जानें क्या है गुलाब जल के फायदे और बनाने का तरीका

डेली लाइफ में अगर फूलों की बात करें तो गुलाब के फूलों का सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि गुलाब के फूलों के साथ गुलाब का जल भी काफी उपयोगी होता है. गुलाब जल को कई प्रकार के शरबत और खाने में भी इस्तेमाल किया जाता है. अगर स्किन केयर की बात करें तो गुलाब जल या रोज़ वॉटर स्किन के लिए बेनेफिशियल होता है.

अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए महिलाएं गुलाब जल को सालों से इस्तेमाल कर रहीं हैं. गुलाब जल स्किन के लिए हर तरह से उपयोगी माना गया है. चलिए जानते हैं स्किन और बालों पर गुलाब जल के क्या फायदे हैं-

1) स्किन का पी.एच लेवल 4.5 से लेकर 6.2 के बीच होता है. स्किन पर कैमिकल बेस्ड प्रोडक्ट्स लगाने से हमारी स्किन में पी.एच का संतुलन बिगड़ जाता है जिसके कारण स्किन पर बैक्टीरिया की ग्रोथ होने लगती है और पिंपल्स हो जाते हैं. गुलाब जल का पी.एच 5.5 होता है. इसके रोज़ाना इस्तेमाल से स्किन में पी.एच का संतुलन बना रहता है और चेहरा खिला हुआ लगता है. गुलाब जल हमारी स्किन में बैक्टीरिया की ग्रोथ को रोकने में फायदेमंद होता है. इसको टोनर की तरह रोज़ाना क्लींजिंग के बाद इस्तेमाल किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- मेकअप में इन बातों का रखें खयाल 

2) अगर आपकी स्किन रूखी और बेजान है तो आप अपने स्किन केयर रुटीन में गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं. गुलाब जल स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करता है और स्किन में नमी बनाए रखता है. अगर आपकी ड्राय स्किन है तो गुलाब जल को स्प्रे बॉटल में स्टोर कर लें और दिन में बार बार इसको अपने चेहरे पर छिड़कें. ऐसा करने से स्किन में नमी बनी रहेगी. स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग रखने के लिए रोज़ वॉटर लाभदायक होता है.

3) चेहरे पर दाग धब्बे होने से इंसान में सेल्फ कॉन्फिडेंस की कमी हो जाती है क्यूंकि स्पॉट्स के कारण चेहरा आकर्षक नहीं लगता. अगर आप के चेहरे पर दाग धब्बे हैं या फिर आप ब्लैकहेड्स जैसी स्किन प्रॉब्लम से परेशान हैं तो नियमित रूप से गुलाब जल को चेहरे पर लगाए. आप इसको किसी भी फेसपैक में मिला कर इस्तेमाल भी कर सकते हैं. कुछ ही दिनों में आपकी स्किन पर फर्क दिखने लगेगा और आपके स्पॉट्स फेड होते नज़र आयेंगे.

4) क्या आपको मालूम है गुलाब जल बालों के लिए भी काफी लाभदायक होता है. यह एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटी बैक्टेरियल होता है. अगर आपको डैंड्रफ की समस्या है तो बालों में गुलाब जल लगा कर डैंड्रफ को ठीक किया जा सकता है. गुलाब जल एक नेचरल कंडीशनर का काम करता है. यह बालों की चमक बढ़ाने और उनको हेल्दी रखने में लाभदायक होता है.

गुलाब जल एक ऐसा मिरेकल वॉटर है जिसके अन गिनत फायदे हैं. बाज़ार में मिलने वाला गुलाब जल कितना भी महंगा और अच्छी ब्रांड का क्यों ना हो लेकिन उसमें कुछ ना कुछ मिलावट तो होती ही है. आप चाहें तो घर में प्योर गुलाब जल बना कर इस्तेमाल कर सकते हैं. घर में बना हुआ गुलाब जल शुद्ध होता है और इसलिए ज़्यादा लाभदायक होता है. चलिए जानते हैं गुलाब जल बनाने का सबसे आसान और सही तरीका –

ये भी पढ़े- बालों को मजबूत व शाइनी बनाने के लिए लगाएं जैतून का तेल

गुलाब जल को बनाने के लिए आपको चाहिए 2-3 गुलाब के फूल, 2 कप पानी और बर्फ (4-5 क्यूब)

 विधि – गुलाब जल बनाने के लिए सबसे पहले गुलाब के फूल से पंखुड़ियों को अलग कर लें. इनको अच्छे से धो कर एक बड़े बर्तन में रख दें जिसमें आपको गुलाब जल बनाना है. इस बर्तन के बीच में एक छोटा बर्तन कुछ इस तरह रख दें कि गुलाब के फूल छोटे बर्तन के किनारे आ जाएं. छोटे बर्तन के किनारे गुलाब के फूलों पर २ कप पानी डाल दें. अब इस गुलाब से भरे बर्तन को गैस पर गर्म होने के लिए रख दें और किसी ढक्कन से ढक दें. जब बर्तन में भरे पानी में उबाल आने लगे तो ढक्कन के ऊपर बर्फ के टुकड़ों को रख दें. इससे भाप ठंडी होकर पानी बन जाएगी और छोटे बर्तन में यह पानी इकठ्ठा होता जाएगा. जब सारा पानी भाप बनकर छोटे बर्तन में इकठ्ठा हो जाए तो समझ लीजिए आपका गुलाब जल बन कर तैयार हो गया है. छोटे बर्तन में बने गुलाब जल को किसी बॉटल में स्टोर कर फ्रिज में रख दें.

5 टिप्स: चीनी से बना स्क्रब निखारे स्किन

जैसे जैसे मौसम बदलता है, इसका सबसे ज्यादा असर हमारी स्किन पर पड़ता है. स्किन का रूखापन, खुरदुरापन और बेजान होना आम समस्या है. इस समस्या से निपटने के लिए घरेलू उपचार से बेहतर कोई दूसरा उपचार हो ही नहीं सकता. उसी घरेलू उपचार में से एक है चीनी यानि की शक्कर का स्क्रब. सुनने में अजीब जरुर लग सकता है लेकिन इसका काम इतना फायदेमंद है, जिसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता. शक्कर के स्क्रब से स्किन में नमी बरकरार रहती है. चीनी स्किन को एक्सफोलिएट करती है. जो रूखेपन से बचाता है और नेचुरल नमी बरकरार रखता है. चीनी को ग्लाइकोलिक एसिड का अच्छा स्रोत भी माना जाता है. जिससे स्किन ग्लोइंग होती है. आज इस लेख के जरिये हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपनी स्किन को चीनी के स्क्रब से चमकदार बना सकती हैं. तो चलिए फिर शुरू करते हैं.

1. चीनी और नींबू का स्क्रब-

अगर आपकी स्किन टैनिंग और डार्क स्पॉट से भरी हुई है तो ये स्क्रब आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. इसे तैयार करने के लिए दो चम्मच चीनी और नींबू का रस मिलाएं. फिर हल्के हाथों से धीरे-धीरे अपने चेहरे पर मसाज करें. फिर धो दें. आपको फायदे खुद नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- पोस्ट विंटर स्किन केयर टिप्स के बारे में जानें यहां

2. चीनी और ग्रीन टी का स्क्रब-

ग्रीन टी में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-माइक्रोबियल के साथ एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होती है. जो स्किन को रिफ्रेश करने में मदद करती है साथ ही पिम्पल्स को भी रोकती है. इसे बनाने के लिए एक चम्मच चीनी और एक चम्मच ग्रीन टी में जैतून का तेल मिलाएं. फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर छोड़ दें. फिर हल्के हाथों से इसे अपने चेहरे पर मसाज करें. इस स्क्रब से स्किन की गंदगी और डेड स्किन हटाने में मदद मिलती है.

3. चीनी और ओट्स का स्क्रब-

ओट्स के फायदे के बारे में कौन नहीं जानता होगा. ओट्स से ऑयली स्किन और पिम्पल्स को रोकने में मदद मिलती है. इसका स्क्रब बनाने के लिए एक चम्मच ओट्स और चीनी को अच्छे से मिक्स कर लें. और इसका पेस्ट बना लें. इस स्क्रब के पेस्ट को जैतून के तेल या शहद की कुछ बूंद मिलाइए. इस पेस्ट को अच्छे से अपने पूरे चेहरे पर लगाएं. फिर करीब 10 मिनट के बाद इसे मसाज करके धो लें. आप इस स्क्रब को हफ्ते में एक से दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं.

4. चीनी और जैतून के तेल का स्क्रब-

स्किन के लिए जैतून का तेल हर मामले में लाभदायक होता है. इसके फायदे अनगिनत हैं. जैतून का तेल स्किन की कोशिकाओं से खराब पदार्थों को निकालने में मदद करता है. जिससे चेहरे में नेचुरल चमक बरकरार रहती है. इसके साथ ही जैतून का तेल स्किन में ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स को टिकने नहीं देता. आपको इसका स्क्रब बनाने के लिए चीनी के साथ एक बड़ा चमच्च जैतून का तेल मिलाएं. फिर अपनी उँगलियों की मदद से इस पेस्ट को अपने चेहरे से मसाज करके निकाल लें और पानी से धो लें.

5. चीनी और हल्दी का स्क्रब-

आयुर्वेद में हल्दी का उपयोग पीढ़ियों से किया आया जा रहा हैं. बात ब्यूटी की हो या शरीर को तंदरुस्त बनाने की,हल्दी इस में मदद करती है. हल्दी स्किन की टैनिंग को कम करने, पिम्पल्स को कम करने और डार्क सर्कल के साथ डेड स्किन को हटाने में मदद करती है. इस स्क्रब को बनाने के लिए चीनी के साथ हल्दी पाउडर का बड़ा चम्मच मिलाएं. इस पेस्ट को बनाने के लिए एक चम्मच शहद का इस्तेमाल करें. इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 20 मिनट लगाने के बाद गुनगुने पानी की मदद से मालिश करें और धो लें. बेहतर परिणाम के लिए हफ्ते में एक बार जरुर ये स्क्रब करें.

ये भी पढ़ें- ब्यूटी टूल्स फॉर फेस

स्किन की देखभाल के लिए बाहरी महंगे स्किनकेयर प्रोडक्ट्स से ज्यादा घरलू उपाय ज्यादा कारगर हैं. अगर आप स्किन को नेचुरल तरीके से खूबसूरत, हेल्दी और गुलाबी बनाए रखना चाहती हैं तो हमारे बताये हुए चीनी स्क्रब्स का इस्तेमाल जरुर करें. क्योंकि ये स्क्रब्स आपकी स्किन के लिए काफी फायदेमंद हैं जो आपको हर तरह की स्किन प्रॉब्लम से कोसो दूर रखेगा.

पोस्ट विंटर स्किन केयर टिप्स के बारे में जानें यहां

बात जब सर्दियों के मौसम की हो तो, इसका सबसे ज्यादा असर हमारी सेहत के साथ-साथ स्किन पर भी पड़ता है. सर्दियों के मौसम में हमारी स्किन अपना ग्लो, चमक और हाइड्रेशन खोने लगती है. जिससे स्किन रुखी होकर अक्सर लाल और खुजलीदार होने लगती है. हम में कई ऐसे लोग ऐसे होते हैं जो इस समस्या की ओर खास ध्यान नहीं देते, और बेहतर कदम नहीं उठाते. देखा जाए तो बाहर के स्किन केयर प्रोडक्ट्स को हर कोई खरीद नहीं सकता, और इस बात की भी कोई गारंटी नहीं होती कि जो प्रोडक्ट्स हम लगा रहे हैं वो हमारी स्किन के लिए है भी या नहीं. इसके लिए हमारे पास एक विश्वसनिय विकल्प है और यह विकल्प है, घरेलू उपचार का. जी हां घरेलू उपचार से ही स्किन के रूखेपन से प्राकृतिक तरीके से निजात पा कर खोई हुई रौनक वापस आ जाएगी. आज इस लेख के जरिये हम आपको रुखी स्किन से निजात पाने के लिए ऐसे घरेलू उपचार बताएंगे जो आपके किचन में आसानी से मिल जाएंगे.

1. शहद-

आयुर्वेद में शहद का काफी महत्व है. स्किन से सम्बंधित जितने भी आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स होते हैं, उसमें शहद का इस्तेमाल किया जाता है. शहद रुखी स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद हैं. हालांकि सर्दियों का मौसम आते ही स्किन रुखी होने लगती है. स्किन पर शहद लगाने से उसे नमी मिलती है. शहद को हर रोज दस मिनट लगाने से आपको बेहतर रिजल्ट मिलते हैं.

ये भी पढ़ें- ब्यूटी टूल्स फॉर फेस

2. जैतून का तेल-

आज कल जैतून का इस्तेमाल खाने से लेकर बालों और स्किन के लिए इस्तेमाल किया जाने लगा है. हालांकि स्किन के लिए जैतून के तेल का इस्तेमाल काफी अच्छा माना जाता है. रुखी स्किन को मुलायम बनाने के लिए आधे कप ठंडे दूध में जैतून की कुछ बूंदे ही अपना कमाल दिखाने में काफी हैं. आप इसे हर रोज रुई के जरिये अपने चेहरे पर लगाएं.

3. दूध की मलाई-

मलाई को स्किन के लिए सबसे बेहतर माना जाता है. इसमें प्राकृतिक तौर पर कई तत्व ऐसे होते हैं जो, स्किन को रुखा होने से बचाते हैं. आप रोज रात को सोने से पहले तिल के तेल में थोड़ी सी दूध की मलाई मिलाकर अपने चेहरे से लेकर गर्दन में लगाएं. इसका असर धीरे धीरे आपको खुद नजर आने लगेगा.

4. ओट्स-

ओट्स ना सिर्फ सेहत के लिए बल्कि स्किन के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं है. रुखी स्किन के लिए ओट्स का इस्तेमाल काफी फायदेमंद होता है. हर रोज नहाने से पहले स्किन पर ओट्स को पानी में मिलाकर लगाएं और पांच मिनट के लिए छोड़ दें. विशेषज्ञ भी रुखी स्किन के लिए इस नुस्खे को काफी फायदेमंद बताते हैं.

5. दही-

स्किन को नम बनाए रखने के लिए दही यानि की योगर्ट काफी अच्छा माध्यम है. इसमें भरपूर मात्रा में एन्टीऑक्सिडेंट होते हैं, जो स्किन में नमी को बरकरार रखते हैं. इसमें उपस्थित लैक्टिक एसिड रूखेपन और स्किन की जलन को दूर करते हैं. फ्रेश दही से अपने चेहरे पर मसाज करें, और दस मिनट बाद इसे अच्छे से धो लें. आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे.

6. नारियल का तेल-

रूखी स्किन के लिए नारियल का तेल काफी फायदेमंद होता है. इसकी कुछ बूंदों से स्किन पर मसाज असर आपको तुरंत नजर आने लगेगा. इसके साथ ही रूखापन दूर होने के साथ स्किन में ग्लो और चमक भी बढ़ती है.

ये भी पढ़ें- 4 TIPS: फेस एसिड से पायें खूबसूरती

7. उड़द की दाल-

आपको सुनने में अजीब लग सकता है लेकिन ये सच है कि, उड़द की दाल को खाने के अलावा स्किन पर भी लगाया जाता है. इस लगाने के लिए एक छोटे छोटा चम्मच दही में एक चम्मच उड़द की दाल का पाउडर मिलाकर पेस्ट बना लें. फिर इसे चेहरे पर लगा लें. सूखने के बाद इसे धो लें. चेहरे में नमी बनी रहेगी.

ये तो रूखी स्किन से छुटकारा पाने के लिए घरेलू उपाय. इसके आलवा आपको भी ये भी जान लेना चाहिए कि अगर हमारे शरीर में पानी की कमी होगी तो उसका असर बाहरी स्किन पर देखने को मिल सकता है. इसलिये ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं और अपनी स्किन की रौनक बरकरार रखें.

ब्यूटी टूल्स फॉर फेस

चेहरे की रौनक बढ़ाने और चेहरे को सही आकर में रखने के लिए आज कल फेस टूल्स या ब्यूटी टूल्स का काफ़ी इस्तेमाल किया जा रहा है. टीनएजर से लेकर एडल्ट्स सभी इन टूल्स का प्रयोग करते हैं. ब्यूटी टूल्स का इस्तेमाल करने से स्किन का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिससे चेहरे पर रौनक आती है और स्किन केयर प्रोडक्ट्स अच्छे से आपकी स्किन में अब्सोर्ब होते हैं. आप अपनी स्किन को ग्लोइंग ओर जवां रखने के लिए ब्यूटी केयर टूल्स का इस्तेमाल कर सकती हैं. ये टूल्स अलग अलग प्रकार के हीलिंग स्टोन कि मदद से बनाए जाते हैं और हर टूल की अलग खासियत होती है. चलिए जानते हैं इन सभी ब्यूटी टूल्स के बारे में –

1). फेस रोलर (face roller)-

स्किन केयर में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला टूल फेस रोलर है. इसका इस्तेमाल करने से फेस का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिससे आपकी स्किन में किसी भी प्रोडक्ट को अच्छे से सोखने की क्षमता बढ़ जाती है और उन प्रोडक्ट्स का प्रभाव भी बढ़ जाता है. फेस रोलर के रोज़ाना इस्तेमाल से फाइन लाइन और रिंकल्स (झुर्रियां) जैसी समस्याएं भी धीरे धीरे खत्म हो जाती हैं. फेस रोलर कई प्रकार के मटेरियल से बने होते हैं जैसे कि जेड, रोज़ क्वार्ट्ज, अमेथिस्ट या मेटल. अपने स्किन प्रॉब्लम के अनुसार इनको खरीदा जा सकता है और इनका इस्तेमाल किया जा सकता है. रोलर का इस्तेमाल करने से पहले अपनी स्किन पर सेरम या मॉइश्चराइजर ज़रूर लगाएं और फिर दस मिनट तक मसाज करें.

ये भी पढ़ें- 4 TIPS: फेस एसिड से पायें खूबसूरती

2). गुआ शा (Gua sha)-

गुआ शा एक प्रकार का सपाट पत्थर होता है जो जेड पत्थर से बना होता है. यह पत्थर चेहरे के लिए काफ़ी फायदेमंद होता है. जेड पत्थर काफी ठंडा होता है जिसके इस्तेमाल से आपकी स्किन रिलैक्स हो जाती है. यह पत्थर आपकी रंगत को सुधारने में भी फायदेमंद साबित होता है. गूआ शा का इस्तेमाल आप हफ्ते में दो बार कर सकते हैं. इसकी मदद से स्किन के बेजान स्किन सेल्स को निकाला जा सकता है और यह टूल आपके चेहरे की सूजन को कम करने में भी असरदार होता है. अपनी स्किन पर पहले सीरम या ऑयल लगाने के बाद आप इस टूल का इस्तेमाल कर सकती हैं. यह आपके फेस को लिफ्ट करने में भी मदद करता है, जिससे स्किन और भी जवां दिखती हैं.

3). कॉलेजन रोलर (Collagen roller)-

कॉलेजन एक प्रकार का प्रोटीन है जो हड्डियों, मांसपेशियों और स्किन में पाया जाता है. चेहरे पर ग्लो के लिए कॉलेजन का होना बहुत ज़रूरी है. बढ़ती उम्र से साथ शरीर में कॉलेजन की मात्रा कम होती जाती है. स्किन की एजिंग कॉलेजन की कमी से होती है लेकिन इस टूल के इस्तेमाल से आप अपनी स्किन को यंग रख सकती हैं. कॉलेजन रोलर एक ऐसा फेस टूल है जो आपकी स्किन में कॉलेजन की मात्रा को बनाए रखने में लाभदायक होता है. इस रोलर में काफी सारी नुकीली सुइयां लगी होती हैं जो आपकी स्किन में पेनेट्रेट कर के कॉलेजन को बूस्ट करती हैं. कॉलेजन रोलर के इस्तेमाल से आप बेहद ख़ूबसूरत और ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं.

4). आइस ग्लोब (ice globe)-

आइस ग्लोब्स स्किन को ठंडा रखने में मदद करते हैं. इस टूल के इस्तेमाल से चेहरे की रेडनेस और सूजन कम होती है. चेहरे से फाइन लाइन्स को हटाने में यह टूल काफी फायदेमंद साबित होता है. आंखों पर आइस ग्लोब को मसाज करने से थकावट दूर होती है और डार्क सर्कल्स भी कम हो जाते हैं. आइस रॉलिंग आपकी स्किन को टाईट रखती है जिससे स्किन जवां नजर आती हैं. ठंडा करके इस्तेमाल करने से आइस रोलर से होने वाला लाभ बढ़ जाता है. इसलिए, इस्तेमाल करने से 10 मिनट पहले आइस ग्लोब्स को फ्रिज में रख दें और फिर ठंडा होने के बाद पूरे चेहरे पर इससे मसाज करें.

ये भी पढ़ें- काजल लगाते समय रखें इन बातों का खयाल 

4 TIPS: फेस एसिड से पायें खूबसूरती

जब हम “एसिड” का नाम सुनते हैं तो डर लगने लगता है और सबसे पहले हमारे दिमाग में कैमिकल बर्न का ख्याल आता है क्यूंकि एसिड्स बहुत ही ख़तरनाक होते हैं. अपनी कोमल स्किन पर इनका प्रयोग करने के बारे में हम कल्पना में भी नहीं सोच सकते. लेकिन ऐसे भी कुछ एसिड्स होते हैं जो आपकी स्किन को निखारने का काम करते हैं. आज कल के मॉडल्स और एक्ट्रेसेस अपनी स्किन को पैंपर करने के लिए फेस एसिड का इस्तेमाल करती हैं. यहां तक के हमारे रोज़ाना क्रीम और मॉश्चराइजर में भी कुछ मात्रा में फेस एसिड्स पाए जाते है. यहां एसिड का मतलब तेजाब से नहीं बल्कि फल और अन्य खाद्य चीज़ों से उत्पादित होने वाले नेचरल एसिड का है.

अगर इन एसिड को मात्रा में सही ढंग से उपयोग किया जाए तो ये आपकी स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं. आप अगर पिंपल, एक्ने, रिंकल्स, फाइन लाइन्स या फिर ऐज स्पॉट जैसी स्किन की समस्याओं से परेशान हैं तो फेस एसिड्स आपके चेहरे के लिए चमत्कारी साबित हो सकते हैं. ये सभी एसिड्स बाज़ार में सीरम के रूप में मिल जाते हैं और अपनी स्किन अनुसार आप इनका प्रयोग कर सकते हैं. किसी भी एसिड का इस्तेमाल करते समय ध्यान रखें कि आप धूप से बचाव करें और दिन में एस.पी.एफ का इस्तेमाल जरूर करें.

ये कुछ चार ऐसे एसिड्स हैं जिन्हें आप अपने चेहरे पर बिना झिझक के रोज़ाना इस्तेमाल कर सकते हैं:

1) कोजिक एसिड-

कोजीक एसिड चावल को फरमेंट करने वाले बैक्टीरिया में पाया जाता है. यह इंग्रीडिएंट एशिया के लगभग सभी स्किन केयर प्रोडक्ट में पाया जाता है. कोजिक एसिड मेलानिन के उत्पादन को रोकता है जिसके कारण इसके रोज़ाना इस्तेमाल से आपकी स्किन का रंग हल्का होता जाता है. चेहरे पर निखार लाने के साथ यह एसिड आपको हाइपर पिग्मेंटेशन और झाईयों से भी मुक्त करता है. सूरज के कारण अगर आपकी स्किन टैन हो गई है तो इसके इस्तेमाल से आप अपनी रंगत साफ कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- काजल लगाते समय रखें इन बातों का खयाल 

2) हेलुरोनिक एसिड-

ये एसिड स्किन को मॉइश्चराइज़ और प्लंप रखने में मदद करता है. स्किन में नमी बनाए रखने के लिए आप हेलुरोनिक एसिड युक्त सीरम के इस्तेमाल कर सकती हैं. उम्र के साथ साथ आपके स्किन में प्राकृतिक रूप से उत्पन्न होने वाला हेलुरोनिक एसिड धीरे धीरे कम होता जाता है. 40 साल की उम्र तक यह एसिड 50 फीसदी तक घट जाता है. इसके कारण आपकी स्किन बेजान और रूखी नज़र आती है. ऐसे में आप हेलुरोनिक एसिड युक्त क्रीम या सीरम का इस्तेमाल करके स्किन में नमी बढ़ाकर ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं.

3) सैलिसिलिक एसिड-

“विलो” नामक वृक्ष की छाल से बनने वाला सैलिसिलिक एसिड स्किन को साफ रखने में उपयोगी माना जाता है. यह एक प्रकार का बीटा- हाइडॉक्सी- एसिड होता है जो स्किन के रोम छिद्रों में जाकर बेजान स्किन सेल्स, सीबम और बैक्टीरिया का सफाया करता है. ऑयली स्किन वालों को एक्ने और पिंपल्स की परेशानी बनी रहती है. ऐसे में इस एसिड का उपयोग करना आपकी स्किन के लिए काफी लाभदायक माना जाता है. फेसवॉश या जेल के रूप में सैलिसिलिक एसिड का इस्तेमाल किया जा सकता है.

4) लैक्टिक एसिड –

लैक्टिक एसिड सभी एसिड्स से अधिक सौम्य होता है. ये स्किन में पानी की कमी को पूरा करता है और स्किन की कोशिकाओं को हाइड्रेट रखता है. डेयरी प्रोडक्ट्स जैसे कि दही, चीज़, दूध में लैक्टिक एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है. स्किन को निखारने और ऑयल कंट्रोल करने में लैक्टिक एसिड्स उपयोगी साबित होता है. यह स्किन को एक्सफोलिएट करके चिकना एवं कोमल बना देता है और फाइन लिंक्स एवं रिंकल्स जैसी समस्याओं को दूर करने में लाभदायक होता है. प्रैग्नेंसी के दौरान लैक्टिक एसिड्स के प्रयोग से बचाव करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- क्या आप जानती हैं फेशियल औयल के इन फायदों के बारे में

केसर फोर ब्यूटीफुल स्किन

केसर जो ढेरों हैल्थ बेनिफिट्स के लिए जाना जाता है. फिर चाहे उसमें सर्दीखांसी की बात हो, पेट संबंधित कोई दिक्कत हो या फिर दिल संबंधित , ये काफी लाभकारी साबित होता है. सिर्फ ये हैल्थ के लिए ही मैजिक का काम नहीं करता बल्कि ये स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है. तभी तो सदियों से ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इसका इस्तेमाल हो रहा है. यही नहीं बल्कि कम समय में ग्लोइंग व हैल्दी स्किन बनाने के लिए ब्राइडल के स्किन केयर रूटीन में भी केसर को ऐड करने की सलाह दी जाती है. ऐसे में अगर आप हमेशा अपनी स्किन पर ब्राइडल जैसा ग्लो व हैल्दी स्किन पाना चाहती हैं तो अपनी डाइट में केसर को शामिल करने के साथसाथ स्किन केयर रूटीन में भी इसे जरूर शामिल करें. तो फिर जानते हैं केसर स्किन को कैसे फायदा पहुंचाता है-

1. स्किन को ब्राइट बनाए

क्या आप चाहती हैं कि आपकी स्किन में ब्राइटनेस आए , जो अकसर धूलमिट्टी व प्रदूषण के कारण आपकी स्किन से गायब हो जाती है. तो आप केसर से उस खोई हुई ब्राइटनेस को वापिस लौटा सकती हैं. क्योंकि ये स्किन को एक्सफोलिएट करके ब्लड सर्कुलेशन को इम्प्रूव करने का काम करता है. जिससे स्किन स्मूद , ग्लोइंग व ब्राइट बनती है. इसके लिए आप 2 चम्मच दूध में चुटकीभर केसर डालकर उसे 2 घंटे के लिए भिगोकर रखें, फिर इस दूध को चेहरे व गर्दन पर अच्छे से लगाकर थोड़ी देर के लिए लगा छोड़ दें और फिर साफ पानी से धो दें. ऐसा अगर आप रोजाना रात को करेंगी तो यकीन मानिए आपको किसी फेसिअल की जरूरत नहीं पड़ेगी.

ये भी पढ़ें- सर्दियों के दौरान अपने स्किन बैरियर्स की कैसे सुरक्षा करें?

2. एक्ने से लड़ने में मददगार

स्किन की प्रोपर केयर नहीं करने व ऑयली स्किन वालों को एक्ने की समस्या सबसे ज्यादा होती है. और इस सच्चाई से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि चेहरे पर दागधब्बे चेहरे की रौनक को फीका बनाने का काम करते हैं. लेकिन केसर में एंटीबैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी प्रोपर्टीज होने के कारण ये एक्ने से लड़ने में मददगार साबित होता है. इसके लिए आप केसर युक्त क्रीम्स का भी इस्तेमाल कर सकती हैं या फिर आप पानी में केसर के कुछ धागों के साथ तुलसी के पत्तों को डालकर इसका पेस्ट बनाएं. फिर इसे चेहरे पर लगाकर 20 मिनट बाद धो लें. ऐसा हफ्ते में 3 बार करने पर एक्ने की समस्या दूर हो जाएगी.

3. टैनिंग को कम करे

अकसर हम यही सोचते हैं कि टैनिंग की समस्या सिर्फ गर्मियों में होती है, जबकि ऐसा नहीं है. टैनिंग किसी भी मौसम में हो सकती है. इसलिए इससे बचने के लिए हमेशा सनस्क्रीन का इस्तेमाल तो करें ही, साथ ही अगर टैनिंग हो गई है तो उससे निबटने के लिए केसर काफी कारगर साबित होता है. क्योंकि इसमें एंटीइन्फ्लैमटरी प्रोपर्टीज होने के कारण ये स्किन की सूजन, जलन और रैशेस को कम करता है. इसे बेस्ट डीटेन कहां जाए तो गलत नहीं होगा. अगर आप इसे रोजाना चेहरे पर अप्लाई करेंगी तो ये सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों को अब्सोर्ब करके आपकी त्वचा को किरणों से होने वाले नुकसान से बचाने का काम करेगा.

4. स्किन को रखे हाइड्रेट

केसर में स्किन को मोइस्चराइज़ करने वाली प्रोपर्टीज होती है. जिसके कारण स्किन हमेशा हाइड्रेट व सोफ्ट बनी रहती है. इसलिए अगर आप अपनी स्किन की नमी को बरकरार रखना चाहती हैं तो केसर युक्त क्रीम्स का इस्तेमाल करें. ये सभी स्किन टाइप पर सूट करती हैं. आप चाहे तो इसे टोनर की तरह भी इस्तेमाल करने के लिए थोड़े से पानी में केसर के कुछ धागों को डालकर उसे 5 घंटे के लिए भिगोकर रख दें. फिर इसे स्प्रे बोतल में भरकर इसे टोनर की तरह इस्तेमाल करें. आपकी स्किन हाइड्रेट रहने के साथसाथ हमेशा फ्रैश दिखेगी.

ये भी पढ़ें- मेकअप में वैसलीन का कैसे करें इस्तेमाल

5. पिगमेंटेशन को कम करे

जब स्किन में मेलानिन का ज्यादा उत्पादन होने लगता है तब स्किन पिगमेंटेशन या फिर स्किन पर ब्राउन स्पोट्स नजर आने लगते है. ऐसे में अगर आप चाहती हैं कि आप स्किन पिगमेंटेशन की शिकार न हो तो आप हफ्ते में 3 बार केसर के कुछ धागों में चुटकी भर हल्दी मिलाकर पेस्ट तैयार करें. फिर इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगा छोड़ दें और फिर धो लें. क्योंकि इसमें एक्सफोलिएटिंग प्रोपर्टीज होने के कारण ये डेड सेल्स की लेयर को हटाकर पिगमेंटेशन फ्री क्लियर स्किन देने का काम करता है.

है ढेरों ओपशंस

मार्केट में केसर युक्त क्रीम्स , स्क्रब , फेस पैक इत्यादि मिल जाएंगे, जो स्किन पर मैजिक का काम करते हैं.

– केसर युक्त क्रीम्स स्किन को क्लीन, ब्लेमिशेस को कम करने व स्किन के टेक्सचर को इम्प्रूव करने का काम करती हैं. साथ ही ये स्किन के डैमेज सेल्स को रिपेयर करके स्किन को यूथफुल ग्लो भी देती हैं.

– आपको मार्केट में केसर युक्त फेस स्क्रब मिल जाएंगे, जो स्किन के अंदर तक जाकर उसे एक्सफोलिएट व डीटोक्स करने का काम करते हैं. ये पोर्स को क्लीन करके डेड स्किन सेल्स को रिमूव भी करते हैं.

– केसर युक्त फेस पैक जो स्किन की गंदगी को रिमूव करके उसे फ्रेश लुक देकर उसमें नई जान डालने का काम करते हैं. ये ओपन पोर्स को भी छोटा करने, दागधब्बो को कम करने में मददगार होते हैं. इससे स्किन फिर से खिल उठती है. आप अपनी चोइस व स्किन प्रोब्लम्स को देखते हुए केसर युक्त स्किन केयर प्रोडक्ट्स का चयन कर सकते हैं.

BEAUTY TIPS: ओट्स से बने स्किन बेनेफिट्स पैक्स के बारे में जानें

फिटनेस को लेकर हर कोई संजीदा है. हर कोई हेल्थ को लेजर जागरूक हो गया है. इसके लिए नाश्ते में एक कटोरी ओट्स आपका परफेक्ट केयरटेकर है. इसमें फाइबर, आयरन, प्रोटीन, विटामिन बी का अच्छा स्रोत होता है. अगर आप ओट्स को रोज खाते हैं तो आपको दिल की बिमारी, डायबटीज और डाइजेशन की समस्या से राहत मिलती है. ओट्स खाना अच्छी आदत में शामिल है. इसके आलवा स्किन के लिए भी ओट्स के अनगिनत फायदे हैं जो शायद ही आपको मालुम हो. आज का ये लेख विशेष तौर पर सौन्दर्य से जुड़ी बातों पर आधारित है. जो आपको बहुत काम आने वाली हैं.

1. स्किन को करे रिपेयर-

हर रोज प्रदूषण, धूल धक्कड़ और धूप के सम्पर्क में रहने से स्किन को काफी नुक्सान पहुंचता है. जिससे स्किन रुखी और शुष्क हो जाती है. इससे स्किन में इचिंग और कई तरह के संक्रमण हो सकते हैं. ऐसे में स्किन को पोषक तत्वों के डोज की जरूरत होती है. जिसमें भरपूर मात्रा में विटामिन हो. इसके लिए ओट्स से बेहतर कुछ और हो नहीं सकता. ओट्स अपने मॉइस्चराइजिंग, क्लींजिंग, एंटीऑक्सिडेंट काऊ गुणों के लिए जाना जाता है. आप सूखे ओट्स को पीसकर खुद के लिए पैक तैयार कर सकते हैं. ओट्स के पाउडर को गर्म पानी में मिला कर उसमें लैवेंडर या लेमनग्रास की कुछ बूंदे डालें. 15 से 20 मिनट के लिए इस में भिगो कर रखें. फिर मुलायम तौलिये को इसमें सोक के अपने शरीर में स्क्रब करें. हफ्ते में में दो इसा करना सबसे अच्छा है.

ये भी पढ़ें- बदलें अपना आई मेकअप लुक 2021 में

2. डीप क्लींजिंग-

त्वचा की गहराई से सफाई होना बेहद जरूरी है. एक समय के बाद हमारी त्वचा सांस लेना चाहती है, और अगर हम त्वचा को साफ़ नहीं रखेंगे तो कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. सबसे ज्यादा दिक्कत ब्लैकहेड्स की होती है. इसे हटाने और त्वचा की डीप क्लींजिंग के लिए आपको एक बड़ा चम्मच दही में एक बड़ा चम्मच पिसा हुआ ओट्स मिलाएं. इसमें कुछ बूंदे शहद, कच्चा दूध और जैतून का तेल मिलाएं. चेहरे में लगाने के बाद 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें. और गर्म पानी से हल्के हाथों से स्क्रब करें. इससे आपके चेहरे के ब्लैकहेड्स के साथ डीप क्लींजिंग करने में मदद मिलेगी.

3. दूर करे मुंहासे-

टोंड, निखरी, गोरी और बिना मुहासे वाली स्किन की चाह हर किसी को होती है. अगर आप मुहासों को ददोर करना चाहती हैं तो आप रोज एक कटोरी ओट्स खाएं.क्योंकि यह फाइबर और एंटीऑक्सिडेंट्स का सबसे अच्छा स्रोत है. इसका पैक बनाने के लिए आप एक अंडे का सफेद भाग लें और उसमें बड़ा चम्मच ओस पाउडर के साथ आधा नींबू का रस मिलाएं. इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं. और इसे 15 से 20 मिनट तक सूखने दिन और धो लें.आप हफ्ते में तो बार ऐसा कर सकती हैं.

4. ऑइल करे कंट्रोल-

ओट्स अपनी स्किन में ऑइल को कंट्रोल करता है. इसके अलावा संवेदनशील और ड्राई स्किन को भी साल रखता है. आप ऑइल कंट्रोल करने के लिए इसका पैक बनाइए. इसके लिए आपको दो बड़े चम्मच ओट्स के पाउडर में एक टमाटर का रस, दो बड़े चम्मच गुलाब जल के साथ मिला लें. इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं. और इसे 15 मिनट सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें. आपको इसका रिजल्ट खुद नजर आने लगेगा.

5. इचिंग करे दूर-

सर में इचिंग यानी की खुजली और ऑयली होने का इलाज आसान है. लेकिन आपको ये भी जानना जरूरी है कि ये किस वजह से हो रहा है. आप ओट्स के साथ अपनी इस समस्या का हल निकाल सकते हैं. जो बिलकुल नैचुरल है. इस समस्या से निजात पाने के लिए आप एक बड़ा चम्मच ओट्स और कच्चा धुध मिलाकर उसमें ऑर्गेनिक बादाम का तेल डालें और अच्छी तरह से मिलाएं. इससे अपनी स्कैल्प में मसाज करें. आधे घंटे के बाद इसे पानी से हल्के शैम्पू से धो लें.

6. हटाए चेहरे के बाल-

लड़कियां सबसे ज्यादा अपने चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए परेशान होती हैं. इसके लिए वो क्या कुछ नहीं करती हैं. आप इस समस्या से आसानी से निपट सकती हैं. आप ओट्स के पाउडर को अपने चेहरे में लगाकर छोड़ दें. सूखने के बाद आप हल्के गाठों से स्क्रब करें और इस प्रक्रिया को हफ्ते में दो बाद दोहराएं. आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे.

ये भी पढे़ं- इन 4 मेकअप प्रोडक्ट्स का ऐसे करें इस्तेमाल 

ओट्स आपकी हेल्थ ना सिर्फ अंदर से बल्कि बाहर से केयर करता है. आप रोज एक कटोरी ओट्स खाएं. और इसके साथ ही हमारे द्वारा बताई हुई टिप्स की मदद से अपनी स्किन सम्बंधित कोई भी परेशानी चुटकियों में खत्म कर सकती है.

मेरी त्वचा से मेरी उम्र का पता ही नहीं चलता

एक पुरानी कहावत है कि ठंड में गोरे का तो रंग ही जाए पर काले की तो शान ही चली जाए.यहाँ हम कोई रंगभेद की बात नहीं कर रहे हैं बस ये बताने का प्रयास है कि सर्दियों के मौसम के शुरू होते ही त्वचा की आभा कम होने लगती है. ठंड में त्वचा रूखी, बेजान और सूखी हुई लगने लगती हैं. सिर्फ त्वचा ही नहीं बल्कि इस मौसम में होंठ भी सूखने लगते हैं. ऐसे में त्वचा की तरफ ध्यान देना बहुत जरूरी है क्योंकि त्वचा एक बार खराब हो जाए तो उसे सही करना बहुत कठिन काम है. आज मैं आपको कुछ ऐसे आज़माये हुए नुस्खे बताने जा रही हूँ जिन्हें आज़माने से आपको त्वचा से संबंधित परेशानियों से हमेशा के लिए निजात मिल जाएगी.

1. साबुन को कहें ना

ठंड के मौसम में चेहरे पर कभी भी साबुन का प्रयोग न करें क्योंकि इससे त्वचा में रूखापन बढ़ जाता है. इसकी स्थान पर आप हल्का फेशवॉश का प्रयोग कर सकते हैं . या फिर आप घर मे थोड़ी सी मसूर की दाल पीस कर रखें और नहाने के कुछ समय पूर्व लगभग *आधा चम्मच मसूर की दाल के पाउडर में जऱा सा दूध और दो बूंद नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगा लें और सूखने पर इसे धो लें इसमें दो बूँद सरसों का तेल भी मिला लें. इसके अलावा चेहरा धोने के बाद क्रीम या माइश्चराइजर लगाना याद रखें.

ये भी पढ़ें- केसर फोर ब्यूटीफुल स्किन

2. गुनगुने पानी को कहें हाँ

मौसम जो कोई भी हो, परंतु नहाने के लिए सदैव गुनगुने पानी का प्रयोग करना चाहिए. इससे त्वचा की रंगत खराब नही होती है और सर्दी-जुकाम के प्रकोप से भी बचाव रहता है .पीने के लिए भी गुनगुने पानी का प्रयोग करें.

3. एंटी-रिंकल क्रीम का प्रयोग

सर्दियों में रात को सोने से पहले एंटी-रिंकल क्रीम अवश्य ही लगाएं . एलोवेरा जेल को भी सोने के पहले चेहरे पर लगाया जा सकता है. इससे आपकी त्वचा को झुर्रियों या झाइयों की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.

4. नारियल और सरसों का तेल है रामबाण

सर्दियों में नहाने से पहले पूरे शरीर पर सरसों का तेल लगाएं उसके कुछ समय बाद गुनगुने पानी से ही नहाएँ और नहाने के बाद हल्का सा नारियल का तेल लगाएं

5. विटामिन ई भी है ज़रूरी

त्वचा को हाइड्रेटेड रखने और उसकी नमी बरक़रार रखने के लिए विटामिन ई क्रीम का प्रयोग करें. अगर क्रीम न हो तो विटामिन ई का कैपसूल भी चेहरे पर लगाया जा सकता है.इसके साथ ही खान पान में भी विटामिन ई को शामिल करना कारगर हो सकता है .बादाम विटामिन ई का अच्छा स्त्रोत है और सूरजमुखी के बीज भी .पपीता , जैतून, ब्रोकली और अजमोद ये सब अपने आहार में शामिल करें.

6. सुबह की धूप निखारेगी रूप

सर्दियों की धूप सबसे ज्यादा लाभकारी होती है. ऐसे में आप 15-20 मिनट सुबह की धूप में जरूर बैठें. इससे आपके शरीर मे विटामिन डी की पूर्ति होगी और त्वचा खुशहाल रहेगी. परंतु धूप में बैठने से पूर्व सनस्क्रीन लोशन का इस्तेमाल करें क्योंकि सूर्य की तेज किरणें त्वचा को हानि भी पहुंचा सकती हैं.

7. होंठों का भी रखें खयाल

जैसे ही मौसम बदलता है होंठ फटने की शिकायत आम हो जाती है. ऐसे में आपको होंठों का खयाल रखना भी जरूरी हो जाता है. होंठों पर पेट्रोलियम जेली और ग्लिसरीन का प्रयोग करें. लिप बाम लगाना भी कारगर होता है. इसके अलावा सोने से पहले होंठों पर मलाई या जैतून का तेल लगाएं यह भी होंठों के लिए लाभकारी होता है.स्नान के तुरंत बाद यदि सरसों के तेल की कुछ बूँदें नाभि में डाल ली जाएँ तो उस से भी होठ मुलायम बने रहते हैं.

ये भी पढे़ं- सर्दियों के दौरान अपने स्किन बैरियर्स की कैसे सुरक्षा करें?

8. हाथों-पैरों की भी करें देखभाल

सर्दियों के मौसम में हाथ और एड़ियां ज्यादा रूखी सूखी हो जाती हैं. अगर इनका सही से रख रखाव और साफ सफाई न की जाए तो हाथों-पैरों की सुंदरता नष्ट हो जाती है, ऐसे में इनकी सफाई डिटॉल मिले गुनगुने पानी से करें. फिर हाथों-पैरों पर मॉइस्चराइजर लगाएं , ताकि त्वचा रूखी ना हो. अगर चाहें तो मेनीक्योर और पेडीक्योर भी अच्छा विकल्प है. स्नान के तुरंत बाद यदि तलवे और एड़ियों पर सरसों का तेल लगाया जाए तो उनकी नमी बरक़रार रहती है और उनके फटने से निज़ात मिल सकती है.

9. नियमित करें तेल की मालिश

त्वचा और बालों की नियम से मालिश करना कभी ना भूलें. इससे रक्त का संचार बेहतर होता है, जिससे त्वचा नर्म और मुलायम होती है. मालिश करने के लिए आप नारियल, जैतून, ऑलिव या बादाम तेल का प्रयोग कर सकते हैं.यदि मालिश स्नान के आधा एक घंटे पहले की जाएगी तो ये और ज़्यादा फायदेमंद रहेगी.

10. खान पान पर दें ध्यान

सर्दी के मौसम में तली हुई और मीठी चीजें खाना अच्छा लगता है मगर यदि आप फिट रहना चाहते हैं तो रोस्टेड चीजों का सेवन अधिक करें. मछली, डॉट सूप और सूखे मेंवे लें. मौसमी सब्जियां, टमाटर, पालक, लहसुन, फलों में संतरा और पपीता सेहत के साथ-साथ त्वचा के लिए भी गुणकारी होता है. इसके अतिरिक्त सर्दियों में ग्रीन टी, गुनगुना नींबू पानी और शहद अच्छा विकल्प है.

ये भी पढे़ं- मेकअप में वैसलीन का कैसे करें इस्तेमाल

5 TIPS: सर्दियों में बड़े काम का है ग्लिसरीन

सर्दियों के मौसम में बालों और त्वचा की खास देखभाल करनी पड़ती है. बाजार में मिलने वाले कई महंगे उत्पाद बालों और चेहरे को नुकसान पहुंचाकर नेचुरल टेक्‍सचर और नमी को चुरा लेते हैं. अगर आप इस सर्द मौसम में बालों और चेहरे की चमक को बनाए रखना चाहती हैं तो ग्लिसरीन का उपयोग करें. ग्लिसरीन में मौजूद पौषक तत्‍व आपके बालों और चेहरे की त्‍वचा को नुकसान नहीं पहुंचाते है इसके अलावा ये आपको सुंदर बनाएं रखते है. ग्लिसरीन का उपयोग आप शैम्‍पू, बौडी लोशन और फेशवाश के तौर पर भी कर सकती हैं.

1. आंखों की सूजन हटाएं

देर रात जागने और कम्‍प्‍यूटर पर देर तक काम करने की वजह से आंखों के आसपास थकावट और सूजन आ जाती है. इसे कम करने के लिए ग्लिसरीन का इस्तेमाल लाभकारी होता है. रूई में ठंडे ग्लिसरीन को डालें और उसे आंखों की त्वचा पर लगाएं. यह आपके आंखों की अन्य समस्या को भी कम करता है.

ये भी पढ़ें- फेशियल: बढ़ती उम्र में भी ग्लो रखें बरकरार

2. फटे होठों के लिए

सर्दियों में रुखेपन की वजह से होंठ फटना सामान्‍य बात होती है. ग्लिसरीन फटे होठों के लिए लाभकारी होता है. यह ना सिर्फ होंठो मुलायम बनाया रखता है बल्कि उसके कालेपन को भी कम करता है. एक चम्‍मच दूध की मलाई में एक चम्मच ग्लिसरीन मिलाएं और उसे रोजाना रात को सोने से पहले होंठ पर लगाकर सो जाएं. सुबह उठकर हल्के गुनगुने पानी से धो लें. इस प्रक्रिया को रोजाना एक बार जरूर करें.

3. मौइश्‍चराइजर की तरह

विंटर आते ही त्‍वचा बहुत ड्राय हो जाती है. ऐसे में खुश्‍की और खुजली जैसी समस्‍याएं होने लगती है. शरीर की नमी बनाए रखने के लिए आप ग्लिसरीन युक्‍त बॉडी लोशन बना सकती है. 100 ग्राम ग्लिसरीन में नींबू का रस ( चार नींबू ) और 100 ग्राम गुलाबजल डालकर एक मिश्रण तैयार करें और इसे एक शीशी में भरकर रख दें. रोजाना सोने से पहले इसे शरीर में लगाएं. आपको थोड़ी चिपचपाहट सी महसूस होगी लेकिन थोड़ी देर के बाद ये सामान्‍य हो जाएगा.

4. मेकअप रिमूवर

मेकअप हटाने के लिए ग्लिसरीन बहुत फायदेमंद होता है. मेकअप को अच्छी तरह हटा देता है. ग्लिसरीन में रूई डालें और उससे अपने मेकअप को अच्छी तरह साफ करें. इसके अलावा यह त्वचा को नमी भी प्रदान करता है.

ये भी पढ़ें- खतरनाक हो सकता है फेसवॉश से चेहरा धोना

5. उलझे बालों के लिए

सर्दियों में बाल अक्‍सर रुखे और ड्राय से हो जाते हैं. उलझें बालों की समस्या दूर करने के लिए ग्लिसरीन का इस्तेमाल एक बेहतर विकल्प होता है. ग्लिसरीन में एलोवेरा जेल को मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं और 30 मिनट के लिए छोड़ दें. अब हल्‍के गुनगुने पानी से धो लें. सप्ताह में एक बार इसे बालों में जरूर लगाएं.

खतरनाक हो सकता है फेसवॉश से चेहरा धोना

आमतौर पर चेहरा साफ करने के लिए हम फेसवॉश या साबुन का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं साबुन और फेसवॉश में कई ऐसे रसायनिक तत्व होते हैं जो त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं? इससे त्वचा रूखी-बेजान हो सकती है. साथ ही इनके बहुत अधिक इस्तेमाल से झुर्रियां भी जल्दी पड़ जाती हैं.

फेसवॉश और साबुन में मौजूद रसायनिक तत्व त्वचा से नेचुरल ऑयल सोख लेते हैं जिससे त्वचा बेजान नजर आने लगती है. ऐसे में चेहरे को साफ करने के लिए आप घरेलू उपाय अपना सकते हैं. इनके इस्तेमाल से चेहरे की सफाई तो हो ही जाती है साथ ही त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं भी दूर हो जाती हैं.

चेहरे की सफाई के लिए साबुन की जगह आप इस्तेमाल कर सकते हैं ये घरेलू उत्पाद

1. दूध

त्वचा की सफाई के लिए कच्चे दूध का इस्तेमाल करना बहुत अच्छा है. इससे डेड स्क‍िन तो साफ हो ही जाती है साथ ही त्वचा की नमी भी बरकरार रहती है. ये एक नेचुरल क्लींजर है.

ये भी पढ़ें- ब्राइडल मेकअप के नए टिप्स को अपनाकर अपने लुक को दें खास अद़ाज

2. चीनी

चीनी के इस्तेमाल से भी साफ त्वचा पा सकते हैं. चीनी को महीन पीस लें और और इससे चेहरे की सफाई करें. चीनी डेड स्क‍िन को साफ करने में मददगार है. आप चाहें तो चीनी और एलोवेरा को एकसाथ मिलाकर चेहरे की सफाई कर सकते हैं.

3. पपीता

पपीते में मौजूद कैरोटेनॉएड्स और विटामिन नेचुरल क्लींजर की तरह काम करते हैं. इससे त्वचा पर निखार आता है. पपीते के कुछ टुकड़ों को शहद के साथ मिलाकर हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें. इससे चेहरा तो साफ होगा ही साथ ही झांइयों की समस्या में भी फायदा होगा.

4. शहद

शहद का इस्तेमाल कई तरह की स्किन प्रॉब्लम को दूर करने के लिए किया जाता है. ये त्वचा की नेचुरल नमी को खोने नहीं देता. साथ ही ये त्वचा को साफ भी करता है. शहद की कुछ बूंदें हाथ में लेकर उससे मसाज करें. कुछ देर के लिए इसे यूं ही छोड़ दें. उसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें.

5. नारियल तेल

नारियल तेल से मसाज करना बहुत फायदेमंद है. इससे त्वचा की नमी बनी रहती है और रोम छिद्रों में मौजूद गंदगी भी साफ हो जाती है.

ये भी पढ़ें- 7 टिप्स: आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए पढ़ें ये खबर

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें