बौयफ्रेंड का परिवार उसकी शादी कहीं और करना चाहता है, मैं क्या करूं?

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है, तो ये लेख अंत तक जरूर पढ़ें…

सवाल

मैं 24 साल की अनाथ हिंदू लड़की हूं और स्टेज शो करती हूं, मैं तलाकशुदा हूं. 30 साल के मुसलिम लड़के के साथ मैं डेढ़ साल से सेक्स कर रही हूं. मैं पेट से भी हुई, पर बच्चा अपने आप गिर गया. लड़के के घर वाले उस की कहीं और शादी करना चाहते हैं, पर वह नहीं चाहता. मैं क्या करूं?

जवाब

अगर वह लड़का कहीं और शादी नहीं करना चाहता, तो फिर दिक्कत क्या है? जब वह आप के साथ डेढ़ साल से सो रहा है, तो अब तक उसे आप से शादी कर लेनी चाहिए थी. आप अपने प्रेमी को जल्दी से जल्दी शादी करने के लिए कहें. अगर वह आनाकानी करे, तो समझ जाएं कि वह आप का फायदा उठा रहा था, तब उसे पूरी तरह छोड़ दें.

ये भी पढ़ें…

वर्जिनिटी या कौमार्य के बारे में क्या आप को सही जानकारी है

वर्जिनिटी (कौमार्य) को व्यक्ति के संभोग से जोड़कर देखा जाता है. माना जाता है कि जिस व्यक्ति ने पहले कभी भी सेक्स नहीं किया हैं वह वर्जिन है. इस विषय को लेकर लोगों में कई तरह की बातें प्रचलित है. किसी के साथ सेक्स करना और वर्जिनिटी को खोना, दो अलग-अलग बातें हैं, जिस पर विशेषज्ञ कई तर्क रखते हैं. कई लोगों का मानना है कि महिला के साथ योनि सेक्स करने से वर्जिनिटी खो जाती है, जबकि कई बार योनि सेक्स न करके भी कई अन्य यौन गतिविधि (ओरल सेक्स व एनल सेक्स) करने से भी वर्जिनिटी खो जाती है.

एक महिला में वर्जिनिटी पूरी तरह से हाइमन के सही होने या न होने पर निर्भर करती है. विशेषज्ञों का कहना है कि वर्जिनिटी को हाइमन से जोड़कर देखना बेहद ही गलत है, क्योंकि इसके खोने की कई अन्य वजह भी होती हैं.

हाइमन झिल्ली क्या है?                 

हाइमन योनि मुख के पास ऊतकों से बनी एक पतली झिल्ली होती है. हाइमन के बारे में लोग मानते हैं कि योनि जब तक पूरी तरह से नहीं खुलती तब तक हाइमन (योनिद्वार) सुरक्षित रहती है. वहीं योनि के खुलते ही हाइमन झिल्ली टूट जाती है. वैसे देखा जाए तो हाइमन में प्राकृतिक रूप से इतना बड़ा छिद्र होता है, जिससे माहवारी के दौरान आपको कोई परेशानी नहीं होती है. इसके अलावा आप टैम्पोन भी आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं.

कुछ महिलाएं जन्म से ही बहुत ही छोटे हाइमन ऊतकों के साथ पैदा होती हैं, जिसे पहली नजर में देखने पर यह लगता है कि उनकी योनि में हाइमन की झिल्ली मौजूद नहीं है, जबकि कुछ दुर्लभ मामलों में हाइमन की झिल्ली महिलाओं की योनि को पूरी तरह से आवरण में लिए होती है, इन मामलों में डॉक्टरों की मदद से इसके अतिरिक्त ऊतकों को हटा दिया जाता है.

सामान्यतः पहली बार सेक्स करने के दौरान हाइमन की झिल्ली पर दबाव व खिंचाव पड़ता है. जिससे हाइमन के टूटने पर योनि में दर्द के साथ ही खून भी निकलता है, लेकिन ऐसा हर महिला के साथ हो, यह जरूरी नहीं है. हाइमन की झिल्ली के टूटने के कई अन्य कारण भी हो सकते हैं. साइकिल चलाने, दौड़ने व घुड़सवारी से भी कई बार हाइमन की झिल्ली टूट जाती है. एक बार महिलाओं की हाइमन की झिल्ली टूट जाए तो यह प्राकृतिक रूप में दोबारा विकसित नहीं हो पाती है.

वर्जिनिटी टेस्ट कैसे होता है

वर्जिनिटी या कौमार्य को जांचने के लिए जो परीक्षण किया जाता है उसमें हाइमन (योनिद्वार की झिल्ली) की मौजूदा स्थिति को ही जांचा जाता है. इस परीक्षण (Test/ टेस्ट) में यह माना जाता है कि हाइमन संभोग के बाद ही टूट या फट सकती है. इस टेस्ट को दो उंगलियों का परीक्षण (Two fingers Test) भी कहा जाता है. बताया जाता है इस तरह के टेस्ट को करने की प्रक्रिया की खोज सन 1898 में की गई थी. इस तरह की जांच के परिणामों की सटिकता न होने के कारण यह टेस्ट आज भी विवादस्पद विषय बना हुआ है. कई देशों ने इस परीक्षण को मानवीय कानूनों का उल्लघंन मानते हुए अवैध करार दिया है.

कई देशों में दो अंगुलियों के टेस्ट से ही किसी रेप पीड़िता की भी जांच की जाती है. इसमें अंदर प्रवेश करने वाली अंगुलियों के आधार पर डॉक्टर अपने विचार देता है और बताता है कि महिला के साथ किसी तरह की घटना हुई है या नहीं. एक रिपोर्ट में इस बात को बताया गया है कि महिला के योनिद्वार के लचीला होने का संबंध किसी भी तरह से बलात्कार से नहीं होता है. इसके साथ ही इस रिपोर्ट में दो अंगुलियों से किए जाने वाले टेस्ट को भी न करने की सलाह दी गई है.

क्या हाइमन झिल्ली का सही होना ही आपकी वर्जिनिटी को बताता है?

इस विषय पर लंबे समय से बहस चल रही है, जबकि साइंस और चिकित्सा जगत इस बारे में अपने अलग ही तर्क समाज के सामने प्रस्तुत करते हैं. कुछ लोगों का मानना है कि जिन महिलाओं की योनि में हाइमन झिल्ली टूटी हुई होती है, वह वर्जिन यानि की कौमार्य नहीं हैं. वहीं हाइमन से जुड़े कुछ मामलों में ऐसा भी देखा गया है कि यह महिलाओं में जन्म से ही अधिक खुली हुई होती है, जबकि कई खेलों में हिस्सा लेने के दौरान भी हाइमन झिल्ली टूट जाती है, ऐसे में हाइमन को किसी महिला की वर्जिनिटी से जोड़ कर देखना बेहद गलत है.

हाइमन को ठीक करने की सर्जरी

हाइमन यानि योनिद्वार पर बनी ऊतकों की झिल्ली सेक्स या अन्य कारण से भी फट सकती है. कई बार तो कुछ महिलाओं के योनिद्वार पर इस प्रकार की झिल्ली होती ही नहीं हैं, ऐसे में उन महिलाओं के लिए अपनी वर्जिनिटी को साबित करने में मुश्किल हो सकती हैं. लेकिन लोगों में वर्जिनिटी टेस्ट के बढ़ते चलन के कारण हाइमन को ठीक करने वाली सर्जरी की शुरुआत हो चुकी है. हाइम्नोप्लास्टी (Hymenoplasty) नाम की यह सर्जरी किसी भी कॉस्मेटिक सर्जन से करवाई जा सकती है. विशेषज्ञों का कहना है कि इसके बेहद कम साइड इफेक्ट होते हैं और इस सर्जरी के बाद महिलाओं की हाइमन दोबारा पहले की तरह ही हो जाती है.

वर्जिनिटी (कौमार्य) खोने की सही उम्र क्या है?

किसी के साथ सेक्स करने का फैसला आपका अपना निजी निर्णय होता है, आप कब और किसके साथ अपनी वर्जिनिटी को खोते हैं इसका लोगों से कोई लेना देना नहीं है. किसी भी उम्र में आप पहली बार सेक्स कर सकते हैं. कुछ विशेषज्ञों के अनुसार, भारत में वर्जिनिटी को खोने की उम्र दुनिया के अन्य क्षेत्रों के मुकाबले अधिक है. माना जाता है कि भारत में इसकी औसत आयु 19.8 हैं, जबकि दुनिया भर में पहली बार सेक्स कर वर्जिनिटी को खोने वालों की औसत आयु 17.8 है.

वर्जिनिटी को खोने की उम्र आपके प्यार भरे संबंधों के आधार पर भी निर्भर करती है. यदि कोई व्यक्ति या आपका कोई दोस्त अपनी वर्जिनिटी खो चुका है, तो इसका यह मतलब बिलकुल नहीं हैं कि पहली बार सेक्स करने के लिए आप भी तैयार हैं. अगर आप केवल सेक्स करने के नजरीये से अपनी वर्जिनिटी को खोना चाहते हैं, तो यह जरूरी नहीं कि इसमें आपको अच्छा ही महसूस हो. इससे बेहतर यह होगा कि आप पहले खुद को सेक्स के लिए तैयार कर लें, इसके बाद ही इस क्रिया को करें.

इसके साथ ही आपको सेक्स करने से पूर्व इससे होने वाले यौन संक्रमणों, एसटीडी (यौन संचारित रोग) व उनसे बचावों के बारे में जानकारी लेना बेहद ही जरूरी होता है.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 9650966493 भेजें. 

या हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz   सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

कद्दू फूला मेरे अंगना: मीनाक्षी और गौतम का अनोखा हनीमून

कद्दूजैसी बेडौल और बेस्वाद चीज भी क्या चीज है यह तो सोचने वाला ही जाने, पर हमारी छोटी सी बालकनी की बाटिका में भी कद्दू कभी फलेगा, यह मैं ने कभी नहीं सोचा था. पर ऐसा होना था, हुआ.

बागबानी का शौक मेरे पूरे परिवार को है. मेरी 12वीं माले की बालकनी में 15-20 पौट्स हमेशा लगे रहते हैं. इस छोटी सी बगिया में फूलफल और सब्जी की खूब भीड़ है. इसी

भीड़ में एक सुबह देखा कि सेम की बेल के पास ही एक और बेल फूट आई है, गोलगोल पत्तों की. थोड़ा और बढ़ने पर हमें संदेह हुआ कि हो न हो पंपकिन यानी कद्दू महाराज तशरीफ ला रहे हैं.

अपने व्हाट्सऐप गु्रप में आप किसी से कद्दू पसंद है पूछो तो यही जवाब मिलेगा कि अजी, कद्दू भी कोई पसंद करने वाली चीज है…

एक ने हतोत्साहित किया कि उन्होंने बड़े चाव से कद्दू का बीज बोया था, बेल भी बहुत फली. सारी छत पर पैर पसारे पड़ी है, पर कद्दू का अब तक कहीं नाम नहीं है. वैसे भी सुन रखा था कि कद्दू की बेल फैल तो जाती है, पर फल बड़ी मुश्किल से आता है. सो उन की भी यही राय थी कि अपनेआप उगे बीज में फल किसी भी हालत में नहीं आएगा.

मगर मैं ने बिन मांगे मोती मिले, मांगे मिले न भीख कहावत की सचाई परखने का निश्चय कर ही लिया. अब मेरी हर सुबहशाम उस बेल की खातिरदारी में लग जाती. सेम की बेल के पास ही एक रस्सी के सहारे उस को दीवार पर चढ़ा दिया गया. शाम को एक फ्रैंड आई. देखा तो बोली, ‘‘कद्दू कोई सेम थोड़े ही है जो बेल में लटके रहेंगे. एक कद्दू का बो झा भी नहीं सह पाएगी तुम्हारी यह बेल.’’

मगर हमारी छोटी सी बगिया में बेल को फैलने की जगह कहां मिलती, सो हम ने उस को ऐसे ही छोड़ दिया. हमारे कौंप्लैक्स में बालकनियां एकदूसरे से सटी हैं और प्राइवेसी के लिए बीच में ऊंची दीवार है. मैं ने दीवार के ऊपर बेल को चढ़ाने का फैसला किया.

बेल अभी दीवार के ऊपर पहुंची ही थी कि एक सुबह उस में हाथ के बराबर गहरे पीले रंग का फूल खिला दिखा. सच सुंदरता में वह फूल मु झे कमल के फूल से कम नहीं लगा. वैसे तो वह नर फूल था, पर मादा फूल की कलियां भी अब उस में आ रही थीं. अब रोज 2-4 फूल बेल में खिलने लगे. कद्दू निकलें न निकलें, फूल तो खा लें यह सोच कर रैसिपी ढूंढ़ कर 2-4 पकौडि़यां भी बनाईं.

धीरेधीरे बेल में मादा फूल भी खिलने लगे. मेरी खुशी का ठिकाना न रहा कि लोग यों ही निरुत्साह कर रहे थे. पर बेल में तो अब कद्दू नहीं दिख रहे थे. बेल दीवार के ऊपर चली गई थी हरीभरी थी. मैं उस में खादपानी डाल रही थी पर कद्दू का पता नहीं था. बेल न जाने वहां से कहां चली गई थी. ग्रुप में एक ने कहा, ‘‘मैं ने पहले ही कहा था कि आप की बेल में कद्दू हरगिज नहीं आएगा.’’

मैं भी हिम्मत हार चुकी थी. सोचा अब बेल की परवरिश करने से कोई फायदा नहीं. सोचा 2-4 दिन साहस बटोर कर मैं बेल उखाड़ दूंगी. उस दिन रविवार था. सिर्फ टौप और बेहद पोर्ट शौर्ट पहने बालगानी कर रही थी. इस कौप्लैक्स में कोई किसी के घर आताजाता नहीं था. लिफ्ट में सिर्फ हायहैलो होती थी. यह जरूर लगा था कि बराबर वाले फ्लैट में कोई नया शिफ्ट हुआ है.

मैं अपने दूसरे पौधों को पानी दे रही थी कि घंटी बजी. न जाने कब से यह घटी नहीं बजी थी. इसलिए लपक कर जैसी थी, वैसे ही खोल दिया. सामने एक बांका 5 फुट 8 इंच का सांवला, जिम जाने वाला 35 साल का लाल टीशर्ट और काले शौर्ट में एक बेहद आकर्षक युवक था. हाथ में बास्केट.

मैं ने आश्चर्य से देखा तो वह बोला, ‘‘जी मैं आप का नैक्स्ट डोर. परसों ही शिफ्ट हुआ हूं. आज सुबह बालकनी में बैठा तो कुछ ऐसा देखा कि आप से शेयर करने का मन हुआ. बेटे को गौतम नागदेव कहते हैं,’’ यह कहते हुए उस ने एक बास्केट आगे बढ़ाई.

अब यह तो बनता ही है. मैं ने दरवाजा पूरा खोला, उसे अंदर आने का न्योता देते हुए बोली, ‘‘मैं मीनाक्षी, वैलकम…’’ तब तक मैं ने यह सोचा नहीं था कि मैं क्या पहने हूं. पर जैसे ही उस की आंखें मेरे चेहरे से नीचे पहुंचीं, मु झे एहसास हुआ कि मैं तो स्लीवलैस टौप और शौर्ट में हूं. मैं ने कहा कि ऐक्स्यूज मी मैं अभी चेंज कर आती हूं.

वह आगे बढ़ा. फिर उस ने मेरा हाथ पकड़ा और बोला, ‘‘अजी छोडि़ए ऐसे ही अच्छी हैं. कद्दू लेना है तो काफी पिलाइए.’’ ऐसे ही मैं कौन से थ्री पीस सूट में हूं. अब दोनों के पास हंसने के अलावा कोई चारा नहीं था.

अब तो हमारे दोनों घरों का वातावरण ही कद्दूमय हो गया था. आलम यह है कि दोनों को जब मिलने की इच्छा हुई, घंटी बजाई. कभी मैं कद्दू तोड़ने के बहाने उस के फ्लैट में घुसती तो कभी वह कद्दू तोड़ कर मेरी किचन में खड़ा होता. दोनों दफ्तर से आते ही कद्दू के हालचाल फोन पर.

एक दिन वह कद्दू को ऐसे सहला रहा था जैसे मु झे सहला रहा हो… यह तो अति होने लगी थी. मेरा पूरा बदन सुन सा करने लगा था. बड़ी मुश्किल से दोनों ने अपनेआप को रोका.

हम ने इस बीच पत्रिकाओं में से कद्दू के व्यंजनों की विधि खोजनी शुरू कर दीं. कद्दू का हलवा, कद्दू के कोफ्ते, कद्दू का अचार. यहां तक कि कद्दू के परांठे तक बनाने की विधि हम ने सीख ली.

इकलौते लाड़ले बिचौलिए की तरह कद्दू की सार संभाली होने लगी और बेल दिनदूना रात चौगुना बढ़ने लगी. हमारी आंखों में कुछ और ही सपने तैरने लगे. मां का फोन आता तो कद्दू की ज्यादा बात करती, बजाय अपना हाल बताने के या उन का पूछने के. उन्हें शक होने लगा कि कद्दू के पीछे कुछ राज है. मां अकसर सुनाती थी कि बचपन में उन के घर में इतने कद्दू फले थे कि पड़ोस में बांटने के बाद भी छत की कडि़यों में कद्दू लटकते रहते थे.

दोनों हर नए कद्दू का इंतजार करने लगे. कद्दू के बहाने हमारे दिल और तन दोनों मिलने लगे थे. बराबर खड़े हो कर जब कद्दू काट कर सब्जी बनती और साथ टेबल पर खाई जाती तो पूरा मन  झन झना उठता.

मां को लगता कि जो लड़की कद्दू की सब्जी के नाम से नाक भी चढ़ाती थी, उस का ध्यान अब उस के गुणों की तरफ कैसे जाने लगा. जैसे कद्दू में विटामिन ‘ए’ और ‘डी’ होता है, यह पेट साफ करता है आदि.

इस बीच वे कद्दू बड़े खरबूजे का आकार लेने लगे और उन के बो झे से बेल गौतम की पूरी बालकनी में छा गई थी. एक रात तेज आंधी आई. आवाज सुन कर आंख खुली तो डर लगा कि कहीं कद्दू की बेल टूट न जाए. नाइटी में ही गौतम ने प्लैट की घंटी बजा दी. वह भी जागा हुआ था. दोनों ने मिल कर आंधी से कद्दुओं को बचाया पर इस चक्कर में हमारा कौमार्य फूट गया. दोनों रातभर गौतम के बिस्तर पर ही सोए.

पता नहीं क्यों उस सुबह उठ कर कुछ डर सा लगा. हमारा दिल दहल उठा. 2 दिन में हम दोनों के मातापिता हमारे फ्लैटों में थे. दोनों के मातापिताओं ने कद्दू की बेलों की जड़ें और कद्दू देख लिए. अब जब बेल इधर से उधर हो चुकी थी और कद्दुओं की सब्जियां बन चुकी हैं तो शादी के अलावा क्या बचा था.

सारे दोस्तों को कद्दू प्रकरण पता चल गया. एक बड़ी पार्टी की गई. कद्दू की शक्ल का केक बना और हमारी सगाई की रस्म पूरी हो गई. न जाति बीच में आई और न कोई रीतिरिवाज. कददुनुमा केक पर चाकू चलाते समय हमारे हाथ खुशी से भरे थे.

शादी के बाद हम ने फैसला किया कि हम हनीमून वहीं मनाएंगे जहां कद्दुओं की खेती होती है. आप भी शुभकामना करें कि हमारी बेल फूलेफले और हमारे घर का आंगन हमेशा कद्दुओं से भरा रहे. फिर हम कद्दुओं से तैयार विविध व्यंजन आप को भी खिलाना नहीं भूलेंगे. हमारे दोस्तों ने हमारा नया नामकरण कर दिया है कद्दूकद्दू.

संविधान को कुचल रही सरकार

नरेंद्र मोदी सरकार को एक के बाद एक अपने भगवा एजेंडों को लागू करने की कोशिशों से पीछे हटना पड़ रहा है. सब से नया कदम लैटरल ऐंट्री सिस्टम में अफसरों की नियुक्ति है जिस में सरकार विज्ञापन दे कर प्राइवेट सैक्टर या पब्लिक सैक्टर के विशेषज्ञों को केंद्र सरकार के मंत्रालयों में बहुत ऊंची पोस्टों पर 5 साल या इस से ज्यादा समय के कौंट्रैक्ट पर रखती थी.

ये अपौइंटमैंट्स हालांकि होती यूपीएससी के मार्फत ही हैं पर इन में न तो अनुच्छेद 311 के संवैधानिक आरक्षण की व्यवस्था है और न ही कोई परीक्षा होती है. जिन पोस्टों पर ये लोग काम करने को नियुक्त किए जाते हैं उन के समकक्ष काम कर रहे अफसर जवानी से सरकारी नौकरी में हैं और आरक्षण का लाभ या आरक्षण के शिकार, जैसा जो चाहे उस से कटे होते हैं.

इन लैटरल ऐंट्री अफसरों को एक तरह से प्रधानमंत्री खुद नियुक्त करते रहे हैं क्योंकि 2018 के बाद जब से यह प्रक्रिया शुरू हुई है किसी और मंत्री की तो हैसीयत ही नहीं थी कि  वह किसी की सिफारिश कर दे.

इस लैटरल ऐंट्री द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर मंत्रालय में अपना जासूस अधिकारी नियुक्त कर रहे थे जो उन की निजी नीतियों को लागू करे जिन में अधिकांश कट्टर हिंदू सोच वाले फैसले करने होते थे. लोकतंत्र में स्वतंत्र नौकरशाही को, जिस संवैधानिक सुरक्षा अनुच्छेद 311 से प्राप्त है, इस लैटरल ऐंट्री ने समाप्त कर दिया था. 17 अगस्त को जब यूपीएससी ने 45 और स्थानों के लिए विज्ञापन दिया जिस में कई तकनीकी मंत्रालयों में नियुक्ति होनी थी, हंगामा मच गया.

अब न केवल विपक्ष मजबूत है, भाजपा की अनमन वाली पार्टी सहयोगी दलों पर निर्भर है जो इस लैटरल ऐंट्री के खिलाफ हैं. सहयोगी दलों को मालूम है कि अगर कहीं उन की राज्य सरकार है तो ये लैटरल ऐंट्री वाले वहां भी थोप दिए जा सकते हैं जो सरकार और शासन में गैरभाजपा पर सहयोगी सरकार की पोल भी खोलते रहेंगे और केंद्र के कहने पर अडें़गे भी डाल सकते हैं.

लैटरल ऐंट्री एक तरह से मंदिरों में होने वाली चेलों की नियुक्ति की तरह है जहां महंत अपनी मरजी के चेलों को ऊंचा स्थान देता है और जब उन से नहीं बनी तो उन्हें चलता कर देता है. नौकरशाही ने देश का भला चाहे किया हो या न किया हो, शासन की स्थिरता अवश्य दी है.

सैकड़ों हिंदी फिल्में इसी बात पर बनी हैं जिन में नौकरशाह को नायक और नेता को खलनायक बनाया गया है. इस की वजह है कि चाहे नौकरशाह जनता के पास वोट मांगने नहीं जाते, वे अपने काम में कुशल होते हैं और वे मंत्री, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति तक से अपनी असहमति प्रकट करने का साहस रखते हैं. एक नौकरशाह को निकालना काफी कठिन होता है जबकि सब लैटरल ऐंट्री वाले अफसरों को, जो वैसे ही 3 साल के कौंट्रैक्ट पर होते हैं, निकालना बेहद आसान है.

मोदी सरकार विधान को कुचलने के भरसक प्रयास 2014 से कर रही है और अपने सारे कुकर्मों को हिंदूमुसलिम के बल के नीचे छिपा सकने में अब तक सफल रही है. नरेंद्र मोदी ने 2002 के गुजरात के दंगों में भी यही किया जब अटल बिहारी वाजपेयी ने

उन्हें पूरा समर्थन दिया. उस समय गुजरात की पूरी नौकरशाही ने उन का साथ दिया पर केंद्र में उन्हें दिक्कत होने लगी थी क्योंकि अपने मतलब के अफसर मिलने कम हो गए थे.

यूपीएससी से नियुक्त अफसरों में अब आरक्षण के कारण पिछड़े और दलित भी ऊंची पोस्टों के लायक आने लगे हैं. उन को कंट्रोल करने के लिए लैटरल ऐंट्री एक नायाब तरीका है. कुछ सौ अफसर पूरे देश को कंट्रोल कर सकते हैं अगर वे केवल और केवल मोदी की सुनने वाले हों. अफसोस राहुल गांधी ने 4 जून, 2024 को मोदी युग की समाप्ति की शुरुआत कर दी है. अब सब नेता, एक पार्टी, एक मंशा, एक मन की बात पर अंकुश लग गया है. नौकरशाहों की नियुक्ति मनमरजी से चलने का फैसला इसी दशा में है.

ऐसे करें सीरम का चुनाव, आपके स्किन को मिलेगी एक नई जिंदगी

सौंदर्य विशेषज्ञा – भारती तनेजा

आज मार्केट में अलगअलग टाइप के सीरम्स उपलब्ध हैं जो स्किन की विभिन्न जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाए जाते हैं. ये सीरम्स आप की स्किन को हैल्दी और ग्लोइंग बनाने में मदद कर सकते हैं. हर स्किन टाइप के लिए कुछ न कुछ विशेष होता है जो आप के चेहरे की जरूरतों को पूरी तरह से पूरा करता है.

विटामिन सी सीरम

विटामिन सी सीरम का सब से बड़ा फायदा यह है कि यह स्किन को ब्राइट और इवन टोन करने में मदद करता है. यह सीरम डार्क स्पौट्स को कम करता है और स्किन को नैचुरल ग्लो देता है. इस के रैग्युलर यूज से स्किन यंग और फ्रैश दिखती है. इस के अलावा विटामिन सी एक शक्तिशाली ऐंटीऔक्सीडैंट भी है जो स्किन को फ्री रैडिकल्स से बचाता है जो समय से पहले ऐजिंग का कारण बनते हैं. यह सीरम धूप से होने वाले डैमेज को भी कम करता है और स्किन की इलास्टिसिटी को बनाए रखने में सहायक होता है.

ह्यालूरोनिक ऐसिड सीरम

ह्यालूरोनिक ऐसिड सीरम स्किन को डीपली हाइड्रेट करने के लिए बैस्ट माना जाता है. यह स्किन में नमी को बनाए रखता है और ड्राइनैस से बचाता है. इस के साथ ही यह फाइनलाइंस और ?ार्रियों को कम करने में भी मदद करता है, जिस से स्किन सौफ्ट और प्लंप लगती है. ह्यालूरोनिक ऐसिड एक प्राकृतिक कंपाउंड है जो हमारी स्किन में पहले से मौजूद होता है लेकिन उम्र के साथ इस की मात्रा घटने लगती है इसलिए इस सीरम का उपयोग स्किन को लंबे समय तक हाइड्रेटेड और यंग बनाए रखने में सहायक होता है.

रैटिनौल सीरम

रैटिनौल सीरम ऐजिंग के साइंस को कम करने के लिए जाना जाता है. यह सीरम स्किन को रिन्यू करता है और ?ार्रियों, फाइनलाइंस और दागधब्बों को कम करता है. रैटिनौल एक विटामिन डेरिवेटिव है जो सैल टर्नओवर को बढ़ाता है, जिस से स्किन यंग और स्मूद दिखती है. इस के साथ ही, रैटिनौल सीरम पोर्स को भी कम करने में मदद करता है, जिस से स्किन के टैक्स्चर में सुधार होता है. यह सीरम नाइट रूटीन का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा हो सकता है क्योंकि यह स्किन को रिपेयर करता है और उसे अगले दिन के लिए तैयार करता है.

निआसिनामाइड सीरम

निआसिनामाइड सीरम स्किन की टैक्स्चर को बेहतर बनाने और औयल बैलेंस करने में मदद करता है. यह पोर्स को टाइट करता है और डार्क स्पौट्स को लाइट करता है. इस के रैग्युलर यूज से स्किन क्लीयर और सौफ्ट होती है. निआसिनामाइड एक विटामिन बीएक्स डेरिवेटिव है जो ऐंटीइनफ्लैमेटरी प्रौपर्टीज से भरपूर होता है, जिस से यह सीरम रैडनैस और इरिटेशन को कम करता है. इस के अलावा यह स्किन की इलास्टिसिटी को भी बढ़ाता है और फाइनलाइंस को कम करता है, जिस से स्किन यंग और फ्रैश दिखती है.

कौपर पेप्टाइड सीरम

कौपर पेप्टाइड सीरम एक पावरफुल ऐंटीऐजिंग प्रोडक्ट है. इस में कौपर पेप्टाइड्स होते हैं जो कोलेजन और इलास्टिन प्रोडक्शन को बढ़ाते हैं. ये स्किन को रिपेयर करते हैं और उसे स्मूद और यंग दिखाते हैं साथ ही यह सीरम स्किन की रैडनैस और इनफ्लेमेशन को भी कम करता है. कौपर पेप्टाइड्स ऐंटीऔक्सीडैंट प्रौपर्टीज से भरपूर होते हैं जो स्किन को फ्री रैडिकल्स से बचाते हैं और डैमेज को रिपेयर करते हैं. इस के अलावा कौपर पेप्टाइड्स स्किन की टोन को भी इवन आउट करते हैं और उसे हैल्दी ग्लो प्रदान करते हैं.

अर्गेलाइन सीरम

अर्गेलाइन सीरम फेशियल मसल्स को रिलैक्स कर के फाइनलाइंस और ?ार्रियों को कम करता है. यह नौनइंवेसिव ट्रीटमैंट है जो स्किन को स्मूद और यंग बनाए रखने में मदद करता है. अर्गेलाइन सीरम का उपयोग खासतौर पर उन हिस्सों में किया जाता है जहां फाइनलाइंस और ?ार्रियां अधिक होती हैं जैसे माथा, आंखों के आसपास और मुंह के कोनों पर. इस के नियमित उपयोग से स्किन की फर्मनैस और इलास्टिसिटी में सुधार होता है और आप को एक अधिक युवा और रिफ्रैश लुक मिलता है.

सेरामाइड सीरम

सेरामाइड्स नैचुरल लिपिड्स होते हैं जो स्किन बैरियर को स्ट्रौंग करते हैं. सेरामाइड सीरम स्किन को हाइड्रेट करता है, उसे सौफ्ट बनाता है और प्रोटैक्ट करता है. यह ड्राई और सैंसिटिव स्किन के लिए बैस्ट होता है. सेरामाइड्स स्किन के मौइस्चर बैरियर को रीस्टोर करते हैं, जिस से स्किन की नमी बरकरार रहती है और वह ऐक्सटर्नल डैमेज से बची रहती है. इस के अलावा सेरामाइड्स स्किन की रैडनैस और इरिटेशन को भी कम करते हैं, जिस से वह स्वस्थ और चमकदार दिखती है.

इन सीरम्स का रैग्युलर यूज आप की स्किन को कई तरह की प्रौब्लम्स से बचा सकता है. आप को अपनी स्किन टाइप और जरूरतों के हिसाब से सही सीरम का चुनाव करना चाहिए ताकि आप अपनी स्किन को हैल्दी, यंग और ग्लोइंग बना सकें. एक अच्छा सीरम आप की स्किन केयर रूटीन का अभिन्न हिस्सा बन सकता है जो आप की स्किन को एक नई जिंदगी देने का काम करेगा.  –

एक नई भाषा है इमोजी, भावनाओं को करती है बयां

इमोजी, शब्द जापानी भाषा से आया है. जापानी में ‘इ’ का अर्थ होता है ‘चित्र या तसवीर’ और ‘मोजी’ का अर्थ होता है ‘अक्षर या वर्ण.’ इन का उपयोग कर के लोग अपनी भावनाओं को ?ाटपट भेज सकते हैं. हर साल 17 जुलाई को दुनिया ‘वर्ल्ड इमोजी डे’ मनाती है. साल 2012-2013 में इमोजी का प्रयोग इतना प्रसिद्ध हुआ कि अगस्त 2013 में औक्सफोर्ड शब्दकोश में भी इमोजी शब्द को जोड़ दिया गया.

शब्द हमारे संचार या बातचीत का जरीया होते हैं लेकिन अब ये इमोजी की जद में है क्योंकि आजकल हम सभी इस डिजिटल दुनिया के दौर में अपनी बात कहने के लिए इमोजी का सब से ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं. इस से आप आसानी से अपने इमोशन यानी भावनाओं को व्यक्त करते हैं और वह भी बिना कुछ लिखे. आज के समय में चैटिंग, मेल, सोशल मीडिया, हर जगह इमोजी का इस्तेमाल हो रहा है. यह केवल एक तकनीकी ही नहीं बल्कि एक बुनियादी बदलाव भी है कि हम किस तरह से इनफौर्मेशन के साथ बातचीत करते हैं और अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त करते हैं.

क्या है

आजकल हरकोई स्मार्ट फोन में व्यस्त है. सोशल मीडिया पर दिनभर आते मैसेजस और बातों के जवाब देने में आलस महसूस होता है. इस व्यस्त दिनचर्या के बीच बातों की जगह ले ली है नई भाषा इमोजी इमांटिकौन ने. इस नई भाषा का इस्तेमाल इतना आसान हो गया है कि किसी बात का जवाब देना हो तो मन का इमोजी सर्च किया और भेज कर बात को पूरा किया.

एक छोटी डिजिटल छवि जिस का उपयोग इलैक्ट्रिक माध्यम में किसी विचार या भावना को व्यक्त करने के लिए किया जाता है साथ ही जब अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए शब्द कम पड़ जाते हैं तो इमोजी उन्हें पूरा कर देती है.

भावनाओं को बयां करती इमोजी

आजकल सोशल मीडिया पर अपनी भावनाओं जैसे हालएदिल का इजहार करना हो या किसी पर गुस्सा दिखाना, शोक व्यक्त करना, शुभकामना या बधाई देना हो, थैंक्यू बोलना हो, यहां तक किसी की खिल्ली उड़ानी हो तो वह भी बिना शब्दों के इमोजी की मदद से आसानी से उड़ाई जा सकती है.

इमोजी का सही इस्तेमाल करें

कई बार लोग अपने भाव या फीलिंग बोल कर या लिख कर नहीं समझ पाते तब वे इमोजी की मदद या सहारा ले सकते हैं लेकिन इन के इस्तेमाल से पहले इन का सही इस्तेमाल जानना जरूरी है क्योंकि कुछ ही लोग इन का सही इस्तेमाल कर पाते हैं. मतलब न पता होने पर कभीकभी गलत इमोजी का इस्तेमाल करते हैं, जिस की वजह से कभीकभी शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ सकता है क्योंकि इन का गलत इस्तेमाल आप की सही भावना को नहीं दिखा पाता.

जैसे उलटा स्माइली लोगों को लगता है कि यह खुशी से मानने वाली दशा को दर्शाता है जबकि इस में कई भाव छिपे हुए होते हैं जैसे मूर्खता, पागलपन, मजाक, व्यंग्य आदि. ठीक ऐसे ही थम्सअप, मुसकान, रोने वाली इमोजी के अलगअलग उपयोग हैं इसलिए सोचसमझ कर इन का इस्तेमाल करें और किसी को भी भेजने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि जैसा आप सोच रहे हैं उस इमोजी को देख कर सामने वाला भी वैसा ही सोच रहा है.

एक इमोजी कहे बहुत सारी बात

कई बार कुछ इमोजी एक फ्रैंड सर्कल में कौमन होती हैं और तब उन्हें पता होता कि इस इमोजी का उन के गु्रप के लिए क्या मतलब है जैसे आप को पार्टी करनी हो तो केवल पार्टी पौपर और खाने के इमोजी भेजेते सभी समझ जाते हैं कि आज पार्टी है. कुछ ग्रुप के लिए इस का अलग मतलब हो सकता है कि पार्टी चाहिए या मैं आज अच्छा खाना खाऊंगा या खाऊंगी अर्थात बहुत सारे शब्दों की जगह एक इमोजी से काम हो जाता है.

प्यार को दर्शाने के लिए यदि आप इमोजी का इस्तेमाल करेंगे तो अपनी बात अच्छे से नहीं कह पाएंगे क्योंकि प्यार को जताने, इकरार के लिए किसी शौर्टकट की नहीं बल्कि आप के प्यारभरे शब्दों को जरूरत होती है.

कुछ जगह बचें इमोजी के इस्तेमाल से

जब किसी की तारीफ करनी हो तो इस के लिए कीजिए अपने शब्दों का उपयोग.

जब किसी का हौसला बढ़ाना हो तो अपने शब्दों की रचनात्मकता का उपयोग करें.

यदि बातचीत बहुत गंभीर है या किसी बात पर अपनी प्रतिक्रिया थोड़ी विस्तार से करनी है तब शब्दों का उपयोग करना आवश्यक है.

यदि अपने किसी खास परिजन को जन्मदिन की बधाई देनी हो तो शब्दों का उपयोग अच्छा माना जाता है. इमोजी से बधाई देना अपने कर्तव्य की इतिश्री करना होता है.

क्यों उभरती हैं टांगों पर नीली नसें, ऐसे पाएं इससे छुटकारा

गर्भावस्था के दौरान अधिकांश महिलाओं की टांगों में मकड़ी के जालेनुमा नीली नसें उभर आती हैं पर डिलिवरी के बाद ये नसें ज्यादातर महिलाओं की टांगों से गायब हो जाती हैं. कुछ महिलाओं में ये नसें स्थाई हो जाती हैं और पहले से ज्यादा फूल जाती हैं. इस के अलावा अधेड़ उम्र या वृद्ध महिलाएं भी टांगों में उभरी नीली नसों की अकसर शिकायत करती हैं.

 

नीली नसों के शिकार

वे लोग जो कुरसी पर लगातार घंटों बैठते हैं जैसे औफिस में कंप्यूटर के आगे बैठ कर काम करते हैं. वे महिलाएं जो टैलीविजन टैट के आगे बैठ कर देर तक टीवी सीरियल देखती रहती हैं. बुजुर्ग लोग भी शिथिलता की वजह या अपना अकेलापन दूर करने के लिए अपना सारा दिन टैलीविजन के सामने बैठ कर ही बिताते हैं और इस समस्या का शिकार हो जाते हैं. दुकानदार भी टांगों की उभरी नीली नसों के अकसर शिकार होते हैं क्योंकि वे भी दुकान पर दिनभर बैठे रहते हैं. लगातार बैठने के कारण हमारे न्यायाधीश व वकील भी इस समस्या की शिकायत करते हैं.

अध्यापक, अध्यापिकाएं, पुलिस वाले और कौरपोरेट औफिस के स्वागतकक्ष में लगातार खड़े रहने वाली महिलाएं व पुरुष कर्मचारी अकसर जांघों व टांगों पर उभरी नीली नसों से पीडि़त रहते हैं. आजकल अस्पताल में कार्यरत नर्स व गार्ड की ड्यूटी करने वाले भी उभरी नीली नसों से बच नहीं पाते.

क्यों उभरती हैं टांगों पर नीली नसें

इस का सब से बड़ा कारण यह है टांगों व पैरों में गंदे खून का इकट्ठा होना. जब गंदा खून टांगों व पैरों पर एक निर्धारित सीमा के बाहर इकट्ठा होने लगता है तो यह खून त्वचा के नीचे स्थित नसों में भरना शुरू हो जाता है जिस से त्वचा पर उभरी नीली नसें दिखने लगती हैं. ये नसें शुरुआती दिनों में मकड़ी के जाले की तरह दिखती हैं फिर धीरेधीरे नीली नसों का उभरा ज्यादा दिखने लगता है. यह गंदा खून नौर्मल तरीके से टांगों व जांघों से ऊपर चढ़ कर दिल में पहुंचता है और फेफड़ों में जा कर शुद्ध होता है. अगर किसी वजह से यह गंदा खून ऊपर नहीं चढ़ता है तो टांगों व पैरों में इस गंदे खून का इकट्ठा होना स्वाभाविक है.

हमारी आधुनिक दिनचर्या दोषी है

आरामतलब जिंदगी व नियमित न टहलने की आदत, टांगों पर कहर बरपा रही है. गंदे खून को ऊपर चढ़ाने के लिए टांग की मांसपेशियों के पंप की आवश्यकता होती है. आप जितना चलेंगे उतना ही मांसपेशियों का पंप काम करेगा और गंदा खून ऊपर चढ़ जाएगा और टांगें गंदे खून से रहित हो जाएंगी. अगर आप लंबे समय तक बैठना व खड़ा होना बंद नहीं करते और नियमित टहलना आरंभ नहीं करते और अपना वजन बढ़ाते हैं तो यकीन मानिए कि टांगों व जांघों पर नीली नसें उभरेंगी ही पर इस के साथ एक जानलेवा समस्या भी बन सकती है. टांग की अंदरूनी नली यानी वेंस में खून के कतरों का जमाव हो सकता है जिस के परिणामस्वरूप गंदे खून का ऊपर चढ़ने का रास्ता पूरी तरह से अवरुद्ध हो जाएगा जिस से 2 नुकसान हैं- एक तो टांगों की सूजन के साथ नीली नसें उभरेंगी और दूसरा नुकसान यह है कि अगर खून के कतरे ऊपर चढ़ कर फेफड़ों की खून की नली में पहुंच गए तो जान गंवाने का खतरा भी बढ़ जाएगा.

अगर नीली नसें उभर आई हैं तो क्या करें

आप रोजाना टहलना शुरू करें, 5 किलोमीटर सुबह और 3 किलोमीटर शाम को टहलें. इस टहलने के नियम में किसी तरह की कोताही न बरतें. अगर आप का वजन ज्यादा है तो उस को हर महीने कम करने की सोचें. एक और बात याद रखें कि कभी 1 घंटे से ज्यादा लगातार न बैठें. जैसे ही 1 घंटा हो जाए तो तुरंत खड़े हो कर 10 मिनट टहलें और फिर बैठ जाएं. यह क्रिया दिनभर दोहराएं. रात में लेटते वक्त पैरों के नीचे तकिया रख लें. इन सब निर्देषों का 3 महीने तक ईमानदारी से पालन करें. 100 में से 70 लोगों को इस से फायदा मिलेगा.

वैस्क्युलर सर्जन की सलाह कब लें

अगर इस बताई दिनचर्या का ईमानदारी से पालन करने के बावजूद आप ज्यादा लाभान्वित नहीं हो रहे हैं तो तुरंत किसी अनुभवी वैस्क्युलर सर्जन से परामर्श लें. वे टांगों की एक वेंस डौप्लर नामक जांच करवा कर देखेंगे कि गंदा खून टांगों में कितनी मात्रा में इकट्ठा हो रहा है और टांगों की मांसपेशियों का पंप कितना प्रभावशाली है व नसों के अंदर स्थित कपाट ठीक से खुलते व बंद होते हैं या नहीं, यह भी पता लग जाता है कि कहीं वेंस में पुराने खून के कतरे तो नहीं जमा हैं. इस रिपोर्ट के अध्ययन के बाद ही सही इलाज का निर्धारण होता है.

ठीक इलाज क्या है

अगर वेंस में खून के कतरे जमा नहीं हैं तो उभरी हुई वेंस में इंजैक्शन स्क्लेरोथेरैपी करते हैं और अगर गंदा खून टांगों में ज्यादा इकट्ठा नहीं हो रहा है और वेंस के कपाट यानी वाल्व ज्यादा क्षतिग्रस्त नहीं हैं तो शारीरिक व्यायाम, नियमित टहलने आदि से समस्या कंट्रोल में आ जाती है. 6 महीने के बाद ज्यादातर मरीजों में समस्या का प्रभावी ढंग से निदान हो जाता है.

अगर वेंस के वाल्व ज्यादा खराब हैं तो लेजर तकनीक या आरएफए रेडियो फ्रीक्वैंसी एब्लेकशन या वेनोसील तकनीक का इस्तेमाल करना पड़ता है. इस से मरीज को बेहोश नहीं करना पड़ता है और उसी दिन अस्पताल से छुट्टी मिल जाती है क्योंकि त्वचा को काटना नहीं पड़ता है. इन तीनों इलाज की विधाओं में आरएफए तकनीक ज्यादा लोकप्रिय और कारगर है.

कैसे कहूं: अब मैं बड़ी हो चुकी हूं

मेरा नाम वारी है. मैं 14 साल की हूं. मैं उम्र के उस दौर से गुजर रही हूं जहां न तो मैं बड़ों में आती हूं और न ही मैं छोटी बच्ची मानी जाती हूं. मुझे आज भी याद है जब पिछले महीने मेरे चाचाजी आए थे और मैं उन के सामने ठुनक रही थी तो मम्मी ने झिड़कते हुए कहा था कि तुम क्या दूध पीती बच्ची हो? जब मैं मम्मी या चाची से पूछती हूं कि यह फ्रैंच किस क्या होता है, तो मम्मी गुस्से से मेरी तरफ ऐसे देखती हैं जैसे मैं ने कोई अपराध कर दिया हो. मुझे समझ नहीं आता है कि मैं अपने मन की बात किस से करूं?

क्लास में धीरेधीरे सब लड़कियों के पीरियड्स शुरू हो गए हैं. मेरे अब तक नही हुए हैं. मैं मम्मी से कहती हूं तो मम्मी गुस्से में बोलती हैं कि बड़ी जल्दी है तुझे जवान होने की…

मम्मी से कैसे कहूं कि मेरे और साक्षी के अलावा सब लड़कियां जवान हो चुकी हैं. क्लास के लड़के मुझे बेबी कह कर चिढ़ाते हैं. मुझे पता है कि पीरियड्स में दर्द होता है. मुझे यह भी पता है कि सिनेटरी पैड इत्यादि का झंझट भी होता है. पर ये सब लड़कियों का एक सीक्रेट होता है जिसे वे बड़े गर्व से छिपाती भी हैं और बताती भी हैं.

अभी परसों की बात है. वान्या के पेट मे बहुत दर्द हो रहा था. मैं ने ऐसे ही बोला,”क्या कल जंक फूड खाया था?”

वान्या गुस्से में बोली,”इडियट, यह प्रीमैंसुरल पैन है…”

मैं मूर्खो की तरह खड़ी रही तो आरवी हंसती हुई बोली,”अरे, अपनी मम्मी से पूछना.”

मम्मी से पूछा तो वे रसोई में रोटी बेलते हुए बोलीं,”जब तुम्हें होगा तो पता चल जाएगा.”

मैं क्लास में नौरमल फील करना चाहती हूं, इसलिए एक दिन मैं मम्मी का सिनेटरी पैड लगा कर स्कूल चली गई. मैं दरअसल वह अनुभव करना चाहती थी जिस से मैं अब तक अछूती थी. दोपहर होतेहोते मेरा खुजली के कारण बुरा हाल हो गया था. जब दोपहर को मैं सिनेटरी पैड डस्टबिन में डाल रही थी तो मेरी चाची ने मम्मी से चुगली कर दी थी. मम्मी ने बिना मेरी बात सुने, मेरे पीठ पर 2 थप्पड़ जमा दिए थे. वह तो शुक्र है कि कुछ दिनों बाद मेरे भी पीरियड शुरू हो गए थे.

पीरियड शुरू होने की जहां खुशी थी, वहीं मेरे चेहरे पर ऐक्ने भी दिखने लगे थे. होंठों के ऊपर मूंछें भी दिखने लगी हैं. अब क्लास के बच्चे मुझे बेबी अंकल के नाम से बुलाते हैं. मन करता है कि मम्मी से कहूं कि मुझे पार्लर ले जा कर मेरे कम से कम अपर लिप्स तो करवा दें. हाथपैरों के बाल तो फिर भी कपड़ों में छिपा सकती हूं मगर जब से सनी भैया जिंदगी में आए हैं लगता है शरीर के इन बालों का कुछ करना होगा.

अब सनी भैया नहीं, सनी हैं वे मेरे लिए. पूरी कालोनी चाहे उन्हें कुछ भी कहे मगर एक वे ही हैं जो मुझे इतनी प्यार भरी नजरों से देखते हैं, मेरी बातें सुनते हैं और मुझे महत्त्व देते हैं. मम्मी जहां मुझे रातदिन मोटीमोटी… बोलती हैं, वहीं सनी के हिसाब से मैं सैक्सी लगती हूं. बिना किसी को बताए मैं 2 बार उन के साथ डेट पर जा चुकी हूं.

एक बार तो सनी ने मुझे किस भी किया था और अगली बार फ्रैंच किस के लिए कहा था. इसलिए ही मैं यह मम्मी से पूछ रही थी और बेकार में मुझे मम्मी ने डांट लगा दी थी.

अगर सनी के बारे में घर पर पता चल गया तो मम्मी तो मुझे फांसी पर ही लटका देंगी. क्लास में सब लड़केलड़कियों का कोई न कोई पार्टनर अवश्य है. मैं दिखने में सांवली हूं, थोड़ी मोटी हूं और पढ़ाई में भी बस ऐवरेज ही हूं. मगर दिल का क्या करूं? अब कम से कम क्लास में मैं भी अपने बौयफ्रैंड के बारे में बातें कर सकती हूं.

आज सृष्टि बेहद इतरा रही थी. आज रात को उस के घर स्लीपओवर है. उस ने अपने पूरे ग्रुप को बुलाया था. उन में 3 लड़के भी हैं. पता नहीं सृष्टि के पेरैंट्स इतने लिबरल कैसे हैं. ये लोग अपने मम्मीपापा से बोलेंगे कि ग्रुप स्टडी चल रही है. मगर मुझे अच्छे से मालूम है कि ग्रुप स्टडी के बहाने ये प्रोन देखेंगे और फिर ऐक्सपैरिमैंट करेंगे. मगर बड़ों की नजरों में हम अभी बच्चे हैं.

एक दिन तो सनी ने भी तो मुझे ऐसी ही वीडियो भेजी थी मगर मैं ने तो डर के कारण पूरी देखी भी नहीं थी. पता नहीं सैक्स को ले कर सब लोग इतने ऐक्साइटेड क्यों रहते हैं? सनी भी ज्यादातर सैक्स की ही बातें करता है. मुझे बिलकुल मजा नहीं आता है, मगर इस डर से कि कहीं वह मुझे छोड़ न दे, मैं उस की हां में हां मिलाती रहती हूं. हां, मगर झूठ नहीं बोलूंगी जब सनी मेरे शरीर पर हाथ लगाता है तो अंदर से एक अलग सी फीलिंग आती है. एक अजीब सी सनसनाहट सी होती है पूरे शरीर में. बहुत बार मन करता है कि अपनी बातें किसी से शेयर करूं, मगर किस से? क्या ये सारे रहस्य हमेशा रहस्य ही बने रहेंगे या कोई ऐसा कभी मिलेगा जो इन रहस्यों पर से परदा उठा दे?

मैं बड़ा होना चाहती हूं मगर दूसरों के अनुभवों के सहारे नहीं. अपने अनुभवों से गुजरते हुए मुझे बड़े होना है. मुझे मालूम है कि कुछ अनुभव मुझे अंधेरे में धकेल देंगे तो कुछ अनुभव मुझे जिंदगी के नए आयाम से रूबरू करवाएंगे. मगर मुझे किसी ऐसे शख्स की तलाश है जो मेरे साथ खड़ा रहे, जब इन रहस्यों से मेरा सामना हो.

क्या मैं कुछ गलत सोच रही हूं या कर रही हूं? मगर मैं गलत हूं या सही इस बात के लिए भी तो कोई चाहिए न. एक ऐसा इंसान जो मेरी इच्छओं का सम्मान करे, मैं जैसी हूं मुझे वैसे ही स्वीकार करे. मुझे क्या करना है इस बात का ज्ञान न दे कर मैं जो कर रही हूं उस बारे में मुझ से खुल कर बातचीत करे. मुझे सही और गलत के बीच का फर्क समझा कर मुझे नैतिकता का पाठ न पढ़ाए क्योंकि हर इंसान का सही और गलत उस का नजरिया ही तय करता है और जो बात मेरे मम्मीपापा की जैनरेशन में गलत हो सकती है, जरूरी नहीं कि मेरे लिए भी गलत हो.

Anupamaa और डौली के बीच छिड़ेगी जंग, क्या अंकुश और बरखा को अनुज माफ करेगा?

टीवी सीरियल अनुपमा लगातार टीआरपी चार्ट में टौप पर है. इस शो में इन हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. जिससे दर्शकों का भरपूर एंटरटेनमेंट हो रहा है. इस सीरियल में अनुज-अनुपमा जान डाल देते हैं, लेकिन उनकी जिंदगी की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं लेती. इस शो के अपकमिंग एपिसोड कई ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. आइए जानते हैं…

शो से गायब है वनराज

सुधांशु पांडे यानी वनराज इस शो को छोड़ चुके हैं. इसलिए शो से वनराज को गायब दिखाया जा रहा है. आपने शो में ये भी देखा कि वनराज करोड़ों रुपये लेकर फरारा हो गय है, जिससे शाह परिवार टेंशन में है. तो दूसरी तरफ तोषु अपनी बुआ डौली से हर बात पर बहस कर रहा है.

शाह हाउस में हिस्सा लेगी डौली

डौली ने एक नए अवतार में सीरियल में वापसी किया है. वह शाह हाउस में अपना हिस्सा लेने आई है. वह तोषु को धमकाती है और दूसरी तरफ अनुपमा से भी भिड़ती है.शो में ये भी देखने को मिलेगा कि अनुज अपने पुराने स्टाइल में लौटेगा और महीनों बाद औफिस जाने का फैसला लेगा. ये जानकर अनुपमा को बहुत खुशी होगी.

वनराज से चार कदम खुद को आगे बताएगी डौली

शो में ये भी दिखाय जाएगा कि डौली को सागर और मीनू की सच्चाई पता चल जाएगी. दरअसल मीनू डौली को कौलेज छोड़ने जाएगी और वहां पर सागर आता, ऐसे में डौली दोनों को पकड़ लेती है और खूब खरीखोटी सुनाएगी. तभी वहां अनुपमा आएगी,तो और धमाका होगा. अनुपमा कहेगी कि मीनू और सागर दोस्त हैं, लेकिन डौली अनुपमा को भी सुनाएगी इतना ही नहीं वह खुद को वनराज शाह से चार कदम आगे बताती है.

क्या अंकुश और बरखा को मिलेगी सजा

शो में महाट्विस्ट देखने को मिलेगा कि जब अनुज को पता चलेगा कि उसके औफिस बंद होने की कगार पर है. दूसरी तरफ अनुज और अनुपमा के बीच बात होती है. तो अनुपमा कहती है कि अंकुश और बरखा को सजा देनी होगी.

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप ये भी देखेंगे कि अंकुश के घर अनुज जाएगा, वह अनुज को देखकर हैरान हो जाएगा और गले लगाने जाएगा, तो अनुज का गुस्सा फूट पड़ेगा. शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि अनुज अपनी डूबती कंपनी को कैसे बचाएग?

एक बार फिर बिग स्क्रीन पर फीमेल ऐक्ट्रैस का जबरदस्त रोल

बौलीवुड फिल्में देख कर अब लग रहा है. फिल्मों में एक बार फिर फीमेल लीड एक्ट्रेस का दौर चल पड़ा है. हीरोइने अब सजीसंवरी गुड़िया या अबला नारी नहीं, जो अपने ऊपर होने वाले अत्याचार सहन कर लेंगी. बल्कि अब वो शोरनर बन सकती हैं. अपने साथसाथ वह अपनी फैमिली मेंबर्स का ध्यान रख सकती है. जहां श्रद्धा कपूर फिल्म ‘स्त्री’ में अपनी परफौर्मेंस से खूब तारीफ बटोर रही हैं. वहीं अब एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जिगरा’ के टीजर में जबरदस्त एक्शन रोल करते हुए नजर आ रही हैं और सुर्खियां बटोर रही हैं.

एक्शन हीरो वाला जबरदस्त रोल

हाल ही में धर्मा प्रोडक्शंस ने फिल्म ‘जिगरा’ का 2 मिनट 49 सेकेंड का टीजर ट्रेलर जारी किया है. इसमें आलिया भट्ट कमाल की लग रही है. वो इसमें एक्शन हीरो वाला रोल करती नजर आ रही हैं. जो लाजवाब है. जहां आमतौर पर भाई अपनी बहन को बचाने आता है, यहां आलिया अपने भाई को बचाने निकलती हैं और इसके लिए वह किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं. उनके पास हल्के फुल्के हथियार हैं, जिनमें हथौड़ी भी शामिल है. पर वो उन्हीं के सहारे लड़ने निकल पड़ी हैं. फिर वो गोलियों की बौछार और धधकती आग के बीच गाड़ी भी चलाती नजर आ रही हैं. ये अपने आप में एक बड़ा ट्विस्ट है, जो फिल्म को और खास बनाता है. हौलीवुड जैसी फिल्मों के शौकीन वाली औडियंस के लिए ये सीन खास इंटरेस्ट पैदा करेगा. फिल्म में आलिया सत्या का रोल कर रही है. इसके लिए वह जेल की दीवार को तोड़ते हुए नज़र आ रही है. आलिया का ये नया अवतार, गंगूबाई और डार्लिंग्स फिल्म से बिलकुल डिफरेंट है, और ऐसा लगता है इसका एक्शन बौलीवुड की बाकी फिल्मों से एकदम हटकर होगा.

महिलाओं की जबरदस्त स्ट्रौंग भूमिका-

बौलीवुड की कई ऐसी एक्शन फिल्में है. जिनमें महिलाओं की जबरदस्त स्ट्रौंग भूमिका दिखाई गई है. ये फिल्में महिलाओ के प्रति समाज की सोच व नजरिया बदलने में कारगर साबित हुई हैं. आपको रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सीता और गीता’ याद होगी 24 नवंबर1972 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बाक्स आफिस पर धूम मचा दी थी. हेमा मालिनी के डबल रोल वाली ये फिल्म उनके करियर की सबसे हिट फिल्मों में शुमार रही. इस फिल्म की कहानी दो जुड़वां बहनें सीता और गीता की थी. सीता जितनी सीधी होती है गीता उतनी ही टेढ़ी. सीता अपनी चाची के जुल्म झेलती है. दूसरी ओर गीता एक तेज तररार लड़की है जो अत्याचार से अपनी बहन को बचाती है. इसी तर्ज पर साल 1989 में आई श्री देवी की फिल्म ‘चालबाज़’, भी एक एक्शन कौमेडी फिल्म थी, जिसका निर्देशन पंकज पाराशर ने किया है. इस में श्रीदेवी ने अंजू और मंजू नाम की दो जुड़वां बहनों का डबल रोल का निभाया था. इसमें श्री देवी की एक्टिंग की देखने के बाद फैंस ने उनकी खूब तारीफ की थी. ये फिल्म बौक्सऔफिस पर एक सफल फिल्म साबित हुई.

मुखौटा: उर्मिला की बेटियों का असली चेहरा क्या था?

‘‘मम्मी, जल्दी यहां आओ,’’ अपनी बहू शिखा की ऊंची आवाज सुन कर आरती तेजी से चलती रसोई में पहुंचीं.

‘‘क्या हुआ है?’’ यह सवाल पूछते हुए उन का दिल तेजी से धड़क रहा था.

‘‘बेसन में नमकमिर्च और दूसरे मसाले कितनेकितने डालूं?’’

‘‘बस यही जानने के लिए तुम ने इतनी जोर से चिल्ला कर मुझे बुलाया है?’’

‘‘क्या मैं बहुत जोर से चिल्लाई थी?’’ शिखा शर्मिंदा सी नजर आने लगी.

‘‘मुझे तो ऐसा ही लगा था जैसे तुम किसी बड़ी मुसीबत में फंस गई होगी,’’ आरती नाराज हो उठीं.

‘‘आई एम सौरी, मम्मी,’’ शिखा फौरन उन के गले लग गई.

‘‘छोटीछोटी बातों से घबरा कर अपना आत्मविश्वास क्यों खो देती हो, बहू? अरे, अगले सप्ताह तुम्हारी शादी को पूरा 1 साल हो जाएगा. घर के बहुत से काम तुम ने सीख लिए हैं. उन्हें बिना किसी की सहायता के अपनेआप करने की आदत डालो,’’ आरती ने नाराजगी भुला कर उसे प्यार से समझाया.

‘‘आप या सौम्या दीदी साथ में खड़ी रहती हो, तो मेरा आत्मविश्वास बना रहता है. आप दोनों से तो मुझे अभी बहुत कुछ सीखना है.’’

‘‘मैं साथ में खड़ी हूं, पर सारे मसाले अपने हाथ से बेसन में तुम ही डालो. आज तारीफ करवाने लायक पकौड़े सब को खिलाओ.’’

‘‘जी,’’ शिखा छोटी बच्ची जैसे अंदाज में बोली. फिर काम में जुट गई. शिखा के ससुर उमाकांत, ननद सौम्या और पति समीर को आरती ने ड्राइंगरूम में 10 मिनट बाद जब अपनी बहू के चिल्ला कर उन्हें बुलाने का कारण बताया, तो तीनों हंस पड़े.

‘‘घर के कामों में तो बहू ढीली है, पर जोश की कोई कमी नहीं है उस में. हम में से कोई अभी तक नहाया भी नहीं है और वह नहाधो कर पकौड़े बना रही है,’’ उमाकांत ने अपनी बहू की एक तरह से तारीफ ही की.

‘‘शिखा टैंशन में जल्दी आ जाती है, पापा. मैं तो कभीकभी सोचता हूं कि औफिस में उस का काम कैसे चलता होगा,’’ समीर ने हैरानी प्रकट की.

‘‘भाभी की गजब की सुंदरता उन्हें हर तरह की परेशानी में फंसने से बचा लेती होगी, भैया. उन की हैल्प करने को तो पूरा औफिस सदा तैयार रहता होगा,’’ सौम्या के इस मजाक पर उन सभी के ठहाके कमरे में गूंज उठे. ‘‘पापा, उसे टीवी का रिमोट तक तो ढंग से चलाना आता नहीं. पता नहीं कंप्यूटर के सामने बैठ कर वह कैसीकैसी बेढंगी गलतियां करती होगी,’’ समीर बोला.

‘‘ये हैरानी की बात नहीं है कि हम भाभी के औफिस के किसी भी सहयोगी को नहीं जानते हैं. आज तक इस के औफिस के किसी भी व्यक्ति ने हमारे घर में कदम नहीं रखा है,’’ सौम्या की इस बात को सुनने के बाद वे सभी हैरान नजर आने लगे थे. ‘‘मैं भी आज तक 1 या 2 बार ही इस के औफिस गया हूं. वैसे हम उन लोगों से नहीं मिलते हैं, यह अच्छी ही बात है,’’ समीर की आंखों में शरारती चमक उभरी.

‘‘यह अच्छी बात क्यों है?’’ सौम्या ने उत्सुकता दिखाई.

‘‘वे जब शिखा के काम की कमियों और उस की नासमझी दर्शाने वाले किस्से सुनासुना कर हमारे कान पका देंगे तब क्या होगा?’’ समीर के इस मजाक पर वे सब खुल कर हंस नहीं पाए, क्योंकि गरमगरम पकौड़े ले कर शिखा वहां पहुंच गई थी.

‘‘मेरे औफिस के बारे में बात चल रही थी क्या?’’ पकौड़ों की प्लेट मेज पर रख कर शिखा ने मुसकराते हुए सवाल पूछा.

‘‘हां, बात तो हम तुम्हारे औफिस वालों के बारे में ही कर रहे थे,’’ समीर ने गंभीर होते हुए जवाब दिया.

‘‘क्या बातें कर रहे थे?’’

‘‘यही कि वे लोग कितने खुश होंगे कि तुम उन सब के साथ काम करती हो. तुम्हारी मौजूदगी के कारण हर सहयोगी को कितना अलर्ट रहना पड़ता होगा.’’

‘‘अलर्ट तो वाकई रहना पड़ता होगा, भैया. वह कहावत नहीं सुनी है क्या आप ने?’’ सौम्या के लिए अपनी हंसी रोकना कठिन हो रहा था.

‘‘कौन सी कहावत?’’

‘‘वही कि सावधानी हटी और दुर्घटना घटी.’’ उन सब की हंसी का बुरा न मानते हुए शिखा ने मुसकराते हुए कहा, ‘‘मेरी टांग खींचने के साथसाथ पकौड़ों का आनंद भी लेते रहें, प्लीज.’’

‘‘वैसे एक बात बताओ बहू, तुम ने आज तक अपने सहयोगियों को यहां घर बुला कर हम से क्यों नहीं मिलवाया है?’’ उमाकांत ने बातचीत का विषय बदलने की समझदारी दिखाई.

‘‘पापा, कभी ऐसा कोई मौका ही नहीं आया.’’

‘‘तो अब आ रहा है मौका. समीर, अपनी शादी की पहली ऐनिवर्सरी के मौके पर तुम इस के विभाग के सभी सहयोगियों को यहां दावत दो.’’ ‘‘ठीक है पापा, हमारी ये जीनियस जिन लोगों के साथ काम करती है, उन से मिलने का वक्त अब आ ही गया है,’’ समीर के इस मजाक पर अन्य लोगों के साथ शिखा भी हंसी, पर उस की आंखों में हलकी सी चिंता के भाव भी उभरे जिन्हें कोई समझ नहीं पाया. ऐनिवर्सरी वाले दिन रसोई में शिखा ने अपनी सास और ननद के हाथपैर अपनी चिंता के कारण फुला दिए.

‘‘वे सब लोग 1 बजे लंच करने आ जाएंगे. सब काम वक्त से पूरा हो जाएगा न, मम्मी?’’ ऐसे सवाल पूछपूछ कर शिखा ने उन दोनों का दिमाग खा लिया. उस पर न किसी के समझाने का असर हो रहा था, न डांटनेडपटने का. ड्राइंगरूम की सजावट को ले कर वह समीर से कई बार उलझ पड़ी थी. उस की सास ने उसे जबरदस्ती तैयार होने के लिए रसोई से बाहर भेज दिया. सजधज कर शिखा जब सही वक्त पर ड्राइंगरूम में पहुंची, तो उस के औफिस के सहयोगी और घर वाले उसे देखते ही रह गए. उस का रूप लावण्य इस वक्त किसी फिल्म अभिनेत्री को भी मात कर रहा था. उस के बौस संजीव ने उसे फूलों का सुंदर गुलदस्ता भेंट किया. उन के साथ आए नवीन, मीनू, अंजू और अमित ने मिल कर समीर और शिखा के साथ फोटो खिंचवाया. वे लोग अपने साथ केक लाए थे. केक को मेज पर सजाने के बाद सारे लोग समीर और शिखा के इर्दगिर्द इकट्ठे हो गए.

‘‘भाभी पल्ला संभालो, प्लीज. बहू, चाकू संभाल कर पकड़ो. देखो, हाथ न काट लेना. और बहू, मेज से जरा दूर रहो. ठोकर लग गई तो सब प्लेटें फर्श पर गिर जाएंगी.’’ शिखा के घर वाले उस को लगातार हिदायतें दे कर कभी हंस पड़ते, तो कभी फिक्रमंद नजर आने लगते.

केक खाते हुए उमाकांत ने संजीव को सहज भाव से मुसकराते हुए बताया, ‘‘हमारी बहू हम सब की बड़ी लाडली है, पर कभीकभी यह जोश में होश खो बैठती है.’’ कुछ दूरी पर आरती मीनू और अंजू को सफाई दे रही थीं, ‘‘हमारे घर में आ कर बहुत कुछ सीख लिया है शिखा ने. जब ये नईनवेली दुलहन बन कर आई थी, तब इसे ढंग से चपाती बनानी भी नहीं आती थी. हम सब न संभालें, तो अभी भी ये गड़बड़ कर देती है.’’ समीर ने नवीन और अमित से झेंपते हुए कहा, ‘‘दोस्तो, औफिस में अगर शिखा से कोई गलती हो जाती है, तो प्लीज, संभाल लिया करो. किसी भी नई चीज को सीखने में उसे वक्त जरूर लगता है, लेकिन इस में कोई शक नहीं कि वह बहुत मेहनती है.’’

उस वक्त शिखा रसोई में गई हुई थी. समीर की बात सुन कर अमित पहले हैरान हुआ फिर संजीव की तरफ मुड़ कर उस ने ऊंची आवाज में पूछा, ‘‘सर, क्या आप ने यह नोट किया है कि अपनी शिखा की छवि घर में ज्यादा अच्छी नहीं है?’’ ‘‘बिलकुल किया है,’’ संजीव बोले. फिर उमाकांतजी की तरफ मुड़ कर गंभीर लहजे में पूछा, ‘‘सर, क्या आप सब लोगों की नजरों में शिखा कमअक्ल या कुछकुछ फूहड़ लड़की है?’’

‘‘नहींनहीं, ऐसी बात नहीं, संजीवजी. अभी उस की उम्र ज्यादा नहीं है. धीरेधीरे वह सब सीख जाएगी,’’ उमाकांतजी ने फौरन सफाई दी.

‘‘आप लोगों की बातों से तो हमें ऐसा ही अंदाजा हुआ है.’’

‘‘क्या ये औफिस में कुछ गड़बड़ नहीं करती है?’’ आरती ने माथे पर बल डाल कर सवाल पूछा.

‘‘शिखा और गड़बड़, मैडम यह तो मेरी टीम की बैस्ट वर्कर है.’’

‘‘लेकिन…लेकिन घर में तो यह छोटेछोटे कामों में भी गड़बड़ कर जाती है.’’

‘‘यह बात तो विश्वास करने लायक नहीं है, मैडम. देखिए, मैं आप सब को अपने इन लोगों से पुछवाता हूं. अमित, सब से ज्यादा प्रभावशाली प्रैजेटेंशन कौन देता है?’’

‘‘शिखा, सर.’’

‘‘अंजू, हमारी महत्त्वपूर्ण क्लायंट्स के साथ होने वाली मीटिंग्स में मेरे साथ कौन जाता है?’’ ‘‘शिखा, सर. लोगों को अपनी बात प्रभावशाली ढंग से समझाने की कला उसे ही सब से अच्छी तरह से आती है.’’

‘‘मीनू, कंप्यूटर से नई जानकारियां कौन ढूंढ़ कर रखता है?’’

‘‘सर, शिखा ही इस काम में सब से कुशल है. कंप्यूटर सौफ्टवेयर की जितनी जानकारी इसे है, उतनी तो सौफ्टवेयर इंजीनियर को ही होती है.’’

‘‘नवीन, कुछ दिन पहले दवा बनाने वाली कंपनी के साथ जो घटना घटी थी, उसे सब को बताओ, प्लीज.’’

‘‘उस कंपनी ने अपनी एक दर्दनिवारक गोली को मार्केट में बेचने की जिम्मेदारी हमारी शिखा को देने के लिए एक प्रैजैंटेशन का आयोजन किया था. उस का दावा यह था कि उस गोली में दर्द कम करने के साथसाथ दर्द के कारण मरीज के अंदर पैदा हुई टैंशन को कम करने की दवा भी मिली हुई है. ‘‘उस कंपनी का प्रतिनिधि उस गोली की बड़ाई बड़े उत्साह से कर रहा था कि तभी शिखा ने ऊंची आवाज में कहा कि ये गोली जिस मरीज ने खाई, उसे दर्द से पक्का छुटकारा यकीनन मिल जाएगा, क्योंकि दर्द महसूस करने के लिए वह जिंदा ही नहीं बचेगा.’’

‘‘आप किस आधार पर ये आरोप लगा रही हैं, मैडम? उस अचंभित प्रतिनिधि द्वारा पूछे गए इस सवाल के जवाब में शिखा ने पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा कि क्योंकि टैंशन कम करने वाली दवा की मान्य खुराक 0.5 मि.ग्रा. है और आप की टैबलेट में उस दवा की मात्रा 5 मि.ग्रा. है जो कि 10 गुना ज्यादा होने के कारण मरीज को गहरी बेहोशी में ले जा कर उस की जान को खतरे में डाल देगी. ‘‘उस प्रतिनिधि ने शिखा से बहस करनी चाही, पर उस की एक न चली क्योंकि हमारी शिखा को उस दवा के सारे दुष्प्रभाव जबानी याद थे. तब मजबूरन उस कंपनी के चीफ कैमिस्ट को सारी बात बताई गई. खोजबीन से यह तो साबित हो गया कि गोली में तो दवा की सही मात्रा ही है, पर टाइपिंग की गलती के कारण दवा की मात्रा 10 गुना ज्यादा छप गई थी. ‘‘चीफ कैमिस्ट ने शिखा को फोन कर के माफी मांगी और उस की समझदारी व सतर्कता की खूब प्रशंसा भी की. हमारे एम.डी. ने हमारे विभाग में आ कर जब शिखा की पीठ थपथपाई, तो हम सब का सीना गर्व से तन गया था,’’ उस घटना का ब्योरा सुनातेसुनाते नवीन बहुत भावुक हो गया था.

‘‘मेरे विभाग का सब से ज्यादा चमकता सितारा घर में बुद्धू और फूहड़ समझा जाता है, यह बात हमें बिलकुल हजम नहीं हो रही है,’’ संजीव सब से ज्यादा हैरान नजर आ रहे थे. घर का कोई सदस्य आगे अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर पाता, उस से पहले ही शिखा की आवाज सब तक पहुंची, ‘‘सर, आप सब मेरी इतनी ज्यादा बड़ाई कर के क्यों मेरी टांग खींच रहे हैं? मैं कहां कुशल हूं अपने औफिस के कामों में? और घर के कामों में तो मेरी समझ और भी कम है. मम्मी और दीदी की हैल्प न हो, तो खाना बनाने की बात तो दूर रही, मैं अकेली आज बना खाना सब को ढंग से खिला भी नहीं पाऊंगी.’’ फिर यह कहते हुए आप दोनों मेरे साथ आओ न,’’ कहते हुए शिखा ने अपनी सास और ननद के हाथ पकड़े और उन्हें खींचती हुई रसोई की तरफ ले गई. वहां उपस्थित हर व्यक्ति की आंखों में इस वक्त हैरानी के भाव साफ नजर आ रहे थे. क्या शिखा सचमुच औफिस के काम में बहुत कुशल है? तो उस की वह कार्यकुशलता घर के काम करते हुए कहां और क्यों खो जाती है? यह सवाल शिखा के पति, सासससुर और ननद के लिए अचरज का कारण बना हुआ था. औफिस के हर काम में होशियार और काबिल शिखा की घर में छवि इतनी खराब कैसे हो सकती है? इस सवाल ने उस के बौस और सहयोगियों को हैरानपरेशान किया हुआ था. शिखा उन को चाह कर भी घर में नाकाबिलीयत मुखौटा पहन कर जीने का कारण नहीं बता सकती थी. वह कैसे उन्हें समझती कि शादी के बाद शुरूशुरू में उस की सुंदरता व हर काम को बड़ी कुशलता से करने का ढंग उस के पति, सासससुर और ननद के अंदर अजीब सी हीनभावना पैदा कर देता था. तब वे सब उस से खिंचेखिंचे से रहते थे और उस के अवगुण ढूंढ़ कर उसे नीचा दिखाने का मौका कभी नहीं चूकते थे.

इस समस्या का समाधान तब उसे यही नजर आया था कि वह अपने गुणों को छिपाना शुरू कर दे. इसलिए बिना जरूरत वह अपने ससुराल में असहाय, बेबस और अकुशल सी बनी रहने लगी थी. उस की कार्यकुशलता की तारीफ कर उस के बौस और सहयोगियों ने उस दिन शिखा द्वारा ओढ़े जाने वाले मुखौटे के पीछे छिपी असलियत उस के घर वालों को दिखाई थी. उस ने बात को संभालने की कोशिश जरूर की पर मामला बिगड़ गया लगने लगा था. अपने मुखौटे को और ज्यादा मजबूत बनाने के लिए शिखा ने गरम कड़ाही को छुआ और चिल्ला पड़ी, ‘‘हाय राम, हाथ जल गया मेरा.’’ ‘‘बहू, तुम जरा गैस से दूर रहो. पता नहीं औफिस में तुम कंप्यूटर पर करंट खाए बिना कैसे काम कर लेती हो,’’ अपनी सास के मुंह से इस डांट को सुन कर शिखा मन ही मन खुश हो उठी, क्योंकि ससुराल में सुखशांति से जीने की उस की तरकीब के आगे भी सफल बने रहने की उम्मीद फिर से लौट आई थी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें