लेकिन सपने की खुशी उस के चेहरे पर झलक आती है. कभी न कभी यह सपना भी सच होगा, जरूर होगा.

देखती है पलट कर रचित को. नींद में बच्चों सा मासूम, प्यार से अपने गुलाबी होंठ उस के माथे पर टिका देती है. रचित के माथे पर भावनाओं का गुलाबी अंकन देख कर खुद शरमा भी जाती है रूपा. फिर उठ कर चल देती है किचन की ओर. नजदीक पहुंचते ही बरतनों की आवाज सुन कर चौंक गई. अंदर घुसते ही देखती है कि रचित की मां नाश्ता बना रही हैं.

‘‘मां, मैं बना देती हूं न…’’ सुनते ही सास किचन से बाहर निकल गई. सब समझते हुए भी रूपा ने खुद को संयत रख कर बाकी काम निबटाया और नाश्ता ले कर प्रथम के कमरे में दाखिल हुई. बेखबर सो रहे प्रथम को कुछ देर अपलक देखती रही. फिर बड़े प्यार से धीरेधीरे बाल सहलाते हुए बोली, ‘‘उठो प्रथम बेटा, स्कूल नहीं जाना क्या आज?’’ रूपा की आवाज कानों में पड़ते ही वह घबरा कर जाग गया और अजीब सी नजरों से घूरने लगा. पता नहीं क्यों इतना असहज कर रहा था उस का इस तरह घूरना? नफरत ऐसी कि आंखों में अंगारे दहक रहे हों.

‘‘आप फिर से मेरे कमरे में आ गईं? एक बात हमेशा याद रखिए कि आप सिर्फ पापा की पत्नी हैं, मेरी मम्मी नहीं. मेरी मम्मी की जगह कोई नहीं ले सकता. कोई भी नहीं.’’

स्तब्ध रह गई थी रूपा. रात का सुनहरा सपना ताश के पत्तों की तरह बिखरता नजर आ रहा था उसे. लगभग दौड़ती हुई वह कमरे से बाहर निकल गई.

ऊपर से सब कुछ सामान्य दिख रहा था, पर समय के साथ रचित में भी बदलाव आने लगा. दिनभर औफिस और घर के काम से थक कर चूर हो जाने के बावजूद रात में बिस्तर पर नींद का नामोनिशान तक नहीं. रचित से भी वो अब कुछ नहीं कहती. बस अपनी एक बात उसे अचंभित कर जाती थी. जिस घुटन और प्रताड़ना के विरुद्ध वह महीनों लड़ी, वह घुटन और प्रताड़ना अब उसे उतना विचलित नहीं करती थी. समय और उम्र समझौता करना सिखा देता है शायद.

आज सुबह से मन उद्विग्न हो रहा था बारबार. रहरह कर दिल में एक अजीब सी टीस महसूस हो रही थी. जैसेतैसे काम खत्म कर के चाय पीने बैठी ही थी कि दीया के होस्टल से फोन आ गया. चकोर को चांद मिल जाने खुशी मिल गई हो जैसे.

लेकिन यह क्या, मोबाइल से बात करते हुए उस के चेहरे पर दर्द का प्रहार महसूस कर सकता था कोई भी. कुछ देर के लिए तो वह मोबाइल लिए हतप्रभ सी बैठी रही. फिर अचानक बदहवास सी उठी और निकल गई बस स्टैंड की ओर.

होस्टल के गेट पर पहुंची तो काफी भीड़ दिखी. अनहोनी की आशंका उस के दिलोदिमाग को आतंकित करने लगी. अंदर जा कर देखा तो बेटी को जमीन पर लिटाया गया था. बेसब्री के साथ पास में बैठ गई और बड़े प्यार से पुकारी,

‘‘दीया बेटे.’’

कोई जवाब नहीं…

शरीर पकड़ कर हिलाया.

रूपा को तो जैसे करंट लग गया हो. इतना ठंडा और अकड़ा हुआ क्यों लग रहा है दीया का बदन. तो क्या?

नहीं…

ऐसा कैसे हो सकता है?

क्यों…?

किंतु अशांत धड़कता दिल आश्वस्त नहीं हो पा रहा था. वह निर्निमेष भाव से अपनी प्यारी परी को देखे जा रही थी. वही मोहक चेहरा…

तभी किसी ने उस के हाथों में एक कागज का टुकड़ा थमा दिया. यह कह कर कि आप की बेटी ने आप के नाम पत्र लिखा है.

डबडबाई आंखों से पत्र पढ़ने लगी-

‘दुनिया की सब से प्यारी ममा…’

आप को खूब सारा प्यार

आप को खूब सारी खुशियां मिले. सौरी ममा, मैं आप से मिले बगैर जा रही हूं. ये दुनिया बहुत खराब है ममा. तुम्हारे तलाक और शादी को ले कर बहुत गंदीगंदी बातें करते थे स्कूल के स्टूडैंट्स. कहते थे तेरी मां… छोड़ न मां.

मैं जानती हूं तुम्हारे बारे में.

लेकिन मां, मैं तंग आ गई थी उन के तानों से.

तुझ से नहीं बताया कि तू इतनी खुश है, परेशान हो जाओगी ये सब जान कर. मां, अब मुझे कोई परेशान नहीं करेगा. और तुम भी शांति से रह पाओगी.

हमेशा खुश रहना मां.

‘-तुम्हारी परी दीया.’

वह अपनेआप को रोक नहीं पाई. अचेत हो कर लुढ़क गई रूपा. पर उस अर्ध चेतनावस्था में भी वह मंदमंद मुसकरा रही थी.

वह अचानक उठ कर बैठ गई और खूब जोर से हंस पड़ी. उसे लगा वह तो न नए पति और उस के बच्चे की बन पाई न ही अपनी वाली को संभाल पाई. मां बनने की इतनी बड़ी कीमत देनी होगी इस का अंदाजा नहीं था.

दिल चिथड़े कर डालने वाली हंसी…

अगला दिन…

दुनिया के लिए एक सामान्य दिन जैसा ही सवेरा था.

सिवाय रूपा के…

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें